Back to homepage

Latest News

वर्तमान समय मे हो रही भीषण गर्मी का मुख्य कारण प्रकृति का अत्यधिक दोहन है - फहीम सिद्दीकी

वर्तमान समय मे हो रही भीषण गर्मी का मुख्य कारण प्रकृति का अत्यधिक दोहन है - फहीम सिद्दीकी183

👤20-07-2024-

इसरौली फतेहपुर। वर्तमान समय मे हो रही भीषण गर्मी का मुख्य कारण प्रकृति का अत्यधिक दोहन है। मनुष्य अपनी जरूरतों के लिए अत्यधिक पेड़ो का काट रहा है लेकिन उसके बदले मे पौधारोपण न के बराबर कर रहा है जिस कारण वातावरण मे प्रतिकूल बदलाव देखने को मिल रहा है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाए और उसको संरक्षित करे। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान का काफी अच्छा प्रभाव देखने को मिला।
उक्त उद्गार पारिजात आईटीआई इसरौली में पौधारोपण करते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक,समाजसेवी फहीम सिद्दीकी ने व्यक्त किए।
संस्थान परिसर में कुल 10 पेड़ नीम,गुलमोहर,आम आदि के रोपित किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक वर्मा,अनुदेशक कबीर खान, मो आलम,हस्सान मुशीर सिद्दीकी, मो फुरकान, सौरभ वर्मा,मो आमिर एवं शिवनाथ उपस्थित रहे।

🕔शैलेंद्र श्रीवास्तव

20-07-2024-


इसरौली फतेहपुर। वर्तमान समय मे हो रही भीषण गर्मी का मुख्य कारण प्रकृति का अत्यधिक दोहन है। मनुष्य अपनी जरूरतों के लिए अत्यधिक पेड़ो का काट रहा है लेकिन उसके बदले...

Read Full Article
 बैंक ऑफ बडौदा ने मनाया 171वा स्थापना दिवस भारी संख्या में ग्राहक

बैंक ऑफ बडौदा ने मनाया 171वा स्थापना दिवस भारी संख्या में ग्राहक 360

👤20-07-2024-

गणमान्य लोग रहे मौजूद ग्राहकों  ने दी अपनी सलाह

बैंक बड़ौदा शाखा मसौधा में 171वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया 
जिसमें आसपास के गढमान्य लोग व ग्राहक मौजूद रहे शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहकों से उनके खातों में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए उनसे सलाह मशवरा भी किया और छोटे छोटे बच्चों में पाठ्यक्रम का किट भी वितरित किया जिसे पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए और उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दूसरी  तरफ पौधरोपण करे के एक पेड़ मा के नाम लगाया शाखा प्रबंधक प्रमोद दुबे ने  प्रमोद दुबे ने कहा कि आज 171 वा स्थापना दिवस शाखा में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसने भारी संख्या में लोग मौजूद ग्राहकों अपनी अपनी सलाह दी वही अभिषेक कुमार ऋण अधिकारी ने कहा कि आज बहुत हर्ष का विषय कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 171 साल पूरे किए हैं और  शाखा प्रांगण में ग्राहकों द्वारा वार्तालाप भी किया गया जिससे उनके खातों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए और ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान की जा सके। इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रमोद दुबे अभिषेक कुमार ऋण अधिकारी शिवाकांत कौशल ज्वाइन मैनेजर ग्राहकों में अविनाश दिवेदी राजीव वर्मा राम भवन वर्मा बृजेश वर्मा रोहित वर्मा आकाश यादव अनिता पाल आदि लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

20-07-2024-


गणमान्य लोग रहे मौजूद ग्राहकों  ने दी अपनी सलाह

बैंक बड़ौदा शाखा मसौधा में 171वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया 
जिसमें आसपास के गढमान्य...

Read Full Article
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन869

👤20-07-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। विकास खंड फतेहपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गंगोली मे ए आर पी कमलेश कुमार द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। 
इस मौके पर कमलेश कुमार ने अपने गीतों एवं शैक्षिक नारों के माध्यम से विभाग द्वारा छात्रों को प्रदत्त सुविधाएं निःशुल्क ड्रेस,जूता मोजा,पुस्तक,कार्य पुस्तिका,मध्यान्ह भोजन,पुस्तकालय,गणित किट,विज्ञान आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया। लोगों ने स्कूल चलो अभियान की सराहना करते हुए अपने बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का संकल्प लिया। 
इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती मंजुलता,सहायक अध्यापक अविनाश शुक्ला,श्रीमती पुष्पा गौतम,दिलीप कुमार,पूनम देवी एवं संदीप उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

20-07-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। विकास खंड फतेहपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गंगोली मे ए आर पी कमलेश कुमार द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया...

Read Full Article
डॉ देवमणि कनौजिया ने उपचुनाव में सपा से की दावेदारी

डॉ देवमणि कनौजिया ने उपचुनाव में सपा से की दावेदारी48

👤20-07-2024-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से डॉ देवमणि कनौजिया ने दावेदारी प्रस्तुत किया है। उन्होंने लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश किया है।सपा से टिकट की दावेदारी कर रहे डॉ देवमणि कनौजिया ने बताया कि उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से मुलाकात कर उन्हें अपना आवेदन दिया है।इसके अलावा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल तथा प्रधान राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव जी से भी मुलाकात कर उन्हें भी अपने आवेदन की कॉपी दिया है तथा आवेदन की कॉपी पार्टी की अयोध्या जिला इकाई को भी सौंपा है। डॉ देवमणि कनौजिया का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया है कि उनके दावेदारी पर विचार किया जाएगा। डॉ देवमणि कनौजिया के मैदान में आने से सपा में टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है।एक ओर जहां फैज़ाबाद लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा की अपनी सिटिंग सीट अपने परिवार में रखना चाह रहे हैं,वे उपचुनाव में अपने बड़े पुत्र अजीत प्रसाद को लड़ना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर दलित वर्ग के धोबी समाज से आने वाले डॉ देवमणि कनौजिया की उम्मीदवारी ने सपा नेतृत्व को पीडीए की बहुचर्चित राजनीति में एक नया विकल्प दे दिया है।मिल्कीपुर क्षेत्र में गुरु जी के नाम से मशहूर प्रख्यात शिक्षाविद डॉ देवमणि कनौजिया की युवाओं में विशेष पकड़ है।मिल्कीपुर क्षेत्र में शिक्षण कार्य करने के  कारण बड़ी संख्या में युवा उनके समर्थन में खड़े हुए हैं।अभी हाल ही में मसौधा से जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह के आवास पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में एक प्रेस वार्ता के दौरान सार्वजनिक मंच से डॉ देवमणि कनौजिया की तारीफ कर उन्हें सपा प्रत्याशी के रूप में एक आदर्श और मजबूत प्रत्याशी बताया है। बताते चलें कि डॉ देवमणि कनौजिया मिल्कीपुर क्षेत्र में राजनैतिक रूप से सदैव सक्रिय भी रहते हैं।इनको जनता के सुख-दुख के कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता है।उन्होंने विगत पंचायत चुनाव में मिल्कीपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और 8092 मत प्राप्त करते हुए कुछ वोटों से चुनाव हार गए।इसके अलावा बीकापुर की ग्राम पंचायत जमोली खुर्द की प्रधानी भी वे पूर्व में कर चुके हैं। इन्होंने राजनीति में विशेष रुचि होने के कारण लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2008 में  महिला और बाल विकास अधीक्षक के पद पर चयन होने के बावजूद भी उसे ज्वाइन नहीं किया और समाजसेवा के लिए उसे छोड़ दिया।राजनैतिक और शैक्षिक बैकग्राउंड होने के कारण इनकी बढ़िया छवि आम जनमानस में है।डॉ देवमणि कनौजिया ने कहा कि यदि उन्हें विधानसभा उपचुनाव में मौका मिला तो पार्टी कार्यकर्ताओं,संगठन एवं समर्थकों के साथ मिलकर यह चुनाव जीतकर उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को समर्पित करेंगे।उन्होंने कहा कि वह मिल्कीपुर विधानसभा को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाना चाहते हैं,वे  मिल्कीपुर के चौमुखी विकास के साथ-साथ युवाओं,महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और उन्हें सम्मान दिलाने का काम करेंगे।

🕔tanveer ahmad

20-07-2024-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से डॉ देवमणि कनौजिया ने दावेदारी प्रस्तुत किया है। उन्होंने...

Read Full Article
विश्व पर्यावरण के दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण के दिवस पर किया गया वृक्षारोपण 418

👤20-07-2024-

उन्नाव। पेड़ लगाओ - पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम के उपलक्ष्य में वृहत वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम - राजेपुर पतारी, ब्लॉक - सिकंदरपुर सरोसी ,  में  किया गया l
कार्यक्रम केंद्रीय बीज प्रभारी, कृषि विभाग राजेश कुमार , जिला अध्यक्ष, एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन,विजय कुमार सिंह, खंड प्रभारी, सिकंदरपुर सरोसी, एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे l सबसे पहले सर्वजीत सिंह ने किसानों को पौधो से होने वाले लाभ एवम हमत्व के बारे में जानकारी दी l साथ ही किसानों से अनुरोध किया कि आप कम से कम पांच पौधे जरूर लगाएं l   गौरव कुमार ने किसानों को बताया कि पौधे हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में, लकड़ी उपबंध कराने में,   फल देने में , ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में एवं वर्षा कराने में सहायक होते है l राजेश कुमार ने भी किसानों को पौधो के लाभ और उनका मानव जीवन में होने वाले प्रभाव के बारे में बताता l जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम प्रोग्राम के उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया, साथ ही उन्होंने सभी किसान भाईयों से कहा कि आपके द्वारा लगाया गया एक पौधा 10 बेटो के बराबर है l उन्होंने सभी को बताया कि आप सभी अपनी बेटी की सादी ने कम से कम पांच पौधे जरूर दे, जिसे बो लगाएंगे और जीवन भर याद रखेंगे l कार्यक्रम के बाद किसान भाईयों को जामुन, नीवूं, बेल, अनार, करौंदा, आंवला इत्यादि के 500 पौधे किसानों को पौध रोपण के लिए निशुल्क दिए गए l साथ ही 108 लोगो को साथ लेकर वृक्षारोपण किया गया l 

इनसेट

अवैध धन वसूलकर प्रतिदिन प्रतिबंधित पेड़ों का होता है कटान फिर वृक्षारोपण का नाटक क्यों?


उन्नाव। माननीय मुख्यमंत्री जी विश्व पर्यावरण दिवस पर आप चाहे जितना वृक्षारोपण करवाने के लिए धन खर्च कर दें लेकिन पुलिस विभाग तथा वन विभाग कर्मियों द्वारा लकड़ी की तस्करी करने वाले के हाथों कठपुतली बन चुके हैं क्योंकि उनके हाथों से फेंकी गई धन की गड्डियां केवल यह लोग बटोरते हैं और हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का प्रतिदिन हजारों की संख्या में किसी न किसी ब्लॉक क्षेत्र में किया जा रहा है सूचना देने के बाद भी पुलिस महकम कहता है यह जिम्मेदारी वन विभाग की है और वन विभाग के अधिकारियों को जब अवगत कराया जाता है तो वह कहते हैं नोटिस जारी की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी जबकि किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है हां इतना अधिक होता है की और अधिक धन वसूल लिया जाता है जिसके समाचार लगातार समाचार पत्रों में छायाचित्र के साथ भी प्रतिदिन प्रकाशित होते रहते हैं।

🕔लखनऊ का अभिमान

20-07-2024-


उन्नाव। पेड़ लगाओ - पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम के उपलक्ष्य में वृहत वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन ग्राम - राजेपुर पतारी, ब्लॉक...

Read Full Article
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या के सांसद का स्वागत

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या के सांसद का स्वागत515

👤20-07-2024-

सोहावल अयोध्या। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या जनपद की फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद अवधेश प्रसाद का स्वागत, ज्ञात हो कि 19 जुलाई को समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें अयोध्या की ऐतिहासिक जीत पर सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का अंगवस्त्र पहना कर मंच पर स्वागत किया गया, आज उद्धव ठाकरे के आवास पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद एवं आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुलाकात कर भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की, इस दौरान अयोध्या से निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का उद्धव ठाकरे ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
इस दौरान समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, महाराष्ट्र की भिमंडी से सपा विधायक रईस शेख, समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर विधानसभा से सपा पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, अमित प्रसाद , शशांक शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

20-07-2024-


सोहावल अयोध्या। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या जनपद की फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद अवधेश प्रसाद का स्वागत, ज्ञात हो कि 19 जुलाई...

Read Full Article
11 दिवसीय जिक्रे शुहदाए कर्बला का आयोजन सकुशल संपन्न हसनू कटरा चौराहा पर हुआ आयोजन

11 दिवसीय जिक्रे शुहदाए कर्बला का आयोजन सकुशल संपन्न हसनू कटरा चौराहा पर हुआ आयोजन823

👤20-07-2024-

हर साल की तरह इस वर्ष भी अंजुमन नौजवानाने अहलै सुन्नत व मौलाना फैसल हाशमी की देखरेख मे परंपरागत हस्नु कटरा चौराहे पर 11 दिवसीय आयोजन जिक्रे शुहदाए कर्बला सकुशल संपन्न हुआ।

श्री मौलाना फैसल हाशमी ने बताया कि माहे मोहर्रम की पहली तारीख महीना शुरू होते ही जनपद अयोध्या की कई मस्जिदों मे परंपरागत स्थान आदि पर जिक्र शोहदाए कर्बला का आयोजन शुरू हो जाता है  इसी तरह हस्नु कटरा चौराहे पर परंपरागत अंजुमन नौजवानाने अहले सुन्नत की देख रेख में माहे मोहर्रम की पहली तारीख से  ग्यारह रोज़ा तक होने वाला आयोजन ज़िक्रे शुहदाए कर्बला सकुशल संपन्न हुआ श्री हाशमी ने बताया कि यह आयोजन लगभग 14 साल से मुसलसल हो रहा है 
जिसमें इस साल चांद की पहली तारीख से 6 तारीख तक खुशुशी खिताब शहर की अजीम शख्सियत जनाब अल्लामा मौलाना श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) जी का हुआ।
और सात मुहर्रम से ग्यारह मुहर्रम तक का खुसूसी खिताब हजरत अल्लामा मौलाना सुलतान रजा जी सुलतान पूरी का हुआ जिसमें ।मौलाना फैसल हाशमी,मौलाना शाबान कादरी ,मौलाना फजलुद्दीन,मौलाना शकील खान ,मौलाना सदरे आलम 
मौलाना शाहिद रजा,मौलाना मकसूद अहमद ,मौलाना अब्दुल हलीम , हाफिज अब्दुल कय्यूम, हाफिज साबिर आदि सहित शहर के कई उलमाए किराम मौजूद रहे। प्रोग्राम के आखिर में मौलाना फैसल हाशमी ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने में सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया।

🕔तुफैल अहमद

20-07-2024-


हर साल की तरह इस वर्ष भी अंजुमन नौजवानाने अहलै सुन्नत व मौलाना फैसल हाशमी की देखरेख मे परंपरागत हस्नु कटरा चौराहे पर 11 दिवसीय आयोजन जिक्रे शुहदाए कर्बला सकुशल संपन्न...

Read Full Article
जेके सीमेंट द्वारा बैठक हुई संपन्न मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच सौरभ सिंह रहे मौजूद

जेके सीमेंट द्वारा बैठक हुई संपन्न मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच सौरभ सिंह रहे मौजूद 444

👤20-07-2024-

जेके सीमेंट की गुणवत्ता की दी पूरी जानकारी

जेके सीमेंट द्वारा एक स्थानीय होटल में इंजीनियर व कांट्रेक्टर की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच सौरभ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जेके सीमेंट के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया वही सेल्स  एस एच सौरभ दुबे ने बताया कि जेके सीमेंट देश की जानी-मानी सीमेंट है और अगर गुणवत्ता की बात की जाए तो सीमेंट में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है और जिस तरह से जनता जेके सीमेंट पर विश्वास करती है और अपने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग  व इमारतें खड़ी करती है अगर मजबूती की बात की जाए तो जे के सीमेंट द्वारा बनाई हुईं इमारतें लंबे समय तक चलती हैं वहीं ए एस एम फूलचंद गुप्ता ने कहा कि आज की इस बैठक में जगह-जगह से इंजीनियर व कांट्रेक्टर आए हुए और उनको जेके सीमेंट के गुणवत्ता के बारे में बताया गया और विस्तार पूर्वक एलईडी स्क्रीन द्वारा सौरभ दुबे ने सभी को संबोधित किया और सीमेंट की पूरी जानकारी दी। पिछले 50 वर्षों से भारत में जेके सीमेंट प्रोडक्शन कर रही है और सभी मेजर प्रोजेक्ट में उपयोग हो रही है ट्स सर्विसेज से अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट भवन निर्माण में सहायक है और कस्टमर की पसंद है।मुख्य रूप से सौरभ सिंह सौरभ दुबे फूलचंद गुप्ता सौरभ सिंह मोहित कुमार श्रीकांत तिवारी विकास आदि लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

20-07-2024-


जेके सीमेंट की गुणवत्ता की दी पूरी जानकारी

जेके सीमेंट द्वारा एक स्थानीय होटल में इंजीनियर व कांट्रेक्टर की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच...

Read Full Article
भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया

भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया124

👤20-07-2024-

अयोध्या। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत आज विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लाखों पौधे। ग्रामीण से लेकर शहरों तक विभिन्न विभाग कार्यालय व संगठन के द्वारा लगाए गए पौधे। 
वृक्षारोपण अभियान के तहत अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा भी वृक्षारोपण किए गए। जनौरा स्थित आर बी एस होटल में भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के नगर उपाध्यक्ष व आर बीएस होटल के संचालक अनिल सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह व जिला अध्यक्ष अम्बरीश सिंह द्वारा आवाहन किया गया कि संगठन के सभी सदस्य अपनी अपनी माता के नाम एक पौधा जरूर लगाए। 
इस अवसर पर श्री राजेश सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम के तहत आज हमारे संगठन के द्वारा सभी पदाधिकारी  ने अपनी अपनी मां के नाम वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही ब्लॉक के भी संगठन के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण का  कार्य किया जा रहा है, आज के समय मनुष्य का जीवन जितना ही अनमोल है उतना ही आज के समय पौधा  लगाना महत्वपूर्ण है। वही कार्यक्रम के पूर्व सभी पदाधिकारी को राम पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह की माता स्व:   भाग्यवंती देवी, अम्बरीश सिंह की माता स्वर्गीय राजेश्वरी देवी, भूपेंद्र सिंह की माता स्व: कैलाशा सिंह, अनिल सिंह की माता स्वर्गीय कुसुम सिंह, अंवित सिंह की दादी स्व: मीरा सिंह, समर बहादुर सिंह की माता स्व: कौशल्या देवी, दुर्गेश प्रताप सिंह की माता  सुशीला सिंह, सुरेश कुमार सिंह की माता स्व: राजेश्वरी देवी, शिवम सिंह की माता विमला सिंह, अमरदीप सिंह की माता सुशीला सिंह, राकेश सिंह की माता स्व: कृष्णा सिंह के नाम वृक्षारोपण किए गए। इस अवसर पर संगठन के औऱ भी पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

20-07-2024-


अयोध्या। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत आज विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लाखों पौधे। ग्रामीण से लेकर शहरों तक विभिन्न विभाग कार्यालय व संगठन...

Read Full Article
एक-एक समस्या हमारी निजी समस्या है उसके लिये धरना प्रदर्शन ही नहीं कोई भी संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे - तनुज पुनिया

एक-एक समस्या हमारी निजी समस्या है उसके लिये धरना प्रदर्शन ही नहीं कोई भी संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे - तनुज पुनिया737

👤18-07-2024-

बाराबंकी । लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की आवाम का कर्जा मैं कभी नहीं उतार सकता चुनाव के दौरान मेरे दारा जनता से किया गया एक एक वादा पूरा किया जायेगा। जनता की समस्याओं का समाधान सड़क से सदन तक संघर्ष करके कराया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की मिट्टी हमारी राजनीतिक पहचान है और यहां की आवाम हमारा परिवार है। उसकी एक-एक समस्या हमारी निजी समस्या है उसके लिये धरना प्रदर्शन ही नहीं कोई भी संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे। आज कांग्रेस पार्टी के समस्त संगठन मिलकर हमारा स्वागत कांग्रेस कार्यालय पर कर रहे हैं ये हमारे लिये गर्व की बात है। हकीकत में बधाई और स्वागत के पात्र आप है जिन्होंनें इण्डिया गठबन्धन के साथियों के साथ मेहनत करके हमारे हाथों में यह ताकत दी। आज हम आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं और आप के साथ हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वचन देते हैं। 
उक्त उद्वगार 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से इण्डिया गठबन्धन से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस संगठनों द्वारा अपने स्वागत समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन महासचिव के0सी0 श्रीवास्तव व राम हरख रावत ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश के प्रभारी उपाध्यक्ष सुशील पासी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक धर्मेंद्र चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नव निर्वाचित सांसद का गर्मजोशी से स्वागत पटेल तिराहे पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राम कुमार लोधी, सिविल लाइन मोड़ पर विकास खण्ड हरख के अध्यक्ष संतशरण वर्मा तथा नेलशन अस्पताल सिविल लाइन पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मोनू , भुलान सिंह , धनन्जय सिंह तथा कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचने पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, रामानुज यादव, जंग बहादुर पटेल, इजहार अहमद, फरीद अहमद, अजय रावत, सिंकन्दर अब्बास रिजवी की अगुवाई में गगन भेदी नारों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागतोपरान्त नव निर्वाचित सांसद को कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अगुवाई में स्वागत स्थल कांग्रेस कार्यालय लाया गया जहां प्रभारी उपाध्यक्ष सुशील पासी तथा धर्मेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ माला पहनाकर नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया। 
कांग्रेस कार्यालय पर नव निर्वाचित सांसद का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से आदर्श पटेल, जंग बहादुर पटेल, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, मोहम्मद इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, रामचन्दर वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, राम हरख रावत, रामाकान्त मौर्या, सिकन्दर अब्बास रिजवी, महेन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह मोनू, सियाराम यादव, शबनम वारिस, शाइस्ता अख्तर, अंजू गौतम, महेन्द्र पाल वर्मा, सुशील वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, आमिर अयूब किदवई, इन्द्रेश वर्मा, सद्दाम हुसैन, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, शिव नारायन रावत, विजय बहादुर वर्मा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, सुऐब कटका, मोहर्ररम अली, संजीव मिश्रा, मोहम्मद आरिफ, प्रशान्त सिंह, फरहान किदवई, मोहम्मद नफीस, गेंदे लाल, गोपी कनौजिया, शवकत अली खां, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, शुभम मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-07-2024-


बाराबंकी । लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की आवाम का कर्जा मैं कभी नहीं उतार सकता चुनाव के दौरान मेरे दारा जनता से किया गया एक एक वादा पूरा किया जायेगा। जनता की समस्याओं...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article