Back to homepage

Latest News

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम की जन्मोत्सव मनाया

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम की जन्मोत्सव मनाया308

👤04-05-2022-

आगरा । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ किया गया। मंगलवार रामलाल वृद्धाश्रम कैलाश मंदिर, सिकंदरा में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद महासभा के पदाधिकारियों, सदस्यों ने हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर महासचिव दिवाकर तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम  ब्राह्मण समाज के साथ ही सभी वर्ग के लिए वीरता,शौर्य के प्रतीक रहे हैं। मीडिया प्रभारी अन्नू दुबे ने देश-प्रदेश में अन्न, आनंद, समृद्धि अक्षय हो और चारों ओर खुशहाली एवं सुख का वास हो, यही प्रार्थना की
जिला अध्यक्ष अनुज उपाध्याय, महासचिव दिवाकर तिवारी, सांसद मीडिया प्रभारी अन्नू दुबे, जिला प्रभारी संजय शर्मा  मोहित शर्मा, महेश शर्मा मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ किया गया। मंगलवार रामलाल वृद्धाश्रम कैलाश मंदिर, सिकंदरा में अखिल भारतीय ब्राह्मण...

Read Full Article
खुदा के सजदे में एक साथ झुके सैकड़ों सिर, खेरागढ़ की जामा मस्जिद पर प्रशासन की मौजूदगी में हुई ईद की नमाज सीओ खेरागढ़ ने गले मिलकर दी बधाई

खुदा के सजदे में एक साथ झुके सैकड़ों सिर, खेरागढ़ की जामा मस्जिद पर प्रशासन की मौजूदगी में हुई ईद की नमाज सीओ खेरागढ़ ने गले मिलकर दी बधाई575

👤04-05-2022-

आगरा। कस्बा खेरागढ़ में ईदु उल-फितर पर जामा मस्जिद में खुदा के सजदे में एक साथ सैकड़ों सिर झुके। मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अदा करके सुख, चैन और शांति की कामना करते हैं सभी की सुख समृद्धि की दुआ मांगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन मौजूद रहा।
 ईदु उल-फितर के मौके पर खेरागढ़ कस्बे की जामा मस्जिद के मौलाना मोहम्मद परवेज ने सैकड़ो मुस्लिमों को जामा मस्जिद से सटे ईदगाह परिसर में नमाज अदा कराई। ईद की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय ने देश में अमन चैन की दुआ अल्ला ताला से मांगी। वही ईदगाह परिसर में मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल-फितर की एक दूसरे को बधाई दी गई। ईद उल-फितर की नमाज के दौरान पुलिस सुरक्षा के खासे इंतजाम थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना दिखा जिससे कोई भी शरारती तत्व माहौल को खराब ना कर पाए। उपजिलाधिकारी खेरागढ़ सुश्री अनुज नेहरा, सीओ महेश कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी खेरागढ़ जितेंद सिंह चंदेल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सीओ खेरागढ़ महेश कुमार ने नमाज अदा करने आए लोगों को गले मिलकर बधाई दी।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा। कस्बा खेरागढ़ में ईदु उल-फितर पर जामा मस्जिद में खुदा के सजदे में एक साथ सैकड़ों सिर झुके। मुसलमान भाइयों ने ईद की नमाज अदा करके सुख, चैन और शांति की कामना करते...

Read Full Article
अमन चैन के लिए अदा की गई ईद उल फितर की नमाज,

अमन चैन के लिए अदा की गई ईद उल फितर की नमाज,18

👤04-05-2022-

आगरा। शमसाबाद में अमन चैन के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। शमसाबाद धमैना स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण नमाज स्थल ईदगाह पर नमाज अदा नहीं हुई थी। लेकिन इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी गई। आए हुए सभी नमाजीयों ने मुफ्ती निजाम मिस भाई के साथ नमाज अदा की। देश के शुभ अवसर पर नगर के सभी भाइयों को शमसाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश राठौर ने ईद की मुबारक दी। नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। शमसाबाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद सौरभ सिंह, एसडीएम फतेहाबाद क्षेत्र में भ्रमड़ करते हुए मौहल्ला टोला स्थित बड़ी मस्जिद पर ड्रॉन से निगरानी रखी। इस अवसर पर देश के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश राठौर, राजू पंडित, अमरीश दुबे, राजेंद्र राठौर सभासद, श्री किशन राठौर, मोंटी जैन, अज्जू कुरैशी, आशु दिक्षित, श्रीकांत कुमार, शिशुपाल सिंह धाकरे समाजसेवी, मुफ्ती निजाम मिस भाई, वकील कुरैशी, टिन्ना कुरैशी, गुड्डू कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा। शमसाबाद में अमन चैन के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। शमसाबाद धमैना स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण नमाज...

Read Full Article
अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील

अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील13

👤04-05-2022-

आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गढ़मुक्खा में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक बैठक, पुरातन छात्र छात्राओं का समागम कक्षा पांच के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह, स्कूल चलो अभियान और महिला घर सशक्तिकरण के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आयोजित हुए कार्यक्रम में अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की गई। विकास खंड खेरागढ़ में स्कूल चली अभियान के अन्तर्गत छात्रों का सम्मान समारोह और विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि ग्राम प्रधान सत्येन्द्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल चाहर ने किया कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत विद्याजलि पोर्टल डीवीटी कायाकल्प शारदा पोर्टल पर ड्रॉपआउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, कोविड प्रोटोकॉल डिजिटल प्लेटफॉर्म के लाभ-हानिया और उस पर उपलब्ध दीक्षा एप अपलोड ऐप एवं स्मार्ट क्लास के बारे में भी विस्तृत तरीके से समझाया। इंचार्ज हैडमास्टर धर्मेंद्र कुमार, साधना सिंह,राजीव,कन्हैया लाल,श्रवण कुमार, सन्तकुमारी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं द्वारा सभी अभिभावकों, माँ समूह सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों विद्यालय के छात्र छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय के अभिभावक,विद्यालय के बच्चे व पुरातन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एआरपी उमेश गर्ग ने सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन रूप से बताया शिक्षा का महत्व देकर उन्हें देश के शिक्षित नागरिक बनकर देश सेवा करने की सीख दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने कक्षा पांच पास कर विदा हो रहे विद्यार्थियों से आगे पढ़ाई जारी रखने की अपील करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्हें उपहार देकर सम्मानित करते हुए उन्होंने अभिभावकों को यह भी बताया गया कि प्राथमिक शिक्षा एक भवन की नीव की तरह है। एक भवन की नीव जितनी मजबूत होगी उतना ही वह भवन मजबूत होगा उसी प्रकार प्राथमिक शिक्षा जितनी अच्छी होगी उतनी ही माध्यमिक और उच्च  शिक्षा भी एक छात्र की अच्छी होगी। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने विदा किये।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा। खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गढ़मुक्खा में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक बैठक, पुरातन छात्र छात्राओं...

Read Full Article
कागारौल ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक अदा हुई

कागारौल ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक अदा हुई485

👤04-05-2022-

आगरा। कस्बा कागारौल में मंगलवार को सुबह सबा नौ बजे करीब ईद उल फितल की नमाज सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे के साथ पढ़ी।  फिर एकदूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक कहा। मुस्लिम लोगों ने बताया रमजान के महीने में अधिक दान दिया जाता है। जिससे बहुत सबाब मिलता है। ईदगाह के मौलाना कारी मुख्तर अली ने करीब दो हजार से अधिक नमाजियों को नमाज शांतिपूर्वक अदा कराई। करीब बीस मिनट नमाज में लगते हैं। हर वर्ष नमाज लाउडस्पीकर से होती थी। लेकिन शासन प्रशासन के आदेशानुसार बिना लाउडस्पीकर के नमाज हुई। नमाज अदा कराने वाले मौलाना साहब की आवाज कुछ नमाजियों के कानों तक नहीं गूंजी। इस दौरान पुलिस बल भी सुरक्षा के तहत तैनात रहा। वही मेले में मुस्लिम बच्चों ने खूब जमकर खरीदारी की और झूलों का भी आनंद लिया। इस मौके पर शब्बीर अहमद,आशिक अली,शकील अहमद,इस्माईल कुरैशी, मा० हाजी जमील अहमद,अल्लादीन कुरैशी,रफीक अहमद,इस्माइल,अब्दुल सत्तार,सलीम खां,प्रधान पति बच्चू सोलंकी और थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा मय फोर्स मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

04-05-2022-


आगरा। कस्बा कागारौल में मंगलवार को सुबह सबा नौ बजे करीब ईद उल फितल की नमाज सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे के साथ पढ़ी।  फिर एकदूसरे के गले मिलकर ईद मुबारक...

Read Full Article
महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण

महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण514

👤04-05-2022-

बहराइच 03 मई। मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग श्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व अन्य अधिकारियों के साथ  चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव जी स्मारक स्थल पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव जी की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने स्मारक स्थल एवं चित्तौरा झील की निर्माणाधीन विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। कार्यस्थल के निरीक्षण के दौरान श्री राजभर ने कार्य कर रहे मज़दूरों से जानकारी प्राप्त करते हुए सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी को निर्देश दिया कि यदि किसी श्रमिक का पंजीकरण न हुआ हो तो उसका पंजीकरण करा दें तथा सभी श्रमिकों को उनकी पात्रता के अनुसार विभागीय योजनाओं से आचछादित किया जाय। श्री राजभर ने कहा कि स्मारक स्थल की महत्ता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर मा. मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में देश के सशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि सब लोग जानते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और मा. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्प से यहां पर महाराजा सुहेलदेव जी के नाम का एक भव्य स्मारक उत्तर प्रदेश की सरकार बना रही है। सरकार की नजर में यह काम इतना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप लगा सकते है। इस योजना का शिलान्यास पूज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया और मौके पर खुद हमारे मुख्यमंत्री जी उपस्थित थे। आज हम लोग यहां आये है कार्य की प्रगति क्या है और हमारे मजूदर जो यहां काम कर रहे है उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है यह देखने के लिए आज हम यहां आये है। राजभर ने कहा कि विगत वर्ष नवम्बर माह में उनके द्वारा स्मारक स्थल का निरीक्षण किया गया था। आज आने पर उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतना तेज़ी से काम चल रहा है। उन्होंने कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया साथ डीएम व एसएसपी द्वारा किये जा रहे पर्यवेक्षण कार्य की सराहना भी की गयी। उन्होंने कहा कि यह शानदार स्मारक अगले साल तक बन कर पूर्ण हो जायेगा। कार्यस्थल पर मौजूद लोगों से भी श्री राजभर ने अपील की कि वे भी निरन्तरता के साथ यहॉ पर आकर कार्य का जायज़ा लेते रहें ताकि कार्य की गुणवत्ता बनी रहे।  
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा निर्माण पूर्ण हो जाने पर यह आस-पास के क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए स्मारक स्थल आकर्षण का केन्द्र होगा। डॉ. चन्द्र ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर यह स्मारक जिले में पर्यटन के विकास में मुख्य भूमिका निभायेगा। इतिहास पुरूष को श्रद्धाजंलि देने के लिए यहां पर आने वाले लोगों से जिले का विकास भी होगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने मा. मंत्री जी को बताया कि वे स्वयं तथा जिले के अन्य अधिकारी नियमित रूप से कार्यस्थल का निरीक्षण करते रहते हैं ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये। 
इस अवसर पर विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अधीक्षक अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू सहित अन्य सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्था के अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-05-2022-


बहराइच 03 मई। मा. मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग श्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी...

Read Full Article
हर्ष उल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की गई ईदगाह में

हर्ष उल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की गई ईदगाह में712

👤04-05-2022-

बहराइच जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के द्वारा बहराइच शहर के ईदगाह में ईद की नमाज के बाद लोगों को मुबारकबाद देते हुए नजर आए ईद की खुशी में छोटे बच्चों को टॉफी बांटते हुए ईद की खुशियों में शामिल हुए बहराइच मैं ईद को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था जिससे सकुशल ईद का त्यौहार संपन्न हुआ मुसलमानों के लिए ईद का त्यौहार बहुत बड़ा माना जाता है इसमें लोग नमाज पढ़कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हैं और अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं यह त्यौहार मुसलमानों के लिए खुशियों का त्योहार कहा जाता है ईदगाह में नमाज के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, एडीएम मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्नजय सिंह, एसडीएम सौरभ गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,एवं समस्त पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

04-05-2022-


बहराइच जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के द्वारा बहराइच शहर के ईदगाह में ईद की नमाज के बाद लोगों को मुबारकबाद देते हुए...

Read Full Article
खजुरी मिर्जापुर में हिंसक काले सांड का आतंक

खजुरी मिर्जापुर में हिंसक काले सांड का आतंक842

👤02-05-2022-

मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत खजूरी मिर्जापुर गांव में हिंसक सांड ने आतंक मचा रखा है।हिंसक सांड ने गांव में घुसकर दो लोगों को मारकर मरणासन्न कर दिया। सांड ने मोहम्मद नबील पुत्र अहमद अली को भोर में ही अपना शिकार बनाते हुए मारकर मरणासन्न कर दिया।नबील सांड के हमले में बुरी तरीके से घायल हुआ और उसे उपचार के दौरान 18 टांके लगाने पड़े। वहीं देर शाम हिंसक सांड ने अपना शिकार एक वृद्ध महिला को बनाया। गांव के ही निवासी पूर्व प्रधान याकूब खान ने बताया कि विधवा महिला जरीना उम्र 70 वर्ष पत्नी स्वर्गीय समद जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उसे उसके घर के पास ही हिंसक काले सांड ने हमला बोलते हुए बुरी तरीके से मारकर जख्मी कर दिया।सांड के हमले में जरीना के रीढ़ की हड्डी टूट गई उसका उपचार स्थानीय चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है। इसके अलावा सांड ने कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाते हुए मारकर घायल किया है।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया तो जिम्मेदारों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी है वन विभाग इन जानवरों के संबंध में कार्य नही करता है।

🕔tanveer ahmad

02-05-2022-


मिल्कीपुर-अयोध्या।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत खजूरी मिर्जापुर गांव में हिंसक सांड ने आतंक मचा रखा है।हिंसक सांड ने गांव में घुसकर दो लोगों...

Read Full Article
चाइल्ड लाइन आगरा रुकवाया बाल विवाह

चाइल्ड लाइन आगरा रुकवाया बाल विवाह204

👤02-05-2022-
आगरा। सोमवार को चाइल्ड लाइन आगरा के पास विनायक एन जी ओ के द्वारा एक बालिका की बाल विवाह की जानकारी मिली जिसके लिए बाल कल्याण समिति नें चाइल्डलाइन को आदेशित किया। ए अच टी ऊ के सहयोग से विनायक संस्था के साथ थाना हरिपर्वत बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ बालिका के घर परिवार के लोग पहुँचे। वहा जाकर बाल विवाह की जानकारी ली और बालिका के माता पिता के द्वारा  आयु प्रमाण पत्र ना दिखा पाने के कारण बालिका को बाल कल्याण समिति में लेकर आये। समिति द्वारा बालिका की काउंसलिंग की और वर्तिका दीक्षित द्वारा बालिका के परिवार को समाजया और साथ ही बाल कल्याण समिति की आदिशिका के द्वारा परिवार को समाझाया कि आप नें शादी की तब आगे की कार्यवाही होंगी। परिवार के द्वारा स्पथ ली कि बालिका की 18 वर्ष के बाद ही शादी की जाएगी।
बाल कल्याण समिति नें बालिका की माँ की माली हालत को देखते हुए, बालिका उसके परिवार को सुपुर्द कर दी।
बाल विवाह को रुकवाने में बाल कल्याण समिति चेयर पर्सन मोनिका सिंह, सदस्य निमेष बेताल,हेमलता कुलश्रेष्ठ चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर ऋतु वर्मा, ए एच टी यू  से एस आई  पुष्पेंद्र आरक्षी दीपक  और संदीप  महिला विभाग से वर्तिका, संघमित्रा, रमेश, विनीता जादौन और अभय,विनायक संस्था आदि नें अपनी अहम् भूमिका निभाई।

🕔 विष्णु सिकरवार

02-05-2022-

आगरा। सोमवार को चाइल्ड लाइन आगरा के पास विनायक एन जी ओ के द्वारा एक बालिका की बाल विवाह की जानकारी मिली जिसके लिए बाल कल्याण समिति नें चाइल्डलाइन को आदेशित किया। ए अच टी...

Read Full Article
गुंडों का माफिया विकास दुबे का अवतार ले चुका है नबाबगंज टोल प्लाजा का प्रबंधक

गुंडों का माफिया विकास दुबे का अवतार ले चुका है नबाबगंज टोल प्लाजा का प्रबंधक137

👤02-05-2022-

उन्नाव।लखनऊ उन्नाव कानपुर नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा संचालन कानपुर माफिया विकास दुबे के पिता जी कर रहे हैं जिससे मनमानी तरीके से संचालन किया जा रहा हैं और देश के संविधान तहत लागू नियम कानूनों की अर्थी निकाल पूरी गुंडई दबंगई के धन की उगाही करते है जब कोई भी पीड़ित वाहन चालक या कोई भी किसी भी जिम्मेदार से शिकायत करता है फिर भी किसी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा हैं यदि कद्दावर नेता तथा बाहुबली धनबली या अधिकारी गैर जनपदीय होता है तो केवल अभिलेखीय कागजी कोरम पूरा करके कर्तव्यों से इतिश्री कर ली जाती है इसका नजारा आज सुबह करीब 7 देखने को मिला जिसकी शिकायत के लिए लगातार एनएचएआई के अधिकारी का फोन मिलाया गया लेकिन उठाया नही गया है आप लोगों को बताते चलें कि गुंडई दबंगई और मारपीट की घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाने लगातार सुर्खियां बटोरने वाला लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित नबाबगंज और भल्ला फार्म हाउस के बीच संचालित टोल प्लाजा है जिसका संचालन एक कोई बताया जाता है दीक्षित जी प्रबन्ध है और इन्ही के नेतृत्व में संचालित किया जाता हैं जिनकी कार्यशैली कानपुर के गुंडा माफिया विकास दुबे से कम नहीं बल्कि यह उससे बड़े गुंडा माफिया है जिससे किसी को भी टोल प्लाजा पर से गुजरने वाले नेता या धनबली बाहुबली या फिर किसी गैर जनपदीय अधिकारियों को भुगतना पड़ता हैं तो आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि साधारण व्यक्ति के साथ किस हद तक उसकी इज्जत मनसम्मन के साथ खिलवाड़ होता रहता है जो अधिकांश सुर्खियों में बना रहता है जबकि इसका शिकार क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश रावत जी भी हो चुके है और इससे पूर्व कोई अधिकारी भी हुआ था जिससे फिर पुलिस विभाग ने असिलियत का आईना दिखा दिया था जबकि कुछ दिन पहले भी टोल प्लाजा जिम्मेदारों और कर्मचारियों ने दबंगई गुंडई की सभी सीमा तोड़ दी थी उस समय जिलाधिकारी का संपूर्ण अधिकार मुख्यविकास अधिकारी के पास था इसलिए तत्काल करीब नामित सहित एक दर्जन के विरुद्ध एफआईआर हुई थी लेकिन बताया जाता है कि नबाबगंज चौकी पुलिस से लेकर अजगैन थाना प्रभारी निरीक्षक का पूरा संरक्षण प्राप्त रहता क्योंकि सूत्रो के अनुसार एक मोटी रकम का हिस्सा पहुंचता है इसी लिए कभी भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होती हैं ना ही किसी भी दर्ज एफआईआर में चार्ज सीट लगाई गई हैं ना ही आज तक किसी को जेल भेजा गया है इसलिए बढ़े हौंसले के साथ गुंडई दबंगई कायम है जबकि यदि किसी वाहन और चालक को टोल प्लाजा पर 10 मिनट से अधिक खड़े रखने का अधिकार नहीं है यदि 10 मिनट पूरे होते ही बिना टोल टैक्स वसूले निकालना प्रविधान में सामिल है सूत्र बताते हैं कि टोल प्लाजा प्रबंधक और कार्यलय में तैनात अन्य आधिकारिक तौर पर कर्मचारी एक प्रकार से शराब आदि के लतिया है साथ ही कुछ क्षेत्रीय कलमकारो की भी सौखे पूरी करते हैं शराब मीट मुर्गा हवस आदि की दावते चलती है जिनके इसारे पर किसी भी प्रकार के वाहन को बिना भुगतान के भी निकाला जाता है साथ ही रात के अंधेरे में ओवर लोडिंग वाहनों के चालकों के सांठ गांठ करके अवैध कमाई भी की जाती है फिर भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अचानक और रात के अंधेरे में जांच कर परख सकता हैं।

🕔राजेश कुमार

02-05-2022-


उन्नाव।लखनऊ उन्नाव कानपुर नेशनल हाईवे का टोल प्लाजा संचालन कानपुर माफिया विकास दुबे के पिता जी कर रहे हैं जिससे मनमानी तरीके से संचालन किया जा रहा हैं और देश के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article