Back to homepage

Latest News

सुरीर पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार

सुरीर पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार730

👤18-04-2022-

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में उ0नि0 यशपाल सिंह (चौकी प्रभारी पब्बीपुर) थाना सुरीर मय पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे,गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को ग्राम कराहरी पैठ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा व्यक्ति से नाम पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम महेश चन्द्र पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल निवासी कराहरी थाना सुरीर जिला मथुरा बताया जिसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार शुदा अभि0 के विरुद्ध थाना सुरीर मथुरा पर मु0अ0सं0 101/2022 धारा 8/20 NDPS ACT मे अभियोग पंजीकृत कर अभि0 के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔 परवेज़ अहमद

18-04-2022-


मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में उ0नि0 यशपाल सिंह (चौकी प्रभारी पब्बीपुर)...

Read Full Article
मथुरा में पेट्रोल पंप से डीजल खरीद रहीं औद्योगिक इकाइयां

मथुरा में पेट्रोल पंप से डीजल खरीद रहीं औद्योगिक इकाइयां361

👤18-04-2022-

मथुरा। औद्योगिक इकाइयों के लिए आम उपभोक्ता से अधिक डीलर की दरें तय किए जाने के बाद खुले बाजार में पेट्रोल पंपों पर डीजल की बिक्री यकायक बढ़ गई है। औद्योगिक इकाइयां पेट्रोलियम कंपनियों से डीजल की खरीद करने के बजाए अब पेट्रोल पंप से डीजल खरीद रही हैं। इससे वाहनों के लिए पंपों तक पहुंचने वाला डीलर औद्योगिक इकाइयों में खप रहा है। इससे सरकार को नुकसान हो रहा है। औद्योगिक इकाइयों को कुछ समय पूर्व तक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा ही सीधे डीजल की आपूर्ति की जाती थी। कंपनियों द्वारा सीधे औद्योगिक इकाइयों को दिए जाने वाले डीजल की कीमत पेट्रोल पंप पर बिक्री होने वाले डीजल से कम होती थी लेकिन अब कुछ समय से यह स्थित बदल गई है। औद्योगिक इकाइयों को कंपनियों से मिलने वाले डीजल की दरें पेट्रोल पंप पर खुले बाजार में मिल रहे डीजल से करीब 15 रुपये महंगी हो गई हैं। इस स्थिति में औद्योगिक इकाइयां डीजल की पूर्ति पेट्रोलियम कंपनियों के बजाए पेट्रोल पंपों से करने लगी हैं। इससे वाहनों में उपयोग होने वाला डीजल औद्योगिक इकाइयों में जमकर खप रहा है। सरकार को बडे़ राजस्व का नुकसान सहना पड़ रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारियों की सहभागिता है जो सीधी आपूर्ति कम होने के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं। 800 इकाइयों में डीजल की खपत जनपद में 2000 से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं। इसमें से करीब 800 इकाइयों में डीजल का उपयोग किया जा रहा है। डीजल का यह उपयोग जनरेटर के रूप में अधिक हो रहा है। मथुरा क्षेत्र में भी करीब 250 औद्योगिक इकाइयां इसी दायरे में शामिल हैं। इसमें गौर केंद्र, कृष्णानगर और रिफाइनरी क्षेत्र शामिल है। जिला अधिकारी नवनीत चहल ने कहा अगर ऐसी कोई शिकायत है तो इसकी जांच कराई जाएगी। औद्योगिक इकाइयों को नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

🕔 परवेज़ अहमद

18-04-2022-


मथुरा। औद्योगिक इकाइयों के लिए आम उपभोक्ता से अधिक डीलर की दरें तय किए जाने के बाद खुले बाजार में पेट्रोल पंपों पर डीजल की बिक्री यकायक बढ़ गई है। औद्योगिक इकाइयां...

Read Full Article
गर्मी के तेवर देख बदला ठाकुर श्रीबांकेबिहारी का खानपान, जानिए क्या होगा खास

गर्मी के तेवर देख बदला ठाकुर श्रीबांकेबिहारी का खानपान, जानिए क्या होगा खास534

👤18-04-2022-

मथुरा।गर्मी से बचाव के लिए श्रीबांकेबिहारी के खानपान में बदलाव किया गया है।  ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज को शीतल पदार्थ, सुगंधित पुष्प और हल्के वस्त्र की पोशाक धारण कराए जा रहे हैं। गर्मी बढ़ी तो जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले में विराजमान कराया जा रहा है। वहीं, ठाकुरजी के खानपान में भी बदलाव आ गया है। अब उन्हें ग्रीष्म ऋतु में दिए जाने वाले ठंडे पदार्थ एवं भोग निवेदित किए जा रहे हैं।  जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के उत्सव-महोत्सवों में भावसेवा का अनूठा स्वरूप परिलक्षित होता है। यहां पूरे वर्ष संपन्न होने वाले मनोरथों में ठाकुरजी की सभी सेवाएं मौसम के अनुसार ही की जातीं हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत एवं श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप से ठाकुरजी को बचाने के लिए हरसंभव जतन किए जा रहे हैं।
रथ पर सवार होकर निकले ठाकुर बांकेबिहारी महाराज
आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक दिन दोनों समय ठाकुरजी को मंदिर जगमोहन में भव्य फूलबंगले में विराजमान कराकर चारों ओर पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर लगाकर मंदिर को ठंडा रखा जाता है। इस समय श्रीबिहारीजी की ग्रीष्मकालीन भोग, राग, सेवा का दौर चल रहा है, जिसमें बांकेबिहारीजी को शीतल पदार्थ, सुगंधित पुष्प तथा हल्के वस्त्रों की पोशाक सेवाएं अर्पित की जा रहीं हैं। 
उन्होंने बताया कि फलों के रस, ठंडाई, सर्बत आदि शीतल पेय और ठंडक प्रदान करने वाले भोग पदार्थ निवेदित किए जा रहे हैं। ग्रीष्मकालीन सेवाओं का ये क्रम 31 जुलाई हरियाली तीज तक चलेगा, उस दिन ठाकुरजी झूला बिहार करेंगे। 
गर्मी के इस मौसम में ठाकुरजी को हल्के सूती कपड़ों की पोशाकें धारण कराई जा रहीं हैं एवं आगे और अधिक गर्मी आने पर सारे वस्त्राभूषण काले रंग की कच्ची मलमल पर पुष्प कलियों से बनाकर प्रभुजी को धारण कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिन में चार बार गुलाब, खस आदि ठंडी तासीर के इत्रों से ठाकुरजी की मालिश की जा रही है ताकि ठाकुरजी की पूरे दिन की गर्मी भरी थकान उतर जाए।

🕔 कल्पना

18-04-2022-


मथुरा।गर्मी से बचाव के लिए श्रीबांकेबिहारी के खानपान में बदलाव किया गया है।  ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज को शीतल पदार्थ, सुगंधित पुष्प और हल्के वस्त्र की पोशाक...

Read Full Article
यमुना पर दो और नए पुल, बदल जाएगी शहर की तस्वीर

यमुना पर दो और नए पुल, बदल जाएगी शहर की तस्वीर753

👤18-04-2022-


मथुरा। निकट भविष्य में मथुरा को यमुना पर दो नए पुलों की सौगात मिलने जा रही है। इसमें एक पुल महावन क्षेत्र में यमुना पर बनेगा तो दूसरा वृंदावन में पानीघाट पुल के निकट बनने जा रहा है। यह दोनों पुल मथुरा को विकास की नई रफ्तार देंगे।
केंद्र और राज्य की सरकारें भगवान श्रीकृष्ण की भूमि के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही हैं। सभी योजनाओं का उद्देश्य मथुरा में पर्यटन विकास है। इसी उद्देश्य को लेकर मथुरा को दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे से मथुरा-वृंदावन को जोड़ने के लिए यमुना पर दो नए पल प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गांव बाद से नया मार्ग निकाला जाएगा। इसके लिए ब्रह्मांड घाट के निकट यमुना का पुल प्रस्तावित है।
हाईवे से घाट तक सिक्सलेन मार्ग होगा। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे को वृंदावन से जोड़ने के लिए फोरलेन नए मार्ग के लिए पुराने यमुना पुल के निकट एक और पुल के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। यह पुल भी बरेली और यमुना एक्सप्रेसवे से आने जाने वालों को सहूलियत प्रदान करेगा। साथ ही प्रस्तावित ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग से भी इसे जोड़ा जाएगा।
पुलों से यातायात को मिलेगी नई रफ्तार
वृंदावन के रास्ते पानीगांव पुल के निकट नया यमुना पुल यातायात को नई रफ्तार देगा। वर्तमान में पानीगांव पुल पर जाम लग जाता है। यह स्थिति शनिवार-रविवार के साथ प्रमुख त्योहार पर पैदा होती है। इससे निकलने के लिए वाहनों को घंटों इंतजार करना होता है। नया पुल बनने पर यहां जाम की समस्या का समाधान होगा। दस किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण में करीब ५० करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
पर्यटन के हिसाब से मथुरा-वृंदावन काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए वृंदावन को सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए फोरलेन मार्ग निर्माण के लिए यमुना पर पुल का निर्माण भी शुरू गया है। साथ ही मथुरा को हाइवे से जोड़ने वाले छह लेन के मार्ग का शुभारंभ भी शीघ्र हो जाएगा।
नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी

🕔परवेज़ अहमद

18-04-2022-



मथुरा। निकट भविष्य में मथुरा को यमुना पर दो नए पुलों की सौगात मिलने जा रही है। इसमें एक पुल महावन क्षेत्र में यमुना पर बनेगा तो दूसरा वृंदावन में पानीघाट पुल...

Read Full Article
परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ त्रैमासिक सड़क सुरक्षा

परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ त्रैमासिक सड़क सुरक्षा 144

👤18-04-2022-

मथुरा । ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टिटूट मथुरा में परिवहन विभाग द्वारा चतुर्थ त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव , हरेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक (यातायात) , प्रवीण मलिक क्षेत्राधिकारी सदर, श्रीमती कविता श्रीवास्तव नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा, शौर्य कुमार यातायात प्रभारी मथुरा के साथ-साथ एन.एच.ए.आई के अधिकारी गण तथा जनपद के विभिन्न स्कूल के शिक्षक व लगभग 300 छात्र एवं छात्रायें ,एनसी सी कैडेट ,परिवहन निगम के चालक/परिचालक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री देव प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया ।
  परिवहन विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह (18 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल 2022) तक संचालित होगा। जिसमे निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
प्रथम दिवस:- सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ कार्यक्रम।
द्वितीय दिवस:- चालक/ परिचालक के लिए जागरूकता कार्यक्रम।
तृतीय दिवस:- हेल्मेट, सीटबैल्ट एवं मोबाइल फोन, गलत दिशा, ड्रिंक एंड ड्राइविंग के विरूद्व सद्भावनापूर्ण चैकिंग किया जाना ।
चतुर्थ दिवस:-  सेव लाइफ फाउन्डेशन के सहयोग से सभी 75 जनपदों को जोड़ते हुए सभी बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्षा तथा टैक्सी चालकों को फस्ट रिस्पोण्डर का प्रशिक्षण दिया जाना।
पंचम दिवस:- परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन जिसमें चालकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को जागरूक किया जाए तथा परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाए, जिसमें उनको कोविड-19 के बचाव की जानकारी प्रदान की जाए।
छठा दिवस:- प्रदूशण जांच केन्द्रों की चेकिंग व मानक से अधिक प्रदूशण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग मॉडीफाइड साइलेंसर/हूटर/प्रेषर हॉर्न की चेकिंग।
सातवाँ दिवस :- समापन समारोह-टैम्पो/टैक्सी यूनियन एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी एवं स्कूली वाहनों के चालकों का आई0एम0ए0 एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया जाना।
 शुभारंभ कार्यक्रम में आए हुये अतिथियों द्वारा यातायात नियमों के बारें मे बताते हुये , दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों को अविलंब अस्पताल ले जाने के लिए शासन की मंशा से अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देने की भी शासन के निर्देशों से अवगत कराया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी  ए.आर.टी.ओ मनोज वर्मा , राकेश निगम एवं नीलम ,यात्री कर अधिकारी  तथा अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी।

🕔परवेज़ अहमद

18-04-2022-


मथुरा । ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टिटूट मथुरा में परिवहन विभाग द्वारा चतुर्थ त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट जवाहर...

Read Full Article
सड़क दुर्घटना में घायल पिता- पुत्र की उपचार के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल पिता- पुत्र की उपचार के दौरान मौत820

👤18-04-2022-

मथुरा। राया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई बताया गया कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत था । 
मिली जानकारी के अनुसार हाईव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोली निवासी शिशुपाल 48 वर्ष अपने पुत्र हेमंत 30 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर मथुरा से अलीगढ़ की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह राया के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार एक एक्सयूवी गाड़ी यूपी 83 Aw 8607 जो की अलीगढ़ साइड से मथुरा की तरफ आ रही थी । गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार व अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए बाइक सवार पिता-पुत्र मैं टक्कर मार दी हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर दूर जा गिरे दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी राया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल पिता-पुत्र को मथुरा के महर्षि दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों के परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए बाप बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया बताया गया कि हेमंत के दोनों पैर टूटे हैं और काफी चोट है जबकि पिता की भी हालत काफी गंभीर है पुलिस ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी को उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गाड़ी में शराब की बोतल भी थी और ड्राइवर काफी नशे में था इसी वजह से यह दुर्घटना घटी वहीं स्थानीय लोगों पुलिस की तारीफ कर रहे थे कि पुलिस अगर सही समय पर दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराती तो शायद उनकी जान बचना मुश्किल था लेकिन मथुरा से आगरा रेफर करना भी उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ आगरा में उपचार के दौरान पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया पिता पुत्र की मौत की सूचना पर घर परिवार के अलावा इलाके में भी कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

🕔कल्पना

18-04-2022-


मथुरा। राया क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों...

Read Full Article
डीजल, पेट्रोल रसोई गैस की लगातार बढ़ती हुयी कीमतों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

डीजल, पेट्रोल रसोई गैस की लगातार बढ़ती हुयी कीमतों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन319

👤18-04-2022-

सोहावल अयोध्या। 18 अप्रैल बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने  जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होने के पश्चात  जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे तभी रास्ते में ही जिलाधिकारी के  प्रतिनिध के रूप में पहुंचे विजय कुमार बरनवाल नायब तहसीलदार अयोध्या को महामहिम राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली को संबोधित 3 सूत्री मांग पत्र दिया रालोद कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ नारा लगा रहे थे कि जब से भाजपा सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई है डीजल पेट्रोल गैस का बड़ा दाम वापस लो हाथ में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, महंगाई के विरोध में लिखी हुयी तख्ती तथा पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे राष्ट्रीय लोकदल की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है बाजारों में घरेलू और रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमते दिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी है आज प्रत्येक परिवार पर लगभग 5000 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त बोझ परिवार के मुखिया के ऊपर पड़ रहा है जिसके फल स्वरूप परिवार का पालन पोषण बहुत कठिन हो गया है हम राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जनहित में केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाए जिससे महंगाई पर रोक लग सके। ज्ञापन के माध्यम से हम लोगों ने मांग किया है कि पेट्रोल और डीजल को जी.एस.टी के दायरे में लाने तथा मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाए ,घरेलू गैस की कीमतें या तो 300 रूपये प्रति सिलेंडर कम किया जाए अथवा सब्सिडी पुर्व की भांति लागू करने के लिए निर्देश दिये जाए , खुदरा बाजार में सरकारों द्वारा नियमित रूप से  बाजार मूल्यों की जांच करायी जाए प्रदर्शन कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के अलावा राजेश तिवारी प्रमोद श्रीवास्तव रामशंकर वर्मा अमित पांडे देवी शरण वर्मा राममिलन वर्मा रामजीवन वर्मा अवधेश रावत सुरजीत वर्मा सचिन पटेल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

🕔मोहम्मद फहीम

18-04-2022-


सोहावल अयोध्या। 18 अप्रैल बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने  जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होने के पश्चात  जिलाधिकारी कार्यालय...

Read Full Article
पाँच चोरी की मोटर के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

पाँच चोरी की मोटर के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार792

👤15-04-2022-

 उन्नाव।प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जिस तरह से दुबारा सरकार बनने के बाद धुवाधार बैटिंग कर रहे है उसी तरह थाना दही प्रभारी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर मंशा अनुरूप बैटिंग करते जा रहे है जिससे अपराधियों में भय कायम होता जा रहा जिस तरह अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार शातिर वाहन चोरों के विषय में खुलासा किया है जहां पर नगर क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर सिंह भी मौजूद रहे जिनके कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की पांच अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया थानाध्यक्ष दही राघवेन्द्र सिंह व व0उ0नि0 विनोद कुमार मय हमारह फोर्स एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा पुरवा मोड़  पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों सर्वेश उर्फ अमावस पुत्र शिवनाथ लोधी नि0 गंगूखेडा थाना दही निर्मल पासी पुत्र रमलू पासी नि0 आलमखेडा थाना औरास भल्लू पासी पुत्र सेवा नि0 ग्राम बाबाखेडा थाना आसीवन चोरी की पाँच मोटरसाइकिल मो0सा0 सं0 यूपी 74 ए बी 0052,मो0सा0 नं0 यूपी 35 ए एच 4241 प्लेटिना काले रंग,हीरो हाण्डा पैशन लाल रंग,मो0सा0 यूपी 32 ई डब्लू 6462  हीरो स्पेलन्डर,मो0सा0 यूपी 35 एडी 7111व 01 अदद मोबाइल लावा कंपनी का बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि वे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ कर मो0सा0 का डायरेक्ट कर उनकी चोरी किया करते थे तथा विभिन्न लोगों को कम दामों में बेच देते थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दही पर मु0अ0सं0 100/22 धारा 411/413 आई पी सी में दर्ज किया गया है।

🕔राजेश कुमार

15-04-2022-


 उन्नाव।प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जिस तरह से दुबारा सरकार बनने के बाद धुवाधार बैटिंग कर रहे है उसी तरह थाना दही प्रभारी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर मंशा...

Read Full Article
बाबा साहब की 131वीं जयंती पर विश्वविद्यालय में किया गया विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन

बाबा साहब की 131वीं जयंती पर विश्वविद्यालय में किया गया विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन124

👤15-04-2022-

आगरा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जन्म जयंती यानी ज्ञान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर प्रति कुलपति प्रोफेसर, विशिष्ठ अतिथि राजेश खुराना, कुलसचिव, प्रोफेसर्स, सहायक कुलसचिव सहित कर्मचारियों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुबली हॉल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो.अजय तनेजा ने की तथा‌ विशिष्ट अतिथि हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत के प्रांतीय संयोजक राजेश खुराना रहें।
इस विचार गोष्ठी कार्यक्रम के आरंभ में बाबा साहब के तैल चित्र और सरस्वती माता की प्रतिमा पर प्रतिकुलपति और कुलसचिव द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात समस्त मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण, शाल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि राजेश खुराना ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़े हुए कई प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि संविधान जीवन का माध्यम है, कागज़ों का पुलिंदा नहीं है। देश के विकास के लिए हम सब भारतीय हैं और हमें मिलजुल कर देश को बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसी क्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपने विचारों से लोगों को सशक्त बनाया। उन्होंने कहा कि बुद्धि का विकास मानव के लिए सशक्त अस्त्र होना चाहिए। देश के विकास से पहले अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है। उन्होंने पुरुष के साथ महिलाओं के भी विकास की आवश्यकता पर भी दिया। उन्होंने बताया एससी-एसटी और ओबीसी 29 छात्र छात्राओं को ₹5000 महीना पीएचडी के लिए छात्रवृत्ति दी गई है। हमें आज अंबेडकर के विचारों की बहुत आवश्यकता है। कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा अंबेडकर की जो सोच थी,वह सबके प्रति समान थी। उनके संविधान में सभी को समानता प्रदान की गई है। अंबेडकर ने विश्व के अच्छे से अच्छे विचारों को अपने संविधान में रखा। उन्होंने कहा कि अंबेडकर बुद्ध से प्रेरित थे। वे मानते थे कि आज समाज में एकता तभी आ सकती है जब सभी के प्रति प्रेम और बंधुत्व का भाव रखा जाए और सहायता की जाए। अंबेडकर के विचारों के अनुरूप हम लोग समाज सेवा का व्रत लें और विश्वविद्यालय परिवार को अंबेडकर की सोच के अनुरूप बनाएं। प्रोफेसर संजय चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का पढ़ाई के प्रति बहुत रुझान था। वे सभी को पढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करते थे। हम सब भी उनके विचारों को अपनाकर बाबा साहब की तरह बड़े बन सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ कपिल ने कहा कि मानव जाति के सभी लोग तर्क कर सकते हैं प्रश्न कर सकते हैं। बाबा साहब में संविधान और प्रकृति में समानता बतायी। दयालबाग शिक्षण संस्थान के संजीव कुमार ने कहा आज सकारात्मकता का समय है। आज हमें सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आज आप सब की जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे की मदद करें। इस अवसर पर डॉक्टर अरविंद टाइटलर ने अपने विचारों को सबके सामने रखा और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस पावन अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर संजय चौधरी , हिंदू जागरण मंच के राजेश खुराना, सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम और पवन कुमार, डॉक्टर आनंद टाइटलर, अरविंद गुप्ता, निरंजन सिंह, शिव सिंह, संजय चौहान, सुमित चौधरी, शिव सिंह,अरविंद गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, डॉ रंजीत भारती, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ कपिल हरित श्रीमती मनोज कुमार, रजत चौधरी, खेम बाबू, अजय कुमार गौतम संतोष यादव मलखान सिंह मदनलाल विनोद निराला राजेंद्र ब्रजेश सिंह, हिमांशु निगम सहित बहुत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति संघ के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

15-04-2022-


आगरा। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जन्म जयंती यानी ज्ञान दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बाबा साहेब की प्रतिमा पर प्रति...

Read Full Article
हनुमोत्सव 16 अप्रैल को

हनुमोत्सव 16 अप्रैल को 129

👤15-04-2022-

आगरा। विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष आशीष आर्य ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को  मनाया जाएगा। हनुमान जी का   महाप्रसाद भण्डारा दो बजे  से और डोला व झांकी शाम चार बजे दाऊजी मंदिर मैन बाजार से प्रारंभ होगी सभी हिन्दू वादी  संगठन व हनुमान भक्त  प्रेमियों  से विनय निवेदन है कि 16 अप्रैल को समय पर पहुंचकर हनुमान जी के जन्मोत्सव में शामिल हो। डोला दाऊजी मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी आश्रम मेंन बाजार राजाखेड़ा रोड़ होते हुए मैन चौराहा से मुस्लिम बस्ती होता हुआ दाऊजी मंदिर पर समाप्त होगा। सुभाष गुप्ता निकी गुप्ता अतुल चौबे पप्पू शर्मा  दाऊदयाल शर्मा कन्हैया गुप्ता भोला वर्मा आशु दीक्षित अरुण चक गोपाल शाक्य अनुराग गुप्ता  कुञ्ज बिहारी अग्रवाल पवन गुप्ता पवन अग्रवाल रवि संजय निषद विनय गुप्ता आशीष आर्य उपाध्यक्ष ब्रजप्रान्त विहिप ने सभी भक्त जनों से निवेदन किया है कि समय पर पहुंचे और जिन भक्तो को रास्ते हनुमान जी के डोले की आरती करनी है या स्वागत करना सूचना अवश्य करें।

🕔विष्णु सिकरवार

15-04-2022-


आगरा। विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष आशीष आर्य ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रैल को  मनाया जाएगा। हनुमान जी का ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article