Back to homepage

Latest News

अवधी साहित्य में तुलसीदास के बाद दूसरा नाम संत कवि बाबा बैजनाथ का ही आता है- डॉ अनिल कुमार सिंह

अवधी साहित्य में तुलसीदास के बाद दूसरा नाम संत कवि बाबा बैजनाथ का ही आता है- डॉ अनिल कुमार सिंह471

👤27-07-2024-

बाराबंकी। शनिवार को संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कल्चरल क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित बाबा बैजनाथ कल्चरल क्लब द्वारा महामहोपाध्याय बाबा बैजनाथ की साहित्यिक विरासत विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदन के साथ हुआ। 
व्याख्यान के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह, सहा आचार्य हिन्दी, राम सहाय राजकीय महाविद्यालय, बैरी शिवराजपुर, कानपुर रहे। श्री सिंह ने बाबा बैजनाथ के संपूर्ण जीवन परिचय देते हुए कहा कि अवधी साहित्य में तुलसी दास के बाद दूसरा नाम संत कवि बाबा बैजनाथ का ही आता है । विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा बैजनाथ के वंशज राम प्रताप सिंह ने बाबा बैजनाथ का कवित्त कानन सुयश राम ध्यान मन माहि देखि, श्याम रूप नैन बैन राम गुन गाईहों सुनाकर सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमोली धाम कुटिया, बाराबंकी के महंत डॉ विनय दास ने कहा कि बाबा बैजनाथ बड़े कवि होने के साथ - साथ वह बड़े अभिनेता भी थे। वह स्वयं नाटक लिखते थे और उसी नाटक में जनक की भूमिका भी निभाते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजरी नौटियाल ने कहा कि इस महाविद्यालय का नाम साहित्य के महान कवि के नाम पर होना, हम सभी को गौरव का एहसास कराता है। व्याख्यानोंपरांत, लोकगीत गायन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान दिव्या शर्मा, एमएससी तृतीय सेमेस्टर जंतुविज्ञान, द्वितीय स्थान शालिनी, बीएससी पंचम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर नर्गिस और तुषा वर्मा बी ए तृतीय सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। कल्चरल क्लब के समन्वयक डॉ रामलाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।  कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले डॉ सुनील कुमार तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-07-2024-


बाराबंकी। शनिवार को संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न501

👤26-07-2024-

सामाजिक योजनाओं की सत्यापन रिपोर्ट समय से करायें उपलब्ध, जिससे लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उत्पन्न

पट्टे की जमीन की छपी घरौनियों को 15 अगस्त तक लाभार्थियों का चयन करते हुए वितरित कराना करें सुनिश्चित

आगरा। शुक्रवार को  जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।.
बैठक में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पट्टे आवंटन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि पट्टे की जमीन की जितनी घरौनियां छप गई हैं, उन्हें 15 अगस्त तक लाभार्थियों का चयन करते हुए वितरित कराना सुनिश्चित करें, साथ ही घरौनियां निर्माण की कार्यवाही में तेजी लाते हुए उन्हें भी शीघ्र वितरण कराना सुनिश्चित करें। पट्टा आवंटन में पात्रता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आगे किसी भी प्रकार के वाद की स्थिति उत्पन्न न हो। जनपद में 764 सीमा स्तम्भ लगने हैं, जिन्हें सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए माह अगस्त में लगवाना सुनिश्चित किया जाए। खसरा-खतौनी की फीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में रबी फसली में तहसील एत्मादपुर का कार्य सबसे अच्छा रहा है तथा तहसील बाह का कार्य निम्न स्तरीय रहा है। खरीफ फसल में अब तक फीडिंग 27 प्रतिशत हुई है तथा जायद में अब तक 31 प्रतिशत फीडिंग की गई है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सभी सम्बन्धित ग्रामवार समीक्षा करें तथा जिन ग्रामों में कम प्रगति है उनकी फीडिंग करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित भी करें।
बैठक में निर्विवाद विरासत की समीक्षा में बताया गया कि लेखपाल स्तर पर 11 प्रकरण लम्बित हैं, जोकि डिफाल्टर श्रेणी में हैं, उक्त के सम्बध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी प्रतिदिन प्रकरणों का अवलोकन कर समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। राजस्व वादों की समीक्षा में बताया गया कि धारा-34 के अन्तर्गत एक साल से अधिक के सभी वादों का निस्तारण कर दिया गया है, धारा-24 के अन्तर्गत छः माह से अधिक के 102 वाद लम्बित हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि धारा-24 के सभी वाद अगस्त माह में निस्तारित कराना सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि धारा-33 व धारा-116 आदि के एक वर्ष से अधिक लम्बित वादों का निस्तारण माह अगस्त में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर लम्बित वादों में से जो भी वाद स्थानान्तरित किए जायें, वह अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के अनुमोदन के उपरान्त ही स्थानान्तरित हों।
बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी प्रतिदिन अमीनों व सीजनल अमीनों से प्रतिदिन की वसूली के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट अवश्य लें तथा जो अमीन अथवा सीजनल अमीन अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहें हैं, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देश दिए कि तहसीलवार अमीनों व सीजनल अमीनों को दिए गये लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की प्रगति का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर से 30 जून तक की वाद पत्रावलियां खारीज दफ्तरी कराने के लिए 15 अगस्त तक जमा कराना सुनिश्चित करें तथा अग्रिम माह से प्रतिमाह पांच तारीख को पत्रावलियां जमा करा दी जायें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी जांच तीन माह से अधिक लम्बित नहीं होगी तथा वर्तमान से बिना जिलाधिकारी की अनुमति के कोई भी जांच आरम्भ नहीं होगी और न ही कोई भी जांच समाप्त होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सामाजिक योजनाओं के अन्तर्गत आने वाली योजनाओं यथा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि की सत्यापन रिपोर्ट समय से उपलब्ध करा दी जाए, जिससे लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी(नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) श्रीमती सुशीला, अपर जिलाधिकारी(प्रो0) प्रशान्त तिवारी एवं समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-07-2024-


सामाजिक योजनाओं की सत्यापन रिपोर्ट समय से करायें उपलब्ध, जिससे लाभार्थी को पेंशन प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उत्पन्न

पट्टे की...

Read Full Article
कारगिल शहीद को किए पुष्प अर्पित

कारगिल शहीद को किए पुष्प अर्पित 820

👤26-07-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसेरी चाहर  निवासी वीर चक्र से सम्मानित कारगिल शहीद कुंवर सिंह को 26 जुलाई विजय दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा स्थल पहुंच पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार ने बताया कि आज देश कारगिल विजय युद्ध की 25वीं वर्षगांठ बना रहा है , 1999 में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान आर्मी व आतंकवादियों को कुचल कर विजय हासिल की थी तमाम जवानों को खोने के बाद भारतीय सेवा ने कारगिल युद्ध को जीत कर तिरंगा लहरा दिया था, आज देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले उन वीर जवानों को नमन किया गया। इस भीषण युद्ध में फतेहपुर सीकरी बसेरी काजी के कुंवर सिंह शहीद हुए थे जिन्हें आज पूरा क्षेत्र पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से शीलू चौधरी ,यदुवीर माहुरा ,आदित्य फौजदार, हरि ओम मंगल ,अजीत अग्रवाल, होला पहलवान, केदारनाथ समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-07-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसेरी चाहर  निवासी वीर चक्र से सम्मानित कारगिल शहीद कुंवर सिंह को 26 जुलाई विजय दिवस के अवसर पर ग्रामीणों...

Read Full Article
रंजिशन भागवत आचार्य को गोली मारकर हत्या का प्रयास, जीवन मौत से जूझ रहा कथावाचक, घटना के चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं आरोपी

रंजिशन भागवत आचार्य को गोली मारकर हत्या का प्रयास, जीवन मौत से जूझ रहा कथावाचक, घटना के चार दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं आरोपी 878

👤26-07-2024-

आगरा। अछनेरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचौरा में भग्वताचार्य 23 जुलाई को गांव से दो किलोमीटर दूर अपने निजी आश्रम पर सो रहे , रंजिशन भागवत आचार्य की गांव के ही लोगों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। भागवतआचार्य साकेत हॉस्पिटल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। वहीं घटना के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार और रिश्तेदारों में रोष है। शनिवार को परिवार के लोग पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। पुलिस ने अस्पताल पहुंच गंभीर रूप से घायल भागवत आचार्य के बयान दर्ज किए हैं। घटना बिगत 23 जुलाई रात्रि 10:30 बजे की है ग्राम कचौरा निवासी भागवत आचार्य प्रेम सिंह उर्फ गोली के पुत्र कृष्णा सिंह ने थाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता गांव से दो किलोमीटर दूर खेतों में बने अपने निजी आश्रम पर सो रहे थे तभी गांव के किसी मामले को लेकर रंजिश पाल बैठे उमाशंकर पुत्र देशराज ने अपने परिवार के देशराज व जगदीश व अन्य के साथ मिलकर पहले तो पिता को करंट लगाकर मारने का प्रयास किया , जब पिता बेहोश हो गए तो उमाशंकर ने सर से सटाकर तमंचे से दो गोलियां मारी ,जिससे पिता लघु लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल भागवत आचार्य को प्राइवेट अस्पताल साकेत में भेजा जहां वह जीवन मौत से जूझ रहे हैं। वहीं घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। अछनेरा पुलिस गिफ्तार नहीं कर सकी है , जिससे परिवार में भय व्याप्त है। पीड़ित कृष्णा सिंह ने बताया कि वह शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करेंगे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-07-2024-


आगरा। अछनेरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कचौरा में भग्वताचार्य 23 जुलाई को गांव से दो किलोमीटर दूर अपने निजी आश्रम पर सो रहे , रंजिशन भागवत आचार्य की गांव...

Read Full Article
फर्जी पत्रकारों पर रोक लगाने के लिए प्रेस क्लब ने दिया डीएम को संबोधित  ज्ञापन

फर्जी पत्रकारों पर रोक लगाने के लिए प्रेस क्लब ने दिया डीएम को संबोधित ज्ञापन 834

👤26-07-2024-

 प्रेस क्लब ने फर्जी पत्रकारों  पर कार्रवाई की किया माँग 

 पत्रकारों के लिए भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आवश्यक 

एडीएम और एएसपी से मिला प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल, पत्रकारिता के हितों के संरक्षण के लिए सौंपा ज्ञापन 


अमेठी शुक्रवार को जनपद के प्रेस क्लब द्वारा जिला अधिकारी को सबोधित फर्जी पत्रकारों और पत्रकारिता के गरिमामयी पेशे को बदनाम करने वाले लोगों पर कार्रवाई की माँग का एक ज्ञापन  एडीएम और एएसपी को सौंपा गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल एडीएम और एएसपी से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि फर्जी पत्रकार यूट्यूबर, फेसबुक व एक्स पर अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों पर कार्यवाही कराने, उनका दोहन, व शोषण करने तथा थानों पर एफआईआर कराने का ठेका लेने वालों की बाढ़ आ गई है। पत्रकार को पत्रकारिता की आड में किसी का शोषण, दोहन, मानमर्दन, व्यक्तिगत आक्षेप और अपमानित करने की स्वतंत्रता नहीं है बल्कि यह हमारे लिए भी दण्डनीय अपराध है। हमारे लिए भी एक आदर्श आचार संहिता का पालन करना आवश्यक है। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि या व्यक्ति के खिलाफ खबर लिखने के लिए दोनो पक्षों का वर्जन प्राप्त किया जाना आवश्यक होता है।
             
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले का कोई भी सही पत्रकार इस विचारधारा का नहीं है कि पत्रकारिता के माध्यम से अनुचित धर्नाजन, किसी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि या व्यक्ति का शोषण, दोहन, मानमर्दन, व्यक्तिगत आक्षेप और अपमानित करने जैसा कृत्य करते हुए पत्रकार और पत्रकारिता को कलंकित किया जाय और समाज में पत्रकारों की गलत छवि बने । किन्तु ये फर्जी पत्रकार, यूट्यूबर, फेसबुकिया व एक्स पर अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों पर कार्यवाही कराने, उनका दोहन व शोषण करने तथा थानों पर एफआईआर कराने का ठेका लेने वालों के द्वारा जिले की पत्रकारिता को बदनाम किये जाने का कृत्य किया जा रहा है जिसकी प्रेस क्लब कठोर निन्दा करता है और ऐसे लोगो पर नियमानुसार बैधानिक कार्यवाही की मांग करता है। पत्रकारिता के हितों के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रेस क्लब ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से माँग किया है कि अवैध तरीके से पत्रकारिता के नाम पर अवैधानिक कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई किया जाए जिससे लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के जनहित और लोकतांत्रिक उद्देश्यों की रक्षा हो सके।
             
ज्ञापन देने के दौरान प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल में  पत्रकार कंचन सिंह, रमन पाण्डेय, रविन्द्र तिवारी, योगेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

26-07-2024-


 प्रेस क्लब ने फर्जी पत्रकारों  पर कार्रवाई की किया माँग 

 पत्रकारों के लिए भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आवश्यक 

एडीएम और एएसपी...

Read Full Article
लोढ़ा ग्रुप किसान की बची हुई जमीन पर कब्जा का कर रहे हैं प्रयास, सरकार करें उचित कार्रवाई--पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे

लोढ़ा ग्रुप किसान की बची हुई जमीन पर कब्जा का कर रहे हैं प्रयास, सरकार करें उचित कार्रवाई--पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे87

👤26-07-2024-

अयोध्या, समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने लोढ़ा ग्रुप पर लगाए गंभीर आरोप, किसानों की माझा क्षेत्र में जमीन लेने के बाद भी अब स्थानीय किसानों को लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर कर रहे परेशान, बची हुई जमीन को भी कब्जे का कर रहे प्रयास, भाजपा सरकार में किसानों का हो रहा है उत्पीड़न। अगर किसानों की जबरदस्ती जमीन कब्जा होगी तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी, किसनो के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी। अगर सरकार ईमानदार है तो सरकार  किसानों की जमीन इन भू माफिया से  बचाये,नहीं तो सरकार समझी जाएगी भ्रष्ट सरकार। शहर के एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता के दौरान पवन पांडे ने उक्त बातें कहीं , किसानों ने भी कहा, लोढ़ा ग्रुप  के बाउंसर दे रहे धमकी, माझा बरेहटा में लोढ़ा ग्रुप ने ले रखी है जमीन, उस जमीन के आसपास और जमीन लेने का लोढ़ा ग्रुप कर रहा है प्रयास।

🕔 राकेश सिंह

26-07-2024-


अयोध्या, समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने लोढ़ा ग्रुप पर लगाए गंभीर आरोप, किसानों की माझा क्षेत्र में जमीन लेने के बाद भी अब स्थानीय किसानों...

Read Full Article
कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश675

👤26-07-2024-

देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कृषि मंत्री ने शासन की मंशानुरूप उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
         कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हाल ही में संपन्न वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पौधारोपण के बड़े क्लस्टरों में मनरेगा से एक-एक श्रमिक को लगाया जाए जो पौधों की देखरेख करें एवं नियमित रूप से पानी दे। डीएफओ जगदीश आर ने बताया कि जनपद में ऐसे कुल 120 क्लस्टर चिन्हित हैं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा में कृषि मंत्री ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को यूनिसेफ द्वारा निर्धारित 18 पैरामीटर से आच्छादित करने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि जनपद के नवसृजित छह नगर निकायों में 26 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। कृषि मंत्री ने किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। जनपद के 5,26,892 किसान अब तक इससे लाभांवित हो चुके हैं। कृषि मंत्री ने एलडीएम को सभी बैंक शाखाओं में अलग से किसानों के लिए समर्पित केवाईसी काउंटर खोलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अभियान चलाकर केसीसी बनाया जाए।
           कृषि मंत्री ने निर्धारित समयावधि में खराब ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि शासन ने 48 घण्टो में खराब ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया है। अधिशासी अभियंता वर्कशॉप ने बताया कि 15 जुलाई तक 427 खराब ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। क्षमता से अधिक लोड पड़ने, बारिश, आकाशीय बिजली जैसी वजहों से ट्रांसफॉर्मर अधिक संख्या में खराब हो रहे हैं। जिस पर कृषि मंत्री ने ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग प्रवर्तन संबन्धी कार्रवाई करते समय किसानों और गरीब व्यक्तियों के साथ नरमी से पेश आये।
        सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज में आमजन को हो रही असुविधा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जांच मशीनें खराब होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में अनधिकृत व्यक्तियों के सक्रिय रहने की सूचना मिलती रहती है, जिसकी जांच कराई जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए इनपेनल्ड हॉस्पिटलों की सूची मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न स्वास्थ्य केद्रों में दृश्य स्थानों पर लगाने के लिए कहा। विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने देवरिया-पकड़ी मार्ग का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के लिए हो रहे भुगतान को अधिक पारदर्शिता के साथ किया जाए।
        बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने  करुअना-मगहरा के मार्ग के अब तक न बनने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जनहित में मार्ग के शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कराने के लिए कहा, जिस पर डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसका निर्माण जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। एमएलसी रतन पाल ने उद्यान विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कृषि मंत्री एवं समस्त उपस्थित जन प्रतिनिधियों को उठाये गए समस्त प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर सहित समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

26-07-2024-


देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद में हो रहे विकास कार्यों की...

Read Full Article
बालिकाओं को जन्म के पूर्व लिंग निर्धारण, परीक्षण न करने की दिलायी शपथ - सचिव

बालिकाओं को जन्म के पूर्व लिंग निर्धारण, परीक्षण न करने की दिलायी शपथ - सचिव496

👤26-07-2024-

देवरिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्ययोजना के अनुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन में दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया में विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
        इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद न्यायाधीश, देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा स्नातक में पढ़ने वाली बच्चियों को जन्म के पूर्व लिंग निर्धारण तथा अन्य विधिक कानूनों पाक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारें में विस्तार से जानकारियॉ दी गयी। राज्य में महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाईन नम्बर-1090, 181 तथा 112 के बारें में बताया गया। बालिकाओं को प्रेरणा देने हेतु मा0 सचिव द्वारा प्रेरणादायक एक कविता भी सुनाया गया। इस अवसर पर सचिव द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता हेतु हमेशा बालिकाओं के लिए तत्पर रहने की बात बतायी। 
       वन स्टॉप सेन्टर से मीनू जयसवाल तथा  नीतू भारती द्वारा साफ-सफाई, सेनेटरी पैड तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारियॉ दी गयी। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाईटी के सदस्य अखिलेश शाही उपस्थित रहे। उन्होनें बालिकाओं को साफ-सफाई तथा स्वच्छता आदि पर ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड मशीन महाविद्यालय में लगवाने का अश्वासन दिया। अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

26-07-2024-


देवरिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के कार्ययोजना के अनुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देशन...

Read Full Article
तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो एवं न्यायालयों का किया गया औचक निरीक्षण

तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो एवं न्यायालयों का किया गया औचक निरीक्षण615

👤26-07-2024-

देवरिया।  एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी  एवं तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो एवं न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया गया। 
          निरीक्षण के दौरान मतदाता पंजीकरण केन्द्र, आपदा कार्यालय, रजिस्ट्रार कानूनगों कार्यालय, अभिलेखागार एवं माल बाबू के पटल पर पत्रावलियों का रख-रखाव तथा विभिन्न कार्यों के निस्तारण स्थिति की समीक्षा की गयी। इस दौरान माल बाबू के पटल से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव अस्त-व्यस्त पाया गया, जिसके सम्बन्ध में माल बाबू को चेतावनी देते हुये भविष्य में कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।    
         इसी क्रम में नजारत अनुभाग का निरीक्षण एवं तहसील परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने हेतु नायब नाजिर को निर्देशित किया गया। सभी पटलों के पटल सहायक उपस्थित थे, किसी भी पटल पर प्राईवेट मुंशीयो के द्वारा कार्य किये जाने का प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। इस सम्बन्ध में सभी पटल सहायक को निर्देशित किया गया कि किसी भी पटल पर प्राईवेट मुंशीयो के द्वारा कार्य न लिया जाये, अन्यथा के स्थिति में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में सभी पटल सहायक एवं कर्मचारियों की एक बैठक करके कार्यों में सुधार लाने एवं समस्त शासकीय कार्यों का समय से निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

26-07-2024-


देवरिया।  एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी  एवं तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो एवं न्यायालयों का औचक...

Read Full Article
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण815

👤26-07-2024-

देवरिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर विगत दो दिनों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों में स्थित प्राथमिक विद्यालय से एमडीएम के नौ नमूने संग्रहित किया जिनमें प्रमुख रूप से रोटी, तैयार, चावल, तैयार सब्जी एवं पक्की हुई दाल के नमूने लिए गए। मौके पर उपस्थित 229 बच्चों को संचारी रोग के दृष्टिगत बचाव के उपाय बताए गए एवं खाद्य सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।  
         पिपरा नाजिर सलेमपुर स्थित पीडीएस की दुकान का भी निरीक्षण किया गया एवं गेहूं एवं चावल के नमूने संग्रहित किए गए। दुकान का खाद्य सुरक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर दो दिनों का समय दिया गया जिसमें वह अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

26-07-2024-


देवरिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर विगत दो दिनों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों में स्थित प्राथमिक विद्यालय से एमडीएम के नौ नमूने संग्रहित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article