Back to homepage

Latest News

 जिक्रे शुहदाए कर्बला तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या।

जिक्रे शुहदाए कर्बला तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या। 789

👤29-07-2024-

अयोध्या 28 जुलाई 2024 तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या की जानिब से बकरा मंडी परिसर में ज़िक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन किया गया।जिसमें शायर अहलै सुन्नत अहमादुल -फतह ने नात शरीफ का नजराना पेश किया वही काशिफ रज़ा,मोहम्मद इमरान मोहम्मद तौसीफ आदि शायर ने भी नात शरीफ का नजराना पेश किया।
और मौलाना सदरे आलम जी की तकरीर हुई आपने कर्बला का वकिया बयांन किया साथ ही श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) जी का भी बयान हुई आपने कर्बला के 72 शहीदों के बारे में लोगों को बताया और अहले बयत की अजमत बयान की।
अंत में सलातो सलाम के बाद नजरों नियाज पेश की गई और लोगों को तबारूकात (खिचड़ा रोटी) बांटे गए।
 मौके पर मोहम्मद इकबाल, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना मोहम्मद शाहिद, हाफिज हिमायतुल्लाह, मौलाना फैसल हाशमीद,दस्तगीर कुरैशी,उबैदुर्रहमान,मोहम्म यायूब,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद हनीफ कल्लू,नेमत उल्लाह,सईद अहमद,अब्दुल रज्जाक,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद अनवर,मोहम्मद इस्तियाक,मोहम्मद इरशाद, रफ़ीउल्लाह,मोहम्मद अहमद, उवैश रज़ा,तालिब खान,बाबू सागर,जाहिद अहमद,इमरान खान,
तंजीमुल कुरैशी आदि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

🕔तुफैल अहमद

29-07-2024-


अयोध्या 28 जुलाई 2024 तंजीमुल कुरैश नियावां बकरा मंडी अयोध्या केंट अयोध्या की जानिब से बकरा मंडी परिसर में ज़िक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन किया गया।जिसमें शायर अहलै...

Read Full Article
पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण होना जरूरी:  जिला जज पंकज कुमार सिंह

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण होना जरूरी: जिला जज पंकज कुमार सिंह 620

👤27-07-2024-
बाराबंकी। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। आज लगाए हुए पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होंगे। यह बात बाराबंकी जिला जज पंकज कुमार सिंह  ने इस मौके पर अपने विचार रखे। जिला बार के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान किसी व्यक्ति विशेष का अभियान नहीं है। यह अभियान देश के प्रत्येक व्यक्ति का है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।  कार्यक्रम के आयोजक जिला बार के महामंत्री अशोक वर्मा ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम होने पर खुशी जताई एवं संस्था के प्रोपराइटर अधिवक्ता फैसल हुसैन ने बताया कि संस्था समय समय पर जनहित के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर मां का आंचल जनता सेवा सीमित के पदाधिकारियों के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-

बाराबंकी। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। आज लगाए हुए पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत लाभकारी होंगे। यह बात बाराबंकी जिला जज पंकज कुमार...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई

थाना समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई944

👤27-07-2024-

भाले सुल्तान अमेठी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भाले सुल्तान पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई।जी हां आपको बता दें कि शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश व निर्देश दिए।वही थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने बताया कि शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कुल चार शिकायते प्राप्त हुई जो राजस्व से सबंधित थी जिनके समयबद्ध निस्तारण हेतु राजस्व टीम व पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

27-07-2024-


भाले सुल्तान अमेठी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना भाले सुल्तान पर थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने की जनसुनवाई।जी हां आपको बता दें कि शनिवार को थाना समाधान दिवस...

Read Full Article
मिस शाइनिंग स्टार विजेता अनुपमा पाठक को समाजसेवी ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना

मिस शाइनिंग स्टार विजेता अनुपमा पाठक को समाजसेवी ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना652

👤27-07-2024-

जगदीशपुर अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखण्ड जगदीशपुर अन्तर्गत गांव निसूरा निवासिनी अनुपमा पाठक को दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्या आर्डिटोरियम मे आयोजित स्पाटलेस फेस आफ इंडिया 2024 सीजन 3 मे प्रतिभाग कर स्पाटलेस फेस आफ इंडिया 2024 सीजन 3 की मिस शाइनिंग स्टार का पुरस्कार प्राप्त होने पर अनुपमा पाठक से मुलाकात कर बतौर संस्था प्रबंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंटकर शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं अनुपमा पाठक ने संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इस प्रतियोगिता मे देश के कोने कोने से मिस्टर,मिस,मिसेज,किड्स व मेकअप आर्टिस्ट के आयोजन मे 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया था आयोजन स्पाटलेस फैसन पत्रिका के संस्थापक और डीसीटी माडल मैनेजमेंट तपस दास ने किया था और यह पुरस्कार प्राप्त कर मै बहुत खुश हूँ, बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं,सरकार द्वारा जारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का यथासंभव प्रयास करते रहते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान, संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान, आयुष्मान कार्ड अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, मेघावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन, गौशालाओं मे सर्दी से बचाव हेतु जूटकोट का यथासंभव इंतजाम,जरुरतमंदों मे कम्बल वितरण इत्यादि संस्था के प्रमुख कार्यों मे शामिल हैं।

🕔असद हुसैन

27-07-2024-


जगदीशपुर अमेठी,अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन...

Read Full Article
थाना समाधान दिवस के दौरान थाना गौरीगंज में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं

थाना समाधान दिवस के दौरान थाना गौरीगंज में डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं501

👤27-07-2024-

प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गौरीगंज थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, थानाध्यक्ष गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

27-07-2024-


प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश

अमेठी शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का किया निरीक्षण399

👤27-07-2024-
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज तहसील हैदरगढ़ स्थित पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ शम्स तबरेज,क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाटों का सुव्यवस्थित ढंग से विस्तार करने, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर ही वस्त्रों के बदलने के लिए एक स्थान व्यवस्थित करने के साथ ही आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज तहसील हैदरगढ़ स्थित पौराणिक अवशानेश्वर् महादेव मन्दिर के घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश...

Read Full Article
सीडीओ ने मनरेगा कार्याें का किया औचक निरीक्षण

सीडीओ ने मनरेगा कार्याें का किया औचक निरीक्षण148

👤27-07-2024-

बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा आज विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भुहेरा में शिवशंकर के खेत से नहर तक चकबन्ध पटाई कार्य एवं ग्राम पंचायत गदिया में भुहेरा सम्पर्क मार्ग से सन्तराम के खेत तक चकमार्ग पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 
मौके पर भुहेरा में 18 श्रमिक व ग्राम पंचायत गदिया में 5 मजदूर कार्य करते पाये गये। साईट पर मजदूरों के पेयजल व्यवस्था थी परन्तु प्याऊ की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए तथा चिकित्सीय किट उपलब्ध थी। मौके पर उपस्थित मजदूरों के जाॅब कार्ड व पावती रसीद नहीं थी जिस पर मजदूरों द्वारा बताया गया कि बरसात होने के कारण जाॅब कार्ड व रसीद नहीं लाये हैं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, गदिया  को प्रेरित किया गया कि ग्राम निधि व मनरेगा कन्वर्जेन्स से ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य करायें ताकि मनरेगा के कार्याें में प्रगति हो सके।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, बंकी शिवजीत एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-


बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन द्वारा आज विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत भुहेरा एवं गदिया के मनरेगा कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी...

Read Full Article
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी एच सी सड़क पर  किया धान की रोपाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सी एच सी सड़क पर किया धान की रोपाई 469

👤27-07-2024-

सोहावल- तहसील क्षेत्र की।  ज्वलंत समस्या  को लेकर,  नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे फाटक से सी एच सी तक जाने वाली कीचड़ और जल भराव से भरी लोक निर्माण विभाग की सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया और इसे सरकार की जन विरोधी नीति का हिस्सा बताकर भड़ास निकाली है।
 कांग्रेस के जिला सचिव कोला निवासी लाल मोहम्मद नगर अध्यक्ष अजय रावत, सूरज आजाद, महताब, अब्दुल हकीम आदि ने धान की बेरन लेकर सड़क के बीच भरे पानी और कीचड़ में रोपाई किया। सांकेतिक विरोध जताते हुए इसे सरकार की जन विरोधी नीति का हिस्सा  कांग्रेस जिला सचिव ने कहा पिछले कई महीनों से इस सड़क के निर्माण कराए जाने को लेकर स्थानीय लोगो के साथ कांग्रेस शिकायत करती आ रही है ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े अधिकारियों को दिया गया है लेकिन सड़क बनवाने की पहल किसी ने नही किया। अस्पताल तक पहुंच पाना मुस्किल हो गया है। गर्भवती महिलाएं हो या वृद्ध और दिब्यांग सड़क के बीच गिरने के डर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  तक जाने से कतराते है। पानी से डूबे गड्ढे सड़क पर जान लेवा साबित हो रहे है।

🕔मोहम्मद फहीम

27-07-2024-


सोहावल- तहसील क्षेत्र की।  ज्वलंत समस्या  को लेकर,  नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे फाटक से सी एच सी तक जाने वाली कीचड़ और जल भराव से भरी लोक निर्माण विभाग...

Read Full Article
अवधी साहित्य में तुलसीदास के बाद दूसरा नाम संत कवि बाबा बैजनाथ का ही आता है- डॉ अनिल कुमार सिंह

अवधी साहित्य में तुलसीदास के बाद दूसरा नाम संत कवि बाबा बैजनाथ का ही आता है- डॉ अनिल कुमार सिंह630

👤27-07-2024-

बाराबंकी। शनिवार को संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कल्चरल क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित बाबा बैजनाथ कल्चरल क्लब द्वारा महामहोपाध्याय बाबा बैजनाथ की साहित्यिक विरासत विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदन के साथ हुआ। 
व्याख्यान के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह, सहा आचार्य हिन्दी, राम सहाय राजकीय महाविद्यालय, बैरी शिवराजपुर, कानपुर रहे। श्री सिंह ने बाबा बैजनाथ के संपूर्ण जीवन परिचय देते हुए कहा कि अवधी साहित्य में तुलसी दास के बाद दूसरा नाम संत कवि बाबा बैजनाथ का ही आता है । विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा बैजनाथ के वंशज राम प्रताप सिंह ने बाबा बैजनाथ का कवित्त कानन सुयश राम ध्यान मन माहि देखि, श्याम रूप नैन बैन राम गुन गाईहों सुनाकर सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमोली धाम कुटिया, बाराबंकी के महंत डॉ विनय दास ने कहा कि बाबा बैजनाथ बड़े कवि होने के साथ - साथ वह बड़े अभिनेता भी थे। वह स्वयं नाटक लिखते थे और उसी नाटक में जनक की भूमिका भी निभाते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजरी नौटियाल ने कहा कि इस महाविद्यालय का नाम साहित्य के महान कवि के नाम पर होना, हम सभी को गौरव का एहसास कराता है। व्याख्यानोंपरांत, लोकगीत गायन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान दिव्या शर्मा, एमएससी तृतीय सेमेस्टर जंतुविज्ञान, द्वितीय स्थान शालिनी, बीएससी पंचम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर नर्गिस और तुषा वर्मा बी ए तृतीय सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। कल्चरल क्लब के समन्वयक डॉ रामलाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।  कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले डॉ सुनील कुमार तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-


बाराबंकी। शनिवार को संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न494

👤26-07-2024-

सामाजिक योजनाओं की सत्यापन रिपोर्ट समय से करायें उपलब्ध, जिससे लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उत्पन्न

पट्टे की जमीन की छपी घरौनियों को 15 अगस्त तक लाभार्थियों का चयन करते हुए वितरित कराना करें सुनिश्चित

आगरा। शुक्रवार को  जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।.
बैठक में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टे आवंटन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि पट्टे की जमीन की जितनी घरौनियां छप गई हैं, उन्हें 15 अगस्त तक लाभार्थियों का चयन करते हुए वितरित कराना सुनिश्चित करें, साथ ही घरौनियां निर्माण की कार्यवाही में तेजी लाते हुए उन्हें भी शीघ्र वितरण कराना सुनिश्चित करें। पट्टा आवंटन में पात्रता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आगे किसी भी प्रकार के वाद की स्थिति उत्पन्न न हो। जनपद में 764 सीमा स्तम्भ लगने हैं, जिन्हें सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए माह अगस्त में लगवाना सुनिश्चित किया जाए। खसरा-खतौनी की फीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में रबी फसली में तहसील एत्मादपुर का कार्य सबसे अच्छा रहा है तथा तहसील बाह का कार्य निम्न स्तरीय रहा है। खरीफ फसल में अब तक फीडिंग 27 प्रतिशत हुई है तथा जायद में अब तक 31 प्रतिशत फीडिंग की गई है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सभी सम्बन्धित ग्रामवार समीक्षा करें तथा जिन ग्रामों में कम प्रगति है उनकी फीडिंग करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित भी करें।
बैठक में निर्विवाद विरासत की समीक्षा में बताया गया कि लेखपाल स्तर पर 11 प्रकरण लम्बित हैं, जोकि डिफाल्टर श्रेणी में हैं, उक्त के सम्बध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी प्रतिदिन प्रकरणों का अवलोकन कर समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। राजस्व वादों की समीक्षा में बताया गया कि धारा-34 के अन्तर्गत एक साल से अधिक के सभी वादों का निस्तारण कर दिया गया है, धारा-24 के अन्तर्गत छः माह से अधिक के 102 वाद लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि धारा-24 के सभी वाद अगस्त माह में निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि धारा-33 व धारा-116 आदि के एक वर्ष से अधिक लम्बित वादों का निस्तारण माह अगस्त में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर लम्बित वादों में से जो भी वाद स्थानान्तरित किए जायें, वह अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के अनुमोदन के उपरान्त ही स्थानान्तरित हों।
बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी प्रतिदिन अमीनों व सीजनल अमीनों से प्रतिदिन की वसूली के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट अवश्य लें तथा जो अमीन अथवा सीजनल अमीन अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहें हैं, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देश दिए कि तहसीलवार अमीनों व सीजनल अमीनों को दिए गये लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की प्रगति का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर से 30 जून तक की वाद पत्रावलियां खारीज दफ्तरी कराने के लिए 15 अगस्त तक जमा कराना सुनिश्चित करें तथा अग्रिम माह से प्रतिमाह पांच तारीख को पत्रावलियां जमा करा दी जायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी जांच तीन माह से अधिक लम्बित नहीं होगी तथा वर्तमान से बिना जिलाधिकारी की अनुमति के कोई भी जांच आरम्भ नहीं होगी और न ही कोई भी जांच समाप्त होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सामाजिक योजनाओं के अन्तर्गत आने वाली योजनाओं यथा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि की सत्यापन रिपोर्ट समय से उपलब्ध करा दी जाए, जिससे लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी(नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) श्रीमती सुशीला, अपर जिलाधिकारी(प्रो0) प्रशान्त तिवारी एवं समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2024-


सामाजिक योजनाओं की सत्यापन रिपोर्ट समय से करायें उपलब्ध, जिससे लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उत्पन्न

पट्टे की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article