Back to homepage

Latest News

वृक्षारोपण अभियान के तहत संस्था प्रबंधक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे अधीक्षक के साथ किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण अभियान के तहत संस्था प्रबंधक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे अधीक्षक के साथ किया वृक्षारोपण147

👤08-07-2024-

जगदीशपुर अमेठी,सामाजिक कार्यों मे बढ़चढ़कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस समय भी वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं और क्षेत्र मे लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील भी कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य कर रहे हैं ने उसी क्रम मे जनपद अमेठी अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर पहुंचकर अधीक्षक डा.प्रदीप तिवारी के साथ हास्पिटल परिसर मे नीम का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया,बताते चलें कि संस्था द्वारा सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी जन जन पहुंचाने का कार्य किया जाता है,संस्था प्रबंधक ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए, संचारी रोगों से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, चिकित्सकों का सम्मान,मतदाता जागरूकता अभियान, गौशालाओं मे सर्दी से बचाव हेतु यथासंभव जूटकोट का इंतजाम, विद्यार्थियों का प्रोत्साहन, खिलाड़ियों का प्रोत्साहन, होनहारों का प्रोत्साहन,जरुरतमंदों मे कम्बल, साल वितरण,इत्यादि संस्था के प्रमुख कार्यों मे शामिल हैं।

🕔असद हुसैन

08-07-2024-


जगदीशपुर अमेठी,सामाजिक कार्यों मे बढ़चढ़कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने कार्यालय उपकृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कार्यालय उपकृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण540

👤08-07-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा ताला में स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि प्रकोष्ठ / कक्ष के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 303923 कृषक पंजीकृत हैं जिसमें से 224154 किसानों का भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया गया है अवशेष किसानों के प्रकरण में लम्बित कार्यों (भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग) को पूर्ण कराये जाने का कार्य क्रमिक है, पीएम किसान प्रकोष्ठ में उपलब्ध शिकायती पंजिका का अवलोकन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपात्रता की स्थिति में संबंधित किसान की अपात्रता की स्थिति का अंकन अवश्य किया जाय तथा ओपेन सोर्स के माध्यम से लम्बित 1842 आवेदन को नियमानुसार तीन दिवस में निस्तारित किया जाय। जिला द्वारा उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार से लगे हुये भण्डार कक्ष के निरीक्षण के समय भण्डार कक्ष में साफ सफाई कराये जाने एवं सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के स्थापना कक्ष में उपस्थित लिपिक से जनपद में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेखा कक्ष में उपस्थित पटल प्रभारी से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (पी०एफ०एम०एस० एवं यू०पी०कोष), एन०एफ०एस०एम० एवं तिलहन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यन्त्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रकिया (ई लॉटरी) के सम्बन्ध में अवगत कराया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला में उपस्थित अध्यक्ष, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से पीएच मान, नाइट्रोजन, फास्फोरस, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन एवं पोटाश आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये जांच विधि के सम्बन्ध में प्रयोगशाला में पोस्टर चस्पा कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुये अनुपस्थित संविदाकर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु उप कृषि निदेशक, अमेठी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के बाहर वृहद वृक्षारोपण कराते हुये साफ सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।

🕔असद हुसैन

08-07-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा ताला में स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान...

Read Full Article
यस म्यूजिकल ट्रस्ट एवं शांति डेवलपमेंट फाऊंडेशन की तरफ से किया गया वृक्षारोपण

यस म्यूजिकल ट्रस्ट एवं शांति डेवलपमेंट फाऊंडेशन की तरफ से किया गया वृक्षारोपण748

👤08-07-2024-

अयोध्या
यश म्यूजिकल ट्रस्ट एवं शांति डेवलपमेंट फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो की अयोध्या शहर में स्थित लता चौक नया घाट पर आयोजित किया गया था इसके अंतर्गत कई तरह के फूलों फलों एवं छायादार वृक्षों को लगाया गया एवं उसका वितरण किया गया 1 जून से लेकर 7 जून तक वन महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य जन-जन को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करना एवं पेड़ लगाकर अपने जीवन को बचाना था इस कार्यक्रम में हमने कई तरह की वृक्षों और फूलों को बांटने का संकल्प किया था जिसके अंतर्गत आम अमरूद जामुन बेल चितवन  अशोक आंवला कदम कटहल अकेसिया जरगंडा हरसिंगार  कनेर गुड़हल आदि अनेक तरह के फूल और फल के पेड़ और पौधे का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानव अधिकार के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत जी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करके हम अपने आसपास की जलवायु को प्रदूषण मुक्त बनाकर हरा भरा रख सकते हैं और अपने देश के प्रति एक जागरूकता का परिचय दे सकते हैं उन्होंने दोनों संस्थाओं की अध्यक्ष संगीता आहूजा एवं मेनका सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यक्रमों को आप हमेशा सक्रिय रूप से करते रहेऔर आपने जिस तरह इस कार्यक्रम को एक ऑक्सीजन के भंडारे का नाम दिया है इस तरह का कार्यक्रम पहले कभी देखने को नहीं मिला है इसलिए आपको बहुत-बहुत बधाई और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था के सभी सदस्य सुमिष्ठा मित्रा बबीता यादव रत्ना जायसवाल राजन तुलसी अनुराधा मौर्या अजय सिंह सौरभ दास यश कुमार कुशाग्र सिंह अमित पांडे रेखा गौड़ राजेश गौड़ आंचल निषाद बिंदु नंदिनी आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

08-07-2024-


अयोध्या
यश म्यूजिकल ट्रस्ट एवं शांति डेवलपमेंट फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो की अयोध्या शहर में...

Read Full Article
बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों का इलाज सिर्फ आयुर्वेद के पास

बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों का इलाज सिर्फ आयुर्वेद के पास832

👤08-07-2024-

नावाबगंज-उन्नाव। आज के भौतिकवादी समाज में बुढ़ापा किसी अभिशाप से कम नहीं है। एक ओर जहां बुढ़ापे में शरीर दिन ब दिन कमजोर होता जाता है वहीं दूसरी ओर दवाइयां भी अपना असर करना कम कर देती हैं। उस पर भी यदि परिवार में बुजुर्गों का ध्यान देने वाला कोई ना हो तो समस्या और विकराल हो जाती है। ऐसी दुखदाई स्थिति में आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ वेलनेस सेंटर)  बुजुर्गों के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरे हैं। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नवाबगंज, जिला उन्नाव जो की आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में भी कार्यरत है के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  वैद्य नीरज सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का ध्यान बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों से बचाव की ओर विशेष रूप से है। इसलिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करके वृद्धावस्था जन्म बीमारियों की विशेष जांच, उपचार एवं परामर्श की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जिसके अंतर्गत समस्त वरिष्ठ नागरिक निशुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं एवं गुणवत्ता युक्त विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां जैसे- च्यवनप्राश, वात नाशक तेल, अश्वगंधारिष्ट, अर्जुनारिष्ट इत्यादि बुढ़ापे की बीमारियों से संबंधित समस्त प्रकार की दवाएं औषधीय निशुल्क रूप से वितरित की जा रही है। इसके साथ ही समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में वृद्धावस्था में होने वाली सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय, वृद्धावस्था में पालन करने योग्य आहार विहार,  पथ्य एवं अपथ्य, एवं योगासन प्राणायाम की भी जानकारी दी जाती है, ताकि बुढ़ापे में होने वाली तकलीफों को काम किया जा सके। डॉक्टर सोनी बताते हैं कि आयुर्वेद के मुख्य रूप से आठ अंग है जिसमें जरा रोग एक अंग है। इसके साथ ही रसायन चिकित्सा नाम का अंग भी वृद्धावस्था जन्य बीमारियों के उपचार हेतु है, जिसके अंतर्गत हम बीमार ही ना पड़े, ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं शरीर की जीवनी शक्ति का विकास होता है। डॉक्टर सोनी बताते हैं के वृद्धावस्था में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, जोड़ों का दर्द याददाश्त की कमी डिप्रेशन, अनिद्रा, हड्डियों का कमजोर होना, त्वचा का रूखापन इत्यादि बीमारियां मुख्य रूप से होती है। इसके अलावा वृद्धावस्था में गिरने के कारण फ्रैक्चर होना बड़ी आम बात है। साथ ही बुजुर्गों में धूम्रपान इत्यादि की लत भी आम बात है। कैंसर की संभावना भी वृद्धावस्था में अधिक होती है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नवाबगंज में वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों के उपचार हेतु आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉक्टर नीरज सोनी ने वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों उनसे बचाव के उपाय बताएं। शिविर में 30 पुरुष एवं 12 महिला  कुल 42 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं निशुल्क औषधीय वितरित की गई। डॉक्टर सोनी ने जानकारी दी के चिकित्सालय में वर्ष भर रोगियों हेतु विशेष उपचार की सुविधा उपलब्ध है इसके अलावा मधुमेह उच्च रक्तचाप एवं कैंसर आदि समस्याओं के लिए भी उपचार की सुविधा उपलब्ध है एवं वर्षभर पर्याप्त मात्रा में औषधीय चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध रहती है। डॉ सोनी ने अपील की की आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सरकार द्वारा उपलब्ध करा कराई जा रही जन उपयोगी सुविधाओं का जनता भरपूर लाभ लें।

🕔tanveer ahmad

08-07-2024-


नावाबगंज-उन्नाव। आज के भौतिकवादी समाज में बुढ़ापा किसी अभिशाप से कम नहीं है। एक ओर जहां बुढ़ापे में शरीर दिन ब दिन कमजोर होता जाता है वहीं दूसरी ओर दवाइयां भी...

Read Full Article
एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी मीटिंग

एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी मीटिंग 674

👤08-07-2024-

सोहावल अयोध्या मोहर्रम व सावन सोमवार को लेकर बड़ागांव सचिवालय में शांत समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसपी सोनकर ने बताया मोहर्रम का जुलूस तथा उससे संबंधित सभी प्रकार के कार्यक्रम पूर्व निर्धारित जगह व रास्तों से से ही संपन्न होगा, किसी भी प्रकार के नए कार्यक्रम की अनुमति हरगिज़ नहीं दी जाएगी, उन्होंने बताया इसी महीने में पढ़ने वाले पवित्र सावन के सोमवार महोत्सव में भी नई परंपरा नहीं शुरू करने दी जाएगी, सोनकर ने बताया की सभी प्रकार के त्यौहार गंगा जमुनी तहजीब से मिलजुल कर मनाए जाएं यही सच्ची मानवता है इस अवसर पर सीओ सदर अरुण कुमार सिंह थाना अध्यक्ष रौनाही पंकज सिंह चौकी इंचार्ज सती चौरा  एस एन सिंह ग्राम प्रधान नदीम मलिक अर्जुन तिवारी इतरात अब्बास रजनीश यादव मोहम्मद जहूर सलमान मुफ्ती फुरकान अब्दुल्लाह फारूक मौलाना महताब राजू शब्बीर कुरैशी मोहम्मद Ujer सजीवन गुड्डू जयशंकर गुप्ता हसन मियां अहमद मियां सहित  सैकड़ो लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

08-07-2024-


सोहावल अयोध्या मोहर्रम व सावन सोमवार को लेकर बड़ागांव सचिवालय में शांत समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसपी सोनकर ने बताया मोहर्रम का जुलूस...

Read Full Article
नवागत नोडल प्रधानाचार्य का प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन ने किया स्वागत

नवागत नोडल प्रधानाचार्य का प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन ने किया स्वागत252

👤08-07-2024-

बाराबंकी। नोडल आईटीआई बाराबंकी के नवागत प्रधानाचार्य का हुआ भव्य स्वागत।
उत्तर प्रदेश प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन बाराबंकी इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं उपाध्यक्ष फहीम सिद्दीकी ने नवागत नोडल प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह को संयुक्त रूप से बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य ने प्राइवेट आईटीआई वालों के साथ मिलकर शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने मे सहयोग देने एवं सहयोग प्रदान करने की बात कही।
स्वागत समारोह में मुख्यरूप से बनीकोडर प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह,कार्यदेशक हरविंदर सिंह,पुष्कर,सुनित गुप्ता,देवा,हिमांशु सिंह,मोहन वर्मा,जितेंद्र वर्मा,सुनील वर्मा,दीपेंद्र, मन्द्रिका प्रसाद, अनीष वर्मा,राहुल वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

08-07-2024-


बाराबंकी। नोडल आईटीआई बाराबंकी के नवागत प्रधानाचार्य का हुआ भव्य स्वागत।
उत्तर प्रदेश प्राइवेट आईटीआई एसोसिएशन बाराबंकी इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार...

Read Full Article
मकान पर गिरा पीपल का पेड़, आवागमन बाधित, वन विभाग वेपरवाह

मकान पर गिरा पीपल का पेड़, आवागमन बाधित, वन विभाग वेपरवाह553

👤07-07-2024-

सूचना देने के बाद भी वन विभाग नही चालू कराया आवागमन

डायल 112 वन विभाग का मामला बता कर लौटा वापस

बाल-बाल बचा मकान मालिक, हजारों का नुकसान

देवरिया। आज इस बरसात के मौसम मे हर जगह भारी बारिश हो रही है। तेज हवाएं भी चल रही है। जगह-जगह पेड़-पौधे भी गिर रहे है। दिन रविवार को जनपद के भटनी क्षेत्र के महुरांव मे बहुत बड़ा हादसा होने बचा। बता दे कि खोराबारी रामपुर चौराहे से पश्चिम के तरफ से होकर देवरिया तक जाने वाला मेन रोड, जो खोराबारी, महुरांव, सल्लहपुर, फतेहपुर, बैकुंठपुर होते हुए देवरिया तक जाता है। रविवार को  महुरांव मे सड़क के किनारे का एक पीपल का पेड़ भीमल चौरसिया के मकान पर समय करीब 11:30 बजे गिर गया। जिससे भीमल चौरसिया के दुकान और मकान का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही साथ आवागमन बाधित हो गया। ईश्वर की कृपा रही कि कोई जन हानि नही हुई। बहुत बड़ा हादसा होने बच गया। जिस जगह पर पेड़ गिरा है, उस जगह पर दर्जनों लोग रहते है। लेकिन दुकान बन्द होने के कारण उस समय कोई नही था। मकान मालिक भीमल चौरसिया कहीं से आकर अपनी साईकिल खड़ा करके ज्यों ही आगे बढ़े कि पेड़ गिर गया। बाल-बाल भीमल चौरसिया व उनकी पत्नी बचीं। इसके सम्बन्ध मे तत्काल डायल 112 को इमरजेंसी सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 ने वन विभाग का मामला बता कर चली गयी। इसी बीच मे वन विभाग के जिला वन अधिकारी के मोबाइल नंबर 78394 35132 पर टेलिफोनिक सूचना दे दी गयी। लेकिन इनके द्वारा भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया। भटनी रेंज को देखने वाले अधिकारी के द्वारा अपने मोबाइल नंबर 99188 61615 से फोन करके जानकारी ली गयी। ये महासय आवागमन चालू कराने के बजाय, पेड़ को सरकारी और निजी होने की पुष्टि करने मे लग गये। जबकि उनको बताया भी गया कि पेड़ किसी ब्यक्ति का निजी नही है। सड़क के किनारे का पेड़ है। आवागमन दिन भर बाधित रहा। लेकिन वन विभाग अपने लपरवाही का परिचय दिया। देर रात खबर लिखे जाने तक पेड़ को रास्ते से नही हटाया गया था। आवागमन बाधित था।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

07-07-2024-


सूचना देने के बाद भी वन विभाग नही चालू कराया आवागमन

डायल 112 वन विभाग का मामला बता कर लौटा वापस

बाल-बाल बचा मकान मालिक, हजारों का नुकसान

देवरिया।...

Read Full Article
नदी का जलस्तर बढ जाने से ढेमवा नबाबगंज  पर राहगीरो का आवागमन पूरी तरह बंद

नदी का जलस्तर बढ जाने से ढेमवा नबाबगंज पर राहगीरो का आवागमन पूरी तरह बंद642

👤07-07-2024-

सोहावल अयोध्या । सोहावल के सरयू नदी पर करोड़ो की लागत से बना पुल से गोडा जाने वाली सड़क तीन वर्ष पूर्व जलमग्न के कारण टूट,गयी।गोंडा से सोहावल वाया फैजाबाद आने जाने के लिए पगडंडी एक सहारे आते जाते रहे।बरसात होते ही नदी का जलस्तर बढ जाने से  राहगीरो का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। दो नावो का एक मात्र सहारे को भी गोंडा स्थित थाना नबाबगंज  दत्त नगर चौकी प्रभारी ने एक नांव को बंद करने का फरमान जारी कर दिया।महज एक नाव के सहारे दोनो जिला अयोध्या एवं गोडा के निवासियो के लिए बडी समस्या  ही नही जान माल दोनो के लिए खतरा खडी कर दी है।प्रशासन के गैर जिम्मेदारान फ़रमान के कारण लिमिट से नाविक अधिक सवारी एवं बाईक को इस पार से उस पार मनमानी कीमत वसूली कर ले जाने से जान जोखिम मे डालकर जरूरत मंद सवार होने पर विवश हैं।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बाढ आने से पहले जनप्रतिनिधियों से लेकर  प्रशासन से उक्त समस्या से अवगत कराकर निजात दिलाने की मांग की।लेकिन कोई सुनवाई नही होने से पुनः मानसून की शुरुआत होते ही बाढ की चपेट मे आने की समस्या पैदा हो गयी है।रोजी रोटी के लिए दूध खोया आदि का व्यापार मजदूरी करने के लिए आवागमन का महज एक छोटी नाव होने के कारण जान जोखिम मे डालकर आने जाने पर मजबूर हैं। इस बारे में जब वहां मौजूद लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया हम लोगो केअयोध्या लखनऊ रायबरेली, सुल्तानपुर जगदीशपुर जाने के लिए यही मुख रास्ता था अबतक तो हमलोग किसी तरह रेत में चलकर निकल रहे थे लेकिन वरसात होते ही ये रास्ता पृरी तरह बंद हो गया है।लोगो ने एक बार फिर से शासन प्रशासन से इसे ठीक कराने की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

07-07-2024-


सोहावल अयोध्या । सोहावल के सरयू नदी पर करोड़ो की लागत से बना पुल से गोडा जाने वाली सड़क तीन वर्ष पूर्व जलमग्न के कारण टूट,गयी।गोंडा से सोहावल वाया फैजाबाद आने जाने...

Read Full Article
फाइनल में  घाट बंधौरा की टीम हुई विजयी

फाइनल में घाट बंधौरा की टीम हुई विजयी237

👤07-07-2024-

देवरिया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में घाट बंधौरा ने सिसई को 51- 40 की जोरदार जीत हासिल किया। घाट बंधौरा ने इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसमें टीम  कप्तान मुजफ्फर शेख आगे से अपनी टीम को लीड किया। घाट बंधौरा की जीत में शेख के 30 रेड अंकों की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामछबिला गुप्ता और शनिदेवल कुशवाहा ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ कराया। खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। विजेता टीम को जीत से अधिक उत्साहित नहीं होना चाहिए और उपविजेता टीम को अपनी हार कि समीक्षा करनी चाहिए। अगले प्रतियोगिता में जीत का मार्ग प्रशस्त करना होता है। श्री कुशवाहा ने आयोजक मण्डल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्राट अशोक युवा क्लब बलुआ अफगान के अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा,उपाध्यक्ष  अरुण व राज, अभय, अजीत, अमन, रोशन, कुलदीप, सूर्या, अंकुश, आदित्य, बृजेश, अलोक इत्यादि।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

07-07-2024-


देवरिया। भटनी क्षेत्र के बलुआ अफगान में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में घाट बंधौरा ने सिसई को 51- 40 की जोरदार जीत हासिल किया। घाट बंधौरा ने इस मुकाबले में ऑलराउंड...

Read Full Article
साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तिम दिन सपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तिम दिन सपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण575

👤07-07-2024-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तिम दिन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमैया राना ने प्रदेश के समाजवादी साथियों के साथ सदर बाजार, कैन्ट, लखनऊ स्थित उर्दू मिशन स्कूल में पौधरोपण किये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद दादा एवं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव दानिश सिद्दीक़ी एडवोकेट, उर्दू मिशन स्कूल के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, प्रिंसिपल मौलाना मुनाज़िरुल इस्लाम एवं स्कूल मेम्बर्स व टीचर्स सिहाब, मास्टर फिरोज़ आलम, मौलाना अदनान, मौलाना दाऊद, कारी राहत, डॉक्टर अब्दुल मजीद और स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर दर्जन भर पौधे लगाकर अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

🕔फहीम सिद्दीकी

07-07-2024-

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तिम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article