Back to homepage

Latest News

प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को वितरित की गयी आयुष रक्षा किट

प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को वितरित की गयी आयुष रक्षा किट233

👤27-01-2022-
बहराइच 27 जनवरी। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन आयुष विभाग की ओर से आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट का वितरण किया गया। जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता में अभिवृद्धि हेतु चार आयुर्वेदिक औषधियों का एक किट है जिसमें अणु तैल, संशमनी वटी, आयुष काढ़ा एवं च्यवनप्राश शामिल है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के सभी मतदान कर्मियों, राजस्व, पुलिस, होमगार्ड विभाग सहित समस्त फ्रण्ट लाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स को आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट वितरित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी के निर्देश एवं निदेशक आयुर्वेद प्रोफेसर एस.एन. सिंह के आदेश के अनुपालन में मतदान कर्मियों को कोविड के संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने हेतु विभागीय चिकित्सकों डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ. सरवर, डॉ. पुनीत चौधरी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. पीयूष नायक, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ. अंतरिक्ष बैसवार, चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के साथ आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण स्थल पर आयु रक्षा इम्मयूनो बूस्टिंग किट के वितरण के साथ-साथ 153 लोगों को बूस्टर डोज़ का टीकाकरण किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-01-2022-

बहराइच 27 जनवरी। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन आयुष विभाग की ओर से आयु रक्षा...

Read Full Article
प्रशिक्षित किये गये पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम

प्रशिक्षित किये गये पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम264

👤27-01-2022-

बहराइच 27 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए किसान पी.जी. कालेज, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन दो पालियों में 1350-1350 पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को 27 कमरों में व्यवहारिक तथा दो पण्डाल लगाकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए 92 मास्टर ट्रेनर्स को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। के.डी.सी. में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीएीएस अमन देओल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, लो.नि.वि. के ए.के. वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण स्थल का  निरीक्षण किया जहॉ पर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में पीठासीन और मतदान अधिकारी-प्रथम का रोल सबसे महत्वपूर्ण है। निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए ज़रूरी है कि सभी पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण कक्ष को छोड़ने से पूर्व निर्वाचन प्रकिया व ई.वी.एम. के सम्बन्ध में अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें। डॉ. चन्द्र ने मतदान कार्मिकों को इस बात के निर्देश दिये कि मतदान के दौरान ई.वी.एम. मशीन में एरर आने पर उसे दूर करने के तरीकों को भली प्रकार से सीख लें। 
डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा कामिकों को सुझाव दिया गया कि एस.एम.एस. और पंजिका को भरने के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करने तथा प्रशिक्षण के दौरान आप में इतनी परिपक्वता आ जाए कि मतदान के दिन यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या करना है। डॉ. चन्द्र ने मतदान कार्मिकों का आहवान्ह किया कि पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने से मतदान के दिन आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आयेगी।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-01-2022-


बहराइच 27 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम के लिए किसान पी.जी. कालेज, बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम...

Read Full Article
सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए जनपद में चयनित किये गये 106 स्थान

सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए जनपद में चयनित किये गये 106 स्थान 661

👤27-01-2022-
बहराइच 27 जनवरी। विधानसभा सामान्य र्निाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से गैर जनपद से आने वाले सुरक्षा बलों हेतु जनपद के 106 स्थलों का चयन किया गया है जिसमें विद्यालय, होटल, लाज व मैरेज हाल शामिल हैं। जनपद में चयनित किये गये स्थलों/भवनों में सुरक्षा बलो के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली, पानी, शौचालय इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन में सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों, होटल, लाज व मैरेज हाल के स्वामियों/प्रबन्धकों तथा सम्बन्धित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर मानक के अनुसार मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मौजूद प्रधानाचार्यों को जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि अपने शिक्षण संस्थाओं से सम्बन्धित स्टाफ जिनकी डयूटी निर्वाचन कार्य में लगी है उन्हें बूस्टर डोज़ का टीकाकरण करा दें। डॉ. चन्द्र ने कहा कि ऐसे कार्मिक जिनके द्वारा 31 अक्टूबर 2021 तक द्वितीय डोज़ का टीकाकरण करा लिया गया है उन्हें बूस्टर डोज़ से आच्छादित कर दिया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी प्रधानाचार्यों, होटल, लाज व मैरेज हाल के स्वामियों/प्रबन्धकों से अपेक्षा की कि आपके अधीन भवनों में ठहरने वाले सुरक्षा बलों को अपना अतिथि मानते हुए मानक के अनुसार ऐसी व्यवस्था करें कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य संघ के पदाधिकारी एवं सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया के प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी द्वारा आश्वस्त किया गया कि विद्यालय भवनों में प्रशासन की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं करायी जायेगी। बैठक के दौरान डीएम व एसएसपी ने नानपारा स्थित मैरेज हाल के स्वामी वयोवृद्ध हाजी रमज़ान को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

27-01-2022-

बहराइच 27 जनवरी। विधानसभा सामान्य र्निाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से गैर जनपद से आने वाले सुरक्षा बलों हेतु जनपद के...

Read Full Article
खड़े ट्रक में घुसी स्कोर्पियो एक की मौत दो गम्भीर

खड़े ट्रक में घुसी स्कोर्पियो एक की मौत दो गम्भीर767

👤27-01-2022-
 लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के मथुरा का पुरवा गाँव के पास खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।इस हादसे में स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए वही एक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और शव को भी कब्जे में लेकर पीएम भेज रही हैं।
गुरुवार की शाम लगभग चार बजे लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के मथुरा का पुरवा गाँव के समीप सर्विस रोड पर एक गिट्टी से लदा ट्रक खड़ा हुआ था।वही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो अयोध्या की ओर जा रही थी कि अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए।घटना की जानकारी होने पर फौरन सूचना पास में हाइवे पुलिस चौकी व थाने को दी गई घटना स्थल पर पहुंचे पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह ने अपनी टीम के साथ गाड़ी में फंसे सभी घायलों को ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों की मदद से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस बावत सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रविकांत वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शिवाराम भोर चौधरी उम्र 25 वर्ष पुत्र राम भोर चौधरी लिंक रोड संजीव नगर नासिक महाराष्ट्र ,घायल नईस उम्र लगभग 30 वर्ष पता अज्ञात व दूसरे घायल की उम्र 35 वर्ष नाम व पता अज्ञात।
इस घटना के विषय में पटरंगा थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मय फोर्स समेत मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया था जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

🕔मोहम्मद फहीम

27-01-2022-

 लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के मथुरा का पुरवा गाँव के पास खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।इस हादसे में स्कोर्पियो...

Read Full Article
थोड़ा सा आयोडीन, है कितना आवश्यक पर प्रशिक्षण संपन्न

थोड़ा सा आयोडीन, है कितना आवश्यक पर प्रशिक्षण संपन्न 818

👤27-01-2022-

सोहावल अयोध्या
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के तत्वावधान में कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा के गृहविज्ञान अनुभाग की ओर से  नारी योजनान्तर्गत आयोडीन की महत्ता व जागरूकता पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों की दो दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण का आयोजन गृह वैज्ञानिक डा. अर्चना सिंह  द्वारा किया गया।
हमारे स्वस्थ जीवन के लिए आयोडीन अत्यंत महत्वपूर्ण सूक्ष्म तत्व है जिसकी थोड़ी सी मात्रा ही शरीर के लिए अति आवश्यक है।  इसकी प्रतिदिन की आवश्यकता  150 माइक्रोग्राम होती है,  इसकी कमी व अधिकता से शरीर में विकार पैदा होते हैं। आयोडीन शरीर में थायराइड नामक रसायन  बनाने के लिए आवश्यक  होता है। थायराइड शरीर के समग्र विकास को नियंत्रित करता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए हमारा रसोईघर पर्याप्त होता है।  यह बात प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए  मुख्य अतिथि   शहरी क्षेत्र की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पांडे ने बताई। केंद्र के अध्यक्ष डॉ शशिकांत यादव ने  अपने  संबोधन में आयोडीन युक्त नमक  खाने की सलाह दी  वह अपने शरीर के प्रति ध्यान देने  पर जोर दिया।  केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉक्टर डी डी सिंह  ने थायरायड हार्मोन के बारे में विस्तृत जानकारी दी वो  शरीर में इसकी  उपयोगिता के बारे में बताया। झुनझुनवाला पीजी कॉलेज के  सहायक अध्यापक डॉ अंकेश पांडे ने बताया  कि आयोडीन शरीर निर्माण से लेकर  सुचारू रूप से संचालन के लिए अति आवश्यक पोषक तत्व है शरीर में पाई जाने वाली  थायराइड ग्रंथि के  सामान्य रूप से कार्य करने के लिए एवं थायरोक्सिन हार्मोन की निर्माण प्रक्रिया करने का प्रमुख घटक है। डॉ सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि थायरॉइड ही शरीर में सॉंस लेने और हृदय गति से लेकर शरीर के वजन और मांसपेशियों की शक्ति, सब कुछ बेहतर कार्य करने के लिए  यह आयोडीन पर आधारित है। जब आयोडीन का स्तर बहुत कम होता है, तो नींद आने लगती है। मरीज ध्यान लगाकर काम नहीं कर पाता है। जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द के साथ अवसाद की समस्या हो जाती है।  वयस्कों को आमतौर पर प्रति दिन 150 माइक्रोग्राम (एमसीजी) आयोडीन व गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रति दिन 200 एमसीजी की आवश्यकता होती है। हमारे शरीर में आयोडीन का निर्माण नहीं होता, यानी हमें आहार के रूप में ही इसे शरीर में पहुंचाना होता है। आयोडीन की कमी से थायराइड ग्रंथि का आकार असाधारण रूप से बढ़ जाता है।’ अन्य खाद्य पदार्थों के साथ आयोडीन युक्त नमक इसका विकल्प है।आलू के छिलकों में भी आयोडीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसीलिए रसायनमुक्त आलू की खेती करके आलू का सेवन छिलके सहित करें।
डेयरी प्रॉडक्ट्स में भी आयोडिन की मात्रा अधिक होती है। दूध, दही और चीज़ का सेवन कर आप अपनी आयोडिन की रोजाना की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं। काले और लाल किशमिश का सेवन करें। इनके अलावा मछली, अंडे, मेवे, मीट, ब्रेड और समुद्री शैवाल, कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनमें प्रचुर मात्रा में आयोडीन होता है। तकनीकी सत्र में झुनझुनवाला पीजी कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका तज़ीन फातमा ने आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियां पर प्रकाश डाला व बताया कि यदि समय पर इलाज नहीं किया जाए, तो आयोडीन की कमी से हार्ट संबंधी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती हैं जैसे- हृदय का बढ़ा हुआ आकार और हार्ट फेल होना। वहीं इसकी कमी से महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो सकती हैं, जैसे-अवसाद और बांझपन। आयोडीन की कमी वाली महिलाओं के गर्भ धारण की संभावना 46 फीसदी कम होती है। गर्भवती महिलाओं में थायराइड हार्मोन की कमी का असर बच्चे पर पड़ता है। नवजात जन्म से कमजोर होगा। वहीं गर्भपात, मृत बच्चों का जन्म और जन्म से ही होने वाली असामान्यताओं का जोखिम बढ़ जाता है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन  डॉक्टर अर्चना सिंह व तज़ीन फातमा  के द्वारा  कार्यकत्रियों के सहयोग से आयोडीन युक्त व्यंजन  का प्रदर्शन किया गया, जिसमें  भसीड़ व कच्चे केले से  निर्मित  कोफ्ता, पकौड़ी,  सब्जियां व  कढ़ी  बनाई गई।   जिससे सभी अपने घर व अपने क्षेत्रों में अपनाए व ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार करें। जिससे थायराइड की समस्या  को कम से कम किया जा सके। प्रदर्शन में मिट्टी की कढ़ाई का प्रयोग किया गया, ताकि जस्ता की कढ़ाई का प्रयोग बंद कर लोहे या मिट्टी की कढ़ाई का प्रचलन पूर्व की भांति करना शुरू हो जाय। सभी कार्यकत्रियों को  केंद्र पर स्थापित पोषण वाटिका  का  भ्रमण करवाया गया जिससे कार्यकत्रियॉ अपने केंद्र, क्षेत्र व घरों पर  पोषण वाटिका बनाकर  ताजी व रसायन मुक्त सब्जियां ग्रहण कर स्वस्थ और खुशहाल रह सके। प्रशिक्षणार्थियों को 2 - 2 पुर्वान्चल पत्रिका का वितरण किया गया। प्रशिक्षण का समापन  बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री दिनेश कुमार के द्वारा किया गया। इन्होंने  कार्यकर्ताओं को  सीखने व अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे वे अपने क्षेत्र में  महिलाओं को जागरूक कर सके। इस प्रशिक्षण में मसौधा विकास खंड की  दयावती, पुष्पा, माला रानी व  प्रमिशा समेत 25  कार्यकत्रियों ने भाग लिया व तजीन, मीनाक्षी, अंकेश व  मिश्रा का  विशेष योगदान रहा।  डॉ. सिंह द्वारा संचालन व सभी आए हुए मेहमानों  का  धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

🕔मोहम्मद फहीम

27-01-2022-


सोहावल अयोध्या
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के तत्वावधान में कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा के गृहविज्ञान अनुभाग...

Read Full Article
द ऐस्परेंट कोचिंग एंड लाइब्रेरी संस्था में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

द ऐस्परेंट कोचिंग एंड लाइब्रेरी संस्था में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस247

👤27-01-2022-
सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र में 73वे गणतंत्र दिवस पर सभी संस्थाओं व सरकारी कार्यालयों में कोविड19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए झंडा रोहण किया गया।इसी क्रम में  सोहावल की जानीमानी  संस्था द ऐस्परेंट कोचिंग एंड लाइब्रेरी में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर संस्था की तरफ से स्कालरशिप टेस्ट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सूरज गौतम  एवं सुनीता को चेक के माध्यम से ₹800 -800 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी ।इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं तथा सहकर्मियों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि आप लोगो के सहयोग और मनोबल से संस्था इस मुकाम पर पहुँची है और आपके सहयोग व बच्चों की महेनत की से यू पी टेट की परीक्षा में संस्थान के छात्रों ने  100 % सफलता प्राप्त की है।उन्होंने बताया कि सुपर टेट बैच की कक्षाएं अगली 1 फरवरी से से शुरू हो जाएगी जिन को प्रवेश लेना है वे संस्था से सम्पर्क कर प्रवेश पा सकते हैं।आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष द्वारा संस्थान से जुड़े सभी अध्यापकगण एवं स्टाफ़ का उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित कर अंगवस्त्र एवं उपहार भी भेंट किया गया।

🕔मोहम्मद फहीम

27-01-2022-

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र में 73वे गणतंत्र दिवस पर सभी संस्थाओं व सरकारी कार्यालयों में कोविड19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए झंडा रोहण किया गया।इसी क्रम में  सोहावल...

Read Full Article
बहराइच में पुलिस ने असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार

बहराइच में पुलिस ने असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार434

👤27-01-2022-

बहराइच में आगामी चुनाव को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित असलहे बरामद हुए हैं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है कमरे में अवैध तमंचे का कर रहे थे निर्माण पयागपुर सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पयागपुर को मुखबिर खास से सूचना मिली की ग्राम तेलियानी टोला जोगा पुरवा में राजकुमार अवस्थी अपने घर के पास वाले कमरे में अवैध तमंचा का निर्माण कर रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र मय पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजकुमार अवस्थी के घर गाँव तेलियानी टोला जोगा पुरवा के घर पर जा कर दरवाजे के किनारे से झांक कर देखा तो एक व्यक्ति बैठकर अवैध तमंचों का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने बने व अधबने हथियीरों को किया बरामद तमंचे की नाल व लोहे के बट जिसमें रिपीट लगा कर देशी तमंचा बना रहा था। बगल में कुछ निर्मित एवं अर्ध निर्मित तमंचे भी रखे थे कि पूर्ण विश्वास होने पर कि पुलिस ने दबिश देकर अवैध तमंचो का निर्माण कर रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी का नाम राजकुमार अवस्थी निवासी तेलियानी टोला जोगा पुरवा थाना पयागपुर है। उसके पास से अवैध शस्त्र बनाने का उपकरण निर्मित व अर्ध निर्मित तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण को कब्जा पुलिस में लिया गया। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-01-2022-


बहराइच में आगामी चुनाव को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान भारी...

Read Full Article
बहराइच में पुलिस ने असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार

बहराइच में पुलिस ने असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार940

👤27-01-2022-

बहराइच में आगामी चुनाव को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित असलहे बरामद हुए हैं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है कमरे में अवैध तमंचे का कर रहे थे निर्माण पयागपुर सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पयागपुर को मुखबिर खास से सूचना मिली की ग्राम तेलियानी टोला जोगा पुरवा में राजकुमार अवस्थी अपने घर के पास वाले कमरे में अवैध तमंचा का निर्माण कर रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र मय पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजकुमार अवस्थी के घर गाँव तेलियानी टोला जोगा पुरवा के घर पर जा कर दरवाजे के किनारे से झांक कर देखा तो एक व्यक्ति बैठकर अवैध तमंचों का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने बने व अधबने हथियीरों को किया बरामद तमंचे की नाल व लोहे के बट जिसमें रिपीट लगा कर देशी तमंचा बना रहा था। बगल में कुछ निर्मित एवं अर्ध निर्मित तमंचे भी रखे थे कि पूर्ण विश्वास होने पर कि पुलिस ने दबिश देकर अवैध तमंचो का निर्माण कर रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी का नाम राजकुमार अवस्थी निवासी तेलियानी टोला जोगा पुरवा थाना पयागपुर है। उसके पास से अवैध शस्त्र बनाने का उपकरण निर्मित व अर्ध निर्मित तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण को कब्जा पुलिस में लिया गया। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

🕔मोहम्मद बिलाल

27-01-2022-


बहराइच में आगामी चुनाव को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान भारी...

Read Full Article
सपा के घोषित प्रत्याशी का क्षेत्र में हो रहा विरोध सपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग

सपा के घोषित प्रत्याशी का क्षेत्र में हो रहा विरोध सपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग776

👤27-01-2022-
अमेठी- आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां संभावित प्रत्याशी लंबे समय से क्षेत्र में अपनी तैयारियों में लगे हैं  वहीं समाजवादी पार्टी ने अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में रचना कोरी को प्रत्याशी घोषित किया है जिसके बाद क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लोगों से जनसंपर्क कर रही विमलेश सरोज  के समर्थकों में आक्रोश है घोषित प्रत्याशी को लेकर जहां आज जगदीशपुर मे सपा घोषित प्रत्याशी रचना कोरी का विरोध प्रदर्शन कर  समाजवादी पार्टी से मांग की और कार्यकर्ताओं ने विमलेश सरोज के समर्थन में नारे लगाए और उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में किए जा रहे जनसंपर्क को सफल बताया 
जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से विमलेश सरोज को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।

🕔वसीम अहमद

27-01-2022-

अमेठी- आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां संभावित प्रत्याशी लंबे समय से क्षेत्र में अपनी तैयारियों में लगे हैं  वहीं समाजवादी पार्टी ने अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा...

Read Full Article
रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस584

👤27-01-2022-

अमेठी देश का 73 वां गणतंत्र दिवस रिजर्व पुलिस लाइन जनपद अमेठी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा परेड का मान प्रणाम लिया गया । तत्पश्चात प्रथम कमाण्ड क्षेत्राधिकारी लाइन्स मयंक द्विवेदी, द्वितीय कमाण्ड प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मैनेजर दूबे, तृतीय कमाण्ड उ0नि0 संतलाल यादव की अगुवाई में नागरिक पुलिस, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू०पी० 112 सहित कुल 16 टोलियों द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई । सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, नि0 भूपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज, उ0नि0 विनोद यादव थाना जगदीशपुर को पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह सिल्वर प्रदान किया गया, उ0नि0 आर्म्स पुलिस संतलाल यादव को पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह , मुख्य आरक्षी दुबई राम, आरक्षी पंचम यादव को पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया । परेड में शामिल एवं जनपद के विभिन्न शाखाओं व थानो पर नियुक्त कुल 470 पुलिस अधि0/कर्म0 को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा ग्राम चौकीदारों को साइकिल व टार्च प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी अंकुर लाठर, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक मैनेजर दूबे व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन, इसराक अहमद

27-01-2022-


अमेठी देश का 73 वां गणतंत्र दिवस रिजर्व पुलिस लाइन जनपद अमेठी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र द्वारा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article