Back to homepage

Latest News

रिफाइनरी पुलिस ने 03 शातिर किस्म के तेल चोरों को चोरी के तेल के साथ किया गिरफ्तार

रिफाइनरी पुलिस ने 03 शातिर किस्म के तेल चोरों को चोरी के तेल के साथ किया गिरफ्तार 132

👤04-10-2021-

 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा गेट न0 9 पर फ्लाईओवर के पास बीपीसीएल की ओऱ जाने वाली सडंक के किनारे रवि राजपूत का बाडें में टैंकरों को खडा करके उससे डीजल चोरी करते 3 व्यक्तियों अचल सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी धानातेजा थाना रिफाइनरी , यादराम पुत्र नारायन सिंह निवासी दहतौरा थाना सिकन्दरा आगरा (टैकर चालक) भगवान सिंह पुत्र राजाराम निवासी बेरी थाना फरह  से एक टैंकर संख्या- UP85-BT-6975 मय डीजल व 3 अदद कट्टी मय डीजल भरी हुई 3 कट्टी खाली व 2 ड्रम प्लास्टिक खाली  व 2 अदद कीप व एक मापक यंत्र 5 लीटर व एक ताला मय चाबी साथ गिरफ्तार किया।  
 अभियुक्त भगवान सिंह उपरोक्त द्वारा बताया कि में टैंकर का चालक हूँ तथा बीपीसीएल से टैंकर में डीजल भर कर सुनील योगेश फिलिंग स्टेशन नौहझील मथुरा लेकर जा रहा था तो मेरी बात लवकुश व उसके साथियों से हुई आप टैंकर लेकर बाडे में आ जाओ हम सब मिलकर टैकर से डीजल चोरी करते है। बरामद माल के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 386/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही  अमल में लायी जा रही है। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी थाना रिफाइनरी ,व0उ0नि0 मनोज भाटी उ0नि0 बाबू सिंह ,उ0नि0 भगत सिहं ,का0 उदय सिंह थाना रिफाइनरी शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा गेट न0 9 पर फ्लाईओवर के पास...

Read Full Article
जीएम रेलवे ने किया मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण

जीएम रेलवे ने किया मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण471

👤04-10-2021-

मथुरा। रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा आगरा मंडल के मथुरा जं. रेलवे एवं मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक द्वारा मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं, यात्री सुरक्षा, खानपान सेवाओं तथा स्टेशन पर हो रहे नवनिर्माण का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।
महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण शरद मेहता, मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा एच.एस.राणा एवं मुख्यालय/मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ सभी स्थानों पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, परिचालन व्यवस्थाओं, कर्मचारी सुविधाओं तथा संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहनता पूर्वक अवलोकन किया गया। महाप्रबंधक द्वारा मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेड.आर.यू.सी.सी. एवं डी.आर.यू.सी.सी. के सदस्यों से वार्ता कर उनकी मांगों को पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया।
इसके बाद महाप्रबंधक ने मथुरा-छाता खण्ड के मध्य विण्डो निरीक्षण के माध्यम से चतुर्थ लाइन के निर्माण कार्य अवलोकन/निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेल कर्मियों के साथ बातचीत की और उन्होनें रेल कर्मियों से उनके कार्य एवं दायित्वों के विषय में ज्ञान को जॉचा तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


मथुरा। रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा आगरा मंडल के मथुरा जं. रेलवे एवं मथुरा – छाता चतुर्थ लाइन का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक द्वारा...

Read Full Article
लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर मथुरा में भी बबाल

लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर मथुरा में भी बबाल727

👤04-10-2021-
मथुरा। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर योगी सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विपक्षी संगठन और भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के जावरा मांट टोल पर भाकियू (अम्बावाता गुट) के किसान काफी संख्या में नारेबाजी करते हुए पहुंच गये। टोल पर किसानों के बडी संख्या में पहुंचने की सूचना पर एसडीएम (प्रशासन) सतीश चन्द्र और अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चन्द्र कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये है।
उधर पुलिस लाइंस के समीप जिला कलैक्टर के द्वार पर समाजवादी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होलीगेट चौराहा पर प्रदर्शन किया, जिसके चलते वहां जाम की स्थिति बन गयी। रालोद ने भी लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कु. नरेन्द्र सिंह, योगेश द्विवेदी आदि नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक्सप्रेस टोल प्लाजा पर भाकियू के नेता राजकुमार तौमर ने कहा कि भाजपा की सरकार हम किसानों पर अंग्रेजों की भांति अत्याचार की रही है। देश के अन्नदाता को मोदी-योगी की सरकार कितना भी कुचल ले लेकिन वह काले कानून वापिस करा कर ही दम लेंगे। 
टोल प्लाजा पर ज्ञापन देते किसान यूनियन के नेता।
मांट में लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर भाकियू अम्बावता ने राष्ट्रीय आह्वान पर सरकार का विरोध करते हुए जाबरा टोल प्लाजा पर हंगामा किया और टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सोमबार को भाकियू अम्बावता ने करीब एक घन्टे तक वाहनों को रोककर जाम लगाया। पुलिस प्रशाशन ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मांगों को लेकर अड़े रहे। जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि मृतक किसानों के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग,सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम सतीश त्रिपाठी और एसपी देहात श्रीचंद को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सोनवीर चौधरी अंशू नौहवार शिवकुमार तोमर योगेश तोमर सत्यवीर सिंह साधु प्रधान मनीष ठाकुर उदयवीर सिंह ब्रजेश राघव शिवकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
सपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ा कर नरसंहार किया गया है वह घोर निंदनीय है क्योंकि किसान अपना शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे थे देश में लगातार तीनों कृषि काले कानूनों को लेकर किसान दिल्ली के चारों ओर धरने पर बैठे हैं लेकिन केंद्र की सरकार के द्वारा लगातार किसानों की अनदेखी जुल्म अत्याचार किए जा रहे हैं अब तक सैकड़ों की तादात में किसान अपनी जान दे चुके हैं लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है जिससे देश के किसान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आज किसानों के परिवारों से हिम्मत बढ़ाने हेतु समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने जा रहे थे लेकिन इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार ने उन को घर पर ही रोकने का काम किया। प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अबरार हुसैन महासचिव रवि यादव सुभाष पाल तनवीर अहमद बृजेश सिंह तुलसीराम शर्मा प्रदीप चौधरी प्रहलाद यादव चौधरी शहीद अशोक जाटव श्याम मुरारी चौहान अरुण दिक्षित और विभोर गौतम जागेश्वर यादव अनिल अग्रवाल भगवती चतुर्वेदी जितेन सिंह सेंगर गौरव किशनपुरिया अजय सिंह बर्गर देवकीनंदन कश्यप जगदीश निषाद विजय पाल सिंह कमल किशोर शर्मा मुनेश प्रधान चांद भाई सिराज खान गुड्डू खान डॉ. मदन लाल मुरारी लाल कटारा रघुराज यादव शेरा यादव रवि कुमार जाटव मोनू गुप्ता इमाम हुसैन राजू बौद साधना शर्मा ओमवीर चौधरी दाऊ दयाल शर्मा यशपाल सिंह मुस्कान चौधरी माला अलका अग्रवाल ओमवती दीपक धनगर आदि मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के नरसंहार के विरोध में आज कांग्रेस के वरिष्ठ व युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने होली गेट पर जवर्दस्त प्रदर्शन किया। होली गेट कांग्रेस कार्यालय पर पुतला बना रहे कार्यकताओ की पुलिस से झड़प भी हुई। कुछ ही देर में कांग्रेस के काफी युवा कार्यकता कार्यालय में पहुच गए और पुलिस से धक्का मुक्की हो गई बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा महानगर अध्यक्ष मनमोहन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुक़द्दम गुड्डू गोस्वामी अभिलाष सक्सेना युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर आदि सभी कांग्रेस जन होली गेट चौराहे पर जाकर बैठ गए और करीब 20 मिनट तक योगी मोदी हाय हाय के नारे लगाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर युवा अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी मोहन सिंह शिशुपाल चोधरी दुर्गेश बघेल यथार्थ यादव गोविंद पंडित दीपक सोनी हाशिम हुमेर विनोद चतुर्वेदी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

🕔परवेज़ अहमद

04-10-2021-

मथुरा। लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड को लेकर योगी सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विपक्षी संगठन और भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को मथुरा...

Read Full Article
राया पुलिस द्वारा दो वांछितों को किया गिरफ्तार

राया पुलिस द्वारा दो वांछितों को किया गिरफ्तार 691

👤04-10-2021-


 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना थानाध्यक्ष मय फोर्स के द्वारा मु0अ0सं0- 365/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी  व 414 भादवि में अभियुक्तगण रिंकू पुत्र रामस्वरूप निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया, रवि कुमार पुत्र रामनारायण अग्रवाल निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया को गिरफ्तार किया गया ।
 अभियुक्तगण  द्वारा चोरी की 07 अदद साइकिल  नीलम सुपर रंग काला , एवन रैन्जर रंग महरूम , हरकुलस रैन्जर रंग काला ,एटलस रैन्जर रंग लाल , रैन्जर साइकिल गैयर वाली रंग नीला , नीलम गोल्ड रंग काला, सुपर शक्ति रंग काला अभि0गण से  नीमगांव तिराहे से नागल की तरफ जाने वाले रास्ते पर तिराहे से 70 मी0 अन्दर कस्बा राया मे चैकिंग के दौरान रिंकू पुत्र रामस्वरूप निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया, रवि कुमार पुत्र रामनारायण अग्रवाल निवासी फजीयतपुर नगरिया थाना राया,   को गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रबीन कुमार मिश्र थानाध्यक्ष थाना राया ,उ0नि0 चमन कुमार शर्मा ,उ0नि0 सचिन कुमार,है0का0 दीपेन्द्र कुमार ,का0 सन्तोष कुमार,है0का0 जसवीर सिंह ,का0 जयप्रकाश कुमार थाना राया शामिल रहे।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-



 मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना थानाध्यक्ष मय फोर्स के द्वारा मु0अ0सं0- 365/2021...

Read Full Article
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खेरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेश के किसानों में उबाल

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खेरी में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेश के किसानों में उबाल913

👤04-10-2021-

मथुरा  4 अक्टूबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता ,कत्लेआम  के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर  भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में इकट्ठे हुए ।भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं व किसानों को पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया ।
भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर ही धरने पर बैठ गए ओर नारेबाजी शुरू कर दी करीव आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट जबाहर सिंह श्रीवास्तव सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने कलेक्ट्रेट के गेट खुलवाएं । कलेक्ट्रट के अंदर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता पहुंचे वहीं बैठ कर धरना शुरू हुआ पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन के अधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे ।
 धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान निवर्तमान आगरा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार ने कहा लखीमपुर खीरी में किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने तानाशाही का रवैया अपनाते हुए किसानों के साथ बहुत ही अन्याय किया है जिसे किसान यूनियन कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे ओर कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक यह आंदोलन निरंतर चलता रहेगा बीजेपी सरकार हिटलर शाही पर उतर आई है जिसे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे ईट का जवाब पत्थर से देंगे 10 माह से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं लेकिन गूंगी बहरी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है लखीमपुर खीरी में किसान हेलीपैड पर शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे थे लेकिन भाजपा के गुंडों ने किसानों पर गाड़ी चडा कर बहुत बड़ा अत्याचार किया है जिसे सहन नहीं किया जाएगा धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा गृह राज्य मंत्री  अजय मिश्रा तुरंत इस्तीफा दे किसानों के हत्यारे अजय  मिश्रा के बेटे  आशीष मिश्र को फांसी की सजा सुनाई जाए ।किसानों के हत्यारों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता जनपद में चक्का जाम को मजबूर होंगे जब तक राष्ट्रीय नेतृत्व का आदेश नहीं आएगा धरना प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा। बही सिटी मजिस्ट्रेट मथुरा जबाहर सिंह को मांग पत्र  देते हुए मांग पत्र में मृतक किसानों के परिबार को 1-1 करोड़ की आर्थिक मदद ब परिबार के एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी ब घायल हुए किसानों को सरकारी खर्चे पर इलाज ओर 25-25 लाख की आर्थिक सहयोग राशि देते हुए आशीष मिश्रा उर्फ मोनू मिश्र ब दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यबाही  ओर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के त्याग पत्र की मांग की।
 धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जगदीश परिहार मंडल कोषाध्यक्ष,मांट तहसील अध्यक्ष रोहताशचौधरी मीना ठाकुर मीना चौधरी चुनमुन चौधरी मुजाहिद कुरैशी चंद्रभान सिंह चिराग उद्दीन कुरेशी नवीन चतुर्वेदी,तहसील अध्यक्ष महावन चंद्रभान सिंह ,राममूर्ति ठेकेदार ,योगेश अस्थाना,गिल्ला परिहार गजेंद्र सिंह गावर करुआ सिंह प्रचार मंत्री उत्तर प्रदेश राजकुमार मुकेश पहलवान गोकुलेश यादव हरिओम यादव रामवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राया चुनमुन ब्लॉक अध्यक्ष नौझील तोरण सिंह गिर्राज सिंह परिहार सत्यवीर सिंह परिहार इंद्रपाल सिंह परिहार वीरेंद्र सिंह परिहार सोनवीर सिंह परिहार चंद्रवीर सिंह परिहार .घूर  लाल  शास्त्री ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन ऋषि कुमार नीरज कुमार लखनलाल सोनू मुकेश चंद हाकिम सिंह करण सिंह शंकर सिंह नेताजी मोहन सिंह नेताजी भजनलाल नेताजी जयप्रकाश नेताजी बन्नी पहलवान ख्याली लंबरदार हरी सरपंच देवेंद्र सिंह नीलेश नेनुआ भगत जी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
 मथुरा । आम आदमी पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप से प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल को महामहिम राज्यपाल  को संबोधित लखीमपुर के किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद, योगी मोदी हाय हाय, किसानों की हत्यारी भाजपा मुर्दाबाद, जब जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है ,किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लो आदि गगनभेदी नारे लगाए तथा मुख्यालय गेट पर उपस्थित पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई ।
प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी के कार्यालय पर अंदर जाना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस ने उन्हें  बलपूर्वक रोका इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा के अब से पहले क्रूरता अन्याय बर्बरता एवं अमानवीय के लिए अंग्रेजों के काले इतिहास को जाना जाता था लेकिन अब आगे आने वाली पीढ़ियां भारतीय जनता पार्टी के काले इतिहास को पढ़ेंगी जिन्होंने अंग्रेजों को भी जुल्म करने में पीछे छोड़ दिया है ।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से वाहनों से रोंध कर तोअंग्रेज भी आंदोलनकारियों की कुचल कर हत्या नहीं करते थे ।जिस तरह की निंदनीय शर्मनाक कार्यवाही भाजपाइयों ने किसानों से बदले की भावना पूर्ण की है काबिले बर्दाश्त नहीं है ।उन्होंने कहा कि 2022 के चुनावों में अपना जनाधार  खिसकता देख भाजपा बौखला गई है किसानों की, की गई निर्मम हत्याएं इसी का परिणाम है ।देश भर में आज किसान, भाजपा के खिलाफ हैं ।  
उन्होंने कहा जिस देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है अब भाजपा के शासन में बेमौत मर किसान हो गया है। 
पिछले 10 महीनों में 650 किसान आंदोलन में शहीद हो चुके हैं ।किसी भी भाजपाई के मुंह से इन किसानों के प्रति सहानुभूति के 2 शब्द भी नहीं निकले हैं ।इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा किसानों की पक्की दुश्मन है। अपने ही देश के अन्नदाता ओं के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है ना ही भारतीय संविधान इसकी इजाजत देता है ।
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपाई सत्ता पहले अपनी ताकत का दुरुपयोग करके बर्बरता करती थी अब स्वयं भाजपाई बर्बरता पर उतर आए हैं  और हत्याएं करने लगे हैं। जिसका जवाब निश्चित रूप से प्रदेश की जनता देने के लिए तैयार हो गई है ।इस प्रकार की गई हत्याएं निश्चित रूप से गॉडसे वाद को प्रदर्शित करती हैं। जिसके लिए भारत में कोई स्थान नहीं है ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही दिन से किसानों और उनके आंदोलनों तथा मांगों के साथ थी है और रहेगी। हत्यारे भाजपाई  किसानों को अकेला समझे की बड़ी भूल ना करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हुई एस ठाकुरेला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवेश सिंह अध्यक्ष गोवर्धन विधानसभा रामप्रकाश तेवतिया महिला विंग प्रदेश सचिव रूपा लवानिया जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश खंडेलवाल फुलेंद्र चौहान एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सागर बाल्मीकि ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र यादव सीवाईएसएस अध्यक्ष अवधेश सोलंकी साहिल खान दीपू राहुल तरुण शर्मा गगन शर्मा सूरज पटेल रिंकेश वाल्मीकि भूरा सिंह कृष्ण कुमार प्रशांत मयंक टीके जाटव रोशन लाल अनुराधा अरोरा आदि उपस्थित थे ।

🕔परवेज़ अहमद

04-10-2021-


मथुरा  4 अक्टूबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता ,कत्लेआम  के विरोध में संयुक्त...

Read Full Article
मध्यप्रदेश के तेंदुआ का शव धौरेरा के जंगल में मिलने से सनसनी, वन विभाग की टीम ने कराया पोस्टमार्टम

मध्यप्रदेश के तेंदुआ का शव धौरेरा के जंगल में मिलने से सनसनी, वन विभाग की टीम ने कराया पोस्टमार्टम548

👤04-10-2021-

मथुरा। वृंदावन के समीपवर्ती गांव धौरेरा और अहिल्यागंज में रविवार को उस समय दहशत फैल गई, जब जंगल में तेंदुआ के आने का शोर मचा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम को जमीन में दफन तेंदुआ का शव मिला। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तेंदुआ कहां से आया और उसके मरने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
रविवार की दोपहर अहिल्यागंज के जंगलों में वन्यजीव के आ जाने की सूचना पर वन विभाग के क्षेत्राधिकारी मेघराज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अहिल्यागंज के आरक्षित वन क्षेत्र में एक गड्ढे में दबा हुआ तेंदुआ का शव बरामद कर लिया। शव से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस के साथ पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लिया। मेघराज शर्मा ने बताया कि शव दो वर्ष के तेंदुए का प्रतीत हो रहा है। प्रथम दृष्टया उसके शरीर पर कोई बड़ी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए, लेकिन मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
 ग्रामीणों ने बताया पिछले दिन यह तेंदुआ भटकता हुआ खेतों की तरफ आ गया था। जहां किसी खेत में कटीले तारों की बाड़ में फंसकर वह घायल हो गया। बाद में मौत होने के बाद किसी ने जंगल में दफना दिया होगा। मेघराज शर्मा के मुताबिक इस इलाके में तेंदुआ या ऐसे किसी वन्यजीव के प्रमाण नहीं मिलते हैं। यह मध्यप्रदेश से भटककर यहां तक पहुंचा है और शव 24 घंटे पुराना है। उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


मथुरा। वृंदावन के समीपवर्ती गांव धौरेरा और अहिल्यागंज में रविवार को उस समय दहशत फैल गई, जब जंगल में तेंदुआ के आने का शोर मचा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची...

Read Full Article
मथुरा अवैध कोचिंग सेंटरों के द्वारा रोड पर बनाई गई पार्किंग की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

मथुरा अवैध कोचिंग सेंटरों के द्वारा रोड पर बनाई गई पार्किंग की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 400

👤04-10-2021-

 मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा मथुरा में जाम और सड़क हादसे को लेकर पिछले 10 साल से काम किया जा रहा है | पिछले 6 महीने पहले यातायात पुलिस को ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम वार्ड नंबर 45 में आने वाले क्षेत्र बीएसए इंजीनियरिंग रोड मथुरा पर अवैध कोचिंगओं के द्वारा सड़कों पर होडिंगस, बैनरों के साथ वाहन पार्किंग बनाये जाने से पूरी सड़कें हर समय रहती हैं जाम समस्या का निदान ना होने पर यातायात पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई बल्कि यातायात पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए सिविल पुलिस के पास जाने के लिए कार्रवाई के लिए भेज दिया  | नई बीएसए चौकी बनने पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र जाम मुक्त करवाने के लिए दिया चौकी इंचार्ज के द्वारा भी कोई कार्यवाही ना होने पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है | प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है जाम के लिए जिम्मेदार विभाग कार्रवाई नहीं करेंगे तो समिति शासन स्तर पर विभागों की शिकायत करते हुए जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी

🕔 परवेज़ अहमद

04-10-2021-


 मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा मथुरा में जाम और सड़क हादसे को लेकर पिछले 10 साल से काम किया जा रहा है | पिछले 6 महीने...

Read Full Article
पं० दीनदयाल उपाध्याय के 105 वें जन्मोत्सव पर सार्वजनिक सभा

पं० दीनदयाल उपाध्याय के 105 वें जन्मोत्सव पर सार्वजनिक सभा730

👤04-10-2021-

फरह। एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता महामनीषी, प्रखर चिंतक, महान दार्शनिक एवं आदर्श राजनेता के 105 वें जन्मोत्सव पर आभासी पद्धिति द्वारा आयोजित वर्चुअल सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दिनेश चंद्र पूर्व अंतराष्ट्रीय महामंत्री, विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि पं० दीनदयाल उपाध्याय का मूल जन्म स्थान नगला चंद्रभान मथुरा है। इसलिए उनका जन्म स्थान नगला चंद्रभान ही बोला जाय। धनकिया में वह बड़े होने के बाद में गये थे। इसलिए पं० दीनदयाल उपाध्याय का जन्म स्थान नगला चंद्रभान जो कि वर्तमान में दीनदयाल धाम के नाम से प्रसिद्ध है वही बोला जाए।
विहिप नेता दिनेश चंद्र ने अध्यक्षता करते हुए जूम एप के माध्यम से लाइव संबोधित करते हुए कहा कि पं० दीनदयाल उपाध्याय जी मेघावी छात्र थे। उन्होंने बचपन से ही कठिनाइयों के बीच पढ़ाई की थी। उन्होंने कहा कि उनकी मुगलसराय में हत्या हुई थी, उनकी हत्या का आज तक सुराग नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंडित जी की हत्या की जांच होनी चाहिए और तथ्य समाज के सामने आने चाहिए। उन्होंने कहा कि नगला चंद्रभान में पंडित जी के जो स्वपन थे सब को पानी मिले सबको स्वास्थ्य लाभ मिले और अन्य जो विचार थे उन सभी विचारों को लेकर समिति द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं।
 सभा के मुख्य वक्ता अनिरुद्ध देशपांडे  सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने एकात्म मानव दर्शन के विचार में समाज के सामने समाज का समग्र चिंतन रखा है। उनका यह विचार सर्वांगीण उन्नति का विचार है। उन्होंने अंत्योदय की कल्पना रखी। पं० दीनदयाल उपाध्याय के आर्थिक विचार आज भी तार्किक हैं। आर्थिक चिंतन में उन्होंने मनुष्य के समग्र विकास का विचार रखा है। उन्होंने अंत्योदय और विकेंद्रीकरण का विचार रखा। उन्होंने कृषि पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए पानी को वितरित करने की व्यवस्था और  हर हाथ को काम मिले ऐसे विचार दिये।
 अनिरुद्ध देशपाण्डे ने बताया कि पं०दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन की सार्थकता आज ही सार्थक है। उनका पूरा चिंतन मनुष्य का सर्वांगीण विकास था। उनके विचारों की प्रासंगिकता आज भी विद्यमान है। पंडित की का कहना था कि प्रकृति का शोषण और दोहन नहीं करना चाहिए। हमें पृथ्वी की चिंता करनी चाहिए, तभी समाज स्वस्थ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। 
  कथावाचक अतुल कृष्ण शास्त्री ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि एकात्म मानव दर्शन भारत के आध्यात्म का मूल प्राण है। सभी के अंदर एक ही ईश्वर के विद्यमान है। पंडित जी का एकात्म मानव दर्शन का सिद्धांत वैज्ञानिक दृष्टि भी सिद्ध हो चुका है। देवघर झारखंड के महामंडलेश्वर प्रकाशानंद जी महाराज ने भौतिक रूप से उपस्थित रहकर आशीर्वचन दिया। सार्वजनिक सभा का फेसबुक और जूम एप पर सीधा प्रसारण किया गया। 
इससे पूर्व अतिथियों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पं० दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर भावांजलि अर्पित की। सभा कक्ष में उपस्थित सभी लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय को भावांजलि अर्पित कर पं० दीनदयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सभा में क्षेत्र प्रचारक महेंद्र कुमार, यतीन्द्र जी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती, निदेशक दीनदयाल धाम सोनपाल, निदेशक केशव धाम ललित कुमार, विभाग प्रचारक गोविंद जी, प्रांत ग्राम विकास प्रमुख राजवीर दीक्षित, विधायक ठा० कारिन्दा सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चैतन्य स्वरूप पाराशर, नरेंद्र पाठक, जगमोहन पाठक, प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, ठा० महिपाल सिंह, छैल बिहारी, निर्मला दीक्षित, रीना सिंह, प्रो० तेजपाल सिंह, प्रो० शिवराज भारद्वाज, सुरेश तरकर, अंजना शर्मा, गोवर्धन दास गुप्ता, हरीओम गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 सभा की अध्यक्षता दिनेश चंद्र विहिप ने, धन्यवाद ज्ञापन स्मृति महोत्सव समिति अध्यक्ष अशोक कुमार टैंटीवाल ने एवं संचालन महामंत्री डॉ० कमल कौशिक ने किया।

🕔परवेज़ अहमद

04-10-2021-


फरह। एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता महामनीषी, प्रखर चिंतक, महान दार्शनिक एवं आदर्श राजनेता के 105 वें जन्मोत्सव पर आभासी पद्धिति द्वारा आयोजित वर्चुअल सार्वजनिक सभा...

Read Full Article
राजस्थान बॉडर पर सैयां पुलिस ने बड़ाई चौकसी

राजस्थान बॉडर पर सैयां पुलिस ने बड़ाई चौकसी993

👤04-10-2021-

आगरा। रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों की हिंसक भिड़ंत के बाद आगरा के सेंयाँ बॉर्डर पर एहितयात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस यहाँ से जाने वाले हर संदिग्ध को पूछताछ के बाद आगे जाने दे रही है। एसओ अरविंद निर्वाल ने बताया कि सतर्कता के चलते एहतियातन टोल पर अगले दो दिन तक टोल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान बॉडर की तरफ से आने वाले हर वाहन पर नजर रखी जा रही हैं। जिससे कि राजस्थान व अन्य जगह से आने वाले लोगों पर निगाह रखी जा सके। सैयां पुलिस चारों तरफ निगरानी रख रही हैं।

🕔विष्णु सिकरवार

04-10-2021-


आगरा। रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों की हिंसक भिड़ंत के बाद आगरा के सेंयाँ बॉर्डर पर एहितयात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस यहाँ से जाने वाले हर संदिग्ध...

Read Full Article
समस्याओं का जल्द समाधान न हुआ तो होगा उग्र आन्दोलन-बृजेश दीक्षित

समस्याओं का जल्द समाधान न हुआ तो होगा उग्र आन्दोलन-बृजेश दीक्षित644

👤04-10-2021-

आगरा। सोमवार को राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, आगरा ने सैंकड़ों शिक्षकों के साथ सूबे के मुखिया के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में संयुक्त मजिस्ट्रेट- प्रीति जैन को दिया। ज्ञापन सौंपने से पहले सभी ने एक स्वर में वर्तमान परिदृश्य में सरकार के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश में गतिमान कायाकल्प योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश के शिक्षक पूरी निष्ठा से सरकार व विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने निजी संसाधनों से विद्यालयों में छात्रों को प्रभावी ढंग से शिक्षा देने व देश हित में अपने दायित्वों को निभाने के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को नये-नये आयाम स्थापित करा रहे हैं।
वहीं संगठन के जिलामन्त्री बृजेश दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली) द्वारा शासन व विभाग को जनपद/प्रदेश के शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को लेकर निरंतर पत्र के मध्यम से अवगत कराया जाता रहा है जो कि पिछले काफी समय से बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं की समस्याएँ शासन स्तर पर लम्बित हैं परन्तु शासन व विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निस्तारण व समाधान नहीं किया गया है। जिसमें प्रदेश के लाखों-लाख शिक्षकों में सरकार व विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है जिसके कारण प्रदेश के शिक्षक उग्र आन्दोलन करने के लिए विवश हैं।

जिसके लिए संगठन द्वारा शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार से मांग की-

1. पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

2. डीबीटी एप पर फीडिंग एवं बी0एल0ओ0 के ड्यूटी सहित 36 प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति प्रदान की जाए, जिससे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि की जाए।

3. 01 दिसम्बर 2008 के बाद पदोन्नत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय/सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को 17140 न्यूनतम वेतनमान व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को 18150 न्यूनतम वेतनमान का शासनादेश निर्गत किया जाए।

4. प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए।

5. मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान की जाए व मृतक आश्रित नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योग्यतानुसार उच्चीकृत कर समायोजित किया जाए।

6. प्रदेश के शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाए।

7. प्रदेश के शिक्षकों का आकांक्षी जनपदों से अन्तर्जनदीय स्थानान्तरण/जनपद के अन्दर स्थानान्तरण एवं शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाए।

8. प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों का चयन वेतनमान के उपरान्त वेतन विसंगति है। (जिसमें वरिष्ठ शिक्षक, कनिष्ठ शिक्षकों से कम वेतनमान पा रहे हैं जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।) चयन वेतनमान विसंगति का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कसाना ने कहा कि यदि उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भविष्य में शिक्षकों द्वारा सड़कों पर उतरकर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी और कहा कि इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। 

विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धमेंद्र कंसाना, जिलामन्त्री बृजेश दीक्षित, संरक्षक चंद्रकांत गालब, माण्डलिक मंत्री ओमवीर डागुर, मुनेंद्र राठौर, राकेश त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, हरेंद्र वर्मा, रविन्द्र बघेल,  भनवीर सिंह, मनोज शर्मा, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, सुनील कटारा, नंद किशोर शर्मा, समुद्र सिंह, शिव सिंह धाकड़, शिवकुमार शर्मा, अशोक आरेला दिनेश शर्मा, राहुल कौशिक, राघवेंद्र सिकरवार, सुरेश चाहर, मनीष कोहली, अजीत नरवरिया,आनंद शर्मा, शिवनरेश सिसौदिया, गौरव शर्मा, संतोष राजपूत, मनीषा यादव, विंदु यादव निजामुद्दीन, रामराज सिंह आदि उपस्थित रहे ।

🕔 विष्णु सिकरवार

04-10-2021-


आगरा। सोमवार को राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, आगरा ने सैंकड़ों शिक्षकों के साथ सूबे के मुखिया के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article