Back to homepage

Latest News

मनरेगा कार्य स्थलों पर बढ़ायी जाय महिला मेटों की संख्या : डीएम

मनरेगा कार्य स्थलों पर बढ़ायी जाय महिला मेटों की संख्या : डीएम913

👤30-09-2021-
बहराइच 30 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड रिसिया क्षेत्र का भ्रमण ग्राम पंचायत हुसैनपुर में निर्मित सामुदायिक शौचलय, ब्लाक संसाधन केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर, ब्लाक मुख्यालय रिसिया, ब्लाक परिसर स्थित पशु चिकित्सालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, शिक्षा की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लिया। ग्राम पंचायत हुसैनपुर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान तैयार शौचालय संचालित न पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। डी.एम. डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह को निर्देश दिया कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 03 दिवस में सामुदायिक शौचालय का संचालन सुनिश्चित करायें। प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के ज्ञान का स्तर व पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखने के लिए बच्चों से सवाल-जवाब किया। बीडीओ को निर्देश दिया गया कि विद्यालय के कायाकल्प से सम्बन्धित अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करा दिया जाय। ब्लाक संसाधन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री सिंह द्वारा बताया गया कि बी.आर.सी. भवन के जीर्णोद्वार का कार्य क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। शीघ्र ही भवन के जीर्णोद्वार का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इसके पश्चात ब्लाक मुख्यालय रिसिया परिसर में संचालित पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर जिलाधिकारी ने रोगी पशु पंजिका व दवा के स्टाक का निरीक्षण करते हुए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र के अधिकाधिक पशुपालकों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। इसके उपरान्त डीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर भण्डार कक्ष में दलिया रखी हुई पायी गयी। परन्तु स्टाक रजिस्टर पर अंकन नहीं था। इस पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अभिलेखों को अद्यतन रखते करते हुए वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।सीडीपीओ कार्यालय के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहॉ पर जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मनरेगा पटल के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए बीडीओं को निर्देश दिया कि जिन ग्रामों में मनरेगा योजना के तहत कार्य चल रहा है वहॉ पर श्रमिकों की संख्या में इज़ाफा किया जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार मिल सके। साथ ही उन्होंने श्रमिकों के भुगतान की कार्यवाही भी समय से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के भुगतान में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलम्ब न किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने मनरेगा कार्यस्थलों पर महिला मेटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बीडीओ को यह भी निर्देश दिया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत अधिक से अधिक सोकपिट बनाये जायें जिससे जल संरक्षण एवं जल भराव की समस्या पर अंकुश लग सके। डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो मुख्य मार्ग से या पक्के मार्ग से जुड़े नहीं हैं, उन्हें शासन की मंशानुरूप क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में शामिल किया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत रिसिया के चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सी.एच.सी. के विवादित सम्पर्क मार्ग का 15 दिवस में निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन डेस्क, वार्डों, कक्षों इत्यादि का जायज़ा लेते हुए शासन की मंशानुसार आमजन को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष रिसिया भी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-09-2021-

बहराइच 30 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड रिसिया क्षेत्र का भ्रमण ग्राम पंचायत हुसैनपुर में निर्मित सामुदायिक शौचलय, ब्लाक संसाधन केन्द्र, प्राथमिक...

Read Full Article
अमृत क्रीड़ा महोत्सव आयोजन 10 खेलों पर होगा आयोजित: डीएम

अमृत क्रीड़ा महोत्सव आयोजन 10 खेलों पर होगा आयोजित: डीएम242

👤30-09-2021-
रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर जनपद में अमृत क्रीड़ा महोत्सव पर 10 खेल कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से अमृत खेल महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जायेगा। खेलकूद का उद्देश्य ग्रामीण व दूरराज क्षेत्रों के खिलाड़ियों खेल प्रतिभाओं को जनपद स्तर पर एक प्लेटफार्म प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को उभार कर सामने लाना है तथा देश व समाज के विकास में खेल प्रतिभाओं का योगदान लेकर आगे बढ़ाना है। खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहन देकर खेलों इण्डिया कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में योगदान करना तथा विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मद प्रतियोगी माहौल तैयार कराकर खेल भावना का विकास भी करना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला प्रशासन के तत्वधान एवं जिला खेल कार्यालय एवं जिला यूवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल कार्यालय के नेतृत्व में जनपद में अमृत क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन का निर्णय लिया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता बेहतर व सकुशल तरीके सम्पन्न हो इसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार, डीआईओएस, बीएसए, समस्त बीडीओं, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के कुशलता पूर्वक संचालन एवं कार्यक्रम के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि नोडल अधिकारी अपने मो0नं0 का भी प्रदर्शन करेंगे। जनपद की न्याय पंचायत स्तर पर 6, 7, 8 अक्टूबर को न्याय पंचायत स्तर पर चिन्हित मैदान में, ब्लाक स्तर पर 11, 12, 13 अक्टूबर को ब्लाक के चिन्हित मैदान में एवं जनपद स्तर पर 21, 22, 23 अक्टूबर को जनपद के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण तैयारियों अधिकारी पूरे रखे। अमृत क्रीड़ा महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को निकाल कर उन्हें आगे बढ़ाना है। सीएमओ, पुलिस, बीडीओं, क्रीड़ा अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदि जनपद स्तरीय अधिकारी समुचित व्यवस्थाओ के साथ सौपे गये कार्यो को नियामानुसार पूर्ण करे। बीडीओं, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पम्पलेट, डुग-डुगी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से लोगों को खेल प्रतिभाओं में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक करें। जिला सूचना कार्यालय को भी प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से भी समाचार पत्रों/इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकते है। न्याय पंचायत/ब्लाक/जनपद स्तर पर साफ-सफाई, प्रतियोगिताओं के लिए स्थान का चयन, चिकित्सा, फर्नीचर आदि की सुविधाओं को दुरूस्त रखे। इसके अलावा खेल कूदों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।

🕔बलवंत कुमार

30-09-2021-

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर जनपद में अमृत क्रीड़ा महोत्सव...

Read Full Article
मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत पयागपुर पुलिस द्वारा रघुरामपुर जैसोरा गांव में बैठक

मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत पयागपुर पुलिस द्वारा रघुरामपुर जैसोरा गांव में बैठक 21

👤30-09-2021-

बहराइच पुलिस द्वारा श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदया की अगुवाई में महिला सशक्तिकरण की पहल को लेकर चलाए जा रहे अभियान मिशन अपराजिता कार्यक्रम के अगले दौर में पयागपुर पुलिस द्वारा ग्राम रघुरामपुर जैसोरा में मिशन शक्ति कक्ष में बैठक की गई। इस कार्यक्रम के दौरान थाना पयागपुर के वरिष्ठ उ0नि0 गोविंद कुमार यादव बीट पुलिस अधिकारी मु0आ0 रामआधार यादव, आरक्षी विमल यादव तथा बीट की महिला पुलिस अधिकारी अंशु शुक्ला व मोनीषा द्विवेदी द्वारा गांव की महिलाओं को सम्मान, स्वावलंबन व महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो जैसे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन आदि विषयों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही साथ महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वादा देते हुए सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रदत्त योजनाओं व आपातकालीन टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी गई ।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-09-2021-


बहराइच पुलिस द्वारा श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदया की अगुवाई में महिला सशक्तिकरण की पहल को लेकर चलाए जा रहे अभियान मिशन अपराजिता कार्यक्रम के अगले दौर में पयागपुर...

Read Full Article
जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने किया ई-सेवा का उद्घाटन

जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने किया ई-सेवा का उद्घाटन594

👤30-09-2021-

बहराइच। मा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय बहराइच में स्थापित ई-सेवा का जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। ई-सेवा केन्द्र की स्थापना मुख्य रुप से वादकारियों को बिना किसी रुकावट व कठिनाई के उनके मुकदमे के सम्बन्ध में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना उपलब्ध कराने हेतु किया गया है व इस मंशा से स्थापित है कि कोरोना काल में भी सभी व्यक्तियों को बिना किसी असुविधा के न्याय प्राप्त हो क्योंकि कई व्यक्ति जो गांव व दूर-दराज से आते हैं, उनकी सूचना प्रद्यौगिकी सेवाओं तक पहुंच न होने के कारण वह अपने मुकदमों की सही जानकारी नहीं प्राप्त कर पाते हैं। इस कारण उन्हें सहायता प्रदान करने हेतु ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है। ई-सेवा केन्द्र की स्थापना से वादकारियों के मुकदमे की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि व अन्य विवरण की जानकारी, प्रमाणित प्रतिलिपियों के लिये ऑनलाईन आवेदन करने में सहायता, प्रकरणों की ई-फाइलिंग में सहायता, न्यायालय शुल्क के आनलाईन भुगतान में सहायता, ई-कोर्ट सर्विसेज एप के बारे में जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की जानकारी व सहायता, न्यायाधीशगण के अवकाश पर होने के बारे में जानकारी, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी, विशेष न्यायालय के स्थान, उनकी वाद सूची और क्या मामला है, के बारे में जानकारी प्रदान करना, ई-कोर्ट परियोजना के अंतर्गत डिजिटल रुप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में एवं अन्य सभी प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता प्रदान करना, ई-मेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य के माध्यम से न्यायिक आदेशों/निर्णय की ऑनलाइन प्रति प्राप्त करने के लिये की गयी है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की ओर से जनपद न्यायालय, बहराइच में अधिवक्तागणों के टीकाकरण हेतु कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं का टीकाकरण कराया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-09-2021-


बहराइच। मा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय बहराइच में स्थापित ई-सेवा का जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र द्वारा फीता काटकर उद्घाटन...

Read Full Article
समाजवादी छात्र सभा द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

समाजवादी छात्र सभा द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान477

👤30-09-2021-
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर चलाए जा रहे समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान आज चौथे दिन प्रतिभा वान छात्रों एवं अध्यापको का अलंकरण कार्यक्रम विद्यालयों, विश्वविद्यालयो परिसर एवं हॉस्टल भ्रमण । छात्र समस्याओं हेतु छात्र परिचर्चा निघासन विधानसभा 138 विधानसभा अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव नगर अध्यक्ष अरविंद मौर्या व विद्यालय स्टाफ एवं समाजवादी पदाधिकारी जेपी सर गोलू यादव विनीत कुमार वीरेंद्र सिंह यादव अनिल गौतम अखिलेश मुकेश यादव अनस खान एवं दर्जनों समाजवादी छात्र सभा की टीम मौजूद रही ।  महाविद्यालय के समस्त स्टाप ने सहयोग किया ।एवं समस्त स्टॉप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-09-2021-

प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर चलाए जा रहे समाजवादी छात्र नौजवान जागरूकता अभियान आज चौथे दिन प्रतिभा वान छात्रों एवं अध्यापको का अलंकरण कार्यक्रम विद्यालयों, विश्वविद्यालयो...

Read Full Article
कोरोना का टीका लगवाने के लिए चप्पल-जूता रखकर लगाई लाइन

कोरोना का टीका लगवाने के लिए चप्पल-जूता रखकर लगाई लाइन275

👤26-09-2021-
शुकुल बाजार अमेठी कोरोना की तीसरी लहर का डर कहें या जागरूकता? लोगों में टीकाकरण कराने का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भीड़ से बचकर पहले टीकाकरण कराने के लिए लोग सुबह ही टीकाकरण सत्रों पर पहुंच जा रहे हैं। कर कतार में चप्पल या ईंट रखकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। अपनी बारी आने पर लोग मौके पर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह छह बजे ही अधिक संख्या में लोग पहुंच जाते हैं । जबकि चार घंटे बाद दस बजे से टीका लगना शुरू होता है। सुबह पहुंचे लोगों ने कतार में चप्पल या ईंट रखकर दुकानों पर पहुंच गए। वहीं पर नाश्ता पानी करने के बाद अन्य कार्य निपटाने में जुट गए। फोन पर अपने पास खड़े व्यक्ति से पूछते रहे कि हमारे नंबर के पहले कितने लोग खड़े हैं। जवाब मिलता था कि अभी 20 लोग हैं। लेकिन जल्द आ जाइएगा। नंबर मिस हुआ तो टीका नहीं लग पाएगा। यही हाल अन्य टीकाकरण सत्रों की रही। कतार में कोई निशान रखकर लोग छाया में चले जाते हैं। एक-एक घंटे बाद अपनी जगह पहुंचकर पीछे वाले व्यक्ति से बोलते थे कि आपके पहले मै हूं। खड़ा होने की हिम्मत नहीं है। पेड़ की छाया में बैठा हूं इस तरह से लोग कोरोना की बैकसीन लगवाते हैं।

🕔असद हुसैन

26-09-2021-

शुकुल बाजार अमेठी कोरोना की तीसरी लहर का डर कहें या जागरूकता? लोगों में टीकाकरण कराने का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भीड़ से बचकर पहले टीकाकरण कराने के लिए लोग...

Read Full Article
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड की बैठक सम्पन्न हुई 296

👤26-09-2021-

आगरा। रविवार  को संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार के निवास अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर आयोजित की गई बैठक में आगामी आठ मई 2022 को महाराणा प्रताप जन्मोत्सव अर्जुन नगर में मनाने पर चर्चा हुई। इस पर सभी भाइयों ने महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा का आयोजन तय किया। जिसमें  महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति का गठन किया गया। उस समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार को बनाया गया। समिति का गठन अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा अगली बैठक तक तय किया जाएगा, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिकरवार ने महाराणा प्रताप जयंती शोभा यात्रा का आयोजन तय करने के लिए एवं समिति के अध्यक्ष बनने पर राजेश परमार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा पूरी टीम को ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया और शुभकामनाएं दी क्योंकि महाराणा प्रताप जी ने समाज और देश के लिए बहुत बलिदान दिया है। ऐसे वीर शिरोमणि की जयंती मना कर सभी को जागरूक करने का कार्य जो करने जा रहे हैं उसके लिए यह एक सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम को आयोजन तय करने में निम्न क्षत्रिय भाई उपस्थित रहे। इसमें शिव चरण सिंह सिकरवार पूर्व अध्यक्ष जिलाध्यक्ष, सुखेन्द्र सिंह गौर , राजीव सिसोदिया , देवेंद्र धाकड़ , विमल सिकरवार , राहुल चौहान ,राजीव राजावत, संदीप परिहार, राम कुमार परमार, डॉ रणवीर सिंह तोमर, मनोज तोमर, तथा अन्य क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

26-09-2021-


आगरा। रविवार  को संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार के निवास अर्जुन नगर खेरिया मोड़ पर आयोजित की गई बैठक में आगामी आठ मई 2022 को महाराणा प्रताप जन्मोत्सव अर्जुन...

Read Full Article
कमला नगर टीचर्स एसोसिएशन ने किया भाजपा महानगर संयोजक का स्वागत

कमला नगर टीचर्स एसोसिएशन ने किया भाजपा महानगर संयोजक का स्वागत498

👤26-09-2021-

आगरा। भाजपा महानगर शिक्षक प्रकोष्ठ गठित होने के बाद महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने शिक्षकों से संपर्क करना चालू कर दिया है। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है।
रविवार को कमला नगर टीचर्स एसोसिएशन ने कमला नगर स्थित एमडी क्लासेस पर शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया। शिक्षक गोष्ठी का आरंभ भाजपा महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय के स्वागत सम्मान से हुआ। उनको भाजपा में महानगर संयोजक बनाए जाने पर एसोसिएशन के शिक्षकों में खुशी की लहर है। एसोसिएशन के शिक्षकों ने भाजपा महानगर का आभार व्यक्त किया। आप्टा अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा प्रणाली से शिक्षा तंत्र मजबूत होगा और युवा अपने सपने साकार करने में सक्षम होंगे। एसोसिएशन उपाध्यक्ष अनिल राजवानी ने कहां की  संस्कार युक्त शिक्षा से ही देश का संपूर्ण विकास संभव है। मुख्य प्रवक्ता के रूप में डॉ सुनील उपाध्याय ने नए भारत की नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। और शिक्षकों के द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ सुनील उपाध्याय,डॉ मोहित दीक्षित,अनिल राजवानी, समीर सक्सेना, पुनीत चतुर्वेदी,मनोज शर्मा, सनी सलहोत्रा,अपूर्व बंसल, नितिन मित्तल ,ललित बंसल आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

26-09-2021-


आगरा। भाजपा महानगर शिक्षक प्रकोष्ठ गठित होने के बाद महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने शिक्षकों से संपर्क करना चालू कर दिया है। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी...

Read Full Article
शहरी ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना

शहरी ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना782

👤26-09-2021-
 -जनकल्याण केंद्र सस्ते सुलभ खाद्यान गावों तक पहुंचाने की देशव्यापी तैयारी 

आगरा। शहरी व ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना। जनकल्याण केंद्र सस्ते सुलभ खाद्यान हर गावों से लेकर शहरी वार्डों में यूपी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र हरियाणा हिमाचल पंजाब में रोजगार के पंख लगाए जायेंगे। यह जानकारी गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन के नेशनल चेयरमेन के आर अरुण ने देते हुए बताया कि योजना भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय में पंजीकृत कार्यक्रम है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा जी की स्मृति में प्रस्तुत किया जा रहा है। 
        के आर अरुण ने स्पस्ट संकेत दिया है गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन ने कहा हैकि उद्यमियों के लिए कई श्रोत जनकल्याण केंद्र  की है। 
    श्री अरुण ने कहा कि छोटे बड़े उद्यमियों को हर उद्यम से जोड़ने के लिए कई योजनाएं हैं ताकि करौना काल के घाटे को व्यवसाई पूरा कर सकें। उन्होंने कहाकि कॉस्मेटिक होलसेल से काफी मुनाफा गावों तक दिलाया जाएगा महिलाएं युवक रतोजगर फैला सकेंगे। गौधन से लकड़ी पैदा करने व प्लास्टर बनाने से लेकर दीवाली दिए व फिनायल बनाने का रोजगार उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र रोजगार हुनर युवक युवतियों को हुनरबाज बनाएगी। 
       समाज विग्यानी के आर अरुण ने कहाकि ईंधन बनाने के लिए वैकल्पिक योजना पर शोध चल रहा है गन्ना चावल से इथाइल पैदा होगा। जिससे डीजल 25 रूपये पेट्रोल 35 रूपये सस्ता मिल सकेगा। उन्होंने कहा की हर क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में भावना प्रधान युवक युवतियों को शिक्षण प्रसिक्षण के किये अकादमी बनेगी।  बकायदा टेरिस गार्डन में जैविक सब्जियों से रोजगार श्रोत से भारी इनकम के रास्ते बनाये जा सकेंगे।  एमएसएमई मंत्रालय का लक्ष्य यही है हर हाथ रोजगार से देश मजबूत हो उद्यमिता से बेरोजगारी का मार्ग दूर हो।  उन्होंने कहा की युवाओं को नमो उदय  सुखद भविष्य से जुड़ने के लिए उद्यमिता के कदम एमएसएमई मंत्रालय में सफलतम योजनाए हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

26-09-2021-

 -जनकल्याण केंद्र सस्ते सुलभ खाद्यान गावों तक पहुंचाने की देशव्यापी तैयारी 

आगरा। शहरी व ग्रामीण विकास रोजगार की नीव बनकर आ रही उद्यमी विकास योजना। जनकल्याण...

Read Full Article
साइकिल यात्रा संतकबीरनगर से चलकर सहादतगंज, अयोध्या पहुॅंची

साइकिल यात्रा संतकबीरनगर से चलकर सहादतगंज, अयोध्या पहुॅंची572

👤26-09-2021-
। जहॉं पर साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे अनिल यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया और साइकिल यात्रा को लखनऊ के लिये झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सभी वर्गों के विकास का काम करती है। जब भी प्रदेश में सपा की सरकार बनी है उसमें किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, महिलायें सबके विकास के लिये अनेक योजनायें चलाकर लोगों को लाभ पहुँचाने का काम किया है। इस कार्यक्रम में मौजूद सपा प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि सन्तकबीरनगर से निकली साइकिल यात्रा का नेतृत्व अनिल यादव ने किया जिसमें सैकड़ों सपा कार्यकर्ता शामिल रहे। साइकिल यात्रा का हर जनपदों में जोरदार स्वागत हुआ। अयोध्या जनपद में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने स्वागत कर लखनऊ के लिये झण्डी दिखाकर रवाना किया।
चौ0 बलराम यादव
प्रवक्ता
सपा अयोध्या

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-09-2021-

। जहॉं पर साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे अनिल यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया और साइकिल यात्रा को लखनऊ के लिये...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article