Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार आर.के. सिंह पर लगाया 25 हजार का अर्थदंड,

उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार आर.के. सिंह पर लगाया 25 हजार का अर्थदंड,626

👤01-11-2021-
 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार आर.के. सिंह पर 25 हजार का अर्थदंड लगाया है और उनके वेतन से ये अर्थदंड काटने का आदेश पारित किया है। सिंह पर आरोप है कि उन्होंने आरटीआई के तहत मांगे गए कागजात का समय पर जवाब नहीं दिया और जो भी कागजात मांगे जा रहे थे, उसकी जगह वह फर्जी कागजात दे रहे थे। इसी के साथ वह आयोग के सामने कागजात न देने का सही उत्तर भी नहीं दे सके। बता दें कि 40 साल से यहां प्रोफेसर रहे डा. नीरज कुमार, जो कि मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष के पद से 2014 में रिटायर हुए थे, उन्होंने RTI (The Right to Information Act) के तहत तत्कालीन रजिस्ट्रार, जो कि जन सूचना अधिकारी भी होते हैं, से पेंशन सहित पेंशन को लेकर विश्वविद्यालय के नियम-कानून आदि के कागजात मांगे थे। डा. नीरज का कहना है कि सिंह ने जिन नियमों के तहत कागजात दिए जाते हैं, उन्होंने उन नियमों का बार-बार उल्लंघन किया और फर्जी कागज दिए और RTI के नियमों का बराबर उल्लंघन करते रहे। यह सब तीन साल तक चला। इस दौरान वह खुद तारीख पर न आकर बाबू या फिर चपरासी को भेजते रहे तो कि आरटीआई के नियमविरुद्ध है। इसके बाद आयोग में उनके खिलाफ धारा 18 और 19 (3) के तहत शिकायत की गई। इस पर उन्होंने आरटीआई के नियमों का उल्लंघन किया और आयोग को पेंशन के कागज न दे पाने का सही उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद ही आयोग ने तत्कालीन रजिस्ट्रार आर.के. सिंह, जो कि जन सूचना अधिकारी हैं, उन पर 25 हजार का अर्थदंड लगा दिया है। यह उनके वेतन से काटे जाने का आदेश किया गया है। इसी के साथ डा. नीरज ने बताया कि उनको नियमानुसार पेंशन देने में विश्वविद्यालय ने बड़ी हीलाहवाली की। बता दें कि सिंह को कुछ समय के लिए रजिस्ट्रार के पद का चार्ज मिला था। फिलहाल वह सोशल वर्क डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-

 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार आर.के. सिंह पर 25 हजार का अर्थदंड लगाया है और उनके वेतन से ये अर्थदंड काटने का आदेश पारित...

Read Full Article
फ़कीर समाज देश में बिभिन्न धर्मो को एकसूत्र में बांधने कार्य किया

फ़कीर समाज देश में बिभिन्न धर्मो को एकसूत्र में बांधने कार्य किया892

👤01-11-2021-
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संघ रक्षक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि एक साधुसन्त फ़कीर की ये विशेषता होती है की उसे जनमानस की खूबियां ही नज़र आती हैं एवम वो अपने भक्तों के लिए सदैव मंगलकामना ही करता है।मोबाइल कॉल के माध्यम से सभा को किया सम्बोधित। मुख्य अतिथि रहें राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़नाब जमाल सिद्दीकी ने किया वादा सरकार देगी सुरक्षा एवं संरक्षण,  दिल्ली,सूफ़ीसन्तफ़कीर शाह मलंग समाज महाबैठक के सुभअवसर पर देशभर से आये मलंग सूफ़ीसन्तों को मोबाइल पर ख़िताब करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संघ रक्षक इन्द्रेश कुमार जी ने कहा कि एक साधुसन्त फ़कीर की ये विशेषता होती है की उसे जनमानस की खूबियां ही नज़र आती हैं एवम वो अपने भक्तों के लिए सदैव मंगलकामना ही करता है।उन्होंने देश की एकता,अखंडता,अमनो-चमन में सूफ़ीसन्त फ़कीरों का महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन करते हुए दीपावली की बधाई दी। त्यौहार पर सभी धर्मों को देश की ख़ुशहाली आपसी प्यार मुहब्बत के नाम दीप प्रज्वलित करने गाय के दूध पर आधारित मिठाईयां भेंट करने को कहा।
         *महाबैठक के मुख्य अतिथि रहें राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ज़नाब जमाल सिद्दीकी जी ने कहा कि फ़कीर समाज देश में बिभिन्न धर्मो को एकसूत्र में बांधने कार्य किया है!* और यह कर भी रहा है फ़कीर समाज कभी किसी से कुछ नहीं मांगा हमेशा आशीर्वाद दुवाएं दी हैं।और हमें गर्व है फ़कीर समाज पर क्योकि हमारा वज़ीरेआजम भी फ़कीर है।इसलिए इस समाज की सुरक्षा एवं संरक्षण हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता है।उन्होंने सूफीज्म को बढ़ावा देने एवं मलंगों की सुरक्षा हेतु गनर सहित उनकी बिरासत को भी बचाने के लिए अस्वासन दिया। शाह समाज ने भी उन्हें भरोशा दियाला कि यदि सरकार अपने वादे को पूरा करता है तो हम भारत वर्ष के सूफ़ी एक बड़ी सभा कर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई देंगे।परंतु जिस प्रकार मलंगों को मात्र एक फ़ोटो सेल्फी लेने के लिए पेश कर हमेशा से राजनीति की रोटियां सेंकी जा रही हैं वह गलत है।इसलिए 31अक्टूबर दिल्ली महाबैठक के बाद सूफ़ीसन्त फ़कीर शाह मलंग समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड ऑफ मलंग की अध्यक्षता में यह एलान करते हैं कि आज और अभी से हम पूरे देश में न कोई सभाएं करेंगे न ही किसी पार्टी या संगठन में शिरकत करेंगे।यदि इसके विपरीत कोई जाता है तो हमारे बड़े बाबा पीरे ला सानी महबूबे सुब्हानी सूफिये बा सफा  हुज़ूर ताजदारे मलंगां शैखे तरीकत फिल हिन्द_   सरकार सैय्यद मासूम अली शाह मलंग मदारी की शान में गुस्ताखी एवं हुज़ूर फखरे मलंग सूफ़ी सैय्यद रफीक अली मलंग मासूमी मदारी तथा ज़ीनते सरताजे मलंगां सूफ़ी महमूद अली शाह मलंग फरमूदी मदारी के आदेश का अवहेलना होगा।इसलिए इस आदेश की अवहेलना कोई भी वास्तविक सूफ़ी नही करेगा।           *राष्ट्रीय सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड ऑफ मलंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सूफियों ने हमेशा से दुनिया में शांति का पैगाम दिया है!* परंतु कुछ तथाकथित मुल्लों,कट्टरपंथीयों के गलत बयानबाजी से सूफ़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसलिए शाह समाज को एक जुट होकर राष्ट्रीय स्तर पर एक पैगाम देना होगा कि हम हमेशा से सर्व धर्म समभाव को तरज़ीह देने वाले पंथ हैं।
     *बैठक में उपस्थित मुख्यवक्ता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन संयोजक गिरीश जुयाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि इंसानियत सबसे पहले है हमें एकजुट होकर भारतीयता का लक्ष्य विश्व को श्रेष्ठता की ओर ले जाना हैँ !* उन्होंने शाह समाज से मानवता को बढ़ाने वाले अनेक प्रकार के कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा किया खासकर देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर इस दिवाली को अपने अपने घरों में चिराग करने के साथ-साथ देश के लिए कुर्बानी देने वाले अपने बुजुर्गों के मजार पर भी चिरागा करेगा।फकीर समाज कट्टरता के विरुद्ध रहा है।हुब्बल वतनी पर यकीन करता है।  इसे एक अभियान में बदलने की जरूरत है अंत में उन्होंने ने कहा कि इस दिवाली को आत्मनिर्भर दिवाली के रूप में मनवाने पर जोर दें। *राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के मार्गदर्शक ताहिर शाह सांई बाबा फ़कीर ने कहा कि राष्ट्रीय शाह समाज विद्यालय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं हस्तांतरण में राष्ट्र के आदर्शों और विचारधाराओं को फैलाने के लिए है।* सूफ़ीसन्तफ़कीर शाह मलंग परिवार की दीनी और दुनियावी तालीम को जोड़ने वाली कड़ी है। जो विद्यार्थियों के बहुमुखी प्रतिभा विकास का महत्वपूर्ण साधन होगा।
       *ज़ीनते सरताजे मलंगां सूफ़ी महमूद अली शाह मलंग फरमूदी मदारी जी ने देश में खुशहाली के लिए शाह समाज को एकजुट होने का पैगाम देते हुए कहा कि कट्टरता कट्टरपंथी इस्लाम का हिस्सा नहीं है हम सूफ़ी मानवता को सर्वोपरी मानते है।*
    हजरत आमीन बाबा मलंग मासूमी मदारी  गुजराती जी ने सूफियों की परंपरा संस्कृति से समाज को अवगत कराया और आम आवाम के लिए दुवाएं की।
      *हिंदुस्तान-ए-ताज हुज़ूर फखरे मलंग सूफ़ी सैय्यद रफीक अली मलंग मासूमी मदारी जी ने देश की उन्नति,एकता,अमन-चैन के लिए दुवाएं की।*
बैठक में तेरह अलग-अलग राज्यों से सूफ़ीसन्तफ़कीर शाह मलंग समाज सहित पूरे देश से संगठन पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि हाज़ी जहीर अहमद पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी उर्दू एकेडमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार भी मौजूद रहें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-11-2021-

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संघ रक्षक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि एक साधुसन्त फ़कीर की ये विशेषता होती है की उसे जनमानस की खूबियां ही नज़र आती हैं एवम वो अपने भक्तों के लिए सदैव...

Read Full Article
राहुल गांधी ने 11 साल पहले की थी स्लीपर क्लास में गोपनीय यात्रा, अब प्रियंका सवार हुईं साबरमती एक्सप्रेस में

राहुल गांधी ने 11 साल पहले की थी स्लीपर क्लास में गोपनीय यात्रा, अब प्रियंका सवार हुईं साबरमती एक्सप्रेस में470

👤29-10-2021-लखनऊ,। ललितपुर में खाद के लिए परेशान किसान की मौत के बाद ट्रेन यात्रा को प्रियंका वाड्रा ने अपने नए आंदोलन का सारथी बनाया। वहीं इसी ट्रैक पर 11 साल पहले राहुल गांधी भी प्रवासी श्रमिकों का हाल जानने के लिए रेल सफर पर निकले थे। अंतर यह था कि राहुल गांधी वह 36 घंटे की यात्रा बहुत ही गोपनीय थी। जिसमें राहुल ने अपनी वेशभूषा को इतना बदला था कि लोग पहचान नहीं सके थे। जबकि प्रियंका ने एसी सेकेंड बोगी से लखनऊ से ललितपुर की यात्रा सात घंटे में पूरी की। राहुल गांधी ने प्रवासी श्रमिकों के साथ 18 अक्टूबर 2010 को अपने रेल सफर की शुरुआत गोरखपुर से की थी। वह बिहार से सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचे थे। उनका रेल आरक्षण राहुल नाम के यात्री से बना था। ट्रेन 12541 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट की स्लीपर बोगी एस-3 में सीट 33 से 38 तक राहुल गांधी का आरक्षण था। जबकि 39 नंबर सीट पर संतकबीरनगर के पोस्ट दुधारा गांव मछारी के रहने वाले गिरीश सफर कर रहे थे। काली जींस, चाॅकलेटी टीशर्ट व उसी रंग की हैट पहले राहुल ने जनरल क्लास में सफर कर लोगों से इतनी दूर काम की तलाश में जाने का कारण पूछा था। राहुल गांधी की इस यात्रा का पता रेल मंत्रालय और प्रदेश सरकार किसी को भी नहीं चल सका था। मुंबई पहुंचकर 600 रुपये की तीन टैक्सी कर राहुल गिरीश के साथ उसके वडाला स्थित घर गए थे। जहां चाय पीकर वह वापस लौटे थे। इसी तरह 11 साल बाद लखनऊ एक बार फिर गांधी परिवार के सफर का साक्षी बना। प्रियंका वाड्रा ने कुलियों से उनकी समस्याएं जानीं। ट्रेन के सफर के दौरान यात्रियों से खुलकर बातें की। ललितपुर के लिए लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेन होने के बावजूद प्रियंका वाड्रा ने उस साबरमती एक्सप्रेस को चुना। जिसका ठहराव सबसे अधिक है। यह ट्रेन अपनी लेट लतीफी के लिए भी जानी जाती है। साबरमती एक्सप्रेस फैजाबाद से दरियाबाद तक 1:28 घंटे की देरी से चल रही थी। प्रियंका के सफर की सूचना मिली तो साबरमती एक्सप्रेस को ग्रीन सिगनल मिलते गए। यह ट्रेन लखनऊ आने तक एक घंटे का समय कवर कर चुकी थी। लखनऊ से रात 11:30 की जगह 11:40 बजे छूटकर साबरमती एक्सप्रेस ललितपुर सुबह 7:11 बजे 25 मिनट की देरी से पहुंची। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2021-लखनऊ,। ललितपुर में खाद के लिए परेशान किसान की मौत के बाद ट्रेन यात्रा को प्रियंका वाड्रा ने अपने नए आंदोलन का सारथी बनाया। वहीं इसी ट्रैक पर 11 साल पहले राहुल गांधी भी प्रवासी...

Read Full Article
केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने 32 मिनट में 17 बार लिया सीएम योगी का नाम, कहा-माफ‍िया से मुक्‍त क‍िया यूपी को

केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने 32 मिनट में 17 बार लिया सीएम योगी का नाम, कहा-माफ‍िया से मुक्‍त क‍िया यूपी को928

👤29-10-2021-लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने करीब 32 मिनट के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 बार नाम लिया और मुक्त कंठ से तारीफ की। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा काम अगर योगी सरकार ने किया है, तो माफियाओं से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाने का काम किया है। सारे पैरा मीटर में उत्तर प्रदेश में भयंकर सुधार करने का काम योगी आदित्यनाथ जी ने किया है। यूपी के युवाओं को पढ़ाने की व्यवस्था, नई पीढ़ी तैयार करने की व्यवस्था योगी आदित्यनाथ ने की है। ह बातें उन्होंने शुक्रवार को भाजपा के सदस्यता कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कहीं। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड में किया गया था। इस दौरान उन्होंने मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान की भी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ ने जो सरकार चलाई, वह सरकार यूपी के हर गरीब-गुरबे यूपी के युवा के लिए चली है। यूपी के महिला, दलित, पिछड़े और आदिवासियों के लिए चली है। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि 2017 में भी सैकड़ों रथ निकले थे, लोक संपर्क हुआ था और उसके बाद घोषणा पत्र जारी हुआ था। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारे घोषणा पत्र को देख लीजिए, योगी जी और उनके टीम ने 90 प्रतिशत से ज्यादा वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैं हिसाब कर के आया हूं, क्योंकि मुझे जवाब देना था, घोषणा पत्र मैंने ही जारी किया था। उसका 90 प्रतिशत वादा योगी जी ने पूरा कर दिया है। योगी जी, अभी दो महीना बाकी है, जितना हो सके, शत प्रतिशत की ओर ले जाईए, जनता मानेगी कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन केवल और केवल भाजपा कर सकती है। मोदी जी ने इतने विशाल प्रदेश के अंदर हर घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है। हर गरीब के घर में शौचालय और बिजली पहुंचाने का काम समाप्त हो गया है। 10 करोड़ लोगों को घर देने का 2022 दिसंबर के पहले लक्ष्य रखा है, वह भी पूरा हो जाएगा। देश के 60 करोड़ लोगों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्चा आज नरेंद्र मोदी और योगी सरकार दे रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2021-लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने करीब 32 मिनट के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 बार नाम लिया और मुक्त कंठ से तारीफ की। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा...

Read Full Article
जांच के लिए 11 दुकानें से संग्रहित किए गए नमूने

जांच के लिए 11 दुकानें से संग्रहित किए गए नमूने703

👤29-10-2021-सिद्धार्थनगर : दीपावली पर्व के दृष्टिगत नकली एवं दूषित मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्री की रोकथाम के उद्देश्य से गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया। कुल 11 नमूने संग्रहित किए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। टीम के अभियान ने दुकानदारों में हड़कंप मच गई, जिसके चलते बहुत सारी दुकानें बंद हो गईं।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार यादव, चंद्रभान, आशुतोष कुमार सिंह, प्रतिमा उपाध्याय, रवीन्द्र कुमार वर्मा की टीम ने रगड़गंज बाजार स्थित बस्ती दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के यहां से पनीर पराग ब्रांड, दही, फूलक्रीम मिल्क का नमूना लिया। यहीं की दुकान से स्टैंडर्ड मिल्क, फूलक्रीम का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा डुमरियागंज खीरा मंडी, भारत भारी से भी छेने की मिठाई, पेड़ा, पनीर आदि खाद्य सामग्री के नमूने संग्रहित किए गए। उन्होंने कहा कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व जिलाधिकारी के निर्देश पर ये जांच अभियान चलाया गया। दीपावली त्योहार के मद्देनजर अभियान आगे भी चलेगा। दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि शुद्धता से कोई समझौता न करें। जो नमूने लिए गए हैं, उसको जांच के लिए भेजा जाएगा। जो जांच में फेल हुए, संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। छापामारी अभियान की भनक इटवा में पहले से लग गई, जिसके चलते मिष्ठान, किराना की अधिकांश दुकानें बंद हो गईं थीं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2021-सिद्धार्थनगर : दीपावली पर्व के दृष्टिगत नकली एवं दूषित मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्री की रोकथाम के उद्देश्य से गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों...

Read Full Article
गुरुद्वारा में आज सजेगा विशेष दीवान

गुरुद्वारा में आज सजेगा विशेष दीवान757

👤29-10-2021-
लखनऊ। राजधानी के सभी गुरुद्वारा साहब के सहयोग से 31 अक्टूूबर रविवार को चारबाग बाल संग्रहालय में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वां प्रकाश पर्व को समर्पित एक भव्य समागम का आयोजन किया जायेगा। जबकि एक दिन पहले शनिवार को गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीए कॉलोनी और गुरुद्वारा चंदरनगर में विशेष दीवान सजाया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया से वार्ता के दौरान प्रकाश पर्व संयुक्त कमेटीह के डॉ. गुरमीत सिंह और संपूर्ण सिंह बग्गा ने दी। वहीं रविवार की शाम चारबाग संग्रहालय में सुबह से लेकर शाम तक शबद कीर्तन, गुरबाणी विचार होगा। संपूर्ण दिवस गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा। वहीं डॉ. अमरजोत सिंह की अगुवाई में एक मेडिकल कैम्प भी लगेगा। दुख निवारण वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हरकीरत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर भी लगेगा। आगे बताया कि रागी भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी, भाई गगनदीप सिंह, श्री गंगानगर वाले, भाई जसवीर सिंह पोंटा साहब वाले व विख्यात प्रचारक बाबा बंता सिंह लखनऊ आ चुके हैं। इस दौरान गुलशन जोहर, सतनाम सिंह सेठी, मुरलीधर आहूजा, राजू गांधी, मनमोहन सिंह सेठी व डॉ अमरजोत सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2021-
लखनऊ। राजधानी के सभी गुरुद्वारा साहब के सहयोग से 31 अक्टूूबर रविवार को चारबाग बाल संग्रहालय में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वां प्रकाश पर्व को समर्पित एक भव्य समागम...

Read Full Article
संगठित होकर क्षेत्र की समस्याओं का करें निदान

संगठित होकर क्षेत्र की समस्याओं का करें निदान 696

👤29-10-2021-
बीकेटी लखनऊ उत्तर प्रदेश मीडिया एसोसिएशन की बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजाराम तिवारी ने कहा मीडिया कर्मी एकजुट होकर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उठाकर क्षेत्र में सामाजिक तथा रचनात्मक काम करें । मीडिया कर्मियों को एकजुट रहने के लिए संगठित होना जरूरी है और किसी भी संगठन के लिए त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करें। तभी संगठन का विकास होगा और मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न नहीं होगा ।यह विचार उन्होंने शुक्रवार को इटौंजा महोना रोड अवस्थी कांप्लेक्स में उत्तर प्रदेश मीडिया एसोसिएशन की बैठक में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को कोई भी समस्या होती है तो एसोसिएशन उनकी मदद के लिए कटिबद्ध रहेगा। बैठक में अवधेश कुमार अवस्थी को संरक्षक नामित किया गया। उन्होंने कहा संगठन के साथ जुड़कर  कटिबद्धता से कार्य करेंगे। तथा दीपक शुक्ला को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस अवसर  पर मीडिया कर्मी विमलेश तिवारी, अशोक कुमार ,सरोज कुमार, राम मोहन गुप्ता, महेश प्रसाद, राज रावत, गोविंद राज, परमानंद, धीरज यादव ,अनुज कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, किशन जी लोधी उपस्थित थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2021-

बीकेटी लखनऊ उत्तर प्रदेश मीडिया एसोसिएशन की बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजाराम तिवारी ने कहा मीडिया कर्मी एकजुट होकर ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को उठाकर क्षेत्र...

Read Full Article
उत्तर रेलवे अस्पताल में नई ओपीडी शुरू

उत्तर रेलवे अस्पताल में नई ओपीडी शुरू129

👤29-10-2021-
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल मण्डलीय चिकित्सालय में अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन शिखा गंगल द्वारा शुक्रवार को एक शीत कक्ष का शुभारंभ किया गया। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने जानकारी दी कि यह कक्ष इंजेक्शन, इंसुलिन, टीकों, आदि के उचित भंडारण के लिए (2 से 8 डिग्री) तापमान अत्यंत आवश्यक है जिससे जीवन उपयोगी दवाइयों की प्रभावशीलता सुनिश्चित हो सके। चिकित्सालय में इलाज के लिए आये हुए मरीज व उनको परिजनों के बैठने की बेहतर सुविधा सहित एक नई मेडिसिन ओपीडी शुरू की  गई है। इससे बीमार रेलकर्मियों को और अधिक बेहतर इलाज मिल सकेगा इस ओपीडी में रिटायर्ड, कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए इसीजी, ब्लड शुगर , आदि और फार्मेसी की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ नीतू सपरा सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-10-2021-
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल मण्डलीय चिकित्सालय में अध्यक्षा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन शिखा गंगल द्वारा शुक्रवार को एक शीत कक्ष का शुभारंभ किया गया। सीनियर डीसीएम...

Read Full Article
अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और सेवा भाव से जनता की सेवा करें-राज्यपाल

अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और सेवा भाव से जनता की सेवा करें-राज्यपाल 794

👤28-10-2021-
 लखनऊ राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल से आज प्रांतीय सिविल सेवा 2016 के शेष तथा 2018 बैच के 96 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल  ने कहा कि आज आप अपना व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में जा रहे हैं। सरकार तथा आम आदमी की आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं, आपका दायित्व है कि आप अपनी जिम्मेदारी को समझें और सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपका प्रयास होना चाहिये फरियादी आपके पास से निराश होकर न जायें।राज्यपाल  ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों की विविधता है केन्द्र तथा राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिये योजनायंे संचालित की हैं जिनका सफल क्रियान्वयन आपको करना है ताकि ग्रामीणों को उनका लाभ मिल सके। राज्यपाल  ने सुझाव दिया कि आप लोग गांव में चौपाल लगायें, आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाये, देश को टी.बी. मुक्त बनाने हेतु क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लें, सामाजिक बुराइयों यथा दहेज, बाल-विवाह को रोकें, ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनता दरबार लगाये ऐसा करने से ग्रामीण बिना किसी भय के आपसे जुडंे़गे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होेंने कहा कि यदि आपके द्वारा कोई कार्य योजना बनाई जाती है तो उसके हर पहलू पर ध्यान दें ताकि उसमे बार-बार संशोधन न करना पड़े। आपको जनता की सेवा का अवसर मिला है इसलिए पूरी सेवा भाव से जनता की सेवा करें।उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि जीवन में श्रेष्ठता के लिये संघर्ष चल रहा है। मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में श्रेष्ठता के लिये देश अमृत महोत्सव मना रहा है। श्रेष्ठता के लिये राम राज्य की कल्पना और उस आदर्श को प्राप्त करने हेतु आदर्श राज्य की स्थापना करना हम सभी का कर्तव्य हैै। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता का कार्य केवल बातों से नही मिलता। इसके लिये हमे श्रेष्ठ लोगों के मार्गदर्शन तथा कार्यों को गम्भीरता के साथ उस दिशा में करना होगा तभी अमृत महोत्सव की सार्थकता होगी।इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने परिवीक्षा अवधि में किये गये कार्यों तथा उनसे प्राप्त अनुभवों को बांटा। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री देवेश चतुर्वेदी सहित प्रशिक्षु अधिकारी मौजूद थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2021-
 लखनऊ राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल से आज प्रांतीय सिविल सेवा 2016 के शेष तथा 2018 बैच के 96 परिवीक्षाधीन अधिकारियों...

Read Full Article
क्याअब वह आंखें नहीं, जिनमें मिलता था हर गली का पता : महापौर संयुक्ता भाटिया

क्याअब वह आंखें नहीं, जिनमें मिलता था हर गली का पता : महापौर संयुक्ता भाटिया127

👤28-10-2021-
-अवध की तहजीब और परंपराओं का चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया बनना आसान नहीं : महापौर संयुक्ता भाटिया
लखनऊ। राजधानी के वरिष्ठ इतिहासकार पद्मश्री योगेश प्रवीण की जयंती पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनके नाम पर रकाबगंज चौराहे के नामकरण करते हुए उनको समर्पित किया। जिसका प्रस्ताव नगर निगम के सदन ने सर्वसम्मति से पास किया था। बता दें कि उक्त चौराहे के नामकरण का लोकार्पण गुरूवार को उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा, मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, नीरज सिंह, पार्षद रजनीश गुप्ता, मुकेश सिंह मोंटी ने किया।उक्त अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने इतिहासकार योगेश प्रवीण को नमन करते हुए कहा कि लखनऊ को योगेश प्रवीन ने जैसा देखा वैसा किसी ने नहीं। करोना ने हमसे योगेश प्रवीण के रूप में शहर का ज्ञानकोश छीन लिया। जब भी मैं उनसे कुछ लिखने का आग्रह करती थी वह बड़े भाई के जैसे स्नेह के साथ कहते आप चिंता ना करो मैं लिख कर भिजवा दूंगा।
महापौर ने आगे बताया कि अवध की तहजीब और परंपराओं का चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया बनना आसान नहीं इसके पीछे उनका अध्ययन तो था ही साथ ही वह अथाह प्रेम भी था जो वह लखनऊ और लखनऊवालों से करते थे। वह अवध को यहां की संस्कृति और इतिहास को अपनी मां की तरह देखते थे। अवध के अतीत की वैभवशाली संस्कृति के वो एंबेसडर थे। बेपनाह लखनवी मोहब्बत का जज्बा लखनऊ के जर्रे जर्रे को खुसूसी जानकारी देने का मुद्दा बहुत याद आता है। लखनऊ की संस्कृति पर गंभीर चिंतन उनके लाखों लेखों से मिलता है।महापौर ने आगे कहा कि आज जब कभी लखनऊ को किसी नए नजरिए से देखने की जरूरत पड़ती है तो उनकी कमी बेहद खलती है।महापौर ने आगे कहा कि पद्मश्री योगेश प्रवीन की जन्मजयंती के अवसर पर उनकी स्मृति को संजोने एवं आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा प्राप्त हो सके इसके लिए उनके घर के पास के एक महत्वपूर्ण एवं अतिव्यस्ततम चौराहे को उनके नाम पर नगर निगम द्वारा समर्पित किया गया है।उक्त मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा, मंत्री बृजेश पाठक, नीरज सिंह, पार्षद रजनीश गुप्ता, मुकेश सिंह मोंटी, शशि गुप्ता, गिरीश गुप्ता सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-10-2021-
-अवध की तहजीब और परंपराओं का चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया बनना आसान नहीं : महापौर संयुक्ता भाटिया
लखनऊ। राजधानी के वरिष्ठ इतिहासकार पद्मश्री योगेश प्रवीण की जयंती पर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article