Back to homepage

Latest News

छात्रों की समस्याओं को लेकर  एबीवीपी का आगरा विश्वविद्यालय में हंगामा, दिया ये अल्टीमेटम

छात्रों की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का आगरा विश्वविद्यालय में हंगामा, दिया ये अल्टीमेटम22

👤05-10-2021-

आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षा, परीक्षा और परिणाम में अव्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विवि के समक्ष कई मांगे रखी है जिसमें
बीएसी नर्सिंग में छात्रों को प्रवेश लिए हुए दो वर्ष से अधिक समय हो गया परंतु अभी तक प्रथम वर्ष की परीक्षा ही नहीं हुयी है। उनकी जल्द से जल्द परीक्षाए कराई जाए।
विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आने बाले अधिकतम महाविद्यालय के छात्रों के परिणाम में एम डब्ल्यू की समस्या बड़े स्तर पर आयी है, उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
अभी जारी परीक्षा परिणाम में अधिकतर छात्रों को फेल कर दिया गया है, अतः इस विषय को गंभीर लेकर जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।
विश्विद्यालय में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो।  जिससे छात्र एवं विश्वविद्यालय को शोध प्रक्रिया शुचारु हो सके। सभी महाविद्यालय में स्नातकों की सीट वृद्धि की जाए।
विश्वविद्यालय परिषर में नवीन कोर्स अंग्रेजी, विधि, शिक्षा शास्त्र, बी. एड आदि प्रारम्भ किए जाएं। जल्द से जल्द सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित कर छात्रों को अंकतालिकाएँ उपलब्ध कराई जाएं। बड़ी संख्या में छात्र अभी प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय की वेब रजिस्ट्रेशन की तिथि बड़ाई जाए।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-10-2021-


आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षा, परीक्षा और परिणाम में अव्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी...

Read Full Article
अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्र्रम अन्तर्गत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्र्रम अन्तर्गत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम177

👤05-10-2021-

बहराइच 05 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वाधान में तहसील सभागार महसी में उपजिलाधिकारी महसी की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार, विधिक लिपिक व आशुलिपिक के अतिरिक्त पीएलवी व जनसामान्य के लोग उपस्थित रहे।यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत पीएलवी जयशंकर त्रिपाठी, शान्ती पाण्डेय तथा सोनाली द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक व लीफलेट्स का वितरण किया गया। जबकि शान्तनु श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा मोहल्ला सलारगंज ईदगाह रोड कौशल विकास केन्द्र, विमलेन्द्र कुमार शुक्ला एडवोकेट व चन्द्र शेखर अवस्थी द्वारा महर्षि बालार्क चिकित्सालय के टीकाकरण स्थल तथा अमर सेवा संस्थान द्वारा स्टेडियम अचौलिया पटसिया फखरपुर में जागरूकता एवं विधिक सहायता एवं योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योग संचालक डॉ अमरनाथ, रामनरायन यादव, अखिलेश, बाबूराम, अभय प्रताप सिंह, हरजीत यादव, विशाल, शिव कुमार, अमरेश, मो. मुश्ताक आदि तथा मशीरा महिला एवं बाल विकास संस्थान बहराइच के सदस्यागण कु. सुचि, कु. खुशबू तथा मो. असलम एडवोकेट द्वारा मो. बशीरगंज में कल्लू आरामशीन के निकट शिविर का आयोजन किया गया तथा व डोर टू डोर जाकर सार्वजनिक स्थानों पर कैम्प लगाकर उपस्थित नागरिकगण को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा मौजूद आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने के प्राविधानों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। 
सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि शिविर में उपस्थित जनसामान्य को जानकारी दी गयी कि ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय रू. 03 लाख से कम है, दिव्यांगजन, महिला, बच्चे, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य, अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग या ऐसे व्यक्ति जिनसे बेगार करायी जाती है, मानसिक रोगी, अनपेक्षित आभाव जैसे बहुविनाश, जातिय हिंसा, बाढ़ सूखा, भूकम्प या औद्योगिक विनाश के दशाओं के अधीन सतायें हुए व्यक्ति या शहीद सैनिकों के आश्रित, औद्योगिक श्रमिक, कारागृह किशोर, चिकित्सकीय अस्पताल या मनोचिकित्सीय परिचर्या गृह में अभिरक्षा में रखे गये व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दी जा रही सुविधा के लिए पात्र व्यक्ति माने गये हैं। श्रीमती यादव ने बताया कि समस्त पीएलवी व पैनल अधिवक्ता द्वारा जनपद के प्रमुख-प्रमुख स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-10-2021-


बहराइच 05 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय...

Read Full Article
जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस902

👤05-10-2021-
बहराइच 05 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अक्टूबर के प्रथम शनिवार को गॉधी जयन्ती, 03 अक्टूबर को रविवार तथा 04 अक्टूबर को मा. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत 05 अक्टूबर को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लगाये गये स्टाल का मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अन्य अधिकारियों के साथ अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा 05 गर्भवती महिलाओं झाला की श्रीमती खुशबु देवी, जोगनिया की सुनीता देवी, कुढ़वा की शीतन कश्यप, गिरगिट्टी की संगीता व रायबोझा की मिथलेश की गोद भराई की तथा 05 बच्चों संगम, देवांश, प्रिया, अंकुश व जितेन्द्र को अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर उपायुक्त एन.आर.एल.एम. के.डी. गोस्वामी, तहसीलदार पीयूष कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, अधि.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.) ए.के. वर्मा व विद्युत वितरण खण्ड नानपारा के कृष्ण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 24 प्रार्थना-पत्रों में से 02, तहसील महसी में 07 में 01, नानपारा में 15 में 01, पयागपुर में 35 में 05, कैसरगंज में 20 में 03 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त हुए 11 प्रार्थना-पत्रों में से 02 का निस्तारण मौके पर किया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-10-2021-

बहराइच 05 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अक्टूबर...

Read Full Article
75000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने चाभी वितरित की

75000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने चाभी वितरित की 440

👤05-10-2021-

आगरा। आज़ादी के 75  वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से चाभी वितरित की गयी। इस अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र  मोदी  द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद आगरा के 1500 पूर्ण आवास लाभार्थियों को भी चाभी वितरित की गयी। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सूरसदन प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमन्त्री ने कहा कि प्रधानमन्त्री आवास योजना  के अंतर्गत अधिकाँश आवासों  का मालिकाना हक़ महिलाओं को दिया गया है। यह इस योजना का अति महत्वपूर्ण पक्ष है.उन्होंने कहा  कि प्रत्येक आवास पर पानी, बिजली,गैस एवं शौचालय की सुविधा विद्यमान है। उन्होंने आगरा की लाभार्थी महिला विमलेश से वर्चुअल संवाद भी किया। इस अवसर पर विमलेश द्वारा बताया गया कि पहले वे कच्चे मकान में रहती थी परन्तु इस योजना से उन्हें  पक्का मकान प्राप्त हो गया है। प्रधानमन्त्री ने उनसे यह भी पूछा कि इस योजना के अतिरिक्त उन्हें और कौन सी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। इसके उत्तर में विमलेश द्वारा जन-धन योजना,रसोई सिलेंडर,बिजली एवं राशन कार्ड प्राप्त होने की बात कही गयी। प्रधानमंत्री द्वारा उनसे बेटियों को अवश्य पढ़ाने के लिए कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि बेटियों को आगे बढ़ाने हेतु बहुत सी योजनाए चालाई जा रही हैं वे उनसे लाभान्वित हों। उन्होंने प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना का भी जिक्र किया जिसके द्वारा  स्ट्रीट वेंडरों को बैंक से जोड़ने का प्रावधान है। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ़सफ़ाई,शौचालय निर्माण सम्बन्धी जानकारी भी दी। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमन्त्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना से एक साथ 75000 घरों में गृह प्रवेश किया जाएगा। यह अत्यधिक प्रसन्नता का विषय है।  उनके द्वारा स्वच्छ भारत,स्मार्ट सिटी,शौचालय निर्माण के विषय में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवास प्राप्त हो यही इस योजना का उद्देश्य है.उन्होंने कोरोना महामारी  से बचने के विषय में किये जा रहे प्रयासों एवं  वैक्सीनेशन की भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि यातायात की सुविधा हेतु 40 इलेक्ट्रॉनिक बसों की भी योजना प्रारम्भ कर दी गयी है। शुद्ध जल एवं सीवर व्यवस्था हेतु भी सरकार कार्यरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो निर्माण हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा अति शीघ्र इसे पूर्ण भी कर लिया जाएगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भी लाभार्थियों को बधाई दी गयी।  
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा,वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे एवं सांसद राजकुमार चाहर सहित सम्बंधित अधिकारीगण सूरसदन में उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-10-2021-


आगरा। आज़ादी के 75  वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को...

Read Full Article
जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा पहुंचे

जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा पहुंचे736

👤05-10-2021-
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा के मोहर्निया गांव में गुपचुप तरीके से पुलिस प्रशासन को चकमा देकर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले शहीद गुरविंदर सिंह जी के शव को नमन किया।  उनके पिता जी से वार्तालाप किया परिजनों का का ढाँढस बढ़ाया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी को फोन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम को अवगत कराया मौके पर मौजूद आईजी व एसपी से वार्ता करके तत्काल स्वयं दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। लगभग 100 से भी ऊपर कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव में मौजूद हैं। और बाकी सभी कांग्रेस जन गांव के लिए रवाना हो चुके हैं।
 जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" ने कहा है कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस पार्टी का कोई भी यहां से नहीं जाएगा, हम पीछे हटने वाले नहीं।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-10-2021-

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्रा सीतापुर से सीधे मटेरा के मोहर्निया गांव में गुपचुप तरीके से पुलिस प्रशासन को चकमा देकर पहुंचे उन्होंने...

Read Full Article
सोहावल क्षेत्र के गरीब असहाय छात्र और छात्राओं के लिए आदर्श कोचिंग की ओर से बड़ी खुशखबरी

सोहावल क्षेत्र के गरीब असहाय छात्र और छात्राओं के लिए आदर्श कोचिंग की ओर से बड़ी खुशखबरी310

👤05-10-2021-


 सोहावल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण ग्रहण कर रहे गरीब असहाय छात्र और छात्राओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि सोहावल क्षेत्र अंतर्गत मुबारकगंज बाजार में चल रहे आदर्श कोचिंग संस्थान की ओर से बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुये ।सभी गरीब बच्चो को जिनके माता पिता की किसी कारण बस मृत्यु हो गई है ऐसे छात्र और छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय आदर्श कोचिंग संस्थान के निदेशक श्री विवेक मिश्रा जी ने लिया है अभी हाल में जन समाज इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं सलोनी गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश अलीगंज , निधि गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश अलीगंज मुस्कान वर्मा पुत्री पर्शनथ वर्मा सरैया जिनके अभिभावकों की मृत्यु हो गई है ऐसे छात्र और छात्राओं की शाशन द्वारा प्रस्नतक तक फीस  एसडीएम स्वप्निल के दिशा निर्देश मेे डीआईओएस अयोध्या ने माफ किया आगे की पढ़ाई इन तीनों बच्चो की विवेक मिश्रा के दिशा निर्देश मेे होगा । औरअनुदान दिलाने का आश्वासन दिया ।।एसडीएम स्वप्निल ने अच्छे कार्य के लिए विवेक मिश्रा को सम्मानित किया इस अच्छे कार्य मेे मनमोहन सिंह पवन तिवारी जितेंद्र यादव सर्वेश सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय गुप्ता सुभम अंजुल मिश्रा गयादीन वर्मा अमित वर्मा ने ऐसे कार्यों की सराहना की ।अंत मे संस्था प्रमुख श्री मिश्रा जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि क्षेत्र व समाज के बच्चों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कराना है जब छात्र तरक्की करेंगे तो संस्था खुद बखुद आसमान को छुयेगी।।

🕔 मोहम्मद फहीम संवाददाता

05-10-2021-



 सोहावल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण ग्रहण कर रहे गरीब असहाय छात्र और छात्राओं को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि सोहावल क्षेत्र अंतर्गत...

Read Full Article
वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित

वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित257

👤05-10-2021-

वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित । अलीगढ की ओर से कोरोना योध्धा अलीगढ टीम के अंतर्गत सभी वर्गों के योद्ध्धाओं को सम्मानित करने के लिये ओजोन सिटी रामघाट रोड कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दरअसल,जैसा आप सभी को पता है की कोरोना वैश्विक महामारी की बीती दुसरी लहर कितनी घातक रही है।इसमें डॉक्टर,नर्स,पुलिस विभाग,नगर निगम,मीडिया,प्रशासन व शासन ने अपने अपने स्तर से बिना अपनी जान की पर्वाह किये शहरवासियों की जाने बचाने में जो मदद की है उसका ईश्वर भी साक्षी है।धौर्रा बाईपास स्थित वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपेर्सन डॉ अलवीरा शाह व हॉस्पिटल निदेशक आरिफ अली खान के निर्देशन में वकार हॉस्पिटल के प्रत्येक कर्मचारीगण ने अत्यंत प्रशंसनीय कार्य किया था।आप को बता दें की वकार हॉस्पिटल के प्रबंधन ने स्वयं अपनी इच्छा से वक़ार हॉस्पिटल को ज़िला प्रशासन से लिखित अनुरोध कर अलीगढ की जनता की सेवा में इस महामारी से लड़ने के लिये हिस्सा लिया था।जिसमे 45 दिन की उस अवधि में सभी समुदायों से आए लगभग 1000 मरीज़ों का उनके हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम,नर्सिंग स्टाफ,इन्स्टीट्यूट के ट्रेनी छात्रों के ज़बरदस्त गठजोड़ द्वारा कुशलतापूर्वक उपचार किया गया।यहां यह भी उल्लेखनीय है की इसी के आधार पर हाल ही में डॉ अलवीरा शाह के इस जज्बे को देखते हुए गोल्डन "एआईएम अवार्ड 2021" से भी नवाजा गया था।जो की पूरे जिले अलीगढ में केवल उन्हीं को दिया गया था।आज दैनिक जागरण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भी डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर अलीगढ गौरव दयाल से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।साथ ही कमिशनर गौरव दयाल ने उन्हें पुरस्कार देकर मुबारकबाद भी दी।इस सम्मान को पाने पर वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह ने कहा है की वह इस सम्मान को पाकर अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानती हैं।साथ ही यह भी कहा की वक़ार हॉस्पिटल के माध्यम से वह सदैव कठिन से कठिन समय में अलीगढ जनता के साथ खड़ी हैं व जो भी सम्बव योगदान होगा उनका हॉस्पिटल,प्रबंधन व स्टाफ हमेशा ही शहरवासियों के साथ खड़ा मिलेगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

05-10-2021-


वक़ार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह को कमिशनर गौरव दयाल ने किया सम्मानित । अलीगढ की ओर से कोरोना योध्धा अलीगढ टीम के अंतर्गत सभी वर्गों के योद्ध्धाओं को सम्मानित...

Read Full Article
मरकज़े अदब के ज़ेरे ऐहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद

मरकज़े अदब के ज़ेरे ऐहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद743

👤05-10-2021-
रुदौली। अयोध्या- मरकज़ अदब के ज़ेरे एहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी एक तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद मोहल्ला कज़ियाना स्थित शाहिद सिद्दीकी के आवास तैबा मंज़िल पर किया गया। जिसकी सदारत डाॅ शरीफ कुरैशी (भेलसर) ने की। महमाने खुसूसी रहे रहबर ताबानी दरियाबादी व आलमी शोहरत याफता शायर वासिफ फारूकी। निज़ामत के फरायज़ मुजीब रुदौलवी ने अदा किये। मौलाना रईसुस शाकरी की शख्सियत व शायरी पर रौशनी डालते हुए वासिफ फारुकी ने कहा मौलाना की शायरी सुनने के बाद ऐसा मालूम होता है कि हसरत मोहानी के अहद के किसी शायर का कलाम समाअत कर रहे हैं। मौलाना के साथ गुज़ारे गुजिशता चालिस बरसों का तज़किरा करते हुए वो रंजीदा हो गये। उन्होंने कहा मौलाना रईसुस शाकिरी एक आलिमेदीन होने के साथ बेहतरीन इंसान थे। तरही मुशायरे का आगाज़ निसार रुदौलवी के नातिया कलाम से हुआ। 
रहबर ताबानी ने कहा।
मैं गिरेबां चाक दीवाना सही-
आपका दामन दुरीदा क्यों हुआ 
वासिफ फारुकी ने इंसानी ज़मीर पर कहा।
जिसको कहते फिरते हो अपना ज़मीर-
सोचना ये है के मुर्दा क्यों हुआ 
शाहिद सिद्दीकी ने इंसानी रिश्तों पर शेर पढ़े।
हम नशीं ने साथ छोड़ा गम नहीं-
दूर खुद से अपना साया क्यों हुआ 
शहीब अंसारी ने तारीखी शेर पढ़ा।
हम खलीफा बनके आये थे यहां।
फिर भी ये आलम हमारा क्यों हुआ 
काविश रुदौलवी ने खूब सूरत शेर पढ़ा।
कर्बला पढ़ लो पता चल जायेगा-
मैं समन्दर था तो प्यासा क्यों हुआ 
मुजीब रुदौलवी ने कहा।
ऐ अमीरो तुम को देना है जवाब-
मेरी ग़ुर्बत का तमाशा क्यों हुआ 
अलीम कशिश ने हालात की मंज़र कशी की।
बांटता फिरता रहा जो नफरतें-
फिर खलिश कैसी के तन्हा क्यों हुआ 
निसार रुदौलवी ने तरन्नुम में शेर पढ़ा।
मुफलिसी जब आई रिश्तेदार भी-
हो गये सब दूर ऐसा क्यों हुआ
मलिक जावेद सपना ने गज़ल में कहा।
क्यों मोहब्बत को ही पोशीदा रखा-
बात नफरत की थी चर्चा क्यों हुआ 
इनके अलावा जीशान हैदर ताज ने भी अपना कलाम पेश किया। देर रात तक चले इस तरही मुशायरे में खासतौर पर मास्टर शमीम हैदर,चेयरमैन जब्बार अली,डाॅ निहाल रज़ा, नसीम प्रिंस,डाॅ शमीम कुरैशी,सरफराज नसरुल्ला, सैयद आफाक हुसैन, जमाल कुरैशी,यासिर रईस,खालिद इक़बाल, अरसलान,अंजशा यासिर, गिरीश तिवारी, नफीस खान, मुनीर अहमद सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने शिरकत की। आखिर में बज़्म के सदर शाहिद सिद्दीकी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

🕔शाहिद सिद्दीकी

05-10-2021-

रुदौली। अयोध्या- मरकज़ अदब के ज़ेरे एहतिमाम बयादे मौलाना रईसुस शाकरी एक तरही मुशायरे का ऐनेक़ाद मोहल्ला कज़ियाना स्थित शाहिद सिद्दीकी के आवास तैबा मंज़िल पर किया गया।...

Read Full Article
भुखमरी की कगार पर पहुंचे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक

भुखमरी की कगार पर पहुंचे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक873

👤05-10-2021-

मवई अयोध्या मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले साढ़े चार साल से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एहसाम अली खां के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र ए डी एम को दिया।ए डी एम को दिये गये मांग पत्र में जिलाध्यक्ष एहसाम अली खाँ ने बताया कि पिछले 54 माह से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को वेतन नही दिया जा रहा है जबकि भी शिक्षक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने मदरसों में एक हाथ मे कुरआन तथा दूसरे हाथ मे कम्प्यूटर होने का सपना दिखाया था।प्रधानमंत्री ने कहा था कि मदरसों का आधुनिकीकरण कर उनमें अध्ययन रत बच्चों  को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा परन्तु उनका यह बयान जुमला ही साबित होता लग रहा है।अपर जिलाधिकारी ने मांग पत्र को अग्रिम कार्रवाई के लिये भेज देने का आश्वासन दिया।मांग पत्र देने वालों में जिला उपाध्यक्ष जमाल अंजुम, जिला सचिव मुकद्दर सिंह यादव,मुनव्वर अली,जैनुल जावेद,जहूर अहमद खाँ मंत्री,मीडिया प्रभारी मुजीब अहमद आदि शामिल थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-10-2021-


मवई अयोध्या मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले साढ़े चार साल से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एहसाम...

Read Full Article
10 अक्टूबर को सीएम योगी आ सकते हैं मांट, करोड़ों की सौगात देने की संभावनाएं

10 अक्टूबर को सीएम योगी आ सकते हैं मांट, करोड़ों की सौगात देने की संभावनाएं677

👤04-10-2021-

मथुरा। उप्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को जनपद की मांट विधानसभा में आने की संभावना है। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। उन्होंने सीएम योगी के आगमन को देखते हुए अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मांट विधानसभा में आवागमन आरंभ हो गया है। डीएम-एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मांट में हेलीपैड बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया।
मांट विधानसभा के जाबरा रोड स्थित ब्रज आदर्श इंटर कालेज परिसर में संभवतः 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित कराने की तैयारियां की जा रही हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी आदित्यनाथ इसी परिसर में आकर तत्कालीन मांट विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे एसके शर्मा के समर्थन में सभा करने के लिए आ चुके हैं। योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद प्रथम बार मांट विधानसभा में आ रहे हैं। उनकी सभा को सफल बनाने के लिए जहां भाजपाईयों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है। भीड़ जुटाने के लिए भाजपाईयों को लक्ष्य दे दिया गया है। वहीं प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। डीएम एवं एसएसपी ने सभा स्थल और हैलीपैड स्थल का जायजा लिया। हालांकि यह कार्यक्रम सरकारी बताया जा रहा है। लेकिन फिर भी विधानसभा चुनाव से कुछ समय पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ के यहां आने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं स्थानीय जनता को आशा है कि सीएम योगी यहां आकर क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की घोषणा कर सकते हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ का मांट आने की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने  बताया कि मुख्यमंत्री का मांट विधानसभा में आना तो तय है लेकिन अभी कार्यक्रम की तिथि अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा कार्यकर्ता उनके आगमन की संभावनाओं को देखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


मथुरा। उप्र के मुखिया योगी आदित्यनाथ के 10 अक्टूबर को जनपद की मांट विधानसभा में आने की संभावना है। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article