Back to homepage

Latest News

सम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा रुदौली का मोहर्रम - शारिब रुदौलवी

सम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा रुदौली का मोहर्रम - शारिब रुदौलवी 270

👤21-08-2021-

रुदौली (अयोध्या) : रुदौली का मुहर्रम साझी विरासत को समेटे हुए हैं। यहां हिन्दू ताजिया रखते हैं और मातम कर मुस्लिमों के गम में शरीक होते हैं। यह सिलसिला कई दशकों से चला आ रहा है। रुदौली निवासी उर्दू के प्रख्यात  साहित्यकार व जेएनयू के रिटायर्ड प्रोफेसर यश भारती से सम्मानित डॉ0 शारिब रुदौलवी यहां के मुहर्रम को हिदुस्तान का सबसे अलग मुहर्रम मानते हैं। वर्तमान में लखनऊ में निवास कर रहे प्रो0 शारिब मुहर्रम पर अपनी मातृभूमि में ही रहते हैं। 
यहाँ के मुहर्रम के बावत समाज सेवी डॉ. निहाल रजा कहते हैं कि अधिकतर जमीदारों से मुतालिब रुदौली कस्बा में देवकाली का मेला व मुहर्रम का गम सांप्रदायिक सौहार्द के पर्याय है। 
अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए शारिब रुदौलवी बताते हैं कि तिपाई मुहल्ले में रामआसरे नाम का एक गरीब हिंदू रहता था। नवीं मोहर्रम के दिन छप्पर के नीचे गाय के गोबर से लेप करने के बाद ताजिया रखता था। एक दिया जलाकर सारी रात मातम में डूबते हुए अगले दिन अलम के जुलूस में शामिल होकर दफना देता था। वह बताते हैं कि हिन्दू नौजवान भी मातम करते हुए बड़े अलम के आगे चलते थे। हिन्दू औरतें रोती थीं। मोहर्रम इमाम हुसैन और इमाम-ए-हसन को याद करने का त्योहार है। चांद की पहली तारीख से इस त्यौहार का आगाज होता है जो दसवीं मोहर्रम तक मनाया जाता है। यहां पर ताजिया रखने की पुरानी परंपरा है। 
किस्म-किस्म की सजावट से चे गये ताज़िया अपनी चमक बिखेरते हैं। इमामे हुसैन के गम में कहीं नियाज व फातेहा पढ़ा जाता है। दो वर्षों से कोरोना बीमारी के सबब रोक लगी हुई है। नहीं तो चौथी से आठवीं मोहर्रम तक दिन में आलम का जुलूस तो रात में अखाड़ा और नगाड़ा साथ-साथ चलता है। 
वह कहते हैं कि मुल्क के बाहर भी कई देशों में गया, पर रुदौली जैसा मुहर्रम कहीं देखने को नहीं मिला। यहा के हिन्दू और मुसलमान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

21-08-2021-


रुदौली (अयोध्या) : रुदौली का मुहर्रम साझी विरासत को समेटे हुए हैं। यहां हिन्दू ताजिया रखते हैं और मातम कर मुस्लिमों के गम में शरीक होते हैं। यह सिलसिला कई दशकों से...

Read Full Article
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस100

👤16-08-2021-
सोहावलअयोध्या  75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर भर में रही धूम, जगह-जगह झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ संपन्न, इसी कड़ी में पीएनबी ने अपने मंडल कार्यालय  रीडगंज  में भी झंडारोहण किया, झंडारोहण के उपरांत मंडल प्रमुख के एल बैरवा ने कहा की आज हमारी बैंक की हर शाखा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान बैंक के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।वहीं दूसरी तरफ मंडी समिति कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष नीरज श्री ने भी झंडारोहण किया। झंडारोहण के उपरांत आने जाने वाले लोगों को मिष्ठान व फल वितरण किया गया। इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज का पर्व देश के हर नागरिक को धूमधाम से मनाना चाहिए।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-08-2021-

सोहावलअयोध्या  75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर भर में रही धूम, जगह-जगह झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ संपन्न, इसी कड़ी में पीएनबी ने अपने मंडल कार्यालय  रीडगंज  में...

Read Full Article
बिजली की समस्या से जूझ रहे    ग्रामीणों को मिली राहत

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को मिली राहत 163

👤16-08-2021-

भेलसर: (अयोध्या) रुदौली बिधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसूमऊ में वषो से बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों को काफी मुश्किलों के बाद मिली राहत बिजली बिभाग ने पुराने व जॅरजर तारों को बदलने का काम सुरु कर दिया है आये दिन फालट के चलते बिजली की समस्या बनी रहती थी इस बारे मे काम करवा रहे सुपर वायजर प्रहलाद सिंह ने बताया कि दो दिन  के अनदर काम पुरा हो जायगा और बिजली अपृति ठीक तरह से मिलना सुरु हो जाएगी

🕔फहीम अहमद

16-08-2021-


भेलसर: (अयोध्या) रुदौली बिधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आसूमऊ में वषो से बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों को काफी मुश्किलों के बाद मिली राहत बिजली बिभाग ने पुराने...

Read Full Article
ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस27

👤16-08-2021-
कासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्तफ़ाबाद(बड़ागाँव) के पंचायत भवन में आज सुबह लगभग 9 बजे के करीब युवा ग्राम प्रधान  नदीम मलिक के नेतृत्व में दर्जनों आशा बहुओं तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में  झंडारोहण का कार्यक्रम मनाया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को लड्डू ख़िलाकर मुँह मीठा किया तथा आपसी भाईचारे व प्रेम की मिसाल पेश की। ज्ञात हो कि इस पंचायत भवन का निर्माण लगभग 15 वर्षों पूर्व किया गया था। परंतु इससे पहले भवन  में कभी भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम नहीं किया गया था। इस बार पहला ऐसा मौका है जब युवा सोच  को साकार करते हुऐ नदीम ने सभी के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया है। प्रधान की इस पहल को देखते हुये सभी ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है तथा चारो ओर उनकी जमकर तारीफ़ की जा रही है। इस अवसर पर ग्राम रोज़गार सहायक मोहम्मद उज़ैर सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-08-2021-

कासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्तफ़ाबाद(बड़ागाँव) के पंचायत भवन में आज सुबह लगभग 9 बजे के करीब युवा ग्राम प्रधान  नदीम मलिक के नेतृत्व में दर्जनों आशा बहुओं तथा ग्रामीणों...

Read Full Article
दला का पुरवा बनेगा पूर्व सैनिकों का आदर्श गांव

दला का पुरवा बनेगा पूर्व सैनिकों का आदर्श गांव308

👤16-08-2021-
सोहावल अयोध्या।  सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं प्रतिरक्षा कर्मी कल्याण समिति कल स्वतंत्रता दिवस के दिन खंडासा ग्राम पंचायत के पूरे दला का पुरवा में बहुआयामी सभागार का शिलान्यास कराया। विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार व पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ बनने वाले इस सभागार का शिलान्यास जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर किया।
शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार ने कहा कैप्टन राजेश कुमार की अगुवाई में बनने वाला यह सभागार जिले का इकलौता ऐसा सभागार होगा जहां पर पूर्व सैनिकों वर्तमान सैनिकों वीर नारियों वह समाज सेवा के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले समाज के हर तबके के लोगों को यहां पर हर तरह की सहूलियतें उपलब्ध रहेंगी। ज्ञातव्य हो कि दला का पुरवा ऐसा गांव है जहां पर वर्तमान व भूतपूर्व लगभग 50 सैनिकों का परिवार रहता है यहां के लोग कई पीढ़ियों से सेना में भर्ती होकर देश सेवा करते रहे हैं यहीं के रहने वाले व जिले के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी के पिता कैप्टन राजेश तिवारी की अगुवाई में यह बहुआयामी सभागार का निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर बोलते हुए कैप्टन राजेश तिवारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों से सभागार निर्माण में सहयोग करने की अपील की ।
इस मौके पर कैप्टन जेपी द्विवेदी सूबेदार मेजर सतीश तिवारी सूबेदार मेजर शैलेश तिवारी सूबेदार राम प्रकाश तिवारी सूबेदार अशोक कुमार तिवारी नायब सूबेदार त्रिलोकी नाथ तिवारी श्री डी पी मिश्रा मैनेजर श्री राम प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों सैनिक मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-08-2021-

सोहावल अयोध्या।  सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं प्रतिरक्षा कर्मी कल्याण समिति कल स्वतंत्रता दिवस के दिन खंडासा ग्राम पंचायत के पूरे दला का...

Read Full Article
दला का पुरवा बनेगा पूर्व सैनिकों का आदर्श गांव

दला का पुरवा बनेगा पूर्व सैनिकों का आदर्श गांव528

👤16-08-2021-
सोहावल अयोध्या।  सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं प्रतिरक्षा कर्मी कल्याण समिति कल स्वतंत्रता दिवस के दिन खंडासा ग्राम पंचायत के पूरे दला का पुरवा में बहुआयामी सभागार का शिलान्यास कराया। विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार व पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ बनने वाले इस सभागार का शिलान्यास जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर किया।
शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार ने कहा कैप्टन राजेश कुमार की अगुवाई में बनने वाला यह सभागार जिले का इकलौता ऐसा सभागार होगा जहां पर पूर्व सैनिकों वर्तमान सैनिकों वीर नारियों वह समाज सेवा के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले समाज के हर तबके के लोगों को यहां पर हर तरह की सहूलियतें उपलब्ध रहेंगी। ज्ञातव्य हो कि दला का पुरवा ऐसा गांव है जहां पर वर्तमान व भूतपूर्व लगभग 50 सैनिकों का परिवार रहता है यहां के लोग कई पीढ़ियों से सेना में भर्ती होकर देश सेवा करते रहे हैं यहीं के रहने वाले व जिले के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी के पिता कैप्टन राजेश तिवारी की अगुवाई में यह बहुआयामी सभागार का निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर बोलते हुए कैप्टन राजेश तिवारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों से सभागार निर्माण में सहयोग करने की अपील की ।
इस मौके पर कैप्टन जेपी द्विवेदी सूबेदार मेजर सतीश तिवारी सूबेदार मेजर शैलेश तिवारी सूबेदार राम प्रकाश तिवारी सूबेदार अशोक कुमार तिवारी नायब सूबेदार त्रिलोकी नाथ तिवारी श्री डी पी मिश्रा मैनेजर श्री राम प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों सैनिक मौजूद रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-08-2021-

सोहावल अयोध्या।  सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं प्रतिरक्षा कर्मी कल्याण समिति कल स्वतंत्रता दिवस के दिन खंडासा ग्राम पंचायत के पूरे दला का...

Read Full Article
जय भारत महासम्पर्क अभियान

जय भारत महासम्पर्क अभियान" अंतिम रूप प्रदान करने हेतु कांग्रेस की बैठक 17 अगस्त को670

👤16-08-2021-
सोहावल अयोध्या
अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 19 से 21 अगस्त तक "जय भारत महासम्पर्क अभियान" का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु तैयारी बैठक दिनांक 17 अगस्त को दिन में 11:00 बजे पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में रिकाबगंज में आहूत की गई है बैठक में पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री व प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा जी मौजूद रहकर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने समस्त अयोध्या के कांग्रेसजनों से बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-08-2021-

सोहावल अयोध्या
अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 19 से 21 अगस्त तक "जय भारत महासम्पर्क अभियान"...

Read Full Article
नवजवान साथियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की

नवजवान साथियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की383

👤16-08-2021-
बहराइच समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर 283-विधानसभा क्षेत्र नानपारा के नवजवान साथियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी मे आस्था व्यक्त करते हुए सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सक्रिय रूप से सदस्यता ग्रहण की। आज सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नवजवानों का सपा जिलाध्यक्ष श्री रामहर्ष यादव जी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया औऱ 2022 में सपा सरकार बनाने के लिए पूरी मेहनत से जुटने का सभी को निर्देश दिया। सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने वालों में सर्वश्री मुजीबुर्रहमान जी, शमशुद्दीन जी, कमरुद्दीन जी,मोहम्मद जमील जी , मोहम्मद सलीम जी, मोहम्मद तौफीक जी, मोहम्मद आसिफ जी रहें तथा इस अवसर पर युवा सपा नेता प्रमोद सिंह जादौन, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव, अनु० जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सन्त कुमार पासी, आंजनेय बाजपेयी, बाबू खां, फ़ैज़ सिद्दीकी, मो० सैफ, आदि लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

16-08-2021-

बहराइच समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर 283-विधानसभा क्षेत्र नानपारा के नवजवान साथियों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा एवं पूर्व...

Read Full Article
डलमऊ ब्लाक के कुडवल गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अवंतीबाई लोधी का जन्मदिन

डलमऊ ब्लाक के कुडवल गांव में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अवंतीबाई लोधी का जन्मदिन48

👤16-08-2021-

रायबरेली, डलमऊ ब्लाक के कुडवल गांव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया अवंतीबाई लोधी का जन्मदिन, मुख्य अतिथि के रूप में रामकेश लोधी,वा विशिष्ट अतिथि रामबिलास लोधी,(उमाशंकर लोधी उत्तर रेलवे लखनऊ) (बलवंत कुमार पत्रकार रायबरेली)की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।हम आपको बता दें सन 1857 में रामगढ़ के राजा विक्रमादित्य अस्वस्थता के चलते निधन हो गया। राजा के निधन के बाद रानी लक्ष्मीबाई की तरह ही रानी अवंतीबाई ने राज्य का कारभार संभाला।ब्रिटिश शासन के तात्कालीन गवर्नर लार्ड डलहौजी को रानी का राज करना पसंद नहीं आया। डलहौजी ने रामगढ़ रियासत को कोर्ट ऑफ वार्डर के आधीन कर लिया। ब्रिटिश शासन ने रामगढ़ में तहसीलदार नियुक्त कर दिया। यह बात रानी अवंतीबाई लोधी को पसंद नहीं आई। रानी अवंती बाई लोधी ने कोर्ट ऑफ वार्डर के अधिकारियों को रामगढ़ से भगा दिया।. इस घटना के बाद अंग्रेज और रानी अवंतीबाई प्रत्यक्ष रुप से आमने,सामने आ गए।रामगढ़ सम्मेलन से ही आजादी के आंदोलन की रणनीति बनी और धीरे-धीरे शहपुरा के जमींदार विजय, मंडला के जमींदार उमराव सिंह जिनका मुख्यालय खरदेवरा था और नारायणगंज के जमींदार सभी ने रानी अवंतीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया और अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। इतिहासकार नरेश जोशी के अनुसार एक समय ऐसा भी आया, जब 22 या 23 नवंबर को अट्ठारह सौ सत्तावन में मंडला के खैरी में आजादी के इन जांबाज योद्धाओं की सेना और अंग्रेजी सेना के बीच एक भीषण युद्ध हुआ, जिसमें अंग्रेजी सेना परास्त हो गई और मंडला का डिप्टी कमिश्नर वाडिंग्टन को जान बचाकर भागना पड़ा, जिसके बाद यहां के तहसीलदार और थानेदार भी भाग खड़े हुए और मंडला पूरी तरह से अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से स्वतंत्र हो गया। देश को आजाद कराने में अवंती बाई लोधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है।रानी और ब्रिटिश हुकूमत के आमने-सामने आने के बाद तात्कालीन मंडला डिप्टी कमिश्नर वांडिगटन लम्बे ने रिवा नरेश के साथ मिलकर रामगढ़ पर हमला बोल दिया. ब्रिटिश और रिवा की सेना के सामने रानी अवंतीबाई की सेना छोटी पड़ गई. रानी अवंतीबाई ने युद्ध के दौरान किला छोड़कर देवहारगढ़ की पहाड़ियों की तरफ प्रस्थान किया. रानी को अंग्रेज और रिवा की सेना ने घेर लिया. रानी अवंतीबाई को अंग्रेजों ने आत्मसमर्पण करने को कहा. रानी अवंतीबाई ने झुकने से ज्यादा मरना मुनासीफ समझा और अपने सैनिक के हाथ से तलवार छीनकर स्वयं को तलवार भोंककर देश के लिए बलिदान दे दिया इस मौके पर बीरेंद्र मोहन,सुंदर,अगंनू, राजकुमार, रामकुमार,सरिता, मनीष कुमार,मौसम, अमरजीत, रिद्धी, हिमांशी, दिव्यांशु राजपूत, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

🕔 बलवंत कुमार

16-08-2021-


रायबरेली, डलमऊ ब्लाक के कुडवल गांव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया अवंतीबाई लोधी का जन्मदिन, मुख्य अतिथि के रूप में रामकेश लोधी,वा विशिष्ट अतिथि रामबिलास लोधी,(उमाशंकर...

Read Full Article
लालगंज पुलिस ने पत्रकारों के मोबाइल व माइक आईडी छीन कर की अबद्रता

लालगंज पुलिस ने पत्रकारों के मोबाइल व माइक आईडी छीन कर की अबद्रता573

👤16-08-2021-

लालगंज रायबरेली, बाबा बालेश्वर मंदिर में श्रवण मास के चतुर्थ व आखीरी सोमवार को बाबा बालेश्वर धाम ऐहार में कोविड 19 का पालन करते हुए श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा बालेश्वर के दर्शन कर रहे थे तभी लालगंज कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित दो कांस्टेबल ने अपनी वर्दी का सम्मान भूलते हुए श्रद्धालुओं पर हल्का बल लेकर लाठीचार्ज कर दिया, तभी s7 के संवादाता आदित्य वर्मा व यूपी आज तक  के संवादाता एस पाल सिंह ने लाठीचार्ज को तब कवरेज करना चाहा तो प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह वा उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने दोनों संवाददाताओं के साथ अभद्रता व गाली देते हुए मोबाइल छीन लिया उसके पश्चात दोनों संवाददाताओं को कोतवाल लालगंज के पास लेकर सारी बात बताई तभी अपनी वर्दी की हनक पर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने दोनों  संवाददाताओ की माइक आईडी लेकर तोड़ दिया । प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के प्रति सजग कानून बना रही है तो सुबे के मुखिया का कहना हैकि पत्रकार कोतवाली पहुंचे तो उसका सम्मान करें।एक तरफ तड़प लालगंज कोतवाल जितेंद्र सिंह वर्दी का रौब दिखाते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं के ऊपर लाठी चार्ज करवा दिया। लेकिन जब पहले प्रशासन ने मंदिर बंद करवा दिया था तो अब यह किसके सह पर खोला गया है और जिम्मेदार अफसरों को यह मालूम है कि सावन के आखिरी सोमवार को मंदिर परिसर में जमकर भीड़ होती है। लालगंज कोतवाल जितेंद्र सिंह के ऊपर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह भी उठता है कि भारत में अपना चौथा स्तंभ बताने वाला मीडिया कर्मी नहीं सुरक्षित रहा  पुलिसकर्मियों के हाथे तो क्या यह श्रद्धालु जनता इनसे सुरक्षित रह पाएगी यह तो आने वाली गर्भ में बात छुपी हुई है लेकिन एक तरफ यह भी देखा जा रहा है कि क्या पुलिस कप्तान रायबरेली श्लोक कुमार ऐसे उपनिरीक्षक व कोतवाल सहित कंस्टेबल पर कार्यवाही कर पायेगे|या फिर यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-08-2021-


लालगंज रायबरेली, बाबा बालेश्वर मंदिर में श्रवण मास के चतुर्थ व आखीरी सोमवार को बाबा बालेश्वर धाम ऐहार में कोविड 19 का पालन करते हुए श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व आस्था...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article