Back to homepage

Latest News

जेके सीमेंट द्वारा बैठक हुई संपन्न मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच सौरभ सिंह रहे मौजूद

जेके सीमेंट द्वारा बैठक हुई संपन्न मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच सौरभ सिंह रहे मौजूद 494

👤20-07-2024-

जेके सीमेंट की गुणवत्ता की दी पूरी जानकारी

जेके सीमेंट द्वारा एक स्थानीय होटल में इंजीनियर व कांट्रेक्टर की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच सौरभ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जेके सीमेंट के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया वही सेल्स  एस एच सौरभ दुबे ने बताया कि जेके सीमेंट देश की जानी-मानी सीमेंट है और अगर गुणवत्ता की बात की जाए तो सीमेंट में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है और जिस तरह से जनता जेके सीमेंट पर विश्वास करती है और अपने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग  व इमारतें खड़ी करती है अगर मजबूती की बात की जाए तो जे के सीमेंट द्वारा बनाई हुईं इमारतें लंबे समय तक चलती हैं वहीं ए एस एम फूलचंद गुप्ता ने कहा कि आज की इस बैठक में जगह-जगह से इंजीनियर व कांट्रेक्टर आए हुए और उनको जेके सीमेंट के गुणवत्ता के बारे में बताया गया और विस्तार पूर्वक एलईडी स्क्रीन द्वारा सौरभ दुबे ने सभी को संबोधित किया और सीमेंट की पूरी जानकारी दी। पिछले 50 वर्षों से भारत में जेके सीमेंट प्रोडक्शन कर रही है और सभी मेजर प्रोजेक्ट में उपयोग हो रही है ट्स सर्विसेज से अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट भवन निर्माण में सहायक है और कस्टमर की पसंद है।मुख्य रूप से सौरभ सिंह सौरभ दुबे फूलचंद गुप्ता सौरभ सिंह मोहित कुमार श्रीकांत तिवारी विकास आदि लोग मौजूद रहे।

🕔तुफैल अहमद

20-07-2024-


जेके सीमेंट की गुणवत्ता की दी पूरी जानकारी

जेके सीमेंट द्वारा एक स्थानीय होटल में इंजीनियर व कांट्रेक्टर की बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से टेक्निकल एस एच...

Read Full Article
भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया

भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया149

👤20-07-2024-

अयोध्या। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत आज विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लाखों पौधे। ग्रामीण से लेकर शहरों तक विभिन्न विभाग कार्यालय व संगठन के द्वारा लगाए गए पौधे। 
वृक्षारोपण अभियान के तहत अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के द्वारा भी वृक्षारोपण किए गए। जनौरा स्थित आर बी एस होटल में भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के नगर उपाध्यक्ष व आर बीएस होटल के संचालक अनिल सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह व जिला अध्यक्ष अम्बरीश सिंह द्वारा आवाहन किया गया कि संगठन के सभी सदस्य अपनी अपनी माता के नाम एक पौधा जरूर लगाए। 
इस अवसर पर श्री राजेश सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम के तहत आज हमारे संगठन के द्वारा सभी पदाधिकारी  ने अपनी अपनी मां के नाम वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही ब्लॉक के भी संगठन के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण का  कार्य किया जा रहा है, आज के समय मनुष्य का जीवन जितना ही अनमोल है उतना ही आज के समय पौधा  लगाना महत्वपूर्ण है। वही कार्यक्रम के पूर्व सभी पदाधिकारी को राम पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह की माता स्व:   भाग्यवंती देवी, अम्बरीश सिंह की माता स्वर्गीय राजेश्वरी देवी, भूपेंद्र सिंह की माता स्व: कैलाशा सिंह, अनिल सिंह की माता स्वर्गीय कुसुम सिंह, अंवित सिंह की दादी स्व: मीरा सिंह, समर बहादुर सिंह की माता स्व: कौशल्या देवी, दुर्गेश प्रताप सिंह की माता  सुशीला सिंह, सुरेश कुमार सिंह की माता स्व: राजेश्वरी देवी, शिवम सिंह की माता विमला सिंह, अमरदीप सिंह की माता सुशीला सिंह, राकेश सिंह की माता स्व: कृष्णा सिंह के नाम वृक्षारोपण किए गए। इस अवसर पर संगठन के औऱ भी पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

20-07-2024-


अयोध्या। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत आज विभिन्न स्थानों पर लगाए गए लाखों पौधे। ग्रामीण से लेकर शहरों तक विभिन्न विभाग कार्यालय व संगठन...

Read Full Article
एक-एक समस्या हमारी निजी समस्या है उसके लिये धरना प्रदर्शन ही नहीं कोई भी संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे - तनुज पुनिया

एक-एक समस्या हमारी निजी समस्या है उसके लिये धरना प्रदर्शन ही नहीं कोई भी संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे - तनुज पुनिया595

👤18-07-2024-

बाराबंकी । लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की आवाम का कर्जा मैं कभी नहीं उतार सकता चुनाव के दौरान मेरे दारा जनता से किया गया एक एक वादा पूरा किया जायेगा। जनता की समस्याओं का समाधान सड़क से सदन तक संघर्ष करके कराया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की मिट्टी हमारी राजनीतिक पहचान है और यहां की आवाम हमारा परिवार है। उसकी एक-एक समस्या हमारी निजी समस्या है उसके लिये धरना प्रदर्शन ही नहीं कोई भी संघर्ष करने से कभी पीछे नही हटेंगे। आज कांग्रेस पार्टी के समस्त संगठन मिलकर हमारा स्वागत कांग्रेस कार्यालय पर कर रहे हैं ये हमारे लिये गर्व की बात है। हकीकत में बधाई और स्वागत के पात्र आप है जिन्होंनें इण्डिया गठबन्धन के साथियों के साथ मेहनत करके हमारे हाथों में यह ताकत दी। आज हम आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं और आप के साथ हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वचन देते हैं। 
उक्त उद्वगार 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से इण्डिया गठबन्धन से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस संगठनों द्वारा अपने स्वागत समारोह में व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन महासचिव के0सी0 श्रीवास्तव व राम हरख रावत ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश के प्रभारी उपाध्यक्ष सुशील पासी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक धर्मेंद्र चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नव निर्वाचित सांसद का गर्मजोशी से स्वागत पटेल तिराहे पर पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राम कुमार लोधी, सिविल लाइन मोड़ पर विकास खण्ड हरख के अध्यक्ष संतशरण वर्मा तथा नेलशन अस्पताल सिविल लाइन पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मोनू , भुलान सिंह , धनन्जय सिंह तथा कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचने पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, रामानुज यादव, जंग बहादुर पटेल, इजहार अहमद, फरीद अहमद, अजय रावत, सिंकन्दर अब्बास रिजवी की अगुवाई में गगन भेदी नारों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागतोपरान्त नव निर्वाचित सांसद को कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अगुवाई में स्वागत स्थल कांग्रेस कार्यालय लाया गया जहां प्रभारी उपाध्यक्ष सुशील पासी तथा धर्मेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ माला पहनाकर नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया। 
कांग्रेस कार्यालय पर नव निर्वाचित सांसद का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से आदर्श पटेल, जंग बहादुर पटेल, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, मोहम्मद इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, रामचन्दर वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, राम हरख रावत, रामाकान्त मौर्या, सिकन्दर अब्बास रिजवी, महेन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह मोनू, सियाराम यादव, शबनम वारिस, शाइस्ता अख्तर, अंजू गौतम, महेन्द्र पाल वर्मा, सुशील वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, आमिर अयूब किदवई, इन्द्रेश वर्मा, सद्दाम हुसैन, सुरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, शिव नारायन रावत, विजय बहादुर वर्मा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, सुऐब कटका, मोहर्ररम अली, संजीव मिश्रा, मोहम्मद आरिफ, प्रशान्त सिंह, फरहान किदवई, मोहम्मद नफीस, गेंदे लाल, गोपी कनौजिया, शवकत अली खां, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, शुभम मिश्रा, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-07-2024-


बाराबंकी । लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी की आवाम का कर्जा मैं कभी नहीं उतार सकता चुनाव के दौरान मेरे दारा जनता से किया गया एक एक वादा पूरा किया जायेगा। जनता की समस्याओं...

Read Full Article
आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों में सिथिल अधिकारियों डीएम हुए नाराज

आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों में सिथिल अधिकारियों डीएम हुए नाराज554

👤18-07-2024-

उन्नाव। आइजीआरएस आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर जिला अधिकारी के तर्क हुए जिन्होंने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित किया यदि समय से सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारी कठोर कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे।कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आईजीआरएस ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार व तहसील वार विस्तृत मासिक समीक्षा की गयी।
      इस अवसर पर डीएम ने सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि आईजीआरएस ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गम्भीरता लायी जाए और सभी शिकायतों का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर करें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आईजीआरएस ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप ससमय एवं गुणवत्तापरक किया जाए ताकि असंतुष्ट फीडबैक कम से कम मिले। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकायत कर्ता से बात जरूर कर लें।भूमि से संबंधित शिकायतों का निस्तारण पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाकर एवं मौके का मुआयना कराकर ही किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी गण गम्भीरतापूर्वक शिकायतों का निस्तारण करें, ताकि जनपद की रैकिंग टाॅप 10 के अन्दर रहे।
      बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीना, एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास कुमार सिंह, डीडीओ संजय पाण्डेय, पीडी कमलेश कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

18-07-2024-


उन्नाव। आइजीआरएस आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर जिला अधिकारी के तर्क हुए जिन्होंने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित...

Read Full Article
आदर्श नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता के लिए उठाए जा रहे है ठोस कदम।

आदर्श नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता के लिए उठाए जा रहे है ठोस कदम।358

👤18-07-2024-

बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बरसात के पानी की वजह से किसी वार्ड में जलभराव न हो इसके लिए समस्त वार्डो की नालियों एवं नालों की वृहद स्तर पर सफाई की जा रही है एवं मच्छर न पनप पाए इसके लिए नालियों एवं नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। सांय काल मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग भी निरंतर प्रत्येक वार्ड में कराई जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सुपरवाइजर आफताब आलम की निगरानी में सफाई कर्मियों द्वारा मिर्दहनपूर्वा एवं बीबीपुर मे एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने बताया कि प्रत्येक दिन हुए सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है ताकि सफाई कार्यों मे सफाई कर्मी किसी तरह की ढिलाई न कर पाएं, साथ ही साथ समस्त सभासदों से उनके वार्डों की सफाई व्यवस्था की निगरानी करने एवं कमी पाए जाने पर नगर पंचायत को अवगत कराने को कहा गया है ताकि अवाम को किसी तरह की समस्या न हो।

🕔tanveer ahmad

18-07-2024-


बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बरसात के पानी की वजह से किसी वार्ड में जलभराव न हो इसके लिए समस्त वार्डो की नालियों...

Read Full Article
डीएम ने कराया वृक्षारोपण

डीएम ने कराया वृक्षारोपण757

👤18-07-2024-
उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, के परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। साथ ही साथ छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने द्वारा लगाए गए पौधों की भी देख-रेख करें।
  कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती शिल्पी सिंह, कोर्स को आॅर्डिनेटर  पीयुष श्रीवास्तव, योजना के अध्यापक अनुपम सिंह, आकाश तिवारी, दीपांशु एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहें।

🕔लखनऊ का अभिमान

18-07-2024-

उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, के परिसर में जिलाधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कराया...

Read Full Article
वफा का सब्र का निशारों हक परस्ती का मेरा हुसैन पयंबर दिखाई देता है जमीन ए कर्बला में है ए किसका खून बहा लहू का एक समंदर दिखाई देता है जाहिद बाबा वारसी

वफा का सब्र का निशारों हक परस्ती का मेरा हुसैन पयंबर दिखाई देता है जमीन ए कर्बला में है ए किसका खून बहा लहू का एक समंदर दिखाई देता है जाहिद बाबा वारसी462

👤18-07-2024-
मगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस। 
कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद।

10 मोहर्रम यौमे आशूरा शहर की कई जगहों पर जिक्र शोहदाए कर्बला करते शहर मानी जानी हस्ती मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध)

अयोध्या 17जुलाई 2024 माहे मोहर्रम चांद की 10 तारीख यौमे आशूरा जनपद के सभी ताजिया दारो द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन संग 72 शहीदों की शहादत को याद करके हुए नौहा ख्वानी और सीना जनी करके लोगों ने गम का इजहार किया गया। गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक (दफन) की गई जनपद अयोध्या मुख्य कर्बला सहादतगंज के इंतजामिया श्री आफताब खान (शेरू एडवोकेट) तथा वक्फ बारी ताला बड़ी बुआ के मुतवल्ली श्री आसिफ नवाब ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कर्बला पर ताजिया दारो के लिए माकूल इंतजामात किया गया था।
सहादतगंज कर्बला पर परंपरागत कई पीढियां से श्री आफताब खान (शेरू एडवोकेट) के वालिद मरहूम श्री हाजी एकलाख खान द्वारा सबील (शरबत) पानी का इंतजाम  जायरीनो के लिए किया जाता रहा है वर्तमान में उसी परंपरा को कायम रखते हुए श्री आफताब खान (शेरू एडवोकेट) श्री आबाद खान आदि द्वारा सहादतगंज कर्बला शरीफ पर सबील (शरबत) पानी का इंतजाम जायरीनो के लिए किया गया था।

दूसरी तरफ बेनीगंज स्थित कर्बला वक्फ बारी ताला के सेक्रेटरी श्री आसिफ इकबाल (नवाब) सदर श्री शादमान खान और उनकी पूरी टीम सहित अयोध्या के मुस्लिम अंजुमन के सेक्रेटरी श्री काशिफ शेख चौधरी आदि ने कर्बला वक्फ बारी ताला पर सबील (शरबत) पानी आदि का इंतजाम जायरीनो के लिए किया था। 

इसी तरह जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद अयोध्या के थाना कोतवाली नगर थाना अयोध्या थाना कैंट की पुलिस के अलावा संबंधित थानों और चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ मुस्तैद रही। अयोध्या फैजाबाद जुड़वा शहर में गमगीन माहौल रहा।
मोहर्रम की दसई पर सभी ने हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम  के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद किया जिसमें सभी की आंखें नम रही।
बाबा जाहिद खाँ वारसी 
खादिम/प्रबंधक/मुतवल्ली 
आस्ताने आलिया हजरत शहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह लालबाग अयोध्या कैंट अयोध्या ने कहा की आज 10 मोहर्रम यौमे आशूरा सभी आशिकाने हुसैनी इमाम हुसैन की शहादत को अपने-अपने तरीके से याद करते हैं और उनकी याद में नोहा खानी सीना जानी मजलिस जिक्र सौहदाए कर्बला करके आपको याद करते हैं।

जनपद अयोध्या के समाजसेवी श्री सुहेल अहमद बकाई कहते हैं की कर्बला वाले पानी को नहीं तरसे बल्की पानी खुद कर्बला वालों और लबे हुसैन को तरस गया जिनकी जिंदा मिशाल आपकी कई पीढियां के बाद आए हिंदुस्तान में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी ने पूरा आना सागर ताशे में करके दिखा दिया।

🕔तुफैल अहमद

18-07-2024-

मगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस। 
कर्बलाओ में ताजिए किए गए सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद।

10 मोहर्रम यौमे आशूरा शहर की कई जगहों पर...

Read Full Article
आशीष फ़ाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ शुरू किया पाधारोपण कार्यक्रम

आशीष फ़ाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ शुरू किया पाधारोपण कार्यक्रम 877

👤18-07-2024-

सोहावल अयोध्या। आशीष फाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ वृक्ष रोपने का कार्य आरंभ किया !  जिसकी शुरुवात अयोध्या के पवित्र स्थल ब्रह्म कुण्ड गुरुद्वारा साहिब जी से वहा के पूज्य ज्ञानी गुरू जीत सिंह जी के नेतृत्व में किया ! जिन्होंने कहा वृक्षारोपण हमारे जीवन का आधार है ये न केवल हमें शुद्ध हवा और छाया देते है  बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ! एक वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर धरती का निर्माण कर सकते है चलो मिलकर वृक्षारोपण करें और प्रकृति को संजीवनी दे। हर वृक्ष, हर जीवन के लिए लिए ज़रूरी है ! इस मौक़े पर आशीष कौर जी ,शशि रावत,इंदर प्रीत सिंह बेदी,संजय यादव, शैल कुमारी,पूजा रावत, आशुतोष विश्वकर्मा, हेमन्त कुमार, अभिमन्यु,रजनी छेत्री जी मौजूद रहे !

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2024-


सोहावल अयोध्या। आशीष फाउंडेशन ने वर्षा ऋतु के साथ वृक्ष रोपने का कार्य आरंभ किया !  जिसकी शुरुवात अयोध्या के पवित्र स्थल ब्रह्म कुण्ड गुरुद्वारा साहिब जी से...

Read Full Article
ताजियादारो ने कर्बलाओ में किया ताजिया सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद

ताजियादारो ने कर्बलाओ में किया ताजिया सुपुर्द ए खाक, सुरक्षा को लेकर पुलिस रही मुस्तैद385

👤18-07-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल अकीदत के साथ मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ए एसपी ट्रैफिक ए पी सिंह थाना प्रभारी पंकज सिंह चौकी प्रभारी की देखरेख अंजुमन जीनतुल वतन  मुस्तफाबाद से दीदार अब्बास की अगुवाई। मे ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर के नौहा और जंजीर का मातम  कर के गम का इजहार  गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए।  इस दौरान तिरंगे के बीच निकाले गये मातमी महौल मौलाना ने इमाम ए हुसैन मजलूकियत और यजीद की बर्बरता के बारे बताते हुए मुल्क,की सलामती सुख चैन की दुआऐ की। इमाम साहब क्षेत्र के गांव अकीदत के साथ परंपरागत से हनुमान मंदिर  पहुंचने पर हिंदू समुदाय के आचार्य अर्जुन तिवारी रजनीश यादव बाबा अखंडी नाथ शत्रोहन यादव राकेश जायसवाल ने ताजियादारो की अगुवाई की।इसी तरह से रौनाही, शेखपुर जाफर, कोला, नगर पंचायत के खिरौनी बाजार, रसूल पुर,भुलई का पुरवा, आदि मे विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  थाना रौनाही  की पुलिस मुस्तैद रही। क्षेत्र में गमगीन माहौल के दौरान निकाले गए ताजिया जुलूस में  मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम का त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया। ताजिया जुलूस में  प्रमुख रूप से मुस्तकीम, दिशान अहमद, नन्हे, शमशाद, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद अकदस ,अफजल, तौकीर, अदनान, ,राजू ,अजीज ,चंदर चौधरी, हामिद अली, जलील ,गंगू, , मास्टर शकील, ,अकलीम, मुहीब, अख्तर रफ़ी, अब्दुल कादिर,बरसाती ,नरेश ,मोकल, राम विशाल, सिद्दीक नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज से चेयरमैन प्रतिनिधि रामसुमेर भारती, किसान नेता फरीद अहमद ,राशिद जमील सिद्दीकी  ,अबरार खान ,कल्लू नेता, दानिश खान, अरशद खान ,बड़ी संख्या में गमजदा लोग कर्बला पहुंचे

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल अकीदत के साथ मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ए एसपी ट्रैफिक ए पी सिंह थाना प्रभारी पंकज सिंह चौकी प्रभारी...

Read Full Article
उदय यश मदद फाउंडेशन ने दान किया पौधा

उदय यश मदद फाउंडेशन ने दान किया पौधा791

👤18-07-2024-

सोहावल अयोध्या। पूरे प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण के तहत उदय यश फाउंडेशन  (एन जी ओ)  का प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षारोपण  लगातार जारी है। संस्था के सदस्य सरकारी पड़ी जमीनों विद्यालय व अन्य सरकारी कार्यालय में  पहुंच कर वृक्षारोपण  कर  लोगों को भी  इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में आज संस्था संस्थापक  बालगोविंद  ने जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचकर अपनी तरफ से अस्पताल को अनेक प्रकार के पौधों को भेंट कर वृक्षारोपण  के लिए प्रेरित किया ।जिला अस्पताल की अधीक्षकश्री विपिन कुमार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा जो पौधा  वृक्षारोपण के लिए अस्पताल को दिया गया है वह अस्पताल परिसर में रोपित किया जाएगा उन्होंने कहा की लगातार पेड़ों के कट जाने से पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है पेड़ों के रहने से हम लोगों को शुद्ध वायु के साथ फल भी मिलता रहता है। उन्होंने फाउंडेशन की सराहना करते हुए पौधा दान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उदय यश मदद फाउंडेशन के  व्यवस्थापक रंजीत कुमार, दीपक भार्गव , डॉक्टर रजनीश वर्मा जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉक्टर उत्तम कुमार ,अधीक्षक डॉ विपिन कुमार,सर्जन डॉक्टर आलोक कुमार वर्मा ,फार्मासिस्ट संजय गुप्ता, प्रबन्धक राजेंद्र कुमार,  शिव कुमार सिंह एवम चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

🕔मोहम्मद फहीम

18-07-2024-


सोहावल अयोध्या। पूरे प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण के तहत उदय यश फाउंडेशन  (एन जी ओ)  का प्रकृति संरक्षण हेतु वृक्षारोपण  लगातार जारी है। संस्था के सदस्य सरकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article