Back to homepage

Latest News

गैर-इरादतन हत्या करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गैर-इरादतन हत्या करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार616

👤28-07-2021-
वादी श्री रणविजय यादव पुत्र रावेन्द्र कुमार निवासी बिछियावादी थाना जगतपुर जिला रायबरेली के लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 78/2021 धारा 323,504 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 308 भा0द0वि0 की बढोत्तरी करते हुए उक्त मु0अ0सं0 221/2021 धारा- 323,504,308 भा0द0वि0 में तरमीम कराया था । दिनांक 22.07.2021 को ही वादी द्वारा वादी के भाई की मृत्यु इलाज के दौरान लखनऊ में हो जाने की सूचना थाने पर लिखित रूप से दी गयी जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा-147,148,149,304 भादवि की बढोत्तरी की गयी थी। 
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1-अजय सिंह पुत्र स्व0 प्रेमपाल सिंह निवासी पूरे बैसन मजरे बिछियावादी थाना जगतपुर रायबरेली व 2-अनुज सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी दौलतपुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के पिछवारा चौराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा मारपीट में प्रयुक्त डण्डों को अभियुक्तों की निशादेही पर बरामद किया गया जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

🕔 बलवंत कुमार

28-07-2021-

वादी श्री रणविजय यादव पुत्र रावेन्द्र कुमार निवासी बिछियावादी थाना जगतपुर जिला रायबरेली के लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 78/2021 धारा...

Read Full Article
आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार128

👤28-07-2021-
   पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 28 जुलाई 2021 को थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 386/2021 धारा 306 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01- मनीष कुमार पुत्र रामनरेश कोरी, 02-छोटे पुत्र रामनरेश कोरी तथा 03-शीलादेवी पत्नी रामनरेश कोरी निवासीगण ग्राम रामपुर शेषपुर समौधा थाना बछरावां जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के ग्राम शेषपुर समौधा नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔 बलवंत कुमार

28-07-2021-

   पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरद्ध...

Read Full Article
रामभरोसे सागरापुर होम्योपैथिक चिकत्सालय

रामभरोसे सागरापुर होम्योपैथिक चिकत्सालय65

👤28-07-2021-
महराजगंज रायबरेली/ क्षेत्र के  सागरापुर गांव में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉक्टर  के उपस्थित ना होने के चलते मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा होम्योपैथिक चिकित्सालय मे चौकीदार दवा वितरण का कार्य कर रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र व प्रदेश सरकार को बदनाम करने का काम चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है तो वहीं दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही तैनात डॉक्टर का रावैया ना सुधरा तो हम सभी ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी बताते चलें कि महराजगंज विकासखंड से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सागरापुर गांव में होम्योपैथिक चिकित्सालय है जो हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है चाहे दवा वितरण में धांधली हो या फिर तैनात चिकित्सक के ना आने की बात हो अन्य कई कारणों को लेकर होम्योपैथिक चिकित्सालय हमेशा सुर्खियों में रहा है जिसकी कई बार शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के तहसील दिवस में भी की गई। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि चिकित्सालय में तैनात कमलेश नारायण ना तो अपने उच्चाधिकारियों का डर है और ना ही सरकार का ऐसे में साफ जाहिर होता है कि इस नियम डॉक्टर की कार्यशैली से ग्रामीणों सहित क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा चौकीदार द्वारा दवा वितरण करना अत्यंत निंदनीय ऐसे में कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं चिकित्सक होंगे मामले में जिला मुख्य होम्योपैथ पर चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथ  अधिकारी से बात की गई तो बताया कि ग्रामीणों द्वारा मामला संज्ञान में आया है जांच कर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

🕔बलवंत कुमार

28-07-2021-

महराजगंज रायबरेली/ क्षेत्र के  सागरापुर गांव में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉक्टर  के उपस्थित ना होने के चलते मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा...

Read Full Article
जर्जर मार्ग पर चलने को मजबूर हुए राहगीर

जर्जर मार्ग पर चलने को मजबूर हुए राहगीर41

👤28-07-2021-
  महाराजगंज रायबरेली जर्जर सड़क पर चलने को लोग हुए मजबूर वही विभिन्न समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद नींद से जागे लोक निर्माण विभाग ने ईटों को गड्ढे में डालकर कर रहे    इतिश्री। बताते चलें महाराजगंज चंदापुर मार्ग अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है वही जब इस मार्ग की खबर छापी तो  लोक निर्माण विभाग ईटों को लाकर गड्ढों की भराई कर रहा है जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने मार्ग पर खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया यह मार्ग अयोध्या से क्षेत्रवासियों को सीधे जोड़ता है लेकिन जर्जर अवस्था होने के कारण लोग लगातार इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं वही आज क्षेत्रवासियों ने मार्ग पर खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को आगाह किया कि अगर यह मार्ग नहीं बना तो बड़ा आंदोलन होगा इस मौके पर अवधेश सिंह दिग्विजय सिंह देवनारायण सोनकर पवन गुप्ता अरुण गुप्ता कृपाल दास सहित दर्जनों क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मार्ग सही कराने की मांग की।

🕔बलवंत कुमार

28-07-2021-

  महाराजगंज रायबरेली जर्जर सड़क पर चलने को लोग हुए मजबूर वही विभिन्न समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद नींद से जागे लोक निर्माण विभाग ने ईटों को गड्ढे में डालकर कर रहे ...

Read Full Article
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया 507

👤28-07-2021-
   आगरा। जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी की अध्यक्षता में सोरों कटरा बस्ती पचकुईयां चौराहा के पास, आगरा में विधिक साक्षरता,जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन माँ पीतम्बरा लीगल एण्ड क्लीनिक की समाज सेविका प्रमिला शर्मा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त समाज सेविका स्वाति जादौन भी उपस्थित थीं। शिविर की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि आज हमारे समाज में कई प्रकार की रूढ़िवादी कुरीतिया फैली हुई हैं। उन्होंने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम-1956, राष्ट्रीय मानव अधिकार, पोक्सो एक्ट, कोविड-19 ई-बुक एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि हमारे समाज में आस-पास हो रहे अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम-1956 के बारे में बताया की बच्चों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार एवं आम लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है, जिसका मुख्य कारण यह भी है कि हमारे आस पास रह रहे लोग अशिक्षित एवं अपने अधिकारों से वंचित हैं, जिनको जानकारी नहीं है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, अनैतिक व्यापार (निवारण), अधि0, 1956 के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि हम लोगों को आस पास हो रहे ऐसे दुर्व्यवहारों का सामना करना चाहिए एवं अपने अधिकार के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए एवं दूसरों को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करवाते रहना चाहिए, ताकि वह व्यक्ति अपने अधिकार से वंचित न रहे एवं उसके अधिकारों के हनन न हो। यह भी कहा गया कि हमें अपने लडकों एवं लडकियों में कोई भी भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उनकों सदैव एक समान नजर से देखना चाहिए और अपने लड़कियों को शिक्षित आवश्य कराना चाहिए, ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक रहें। उन्होंने बताया कि जीरो से 18 वर्ष के बच्चे, जिनके माता पिता या दोनों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है, उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत् हर महीने अर्थिक मदद मिलेगी। इसके अलावा 11 से 18 वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चों को अटल आवासीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का आरम्भ करने का मूल उद्देश्य यह है कि बच्चों के पालन-पोषण के लिए सरकार द्वारा अर्थिक मदद प्रदान की जायेगी। इस योजना के तहत् लड़कियों की शादी के लिए भी अर्थिक मदद एवं सहायता उपलब्ध करायी जायेगी एंव इसके साथ जिनका कोई अभिभावक नहीं हैं, उन्हें राजकीय बाल गृह में आवासीय सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए जनसेवा केन्द्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर प्राप्त किया जा सकता है। शिविर में उपस्थित हुये लोगों से यह कहा गया कि अपने आस-पास यदि ऐसे कोई बच्चे रहते हों तो उनको इस योजना की जानकारी देने को भी कहा, जिससे कि कोई भी बच्चा इस योजना से वांचित न रहे। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित हुए लोगों को घरेलू हिंसा एवं वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु लोगों को जानकारी दी और यह भी कहा की कोरोना महामारी से बचने के लिए हम लोगों को  सजग एवं सतर्कता बरतनी होगी एवं हम लोगों को मास्क एवं पब्लिक प्लेस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन, सैनिटाईजर/साबुन को समय-समय पर प्रयोग करते रहना चाहिए।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी कोविड-19 ई-बुक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-07-2021-

   आगरा। जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी की अध्यक्षता में सोरों...

Read Full Article
नवनिर्मित पुलिस चौकी का एडीजी ने किया उदघाटन

नवनिर्मित पुलिस चौकी का एडीजी ने किया उदघाटन105

👤28-07-2021-

जगदीशपुर अमेठी । नवनिर्मित पुलिस चौकी का एडीजी लखनऊ ने उदघाटन किया ।कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा । जगदीशपुर कोतवाली के अंतर्गत कादूनाला स्थित लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित पुलिस चौकी (शहीद स्मारक भाले सुल्तान) का उदघाटन अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने फीता काटकर किया उदघाटन से पूर्व उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और परिसर में वृक्षारोपण भी किया वहीं नवनिर्मित चौकी के उदघाटन समारोह के दौरान अव्यवस्थाओं का बोलबाला हाबी रहा और मीडिया कर्मियों को काफी समय तक खड़ा रहना पड़ा हस्ताक्षेप के बाद उनके बैठने की व्यवस्था की गई ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय सीओ मनोज कुमार यादव कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी परशुराम ओझा  चौकी प्रभारी वारिसगंज अखिलेश गुप्ता वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार त्रिपाठी उपनिरीक्षक अखिलेश प्रजापति हरिश्चन्द यादव महेन्द्र सरोज के साथ साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी प्राचार्य मान सिंह राठौर प्रधान संघ प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह पूर्व लोक सभा प्रत्याशी प्रदीप सिंह थौरी जिपस सोनू यज्ञसैनी भाजपा नेता सुरेश यज्ञसैनी बसपा नेता राम सुमिरन लहरी प्रधान इसराक अहमद सोनू प्रधान कंचन लाल प्रधान मोहम्मद अतीक प्रधान अभय सिंह मटियारी प्रधान गाजी लाल मोदी सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

🕔असद हुसैन

28-07-2021-


जगदीशपुर अमेठी । नवनिर्मित पुलिस चौकी का एडीजी लखनऊ ने उदघाटन किया ।कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा । जगदीशपुर कोतवाली के अंतर्गत कादूनाला स्थित...

Read Full Article
उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र लाएगी विकल्प देश में सस्ता डीजल पेट्रोल का- अरुण

उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र लाएगी विकल्प देश में सस्ता डीजल पेट्रोल का- अरुण751

👤28-07-2021-

आगरा। महंगाई की मार झेल रहे डीजल पेट्रोल का विकल्प अब इथाइल से सस्ता ईंधन का भारतीय बाजार बनाने में गुलजारीलाल नन्दा फाउंडेशन अंतर्गत ऑपरेट संस्था जल्द ही एक लाख उद्यमी पैदा करेगी। यह प्रयोग गुलजारीलाल नन्दा फाउंडेशन गांधी जयंती में देश के सामने होगा। यह जानकारी बुधवार को एमएसएम ई मन्त्रालय में पंजिकृत उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र के संस्थापक निदेशक एवं गुलजारीलाल नन्दा फाउंडेशन के चेयरमेन के आर अरुण ने खास मुलाकात में जानकारी दी है।
   उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों ने करौना कॉल में महंगा ईंधन कमर तोड़ चुका है। जिसे देखते हुए अविष्कारक विज्ञानी जल्द हल निकालने की तैयारी है।
   उन्होंने कहा कि यदि सब ठीक रहा तो हम अविष्कारक शोध परख निर्माणको द्ववारा इथाइल निर्माण उधमिता को शसक्त शोधयुक्त  परिणाम दायक ईंधन 22 महीने के भीतर में भारत का बाजार 65 से 70 रुपये लीटर का डीजल पेट्रोल बाजारों में ला देगा।
     उन्होंने कहा कि गम्भीर और साफ सुथरी योजना है जिसका कई स्तर पर रिजल्ट लाने वाली रिसर्च चल रही है।  इस योजना में अवस्कारक करिश्माई लोगों से जुड़े इस संस्थान का भारत सरकार के एमएसई मन्त्रालय को यह योजना रोल मॉडल चेहरा देश को दिखाएंगे। इस योजना में हमें किसी देश के आगे निर्भर नही रहना होगा बशर्ते कार्य गति को लेकर उज्ज्वल छवि निर्धारक संस्थान का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि परिणाम में तेजी आ सके इसके लिए हर स्तर पर आंकलन किया जा रहा है। अरुण के अनुसार इस योजना से किसानों को बेहतरीन फायदे मिलेंगे अच्छी कीमत से अब मक्का गन्ना चावल ईंधन पैदा करके दिखायेगा। यह ईंधन धुआं रहित होगा और  किसी भी परफेक्ट वाहन में पिकप  धुआं रहित विकल्प भी बेहतर मिलेगा।
  कृष्ण राज अरुण के अनुसार भारत नव निर्माण जनकल्याण योजना और उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र दोनों संस्थान भारत सरकार के एमएसई मन्त्रालय  में रजिस्ट्रेशन होकर इनका अंग बन चुके हैं। जिसका लक्ष्य सस्ता सुलभ गुणवत्ता परख खाद्यान से मजबूत व्यवसाइयों के लिए उद्यम तैयार करना है।
                                    -खास कदम 
                                    बिना पेड़ कटे गाय के गोबर से भरपूर लकड़ी बाजार को मिलेगी, गाय के गोबर से ठंडे स्वस्थ घर रखने वाला प्लास्टर मिलेगा। जबकि गौधन जैविक खेती उद्यम अब 2022 में देश को मिलावटी सामान मुक्त सस्ती रसोई देगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए रोग मुक्त खाद्यान वेलकम इंडिया प्रोजेक्ट एक बड़ा उद्यम देश को देने की तैयारी है। जिसमें एक लाख स्टोर मालिक बेहतरीन उद्धयमी करौना कॉल से नसीहत लेकर मजबूत बाजार का भारत देंगे।
      वरिष्ठ पत्रकार एवं गुलजारीलाल नन्दा फाउंडेशन के चेयरमैन के आर अरुण ने कहा कि हमारे डीलर समाज विश्वास और आय श्रोत के स्तम्भ होंगे जो  उपभोक्ता की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला व्यबसाय क्षेत्रों में योजना पहचान बनाएगी। उन्होंने कहा कि देश में न्याय और विश्वास के संकट को दूर करने के लिए गुलजारीलाल नन्दा फाउंडेशन जमीनी कदम उठा रहा है ताकि देश में आर्थिक खुशहाली के साथ साथ सामाजिक खुशहाली भी आ सके।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-07-2021-


आगरा। महंगाई की मार झेल रहे डीजल पेट्रोल का विकल्प अब इथाइल से सस्ता ईंधन का भारतीय बाजार बनाने में गुलजारीलाल नन्दा फाउंडेशन अंतर्गत ऑपरेट संस्था जल्द ही एक लाख...

Read Full Article
राजेश खुराना ने समाजहित में दी गयी सराहनीय सेवाओं के लिए पूर्व जिला न्यायाधीश  आरडी निमेष का किया सम्मान

राजेश खुराना ने समाजहित में दी गयी सराहनीय सेवाओं के लिए पूर्व जिला न्यायाधीश आरडी निमेष का किया सम्मान 208

👤28-07-2021-
  आगरा। ताजनगरी के समाजसेवक राजेश खुराना ने समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए पूर्व जिला न्यायाधीश रामदास निमेष का पटका व मोतियों की माला पहनाने के उपरांत सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया।
इस संदर्भ में संवाददाता वार्ता में स्मार्ट सिटी आगरा, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य एवं आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था के चेयरमैन समाजसेवक राजेश खुराना ने अपने वक्तव्य में कहा कि निमेष कमीशन के पूर्व जिला न्यायाधीश आर डी निमेष ने अलीगढ़ टप्पल कांड व कचहरियों में हुए बम्ब कांडों से सम्बंधित आरोपियों की निष्पक्षता से जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सौपी थी। समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी गई सेवाएं सरकार के अति विश्वसनीय जज साहब की समर्पित, कर्मष्ठ कार्यशैली अति सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था आपको सम्मानित करते हुए बहुत ही हर्षित है। आप जैसे कर्मठ एवं संघर्षशील व्यक्तित्व की हमारे समाज को आवश्यकता हैं। संस्था आप को यह सम्मान पत्र भेंट करते हुए बारंबार नमन व वंदन सहित आपके परिवार व आप के शतायु जीवन की ईश्वर से कामना करती है।

🕔विष्णु सिकरवार

28-07-2021-

  आगरा। ताजनगरी के समाजसेवक राजेश खुराना ने समाजहित व राष्ट्रहित में निष्पक्षता से दी जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए पूर्व जिला न्यायाधीश रामदास निमेष का पटका व मोतियों...

Read Full Article
मध्यप्रदेश राजस्थान में बारिश होने से चंबल नदी में उफान

मध्यप्रदेश राजस्थान में बारिश होने से चंबल नदी में उफान 160

👤28-07-2021-
आगरा। मध्यप्रदेश राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बारिस का पानी चंबल नदी में आने से चंबल नदी भी तेज उफान आ गया है। वही एक दिन में दस मीटर पानी बढ जाने से शासन प्रशासन भी  अलर्ट हो गया। तहसील प्रशासन द्वारा बाढ नियंत्रण के लिए एक चौकी व आठ टीमें बनाकर तटवर्ती गांवों में लगाकर दी गयी है। जो पल पल की अपडेट पर नजर बनाये हुऐ है। साथ उपजिलाधिकारी बाह तहसीलदार बाह भी तटवर्ती गांवों के दौरे पर दिनभर घूमते नजर आये। चम्बल में स्टीमर का सचालन भी बंद कराया गया।
मध्यप्रदेश व राजस्थान में लगातार हो रही बारिस से मध्यप्रदेश में बहने वाली पार्वती नदी में पानी आया और नदी उफनती हुई चंबल नदी में आ गया। पार्वती नदी का पानी चंबल में आकर समाहित होता है वही पार्वती नदी के पानी से चंबल नदी  भी तेज उफान पर आ गयी है। मंगलवार रात से चंबल नदी के बहाब में अचानक से परिवर्तन आया और तेज बहाब के साथ नदी का जलस्तर बढने लगा। पिनाहट घाट पर लगे मीटर के अनुसार मंगलवार रात नदी का जलस्तर 112 मीटर पर था। जो बुधवार सुबह करीब एक बजे तक 117 पर पहुंच गया। शाम पांच बजे 122 के करीब पहुंच गया। वही नदी के बढ़ते जल स्तर का कारण बारिस का पानी ही माना जा रहा है। क्योकि चंबल नदी स्थित राजस्थान कोटा बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने की कोई सूचना नही है। वही नदी  में एक साथ दस मीटर पानी बढ़ने से समूचे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल बन गया है। शासन प्रशासन भी नदी के बहाब को देख हाई अलर्ट कर दिया है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित चंबल नदी की स्थित को देखने पिनाहट घाट पहुंचे जहां मौजूद राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिये कि पल पल की खबर पर नजर रखें।

-बाढ नियंत्रण चौकी गठित 

उपजिलाधिकारी बाह ने नदी के बहाब को देखते हुऐ बाह स्थित तहसील कार्यालय पर बाढ नियंत्रण चौकी का गठन कर दिया है। जिससे तटवर्ती गांवों के लोगों से सम्पर्क बनाया जा रहा है। अधिकारियों का एक दल इन गांवोंका निरीक्षण करते रहेगा। बुधवार को उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित ने पिनाहट क्योरी बीचकापुरा मनसुखपुरा में पहुचकर स्थित का जायजा लिया। वही उपजिलाधाकारी बाह ने बताया कि नदी का पानी चंबल में आया है। कोटा बैराज से पानी नहीं छोड़ा गया है। ज्यादा पानी नही है,फिर भी टीमें गठित कर निगरानी की जा रही है।

-तटवर्ती गांवो के लिये आठ टीमें गठित 

चंबल नदी से सटे गांवों की स्थित का आकंलन व नदी के पानी बढ़ने पर इन गांवों के लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिये उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित द्वारा आठ टीमें गठित की गयी है। जो तटवर्ती आठ गांवों  में तैनात रह कर स्थित पर नजर बनाये रखेंगीं। जिनमें मनसुखपुरा,पिनाहट पुराभगवान,सिमराई,उमरैठा,बासोनी खैडा राठौर,नंदगंवा आदि गांव शामिल है।

खतरे के निशान से दस मीटर नीचे है नदी का जलस्तर 

चंबल नदी में आये बरसात के पानी से जलस्तर दस मीटर बढ़कर 122 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 132 मीटर पर है।वर्तमान में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से दस मीटर निचे है। वही नदी के बहाब की गति बहुत तेज है। जिससे खतरे के निशान तक पहुचने में ज्यादा समय नही लगेगा।

-इन इन गांवों में रहता है नदी से बाढ़ का खतरा 

चंबल नदी का जलस्तर बढने से बाह तहसील के इन गांवों में बाढ़ का खतरा रहता है। रैहा,बरैण्डा,क्योरी बीचकापुरा,बासोनी,गुढा,गहरा,रानीपुरा,भटपुरा,झरना का पुरा,सिमराई,मऊ की मढैया है। नदी का जलस्तर बढने ही इन गांवों में पानी भरना शुरू हो जाता है। सम्पर्क मार्ग बंद हो जाते है जिससे इनका तहशील मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है।

-दिनभर बंद रहा स्टीमर 

चंबल नदी के बहाब की गति व बढ़ते जलस्तर को देखते हुऐ खतरे की आशंका से पिनाहट घाट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा आवागमन के लिये संचालित स्टीमर को सुबह आठ बजे बंद करा दिया गया जो दिनभर बंद रहा।

🕔 विष्णु सिकरवार

28-07-2021-

आगरा। मध्यप्रदेश राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बारिस का पानी चंबल नदी में आने से चंबल नदी भी तेज उफान आ गया है। वही एक दिन में दस मीटर पानी बढ जाने से शासन प्रशासन...

Read Full Article
टीकाकरण सत्र का डीएम ने किया निरीक्षण

टीकाकरण सत्र का डीएम ने किया निरीक्षण931

👤28-07-2021-
बहराइच 28 जुलाई। बैठक के उपरान्त कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लेने के उद्देश्य से नानपारा के मोहल्ला जुबलीगंज के डालमिया धर्मशाला में संचालित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही दिव्यांग जयचन्द का टीकाकरण भी अपने समक्ष कराया। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ नानपारा डा. जंग बहादुर यादव, डीसीओ शैलेश कुमार मौर्या, सीवीओ डा. बलन्त सिंह, तहसीलदार नानपारा अमरचन्द्र वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

28-07-2021-

बहराइच 28 जुलाई। बैठक के उपरान्त कोविड-19 टीकाकरण का जायजा लेने के उद्देश्य से नानपारा के मोहल्ला जुबलीगंज के डालमिया धर्मशाला में संचालित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article