Back to homepage

Latest News

ट्रांस यमुना में कांवड़ियों के साथ मारपीट, ताजगंज में पथराव के बाद तमंचे से फायरिंग ट्रांस यमुना में कार सवार बताए गए फौजी, ताजगंज में फायरिंग और पथराव से फैली दहशत

ट्रांस यमुना में कांवड़ियों के साथ मारपीट, ताजगंज में पथराव के बाद तमंचे से फायरिंग ट्रांस यमुना में कार सवार बताए गए फौजी, ताजगंज में फायरिंग और पथराव से फैली दहशत612

👤29-07-2024-

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश की पुलिस को कांवड़ यात्रा के दौरान चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दिए थे। आगरा पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात होने के दावे किए थे। फिर भी रविवार को दो थाना क्षेत्र में कावड़ियों के साथ मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना हो गई।  ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में कार सवार लोगों ने कांवड़ियों की पिटाई की।  ताजगंज में कावड़ियों के ऊपर पथराव किया गया। इसके साथ ही उनके ऊपर तमंचे से फायर भी किए गए। पथराव में तीन युवक घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया और कार्रवाई की है। 
धौलपुर के बाड़ी के रहने वाले राजकुमार, अंशु और अशोक सहित दस लोग सोरों से कांवड़ लेकर हाथरस के सैपऊ जा रहे थे। राजकुमार और अंशु के अनुसार टेढ़ी बगिया में फाउंड्री नगर पर पीछे से आती कार का रुख उनकी ओर था। यह देख उन्होंने कार सवारों को इशारा किया। कार सवारों ने जानबूझ कर उन्हें टक्कर मार दी। जिसका विरोध करने पर कार सवार बाहर आ गए। कार सवारों ने उनके डंडे छीनकर पिटाई शुरू कर दी। जिसमें राजकुमार और अंशु को चोटें आ गईं। इससे आक्रोशित कांवड़ियों ने हाथरस मार्ग पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। कार सवारों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस के अनुसार कार सवार चारों युवक फौजी हैं। वह दिल्ली से आगरा घूमने आए थे। कार सवारों का कहना है कि वह धीमी गति से जा रहे थे। कांवड़ियों ने उनकी कार में डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया। घटना के बाद कांवड़िया थाने पहुंचे और कार सवारों के विरुद्ध तहरीर दी।  इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना भानु प्रताप यादव ने बताया कि फौज के अधिकारियों को हंगामा करने वाले फौजियों की रिपोर्ट भेजी जा रही है। कांवड़िए शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ आगे लेकर चले गए। 
दूसरी घटना ताजगंज में दोपहर करीब एक बजे की है। बसई खुर्द के युवक सोरों से कांवड़ लेकर आए थे। कृष्णा ने पुलिस को बताया कि वे करीब आधा दर्जन लोग थे। सड़क पार कर रहे थे। साथियों ने सामने से दोपहिया पर आ रहे ब्लिंकिट के कर्मचारियों को रोका। कहा कि पहले कांवड़ निकलेगी। इस बात पर विवाद हुआ। ब्लिंकिट कंपनी ऑन लाइन आर्डर पर घरेलू सामान की डिलीवरी करती है। इसका गोदाम सागा एंपोरियम के पीछे है। स्कूटी सवार कर्मचारियों ने अपने साथियों को बुला लिया। कंपनी के कर्मचारियों ने आते ही बवाल शुरू कर दिया। पथराव करना शुरू कर दिया। उनकी बस्ती से भी लोग बाहर आ गए। बचाव में उनकी तरफ से भी लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके। एक पत्थर उसके सिर पर लगा। सिर फूट गया। कंपनी के कर्मचारियों ने फतेहाबाद मार्ग पर तमंचे से गोलियां चलाईं। फायरिंग और पथराव के चलते वाहन चालक भी दहशत में आ गए। काफी देर के लिए ट्रैफिक रुक गया। दुकानों के शटर गिर गए। राहगीर बुरी तरह सहम गए। जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। सूचना पर ताजगंज थाने से पुलिस आ गई। पुलिस ने स्थिति को संभाला। ब्लिंकिट कंपनी के कर्मचारियों ने पहले बस्ती वालों पर हावी होने का प्रयास किया। वीडियो देखकर पुलिस ने माना कि फायरिंग कंपनी के कर्मचारियों की तरफ से हुई है। कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

🕔 विष्णु सिकरवार

29-07-2024-


आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश की पुलिस को कांवड़ यात्रा के दौरान चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दिए थे। आगरा पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात...

Read Full Article
पेड़ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती : रामचंद्र

पेड़ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती : रामचंद्र688

👤29-07-2024-

 भेलसर(अयोध्या)आक्सीजन प्राप्त करने के लिये वृक्षारोपण करना बेहद आवश्यक है।स्वस्थ रहने के लिये आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में तभी सम्भव है जब हम सभी लोग वृक्ष को रोपित करें।उक्त विचार रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने शनिवार को ग्राम हरचनपुर स्थित उदय राम दास गद्दी पर एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपड़ करने के बाद व्यक्त किये। इसके बाद विधायक निधि योजनान्तर्गत सेमी हाइमार्स्क लाइट का लोकार्पण विधायक रुदौली के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई महन्त अशोक दास,समाज सेवी डा० अमित दास, चैयरमेन कामाख्या धाम शीतला प्रसाद शुक्ल, वन विभाग रेंजर जेपी गुप्ता, कामाख्या धाम महन्त सुग्रीव दास भाजपा नेता तेज तिवारी, निर्मल शर्मा ,अमन मिश्रा ,राजेश यादव प्रधान रामपुर जनक,विक्रमा यादव प्रधान नेवरा, विवेक शुक्ल राजेश तिवारी अशोक प्रधान गुडडू गोस्वामी अशु दास एव वन विभाग की समस्त टीम क्षेत्र के गणमान्य लोग एव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक डा अमित दास ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा समस्त लोगो से एक पेड़ मॉ के नाम लगाने का अनुरोध किया।

🕔 फहीम अहमद

29-07-2024-


 भेलसर(अयोध्या)आक्सीजन प्राप्त करने के लिये वृक्षारोपण करना बेहद आवश्यक है।स्वस्थ रहने के लिये आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में तभी सम्भव है जब हम सभी लोग वृक्ष को...

Read Full Article
डेंगू से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

डेंगू से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट212

👤29-07-2024-

सीएमओ और सीएमएस ने मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड का लिया जायजा

चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू से निपटने को दिया निर्देश

देवरिया। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मेडिकल कालेज सहित सभी सीएचसी पर मच्छरदानी सहित डेंगू वार्ड तैयार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम टीम बनाकर विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को सीएमओ डॉ राजेश झा ने सीएमएस डॉ एचके मिश्रा और डीएमओ सीपी मिश्रा के साथ मेडिकल कालेज में बने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर डेंगू की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों और सीएचओ के साथ वर्चुअल बैठक कर डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  
         सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में मच्छरदानी सहित वर्तमान में 20 बेड और सभी सीएचसी पर पांच बेड का वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कालेज सहित सभी सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं के साथ डेंगू की जांच कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है, जो जुलाई से नवंबर तक क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। रैपिड रिस्पांस टीम टीम का गठन किया गया है, जो डेंगू के केस मिलने पर तत्काल मरीज के घर पहुंचकर घर के सभी सदस्यों की जांच करेगी। सीएमओ ने बताया कि तेज बुखार के साथ तेज सिर दर्द, मांसपेशियों, जोडों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर लाल चकते होना, गंभीर अवस्था में नाक, मसूडों से खून आना डेंगू बुखार के लक्षण हैं। बुखार के दौरान मरीज को लगातार अधिक से अधिक पानी, फल का जूस, चावल का पानी, ओआरएस का घोल लेना चाहिए।



डेंगू से बचाव के उपाय



       मच्छर से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपडे पहने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, सोते समय मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, रैपिलेंट आदि का उपयोग करें। घर के आस-पास गड्ढों में पानी जमा न होने दें, यदि पानी की निकासी संभव न हो तो जला हुआ ऑइल अथवा मिट्टी का तेल डाल दें, घर में पानी से भरे हुए वर्तन टंकी, मटका, बाल्टी आदि को अच्छी तरह ढंक कर रखें।घर के अंदर रखे कूलर, टंकी, मटका, बाल्टी आदि का पानी तीन से चार दिन में बदलते रहे तथा सुखा कर ही दुबारा भरे, पानी में छोटे-छोटे कीड़े (लार्वा) दिखाई दे तो सूखी जगह पर पानी को फैला दें। परिवार के किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार आता है तो उसे आवश्यक रूप से मच्छरदानी में ही सुलाएं, अन्यथा घर के अन्य सदस्य को डेंगू का संक्रमण हो सकता है।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

29-07-2024-


सीएमओ और सीएमएस ने मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड का लिया जायजा

चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू से निपटने को दिया निर्देश

देवरिया।...

Read Full Article
जैदपुर मे नगर पंचायत अध्यक्ष एसोसिएशन की बैठक आयोजित

जैदपुर मे नगर पंचायत अध्यक्ष एसोसिएशन की बैठक आयोजित821

👤29-07-2024-

जैदपुर बाराबंकी। बाराबंकी नगर पंचायत अध्यक्ष ऐसोसिएशन की एक बैठक नगर पंचायत जैदपुर में हुई। बैठक का आयोजन नगर पंचायत चेयरमैन दाऊद अलीम द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता रामनगर नगर पंचायत चेयरमैन व एसोसिएशन अध्यक्ष राम सरन पाठक ने की।
बैठक मे तमाम मुद्दों पर एसोसिएशन के सदस्यों ने विचार विमर्श किया। बैठक में आगामी 5 अगस्त को जिला अधिकारी बाराबंकी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपने पर सहमति बनी।
इस मौके पर एसोसिएशन महामंत्री फतेहपुर नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर,सतरिख नगर पंचायत अध्यक्ष रेहान कामिल, हैदरगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन आलोक तिवारी, देवा नगर पंचायत चेयरमैन हारुन वारसी, बंकी नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान खान,रामसनेही घाट नगर पंचायत ज्ञान सिंह यादव दरिया बाद नगर पंचायत चेयरमैन सरफराज उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-07-2024-


जैदपुर बाराबंकी। बाराबंकी नगर पंचायत अध्यक्ष ऐसोसिएशन की एक बैठक नगर पंचायत जैदपुर में हुई। बैठक का आयोजन नगर पंचायत चेयरमैन दाऊद अलीम द्वारा किया गया।
बैठक...

Read Full Article
डीएम ने की स्टैंप एवं निबंधन कार्य की समीक्षा

डीएम ने की स्टैंप एवं निबंधन कार्य की समीक्षा800

👤29-07-2024-

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में स्टैंप एवं निबंधन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट में तर्कसंगत वृद्धि की जाए।  इस संबन्ध में जन सामान्य से प्रत्यावेदन प्राप्त कर उसका नियमानुसार निस्तारण करने के उपरांत ही सर्किल रेट में वृद्धि को लागू किया जाए।
       एआईजी स्टैंप पंकज सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में गत चार वर्ष से सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। गत सर्किल दर का निर्धारण 13 अगस्त 2020 को किया गया था जो वर्तमान में भी प्रचलित है। जबकि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्टैम्प ड्यूटी से आय का लक्ष्य बढाकर 34700 लाख रुपये रखा गया है। लक्ष्य के अनुरूप गत चार वर्ष में सर्किल दर में वृद्धि न होने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य का 70.74% ही प्राप्त हो सका। इसके अतिरिक्त जनपद में 6 नगर पंचायत हेतिमपुर, तरकुलवा, बैतालपुर, पथरदेवा, मदनपुर एवं भलुअनी का गठन किया गया है। इन नवगठित नगर पंचायतों एवं आसपास के ग्रामों में  प्लॉटों के मूल्य में सर्किल रेट से ज्यादा वृद्धि हुई है। देवरिया नगर पालिका की सीमा क्षेत्र का विस्तार किया गया है और 19 ग्राम पूर्ण रूप से सम्मिलित हुए हैं, जिससे इन गांवों के बाजार मूल्य में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जनपद के सभी तहसीलों में नगरीय, अर्द्ध नगरीय एवं विकासशील ग्रामों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे आवासीय गतिविधियों में तेजी से विस्तार हो रहा है। जनपद देवरिया के मूल्यांकन सूची में आवासीय दरें वास्तविक दरों से कम है, इसलिए मूल्यांकन सूची में वृद्धि अति आवश्यक है। 
         जिलाधिकारी ने कहा कि मूल्यांकन सूची में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया जाए। आवासीय दरों में किसी भी दशा में 20% से अधिक वृद्धि नहीं होनी चाहिए तथा कृषि भूमि में भी 5% अधिकतम वृद्धि होनी चाहिए। सर्किल रेट में बढ़ोतरी संबंधी प्रस्तावों पर लोगों का प्रत्यावेदन अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए और उसके निस्तारण के पश्चात ही नई दर लागू की जाए। 
      समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

29-07-2024-


देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में स्टैंप एवं निबंधन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आवासीय एवं कृषि भूमि के...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने की भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरण कार्य की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरण कार्य की समीक्षा236

👤29-07-2024-

एनआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी सूची, जिस क्रम में जमा होंगे दस्तावेज उसी क्रम में होगा भुगतान

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में जनपद में एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण हेतु भू-अर्जन कार्रवाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के लिए हुए भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुआवजे का भुगतान पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की कोताही उनके संज्ञान में आई तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
          जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सलेमपुर-मैरवा मार्ग का 14.7 किलोमीटर, देवरिया बाईपास का 21.9 किलोमीटर, नवलपुर से सिकंदरपुर मार्ग का 15 किलोमीटर, रामजानकी मार्ग का 40 किलोमीटर, तमकुहीराज से सलेमपुर मार्ग का 15 किलोमीटर और सलेमपुर बाइपास मार्ग का 14.7 किलोमीटर निर्माण कार्य होना है। 
         जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय तीन परियोजनाओं में यथा-सलेमपुर-मैरवा, रामजानकी मार्ग और तमकुही राज- सलेमपुर मार्ग में अद्यतन पैसा बाटा जा रहा है। जिन लोगो का जमीन अधिग्रहण हुआ है, वे किसी के झांसे में न आए। यदि कोई दलाल मुआवजा दिलाए जाने हेतु किसी भी प्रकार की कोई डिमांड रखता है तो उसे पैसा देने की जरूरत नही है। हम अपने तरफ मॉनिटरिंग कर रहें है।  जिस क्रम में लोगों ने पूर्ण आवेदन किया है, उसी क्रम में सबको पैसा क्रमवार दिया जाएगा। यह कार्य पूरी पारदर्शिता से हो सके, इसके लिए इसे जिला प्रशासन की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। किस क्रमांक से लोगो ने कागज पूरे किए है, उसी क्रम से सभी को पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामजानकी परियोजना पर पैसा अभी समाप्त है। शासन से अगली किश्त की मांग की गई है। कुछ समय लगेगा, उस पैसा को देने में,  इसलिए किसी के भी झांसे मे न आए कि किसी को पैसा देने से कार्य जल्दी हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया है कि यदि किसी नागरिक को भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के भुगतान में कोई समस्या आ रही हो तो 05568-222261, 225351 पर (सुबह 10 से शाम 5 के मध्य) भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जेआर चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

29-07-2024-


एनआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी सूची, जिस क्रम में जमा होंगे दस्तावेज उसी क्रम में होगा भुगतान

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में...

Read Full Article
कबड्डी प्रतियोगिता में  भुजौली कला की टीम हुई विजयी

कबड्डी प्रतियोगिता में भुजौली कला की टीम हुई विजयी525

👤29-07-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान में चल रहे रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भुजौली कला ने सिसवा को 58- 42 की जोरदार जीत हासिल किया। भुजौली कला ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। जिसमें टीम के कप्तान मुजफ्फर शेख आगे से अपनी टीम को लीड किया।  भुजौली कला की जीत में शेख के 40 रेड अंकों की अहम भूमिका रही। इससे पहले इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामछबिला गुप्ता और  महंथ कुशवाहा ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ कराया। खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। विजेता टीम को जीत से अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए और उपविजेता टीम को अपनी हार कि समीक्षा करनी चाहिए और अगले प्रतियोगिता में जीत का मार्ग प्रशस्त करना होता है। श्री कुशवाहा ने आयोजक मण्डल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्राट अशोक युवा क्लब बलुआ अफगान के अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा,उपाध्यक्ष  अरुण व राज, अभय, अजीत, अमन, रोशन, कुलदीप, सूर्या, अंकुश, आदित्य, बृजेश, अलोक इत्यादि।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

29-07-2024-


देवरिया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान में चल रहे रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भुजौली कला ने सिसवा को 58- 42 की जोरदार जीत हासिल किया। भुजौली...

Read Full Article
वर्तमान समय में जनपद की बिजली व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त है - मोहम्मद मोहसिन

वर्तमान समय में जनपद की बिजली व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त है - मोहम्मद मोहसिन401

👤29-07-2024-

जिले मे ध्वस्त विद्युत व्यवस्था के लिए कांग्रेस जनों ने दिया ज्ञापन।

बाराबंकी- वर्तमान समय में जनपद की बिजली व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त है कम क्षमता के लगे ट्रांसफार्मर बिजली का लोड नहीं उठा पा रहे हैं। लगातार हो रहे बिजली की आपूर्ति से आवाम का जीवन इस भीषण गर्मी में नारकीय बना हुआ है नहरों में टेल तक पानी न आने और जरूरत भर बिजली न मिल पाने के कारण किसान अपनी धान की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। खेतों में उसकी धान की फसल सूख रही है, प्रदेश सरकार के मुखिया विद्युत संकट की गम्भीर समस्या पर ध्यान देकर आवाम की बिजली की मांग के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगवाये जाने जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदल कर उनकी जगह मजबूत केबिल से विद्युत सप्लाई किये जाने की व्यवस्था के साथ जनपद बाराबंकी को विद्युत कटौती से मुक्त किये जाने तथा किसानों की धान की फसल की सिंचाई के लिये नहरों में टेल तक पानी दिये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दें। 
उक्त आशय की मांग आज जिला कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विवेकशील सिंह को प्रेषित करके की। ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन जिला बार के उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव पूर्व उपाध्यक्ष रमनलाल द्विवेदी ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जनपद वासियों की विद्युत सम्बन्धित पीड़ा से अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया। 
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने लिखा है कि, सम्पूर्णं जनपद में बिजली की मांग से कम क्षमता के लगे ट्रांसफार्मरों के कारण वो बार-बार जल रहे हैं। पुराने जर्जर बिजली के तारों से विद्युत सप्लाई होने के कारण या तो बार-बार जल रहे हैं या तो टूट रहे हैं। जनपद में इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण किसानों के धान की फसल खेतों में सूख रही है नहरों में टेल तक पानी नहीं आ रहा है 24 घण्टों में दर्जनों बार बिजली आंख मिचौली खेल रही है, इन सभी समस्याओं से प्रदेश के मुखिया से निजात दिलाकर जनपद की आवाम को निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई तथा नहरों में सिंचाई से टेल तक पानी दिये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है। 
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मोनू, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, शबनम वारिस, शाईस्ता अख्तर, सना शेख, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, विजय पाल गौतम सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-07-2024-


जिले मे ध्वस्त विद्युत व्यवस्था के लिए कांग्रेस जनों ने दिया ज्ञापन।

बाराबंकी- वर्तमान समय में जनपद की बिजली व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त है कम क्षमता...

Read Full Article
पशु क्रूरता का वायरल वीडियो में ग्राम सचिव निलंबित

पशु क्रूरता का वायरल वीडियो में ग्राम सचिव निलंबित 523

👤29-07-2024-

ग्राम प्रधान व ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई के आदेश

उन्नाव। विकास खंड फतेहपुर-84 के भड़सर नौशहरा ग्राम पंचायत की महमदपुर गौशाला का जो गौवंश से क्रूरता का वीडियो वायरल है, उक्त प्रकरण को संज्ञान में ले लिया है, सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सम्पादित की जा रही है । साथ ही वाहन चालक के विरुद्ध क्रिमिनल कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित कर दिया गया।


आप लोगों को बताते चले गौशाला में गाय की हुई मौत के बाद ग्राम सचिव व प्रधान ने मिलकर ट्रैक्टर चालक से गौवंशी शव को ट्रैक्टर में बंधवा कर बहुत तेजी के साथ ले जाते हुए दूर जाकर दफन कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ उसको जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए या कठोर कार्रवाई की है वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिस तरीके से गोवंश मवेशियों से मोह प्रेम दिखाते हैं उनकी सुरक्षा के लिए जिस हिसाब से नियम कानून बना रखे हैं और सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश किया करते हैं उसे हिसाब से तो ग्राम सचिव को बर्खास्त कर देना चाहिए और ग्राम प्रधान तथा ट्रैक्टर चालक को तत्काल जेल भेज देना चाहिए।

🕔tanveer ahmad

29-07-2024-


ग्राम प्रधान व ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई के आदेश

उन्नाव। विकास खंड फतेहपुर-84 के भड़सर नौशहरा ग्राम पंचायत की महमदपुर गौशाला का जो गौवंश से क्रूरता...

Read Full Article
वृक्षारोपण अभियान के तहत दर्जनों पौधे लगाए गए

वृक्षारोपण अभियान के तहत दर्जनों पौधे लगाए गए499

👤29-07-2024-

अयोध्या। एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण का अभियान जारी है, इसी कड़ी में  ओजस भारत फाउंडेशन के द्वारा सोमवार से वृक्षारोपण  अभियान की शुरुआत की गई। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत गुप्तारघाट से वृक्षारोपण करके कर दिया गया है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीन द्विवेदी ने  कहां की हमारी संस्था के द्वारा विभिन्न स्थानों में 1000 पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया गया है, जिसके तहत आज हमारी संस्था के द्वारा गुप्तारघाट मरी माता मंदिर के सामने में  आम, नीम, पीपल,लीची सहित दर्जनों पौधे लगाए गए हैं। वृक्षारोपण का अभियान एक हफ्ता तक विभिन्न स्थानों में हमारी संस्था द्वारा चलाया जाएगा।
इस अवसर पर  महिला विंग की अध्यक्ष अंजू मिश्रा, रश्मि त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, यमुना प्रसाद मिश्रा, क्षितिज सहित कई लोग मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

29-07-2024-


अयोध्या। एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण का अभियान जारी है, इसी कड़ी में  ओजस भारत फाउंडेशन के द्वारा सोमवार से वृक्षारोपण  अभियान की शुरुआत की गई। "एक पेड़...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article