Back to homepage

Latest News

मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार - गौतम

मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार - गौतम322

👤10-07-2024-

देवरिया। मंगलवार को सलेमपुर क्षेत्र के राज मझौली पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एडिशनल एसपी (साउथ) भीम कुमार गौतम ने कहा कि त्योहार में खुशियों का माहौल होता है। आप सभी मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों पर आयोजित होने वाले जुलूस या मेले में हथियारों का खुले में प्रदर्शन प्रतिबन्धित है। इसका प्रदर्शन करते हुए जो पाया जाएगा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
       बैठक में सलेमपुर के कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई, मझौली चौकी इंचार्ज महेन्द्र प्रताप चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल विजय मौर्या, वेद प्रकाश पाण्डेय, पत्रकार जवाहरलाल गुप्ता, चंद्रकेश चौरसिया, माखन, नगर पंचायत के दिनेश वर्मा, मोहम्मद इरशाद खान, रिजवान अली, मिस्टर, मुनीब रजा, मोहम्मद अशरफ सभासद, मोनू खान, नसीम हाशमी, फारूक कुरैशी, सोनू खान, जाकिर हुसैन, तुफैल हाशमी, मोहम्मद मुमताज, अनवर हुसैन, सुनील कुमार गुप्ता, मोहम्मद बदरुद्दीन खान, आरिफ मोहम्मद आदि ने भाग लिया।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

10-07-2024-


देवरिया। मंगलवार को सलेमपुर क्षेत्र के राज मझौली पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एडिशनल एसपी (साउथ) भीम कुमार गौतम ने कहा कि त्योहार में...

Read Full Article
लखनऊ में किसान यूनियन (अवध) में सैकड़ो लोगों ने ली सदस्यता

लखनऊ में किसान यूनियन (अवध) में सैकड़ो लोगों ने ली सदस्यता558

👤10-07-2024-

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर में किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ इस उद्घाटन समारोह में सैकड़ो की तादात में आए लोगों ने संगठन में सदस्यता भी ली। वहीं खुर्रमनगर में किसान यूनियन मीटिंग में रियाज़उद्दीन और कलामउद्दीन को खुर्रम नगर के नए पदाधिकारियों के तौर पर नियुक्त किया है जिनके साथ खुर्रम नगर वासियों का बड़ा जन समुदाय भी पार्टी के समर्थन में आया है। किसान यूनियन (अवध) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने संगठन से जुड़ने वाले नए सदस्यों और पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो हलीम, जिला अध्यक्ष रियाज हुसैन के साथ साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-07-2024-


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर में किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय कार्यालय का आज उद्घाटन हुआ इस उद्घाटन समारोह में सैकड़ो की...

Read Full Article
नगर पंचायत द्वारा फागिंग एवं नाले,नालियों मे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

नगर पंचायत द्वारा फागिंग एवं नाले,नालियों मे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव343

👤10-07-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर क्षेत्र मे वर्षा ऋतु में मच्छरों के पनपने एवं उनके प्रकोप को रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा निरंतर नाले एवं नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी कड़ी मे बुधवार नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर एवं अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी के सख्त निर्देश पर सफाई नायक आफताब आलम के नेतृत्व मे सफाई कर्मियों द्वारा नालापार दक्षिणी के वार्ड संख्या 2 के अंतर्गत छंगा पान दुकान से आयशा मस्जिद होते हुए सुरजा तालाब तक व काजीबाग से गग्गा मियां के मकान होते हुए किरमानी फाटक तक व दरोगा मस्जिद से एवन प्रेस तक एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत के कटघरा वार्ड मे फागिंग कार्य के साथ कस्बा के सुरजा तालाब मे निकासी न होने के कारण एकत्र पानी को जनरेटर द्वारा निकाला गया ताकि मच्छर न पनप सके।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-07-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर क्षेत्र मे वर्षा ऋतु में मच्छरों के पनपने एवं उनके प्रकोप को रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा निरंतर नाले एवं नालियों में...

Read Full Article
आज के समय में सबसे बडा दान रक्तदान है,रक्तदान करने वाले सभी बधाई के पात्र है - तनुज पुनिया

आज के समय में सबसे बडा दान रक्तदान है,रक्तदान करने वाले सभी बधाई के पात्र है - तनुज पुनिया647

👤10-07-2024-
बाराबंकी 10 जुलाई- आज के समय में सबसे बडा दान रक्तदान है मनुष्य अपना खून दान देकर मनुष्य की जान बचाने का महान कार्य करता है ऐसे महापुरूष जो रक्तदान करते है वह सभी बधाई के पात्र है मै उनकी भावनाओ की हृदय से कद्र करता हूँ और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने के लिये उन्हे हृदय की गहराईयो से आभार व्यक्त करता हूँ। 
उक्त बाते 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज जिला अस्पताल में सोशल रूलर संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था की प्रमुख श्रीमती गीता साकेत तथा रक्तदान करने वाले को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कही। रक्तदान शिविर के अवसर पर सांसद तनुज पुनिया ने अस्पताल परिसर मे वृक्षारोपण किया और पिछले आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वालो को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया।
रक्तदान शिविर के अवसर पर सोशल रूलर संस्था के पदाधिकारियो तथा ब्लड बैक के प्रभारी डा0 वी0पी0 सिंह ने बुके देकर सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया संस्था प्रमुख ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करके रक्तदान कराने का महान कार्य करती है। आज जिला अस्पताल के ब्लड बैक के प्रभारी डा0 वी0पी0 सिंह, काउन्सलर पंकज वर्मा, सांसद तनुज पुनिया, तथा संस्था के पदाधिकारियो के बीच में श्री अर्जुन प्रसाद प्रधानाचार्य, प्रमोद कुमार साहू रोजगार सेवक, वृजेश कुमार शर्मा रोजगार सेवक, नरेन्द्र प्रजापति रोजगार सेवक, धर्मेन्द्र कुमार तथा शरद सिंह ने अपना रक्त दान किया।
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रमुखरूप से संस्था की प्रमुख श्रीमती गीता साकेत, महासचिव विमला धीमान, उपाध्यक्ष नीना सिंह रावत, साकेत रावत, मायाराम रावत, संतोष रजत, सी0पी0 राजवंशी, जगमोहन प्रसाद, रामचन्दर, सुग्रीव चन्द, डा0 वी0पी0 राज, डा0 अजय रावत, रामचन्दर रावत, आदि लोग मौजूद थे। नव निर्वाचित इन्डिया गठबन्धन के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया पूर्व मंत्री संग्राम सिंह के राजनैतिक सलाहकार दिनेश वैश्य, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय रावत ने रक्तदान करने वालो का हौसला अफजाई करते हुये रक्तदान शिविर जैसे महान कार्य को आयोजित करने के लिये संस्था के पदाधिकारियो एवं जिला अस्पताल के डाक्टरो व कर्मचारिया का आभार व्यक्त किया।

🕔 फहीम सिद्दीकी

10-07-2024-

बाराबंकी 10 जुलाई- आज के समय में सबसे बडा दान रक्तदान है मनुष्य अपना खून दान देकर मनुष्य की जान बचाने का महान कार्य करता है ऐसे महापुरूष जो रक्तदान करते है वह सभी बधाई...

Read Full Article
स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 18 की मौत, 19 घायल

स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे समेत 18 की मौत, 19 घायल336

👤10-07-2024-

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ंत हुई।एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाईं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटना हुई है। हादसे में दो महिलाओं और करीब दस साल के बच्चों सहित 18 बस यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में बच्चों सहित करीब 50 यात्री सवार थे।
बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही महोबा जिले की ड्राइविंग कंपनी की स्लीपर बस बुधवार सुबह करीब छह बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची थी। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकरों को ओवर टेक करते समय बस टैंकरों में टक्कर मार दी गई।

18 लोगों की मौत और 19 लोग घायल
इतनी जोरदार टक्कर थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज गति से चलने से बस का चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक जुड़ गया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए।गंभीर घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना यूपीडा की बचाव टीम और पीआरवी टीम को दी गई तथा बचाव कार्य शुरू किया गया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, कांग्रेस अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को बांगरमऊ सीएचसी भेजा। उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना के बाद लगा जाम,
दुर्घटना बस और टैंकर सड़क पर पलटने से आगरा की तरफ जाने वाली लेन का यातायात अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हवाई पट्टी होने से यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रैक सुप्रीम बॉलरों को हटाकर यातायात शुरू किया। करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। ये हुई मौत

दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हीरागा जिला शिवहर, बिहार
रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
भारत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
मो0 सदाम पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
चांदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
मो० शफीक पुत्र अब्दुल वसीर निवासी
मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल वसीक निवासी पूर्व
तौफीक आलम पुत्र अब्दुल वसीर निवासी उपरोक्त अन्य 4 अज्ञात
करीब 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कि0मी0 सं0 247 पर डबल डेकर बस सं0 UP95 T 4720, जो बिहार से दिल्ली जा रही थी, ने पीछे से दूध से भरे टैेंकर सं0 UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी जिसमे 18 लोगो की मृत्यु हो गयी । घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

घायलों का विवरण-
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष 
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र विनय कुमार निवासी थाना श्यामपुर मटहा जनपद शिवहर बिहार 
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार 
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार 
8. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
9. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
10. मो0 शकील पुत्र अब्दुल बजीर निवासी बस्ती ख्वाजा कमला मार्केट दिल्ली
11. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
12. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बजीर निवासी उपरोक्त
13. साहिल पुत्र अशफाक निवासी डोल्डी मोदीनगर मेरठ
14. कुममामान पुत्र नसरुल्लाह निवासी नबीकरीब थाना पेनाटा दिल्ली
15. सलीम पुत्र मो0 अस्लम थाना पिपरा सिटी जनपद मोतीहारी बिहार
16. सनामा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली
17. राज ठिवसा प्रसाद पुत्र जैईसा निवासी जमुआ थाना बगिनिया जनपद सीतामढ़ी
18. उरसेद पुत्र बजीर निवासी चांदनी चौक दिल्ली
19. संतोष कुमार पुत्र राजू राम थाना पिपरानी जिला शिवहर बिहार

🕔अनुराग वर्मा/रंजीत सिंह

10-07-2024-


उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।बुधवार...

Read Full Article
हार्ड अटैक से विनोद यादव की मौत

हार्ड अटैक से विनोद यादव की मौत848

👤10-07-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान निवासी 48 वर्षीय विनोद कुमार यादव की हार्ड अटैक होने से मंगलवार की रात मौत हो गई। उनके निधन से पूरे गांव में मातम छा गया। उनके दोनों बच्चों को देखकर सबकी आंखें नम हो गई। बुधवार की सुबह उनका दाह संस्कार बलुआ अफगान घाट पर किया गया। जहां काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
     बता दें कि विनोद यादव काफी मिलनसार छवि के इंसान थे। मुलायम चौराहा पर उनकी दुकान थी। उनके पत्नी का निधन वर्ष 2006 में हो गया था। उनके दो लड़के और एक लड़की थी। जिसकी शादी हो चुकी है। और दो लड़के देवरिया में रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। मंगलवार को विनोद अपने बच्चों से मिलने देवरिया गये थे। शाम को भोजन करने के बाद सीने में दर्द महसूस हुआ और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर भाजपा नेता अरविंद सहाय अपने लोगों के साथ बलुआ अफगान घाट पर पहुंचकर दाह संस्कार में शामिल हुये और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उनके निधन पर भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. टी.वी. सिंह, डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा, मोहन यादव, सुमेशवर नाथ तिवारी, अनिल कुमार गोड़, प्रेम नारायण गुप्ता, श्रवण कुमार यादव,जे पी यादव, रामछबीला गुप्ता, कमलेश पासवान आदि ने गहरा शोक जताया है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

10-07-2024-


देवरिया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान निवासी 48 वर्षीय विनोद कुमार यादव की हार्ड अटैक होने से मंगलवार की रात मौत हो गई। उनके निधन से पूरे गांव में मातम छा गया। उनके...

Read Full Article
भाकियू टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री बनाए गए आशू चौधरी,समर्थकों में खुशी की लहर

भाकियू टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री बनाए गए आशू चौधरी,समर्थकों में खुशी की लहर992

👤10-07-2024-

बाराबंकी । प्रदेश के चर्चित किसान नेता , किसानों की बुलंद आवाज एवं किसान संगठनों में प्रदेश स्तरीय दायित्व का निर्वहन कर चुके कुंवर उदेंदु पटेल उर्फ आशू चौधरी को उनकी कर्तव्य परायणता, संघर्ष एवं परिश्रम को देखते हुए भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा द्वारा संगठन का प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किया गया । आशू चौधरी को यह दायित्व मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है । उनके मनोनयन पर हर्ष जताते हुए उनके कुछ समर्थकों द्वारा बताया गया कि आशू चौधरी के संगठन में दायित्व प्राप्त करने से और बल मिलेगा तथा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह आशा की गई है कि वे चौधरी टिकैत की नीतियों का प्रचार प्रसार कर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे ।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-07-2024-


बाराबंकी । प्रदेश के चर्चित किसान नेता , किसानों की बुलंद आवाज एवं किसान संगठनों में प्रदेश स्तरीय दायित्व का निर्वहन कर चुके कुंवर उदेंदु पटेल उर्फ आशू चौधरी...

Read Full Article
बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित

बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित929

👤08-07-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक कुर्सी विधानसभा के फतेहपुर में आयोजन किया । जिसने विधानसभा कमेटी का गठन हुआ जो मो इकबाल इंजीनियर विधानसभा प्रभारी, वंशी लाल गौतम विधानसभा प्रभारी,विद्या प्रसाद गौतम विधानसभा अध्यक्ष, विश्राम लाल विधानसभा उपाध्यक्ष,मो इरफान उर्फ़ रूखानी विधानसभा महासचिव,राकेश चौहान विधानसभा सचिव, विमलेश रावत कोषाध्यक्ष, निर्मल कुमार कार्यकारिणी सदस्य, संजय कुमार  कार्यकारिणी सदस्य, रमेश गौतम वी वी एफ को पदाधिकारी बनाया गया  मुख्यअतिथि,विजय कुमार गौतम जिला प्रभारी/ पूर्व मंत्री,राजेन्द्र प्रसाद गौतम (एडवोकेट)पू्र्व प्रमुख/ जिला प्रभारी,,विशिष्ट अतिथि विक्रम गौतम पू्र्व जिलाध्यक्ष ,  अरविंद यादव जिला महासचिव, मोहित राजदान जिलाकार्यकरिणी सदस्य, बी एल गौतम रामनगर सूरज रावत विधानसभा अध्यक्ष रामनगर, रंजीत कनौजिया,रामलखन सुरेन्द्र एडवोकेट,बामसेफ व सेक्टर,बूथ पदाधिकारी व गाँव के लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

08-07-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक कुर्सी विधानसभा के फतेहपुर में आयोजन किया । जिसने विधानसभा कमेटी का...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया इंडियन कौंसिल आफ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया इंडियन कौंसिल आफ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस658

👤08-07-2024-
अयोध्या। सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल के सभागार में आयोजित इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक कुशल चंद्र मिश्र ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुबोध श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक कुशलचंद मिश्र ने कहा इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस मनाया जा रहा जो बड़े हर्ष की बात है और संगठन दिन प्रतिदिन आगे बढ़े यही मेरी कामना है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि संगठन में सभी पत्रकार भाई बंधुओ का स्वागत है और वह हमारी संगठन से जुड़े और संस्था नई ऊंचाई को छुए यह कामना करते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार साथियों का संगठन में स्वागत है ।संगठन जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा ।अगर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न देखा जाता है तो संगठन एड़ी से लेकर चोटी तक की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री राजेंद्र दूबे ने किया। इस अवसर पर रविकांत आर्य, अंकित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राम शंकर ,राजकुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार ,रिशु निषाद ,शुभम राजभर, अरविंद यादव ,रवि मौर्य, बिस्मिल्लाह खान( बिस्मिल) खालिद रशीद, राहुल कुमार, अनूप जायसवाल, सोनू चौधरी आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

🕔आजम खान

08-07-2024-

अयोध्या। सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल के सभागार में आयोजित इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक कुशल...

Read Full Article
राघव माधव लैंड डेवलपमेंट के कार्यालय पर आर के बागड़िया ने किया प्रेस कांफ्रेंस

राघव माधव लैंड डेवलपमेंट के कार्यालय पर आर के बागड़िया ने किया प्रेस कांफ्रेंस81

👤08-07-2024-

अयोध्या। अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी के पास राघव माधव लैंड डेवलपमेंट के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य राघव माधव लैंड डेवलपमेंट के प्रबंधक और प्रसिद्ध उद्योगपति राधाकांत बगड़िया ने बताया कि अयोध्या में समाज सेवा करने के लिए उद्देश्य से हमारा एक एंजियो है जिसका नाम राम राज्य स्थापना नारायणी समाज सेवा राम मूरत फाउंडेशन ट्रस्ट है जिसका मै राष्ट्रीय संगठन मंत्री हूँ। ये ट्रस्ट गरीबो असहाय,अनाथालय, वृद्धा आश्रम,गौशाला, अन्य क्षेत्र चालू करने का संकल्प लिया है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करेगा. हमारे इस ट्रस्ट से जो भी जुड़ना चाहे वह जुड़ कर समाज की सेवा कर सके और पुण्य के भागीदार बने। वही उन्होंने बताया कि ये जो हमारा राम राज्य स्थापना नारायणी समाज सेवा राम मूरत फाउंडेशन ट्रस्ट जल्द ही अपनी सेवा चालू करेगा, आज उसी उपलक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी तथा आम लोगों से निवेदन है की जो भी लोग हमसे जुड़ना चाहते हो वह जुड़ सकते हैं।इस प्रेस वार्ता मे हमारे ट्रस्ट कि पदाधिकारी प्रियंका शर्मा,हिमासी त्रिपाठी मौजूद रही।

🕔आजम खान

08-07-2024-


अयोध्या। अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी के पास राघव माधव लैंड डेवलपमेंट के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य राघव माधव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article