Back to homepage

Latest News

अपराध निरोधक समिति की द्वितीय मासिक बैठक हुई संपन्न

अपराध निरोधक समिति की द्वितीय मासिक बैठक हुई संपन्न655

👤04-09-2022-

जौनपुर /महराजगंज

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की मासिक  बैठक रविवार को महराजगंज कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री तथा सदस्यगण उपस्थित हुए बैठक में अपराध की रोकथाम तथा विभिन्न बिंदुओं पर अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा परिचर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष की तरफ से यह बताया गया कि माह के पहले रविवार को बैठक की जाएगी जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। तथा महामंत्री अमित पाण्डेय ने बताया कि सभी पदाधिकारियों और जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निष्पादन करते हुए असहाय गरीब और लाचार के हर समय मदद करें।इस मौके पर राजकमल मिश्र अध्यक्ष, अमित पाण्डेय महामंत्री, कुलदीप विश्वकर्मा, महेंद्र उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्र, संजय कुमार गौतम, गिरीश चंद पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

04-09-2022-


जौनपुर /महराजगंज

आज रविवार के दिन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की मासिक  बैठक रविवार को महराजगंज कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष व...

Read Full Article
“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के 02 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के 02 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार 805

👤01-09-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्त 1.मुकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 कोरारी हीरशाह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, 2.मनोज उर्फ घिर्राउ पुत्र गोपी प्रसाद नि0 ग्राम पूरे शिवबक्स दूबे का पुरवा मजरे जलामा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को भुसियावां शाहगढ़ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मुकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम गांजा तथा अभियुक्त मनोज उर्फ घिर्राउ के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना मुंशीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन /इसराक अहमद

01-09-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा...

Read Full Article
मलपुरा में खेत से ट्यूबवेल पंप समेत समान चुराने वाले चार चोर गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद

मलपुरा में खेत से ट्यूबवेल पंप समेत समान चुराने वाले चार चोर गिरफ्तार, सामान भी हुआ बरामद37

👤27-08-2022-
  आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में खेत पर लगे ट्यूबवेल से पंप समेत अन्य सामान चुराने वाले चोरों का पुलिस ने महज दो दिन के भीतर पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चार चोरों से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। 
मामला बीते चौबीस अगस्त की रात्रि को मलपुरा का है। पीढ़ित नरेन्द्र सोलंकी ने अपने खेत में लगे ट्यूबवेल से चोरी होने का मामला थाना मलपुरा में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया। पुलिस टीम चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बीते दिन पूर्व खेत से चोरी हुए ट्यूबैल के सामान समेत चार लोग छोटा लोडर हाथी से गढी दौलता की तरफ से छोटी नहर होते हुये आगरा की तरफ सामान को बेचने के लिये जा रहे है। यदि पुलिस जल्दी करे तो ये पकड़े जा सकते है। मुखबिर की सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए दबिश देकर चारों ओर से घेर-घोट कर चार अभियुक्तगणों को लोडर छोटा हाथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से एक इलेक्ट्रिक मोटर दो हॉर्स पावर, ट्यूबवेल के दो डिलीवरी पाइप, एक लोहे का गाटर और चोरी की घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी लोडर बरामद हुआ। पकड़े गए चोरों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण, अजीत, गुड्डू, मुकेश बताया गया। कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया गया कि हम चारो लोगो ने मिलकर 23 अगस्त की रात को मिढाकुर में एक ट्यूबवेल से चोरी किया था। लोडर में पीछे रखे सामान में एक मोटर, एक लोहे का गाटर, दो डिलीवरी पाइप वाल सहित छोटा हाथी लोडर मे रख कर बेचने जा रहे थे तभी आप लोगो ने पकड लिया।
वहीं 18/19 अगस्त की रात्रि को भी हम चारो ने मिलकर थाना क्षेत्र कागारौल के अकोला के आस पास गांव में खेतो पर लगी ट्यूबवेलों पर लगे केबिलो को काटकर चोरी किया था। कुछ केबिलो को हम लोगो ने रास्ता चलते फेरी बालो को बेच दिया था। लक्ष्मण पुत्र ओमप्रकाश निवासी जाटव बस्ती मिढाकुर थाना मलपुरा, अजीत पुत्र दीवान सिह, गुडडू पुत्र अशोक, मुकेश पुत्र प्रेम सिह निवासीगण निवासी मिढाकुर थाना मलपुरा आगरा।
चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मलपुरा तेजवीर सिंह, चौकी इंचार्ज ककुआ अमित कुमार,एसआई विश्वदीप सिंह, एसआई जीवन कुमार गौतम हेड कांस्टेबल गुलवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, मनोज गौतम,अब्दुल कादिर शामिल रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

27-08-2022-

  आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में खेत पर लगे ट्यूबवेल से पंप समेत अन्य सामान चुराने वाले चोरों का पुलिस ने महज दो दिन के भीतर पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।...

Read Full Article
चोरी के आभूषण व 14 मोबाइलों के साथ दो चोर गिरफ्तार

चोरी के आभूषण व 14 मोबाइलों के साथ दो चोर गिरफ्तार944

👤26-08-2022-

मवई अयोध्या  मवई पुलिस ने करीब एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को आभूषण व चोरी के 14 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि नागपंचमी के दिन ग्राम अमीरपुर की रेखा देवी पत्नी राम चन्द्र वर्मा के यहां चोरों ने एक जोड़ी झुमकी,एक अदद मंगल सूत्र तथा गांव के ही आशाराम चौहान का एक स्क्रीन टच मोबाइल चोरी हो गया था।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना उप निरीक्षक गुलाम रसूल को सौंप दी।शुक्रवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दो चोर संदिग्ध अवस्था मे चकपुरवा मजरे मांजनपुर के निकट हाथ मे चोरी का सामान लिये कहीं जाने के फिराक में हैं।इस पर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, उप निरीक्षक गुलाम रसूल,सिपाही,संतोष सरोज,सुनील कुमार,आशिक अली तथा सौरभ यादव को मौके पर भेजा।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो यह दोनों चोर पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस वालों ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया।तलाशी लेने पर एक जोड़ी सोने की झुमकी,एक अदद मंगल सूत्र सोने का,तथा 14 अदद स्क्रीन टच मोबाइल बरामद हुए।पकड़े गये चोरों की पहचान ग्राम अमीरपुर के विकास वर्मा पुत्र स्व0 दीप चन्द्र वर्मा,उमेश उर्फ भोदला वर्मा पुत्र शिव शंकर वर्मा के रूप में हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने आभूषण की चोरी रेखा के घर मे तथा एक मोबाइल आशाराम के घर से चोरी की वारदात स्वीकार की है तथा 13 अन्य मोबाइलों को विभिन्न गांव से चोरी किये हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।

🕔tanveer ahmad

26-08-2022-


मवई अयोध्या  मवई पुलिस ने करीब एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को आभूषण व चोरी के 14 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज...

Read Full Article
पुलिस द्वारा हत्या में वांछित 02 नफर अभियुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार

पुलिस द्वारा हत्या में वांछित 02 नफर अभियुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार 777

👤25-08-2022-
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्त, वस्तु, वाहन के दौरान मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 256/22 धारा 147,148,323,324,504,506,302,34 भादवि व 4/5 आर्म्स एक्ट में प्रकाश में आये वांछित 02 अभियुक्तों 1.रामबरन यादव व 2.रामसागर यादव पुत्रगण रामनेवाज यादव नि0 गुलाबगंज मजरे राजापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को कोची मोड़ से समय करीब 10:20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गुलाबगंज गांव अभियुक्तों के घर के पास से 02 अदद लाठी आलाकत्ल बरामद हुआ । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन / इसराक अहमद

25-08-2022-

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 ज्ञानचन्द्र शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्त, वस्तु,...

Read Full Article
दही थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर चोर गिरफ्तार

दही थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर चोर गिरफ्तार756

👤23-08-2022-

चोरी के पांच ई रिक्शा, 28 छोटी बड़ी बैट्री, 12 मोबाइल फोन, 02 स्कूटी तथा 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद

उन्नाव।थाना दही पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी के पांच ई रिक्शा, 28 छोटी बड़ी बैट्री, 12 मोबाइल फोन, 02 स्कूटी तथा 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया कर जेल भेजा है 

प्राप्त जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष दही  राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 प्रशान्त द्विवेदी, उ0नि0 तमीजुद्दीन मय हमराह पुलिस बल एवं उ0नि0 प्रदीप कुमार स्वाट प्रभारी मय हमराह स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एलेन कूपर शोरूम के पास से तीन शातिर चोर ,मो0 शीबू उर्फ मंजूर इलाही पुत्र फुजैल अहमद नि0 ब्लाक नं0 143 फ्लोर नं0 3 मकान नं0 9 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली मूल निवासी रिजवी रोड बनियान मार्केट शादिक शाह बाबा की मजार के पास थाना अनवरगंज जनपद कानपुर नगर, राजा पुत्र स्व0 पप्पू नि0 ब्लाक नं0 81 फ्लोर नं0 3 मकान नं0 10 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली मूल निवासी मोहल्ला सुनहरी मस्जिद फहीम पहलवान का मकान बकरा मंडी के पास थाना मूलगंज कानपुर नगर, फैसल पुत्र गुड्डू नि0 ब्लाक नं0 81 फ्लोर नं0 3 मकान नं0 10 कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली मूल निवासी ग्राम व थाना आसीवन को कब्जे से चोरी पांच अदद ई रिक्शा (1.जेएसए रंग बैगनी रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही है, 2.KAG चीता सुपर रंग नीला रजिस्टेशन नं0 यूपी 35 ए टी 5838, 3.खालसा रंग नीला नंबर यूपी 78 डी टी 5453 ऊपरी ढाचा अकेला, 4.टेरा मोटर्स रंग लाल रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 35 एटी 3498 ऊपरी ढाचा अकेला, 5.एटोलेन्ट ओटो कम्पनी रंग लाल काला रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 32 जेएन 1824 ऊपरी ढाचा अकेला) व 28 अदद छोटी बड़ी बैट्री व 12 अदद (छोटे बढ़े) अलग – अलग कम्पनी के मोबाइल फोन व 02 अदद स्कूटी (1.यूपी 35 बीजे 5733 सिल्वर रंग, 2.यूपी 78 डीजेड 0575 नीला रंग) तथा 03 अदद नाजायाज तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315  व जामा तलाशी 530 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद माल से एक ई रिक्शा मु0अ0सं0 247/22 धारा 379/411/413 IPC थाना  दही जनपद उन्नाव व एक ई रिक्शा 4. मु0अ0सं0 156/22 धारा 379/328 भादवि थाना बिठूर कानपुर नगर से संबन्धित है व अन्य चोरी के माल की बरामदगी के संदर्भ में 3. मु0अ0सं0 253/22 धारा 41/411/420/473/413 IPC थाना  दही पंजीकृत किया गया तथा अवैध तमंचा व कारतूसों की बरामदगी के संदर्भ में मु0अ0स0 250,251,252/22 धारा 3/25 A Act. थाना  दही  पंजीकृत किया गया। 













🕔राजेश कुमार

23-08-2022-


चोरी के पांच ई रिक्शा, 28 छोटी बड़ी बैट्री, 12 मोबाइल फोन, 02 स्कूटी तथा 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद

उन्नाव।थाना दही पुलिस ने तीन शातिर चोरों को...

Read Full Article
शातिर चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

शातिर चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार753

👤21-08-2022-

अवैध तमंचा जीवित कारतूस व चोरी हुआ आभूषण व नकदी भी पुलिस ने किया बरामद

मवई अयोध्या। एक माह पूर्व बाबा बाजार में हुई चोरी का खुलासा बाबा बाजार पुलिस ने कर दिया है।पुलिस ने शातिर चोर को अवैध तमंचा एक जीवित कारतूस, चोरी हुआ आभूषण व नकदी के साथ रविवार की सुबह नेवादा मोड़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है।
मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह के मुताबिक रविवार की सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाबा बाजार कस्बे में लगभग एक माह पूर्व हुई चोरी का मुख्य अभियुक्त नेवादा तिराहे पर अपने किसी साथी के इंतजार में खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने सिपाही शरद वीर सिंह,सुनील कुमार, बॉबी प्रताप सिंह व बैजनाथ यादव के साथ मौके पर पहुंचकर वांछित चोर को दबोच लिया।तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक 12 बोर का तमंचा एक जीवित कारतूस के साथ ही चोरी हुआ एक जोड़ी सोने की झुमकी,एक जोड़ी टप्स,एक जोड़ी पायल,एक सोने की चैन सहित दो हजार रुपया नकद बरामद किया।पकड़ा गया शातिर चोर दिनेश रावत उर्फ बउआ पुत्र हरिश्चंद्र ग्राम वहांपुर मजरे भवानीपुर थाना मवई का निवासी है।इसके विरुद्ध लखनऊ सहित कई अन्य थानों में लगभग आधा दर्जन आपराधिक केस दर्ज हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

21-08-2022-


अवैध तमंचा जीवित कारतूस व चोरी हुआ आभूषण व नकदी भी पुलिस ने किया बरामद

मवई अयोध्या। एक माह पूर्व बाबा बाजार में हुई चोरी का खुलासा बाबा बाजार पुलिस ने कर...

Read Full Article
चोरी की 01अदद सेन्ट्रेरों कार के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 01अदद सेन्ट्रेरों कार के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार 537

👤19-08-2022-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी उमाकान्त शुक्ला मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 कार पर सवार 05 नफर अभियुक्तों को बारामासी गांव के पास से समय करीब 6:15 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । जिसमें EON कार पर बैठे अभियुक्त 1.सूरज सोनी पुत्र शिव कुमार सोनी नि0 रायपुर फुलवारी थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष 2.जन्मेजय मिश्रा पुत्र पदुम नाथ मिश्रा नि0 गुंगवाछ थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष बताया । अभियुक्त सूरज सोनी के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 315 बोर व अभियुक्त जन्मेजय के कब्जे से 01 तमंचा 01 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा सेन्ट्ररों कार पर बैठे अभियुक्त 3.जयमिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा नि0 केनरा बैंक के पास गायत्री नगर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष 4. आकाश दुबे पुत्र ओमप्रकाश दुबे नि0 दुबेपुर थाना व जनपद अमेठी 5.मुकेश उर्फ विराट कश्य़प पुत्र शारदा प्रसाद नि0 पूरे गनेश थाना व जनपद अमेठी बताया । अभियुक्त जयमिश्रा के कब्जे से 10 हजार रुपये नगद बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर अभियुक्त जय मिश्रा ने बताया कि दिनांक 15.08.2022 की रात मैं अपने एक अन्य साथी शिव पूजन चौरासिया पुत्र कामता प्रसाद नि0 गंगागंज थाना व जनपद अमेठी के साथ मिलकर कस्बा अमेठी में धम्मौर रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब के दुकान से 15 हजार रुपये नगद व कुछ शराब की बोतलें चोरी किये थें बरामद रुपये उसी चोरी के है EON कार संख्या यूपी 32 ईए 4318 व सेन्ट्रोरों कार संख्या यूपी 32 ईसी 8125 के कागज मांगने पर दिखा ना सके । पूछताछ में अभियुक्त आकाश दुबे व मुकेश उर्फ विराट ने बताया कि सेन्ट्रेरो कार चोरी की है जिसे हम दोनो ने मिलकर जून महीनें में लखनऊ से चोरी किये थे तथा पकड़े जाने के डर से कार का नम्बर प्लेट बदल कर चला रहे थे । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन/इसराक अहमद

19-08-2022-


अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी उमाकान्त शुक्ला मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
750 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

750 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 817

👤19-08-2022-
जगदीशपुर- शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय हमराही व निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक तिवारी पुत्र नारायण तिवारी नि0 ग्राम मेलापुर मजरे लवली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को सुल्तानपुर लखनऊ रोड जामो तिराहा के पास से समय करीब 09:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 750 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने फरार अभियुक्त का नाम हम्माद नि0 वरसण्डा थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी बताया । थाना जगदीशपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

🕔असद हुसैन,इसराक अहमद

19-08-2022-

जगदीशपुर- शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान के...

Read Full Article
सुबह सवेरे फोन की घंटी ने दी बेटी की मौत की खबर

सुबह सवेरे फोन की घंटी ने दी बेटी की मौत की खबर420

👤16-08-2022-

अमेठी,तिलोई घर की लक्ष्मी व ख़ुदा की रहमत कहे जाने वाली बेटी को मां बाप अपने दिल का टुकड़ा समझते हैं हर मां बाप भले ही खूद भूखा सो जाए पूराने कपड़े पहन ले अपनी हर ख्वाहिश पर पर्दा डाल ले लेकिन बेटी के लिए हर वह सामान उपलब्ध कराता है जो सम्भव हो हर मां बाप की एक ख्वाहिश होती है मेरी बेटी पढ़ाई लिखाई अच्छे से करले फिर कोई अच्छा सा रिश्ता देख कर बेटी की शादी कर दू बेटी जिस दिन से घर में आती है उसी दिन से मां बाप उसकी शादी के लिए कुछ ना कुछ व्यवस्था करने में जुट जाते हैं लेकिन जब उसी बेटी की शादी की बात शुरू होती है तो सास ससुर देवर जेठ ननंद रिश्तेदार बहुत ही सुंदर बीटिया है इससे अच्छा रिश्ता कही मिल ही नहीं सकता रिश्ता तय हो जाता है और चट मंगनी पट विवाह भी हो जाता है जैसे ही कुछ समय बीतता है वैसे ही मामूली विवाद शुरू हो जाता हैं मामूली विवाद से शुरू होती है कहानी और वह कहानी इतनी भयानक हो जाती की लास्ट में बिटिया की हत्या ससुराल पक्ष वालो की तरफ से कर दी जाती है और सुबह सवेरे एक फोन कॉल आता है और पूरे घर में कोहराम मचा देता,ताजा मामला चितरा बुजुर्ग का है इस्माईल पुत्र ताज मोहम्मद बताते हैं आज सुबह लगभग 6:30 बजे मेरी बहन की ससुराल से फोन आया और बताया की आपकी बहन की बिमारी के कारण मृत्यु हो गई है मैं जैसे ही बहन की ससुराल चेतरा बुजुर्ग पहुंचा तो मेरी बहन के मुंह से खून निकल रहा था मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बहन की बिमारी से नहीं बल्कि मेरी बहन की हत्या की गई है मेरी बहन पहले भी काई बार ससुराल वालो की शिकायत मेरे मम्मी पापा से कर चुकी हैं लेकिन मेरे मम्मी पापा समझा बुझाकर वापस ससुराल भेज देते थे जिसका खामियाजा मेरी बहन को आज अपनी जान गंवा कर भोगना पड़ा मेरी बहन की हत्या मेरे बहनोई अफसर,सास जैनब,देवर अख्तर अली, ने की है इन तीनों लोगों के खिलाफ मैंने तहरीर मोहनगंज कोतवाली में दी है मोहनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

🕔इसराफील खान

16-08-2022-


अमेठी,तिलोई घर की लक्ष्मी व ख़ुदा की रहमत कहे जाने वाली बेटी को मां बाप अपने दिल का टुकड़ा समझते हैं हर मां बाप भले ही खूद भूखा सो जाए पूराने कपड़े पहन ले अपनी हर ख्वाहिश...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article