Back to homepage

Latest News

मतगणना से पूर्व शिक्षा मित्र संघ ने सपा प्रत्याशी गब्बर को दी जीत की बधाई

मतगणना से पूर्व शिक्षा मित्र संघ ने सपा प्रत्याशी गब्बर को दी जीत की बधाई411

👤06-03-2022-

सोहावल अयोध्या ।अखिलेश यादव की जीत के साथ ही शिक्षामित्रों का जीवन होगा बेहतर उक्त उद्गार आज सोहावल स्थित ख़दरा मिश्र का पुरवा में शिक्षा मित्र संघ के ज़िलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा के आवास पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कही। कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र संघ से जुड़े अध्यापकों ने हाजी फिरोज खान गब्बर को मतगणना से पूर्व ही जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।शिक्षा मित्र संघ के द्वारा स्वागत किए जाने से अभिभूत दिखे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही शिक्षामित्रों के समायोजन की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ी जाएगी साथ ही साथ बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर पहले ही अपने संकल्प पत्र में वादा कर चुके हैं।इस मौके राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव श्री विश्वेश्वर नाथ मिश्र उर्फ सुडडू मिश्रा, समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, देव नारायण प्रजापति, राजीव तिवारी, दुर्गा प्रसाद चौहान, दीनानाथ तिवारी, अमरनाथ मौर्या, रंजीत कुमार वर्मा, दिनेश कुमार यादव, गौतम तिवारी, विवेक मिश्रा, आशीष कुमार, प्रताप नारायण शुक्ला, विनय यादव, कपिल देव मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा, कुलभूषण मिश्रा, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, शरमेश कुमार वर्मा, मोहिद्दीन पुर प्रधान, राज कुमार यादव, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

06-03-2022-


सोहावल अयोध्या ।अखिलेश यादव की जीत के साथ ही शिक्षामित्रों का जीवन होगा बेहतर उक्त उद्गार आज सोहावल स्थित ख़दरा मिश्र का पुरवा में शिक्षा मित्र संघ के ज़िलाध्यक्ष...

Read Full Article
कोचिंग शिक्षकों को डीआईओएस ने किया सम्मानित

कोचिंग शिक्षकों को डीआईओएस ने किया सम्मानित978

👤06-03-2022-

सोहावल अयोध्या ।शिक्षा क्षेत्र सोहावल अंतर्गत मुबारकगंज बाजार में संचालित न्यू आदर्श कोचिंग शिक्षण संस्थान की तरफ से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण ग्रहण करने वाले गरीब और असहाय  छात्र- छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को डीआईओएस ने सम्मानित किया है। मुबारकगंज बाजार में न्यू आदर्श कोंचिंग शिक्षण संस्थान की तरफ से गरीब बच्चे जिनके माता पिता की किसी कारण बस मृत्यु हो गई है। ऐसे निसहाय और गरीब परिवार से जुड़े बच्चों को शिक्षण संस्थान की तरफ से कॉपी किताब से लेकर पूरी पढ़ाई निशुल्क रूप से शिक्षण संस्थान की तरफ से करवाई जा रही है। संस्थान के प्रबंध निदेशक विवेक मिश्रा की माने तो अब तक जन समाज इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं में अलीगंज निवासी सलोनी व सरैयां निवासी मुस्कान व निधि गुप्ता जिनके पिता की मृत्यु गम्भीर बीमारी से हो चुकी है। ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर इन परिजनों की छात्राओं को संस्थान निशुल्क कोचिंग शिक्षा प्रदान करवा रहा है। यही नही इस कोचिंग संस्थान की तरफ से करीब 60 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने शिक्षण संस्थान के प्रबंधक विवेक मिश्रा व शिक्षक शुभम को सीताराम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया है। शिक्षकों के सम्मानित होने पर शुभम कनौजिया, रमेश मिश्रा ,अंजुल मिश्रा ,सुशील मिश्रा ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह आदि ने सराहना की है।

🕔मोहम्मद फहीम

06-03-2022-


सोहावल अयोध्या ।शिक्षा क्षेत्र सोहावल अंतर्गत मुबारकगंज बाजार में संचालित न्यू आदर्श कोचिंग शिक्षण संस्थान की तरफ से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण...

Read Full Article
भारत सरकार की टीम ने ग्राम पंचायत पिरखौली का किया निरीक्षण

भारत सरकार की टीम ने ग्राम पंचायत पिरखौली का किया निरीक्षण533

👤06-03-2022-

सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021-22 के अंतर्गत भारत सरकार की टीम ने किया निरीक्षण ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत पिरखौली में स्थित सभी प्राथमिक विद्यालयों,सामुदायिक शौचालय,आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, कंपोजिट विद्यालय, पंचायत भवन धार्मिक स्थानों, सरकारी भवनों व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने व्यक्तिगत शौचालयों का पूरी गहनता से निरीक्षण किया ग्राम पंचायत पिरखौली में 2014 के बाद लगभग 699 व्यक्तिगत शौचालय,सामुदायिक शौचालय, इंडिया मार्का  टू हैंड पंप के निकट सोकपिट, बस्तियों के पास डस्टबिन निर्माण कर स्वच्छता में एक कीर्तिमान स्थापित कर भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को सफलता पूर्वक प्राप्त किया है,भारत सरकार से आए स्वच्छता निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया की ग्राम पंचायत पिरखौली में स्वच्छता की स्थिति काफी अच्छी है। सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय काफी अच्छी गुणवत्ता के बने हैं तथा ग्रामीणों द्वारा निरंतर शौचालयों का उपयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के समय प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी ग्राम प्रधान रियाज अली  ग्राम पंचायत सचिव सुशील पाण्डेय, जिला मास्टर ट्रेनर दुर्गा प्रसाद तिवारी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामकुमार , जिला कोऑर्डिनेटर दीपक सेन तथा प्रधान हिटलर तिवारी पंचायत सहायक सुधीर सेन विनय रावत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

06-03-2022-


सोहावल,अयोध्या ।विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली का स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021-22 के अंतर्गत भारत सरकार की टीम ने किया निरीक्षण ज्ञातव्य हो कि ग्राम...

Read Full Article
3 किलोग्राम अवैध गाँजा व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

3 किलोग्राम अवैध गाँजा व अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार625

👤06-03-2022-

डलमऊ रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज  थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर मोटरसाइकिल वाहन संख्या-UP33AD7661 (हीरो स्पलेण्डर प्रो) सवार अभियुक्तगण विकास कुमार उर्फ भूरा पुत्र रामसरन,राजेश कुमार पुत्र शिवपूजन निवासीगण ग्राम फुलवा मऊ थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को 03 किलोग्राम अवैध गाँजा, 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के गंगा पुल बैरियर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया  जिनके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध संख्या-75,77/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या-76/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम(विरूद्ध विकास) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । मोटरसाइकिल वाहन संख्या- UP33AD7661 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 207 के अन्तर्गत सीज किया गया है। वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे
उप-निरीक्षक राजेश सिंह थाना डलमऊ उप-निरीक्षक अनुज कुमार थाना डलमऊ 
उप-निरीक्षक मोहित कुमार थाना डलमऊ आरक्षी शक्ति सिंह थाना डलमऊ आरक्षी शिवचरन थाना डलमऊ आरक्षी रजत यादव थाना डलमऊ महिला आरक्षी अंशू पवार थाना डलमऊ रायबरेली ।
महिला आरक्षी भावना थाना डलमऊ रायबरेली ।

🕔बलवंत कुमार

06-03-2022-


डलमऊ रायबरेली।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज  थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर मोटरसाइकिल वाहन संख्या-UP33AD7661 (हीरो...

Read Full Article
सलोन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सलोन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी214

👤06-03-2022-

सलोन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ,सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसंत गंज में पुलिस ने 3 लोगों को गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ।और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आपको बता दें बसंत गंज निवासी महबूब पुत्र मोहम्मद हारुन ,  सेबू पुत्र अब्दुल हफीज, व वकील अहमद पुत्र मोहम्मद अलीम को पुलिस ने 100 किलो  गोवंश व गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार करने के बाद सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया सलोन कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचकर इन तीन अब अभियुक्तों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ,उपनिरीक्षक श्री सुमित श्योरान, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव ,कांस्टेबल पंकज यादव ,कांस्टेबल अभिषेक निषाद, कांस्टेबल सुधीर यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔बलवंत कुमार

06-03-2022-


सलोन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली ,सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसंत गंज में पुलिस ने 3 लोगों को गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ।और गिरफ्तार करके जेल भेज...

Read Full Article
होली की आहट  हुई संग शुरू हुआ मिलावट खोरी का ‘खेल

होली की आहट हुई संग शुरू हुआ मिलावट खोरी का ‘खेल56

👤06-03-2022-

रायबरेली, होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जनपद में मिलावटी खोरो का गिरोह सक्रिय होने लगा है। होली का पर्व रंगों का त्योहार है।ऐसे में अभी से लोग गुझिया और तरह-तरह की मिठाईयां बनाने के लिए बाजार से मावा खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि त्योहार के रंग को फीका करने के लिए मिलावटखोर भी सक्रिय हो चुके हैं। मिलावटी मावे से बने पकवान आपकी सेहत खराब करने के लिए काफी है।18 मार्च को होली है।जिसके चलते अभी से बाजार में मिलावटखोरी का धंधा तेजी से फल फूलने लगा है। हर बार लोग असली और नकली के खेल में पिसते हैं। असली खाद्य सामग्री के पैसे लेकर मिलावटी और नकली सामान थमा दिया जाता है। त्योहार कोई भी हो शहरवासियों की सेहत मिलावटखोरों के निशाने पर हैं। अधिकारी छापामार कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी करते रहते हैं। लेकिन मिलावट का सामान पकड़ा नहीं जा रहा है। यही कारण है कि बाजार में इन दिनों नकली दूध, पनीर, खोया, देशी घी आदि की भरमार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के इंतजाम नाकाफी है। जनपद के खाद्य निरीक्षक अधिकारी कई बार पनीर, मावे और दूध के कई बार नमूने लिए गए। जिसमें से अधिकांश फेल हो गए थे। पर्व नजदीक आते ही खोया की मंडी शहर भर में जगह-जगह सजने लगी है। मिलावटी खोया की बिक्री 200 रुपए प्रतिकिलो के करीब की जा रही है। जबकि जिले में दूध का उत्पादन इतनी मात्रा में नहीं होता है कि जिससे लोगों को त्योहार पर पर्याप्त मात्रा में खोया मिल सके। कहीं ना कहीं जनपद के आला अधिकारियों के सांठगांठ के चलते बाजारों में नकली खाद्य पदार्थों का सेवन त्योहारों पर ज्यादा होता है। प्रशासन की नजर इन नकली सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं करते हैं महज सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। अब देखना यह है कि खबर छपने के बाद प्रशासन किस हद तक नकली सामानों पर नकल कस पाता है।

🕔 बलवंत कुमार

06-03-2022-


रायबरेली, होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जनपद में मिलावटी खोरो का गिरोह सक्रिय होने लगा है। होली का पर्व रंगों का त्योहार है।ऐसे में अभी से लोग...

Read Full Article
नगर आयुक्त लखनऊ की लापरवाही के चलते बर्लिंगटन चौराहे की सड़क व नाली की मरम्मत नहीं हो पा रही है

नगर आयुक्त लखनऊ की लापरवाही के चलते बर्लिंगटन चौराहे की सड़क व नाली की मरम्मत नहीं हो पा रही है 554

👤05-03-2022-
लखनऊ 
राजधानी लखनऊ स्थिति वी वी आई पी एरिया जो विधान भवन के बिलकुल निकट है और जिस सड़क से होकर माननीय व अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद नगर निगम के ज़िम्मेदार अधिकारियों की नज़रे इनायत नहीं हो पा रही है l आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को गड्ढा मुक्त किये जाने के बड़े बड़े दावे किये थे उसके बावजूद प्रदेश के अन्य जनपदों की बात अगर छोड़  दे तो राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत खस्ता हाल है और बात वी वी आई पी इलाकों की जाय तो विधान सभा बापू भवन और सहकारिता भवन जैसे प्रशासनिक भवन भी इसी मार्ग पर है और बर्लिंगटन चौराहा प्रमुख वी वी आई पी चौराहों मे से एक जिसकी महज़ चार मीटर सड़क और नाली की मरम्मत के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सौ सौ बहाने करते नज़र आ रहे है जबकि नगर आयुक्त महोदय के भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामले सामने आ चुके है l

बर्लिंगटन चौराहे की इस सड़क के मरम्मत का मामला आज का नहीं है इस बाबत जब हमारे संवादाता ने स्थानीय निवासी आर टी आई एक्टिंविस्ट व सामाजिक कार्यकर्त्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी से बात की तो उनका कहना है कि चार वर्षों से महज़ चार मीटर सड़क और नाली की मरम्मत के लिए नगर विकास मंत्री से लेकर मुख्य मंत्री व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से गुहार लगाईं जा चुकी है नगर आयुक्त की लापरवाही के चलते आज तक इस वी वी आई पी चौराहे की सड़क व नाली की मरम्मत नहीं हो पाई है यही नहीं तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उन्होने महापौर सयुंक्ता भाटिया के भी सज्ञान मे मामला लाया गया मगर तू डाल डाल मै पात पात वाली परिपाटी पर चलती नज़र आई l फिलहाल अब इस सड़क की मरम्मत कब होती है या नगर आयुक्त मनमानी आगामी नई सरकार मे भी ऐसी ही चलती रहेगी ये समय बताएगा l

🕔tanveer ahmad

05-03-2022-

लखनऊ 
राजधानी लखनऊ स्थिति वी वी आई पी एरिया जो विधान भवन के बिलकुल निकट है और जिस सड़क से होकर माननीय व अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद नगर निगम के ज़िम्मेदार...

Read Full Article
पैदल चल रहे युवक को बचाने के चक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल

पैदल चल रहे युवक को बचाने के चक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल144

👤04-03-2022-

रायबरेली शिवगढ़- थाना क्षेत्र के पिन्डोली, बहुदा मार्ग पर स्थित मचौटी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक  सवार राहगीर को बचाने के चक्कर में  हुई भीषण दुर्घटना, जानकारी के मुताबिक नबीनगर जनपद लखनऊ के रहने वाले दो व्यक्ति अपने पालतू मवेशी (सूअर) को बेचेने के लिए शिवगढ़ बाजार आ रहे थे कि अचानक सड़क पार कर रहे  एक स्थानीय राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक हुई अनियंत्रित बाइक चालक एवं मवेशी लिए बाइक पर पिछे बैठा व्यक्ति हुआ  गंभीर रूप से जख्मी, घायलो को ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची एंबुलेंस ने पहुँचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ घायलो का इलाज जारी

🕔बलवंत कुमार

04-03-2022-


रायबरेली शिवगढ़- थाना क्षेत्र के पिन्डोली, बहुदा मार्ग पर स्थित मचौटी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक  सवार राहगीर को बचाने के चक्कर में  हुई भीषण दुर्घटना, जानकारी...

Read Full Article
समाजसेवी ने पिता की पुण्यतिथि पर तिरपाल में रहने वाले बच्चो में वितरण किया फल

समाजसेवी ने पिता की पुण्यतिथि पर तिरपाल में रहने वाले बच्चो में वितरण किया फल 345

👤04-03-2022-

सोहावल अयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष / संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने अपने पिता स्व. हौसिला प्रसाद वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर झोड़पट्टियों में अपना जीवन यापन करने वाले बच्चो के बीच फल का वितरण किया | पटेल ने बताया कि पिता जी का संस्कार ही है जो समाज की सेवा कर रहा हूं, मेरे पिता जी अपने पैरो में चप्पल न होने पर बचपन में वो हमारी सभी जरुरते पूरी करते और कहते कि आप सब अच्छा पहने और रहे मेरी यही ख्वाहिश हैं | आज पिता जी का आशीर्वाद है जो क्षेत्रवासियों और टीम के सदस्यों के सहयोग से में समाज की सेवा कर पा रहा हूं | इस मौके पर राहुल गुप्ता, सत्यप्रकाश गांधी, सुरेन्द्र कोरी, शुभम पटेल, अभिषेक कोरी, विकास गुप्ता मौजूद रहे |

🕔 मोहम्मद फहीम

04-03-2022-


सोहावल अयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष / संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा ने अपने पिता स्व. हौसिला प्रसाद वर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर झोड़पट्टियों में...

Read Full Article
जिला कारागार और केंद्रीय कारागार का किया गया भौतिक निरीक्षण

जिला कारागार और केंद्रीय कारागार का किया गया भौतिक निरीक्षण739

👤04-03-2022-

आगरा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,आगरा नवीन कुमार द्वारा आज जिला कारागार आगरा और केंद्रीय कारागार आगरा, का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागार के अधीक्षक, बी के सिंह तथा जिला कारागार के अधीक्षक पी डी सलोनीया उपस्थित रहे।
केंद्रीय कारागार आगरा के बैरको का निरीक्षण किया गया। बैरक में कार्य कर रहे बंदियों से उनकी समस्याओं को पूछा गया तो किसी ने भी कोई भी समस्या नहीं बताई। सभी ने  बताया कि हम लोगों को समय से प्राथमिक उपचार तथा खाना-पीना दिया जाता हैं। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डिप्टी जेलर आलोक सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्रीय कारागार, आगरा में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ड्रोन कैमरा भी चलाया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखा जा सकता है। साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नवीन कुमार द्वारा अधीक्षक केंद्रीय कारागार आगरा को निर्देशित किया गया कि समुचित साफ-सफाई तथा बंदियों की अपील तैयार किए जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा में प्रार्थना पत्र भिज वाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कारागार, आगरा के निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर, हरवंस पांडे, डिप्टी जेलर कृपाल सिंह उपस्थित रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा नवीन कुमार द्वारा महिला वार्ड, पुरुष वार्ड एवं अस्पताल वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों की समस्याओं को सुना गया, जिसमें किसी ने भी कोई भी समस्या नहीं बताई। उपस्थित निरुद्ध बंदियों द्वारा बताया गया कि हम लोगों को समय से खाना-पीना, प्राथमिक उपचार एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई सब कुछ कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा उपस्थित बंदियों से मुकदमे की पैरवी किए जाने तथा अपील तैयार किए जाने हैं, के लिए निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। अधीक्षक, जिला कारागार आगरा को निर्देशित किया गया कि जिन बंदियों के पास मुकदमे की पैरवी किए जाने तथा अपील तैयार किए जाने हेतु अधिवक्ता नहीं है, तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा में प्रार्थना पत्र दिए जाने एवं समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-03-2022-


आगरा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,आगरा नवीन कुमार द्वारा आज जिला कारागार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article