Back to homepage

Latest News

चोरी की घटना का अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की घटना का अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार119

👤19-02-2022-

महराज गंज रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय थाने पर पंजीकृत संबंधित धाराओं में अपराध संख्या से संबंधित विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर अभियुक्त गण मुर्गेश पुत्र भूमिनाथ निवासी पी एच 12 बी ब्लॉक जे जे कालोनी इंद्रपुरी नई दिल्ली व अविनाश पुत्र सरवन निवासी शहादरा पुल के नीचे शहादरा नई दिल्ली को चोरी की 01 अदद अंगूठी (पीली धातु) तथा 6400 रुपए नगद सहित थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के निकट से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले इस टीम में उपनिरीक्षक श्री बाबू, उपनिरीक्षक कपिल मलिक, आरक्षी सत्येंद्र कुमार, आरक्षी अनिल कुमार, उदित कुमार राणा मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

19-02-2022-


महराज गंज रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं...

Read Full Article
विपक्षी कर सकते हैं मेरे खिलाफ पूर्व नियोजित षडयंत्र फिरोज खान गब्बर

विपक्षी कर सकते हैं मेरे खिलाफ पूर्व नियोजित षडयंत्र फिरोज खान गब्बर106

👤19-02-2022-

सोहावल अयोध्या । सोहावल स्थिति समाजवादी पार्टी केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने विपक्षियों पर चुनाव के दौरान कूटरचित षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है जनता इस चुनाव में स्वयं परिवर्तन का मन बना चुकी है विपक्षियों को गांव में जनता नहीं मिल रही है ऐसे में विपक्षी हताश होकर चुनाव के दौरान कोई षड्यंत्र रच सकते हैं जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से लेकर जिले के आला अधिकारियों को लिखित रूप से दी जाएगी।
फिरोज खान गब्बर ने बताया कि पिछले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी उनके एवं उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे साथ ही साथ विपक्षियों द्वारा अपनी ही गाड़ी तोड़कर हमारे ऊपर हमले का झूठा आरोप भी लगाया गया था।फिरोज़ खान गब्बर ने बताया कि मुझे पूरी आशंका है कि चुनाव में  विपक्षियों द्वारा स्वयं किसी घटना को अंजाम देकर या कोई झूठी अफवाह फैला कर चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा सकती है।। फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को भयमुक्त होकर मतदान करने का पूर्ण अवसर मिलना चाहिए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ज़िला महासचिव बख्तियार खान, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल, शोएब खान, नफीस खान, इमरान खान, मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

19-02-2022-


सोहावल अयोध्या । सोहावल स्थिति समाजवादी पार्टी केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी हाजी...

Read Full Article
प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया द्वितीय मिलान

प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया द्वितीय मिलान143

👤18-02-2022-

अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से द्वितीय मिलान कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक संजीब कुमार पाल की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने बताया कि जो प्रत्याशी अपने खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से मिलान नहीं करा पाए हैं वह 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान अनिवार्य रूप से करवा ले अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि व्यय लेखा रजिस्टर का तीसरा मिलान 23 व 24 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा, समस्त प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान कराया जाना आवश्यक है। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा, व्यय लेखा की टीम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

18-02-2022-


अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से द्वितीय मिलान कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक संजीब कुमार...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अपर न्यायाधीश व समस्त सिविल संवर्ग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अपर न्यायाधीश व समस्त सिविल संवर्ग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न394

👤18-02-2022-

बहराइच । जनपद में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए मा. तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच सुरजन सिंह की अध्यक्षता में समस्त सिविल संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच भी उपस्थित रही। बैठक में मा. तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर सुलह समझौते के आधार पर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये माननीय तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने दे 12 मार्च 2022 को भीड इक्ट्ठी होने से रोकने के लिये समस्त को निर्देशित किया गया कि सुलह-वार्ता बैठक पहले ही यथासम्भव कर लें। इसके अतिरिक्त समस्त को निर्देशित किया गया कि लोक अदालत हेतु अधिकाधिक संख्या में नोटिसे अविलम्ब जारी करना प्रारम्भ कर दें तथा नाजिर को निर्देशित किया गया कि लोक अदालत हेतु जारी नोटिसों का सर्वाेच्च प्राथमिकता पर तामीला सुनिश्चित कराये समस्त उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि उत्तराधिकार से संबंधित पत्रावलियों में अविलम्ब नोटिस जारी कर दें, जिससे कि लोक अदालत की तिथि से पहले हितबद्ध पक्ष की आपत्ति अथवा अनापत्ति आ जाये और इसके उपरान्त सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक उत्तराधिकार सम्बन्धी वादों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि कुछ वाद जैसे बंटवारे से संबंधित बाद अथवा धन वसूली संबंधित वादों का निस्तारण भी सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में किया जा सकता है। सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा की गयी कि दैनिक न्यायिक कार्य समाप्ति के उपरान्त यदि समय शेष हो तो पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता कराने का प्रयास किया जाये माननीय तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एव सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक बाजदायर प्रार्थना पत्र अन्तर्गत 9 नियम 4 सी०पी०सी०, जो निर्धारित समयावधि के अन्दर प्रस्तुत हो, तथा बाद वापसी के आधार वादों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का प्रयास करें। इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक अधिकारियों से उनके सुझाव लिये गये तथा समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

🕔 मोहम्मद बिलाल

18-02-2022-


बहराइच । जनपद में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए मा. तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच...

Read Full Article
शिवरतनगंज पुलिस की निष्क्रियता के चलते दर दर भटक रहें है पीड़ित

शिवरतनगंज पुलिस की निष्क्रियता के चलते दर दर भटक रहें है पीड़ित408

👤18-02-2022-

अमेठी थाना शिवरतनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसरहा के पास टेंट से लदे टैक्टर- ट्रॉली पलटने की घटना प्रकाश में आयी है। आपको बता दे कि उक्त मामले में  परिजनों की माने तो टैक्टर चालक टेंट मालिक तेज रफ्तार व लापरवाही में टैक्टर चला रहा था कि टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसपर सवार चार मजदूर नीचे दब गये, ग्रामीणों के मदद से चारों मजदूरों को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी सिंहपुर लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा दो को मृत घोषित कर दिया व दो घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल रिफर किया गया उक्त मामले में मृतक के पिता व दुसरे मृतक की पत्नी ने पुलिस पर प्रभावित कार्यवाही न करने का आरोप लगते हुए क्षेत्राधिकारी तिलोई के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर  न्याय की गुहार लगाई है।

🕔असद हुसैन,वसीम अहमद

18-02-2022-


अमेठी थाना शिवरतनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसरहा के पास टेंट से लदे टैक्टर- ट्रॉली पलटने की घटना प्रकाश में आयी है। आपको बता दे कि उक्त मामले में  परिजनों की माने...

Read Full Article
हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति करने आए हैं- अमरनाथ पांडे

हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं, विकास की राजनीति करने आए हैं- अमरनाथ पांडे991

👤18-02-2022-

तिलोई,अमेठी-जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे प्रत्याशियों की जनसंपर्क भी तेजी के साथ बढ़ रही है। साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं।विधानसभा 178 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे ने सिंहपुर क्षेत्र के सेमरौता सहित आसपास के गांव में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। तथा 27 फरवरी को झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील भी की। अमरनाथ पांडे ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास की राजनीति करने के लिए आए। मैं कोई नेता नहीं आपका अपना भाई बेटा हूं। वहीं दूसरी ओर अमरनाथ पांडे की धर्मपत्नी गुड़िया पांडे ने क्षेत्र के भीखीपुर, करनगांव, युसूफ नगर, मोतीगंज सहित अन्य गांव का जनसंपर्क कर अपने पति अमरनाथ पांडे को विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर आशीष द्विवेदी, दिनेश सिंह, राजू तिवारी, अंकुर अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔 वसीम अहमद

18-02-2022-


तिलोई,अमेठी-जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे प्रत्याशियों की जनसंपर्क भी तेजी के साथ बढ़ रही है। साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने...

Read Full Article
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को पहुंचेंगे अयोध्या

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को पहुंचेंगे अयोध्या919

👤18-02-2022-
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को रुदौली कस्बे में 11 बजे पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रुदौली कस्बे में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे, श्री यादव ने बताया कि बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी फिरोज खान गब्बर व रुदौली बिधानसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव की संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनों विधानसभा  पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं । जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल,सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम याद,जिला सचिव वसी हैदर गुड्डू,वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव ,पूर्व सभासद राम भजन यादव ,बृजेश यादव ने सभा स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण l

🕔राकेश सिंह

18-02-2022-

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 फरवरी को रुदौली कस्बे में 11 बजे पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
विधान सभा में सपा के बढ़ते जनाधार से अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

विधान सभा में सपा के बढ़ते जनाधार से अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज792

👤18-02-2022-

रायबरेली  सरेनी विधान सभा 2022 के चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी ताकत आजमाने में लगे हुए है मतदाताओं के बीच सभी प्रत्याशी  जनता से तरह तरह के वादे भी कर रहे है इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ, हंसमुख, मिलनसार, एवं ईमानदार प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव जनता के बीच पहुंच कर बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं अपने मिलनसार स्वभाव के कारण महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने हुए हैं समाज के दबे कुचले पीड़ित शोषित लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि उन्हें घर से निकल कर अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ना होगा इस लड़ाई में श्री ठाकुर प्रसाद यादव  हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने में सदैव तत्पर रहेगा विधान सभा विधानसभा सरेनी में श्री ठाकुर प्रसाद यादव एक ऐसा इकलौता प्रत्याशी है जिससे बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान, माताएं ,बहने हर उम्र के लोग सीधे अपने मन की बात कह सकते हैं अपना सुख दुःख साझा करने में जरा भी झिझक नहीं महसूस करते विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के बढ़ते जनाधार से अन्य पार्टियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं 182सरेनी विधान सभा में जिस तरह से  बहुजन समाज पार्टी के लिए लोग गांव -गांव पहुंच कर जनसंपर्क कर रहे है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की बदलाव की बयार विधान सभा में चल चुकी है ।लगातार ताबड़तोड़ जनसंपर्क के कारण पार्टी हर कदम पर बढ़त बनाती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री ठाकुर प्रसाद यादव सरेनी विधानसभा के चकमलिक भीटी, मिर्जा पुरवा,  कनहा, डलमऊ, आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। श्री ठाकुर प्रसाद यादव ने कहा वर्तमान सरकार में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, हत्या, चोरी, बलात्कार जैसी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में आवारा पशुओं की बढ़ती जनसंख्या यह गरीब किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है और लगातार गरीबों और मजलूमों पर  अत्याचार  हो रहा है कार्यक्रम में समर्थकों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

18-02-2022-


रायबरेली  सरेनी विधान सभा 2022 के चुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी ताकत आजमाने में लगे हुए है मतदाताओं के बीच सभी प्रत्याशी  जनता से तरह तरह के वादे भी...

Read Full Article
सपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से अपील करेगी बामसेफ- दीपक नारंग

सपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से अपील करेगी बामसेफ- दीपक नारंग340

👤18-02-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बामसेफ रात दिन मेहनत करेगी उक्त उद्गार आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय सोहावल पर बामसेफ के एक दर्जन पदाधिकारियों के साथ पहुंचे मंडल कोऑर्डिनेटर दीपक नारंग ने अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि मौजूदा योगी सरकार में बाबा साहब का संविधान खतरे में है अब बाबासाहेब के अनुयायियों की जिम्मेदारी बनती है कि इस संविधान विरोधी सरकार को हटाने के लिए बीकापुर विधानसभा से हाजी फिरोज खान खबर को भारी मतों से चुनाव जिताएं। इस मौके पर बामसेफ युवा मोर्चा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर बृजेश रावत, प्रदेश सचिव अमरनाथ चौधरी, इंद्र कुमार राजवंशी, विशाल रावत, विवेक श्रीवास्तव, राम जी सावन, मुनव्वर हुसैन ने सपा प्रत्याशी अपना समर्थन देते हुए अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ नेता रामचेतत यादव, जगजीवन पटेल, शरद पासवान, आजाद , इरशाद खान , इमरान खान,प्रदीप यादव फौजी, अशोक कुमार, अवधेश गोस्वामी, अमित लाल वर्मा, राकेश वर्मा, अनिल वर्मा, अशोक यादव, राकेश यादव, दयाशंकर भारती बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

18-02-2022-


सोहावल अयोध्या ।सोहावल बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बामसेफ रात दिन मेहनत करेगी उक्त उद्गार...

Read Full Article
ऊंचाहार विधानसभा के दीन शाह गौरा में समाजवादी पार्टी पर जमकर गरजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

ऊंचाहार विधानसभा के दीन शाह गौरा में समाजवादी पार्टी पर जमकर गरजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य126

👤18-02-2022-
डलमऊ रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा 183 के दीन शाह गौरा ब्लॉक में उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने हेलीपैड से लगभग 4:30 बजे पहुंचे और ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने परिवार का नहीं हुआ वह आप लोगों का क्या होगा दो चरणों के चुनाव में ही समाजवादी का सफाया हो गया है 400 पार का नारा देने वाली पार्टी अब 40 में ही सिमट गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों दलितों पिछड़ों का विशेष ध्यान रखती है किसान नौजवान सभी भाजपा सरकार में खुशहाल हैं। वही ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडे ने कभी भी एक भी सड़क नहीं मांगी है ऊंचाहार विधानसभा की जो भी सड़कें बनी हुई हैं वह भाजपा सरकार ने बनवाई है। वही अमरपाल मौर्य द्वारा विधायक बनने पर ऊंचाहार का  संपूर्ण विकास करने का वादा भी किया और बताया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है विधवाओं व विकलांगों को पेंशन योजना हमारी सरकार 15 सौ रुपए की जाएगी। वही कांग्रेस व बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का गढ़ बताया जाता है तो आप लोग  अमेठी को देख लीजिए अब क्या अमेठी लाइव कांग्रेस का गढ़ है 2024 में रायबरेली की भी बारी है अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है। रायबरेली मे भाजपा सभी विधानसभा सीटें जीत रही है वही अमरपाल मौर्य द्वारा गुंडा गुंडी सेल पर कहा कि इसका मैं भरपूर समर्थन करता हूं 10 मार्च के बाद जितने भी अवैध कब्जा हैं उन पर बुलडोजर चलने का काम किया जाएगा एक भी अवैध कब्जा नहीं रहेगा जनता को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी लोग मिलकर अमरपाल मौर्या को भारी मतों से विजई बनाइए और ऊंचाहार का भरपूर विकास अमरपाल मौर्य ही कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी सिर्फ गुंडों की पार्टी है यहां का विधायक गुंडों को पाल कर रखा है जो पैसा हमारी सरकार ने दिया है वह ऊंचाहार का विधायक उन गुंडों के ऊपर खर्च करता है अब आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है सभी लोग निडर होकर 23 फरवरी को कमल का बटन दबा अमरपाल मौर्या को भारी मतों से विजई बनाएं। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, पूर्व विधायक आशा किशोर, रामलाल अकेला, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, सावित्री पासी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-02-2022-

डलमऊ रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा 183 के दीन शाह गौरा ब्लॉक में उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने हेलीपैड से लगभग 4:30 बजे पहुंचे और ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी अमरपाल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article