Back to homepage

Latest News

उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया

उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया98

👤22-04-2022-
बहराइच अधिशासी अभियंता मुकेश बाबू के निर्देश अनुसार उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा शहर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें स्टीलगंज तालाब ,नाजिरपुरा मीराखेलपुरा, मोहल्लों में विद्युत चेकिंग चलाई गई जिसमें अनावश्यक रूप से बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई और विद्युत के नियमों को बता कर जागरूक किया गया तथा उपखंड अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बिजली का सही तरीके से इस्तेमाल करें जहां जरूरत हो वहां पर उसका प्रयोग करें और जिस जगह पर बिजली की आवश्यकता नहीं है वहां उसका प्रयोग बंद कर दें जिससे बचत हो सके विद्युत विभाग के द्वारा चेकिंग चलाई जा रही है जिसमें जो बिजली की डायरेक्ट चोरी करते हैं या बाईपास चलाते हैं तथा मीटर में छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और बिजली बकायेदारों से भी जुर्माना वसूल किया जा रहा है इस अभियान में उपखंड अधिकारी विजय कुमार टीम वन बनाकर आज 11 अदद खराब मीटरों को बदलकर नए मीटर लगाए गए 3 अदद भारवृद्धि 45 अदद बकायेदारों उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि 17 लाख 10 हजार का संयोजन को विच्छेदित  एवं बकायेदारों उपभोक्ताओं से 3 लाख 9 हजार की राजस्व की वसूली की गई तथा 4 अदद विद्युत चोरी उपभोक्ताओं पर एफ आई आर दर्ज की कार्रवाई की गई।

🕔 मोहम्मद बिलाल

22-04-2022-

बहराइच अधिशासी अभियंता मुकेश बाबू के निर्देश अनुसार उपखंड अधिकारी विजय कुमार के द्वारा शहर में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें स्टीलगंज तालाब ,नाजिरपुरा मीराखेलपुरा,...

Read Full Article
सामाजिक सेवा संस्थान ने पेश की सेवा की अनूठी पहल

सामाजिक सेवा संस्थान ने पेश की सेवा की अनूठी पहल668

👤22-04-2022-
सामाजिक सेवा भाव संस्थान परिवार के अध्यक्ष शुभम रुद्र ने सेवा के क्षेत्र में अनूठी मिशाल पेश करने का काम किया है। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय   श्रीमती मीना कसौधन की प्रथम पुण्यतिथि पर फ़ुटपाथ पर रहने वालों बुजुर्गो को भोजन,पानी, बच्चो को मिठाइयाँ एवम बंदरो को चना,लाई वितरित किया। रुद्र ने अपनी माता की स्मृतियों को प्रणाम करते हुए कहा कि माता के सदाचरण से प्रेरित होकर तथा परिवार से मिले हुए संस्कार से ही वो समाज-सेवा कर पा रहे हैं। ज्ञात हो कि सामाजिक सेवा भाव संस्थान क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा के लिये अग्रणी भूमिका निभाता रहता है। रुद्र द्वारा किये गये इस अनूठे कार्य कि क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है।

🕔tanveer ahmad

22-04-2022-

सामाजिक सेवा भाव संस्थान परिवार के अध्यक्ष शुभम रुद्र ने सेवा के क्षेत्र में अनूठी मिशाल पेश करने का काम किया है। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय   श्रीमती मीना कसौधन...

Read Full Article
विशेष संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम/दस्तक अभियान चलाकर कार्य करने वाली आशा बहुओं का बीते 2 वर्षों से नहीं हुआ भुगतान आक्रोश व्याप्त

विशेष संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम/दस्तक अभियान चलाकर कार्य करने वाली आशा बहुओं का बीते 2 वर्षों से नहीं हुआ भुगतान आक्रोश व्याप्त679

👤22-04-2022-
आशा बहुओं से जब जितने समय जरूरत पड़ती है फरमान जारी करके कार्य करने के लिए बाध्य कर दिया जाता है भुगतान के समय जिम्मेदार सो जाते हैं कुंभकरण की नींद

उन्नाव।एक पुरानी कहावत है कि बड़का मराय रोवर ना दे यह कहावत पूरी तरह से शहरीय आशाबहुओं पर चरिथर्त हो रही हैं क्योंकि शासन के आदेश पर प्रति वर्ष एक माह तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम /दस्तक अभियान के तहत चलाकर एक माह तक जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग सभी शहरीय आशा बहुओं से कार्य कराया जाता हैं लेकिन भुगतान करने के नाम पर कुंभकरण की नींद में सो जाते है इसीलिए बीते दो वर्षो से किसी  भी आशा बहुओं का भुगतान नहीं किया गया है कार्य बहिसकार करने की बात करती तो यही सभी जिम्मेदार अधिकारी आशा बहुओं को कार्य से निकाल देने की धमकी देते हैं आशाबहुओ की परेशानी को देखकर भी स्वस्थ विभाग अनदेखा करता है यहां तक जिला अधिकारी की चौखट तक कई बार भुगतान को लेकर पीड़ित आशाएं फरियाद लगा चुकी है फिर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।

आप लोगो को अवगत कराते चले कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सबसे बड़ी महत्व पूर्ण महत्वकांक्षी मंशा है कि भ्रष्टाचार जीरोटोलेंट कायम हो लेकिन स्वास्थ विभाग है कि वह भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाकर गोते लगाने से बाज नहीं आ रहा हैं जिससे अधिकांश सभी स्वस्थ योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं यह बात दीगर है कि इन सभी जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार रूपी शैतानो का कोप भाजन छोटे और संविदा तथा आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारी होते आ रहे हैं जैसे स्वस्थ विभाग में कार्यरत जनसेवा के लिए आशाबहुएं जिनसे जिला प्रशासन से लेकर स्वस्थ विभाग बिना किसी छुट्टी के रात दिन और जितने समय होता उसी समय फरमान जारी करके बुलाकर कार्य करवाने लगता हैं साथ ही केवल औपचारिकता पूर्ण तरीके से ही आधा अधूरा छोटे छोटे टुक्कड़ो में भुगतान करके भ्रमित करने का काम करता है जब यही आशाबहुए अपने कार्य का भुगतान जोड़कर देखती हैं जो आधा अधूरा निकलता है जिसपर करीब एक दर्जन आशा बहुओं ने नाम पता ना छापने की कसम देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग के अधिकारी कई वर्षो से एक महीने तक अभियान चलाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम /दस्तक अभियान चलाकर एक माह तक कार्य कराया जाता है जिसका पिछले वर्ष से लेकर अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है जब जिलाधिकारी की चौखट तक फरियाद लगाने पर भी कोई परिणाम नहीं निकला बल्कि स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आशाबाहुओ को निकालने की धमकी देते हुए भुगतान की मांग को दबा दिया जाता हैं फिलहाल जब मुख्यचिकित्सा अधिकारी के कार्यलय से संपर्क किया गया तो बताया गया कि शासन से भुगतान के लिए पिछले वर्ष से कोई भी फंड नहीं जारी किया गया है सभी का भुगतान बना हुआ है फंड उपलब्ध होते ही कर दिया जाएगा  सवाल इस बात का उठता है कि आशा बहुओं को प्रतिमाह कितना भुगतान मिलता है और यह सभी आशाबाहुए क्या करोड़पति ब्यक्तियो के खानदान से आ कर कार्य कर रही हैं जिससे इनको भुगतान की जरूरत नहीं है जबकि प्रतिमाह लाखों रुपए का भुगतान उठाने वाले जिम्मेदारों का केवल तीन माह ही भुगतान रोक दिया जाए तो यह सभी सड़कों पर उतरे पड़ते है अब ऐसे में क्या कहा जा सकता है क्योंकि उत्तर प्रदेश में तो रामराज्य चल रहा हैं यहां पर किसी को कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान चलाकर कार्य कराया जाता है जिसका पिछले वर्ष से लेकर अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है जब जिलाधिकारी की चौखट तक फरियाद लगाने पर भी कोई परिणाम नहीं निकला बल्कि स्वस्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आशाबाहुओ को निकालने की धमकी देते हुए भुगतान की मांग को दबा दिया जाता हैं फिलहाल जब मुख्यचिकित्सा अधिकारी के कार्यलय से संपर्क किया गया तो बताया गया कि शासन से भुगतान के लिए पिछले वर्ष से कोई भी फंड नहीं जारी किया गया है सभी का भुगतान बना हुआ है फंड उपलब्ध होते ही कर दिया जाएगा  सवाल इस बात का उठता है कि आशा बहुओं को प्रतिमाह कितना भुगतान मिलता है और यह सभी आशाबाहुए क्या करोड़पति ब्यक्तियो के खानदान से आ कर कार्य कर रही हैं जिससे इनको भुगतान की जरूरत नहीं है जबकि प्रतिमाह लाखों रुपए का भुगतान उठाने वाले जिम्मेदारों का केवल तीन माह ही भुगतान रोक दिया जाए तो यह सभी सड़कों पर उतरे पड़ते है अब ऐसे में क्या कहा जा सकता है क्योंकि उत्तर प्रदेश में तो रामराज्य चल रहा हैं यहां पर किसी को कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है।

🕔राजेश कुमार

22-04-2022-

आशा बहुओं से जब जितने समय जरूरत पड़ती है फरमान जारी करके कार्य करने के लिए बाध्य कर दिया जाता है भुगतान के समय जिम्मेदार सो जाते हैं कुंभकरण की नींद

उन्नाव।एक...

Read Full Article
जल प्रदूषण,भूगर्भ प्रदूषण,वायु प्रदूषण से परेशान शहरी, ग्रामीणों ने सांसद विधायको और अधिकारियों से लगा चुके है गुहार

जल प्रदूषण,भूगर्भ प्रदूषण,वायु प्रदूषण से परेशान शहरी, ग्रामीणों ने सांसद विधायको और अधिकारियों से लगा चुके है गुहार729

👤22-04-2022-

उन्नाव ।औद्योगिक जल प्रदूषण के चलते स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। किसी के लिवर में प्रॉब्लम है तो किसी को त्वचा संबंधी समस्या सिर्फ इतना ही नहीं कैंसर जैसे गंभीर रोगों के शिकार होकर मौतों का आकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हवा में मौत घुल चुकी है। जी हां हम बात कर रहे हैं आर्सेनिक की, जो जनपद के पानी से लेकर हवा तक सब में है।
दरअसल कारखानों से निकलने वाला धुआं हो या गंदा पानी। दोनों ही वातावरण को गंभीर तौर पर प्रदूषित करते जा रहे है। जानकारी के मुताबिक लोगों में आर्सेनिक की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं। रही बात जनपद की तो यहां आर्सेनिक की मात्रा खतरे के निशान को पार कर चुकी है।


बताते चले कि यहां तक कि इस क्षेत्र के आस-पास निकलने वाले राहगीरों को दुर्गंध के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन हो या स्थानीय नेता दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं। कीमत के आगे कीमती जिंदगियां घुट-घुटकर दम तोड़ रही हैं। विकलांगता और सांस से जुड़ी तमाम बीमारियां लोगों को काल के गाल की ओर धकेलती जा रही है।अब तक क्या हुई है कार्यवाही केवल मात्र निरीक्षण निरीक्षण किया जाता है और केवल अगले की गौरव तैयार करके खानी पूरी खानापूर्ति कर दी जाती है जबकि जमीनी हकीकत किसी को नजर नहीं आती है यह बात दीगर है कि कुछ छोटी मोटी कमियां मिलती हैं वह आदेश निर्देश देकर सुधारने की चेतावनी दे दी जाती है परंतु समस्या जैसी की तैसी बनी रहती है जो आ जाओ और गंभीर हो गई है जबकि वास्तव में वातावरण को प्रदूषित करने वाले और भूगर्भ को जहरीला बनाने वाले उद्योगपतियो के संचालक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अवैध धन की सांठगांठ करके खेल में बदलाव जरूर कर दिया है कि जो 24 घंटे खुलेआम इंसानी जीवन के साथ खिलवाड़ करते थे अब वह रात का सहारा लेने लगे हैं जो रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही अपना खेल खेलते हैं

साल 2012 में सदर तहसील क्षेत्र के जल और वायु प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने तत्कालीन कांग्रेसी सांसद को अपनी इस समस्या से अवगत कराया था। लेकिन महज आश्वासन के बाद उनकी उम्मीदों को ठंडे बस्ते में फेंक दिया गया। जो आज और अधिक समस्या बढ़ चुकी है जहरीले पानी पर कई चैनलों की ओर से कई रिपोर्टस चमकाई गईं, लेकिन कैमरे की फ्लैश लाइट जब तक जलती रही तब तक लोग इसे गंभीरता से लेते रहे। लाइट बुझते ही यहां की मासूम जिदगियां फिर अंधेरे में चली गईं। मुद्दा भी बिक गया, समस्या भी कीमती बोलियों की ऊंची आवाजों के सामने गूंगी हो गई।
क्यों बेआवाज हो गए आंदोलन
तत्कालीन कांग्रेस पार्टी से सांसद की ओर से औद्योगिक जल प्रदूषण से उन्नाव को बचाव अभियान चलाया गया। पर उसका क्या असर रहा वो आज भी उन्नाव सदर के गांवों की बद्हाली बयां कर रही है। कहीं न कहीं महज दिखावा बनकर रह गया वो आंदोलन, वो वादा, वो आश्वासन। हालांकि कांग्रेस पार्टी से विजई जनप्रतिनिधि ने ये कहा भी था कि वे इस गंभीर समस्या से वाकिफ है और सुधारने की कोशिश कर रही हैं। पर समस्या सुधरी नहीं और भी बिगड़ गई है। एक बार फिर राजनीति पर विश्वास अंधे कुएं में डाल दिया गया।आर्सेनिक पर सवाल, समस्या उसी के खेमे में जाते हैं जिसके पास क्षेत्रीय या फिर जिले की जिम्मेवारी होती है। पर सवाल उठते ही जांच का हवाला देते हुए आवाज को शांत कराने की कोशिश की जाती है। नेता जी के कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही मुद्दा फिर से दूसरे के पाले में चला जाता है। 2012 आया तो कई आश्वासन दिये गये। अब 2017 और 2019 में तथा फिर 2022 में उठे अब 2024 के लिए तैयारी में आने वाला है। स्थ‍िति जस की तस है। यदि लापरवाही कुछ इसी तरह रही तो वो दिन दूर नहीं जब शहर कब्र होगा।


इनसेट


सैंपल में क्रोम का स्तर 15 गुना अधिक मिला था


औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित उद्योगों में जमकर मनमानी की जा रही है। उद्योग बिना शोधन के हानिकारक पानी खुले में बहा रहे हैं। यूपीपीसीबी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। यूपीपीसीबी द्वारा सीईटीपी और ड्रेन से लिये गए सैंपल में क्रोम का स्तर 15 गुना अधिक मिला है। जिसके बाद सीईटीपी से जुड़ी 41और 11 अन्य उद्योगों को नोटिस जारी की गई है।लेकिन धनालोभ के चलते जांच और कार्यवाही केवल औपचारिकता पूर्ण अभिलेखीय कागजी कोरम बनकर रह गई
उप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने बंथर व दही चौकी स्थित कामन इन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीइटीपी), औद्योगिक क्षेत्र स्थित पानी का उत्प्रवाह करने वाली इकाई और लोनी व सिटी ड्रेन के पानी के नमूने लिये थे। जांच रिपोर्ट में पानी में क्रोमियम की मात्रा 15 गुना अधिक मिली है। प्रदूषण विभाग कर अनुसार ड्रेन में बहाए जाने वाले पानी मे क्रोमियम की मात्रा दो मिली प्रति लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। जांच में क्रोमियम की मात्रा 30 मिली लीटर तक मिली।

🕔राजेश कुमार

22-04-2022-


उन्नाव ।औद्योगिक जल प्रदूषण के चलते स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। किसी के लिवर में प्रॉब्लम है तो किसी को त्वचा संबंधी समस्या सिर्फ इतना ही...

Read Full Article
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान को पूरा कर रही हैं जनपद की सभी आशा बहुएं

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान को पूरा कर रही हैं जनपद की सभी आशा बहुएं690

👤22-04-2022-

उन्नाव। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही कार्यवाहियों का निरीक्षण संयुक्त निदेशक मुख्यालय परिधिगत डॉ वंदना वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबाब गंज उन्नाव के ग्राम पंचायत अजगैन में किया गया ।सँयुक्त निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया  कि, स्वास्थ्य विभाग, के अतिरिक्त पंचायती राज/ ग्राम्य विकास, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान एवं सूचना विभाग  द्वारा समन्वित रूप से प्रभावी कार्यवाही संपादित कराई जाए।इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।उन्होंने  मौके पर मौजूद आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकरती को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण करते  हुए बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एन एन एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रतिदिन  प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई, स्वच्छता, एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग,नाला नालियों की सफाई, तालाबों/ पोखरा के पास की झाड़ियों की सफाई, सूअर बाड़ो की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित  कराया जाए ।मौके पर उपस्थित अधीक्षक डॉ अरुण कुमार को उपरोक्त कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा कराने के निर्देश दिए गए।इसी क्रम में शिक्षा  विभाग  द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में  कराई जा रही गतिविधियों का निरीक्षण अजगैन के प्राथमिक विद्यालय 2 में किया गया।मौके पर उपस्थित समस्त अध्यापको एव बच्चो को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। दिमागी बुखार से त्वरित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबाबगंज  स्थापित  एन्सेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर का भी  निरीक्षण  सँयुक्त निदेशक द्वारा किया गया तथा मानक के अनुसार सभी औषधियों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी श्री रमेश चंद्र यादव को  जनपद के समस्त  एन्सेफलाइटिस ट्रीट मेन्ट सेंटर का प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रदान किये गए।निदेशक द्वारा गंगाघाट में स्थापित  बी.एस.लैब एव न्यू phc गंगाघाट का निरीक्षण किया गया।तथा लैब  प्रभारी अपरमुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ विवेक गुप्ता को   लैब के सुचारू रुप से संचालन हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ विवेक गुप्ता अपरमुख्यचिकित्साधिकारी वी.बी.डी.जिला मलेरिया अधिकारी  रमेश चंद्र यादव .अधीक्षक नबाबगंज डॉ अरुण कुमार डॉ अखिलेश विक्रम .डॉ ज्ञानप्रकाश, सरोज कुमारी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  नबाबगंज डॉ विकास कुमार याद व आशा मालती देवी एव सुनीता देवी उपस्थित रही।

🕔 राजेश कुमार

22-04-2022-


उन्नाव। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों से बचाव के सम्बंध की जा रही कार्यवाहियों...

Read Full Article
बलिया में गिरफ्तार किए  पत्रकारों की रिहाई तथा भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की  शासन से किया मांग

बलिया में गिरफ्तार किए पत्रकारों की रिहाई तथा भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की शासन से किया मांग380

👤22-04-2022-

बलिया के पत्रकारों के रिहाई के लिए  हुआ आंदोलन तेज 

पत्रकारों को न रिहा करने पर 30 अप्रैल से शुरू होगा जेल भरो आंदोलन 

बलिया। पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डीएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों का चल रहा क्रमिक अनशन बृहस्पतिवार को आठवें दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन पर पहुंचे पत्रकारों व सामाजिक संगठनों ने हुंकार भरते हुए निर्दोष रूप से गिरफ्तार किए तीनों पत्रकारों की रिहाई तथा भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की मांग शासन से की। इस दौरान संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा ने शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन का एलान किया है।

वरिष्ठ पत्रकार करूण सिंह सिंधु ने कहा कि बलिया के डीएम व एसपी तानाशाह हो गए हैं। इन्हें सही व गलत का एहसास नहीं हो पा रहा है। कहा कि जब तक निर्दोष तीनों पत्रकारों की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। इसके बाद सिंधु हम होंगे कामयाब एक दिन गाकर पत्रकारों में जोश भरने का काम किया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि जब सच को उजागर करने वाले चौथा स्तम्भ को कुचलने का काम किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। जिसे बागी बलिया के पत्रकार कत्तई बर्दासत नहीं करेंगे। कहा कि बागी बलिया से निकली ‌चिंगारी प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में ज्वालामुखी के रूप में फैल चुकी है जो पत्रकारों के न्याय दिलाने तक लगातार जलती रहेगी। पत्रकार राणा सिंह ने कहा कि निर्दोष पत्रकारों को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर तानाशाह डीएम व एसपी अपनी ‌काली करतुतों को छिपाने का काम किया है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कहा कि निर्दोष रूप से गिरफ्तार किए गए तीनों पत्रकारों को अविलंब बिना शर्त के रिहा किया जाय और भ्रष्ट डीएम व एसपी को निलंबित किया जाय। इस मौके पर  अजय भारती, अखिलानंद तिवारी, सुधीर ओझा, रणजीत मिश्रा, मकसूदन सिंह, लवकुश सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश यादव, मुकेश मिश्रा, राजू दुबे, सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, जितेंद्र उपाध्याय, कैलासपति मिश्रा, प्रभात पांडेय, अनिल अकेला, आरएस पाठक, धनंजय तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, विवेक जायसवाल, राजकुमार यादव, जाकिर, अरविंद पांडेय, रोशन जायसवाल, अरविंद सिंह, रत्नेश सिंह, अमित कुमार, सुनील दादा, आलोक कुमार, संजय सिंह, श्याम प्रकाश शर्मा, श्रवण कुमार पांडेय, दिनेश गुप्ता, रवि सिन्हा, आसिफ जैदी, मुशीर जैदी, मो आरिफ, संजीव कुमार बाबा, नवीन सिंह उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

22-04-2022-


बलिया के पत्रकारों के रिहाई के लिए  हुआ आंदोलन तेज 

पत्रकारों को न रिहा करने पर 30 अप्रैल से शुरू होगा जेल भरो आंदोलन 

बलिया। पेपर लीक मामले...

Read Full Article
आगरा सहित चार शहरों में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

आगरा सहित चार शहरों में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा131

👤21-04-2022-

आगरा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, आगरा, मथुरा व प्रयागराज में हेलिकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। पर्यटन नगरी आगरा, मथुरा व प्रयागराज में इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर हेलीपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, लखनऊ में हेलीपोर्ट का निर्माण पर्यटन विभाग कराएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक में पर्यटन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। आगरा के पर्यटन उद्यमी यहां पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें बेहतर अनुभव कराने के लिए नए-नए आकर्षण विकसित करने की मांग करते रहे हैं। आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इनर रिंग रोड के बीच मदरा में लोक निर्माण विभाग द्वारा 4.95 करोड़ रुपये से हेलीपोर्ट बनाया गया है। करीब पांच एकड़ जमीन में बनाए गए हेलीपोर्ट में अभी कुछ काम शेष हैं। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ जनवरी, 2019 को कोठी मीना बाजार मैदान में हुई रैली में किया था।
हेलीपोर्ट से हैलीकाप्टर के माध्यम से पर्यटकों को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी आदि स्मारकों का हवाई दर्शन कराने की योजना है। इसका इस्तेमाल अन्य पर्यटन शहरों तक आने-जाने के लिए भी हो सकेगा। इससे आगरा के पर्यटन में नया आकर्षण जुड़ेगा।

🕔विष्णु सिकरवार

21-04-2022-


आगरा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, आगरा, मथुरा व प्रयागराज में हेलिकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। पर्यटन नगरी आगरा, मथुरा व प्रयागराज...

Read Full Article
अवैध बनी है ये सरकार कब चलेगा इस पर बुलडोजर - अखिलेश यादव

अवैध बनी है ये सरकार कब चलेगा इस पर बुलडोजर - अखिलेश यादव488

👤21-04-2022-
आगरा।  पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आगरा पहुँचे थे। आगरा आगमन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का एक्सप्रेसवे पर जोरदार स्वागत किया। आगरा आगमन के दौरान अखिलेश सबसे पहले भीमनगरी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए सेवला स्थित नगला पदमा पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूर्व मंत्री अजय शील गौतम से मुलाकात की, साथ ही इस हादसे में जान गवाने वाले मृतक राजू प्रधान के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। भीम नगरी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आगरा में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खुद अवैध बनी है। जो जन समर्थन मिलना चाहिए था वो वोट में दिखाई नहीं देता। यह सरकार दूसरों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रही है लेकिन अवैध रूप से बनी इस सरकार पर कब चलेगा बुलडोजर। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे समारोह में आना था, लेकिन मैं नहीं आ सका। घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करने आया हूं। विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सरकार अवैध बनी है। बिना वैध-अवैध का फैसला हुए घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहा है।

🕔विष्णु सिकरवार

21-04-2022-

आगरा।  पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आगरा पहुँचे थे। आगरा आगमन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का एक्सप्रेसवे...

Read Full Article
डंपर द्वारा कुचलने से हुई दरोगा की मौत के बाद उनका शव एत्मादपुर के पैतृक गांव में लाया गया तो पूरे परिवार में कोहराम

डंपर द्वारा कुचलने से हुई दरोगा की मौत के बाद उनका शव एत्मादपुर के पैतृक गांव में लाया गया तो पूरे परिवार में कोहराम876

👤21-04-2022-
आगरा। बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान एक डंपर द्वारा कुचलने से हुई दरोगा संजय कुमार यादव की मौत के बाद जब उनका शव एत्मादपुर के पैतृक गांव में लाया गया तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अंतिम दर्शन के लिए पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए तो वही गमगीन माहौल में जिला मुख्यालय से आई सलामी गारद ने दरोगा की अंतिम सलामी दी जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बताते चलें कि थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव द्वारा निवासी दरोगा संजय कुमार यादव बुलंदशहर में तैनात थे। वहां अवैध खनन की शिकायत पर वेद चैटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस घटना की जानकारी पर उनकी पत्नी और भाई बुलंदशहर पहुंच गए थे।
मृतक दरोगा के पिता पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि उनके तीन बेटों में सबसे बड़े संजय यादव थे। 1995 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी पत्नी कुसुम और बेटा पंकज एवं बेटी प्रतिभा के साथ टूंडला में रह रहे थे। दोनों भाई बृजेश और जयप्रकाश गांव में ही रहते हैं जो खेती करते हैं। घटना के बाद जहां परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वही मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बीती रात बुधवार को लगभग दस बजे दरोगा की अंतिम यात्रा गांव के श्मशान घाट पर पहुंची। जहां सलामी गारद ने दरोगा को अंतिम सलामी दी। इसके बाद उनके बेटे पंकज ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

🕔 विष्णु सिकरवार

21-04-2022-

आगरा। बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान एक डंपर द्वारा कुचलने से हुई दरोगा संजय कुमार यादव की मौत के बाद जब उनका शव एत्मादपुर के पैतृक गांव में लाया गया तो पूरे परिवार में कोहराम...

Read Full Article
खबर से बौखलाया डॉक्टर कवरेज कर रहे पत्रकार पर बोला हमला

खबर से बौखलाया डॉक्टर कवरेज कर रहे पत्रकार पर बोला हमला842

👤21-04-2022-

आगरा। अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को लोग भगवान की संज्ञा देते हैं वही सीएचसी बाह में तैनात एक डॉक्टर आजकल अपनी दबंगई को लेकर चर्चा में  है। दैनिक अमर भारती के संवादाता नीरज धनगर के द्वारा एख दिन पूर्व सोशल मीडिया एवं अखबार में ड्यूटी पर डॉक्टर नहीं है खबर प्रकाशित की गई थी। वही गुरुवार को सीएचसी में तैनात डॉ पुष्पेंद्र खुद एसी में बैठ कर गर्भवती महिला एवं बीमार लोगों को धूप में लाइन लगवा कर देख रहे थे जब पत्रकार ने धूप में खड़ी महिलाओं एवं लोगों को देखा तो कवरेज करने लगे इसी दौरान डॉ पुष्पेंद्र अपने ऑफिस ओपीडी से बाहर निकले और पत्रकार पर हमला कर हद दर्जे की बदतमीजी करने लगे और पत्रकार का मोबाइल छीन लिया तब तक बदतमीजी की तस्वीरे मोबाइल में कैद हो चुकी थी। वीडियो स्वयं पत्रकार बना रहा था। ड्यूटी पर तैनात डॉ पुष्पेंद्र ने कहां कि पहले हॉस्पिटल में घुसने की परमिशन लाओ और हॉस्पिटल में फोटो खींचने की उसके बाद यहां फोटो खींचोगे। पूर्व में ड्यूटी के दौरान डॉ पुष्पेंद्र महिलाओं एवं मरीजों के साथ बदतमीजी को लेकर चर्चा में रहे थे। वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह को मामले से अवगत कराया है,वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष इंद्रेश तोमर, नीरज परिहार, लवकुश पाराशर, सत्येंद्र दुबे, लवकुश श्रीवास्तव, पुनीत शर्मा, अंकुर तिवारी, विनय बघेल, धर्मेंद्र चौहान, बाल किशन वर्मा, अरविंद शर्मा, विष्णु परिहार, नारायण दुबे, मोनू समाधिया, कमलेश गहलोत, नीरज यादव, रामनिवास वर्मा, महेश परिहार, ध्रुव तोमर, अमरेश शाक्य,  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो सभी पत्रकार साथी सीएचसी बाह में धरने पर बैठेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

21-04-2022-


आगरा। अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को लोग भगवान की संज्ञा देते हैं वही सीएचसी बाह में तैनात एक डॉक्टर आजकल अपनी दबंगई को लेकर चर्चा में  है। दैनिक अमर भारती के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article