Back to homepage

Latest News

किसान सेवा केंद्र भवानीपुर का हुआ उद्घाटन

किसान सेवा केंद्र भवानीपुर का हुआ उद्घाटन719

👤15-12-2021-

मवई अयोध्या बाबा बाजार क्षेत्र के लोगों को अब डीजल तथा पेट्रोल के लिये दूर जाना नही पड़ेगा।आज बाबा बाजार पुलिस चौकी के बगल किसान सेवा केंद्र भवानीपुर का उदघाटन जनसत्ता दल के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र विजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान सेवा केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को अब डीजल व पेट्रोल उत्पादों को हासिल करने में काफी सुगमता होगी।अब उन्हें दूर स्थित पेट्रोल पम्प पर नही जाना पड़ेगा।इससे समय की बचत होगी। किसान सेवा केंद्र के स्वामी रमाशंकर पाल ने कहा कि किसान सेवा केंद्र की स्थापना का हमारा उद्देश्य केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान बना कर लाभार्जन करना नही है।साथ ही हमारा प्रमुख लक्ष्य गुड़वत्तायुक्त पेट्रोल उत्पाद उपलब्ध कराकर जनता की सेवा करना है।इस अवसर पर महंत सच्चिदानन्द दास, शिवकुमार पाठक,संजय दास,निर्मल शर्मा,राधे रमण पाण्डेय,चन्द्रकुमार कौशल,विवेक शुक्ला, श्रवण दुबे,वीरेंद्र शर्मा,प्रभांशु श्रीवास्तव,डाक्टर अशोक कुमार पाल,राम आश्रय पाल,राम राज वैश्य,विपिन कुमार पाल,राम बहादुर यादव,मुशीर अहमद,अनिल शुक्ला, विकास चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-12-2021-


मवई अयोध्या बाबा बाजार क्षेत्र के लोगों को अब डीजल तथा पेट्रोल के लिये दूर जाना नही पड़ेगा।आज बाबा बाजार पुलिस चौकी के बगल किसान सेवा केंद्र भवानीपुर का उदघाटन जनसत्ता...

Read Full Article
आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को जिम्मेदारी के साथ संचालित करने के दिये निर्देश

आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को जिम्मेदारी के साथ संचालित करने के दिये निर्देश677

👤13-12-2021-

आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति न पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा, मथुरा तथा फिरोजाबाद को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाय, जिससे इनका लाभ जरूरतमंदों को समय से मिल सकें। उन्होंने आरटीपीसीआर की टेस्टिंग को लैब द्वारा बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की सतत समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पुनः निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कर्मियों (आशा व एएनएम) द्वारा भ्रमण के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों की समय-समय पर चेकिंग की जाय, ताकि कार्य की समीक्षा हो और प्रपत्र भी पूर्ण हो सकें। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग आदि को बढ़ाने के निर्देश दिए। समय-समय पर एंटी लार्वा छिड़काव व फागिंग आदि कराए जाने को भी कहा।
आयुक्त ने शास्त्रीपुरम व नरायच में आवास आवंटन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि आवंटन के लिये 34 आवास शेष हैं, जिनका आवंटन शीघ्र कर दिया जायेगा। उन्होंने कांशीराम योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों में पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे आवंटियों को लाभ मिल सकें। उन्होंने निर्माणधीन परियोजनाओं से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में किसी कारणवश व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, उसके लिये तत्काल पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे कार्य समय से पूर्ण हो सकें। उन्होंने गौशालाओं में रक्षित दुधारू गोवंश को जरूरतमंदों को दिये जाने के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही करते हुये नियमानुसार उनको सुपुर्द कराये जाने का कहा।
बैठक में श्री गुप्ता ने विद्यालयों के भवनों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि शेष जर्जर भवन में कक्षायें न चलायी जायें और उनका शीघ्रता के साथ ध्वस्तीकरण कराया जाय। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों को आवश्यक सुविधाओं से संतृप्त कराया जाय। उन्होंने सड़क कार्य की समीक्षा में बोदला तथा अलबत्तिया रोड को 20 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 50 लाख से 50 करोड़ की लागत के मध्य की परियोजनाओं का नियमित तकनीकी परिक्षण किया जाय और अब तक पायी गयी कमी के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की आख्या तीन दिन में प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर-निगम यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा अधिक समय तक न रहने पाये और सड़क के किनारे पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिये स्थायी समाधान निकाला जाय। उन्होंने अनाथ आश्रमों का भी निरीक्षण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

13-12-2021-


आगरा। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति न पाये जाने पर मुख्य...

Read Full Article
सेमरहना स्कूल में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता साक्षरता  कार्यक्रम

सेमरहना स्कूल में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम872

👤13-12-2021-
मोतीपुर (बहराइच)-विकास खंड मिहीपुरवा के  एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम)के अंतर्गत छात्र/ छात्राओं द्वारा ग्राफ बनाकर मतदाता जागरूकता एवं चुनाव साक्षरताअभियान की शुरुआत की गई । विद्यालय के बच्चे  खड़े होकर स्वीप को ग्राफ के द्वारा प्रदर्शित किये।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिनकी आयु 18वर्ष हो गई है वह वोटर लिस्ट में अपना नाम अंकित कराएं।आस पास के लोगों को जागरूक करें कि जब मतदान का समय आये तो सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करें। फिर काम करें ।,प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए वोट डालना भी बहुत महत्वपूर्ण है।सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि मतदान आवश्य करें ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र कुमार जी ने किया कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

🕔मोहम्मद बिलाल

13-12-2021-

मोतीपुर (बहराइच)-विकास खंड मिहीपुरवा के  एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम)के अंतर्गत छात्र/ छात्राओं...

Read Full Article
प्रचण्ड बहुमत से बनेगी सपा सरकार अबू आजमी

प्रचण्ड बहुमत से बनेगी सपा सरकार अबू आजमी269

👤13-12-2021-

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता महारष्ट्र ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी गोण्डा जाते हुये जरवल रोड पर कैसरगंज से सपा के सम्भावित प्रत्यासी मसूद आलम खां दुवारा सोसाइटी चौराहा जरवल रोड पर  स्वागत जनसभा का आयोजन किया गया था  मसूद खां ने अबू आसिम आजमी का भव्य स्वागत किया जनसभा को सम्बोधित करते आजमी ने कहा उत्तरप्रदेश की जनता भाजपा के झूठ फरेब मे नही आने वाली है जो झूटे वादे भाजपा ने कहकर सरकार बनाई फिर उसे जुमला कहा और जनता के साथ धोखा किया जनता इस बार भाजपा को जोरदार सबक सिखाएगी भाजपा समाज मे नफरत और जहर फैला रही है मंहगाई चरम पर है नवजवान बेरोजगार हैँ लोगों की आमदनी कम हई है बंगलादेश जैसे देश विकास मे हम से बहुत आगे चले गये है और मोदी जी हिंदू मुसलमान खेल रहे हैं आज उत्तर प्रदेश के लोग अखिलेश यादव को उनके दुवारा किये गये विकास व गरीब ,मजदूर,किसान,महिलाओं के हितों में किये कल्याणकारी कार्यों को याद कर रहे हैं 2022 मे अखिलेश जी कर नेतृत्व मे उत्तरप्रदेश मे समाजवादी पार्टी की  प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने जा रही है अबू अजमी ने कहा कि वह महारष्ट्र मे उत्तर भारतीयों के लिए संघर्ष करता रहा हूँ और उनकी लड़ाई हमेशा लड़ता रहूँगा मसूद आलम खां ने कहा वह अखिलेश जी के निर्देश पर कैसरगंज विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं पिछले 3 महीनों से गांवों मोहल्लों मे पहुंचकर जनसम्पर्क व चौपाल कार्यक्रम कर रहा हूँ  मुझे भारी जनसमर्थन मिल रहा है  मसूद खां ने अबू आसिम अजमी जी को आश्वस्त किया कि 2022 मे कैसरगंज की सीट जीतकर अखिलेश यादव जी के झोली मे डालूँगा  कार्यक्रम मे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित हजारों की भारी भीड़ जुटी कार्यक्रम का संचालन तस्लीम खां राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने किया।

🕔मोहम्मद बिलाल

13-12-2021-


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता महारष्ट्र ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी गोण्डा जाते हुये जरवल रोड पर कैसरगंज से सपा के सम्भावित प्रत्यासी मसूद आलम खां दुवारा...

Read Full Article
रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा की गई गन्ना मूल्य भुगतान की शुरुआत, रु 14.94 करोड़ के भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर

रौज़ागाँव चीनी मिल द्वारा की गई गन्ना मूल्य भुगतान की शुरुआत, रु 14.94 करोड़ के भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर964

👤13-12-2021-
सोहावल अयोध्या बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 07 दिसम्बर 2021 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.94 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 13-12-2021 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति एवं को. 15023  गन्ना बीज सुरक्षित कराकर बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए सुनिश्चित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता ने किसानों को बलराम ऐप के बारे मे बताया कि बलराम ऐप का निर्माण गन्ने की खेती मे बढ़ते हुए लागत मूल्य को कम करने, वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने एवं कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते ऐप कृषकों के सशक्तिकरण के लिए, टिकाऊ खेती करने और चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिए लाभदायक विकल्प है। 

इस मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि किसानों को पेड़ी प्रबंधन के लिए 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर पेड़ी प्रबंधन यंत्र (रैटून मैनेजमेंट डिवाइस) चीनी मिल द्वारा दिया जा रहा है जिससे किसान अच्छी पेड़ी की पैदावार ले सके साथ ही महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की  कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई करें तथा  मिल  को  साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी,अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें तथा पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-12-2021-

सोहावल अयोध्या बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में दिनांक 07 दिसम्बर 2021 तक  क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य...

Read Full Article
सलाम लखनऊ संस्था ने महिलाओं को किया वुमेन अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित

सलाम लखनऊ संस्था ने महिलाओं को किया वुमेन अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित351

👤13-12-2021-

लखनऊ। लखनऊ की चर्चित सामाजिक संस्था सलाम लखनऊ दी मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी के तत्वधान में शिक्षा,कला, संस्कृति, साहित्य, एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सशक्त महिलाओं को वूमेन अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीसीपी महिला अपराध रुचिता चौधरी उपस्थित रहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना, पूर्व पार्षद रफीक अहमद वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरेशी, फोटोजर्नलिस्ट जावेद बेग, उपस्थित रहे, सर्वप्रथम कार्यक्रम को शहीद सीडीएस विपिन रावत को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए शुरू किया गया, सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि रुचिता चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं गेस्ट ऑफ ऑनर ने डॉक्टर कुदसिया बानो को शिक्षा के क्षेत्र मे अचला बोस को सफल अभिनेत्री के लिए अंजुम फिरदौस को चिकित्सा सेवा के लिए उर्वशी शर्मा को निर्भीक आरटीआई एक्टिविस्ट्स  के लिए डॉक्टर सिफातुज़हरा ज़हरा ज़ैदी को उर्दू साहित्य के लिए मोनी मिश्रा को संस्कृति के उत्थान के लिए डॉक्टर खुशनुमा अतीक़ को समाज सेवा के लिए नेहा सिंह को समाज सेवा के लिए सादीया रफीक़ को सबसे कम उम्र की पार्षद और समाज सेवा के लिए वुमेन अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित किया, साथ ही साथ परवेज़ अख़्तर को महिलाओं के अधिकारों के लिए निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अवध आइकन अवार्ड से सम्मानित किया, सम्मानित विभूतियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं मुख्य अतिथि रुचिता चौधरी के साथ-साथ गेस्ट ऑफ ऑनर चिरंजीव नाथ सिन्हा, डॉक्टर उमंग खन्ना, रफीक अहमद, इमरान कुरेशी, और जावेद बेग, ने सम्मानित किया, इस मौके पर डॉक्टर सलीम अहमद जमील मालिक, एन आलम, आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी, अख़्तर अंसारी, डॉ आरिफ नजमी, लईक अहमद, लक्ष्मी सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभात कुमार बोस, के साथ-साथ पत्रकार साहित्यकार रंगकर्मी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-12-2021-


लखनऊ। लखनऊ की चर्चित सामाजिक संस्था सलाम लखनऊ दी मिरर ऑफ कल्चर सोसायटी के तत्वधान में शिक्षा,कला, संस्कृति, साहित्य, एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान...

Read Full Article
राजेश खुराना ने रजत अस्थाना को किया सम्मानित

राजेश खुराना ने रजत अस्थाना को किया सम्मानित431

👤12-12-2021-

आगरा। विश्व प्रशिद्ध ताजनगरी के सुप्रशिद्ध समाजसेवक राजेश खुराना ने समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए प्रमुख हैंडीक्राफ्ट व पत्थर निर्यातक व उद्योगपति स्टोनेमेंन क्राफ्ट के निर्देशक रजत अस्थाना का पटका व मोतियों की माला पहनाने के उपरांत मूमेंटों व स्वयं द्वारा रचित पुस्तक में हिन्दू भेंट कर सम्मान किया।
इस संदर्भ में आगरा स्मार्ट सिटी,भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवं हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रान्त उ.प्र. के प्रदेश संयोजक, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष व आत्मनिर्भर एक प्रयास के चेयरमैन सुप्रशिद्ध समाज सेवक राजेश खुराना ने पत्रकार वार्ता में अपने वक्तव्य में कहा कि समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी जा रही। सराहनीय सेवाओं के लिए प्रमुख हैंडीक्राफ्ट व पत्थर निर्यातक व उद्योगपति स्टोनेमेंन क्राफ्ट के निर्देशक रजत अस्थाना का पटका व मोतियों की माला पहनाने के उपरांत मूमेंटों व स्वयं द्वारा रचित पुस्तक मैं हिन्दू भेंट करने के पश्चात सहर्ष पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। 
श्री खुराना ने कहा कि प्रमुख हैंडीक्राफ्ट व पत्थर निर्यातक व उद्योगपति स्टोनेमेंन क्राफ्ट के निर्देशक रजत अस्थाना सर्व समाज के उत्थान के लिए पुनीत कार्य कर रहें है। वेस्ट एक्सपोर्टर, हाईएस्ट एक्सपोर्ट इन हेंडीक्राफ्ट फ्रॉम उत्तर प्रदेश आदि के इनको उत्कृष्ट निर्यातक के रूप में के रूप में कई अवार्ड प्राप्त हुए हैं।उन्होंने अपने माता पिता के संस्कारों को सहेज कर निरन्तर मेहनत से ये मुकाम पाया है। ये सफलता इस बात को इंगित करती है कि हमारे समाज का गौरव है। आज जो खुशी समाज और परिवार को हुई है,उसको शब्दों में नही जताया जा सकता। भले ही स्थितियां और पृष्ठभूमि कुछ भी हो मेहनत ही सफलता दिलाती है और रजत ने कर दिखाया। साथ ही, प्रमुख हैंडीक्राफ्ट व पत्थर निर्यातक व उद्योगपति स्टोनेमेंन क्राफ्ट के निर्देशक रजत अस्थाना ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे समाज के लिए इस पुण्य कार्य को आरंभ करने का मौका मिला। में सदैव सर्व समाज के लिए व राष्ट्र उत्थन में अपना पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से योगदान दूंगा। विश्व प्रशिद्ध ताजनगरी के सुप्रशिद्ध समाजसेवक राजेश खुराना को भविष्य में होने वाले कार्यों एवं सेवाओं से अवगत कराया और सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम जनसेवा के कार्य द्रुतगति से करते रहेंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

12-12-2021-


आगरा। विश्व प्रशिद्ध ताजनगरी के सुप्रशिद्ध समाजसेवक राजेश खुराना ने समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए प्रमुख हैंडीक्राफ्ट...

Read Full Article
बेसहारा/अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके बेहतर संरक्षण व पुर्नवास हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेसहारा/अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके बेहतर संरक्षण व पुर्नवास हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन232

👤12-12-2021-

आगरा। आयुक्त सभागार में आकांक्षा समिति आगरा के तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारीगणो की उपस्थिति में जनपद आगरा में बेसहारा/अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके बेहतर संरक्षण व पुर्नवास हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अनाथ ऐसी बालिकाओं जिन्हे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय/अन्य विद्यालय में शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु प्रवेश दिलाया गया है, उनसे व उनके संरक्षक अभिभावक से व्यक्तिगत विचार-विमर्श कर, उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं आदि के बारे में जानकारी की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में अनाथ बच्चों को सुरक्षित परिवेश, पोषण, शिक्षा एवं उनकी आकाक्षाओं को पूरा करने में मदद करना है। इस कार्यक्रम में श्रीमती डा0 प्रीती गुप्ता, श्रीमती स्मिता सिहं श्रीमती प्रियंका, श्रीमती तबिता, श्रीमती मोनिका सिंह, श्रीमती सरोज, श्रीमती अर्पणा व आंकाक्षा समिति सदस्य आदि उपस्थित रहें। उक्त आयोजन हेतु प्रोबेशन विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार द्वारा अपेक्षित सहयोग किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-12-2021-


आगरा। आयुक्त सभागार में आकांक्षा समिति आगरा के तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम...

Read Full Article
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत् 640 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत् 640 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न315

👤12-12-2021-

आगरा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्ड एवं नगर निगम आगरा के द्वारा 640 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराते हुए लाभान्वित किया गया। राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम चौधरी उदयभान सिंह एवं  विधायक श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, जितेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया एवं संबंधित ब्लाक प्रमुख की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा संबंधित के द्वारा जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए सामूहिक शादी समारोह को सराहनीय योगदान बताया।

🕔विष्णु सिकरवार

12-12-2021-


आगरा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकासखण्ड एवं नगर निगम आगरा के द्वारा 640 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराते हुए लाभान्वित किया गया।...

Read Full Article
जनपद की उचित दर दुकानों पर समारोहपूर्वक आयोजित हुआ वितरण उत्सव

जनपद की उचित दर दुकानों पर समारोहपूर्वक आयोजित हुआ वितरण उत्सव709

👤12-12-2021-

बहराइच 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज़्ड नमक (01 कि.ग्रा. प्रति कार्ड) दाल/साबुत चना (01 कि.ग्रा. प्रति कार्ड) खाद्य तेल (यथा-सरसों तेल/रिफाइण्ड ऑयल 01 लीटर प्रति कार्ड) एवं खाद्यान्न माह दिसम्बर 2021 से माह मार्च 2022 तक निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश के क्रम में प्रत्येक उचित दर की दुकान पर वितरण उत्सव मनाया गया। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर माह में 12 से 20 दिसम्बर 2021 तक वितरण किया जायेगा। जबकि प्रत्येक माह 20 से 30 तारीख के मध्यम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति 05 कि.ग्रा. गेहॅू/चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत ग्राम बुबकापुर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, नगर क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस लाइन स्थित उचित दर विक्रेता दिनेश सिंह की दुकान पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, विकास खण्ड महसी के ग्राम पंचायत परसोहना की उचित दर दुकान पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत विशनपुर राहू की उचित दर दुकान पर विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा वितरण उत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत कार्ड धारकों को खाद्यान्न इत्यादि का वितरण किया गया। दसके अतिरिक्त जनपद की अन्य उचित दुकानों पर भी क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं अन्य जनप्रतिनिधियां की मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण किया गया। 
वितरण उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को डबल राशन का उपहार प्रदान किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त 05 किलो गेहूॅ/चावल प्रति व्यक्ति/माह तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों मुफ्त 05 किलो गेहूॅ/चावल एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को मुफ्त 35 कि.ग्रा. गेहूॅ/चावल के साथ मुफ्त 01 कि.ग्रा. चीनी भी प्रतिमाह वितरित की जायेगी। साथ ही सभी कार्डधारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त 01 कि.ग्रा. नमक, दाल एवं खाद्य तेल का वितरण किया जायेगा।
वक्ताओं द्वारा कार्डधारकों से अपील की गयी कि योजनान्तर्गत प्राप्त सामग्री का अपने परिवार के पोषण के लिये उपयोग में लायें। वक्ताओं ने कहा कि निःशुल्क खाद्यान वितरण की योजना से समाज के गरीब वर्ग विशेष तौर से दैनिक मज़दूर, रेहड़ी ठेला लगाने वाले, अस्थायी प्रवासी मज़दूर आदि परिवारों को विशेष लाभ पहुॅचेंगा। इस वितरण कार्यक्रम से जनपद के लगभग 07 लाख से अधिक राशन कार्डधारक लाभान्वित होंगे।

🕔मोहम्मद बिलाल

12-12-2021-


बहराइच 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज़्ड नमक (01 कि.ग्रा. प्रति कार्ड) दाल/साबुत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article