Back to homepage

Latest News

थाना समाधान दिवस में  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  ने सुनी शिकायते

थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी शिकायते592

👤23-04-2022-

उन्नाव। थाना सफीपुर व सदर कोतवाली तथा दही थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी एवं  दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा उपस्थित आमजन की शिकायतों को सुना गया तथा त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।दोनों अधिकारियों द्वारा पूर्व में आई शिकायतों की समीक्षा की गई। जिन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण नहीं होना पाया गया, उनकी पुन: समीक्षा करने हेतु कहा गया तथा समाधान दिवस के अभिलेखों के रख रखाव को देखा गया। तत्पश्चात फरियादियों की समस्या के यथासंभव त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु सभी संबन्धित को निर्देशित किया गया।थाना समाधान दिवस के अवसर पर  शशि शेखर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली सदर पर उपस्थित फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं उनकी सम्सयाएं सुनी तथा संबन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राजस्व एवं पुलिस से संबन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर दूर करें। फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर विवादित मामलों का निस्तारण करें। अगर मामला गंभीर है तो तत्काल एसडीएम व तहसीलदार को अवगत कराएं, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें। द्वारा शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है।

🕔राजेश कुमार

23-04-2022-


उन्नाव। थाना सफीपुर व सदर कोतवाली तथा दही थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस में रवीन्द्र कुमार जिलाधिकारी एवं  दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा उपस्थित...

Read Full Article
2022 और 2023 के बजट अनुदान के लिए जिला पंचायत की बैठक संपन्न

2022 और 2023 के बजट अनुदान के लिए जिला पंचायत की बैठक संपन्न75

👤23-04-2022-

उन्नाव।जिला पंचायत की बैठक आज श्रीमती शकुन सिंह,अध्यक्ष, जिला पंचायत, की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल की उपस्थिति में आहूत की गयी, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा सदन में उपस्थित नव निर्वाचित विधायकगणों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। 
तदोपरान्त जिला पंचायत की बैठक प्रारम्भ करने की अनुमति दी गयी। तत्पश्चात अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा सदन में विगत बैठक की कार्यवाही पुष्टि हेतु रखी गयी। जिस पर सदन द्वारा विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं मूल बजट वर्ष 2022-23 के अनुमोदन पर विचार हेतु सदन में रखा गया। जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग(टाइड) एवं 15वें वित्त आयोग (अनटाइड) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्श 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार हेतु सदन में रखी। जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पंचम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग(टाइड) एवं 15वें वित्त आयोग (अनटाइड) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित की गयी। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा विभव एवं सम्पत्ति कर निर्धारण सूची वर्ष 2021-22 अनुमोदन हेतु सदन में रखी गयी। जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से विभव एवं सम्पत्ति कर निर्धारण सूची वर्ष 2021-22 अनुमोदित की गयी। जिला पंचायत की बैठक में अन्य विभागों द्वारा करायें जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें समीक्षा दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, एवं जिला कृषि अधिकारी, द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी सदन को दी गयी।ब्रजपाल सिंह, दिलीप, मनमोहन, अंकित, रमेश प्रसाद, इन्द्रमोहन, पंकज, सत्य नरायन, शलेन्द्र,श्याम मिलन सिंह, श्रीमती कृष्ण कुमारी, श्रीमती उपासना, सदस्यगण, जिला पंचायत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्यायें सदन में रखी गयी, जिस पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा सदस्यों को उनके द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर उचित कार्यवाही करने का आष्वासन दिया गया। जिस पर अध्यक्ष, जिला पंचायत,  द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को सदस्यों द्वारा उठायी गयी समस्यों का निराकरण कर सदस्यों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत की बैठक में मुख्य रूप से श्री अनिल सिंह, पंकज गुप्ता,बृजेश रावत, श्रीकांत कटियार, आशुतोष शुक्ला, विधायकगण एवं रामचन्द्र प्रधान, विधान परिषद सदस्य एवं ज्ञानेन्द्र सिंह,दिलीप कुमार, नीरज गुप्ता, श्रीमती संध्या,प्रेम सिंह, श्रीमती रोशनी आदि ब्लाक प्रमुखगण तथा मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अधिशाषी अभियन्ता, आर0ई0एस0, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कृषि अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, आदि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन वी0के0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, द्वारा किया गया।
अन्त में अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित विधायकगण,ब्लाक प्रमुखगण एवं सदस्यगण, जिला पंचायत,का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त करने की घोषणा की गयी।

🕔राजेश कुमार

23-04-2022-


उन्नाव।जिला पंचायत की बैठक आज श्रीमती शकुन सिंह,अध्यक्ष, जिला पंचायत, की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल की उपस्थिति में...

Read Full Article
जिलाधिकारी बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना पयागपुर पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुना गया

जिलाधिकारी बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना पयागपुर पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुना गया302

👤23-04-2022-

बहराइच जिलाधिकारी बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना पयागपुर में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियो को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके ।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-04-2022-


बहराइच जिलाधिकारी बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना पयागपुर में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया...

Read Full Article
एस डी एम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस

एस डी एम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस402

👤23-04-2022-

ग्राम प्रधान पर तालाब की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप

मवई अयोध्या  रास्ता व नाली का मुद्दा नही आना चाहिये।इसको मौके पर ही जाकर निस्तारित कर देना चाहिये।यह बात एस डी एम रुदौली स्वप्निल यादव ने मवई थाने पर आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कही।उन्होंने उपस्थित लेखपालों से कहा कि लगता है कि हनक और धमक से कार्य नही कर रहे हो।समाधान दिवस में कछिया के देवनरायन ने एस डी एम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न करने तथा तालाब की भूमि पर अपने परिवार के लोगों का कब्जा  कराने का आरोप लगाते हुए तालाब का स्वरूप बहाल करने की मांग की।देव नरायन की शिकायत पर उप जिलाधिकरी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये।इसी प्रकार ग्राम मवई के नरेश ने गांव में सार्वजनिक स्थान पर मीट की दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।इस पर एस डी एम ने कहा कि हर व्यक्ति को बिजनेश करने का अधिकार है।खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसका लाइसेंश जारी किया है हम इसको इसको नही रोक सकते हैं अगर लाइसेंश को निरस्त कराना है तो इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में जाकर कर सकते हो।ग्राम प्रधान रजनपुर अजीमुद्दीन खां ने गांव के आधा दर्जन लोगों पर चकमार्ग पर कब्जा करने का आरोप लगाया।उप जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल सत्यनरायन पाठक को मौके पर जाकर चकमार्ग को खाली कराने के निर्देश दिये।ग्राम नेवरा में दो पक्षों के बीच बैनामा की जमीन पर कब्जेदारी का मामला भी समाधान दिवस में पहुंचा इस पर एस डी एम ने एक पक्ष से कहा कि कोर्ट से स्थगन आदेश यदि निर्धारित तिथि पर नही मिलता है तो दूसरे पक्ष को निर्माण कराने से नही रोका जा सकता है।ग्राम नये पुरवा मजरे रेछ में एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा की शिकायत की।ग्राम नौगवाडीह से भी एक प्रार्थना पत्र अवैध कब्जा  करने के सम्बंध में आया।पति पत्नी का मामला भी समाधान दिवस में पहुंचा।पत्नी ने पति पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए तो वहीं पति ने भी पत्नी पर मनमानी करने का आरोप लगाया।उप जिलाधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक ने दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह,एस एस आई राम चेत यादव,कर्मवीर सिंह,फरीद खां, राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार,लेखपाल सत्य नरायन पाठक,राम लखन ,विजय कुमार निषाद,रोशन कुमार,विजय मिश्रा, नकछेद भारती, शिव शरण ,हरिश्चंद सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।

🕔tanveer ahmad

23-04-2022-


ग्राम प्रधान पर तालाब की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप

मवई अयोध्या  रास्ता व नाली का मुद्दा नही आना चाहिये।इसको मौके पर ही जाकर निस्तारित कर देना चाहिये।यह...

Read Full Article
लखनऊ के जाने माने डाक्टर अब आप के शहर बहराइच में

लखनऊ के जाने माने डाक्टर अब आप के शहर बहराइच में894

👤23-04-2022-
बहराइच इंडिया हॉस्पिटल डॉक्टर गयास अहमद के द्वारा बेहतर चिकित्सा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें जो लोग लम्बे समय से खांसी, किसी भी प्रकार की एलर्जी, सीने में दर्द, सांस फूलना, फेफड़े का रोग अस्थमा जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे हैं अपना इलाज लखनऊ में नहीं करवा पा रहे हैं उनके लिए इंडिया हॉस्पिटल डॉक्टर गयास अहमद ने बेहतर सुविधा के लिए डॉक्टर सलाउद्दीन खान (एम.बी.बी.एस) (एम.डी) (एफ. सी.पी) (यू.एस.ए) चेस्ट मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट अब बहराइच में 24 अप्रैल 2022 रविवार समय प्रात 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक इंडिया हॉस्पिटल में मरीजों को देखेंगे जो मरीज लखनऊ नहीं जा सकते हैं वो इंडिया हॉस्पिटल में इलाज करा सकते हैं। बहराइच में लगातार अपने हॉस्पिटल मैं बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार मेहनत करते नजर आ रहे हैं डॉक्टर गयास अहमद बहराइच में पीड़ित मरीजों की देखरेख के लिए हॉस्पिटल में अच्छी सुविधा व अच्छे डॉक्टर उपलब्ध कराने का काम करते हैं।

🕔मोहम्मद बिलाल

23-04-2022-

बहराइच इंडिया हॉस्पिटल डॉक्टर गयास अहमद के द्वारा बेहतर चिकित्सा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें जो लोग लम्बे समय से खांसी, किसी भी प्रकार की एलर्जी, सीने में...

Read Full Article
भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने उपखण्ड अधिकारियों का बढ़ाया मान सम्मान

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने उपखण्ड अधिकारियों का बढ़ाया मान सम्मान409

👤23-04-2022-

 लखनऊ| आशियाना पावर हाउस के उपखण्ड अधिकारी अंकित द्विवेदी का हाल ही में पावर हाउस 9B वृन्दावन से स्थानांतरण आशियाना पावर हाउस हुआ है इनके द्वारा सामाजिक हित में किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है इनका सकुशल व्यवहार आम जनमानस को काफी भा रहा है जिसकी वजह से भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों ने भेंट स्वरूप  पुष्प गुच्छ व डायरी पेन देकर स्वागत व अभिवादन किया इसी मंगल कामना के साथ उपखण्ड  अधिकारी अंकित द्विवेदी से संस्था के पदाधिकारियों ने यहअपेक्षा की इसी प्रकार आगे भी जनता के प्रति निस्वार्थ व निष्ठापूर्ण भाव से कार्य करते रहेंगे जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने यहआश्वासन दिया कि किसी प्रकार का उपभोक्ताओं को शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा ,
इसी क्रम में आशियाना पावर हाउस से वृंदावन पावर हाउस 9 बी स्थानांतरित हुए उपखण्ड अधिकारी अभिषेक दुबे का भी पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत व अभिवादन किया गया संस्था के द्वारा उपखण्ड अधिकारियों का इसलिए मान सम्मान बढ़ाया गया ताकि ऐसे  अधिकारी गण अधिक मेहनत लगन से काम करें एवं दूर-दराज जनपदों से आकर  हमारे बीच कार्य करते हैं   इसलिए  उपखण्ड अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह, प्रदेश प्रभारी एल, एम ,यादव, प्रदेश सचिव एस ,के ,द्विवेदी ,प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील ,प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर बाजपेई ,वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र नाथ तिवारी ,सहित तमाम संस्था के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा यह शुभ कार्य संपन्न हुआ।

🕔tanveer ahmad

23-04-2022-


 लखनऊ| आशियाना पावर हाउस के उपखण्ड अधिकारी अंकित द्विवेदी का हाल ही में पावर हाउस 9B वृन्दावन से स्थानांतरण आशियाना पावर हाउस हुआ है इनके द्वारा सामाजिक हित में...

Read Full Article
ऐतिहासिक देव मेले को देखने के लिए उमड़े ग्रामीण एवं अन्य जगहों से विभिन्न लोग

ऐतिहासिक देव मेले को देखने के लिए उमड़े ग्रामीण एवं अन्य जगहों से विभिन्न लोग798

👤22-04-2022-

आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव डाबर में हर साल की तरह ऐतिहासिक देव मेला लगाया गया। जो कि शाम तक चलता रहा सिरौली स्तिथ देव बाबा के मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। जिसमें देव बाबा को दुधारू पशुओं का देवता मानकर वर्षो से पूजा चलती आई है। जो कि सुबह से ग्रामीण मंदिर पर दूध दही की परंपरा के आधार से पूजा की भक्तो का सैलाब सुबह से देखने को मिला उसके बाद डाबर में शाम को जिकड़ी भजन का आयोजन हुआ। दूरदराज से आये कलाकारों ने अपनी कला के आधार से प्रर्दशन कर मनोहित किया। विजेता प्रतिभागियों को कमेटी द्वारा पुरुस्कृत एवं सम्मानित किया। उसके बाद दंगल मेले का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न स्थानों से आये। पहलवानों ने अपने दांव पेंच का परिचय दिया मेले का उद्घाटन सयुक्त रूप से नवनिर्वाचित विद्यायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल एवं ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर ने किया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह शिशुपाल कटारा, वीरपाल माहुरा,एवं विभिन्न लोग एकत्रित हुए।

🕔 विष्णु सिकरवार

22-04-2022-


आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव डाबर में हर साल की तरह ऐतिहासिक देव मेला लगाया गया। जो कि शाम तक चलता रहा सिरौली स्तिथ देव बाबा के मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर...

Read Full Article
फतेहपुर सीकरी थाना परिसर में पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने मेले में दुकानदारों के लिए उठाई आवाज

फतेहपुर सीकरी थाना परिसर में पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने मेले में दुकानदारों के लिए उठाई आवाज891

👤22-04-2022-

आगरा। फतेहपुर सीकरी में होने वाले मेले का आयोजन को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे आगरा एडीएम,एसपी देहात,अछनेरा सीओ ओर किरावली उपजिलाधिकारी मौजूद रहे। जिसमे शासन प्रशासन ने फतेहपुर सीकरी दरगाह पर होने वाले मेले को लेकर शांति व्यवस्था बनाने और वाहन पार्किंग को लेकर रखी। वही नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने अधिकारियों के बीच दरगाह में लगने वाली दुकानों को लेकर बात कही,ओर कहा कि दरगाह परिसर मेले में दूर दराज से 100 से ऊपर दुकानदार आते हैं। जिसमें दुकानदारों को दरगाह परिसर में मेले के ठेकेदार 400 से 500 फिट जगह महँगी देते हैं जबकि ये मेला वक्फ के अधीन होता है तो दुकानदारों से इतना पैसा ठेकेदारों द्वारा क्यों वसूला जाता है। जबकि दुकानदारों को मुफ्त या कम पैसे लेकर दुकान दी जानी चाहिए। दुकानदारों से जबरन पैसा वसूला जाता है ऐसा बिल्कुल भी नही करना चाहिए।इतना सुनते ही ठेकेदारों के मिर्च लग गयी और थाने परिसर से चले गए।

🕔विष्णु सिकरवार

22-04-2022-


आगरा। फतेहपुर सीकरी में होने वाले मेले का आयोजन को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे आगरा एडीएम,एसपी देहात,अछनेरा सीओ ओर किरावली उपजिलाधिकारी मौजूद...

Read Full Article
एसपीआरए ने किया रौनाही थाने का निरिक्षण

एसपीआरए ने किया रौनाही थाने का निरिक्षण18

👤22-04-2022-

रौनाही थाने का अर्धवार्षिक निरक्षण आज एस पी ग्रामीण अतुल सोनकर द्वारा किया गया।उक्त अधिकारी ने पूरे थाना  परिसर में   घूम घूम कर जायजा लिया उनके इस निरक्षण में सब कुछ ओके नहीं रहा।निरक्षण में थाने में गंदगी देखकर एस पी ग्रामीण का पारा सातवे आसमान पर हो गया।थाने में मुकदमे  के दौरान खड़ी दोपहिया व चार पहिया बाहन पूरी तरह धूल से पटी मिली।जी पी मिलान के बारे में दीवान से पूछे जाने पर  सही जबाब नही दे सके ।निरक्षण में बहुत कमियां पाए जाने पर उनहोने प्रभारी निरक्षक से भी जबाब सवाल किया।उसी समय वहाँ पत्रकारों के पहुँच जाने पर अपनी कमियां छिपाने के लिए उनसे दूर भागते रहे  थाने का सीसीटीवी कैमरा बन्द रहा।।जब पत्रकारों ने उनसे बात करना चाही तो उनके साथ चल रहे सी ओ सोहावल पत्रकारों से अभद्रता करते हुए कहा कि आप लोग जांच के समय दूर रहे।जिससे ये पूरी तरह साफ हो गया कि थाने की कमियों को छिपाने का पूरा प्रयास किया गया है।उनके इस व्यहार से पत्रकारों ने निरक्षण का बहिष्कार करके वापस चले गए।पत्रकारों से इस प्रकार  की गई बदसलूकी  से पूरे पत्रकार संघठनो ने निंदा की है।उनका कहना है कि पुलिस का पत्रकार के प्रति अगर यही व्यवहार तो  ये मानना होगा कि ये लोकतंत्र के  चौथे स्तम्भ की निजता पर सरेआम हमला है।

🕔tanveer ahmad

22-04-2022-


रौनाही थाने का अर्धवार्षिक निरक्षण आज एस पी ग्रामीण अतुल सोनकर द्वारा किया गया।उक्त अधिकारी ने पूरे थाना  परिसर में   घूम घूम कर जायजा लिया उनके इस निरक्षण...

Read Full Article
पचास हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ व पुलिस ने धर दबोचा

पचास हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ व पुलिस ने धर दबोचा533

👤22-04-2022-

मोतीपुर बहराइच। मोतीपुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन में दिखाई दे रही है । मोतीपुर पुलिस  व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है । इनामी बदमाश के साथ ही उसके एक साथी को भी पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अभियुक्त पर लखीमपुर तथा बहराइच के विभिन्न थानों में 23 मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डमरु पुर राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान निवासी खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 35 वर्ष  व मुकेश चौहान पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पहरियापुर रामदीन पुरवा दाखिला जंगल वाली थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा डॉक्टर जंग बहादुर यादव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश थाना अध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह को दिया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें लगातार सफलता मिल रही है ।उन्होंने बताया कि  शुक्रवार को मुखबिर से सूचना  मिली कि क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं  ।इस पर पर राय बोझा के पास घेराबंदी की गई ।राय बोझा रेलवे स्टेशन की तरफ से पैदल आते दो व्यक्तियों को रोका गया तो दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखकर पीछे मुड़कर स्टेशन रोड की तरफ भागने लगे । पीछा करने पर आगे भाग रहे व्यक्ति ने पीछे वाले को ललकारते हुए कहा कि पुलिस वाले हैं गोली मारो नहीं तो हम पकड़े जाएंगे । जिस पर भाग रहे व्यक्ति ने पीछे मुड़कर पुलिस टीम के ऊपर लक्ष्य करके जान से मारने की नियत से हाथ में लिए हुए तमंचे से फायर कर दिया ।पुलिस ने खुद को बचाते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया । पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना नाम डमरु उर्फ राममूर्ति तथा मुकेश चौहान बताया । इनके कब्जे से दो आदत तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर ।एक आदद खोखा 315 बोर बरामद हुआ । थाना अध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि डमरू उर्फ राममूर्ति ने 3 जुलाई 2021 को जरही रोड में स्थित एक मकान में डकैती डाली थी  ।जिसमें नामजद था और उच्च अधिकारियों द्वारा पचास हजार का इनाम घोषित किया गया था । इसकी तलाश पुलिस कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर जनपद लखीमपुर खीरी  व बहराइच के विभिन्न थानों में 23 से अधिक अपराधिक मुकदमे पंजीकृत है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राम शंकर चौधरी, कांस्टेबल राघवेंद्र तिवारी ,सूरज कुमार, शिव वीर तथा मोतीपुर पुलिस में थाना अध्यक्ष बृजानंद सिंह ,उप निरीक्षक विपिन सिंह ,हेड कांस्टेबल मुलायम यादव, हेड कांस्टेबल रवि शंकर पांडे ,हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद शामिल रहे ।

🕔 मोहम्मद बिलाल

22-04-2022-


मोतीपुर बहराइच। मोतीपुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन में दिखाई दे रही है । मोतीपुर पुलिस  व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article