Back to homepage

Latest News

आरटीआई कार्यकर्ता से जबरन वापस कराया आवेदन, वीडियो वायरल

आरटीआई कार्यकर्ता से जबरन वापस कराया आवेदन, वीडियो वायरल980

👤29-07-2024-

गवन के मामले मे ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारियों से वसूली का हो चुका है आदेश

देवरिया। रविवार को रामपुर करखाना क्षेत्र मे एक सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता के साथ अजीबोगरीब घटना घटित हुई। जिसकी वीडियो तमाम वाट्सएप ग्रुपों मे वायरल हो रही है। रामपुर करखाना क्षेत्र के करनपुर पचकेड़ा निवासी अलकेन्द्र राव एक समाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता है। इनके द्वारा अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों मे आरटीआई के तहत सूचना मांगी गयी है। तथा गबन का मामला उजगार होने पर शिकायत भी की गयी है। जिसके सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारियों से वसूली का आदेश भी जारी है। रविवार को अलकेन्द्र राव रामपुर करखाना ब्लॉक पर गये हुए थे कि वहां पर कुछ ग्राम प्रधान व कर्मचारी इनको बन्धक बना लिए। तथा जबरन सादे कागज पर लिखवा लिए कि हम कोई जाँच नही कराना चाहते है। अपना प्रार्थना पत्र वापस ले रहे है। ब्लॉक से छुटने के बाद अलकेन्द्र राव ने इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना को दिया है। दिये गये तहरीर मे अलकेन्द्र राव मे बताया है कि क्षेत्र के चकबन्दी प्रानपुर के ग्राम प्रधान के उपर मु. 1.58 लाख रु. का वसूली आदेश दिनांक 15 अप्रैल 2024 को ही जारी है। हिरन्दापुर के ग्राम प्रधान श्रीनिवासन यादव से मु. 5.94 लाख रु. का वसूली आदेश जारी है। ब्लॉक के मनरेगा तकनीक सहायक उदय प्रताप सिंह के विरुद्ध जाँच चल रही है। इसी कारण से ये सभी लोग अपने सहयोगियों के साथ ब्लॉक पर बन्धक बना लिए और शिकायत की वापसी हेतु सादे कागज पर लिखवा लिए। आरटीआई कार्यकर्ता की पत्नी ने जब डायल 112 को काल की तो डायल 112 की पुलिस जाकर अलकेन्द्र राव को बन्धक से मुक्त करायी और थाने पर जाने को कहा। अलकेन्द्र राव ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

29-07-2024-


गवन के मामले मे ग्राम प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारियों से वसूली का हो चुका है आदेश

देवरिया। रविवार को रामपुर करखाना क्षेत्र मे एक सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता...

Read Full Article
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है - हर्षिता मिश्रा

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है - हर्षिता मिश्रा 384

👤29-07-2024-

रायबरेली जेल की महिला बंदियों के बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

रायबरेली। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है। आज लगाए हुए पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होंगे। यह बात  जेल अधीक्षका हर्षिता मिश्रा ने मां का आंचल जनता सेवा समिति की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। 
इस मौके पर उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों के साथ जेल में महिला बंदियों के बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ टॉफी बिस्कुट भी वितरित किए गए।

जेल अधीक्षका ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान किसी व्यक्ति विशेष का अभियान नहीं है। यह अभियान देश के प्रत्येक व्यक्ति का है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पौधरोपण से पूर्व जेल के सभागार में महिला बंदियों के बच्चों को कॉपी, पेंसिल, कलर, पेंसिल बॉक्स, आर्ट कॉपी, बिस्कुट, टॉफी और चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के साथ उनकी मां भी काफी खुश नजर आईं।

कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के प्रोपराइटर अधिवक्ता फैसल हुसैन ने बताया कि संस्था समय समय पर जनहित के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए समाजसेवी सदफ जाफर,वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव,पत्रकार राजू समेत अन्य अधिकारियों और जेल कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-07-2024-


रायबरेली जेल की महिला बंदियों के बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

रायबरेली। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है। आज लगाए...

Read Full Article
 जिक्रे शुहदाए कर्बला तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या।

जिक्रे शुहदाए कर्बला तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या। 123

👤29-07-2024-

अयोध्या 28 जुलाई 2024 तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या की जानिब से बकरा मंडी परिसर में ज़िक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन किया गया।जिसमें शायर अहलै सुन्नत अहमादुल -फतह ने नात शरीफ का नजराना पेश किया वही काशिफ रज़ा,मोहम्मद इमरान मोहम्मद तौसीफ आदि शायर ने भी नात शरीफ का नजराना पेश किया।
और मौलाना सदरे आलम जी की तकरीर हुई आपने कर्बला का वकिया बयांन किया साथ ही श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) जी का भी बयान हुई आपने कर्बला के 72 शहीदों के बारे में लोगों को बताया और अहले बयत की अजमत बयान की।
अंत में सलातो सलाम के बाद नजरों नियाज पेश की गई और लोगों को तबारूकात (खिचड़ा रोटी) बांटे गए।
 मौके पर मोहम्मद इकबाल, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना मोहम्मद शाहिद, हाफिज हिमायतुल्लाह, मौलाना फैसल हाशमीद,दस्तगीर कुरैशी,उबैदुर्रहमान,मोहम्म यायूब,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद हनीफ कल्लू,नेमत उल्लाह,सईद अहमद,अब्दुल रज्जाक,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद अनवर,मोहम्मद इस्तियाक,मोहम्मद इरशाद, रफ़ीउल्लाह,मोहम्मद अहमद, उवैश रज़ा,तालिब खान,बाबू सागर,जाहिद अहमद,इमरान खान,
तंजीमुल कुरैशी आदि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

🕔तुफैल अहमद

29-07-2024-


अयोध्या 28 जुलाई 2024 तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या की जानिब से बकरा मंडी परिसर में ज़िक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन किया गया।जिसमें शायर अहलै...

Read Full Article
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण होना जरूरी:  जिला जज पंकज कुमार सिंह

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण होना जरूरी: जिला जज पंकज कुमार सिंह 733

👤27-07-2024-
बाराबंकी। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। आज लगाए हुए पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होंगे। यह बात बाराबंकी जिला जज पंकज कुमार सिंह  ने इस मौके पर अपने विचार रखे। जिला बार के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान किसी व्यक्ति विशेष का अभियान नहीं है। यह अभियान देश के प्रत्येक व्यक्ति का है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।  कार्यक्रम के आयोजक जिला बार के महामंत्री अशोक वर्मा ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम होने पर खुशी जताई एवं संस्था के प्रोपराइटर अधिवक्ता फैसल हुसैन ने बताया कि संस्था समय समय पर जनहित के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मां का आंचल जनता सेवा सीमित के पदाधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-

बाराबंकी। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। आज लगाए हुए पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होंगे। यह बात बाराबंकी जिला जज पंकज कुमार...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई

थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई370

👤27-07-2024-

भाले सुल्तान अमेठी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भाले सुल्तान पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई।जी हां आपको बता दें कि शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश व निर्देश दिए।वही थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने बताया कि शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल चार शिकायते प्राप्त हुई जो राजस्व से सबंधित थी जिनके समयबद्ध निस्तारण हेतु राजस्व टीम व पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

27-07-2024-


भाले सुल्तान अमेठी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भाले सुल्तान पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई।जी हां आपको बता दें कि शनिवार को थाना समाधान दिवस...

Read Full Article
मिस शाइनिंग स्टार विजेता अनुपमा पाठक को समाजसेवी ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना

मिस शाइनिंग स्टार विजेता अनुपमा पाठक को समाजसेवी ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना342

👤27-07-2024-

जगदीशपुर अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखण्ड जगदीशपुर अन्तर्गत गांव निसूरा निवासिनी अनुपमा पाठक को दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्या आर्डिटोरियम मे आयोजित स्पाटलेस फेस आफ इंडिया 2024 सीजन 3 मे प्रतिभाग कर स्पाटलेस फेस आफ इंडिया 2024 सीजन 3 की मिस शाइनिंग स्टार का पुरस्कार प्राप्त होने पर अनुपमा पाठक से मुलाकात कर बतौर संस्था प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंटकर शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं अनुपमा पाठक ने संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इस प्रतियोगिता मे देश के कोने कोने से मिस्टर,मिस,मिसेज,किड्स व मेकअप आर्टिस्ट के आयोजन मे 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया था आयोजन स्पाटलेस फैसन पत्रिका के संस्थापक और डीसीटी माडल मैनेजमेंट तपस दास ने किया था और यह पुरस्कार प्राप्त कर मै बहुत खुश हूँ, बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं,सरकार द्वारा जारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का यथासंभव प्रयास करते रहते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान, संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान, आयुष्मान कार्ड अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, मेघावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन, गौशालाओं मे सर्दी से बचाव हेतु जूटकोट का यथासंभव इंतजाम,जरुरतमंदों मे कम्बल वितरण इत्यादि संस्था के प्रमुख कार्यों मे शामिल हैं।

🕔असद हुसैन

27-07-2024-


जगदीशपुर अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना गौरीगंज में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

थाना समाधान दिवस के दौरान थाना गौरीगंज में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं330

👤27-07-2024-

प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गौरीगंज थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, थानाध्यक्ष गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

27-07-2024-


प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का किया निरीक्षण511

👤27-07-2024-
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज तहसील हैदरगढ़ स्थित पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ शम्स तबरेज,क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाटों का सुव्यवस्थित ढंग से विस्तार करने, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर ही वस्त्रों के बदलने के लिए एक स्थान व्यवस्थित करने के साथ ही आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज तहसील हैदरगढ़ स्थित पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश...

Read Full Article
सीडीओ ने मनरेगा कार्याें का किया औचक निरीक्षण

सीडीओ ने मनरेगा कार्याें का किया औचक निरीक्षण981

👤27-07-2024-

बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा आज विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भुहेरा में शिवशंकर के खेत से नहर तक चकबन्ध पटाई कार्य एवं ग्राम पंचायत गदिया में भुहेरा सम्पर्क मार्ग से सन्तराम के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 
मौके पर भुहेरा में 18 श्रमिक व ग्राम पंचायत गदिया में 5 मजदूर कार्य करते पाये गये। साईट पर मजदूरों के पेयजल व्यवस्था थी परन्तु प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए तथा चिकित्सीय किट उपलब्ध थी। मौके पर उपस्थित मजदूरों के जाॅब कार्ड व पावती रसीद नहीं थी जिस पर मजदूरों द्वारा बताया गया कि बरसात होने के कारण जाॅब कार्ड व रसीद नहीं लाये हैं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, गदिया  को प्रेरित किया गया कि ग्राम निधि व मनरेगा कन्वर्जेन्स से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य करायें ताकि मनरेगा के कार्याें में प्रगति हो सके।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बंकी शिवजीत एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-


बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा आज विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी...

Read Full Article
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी एच सी सड़क पर  किया धान की रोपाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी एच सी सड़क पर किया धान की रोपाई 41

👤27-07-2024-

सोहावल- तहसील क्षेत्र की।  ज्वलंत समस्या  को लेकर,  नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे फाटक से सी एच सी तक जाने वाली कीचड़ और जल भराव से भरी लोक निर्माण विभाग की सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया और इसे सरकार की जन विरोधी नीति का हिस्सा बताकर भड़ास निकाली है।
 कांग्रेस के जिला सचिव कोला निवासी लाल मोहम्मद नगर अध्यक्ष अजय रावत, सूरज आजाद, महताब, अब्दुल हकीम आदि ने धान की बेरन लेकर सड़क के बीच भरे पानी और कीचड़ में रोपाई किया। सांकेतिक विरोध जताते हुए इसे सरकार की जन विरोधी नीति का हिस्सा  कांग्रेस जिला सचिव ने कहा पिछले कई महीनों से इस सड़क के निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगो के साथ कांग्रेस शिकायत करती आ रही है ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े अधिकारियों को दिया गया है लेकिन सड़क बनवाने की पहल किसी ने नही किया। अस्पताल तक पहुंच पाना मुस्किल हो गया है। गर्भवती महिलाएं हो या वृद्ध और दिब्यांग सड़क के बीच गिरने के डर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  तक जाने से कतराते है। पानी से डूबे गड्ढे सड़क पर जान लेवा साबित हो रहे है।

🕔मोहम्मद फहीम

27-07-2024-


सोहावल- तहसील क्षेत्र की।  ज्वलंत समस्या  को लेकर,  नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे फाटक से सी एच सी तक जाने वाली कीचड़ और जल भराव से भरी लोक निर्माण विभाग...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article