Back to homepage

Latest News

जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा पहुंचे

जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा पहुंचे313

👤05-10-2021-
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा के मोहर्निया गांव में गुपचुप तरीके से पुलिस प्रशासन को चकमा देकर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले शहीद गुरविंदर सिंह जी के शव को नमन किया।  उनके पिता जी से वार्तालाप किया परिजनों का का ढाँढस बढ़ाया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी को फोन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम को अवगत कराया मौके पर मौजूद आईजी व एसपी से वार्ता करके तत्काल स्वयं दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। लगभग 100 से भी ऊपर कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव में मौजूद हैं। और बाकी सभी कांग्रेस जन गांव के लिए रवाना हो चुके हैं।
 जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" ने कहा है कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस पार्टी का कोई भी यहां से नहीं जाएगा, हम पीछे हटने वाले नहीं।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-10-2021-

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा के मोहर्निया गांव में गुपचुप तरीके से पुलिस प्रशासन को चकमा देकर पहुंचे उन्होंने...

Read Full Article
सोहावल क्षेत्र के गरीब असहाय छात्र और छात्राओं के लिए आदर्श कोचिंग की ओर से बड़ी खुशखबरी

सोहावल क्षेत्र के गरीब असहाय छात्र और छात्राओं के लिए आदर्श कोचिंग की ओर से बड़ी खुशखबरी721

👤05-10-2021-


 सोहावल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण ग्रहण कर रहे गरीब असहाय छात्र और छात्राओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि सोहावल क्षेत्र अंतर्गत मुबारकगंज बाजार में चल रहे आदर्श कोचिंग संस्थान की ओर से बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुये ।सभी गरीब बच्चो को जिनके माता पिता की किसी कारण बस मृत्यु हो गई है ऐसे छात्र और छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय आदर्श कोचिंग संस्थान के निदेशक श्री विवेक मिश्रा जी ने लिया है अभी हाल में जन समाज इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं सलोनी गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश अलीगंज , निधि गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश अलीगंज मुस्कान वर्मा पुत्री पर्शनथ वर्मा सरैया जिनके अभिभावकों की मृत्यु हो गई है ऐसे छात्र और छात्राओं की शाशन द्वारा प्रस्नतक तक फीस  एसडीएम स्वप्निल के दिशा निर्देश मेे डीआईओएस अयोध्या ने माफ किया आगे की पढ़ाई इन तीनों बच्चो की विवेक मिश्रा के दिशा निर्देश मेे होगा । औरअनुदान दिलाने का आश्वासन दिया ।।एसडीएम स्वप्निल ने अच्छे कार्य के लिए विवेक मिश्रा को सम्मानित किया इस अच्छे कार्य मेे मनमोहन सिंह पवन तिवारी जितेंद्र यादव सर्वेश सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय गुप्ता सुभम अंजुल मिश्रा गयादीन वर्मा अमित वर्मा ने ऐसे कार्यों की सराहना की ।अंत मे संस्था प्रमुख श्री मिश्रा जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि क्षेत्र व समाज के बच्चों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कराना है जब छात्र तरक्की करेंगे तो संस्था खुद बखुद आसमान को छुयेगी।।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

05-10-2021-



 सोहावल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण ग्रहण कर रहे गरीब असहाय छात्र और छात्राओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि सोहावल क्षेत्र अंतर्गत...

Read Full Article
वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित

वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित401

👤05-10-2021-

वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित । अलीगढ की ओर से कोरोना योध्धा अलीगढ टीम के अंतर्गत सभी वर्गों के योद्ध्धाओं को सम्मानित करने के लिये ओजोन सिटी रामघाट रोड कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दरअसल,जैसा आप सभी को पता है की कोरोना वैश्विक महामारी की बीती दुसरी लहर कितनी घातक रही है।इसमें डॉक्टर,नर्स,पुलिस विभाग,नगर निगम,मीडिया,प्रशासन व शासन ने अपने अपने स्तर से बिना अपनी जान की पर्वाह किये शहरवासियों की जाने बचाने में जो मदद की है उसका ईश्वर भी साक्षी है।धौर्रा बाईपास स्थित वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपेर्सन डॉ अलवीरा शाह व हॉस्पिटल निदेशक आरिफ अली खान के निर्देशन में वकार हॉस्पिटल के प्रत्येक कर्मचारीगण ने अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किया था।आप को बता दें की वकार हॉस्पिटल के प्रबंधन ने स्वयं अपनी इच्छा से वक़ार हॉस्पिटल को ज़िला प्रशासन से लिखित अनुरोध कर अलीगढ की जनता की सेवा में इस महामारी से लड़ने के लिये हिस्सा लिया था।जिसमे 45 दिन की उस अवधि में सभी समुदायों से आए लगभग 1000 मरीज़ों का उनके हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम,नर्सिंग स्टाफ,इन्स्टीट्यूट के ट्रेनी छात्रों के ज़बरदस्त गठजोड़ द्वारा कुशलतापूर्वक उपचार किया गया।यहां यह भी उल्लेखनीय है की इसी के आधार पर हाल ही में डॉ अलवीरा शाह के इस जज्बे को देखते हुए गोल्डन "एआईएम अवार्ड 2021" से भी नवाजा गया था।जो की पूरे जिले अलीगढ में केवल उन्हीं को दिया गया था।आज दैनिक जागरण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भी डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर अलीगढ गौरव दयाल से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।साथ ही कमिशनर गौरव दयाल ने उन्हें पुरस्कार देकर मुबारकबाद भी दी।इस सम्मान को पाने पर वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह ने कहा है की वह इस सम्मान को पाकर अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानती हैं।साथ ही यह भी कहा की वक़ार हॉस्पिटल के माध्यम से वह सदैव कठिन से कठिन समय में अलीगढ जनता के साथ खड़ी हैं व जो भी सम्बव योगदान होगा उनका हॉस्पिटल,प्रबंधन व स्टाफ हमेशा ही शहरवासियों के साथ खड़ा मिलेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-10-2021-


वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित । अलीगढ की ओर से कोरोना योध्धा अलीगढ टीम के अंतर्गत सभी वर्गों के योद्ध्धाओं को सम्मानित...

Read Full Article
मरकज़े अदब के ज़ेरे ऐहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद

मरकज़े अदब के ज़ेरे ऐहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद742

👤05-10-2021-
रुदौली। अयोध्या- मरकज़ अदब के ज़ेरे एहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी एक तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद मोहल्ला कज़ियाना स्थित शाहिद सिद्दीकी के आवास तैबा मंज़िल पर किया गया। जिसकी सदारत डाॅ शरीफ कुरैशी (भेलसर) ने की। महमाने खुसूसी रहे रहबर ताबानी दरियाबादी व आलमी शोहरत याफता शायर वासिफ फारूकी। निज़ामत के फरायज़ मुजीब रुदौलवी ने अदा किये। मौलाना रईसुस शाकरी की शख्सियत व शायरी पर रौशनी डालते हुए वासिफ फारुकी ने कहा मौलाना की शायरी सुनने के बाद ऐसा मालूम होता है कि हसरत मोहानी के अहद के किसी शायर का कलाम समाअत कर रहे हैं। मौलाना के साथ गुज़ारे गुजिशता चालिस बरसों का तज़किरा करते हुए वो रंजीदा हो गये। उन्होंने कहा मौलाना रईसुस शाकिरी एक आलिमेदीन होने के साथ बेहतरीन इंसान थे। तरही मुशायरे का आगाज़ निसार रुदौलवी के नातिया कलाम से हुआ। 
रहबर ताबानी ने कहा।
मैं गिरेबां चाक दीवाना सही-
आपका दामन दुरीदा क्यों हुआ 
वासिफ फारुकी ने इंसानी ज़मीर पर कहा।
जिसको कहते फिरते हो अपना ज़मीर-
सोचना ये है के मुर्दा क्यों हुआ 
शाहिद सिद्दीकी ने इंसानी रिश्तों पर शेर पढ़े।
हम नशीं ने साथ छोड़ा गम नहीं-
दूर खुद से अपना साया क्यों हुआ 
शहीब अंसारी ने तारीखी शेर पढ़ा।
हम खलीफा बनके आये थे यहां।
फिर भी ये आलम हमारा क्यों हुआ 
काविश रुदौलवी ने खूब सूरत शेर पढ़ा।
कर्बला पढ़ लो पता चल जायेगा-
मैं समन्दर था तो प्यासा क्यों हुआ 
मुजीब रुदौलवी ने कहा।
ऐ अमीरो तुम को देना है जवाब-
मेरी ग़ुर्बत का तमाशा क्यों हुआ 
अलीम कशिश ने हालात की मंज़र कशी की।
बांटता फिरता रहा जो नफरतें-
फिर खलिश कैसी के तन्हा क्यों हुआ 
निसार रुदौलवी ने तरन्नुम में शेर पढ़ा।
मुफलिसी जब आई रिश्तेदार भी-
हो गये सब दूर ऐसा क्यों हुआ
मलिक जावेद सपना ने गज़ल में कहा।
क्यों मोहब्बत को ही पोशीदा रखा-
बात नफरत की थी चर्चा क्यों हुआ 
इनके अलावा जीशान हैदर ताज ने भी अपना कलाम पेश किया। देर रात तक चले इस तरही मुशायरे में खासतौर पर मास्टर शमीम हैदर,चेयरमैन जब्बार अली,डाॅ निहाल रज़ा, नसीम प्रिंस,डाॅ शमीम कुरैशी,सरफराज नसरुल्ला, सैयद आफाक हुसैन, जमाल कुरैशी,यासिर रईस,खालिद इक़बाल, अरसलान,अंजशा यासिर, गिरीश तिवारी, नफीस खान, मुनीर अहमद सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की। आखिर में बज़्म के सदर शाहिद सिद्दीकी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

🕔शाहिद सिद्दीकी

05-10-2021-

रुदौली। अयोध्या- मरकज़ अदब के ज़ेरे एहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी एक तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद मोहल्ला कज़ियाना स्थित शाहिद सिद्दीकी के आवास तैबा मंज़िल पर किया गया।...

Read Full Article
भुखमरी की कगार पर पहुंचे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक

भुखमरी की कगार पर पहुंचे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक845

👤05-10-2021-

मवई अयोध्या मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले साढ़े चार साल से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एहसाम अली खां के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र ए डी एम को दिया।ए डी एम को दिये गये मांग पत्र में जिलाध्यक्ष एहसाम अली खाँ ने बताया कि पिछले 54 माह से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को वेतन नही दिया जा रहा है जबकि भी शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने मदरसों में एक हाथ मे कुरआन तथा दूसरे हाथ मे कम्प्यूटर होने का सपना दिखाया था।प्रधानमंत्री ने कहा था कि मदरसों का आधुनिकीकरण कर उनमें अध्ययन रत बच्चों  को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा परन्तु उनका यह बयान जुमला ही साबित होता लग रहा है।अपर जिलाधिकारी ने मांग पत्र को अग्रिम कार्रवाई के लिये भेज देने का आश्वासन दिया।मांग पत्र देने वालों में जिला उपाध्यक्ष जमाल अंजुम, जिला सचिव मुकद्दर सिंह यादव,मुनव्वर अली,जैनुल जावेद,जहूर अहमद खाँ मंत्री,मीडिया प्रभारी मुजीब अहमद आदि शामिल थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-10-2021-


मवई अयोध्या मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले साढ़े चार साल से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एहसाम...

Read Full Article
10 अक्टूबर को सीएम योगी आ सकते हैं मांट, करोड़ों की सौगात देने की संभावनाएं

10 अक्टूबर को सीएम योगी आ सकते हैं मांट, करोड़ों की सौगात देने की संभावनाएं522

👤04-10-2021-

मथुरा। उप्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को जनपद की मांट विधानसभा में आने की संभावना है। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। उन्होंने सीएम योगी के आगमन को देखते हुए अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मांट विधानसभा में आवागमन आरंभ हो गया है। डीएम-एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मांट में हेलीपैड बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया।
मांट विधानसभा के जाबरा रोड स्थित ब्रज आदर्श इंटर कालेज परिसर में संभवतः 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित कराने की तैयारियां की जा रही हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी आदित्यनाथ इसी परिसर में आकर तत्कालीन मांट विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे एसके शर्मा के समर्थन में सभा करने के लिए आ चुके हैं। योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद प्रथम बार मांट विधानसभा में आ रहे हैं। उनकी सभा को सफल बनाने के लिए जहां भाजपाईयों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है। भीड़ जुटाने के लिए भाजपाईयों को लक्ष्य दे दिया गया है। वहीं प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। डीएम एवं एसएसपी ने सभा स्थल और हैलीपैड स्थल का जायजा लिया। हालांकि यह कार्यक्रम सरकारी बताया जा रहा है। लेकिन फिर भी विधानसभा चुनाव से कुछ समय पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां आने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं स्थानीय जनता को आशा है कि सीएम योगी यहां आकर क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की घोषणा कर सकते हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ का मांट आने की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने  बताया कि मुख्यमंत्री का मांट विधानसभा में आना तो तय है लेकिन अभी कार्यक्रम की तिथि अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा कार्यकर्ता उनके आगमन की संभावनाओं को देखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


मथुरा। उप्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को जनपद की मांट विधानसभा में आने की संभावना है। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो...

Read Full Article
रिफाइनरी पुलिस ने 03 शातिर किस्म के तेल चोरों को चोरी के तेल के साथ किया गिरफ्तार

रिफाइनरी पुलिस ने 03 शातिर किस्म के तेल चोरों को चोरी के तेल के साथ किया गिरफ्तार 400

👤04-10-2021-

 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा गेट न0 9 पर फ्लाईओवर के पास बीपीसीएल की ओऱ जाने वाली सडंक के किनारे रवि राजपूत का बाडें में टैंकरों को खडा करके उससे डीजल चोरी करते 3 व्यक्तियों अचल सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी धानातेजा थाना रिफाइनरी , यादराम पुत्र नारायन सिंह निवासी दहतौरा थाना सिकन्दरा आगरा (टैकर चालक) भगवान सिंह पुत्र राजाराम निवासी बेरी थाना फरह  से एक टैंकर संख्या- UP85-BT-6975 मय डीजल व 3 अदद कट्टी मय डीजल भरी हुई 3 कट्टी खाली व 2 ड्रम प्लास्टिक खाली  व 2 अदद कीप व एक मापक यंत्र 5 लीटर व एक ताला मय चाबी साथ गिरफ्तार किया।  
 अभियुक्त भगवान सिंह उपरोक्त द्वारा बताया कि में टैंकर का चालक हूँ तथा बीपीसीएल से टैंकर में डीजल भर कर सुनील योगेश फिलिंग स्टेशन नौहझील मथुरा लेकर जा रहा था तो मेरी बात लवकुश व उसके साथियों से हुई आप टैंकर लेकर बाडे में आ जाओ हम सब मिलकर टैकर से डीजल चोरी करते है। बरामद माल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 386/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही  अमल में लायी जा रही है। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी थाना रिफाइनरी ,व0उ0नि0 मनोज भाटी उ0नि0 बाबू सिंह ,उ0नि0 भगत सिहं ,का0 उदय सिंह थाना रिफाइनरी शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा गेट न0 9 पर फ्लाईओवर के पास...

Read Full Article
जीएम रेलवे ने किया मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण

जीएम रेलवे ने किया मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण56

👤04-10-2021-

मथुरा। रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा आगरा मंडल के मथुरा जं. रेलवे एवं मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक द्वारा मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं, यात्री सुरक्षा, खानपान सेवाओं तथा स्टेशन पर हो रहे नवनिर्माण का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।
महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण शरद मेहता, मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा एच.एस.राणा एवं मुख्यालय/मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ सभी स्थानों पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्थाओं, कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहनता पूर्वक अवलोकन किया गया। महाप्रबंधक द्वारा मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेड.आर.यू.सी.सी. एवं डी.आर.यू.सी.सी. के सदस्यों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया।
इसके बाद महाप्रबंधक ने मथुरा-छाता खण्ड के मध्य विण्डो निरीक्षण के माध्यम से चतुर्थ लाइन के निर्माण कार्य अवलोकन/निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेल कर्मियों के साथ बातचीत की और उन्होनें रेल कर्मियों से उनके कार्य एवं दायित्वों के विषय में ज्ञान को जॉचा तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


मथुरा। रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा आगरा मंडल के मथुरा जं. रेलवे एवं मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक द्वारा...

Read Full Article
लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर मथुरा में भी बबाल

लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर मथुरा में भी बबाल80

👤04-10-2021-
मथुरा। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर योगी सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विपक्षी संगठन और भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के जावरा मांट टोल पर भाकियू (अम्बावाता गुट) के किसान काफी संख्या में नारेबाजी करते हुए पहुंच गये। टोल पर किसानों के बडी संख्या में पहुंचने की सूचना पर एसडीएम (प्रशासन) सतीश चन्द्र और अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चन्द्र कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये है।
उधर पुलिस लाइंस के समीप जिला कलैक्टर के द्वार पर समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होलीगेट चौराहा पर प्रदर्शन किया, जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गयी। रालोद ने भी लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कु. नरेन्द्र सिंह, योगेश द्विवेदी आदि नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक्सप्रेस टोल प्लाजा पर भाकियू के नेता राजकुमार तौमर ने कहा कि भाजपा की सरकार हम किसानों पर अंग्रेजों की भांति अत्याचार की रही है। देश के अन्नदाता को मोदी-योगी की सरकार कितना भी कुचल ले लेकिन वह काले कानून वापिस करा कर ही दम लेंगे। 
टोल प्लाजा पर ज्ञापन देते किसान यूनियन के नेता।
मांट में लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर भाकियू अम्बावता ने राष्ट्रीय आह्वान पर सरकार का विरोध करते हुए जाबरा टोल प्लाजा पर हंगामा किया और टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमबार को भाकियू अम्बावता ने करीब एक घन्टे तक वाहनों को रोककर जाम लगाया। पुलिस प्रशाशन ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मांगों को लेकर अड़े रहे। जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि मृतक किसानों के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग,सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम सतीश त्रिपाठी और एसपी देहात श्रीचंद को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सोनवीर चौधरी अंशू नौहवार शिवकुमार तोमर योगेश तोमर सत्यवीर सिंह साधु प्रधान मनीष ठाकुर उदयवीर सिंह ब्रजेश राघव शिवकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
सपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ा कर नरसंहार किया गया है वह घोर निंदनीय है क्योंकि किसान अपना शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे थे देश में लगातार तीनों कृषि काले कानूनों को लेकर किसान दिल्ली के चारों ओर धरने पर बैठे हैं लेकिन केंद्र की सरकार के द्वारा लगातार किसानों की अनदेखी जुल्म अत्याचार किए जा रहे हैं अब तक सैकड़ों की तादात में किसान अपनी जान दे चुके हैं लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है जिससे देश के किसान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज किसानों के परिवारों से हिम्मत बढ़ाने हेतु समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने जा रहे थे लेकिन इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार ने उन को घर पर ही रोकने का काम किया। प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अबरार हुसैन महासचिव रवि यादव सुभाष पाल तनवीर अहमद बृजेश सिंह तुलसीराम शर्मा प्रदीप चौधरी प्रहलाद यादव चौधरी शहीद अशोक जाटव श्याम मुरारी चौहान अरुण दिक्षित और विभोर गौतम जागेश्वर यादव अनिल अग्रवाल भगवती चतुर्वेदी जितेन सिंह सेंगर गौरव किशनपुरिया अजय सिंह बर्गर देवकीनंदन कश्यप जगदीश निषाद विजय पाल सिंह कमल किशोर शर्मा मुनेश प्रधान चांद भाई सिराज खान गुड्डू खान डॉ. मदन लाल मुरारी लाल कटारा रघुराज यादव शेरा यादव रवि कुमार जाटव मोनू गुप्ता इमाम हुसैन राजू बौद साधना शर्मा ओमवीर चौधरी दाऊ दयाल शर्मा यशपाल सिंह मुस्कान चौधरी माला अलका अग्रवाल ओमवती दीपक धनगर आदि मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के नरसंहार के विरोध में आज कांग्रेस के वरिष्ठ व युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने होली गेट पर जवर्दस्त प्रदर्शन किया। होली गेट कांग्रेस कार्यालय पर पुतला बना रहे कार्यकताओ की पुलिस से झड़प भी हुई। कुछ ही देर में कांग्रेस के काफी युवा कार्यकता कार्यालय में पहुच गए और पुलिस से धक्का मुक्की हो गई बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा महानगर अध्यक्ष मनमोहन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुक़द्दम गुड्डू गोस्वामी अभिलाष सक्सेना युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर आदि सभी कांग्रेस जन होली गेट चौराहे पर जाकर बैठ गए और करीब 20 मिनट तक योगी मोदी हाय हाय के नारे लगाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर युवा अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी मोहन सिंह शिशुपाल चोधरी दुर्गेश बघेल यथार्थ यादव गोविंद पंडित दीपक सोनी हाशिम हुमेर विनोद चतुर्वेदी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

🕔परवेज़ अहमद

04-10-2021-

मथुरा। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर योगी सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विपक्षी संगठन और भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को मथुरा...

Read Full Article
राया पुलिस द्वारा दो वांछितों को किया गिरफ्तार

राया पुलिस द्वारा दो वांछितों को किया गिरफ्तार 822

👤04-10-2021-


 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना थानाध्यक्ष मय फोर्स के द्वारा मु0अ0सं0- 365/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी  व 414 भादवि में अभियुक्तगण रिंकू पुत्र रामस्वरूप निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया, रवि कुमार पुत्र रामनारायण अग्रवाल निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया को गिरफ्तार किया गया ।
 अभियुक्तगण  द्वारा चोरी की 07 अदद साइकिल  नीलम सुपर रंग काला , एवन रैन्जर रंग महरूम , हरकुलस रैन्जर रंग काला ,एटलस रैन्जर रंग लाल , रैन्जर साइकिल गैयर वाली रंग नीला , नीलम गोल्ड रंग काला, सुपर शक्ति रंग काला अभि0गण से  नीमगांव तिराहे से नागल की तरफ जाने वाले रास्ते पर तिराहे से 70 मी0 अन्दर कस्बा राया मे चैकिंग के दौरान रिंकू पुत्र रामस्वरूप निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया, रवि कुमार पुत्र रामनारायण अग्रवाल निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया,   को गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रबीन कुमार मिश्र थानाध्यक्ष थाना राया ,उ0नि0 चमन कुमार शर्मा ,उ0नि0 सचिन कुमार,है0का0 दीपेन्द्र कुमार ,का0 सन्तोष कुमार,है0का0 जसवीर सिंह ,का0 जयप्रकाश कुमार थाना राया शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-



 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना थानाध्यक्ष मय फोर्स के द्वारा मु0अ0सं0- 365/2021...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article