Back to homepage

Latest News

प्रधान ने आंगनबाडी पर लगाए राशन न बांटने के आरोप

प्रधान ने आंगनबाडी पर लगाए राशन न बांटने के आरोप650

👤22-10-2021-
मथुरा। चौमुहां केन्द्र पर ड्राई राशन न मिलने से नाराज दर्जनों लाभार्थी महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें पिछले चार माह से आंगवाड़ी केंद्र से मिलने वाला पोषाहार नही मिला। उनके हक को बाजार में कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है। प्रधान मुकेश कुमार का कहना है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ठीक से अपना काम नहीं कर रहीं हैं। गांव में राशन सामग्री का वितरण न होने से उनके पास पात्र लाभार्थी शिकायत लेकर काफी समय से पहुंच रहें हैं। इस सम्बंध में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की व्यवस्थाओं को देख रहे एडीओ आइएसबी अजयपाल सिंह से कई बार लिखत और मौखिक रूप से शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री न होने की वजह से सहायिका पर ही आंगनबाड़ी का चार्ज है।
 इस सम्बंध में बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर सुनीता अवस्थी ने बताया कि गांव पिल्होरा में उन्हें राशन वितरण न होने की शिकायत मिली है। उन्होंने इसकी जांच कराई तो स्वयं सहायता समूह ने ही अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई है। इस सन्दर्भ में एडीओ आईएसबी अजयपाल जी को भी अवगत करा दिया है । शिकायत मिलने पर गत  माह का राशन समूह को नहीं दिया गया है।  एडीओ आइएसबी अजयपाल सिंह ने बताया कि गांव पिल्होरा में नित्या स्वयं सहायता समूह को आंगनबाड़ी केंद्र तक राशन पहुचाने की जिम्मेदारी सौपी गई थी, शिकायत मिली है कि दो माह का राशन समूह ने आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं पहुचाया है । समूह को इस सम्बंध में दो नोटिस जारी किए जा चुके है। जांच में दोषी पाएं जाने पर कार्यवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-10-2021-
मथुरा। चौमुहां केन्द्र पर ड्राई राशन न मिलने से नाराज दर्जनों लाभार्थी महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें...

Read Full Article
पीरामल औद्योगिक घराने ने हथकौली में लगवाया नई तकनीक का आरओ प्लांट’

पीरामल औद्योगिक घराने ने हथकौली में लगवाया नई तकनीक का आरओ प्लांट’838

👤22-10-2021-
मथुरा। बलदेव क्षेत्र के ग्राम हथकौली में पीरामल औद्योगिक घराने और इंडस बैंक द्वारा सर्वजल सुविधा कार्यक्रम के तहत नई तकनीक के लगवाए गये आरओ और कूलिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी महावन तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी श्रीमती  किरन चौधरी, सहायक बेसिक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर डीएम नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर आरओ प्लांट का शुभारंभ किया। श्पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरिटरी मैनेजर दुर्गानंद यादव ने जिलाधिकारी को प्लांट के बारे में बताया कि यह एक हजार  लीटर क्षमता का प्लांट है।  इसमें चिप लगी है, हैदराबाद से सीधे प्लांट का कंट्रोल रहेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं, इन कार्ड को लगाकर एटीएम से 30 पैसे प्रति लीटर ठंडा पानी ग्रामीण ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने 1996 सर्व जल सुविधा के टेरिटरी मैनेजर को अन्य गांवों में यह प्लांट लगवाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनके हल करने के लिए उपजिलाधिकारी महावन कृष्णानन्द तिवारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी से अनेक ग्रामीणों ने राशन की समस्या बतायी। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम को आदेश दिया कि राशन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने करें और रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि यहां कई सड़कें बननी हैं। कार्यदायी संस्थाओं को आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-10-2021-
मथुरा। बलदेव क्षेत्र के ग्राम हथकौली में पीरामल औद्योगिक घराने और इंडस बैंक द्वारा सर्वजल सुविधा कार्यक्रम के तहत नई तकनीक के लगवाए गये आरओ और कूलिंग प्लांट का लोकार्पण...

Read Full Article
धान की फसल को भारी नुकसान

धान की फसल को भारी नुकसान391

👤19-10-2021-

बीकेटी लखनऊ, बख्शी का तालाब क्षेत्र में लगातार दो दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान धान की खड़ी फसल की भारी नुकसान की संभावना के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई। अधिकतर किसानों ने अपने धान की फसल काट डाली थी। तेज हवाओं के साथ बारिश ने किसानों के खेत में पानी भर जाने से किसान निराश हो गए। किसानों को अब भय सताने लगा है। कटी हुई धान की फसल अंकुरित ना हो जाए। जिससे उनकी रातों की नींद उड़ गई।2 दिन भारी वर्षा होने से किसानों की उड़द की फसल का सत्यानाश हो गई। वहीं खेतों में खड़ी हुई धान की फसल पानी से दमा दम भर गई तथा किसानों द्वारा धान की कटाई किया हुआ धान मे पानी से दबा दब भर गए जो पूरी तरह से जमने के आसार हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-10-2021-


बीकेटी लखनऊ, बख्शी का तालाब क्षेत्र में लगातार दो दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान धान की खड़ी फसल की भारी नुकसान की संभावना के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई।...

Read Full Article
नाकाम साबित हो रही विकास की तमाम योजनाएं

नाकाम साबित हो रही विकास की तमाम योजनाएं 166

👤19-10-2021-

बीकेटी, लखनऊ। स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत बीकेटी क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास की तमाम योजनाएं नाकाम साबित हो रही है।यह पर गोहना खुर्द,असनहा,चक पृथ्वीपुर, रायपुर राजा, गुलालपुर,करौंदी व कपासी सहित अन्य कई गांवों में में सुलभ शौचालय का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। वहीं गांवों में टूटी फूटी सड़के , नाली नदारद तथा गंदगी का अंबार लगा है। यहां की ये अव्यवस्थाएं यहां के गांवों के विकास की कलई खोल रही हैं।  मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के अनुसार पंचायतों के भवन का निर्माण कराने का लक्ष्य 19 है। पर अभी तक 8 ग्राम पंचायतों के भवनों का निर्माण संभव हो सका है‌। इसी प्रकार एसबीएम फेज 1745 निर्माण का लक्ष्य है। जिसमें 75 पूर्ण हो सके हैं। अब तक 1675 अपूर्ण है। अंत्येष्टि एक ही पूर्ण हो सका है। पंचायत भवन निर्माण का प्रस्ताव 15 का लक्ष्य है। जबकि दो पंचायत भवनों का निर्माण हो सका है। सुलभ शौचालय 94 बनाने का लक्ष्य है‌। जिसमें से प्रत्येक पंचायत में 86 ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो सका है।
     इसी क्रम में दिव्यांग शौचालय के निर्माण का लक्ष्य 94 रखा गया है। 30 दिव्यांग शौचालयों का निर्माण हो सकता है। अब तक 71 दिव्यांग शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। 94 ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी नियमित गांव की सफाई करने नहीं आते हैं। जिससे गांव निवासी आज भी गंदगी व कूड़ा करकट से त्रस्त हैं। इनमें कुछ सफाई कर्मी अधिकारियों के घरों पर कार्य कर रहे हैं। गांव की सफाई न करनी पड़े इसीलिए सफाई कर्मचारी अधिकारियों की जी हुजूरी में लगे रहते हैं। बीकेटी में 94 ग्राम पंचायतों में यह आंकड़े उनके विकास की पोल को उजागर कर देते हैं। आज भी गांव विकास के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास की सारी योजनाएं फाइलों में सिमट कर रह गई हैं। क्षेत्र में विकास की सारी योजनाएं खोखली साबित हो रही हैं।  जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बीकेटी पूजा सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। जांच का बहाना बताकर मामले को टाल देती हैं। 


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-10-2021-


बीकेटी, लखनऊ। स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत बीकेटी क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास की तमाम योजनाएं नाकाम साबित हो रही है।यह पर गोहना...

Read Full Article
लोक मंगल दिवस के जैसे ही उद्यमियों के लिये भी हर माह उद्यमी दिवस होगा : महापौर

लोक मंगल दिवस के जैसे ही उद्यमियों के लिये भी हर माह उद्यमी दिवस होगा : महापौर451

👤19-10-2021-
लखनऊ राजधानी के अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिपेट इंस्टिट्यूट में  सरोजनी नगर इंडस्ट्रीयल एरिया और स्कूटर एंसीलरी के विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को बैठक कर उद्यमियों से संवाद किया। औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्यों को महापौर के समक्ष रखा और ज्ञापन सौंपा। अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी ने बताया कि 10 वर्षों से भी अधिक समय से उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। पूर्व की सरकारों ने भी इस क्षेत्र के लिए कई घोषणा की लेकिन धरातल पे कोई काम नहीं दिखा। अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया का नगर निगम में अबतक ट्रांसफर नही हो पाया है जिस कारण यहां मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। अवस्थी ने बताया कि लखनऊ का अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया भारत का एकमात्र इंडस्ट्रियल एरिया है जो एयरपोर्ट से मात्र दो मिनट की दूरी पर है। पैदल भी एयरपोर्ट से व्यक्ति मात्र 5 मिनट में इस औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच जाएगा। एयरपोर्ट से यह औद्योगिक क्षेत्र इतना निकट स्थित है। यदि इस क्षेत्र की समुचित कार्ययोजना बने तो यह एक मॉडल इंडस्ट्रियल एरिया हो सकता है। इसपर अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय ने बताया कि 20 अक्टूबर को मंडलायुक्त के समक्ष बैठक है जिसमें नगर निगम में कार्यों का बटवारा किया जाएगा। इसके उपरांत हैंड  ओवर की प्रक्रिया संभव हो सकेगी। महापौर ने जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर नगर निगम को हस्तांतरित करने के लिए निर्देशित किया। वही उपाध्यक्ष एवं पूर्व में पार्षद रहे राधे लाल  ने बताया कि  1987 में ही यह क्षेत्र नगर निगम की सीमा में आ गया था। लेकिन तब से लेकर अबतक समस्याएं लगातार बनी हुई है। यहां की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है। जलनिकासी ना होने के कारण यहां सड़के भी खराब हो जाती है। अमृत योजनाओं का पैसा जल्द से जल्द लाने का प्रयास करेंगी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियंता पी के श्रीवास्तव को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महामंत्री  रजत मेहरा ने ओ.टी.एस स्कीम फिर लाने की बात कही। जिसपर महापौर ने मुख्य कर निर्धारण बैठक में मौजूद अधिशाषी अभियंता  पी.के श्रीवास्तव  ने बताया कि नाला निर्माण के लिए हमने अमृत योजना के तहत लाने का प्रस्ताव शासन को दिया है, जलनिगम के साथ हमारा पत्राचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत एस टी पी सहित जल निकासी हेतु सई नदी तक सीवरेज लाइन डालने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा। महापौर ने नगर अभियंता पी के श्रीवास्तव को तबतक तात्कालिक व्यवस्था हेतु अमौसी इंडस्ट्रीयल एरिया में पीछे बनी नहर में एस टी पी बना कर जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के समुचित विकास के साथ ही इसको आदर्श औद्योगिक क्षेत्र बनाने लिए समुचित प्रयास करेंगी। महापौर ने बताया कि जल्द ही टेक ओवर करने के साथ ही निरंतर संवाद के लिए लोक मंगल दिवस के जैसे ही उद्यमियों के लिये भी हर माह उद्यमी दिवस होगा, जिससे औद्योगिक क्षेत्र संबंधित समस्याओं का निस्तारण तत्काल संभव हो सके। इस अवसर पर महापौर सहित अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष शिव शंकर अवस्थी, सहित अन्य अधिकारी गण और उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-10-2021-
लखनऊ राजधानी के अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिपेट इंस्टिट्यूट में  सरोजनी नगर इंडस्ट्रीयल एरिया और स्कूटर एंसीलरी के विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के...

Read Full Article
लखनऊ के झूलेलाल पार्क में 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला, डीएम ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

लखनऊ के झूलेलाल पार्क में 28 अक्टूबर से लगेगा दीपावली मेला, डीएम ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण611

👤17-10-2021-लखनऊ । इस बार दीपावली पर झूलेलाल पार्क में भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन की रूपरेखा बनाई जा रही है। मेले जहा त्योहारों ख़रीदारी का मौका होगा वही बड़ो से लेकर बच्चों तक के मनोरंजन के नही इंतजाम होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज नगर आयुक्त के साथ पार्क का दौरा किया और मेले के लिए की जा रही तैयारियां को देखा। इसके बाद डीएम ने मेले को लेकर कलेक्ट्रेट में एक बैठक भी की। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन होना है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ़ूड ज़ोन, बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट जोन आदि का आयोजन किया जाएगा। मेले के आयोजन से पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत अधिकाधिक सामग्री/वस्तुओ के विक्रय किये जाने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकृत/ऋण ग्राही स्ट्रीट वेंडर्स को सामग्री विक्रय करने हेतु समुचित रूप से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दीपावली मेले मे पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को उपरोक्त अवसर पर अपनी आय बढ़ाए जाने के दृष्टिगत एक उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है।  जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेले में पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए और सेल्फी प्वाइंट बनाने की भी व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। मेले में कवि सम्मेलन/मुशायरा, मैजिक शो, टैलेंट शो, folk नाइट, म्यूज़िक बैंड शो आदि का आयोजन कराने के सम्बंध में भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मेले में स्वयं सहायता समूहों, ओ0डी0ओ0पी0 व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बैंको के भी स्टाल लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी। मेले में कोविड वैक्सिनेशन शिविर लगाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मेले लगे वैक्सिनेशन कैम्प में वैक्सिनेशन अपराह्न तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-10-2021-लखनऊ । इस बार दीपावली पर झूलेलाल पार्क में भव्य दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन की रूपरेखा बनाई जा रही है। मेले जहा त्योहारों...

Read Full Article
सीतापुर में पुलिस वाले ही बन गए चोर, सीसी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना

सीतापुर में पुलिस वाले ही बन गए चोर, सीसी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना858

👤17-10-2021-सीतापुर। रेउसा कस्बे में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। चौराहे के होटल पर रात में पुलिस की संदिग्ध गतिविधियां सीसी कैमरे में कैद हुई हैं। यह वीडीओ भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे सीसी कैमरे के फुटेज में कुछ पुलिस कर्मियों की संदिग्ध गतिविधियां दिख रही हैं। जिस स्थल पर पुलिस कर्मियों की गतिविधियां दिख रही हैं, उस स्थल को स्थानीय लोग होटल बता रहे हैं। यह होटल राकेश यज्ञसैनी का बताया जा रहा है। 
फिलहाल, रविवार दोपहर बाद होटल मालिक राकेश यज्ञसैनी वायरल फुटेज को भी गलत बताने लगे। वह इस मासले पर कुछ बोलने से बच रहे हैं। वैसे सुबह दुकान पर उनके बेटे शिवम ने पूछने पर घटना बताई। कहा, कभी कोल्ड ड्रिंग तो कभी मिठाई चोरी होने की घटना नई नहीं है। सीसी कैमरे के फुटेज दिखाए, शिवम ने कहा, क्या बताए पुलिस से कौन झगड़ा मोल ले। फुटेज के मुताबिक, वायरल हो रहा दृश्य कस्बे के मुख्य चौराहे पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास राकेश यज्ञसैनी की मिठाई की दुकान का है। फुटेज बुधवार रात का होना बताया जा रहा है। फुटेज में देखा जा रहा है कि वर्दी धारी पुलिस कर्मी मोबाइल की टार्च की रोशनी में काउंटर के पास बैठकर कुछ निकाल रहे हैं। फुटेज वायरल हुआ तो जांच को पहुंचे पुलिसकर्मीः सीसी कैमरे के फुटेज वायरल होने के बाद थाने के पुलिस कर्मियों के बीच खलबली मच गई। कई पुलिस कर्मी ही नहीं, जो घटना सुनता वह चटखारे लेकर संबंधित वर्दी धारियों की करतूत पर हंस रहा था। वाट्सएप पर भी लोगों ने हास्य व्यंग किए। टिप्पणियां भी व्यक्त कीं। रविवार दोपहर बाद थाने के दो पुलिस कर्मी अशोक कुमार तिवारी व राबिन राकेश यज्ञसैनी की मिठाई दुकान पर भी पहुंचे। राकेश से घटना की तहरीर देने की बात कहकर लौट गए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-10-2021-सीतापुर। रेउसा कस्बे में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। चौराहे के होटल पर रात में पुलिस की संदिग्ध गतिविधियां सीसी कैमरे में कैद हुई हैं। यह वीडीओ भी इंटरनेट मीडिया...

Read Full Article
सीएम योगी ने बहराइच को दी 611 करोड़ की सौगात, वर्चुअली किया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने बहराइच को दी 611 करोड़ की सौगात, वर्चुअली किया लोकार्पण और शिलान्यास836

👤17-10-2021-बहराइच। मौसम खराब होने से रविवार को भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे जनता से रूबरू नहीं हो सके पर उन्होंंने वर्चुअली संवाद कर भावनाओं के तार जोड़े। इसके साथ ही दोनों जिलों को 611 कराेड़ रुपये की 231 परियोजनाओं की सौगात दी। इस दाैरान उन्होंने कहा कि कहा, महात्मा बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती व राजा सुहेलदेव की धरती बहराइच से लोगों की अगाध आस्था है। यहां का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी माह में सुहेलदेव विजय स्थल पर भव्य स्मारक बनाने के कार्य का शुभारंभ किया है।उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंडल में तीन मेडिकल कालेज दिए गए हैं। बहराइच एवं बलरामपुर में मेडिकल कालेज वजूद में आ चुका है। गोंडा में शिलान्यास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घाघरा नदी पर चहलारीघाट स्थित 3.234 किलोमीटर लंबे पुल का नामकरण किया। अब यह चहलारी नरेश राजा बलभद्र सिंह सेतु के नाम से जाना जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर लखनऊ से बहराइच व श्रावस्ती पहुंचा पर मौसम प्रतिकूल होने से लैंड नहीं कर सका। वापस लौट कर लखनऊ से बहराइच जिले की 221 करोड़ रुपये की 144 परियोजनाओं एवं श्रावस्ती की 390.45 करोड़ रुपये की 87 विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम के प्रतिनिधि के रूप में बहराइच में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व श्रावस्ती में प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, कृषक दुर्घटना बीमा, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, विश्वकर्मा सर्वसम्मान समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-10-2021-बहराइच। मौसम खराब होने से रविवार को भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे जनता से रूबरू नहीं हो सके पर उन्होंंने वर्चुअली संवाद कर भावनाओं के तार जोड़े। इसके साथ ही...

Read Full Article
पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी : योगी आदित्यनाथ

पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी : योगी आदित्यनाथ387

👤17-10-2021-
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी और वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को यहां पंचायत भवन में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनके उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा में विश्वास करती है और इसका मूल मंत्र सबके सुख की कामना, सबके आरोग्य की कामना है और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का मंत्र दिया। 2014 से पहले प्रदेश में शासन करने वालों का नारा था-सबका साथ लेकिन परिवार का विकास। योगी ने कहा कि उन्‍हें (विपक्ष को) स्वयं और स्वयं के परिवार के अलावा समाज और राष्ट्र के बारे में कोई चिंता थी ही नहीं, यही कारण रहा कि प्रदेश पिछड़ता गया, बदहाली होती गई और दंगों की आग में प्रदेश झोंक दिया गया। सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रदेश भर से आए प्रजापति (कुम्हार) समाज के लोगों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जब पर्व-त्यौहार आते थे, जब आस्था का सम्मान करना होता था, व्यापार का समय होता था, तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी। वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे और दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी। प्रजापति समाज के लिए भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, दीपोत्सव का कार्यक्रम अयोध्या में होगा तो नौ लाख दीपक अयोध्या में जलाएंगे और हमने तय कर दिया है कि मिट्टी के ही दीपक जलाएंगे। दीपावली के पर्व पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति विदेश से नहीं आनी चाहिए बल्कि वह प्रजापति समाज और माटी कला बोर्ड के माध्‍यम से बननी चाहिए।प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया जो मूर्ति बनाता था, उसकी मूर्ति बिकती नहीं थी, जो दिया बनाता था उसके दिये तोड़ दिए जाते थे और उसके बाद पर्व त्यौहार को अंधेरे में धकेल दिया जाता था, लेकिन आप लोगों ने देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ। सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ही सोच थी कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी मान मिले, सम्मान मिले, भरपेट भोजन मिले और रहने को घर मिले और समाज में उसको प्रतिष्ठा मिले।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-10-2021-
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी और वे दंगाइयों...

Read Full Article
नगर निगम के गृह कर मद की वसूली की हुई समीक्षा बैठक

नगर निगम के गृह कर मद की वसूली की हुई समीक्षा बैठक922

👤17-10-2021-लखनऊ। नगर निगम में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को  एक बैठक मुख्यालय में आहूत की गयी। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त  पंकज सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारीगण, कर अधीक्षक तथा वार्ड के राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित समस्त जोनल अधिकारियों से आवंटित वार्डो में निर्धारित लक्ष्य के प्रति संतोषजनक वसूली कार्य न करने वाले निरीक्षक के संबंध में मंतव्य प्राप्त किया गया। प्राप्त मंतव्य के अनुसार जोन-1 के कर निरीक्षक  विशाल श्रीवास्तव के कार्यो की समीक्षा की गयी। इनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संतोषजनक वसूली न किए जाने पर अपर नगर आयुक्त द्वारा उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। आगामी समय में उचित प्रगति न पाये जाने पर उनके विरुद्ध पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता के आरोप में समुचित विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार जोन-2 के कर निरीक्षक  हरिशंकर पांडेय, जोन-3 अंतर्गत राजस्व निरीक्षक उमेन्द्र कुमार व रूपाली को लक्ष्य के सापेक्ष संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जोन-4 की कर निरीक्षक रूपाली के बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जोन-5 में कर निरीक्षक  अनूप यादव, जोन-6 के अंतर्गत निरीक्षक  सुमित यादव एवं अमृता सिंह के वसूली कार्यो की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जोन-7 में कर निरीक्षक स्वप्निल सिंह, तथा जोन-8 में कर निरीक्षक राजेश पटेल, प्रदीप हैम्पुल की वसूली न्यूनतम एवं संतोषजनक न होने पर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ ही अवगत कराया गया कि यदि लक्ष्य के प्रति वसूली में संतोषजनक सुधार नहीं होता है इनके विरुद्ध पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता के आरोप में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह भी निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह पश्चात पुन: बैठक आहूत कर उपरोक्तानुसार अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु कृत्य कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-10-2021-लखनऊ। नगर निगम में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को  एक बैठक मुख्यालय में आहूत की गयी। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त  पंकज सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article