Back to homepage

Latest News

Kriti Sanon की बहन नूपुर सेनन ने किया पापा के साथ जबरदस्त डांस

Kriti Sanon की बहन नूपुर सेनन ने किया पापा के साथ जबरदस्त डांस523

👤14-07-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन एक्ट्रेस और सिंगर नूपुर सेनन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त छाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह नूपुर अपने पिता के साथ डांस कर खुश हो रही हैं। वहीं उनके पिता भी बड़े प्यार से बेटी के साथ उसके हर स्टेप को फॉलो कर रहे हैं। पिता-पुत्री की जोड़ी एक साथ कितनी जम रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नूपुर सेनन अपने डैडी के हाथों को पकड़ कर कदमों को बीट्स और संगीत से मिलाकर बड़े प्यार से डांस कर रही हैं। दोनों राज कपूर और नरगिस के फेमस गाने \'प्यार हुआ इकरार हुआ है प्यार से फिर से फिर क्योें डरता है दिल...\' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।  इस वीडियो को नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही नुपूर ने कैप्शन में लिखा, \'यह वीडियो उन्हें काफी खुश करता है। एक तरफ उनके पूज्य पापा हैं, जिन्हें स्पष्ट रूप से डांस करना पसंद है और दूसरी तरफ, वह छोटी लड़की है जो की उनके  बचपन के हीरो के साथ डांस कर रही है। उनके पिता उनके लिए किसी नायक ये कम नहीं हैं क्योंकि वह हमेशा उनकी देखभाल करते हैं, उन्हें प्यार करते हैं और जीवन में हर छोटी मोटी बातों के लिये उनके साथ होते है।\' बता दें कि, पिछली बार नूपुर एक्टर अक्षय कुमार के साथ ​\'फिलहाल\' सॉन्ग में नजर आईं थीं। इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। बता दें कि \'फिलहाल\' में इस मेलोडी का अनप्लग वर्जन खुद नूपुर ने गाया था। वहीं अब उनकी मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट \'फिलहाल 2\' है, जो नूपुर और अक्षय कुमार के चार्टबस्टर \'फिलहाल सॉन्ग\' की ही अगली कड़ी है।  
🕔 एजेंसी

14-07-2020-नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन एक्ट्रेस और सिंगर नूपुर सेनन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ डांस करती नजर आ रही...

Read Full Article
4 महीने बाद सफर पर निकलीं मौनी रॉय, आबु धाबी को किया ‘टाटा’

4 महीने बाद सफर पर निकलीं मौनी रॉय, आबु धाबी को किया ‘टाटा’741

👤13-07-2020-नई दिल्ली। करीब चार महीने से अपने-अपने घरों में कैद सेलेब्स अब दोबारा अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले करीब चार महीने से आबु धाबी में फंसी हुई थीं, लेकिन फाइनली अब मौनी भी अब अपने काम पर निकल गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फ्लाइट में नज़र आ रही हैं। वीडियो में मौनी अपने फैंस को हाय करती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने हाथों में ग्लव्स पहन रखे हैं, चेर पर मास्क और शील्ड दोनों लगा रखी है। मौनी को देखकर ये साफ नज़र आ रहा रहा है कि वो पूरी सावधानी के साथ ट्रेवल कर रही हैं। मौनी ने अपने वीडियो में ये तो नहीं लिखा है कि वो कहां ट्रेवल कर रही हैं। पर स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक मौने आबु धाबी से लंदन के सफर पर निकली हैं। भारत आने को बेकरार मौनी : दरअसल, लॉकडाउन से पहले मौनी आबु धाबी घूमने गई थीं। लेकिन तभी भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन लागू हो गया और मौनी वहीं फंसी रह गईं। फिलहाल भारत में अंतरर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर बैन है इसलिए मौनी भारत नहीं लौट पाई हैं पर वो भारत आने के लिए बेकरार हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मौनी ने कहा था, \'मैं यहां अपने दोस्त की कंपनी में काफी एंजॉय कर रही हूं। जिसके साथ मैं बड़ी हुई हूं। हालांकि मुझे मेरी मां और भाई की याद आ रही है, जो कूच बिहार में हैं। मैं भारत वापस आने के लिए मर रही हूं, लेकिन मैंने अभी तक रिटर्न आने की तारीख फाइनल नहीं की है’।
🕔tanveer ahmad

13-07-2020-नई दिल्ली। करीब चार महीने से अपने-अपने घरों में कैद सेलेब्स अब दोबारा अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय पिछले करीब चार महीने से आबु धाबी में फंसी हुई थीं, लेकिन...

Read Full Article
कब और कैसे ‘जलसा’ में घुसा कोरोना वायरस? लग रहे ये अनुमान

कब और कैसे ‘जलसा’ में घुसा कोरोना वायरस? लग रहे ये अनुमान287

👤13-07-2020- \r\nनई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लगभग पूरा परिवार इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और फिर अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई। दोनों ने ही ख़ुद ट्वीट कर के बताया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद जया बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें जया बच्चन की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई दुर्भाग्यवश आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव निकले। अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं जब्कि ऐश्वर्या और आराध्या का इलाज पर घर पर चल रहा है। बच्चन परिवार पर आई इस मुसीबत से निकलने के लिए देशभर में दुआएं की जा रही हैं। लोग पूजा, हवन कर रहे हैं जिससे बिग बी का परिवार जल्दी स्वस्थ हो जाए। लेकिन इन सबके बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर बच्चन परिवार के घर में रहने के बावजूद परिवार को कोरोना हुआ कैसे? खबरों की मानें तो ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन के जरिए कोरोना वायरस का ‘जलसा’ में प्रवेश हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने इन दिनों शूटिंग की इजाज़त तो दे दी है लेकिन बुजुर्ग अभिनेताओं को शूटिंग करने की परमिशन नहीं मिली है। इसलिए बिग बी तो घर पर हैं, यहां तक की केबीसी के लिए शूटिंग भी फिलहाल बिग बी ने घर से ही की है। लेकिन इन दिनों अभिषेक बच्चन का काम के सिलसिले में बाहर आना जा रहा है। अभिषेक हाल में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ‘ब्रीदः इन टू द शैडो’ में नज़र आए थे। खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले अभिषेक सीरीज़ की डबिंग के लिए डबिंग स्टूडियो गए थे। माना जा रहा है कि अभिषेक वहीं कोरोना शिकार हुए होंगे। इसके बाद घर के बाकी लोग इसका शिकार हो गए।
🕔 एजेंसी

13-07-2020- \r\nनई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लगभग पूरा परिवार इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और फिर अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने...

Read Full Article
: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार आपको जीवन में हौसला देंगे

: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार आपको जीवन में हौसला देंगे394

👤05-07-2020-
\r\nनई दिल्ली । हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है। इन्‍हीं में से एक हैं स्‍वामी विवेकानंद। उनका सन 1863 को हुआ था। आज यानी 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद के स्मृति दिवस के मौके पर हम उनके अनमोल विचारों को आपके साथ साझा कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। आपके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। \'स्वामी विवेकानंद\' नाम उनको उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मलेन में आपने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया, तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पुरे विश्व में किया। आपने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जिस पल मुझे यह ज्ञात हो गया कि हर मानव के हृदय में भगवान हैं तभी से मैं अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि देखने लगा हूं और उसी पल मैं हर बंधन से छूट गया। हर उस चीज से जो बंद रखती है, धूमिल हो जाती है और मैं तो आजाद हूं। अपने ज्ञानमय विचारो से सभी को प्रभावित किया। आइए जानते हैं स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपको जीवन में हौंसला देंगे। 
🕔 एजेंसी

05-07-2020-
\r\nनई दिल्ली । हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे...

Read Full Article
सोनम कपूर का इंस्टाग्राम पर फूटा गुस्सा, बहन रिया को मिली है ये धमकी

सोनम कपूर का इंस्टाग्राम पर फूटा गुस्सा, बहन रिया को मिली है ये धमकी685

👤01-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। सोनम कपूर के शिकायत के बाद भी इन धमकियों को इन्स्टाग्राम से नहीं हटाया गया हैंl इसके बाद उनका गुस्सा इन्स्टाग्राम पर फूट पड़ा हैंl सोनम ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, \'इंस्टाग्राम को नहीं लगता कि मौत की धमकी नियमों का उल्लंघन है या उनकी भारतीय टीम हिंदी नहीं पढ़ सकती है।\' इंस्टाग्राम ने रिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मौत की धमकी देने वाले कमेंट उनके सामूहिक दिशानिर्देश का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि वह धमकी देने वाले व्यक्ति को अनफॉलो, म्यूट या ब्लॉक कर सकती है। रिया ने लिखा, \'बिलकुल मैं इस व्यक्ति को ब्लॉक कर दूंगी लेकिन आप अपने \'समुदाय\' को सुरक्षित रखने के लिए क्या कर रहे हैं?\' उन्होंने कमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया \'हैl इसमें लिखा है, : \"तू तो कुत्ते की मौत मरेगी एक दिन।\' रिया ने कहा, \'मैं बेवजह घृणा फैलाने वालों को खुशी से ब्लॉक कर दूंगी, लेकिन मुझे इससे फर्क पड़ता है कि आपके इंस्टाग्राम परकम्युनिटी गाइडलाइन में मौत का धमकी खतरा क्यों नहीं माना जाता है?\' इससे पहले पिछले महीने सोनम ने ट्रोल्स पर जमकर भड़ास निकाली थी और उनके द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किए गए घृणित संदेशों को शेयर किया था। \'हां, मैंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है और मैंने ऐसा अपने माता-पिता के लिए किया हैं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरे 64 वर्षीय माता-पिता इसे पढ़ें। मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य और अपने माता-पिता को बचाने के लिए आपसे डरकर बंद नहीं कर रही हूं, मैं इसे मानसिक शांति के लिए बंद कर रही हूं।\' सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनम उन कलाकारों में से एक हैं। जिन्हें ट्रोल किया जा रहा हैंl प्रशंसकों का मानना था कि सुशांत को \'बॉलीवुड के एलिट क्लब\' द्वारा तिरस्कार किया गया था। सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए थेl इसमें दिखाया गया है कि लोग कैसे सुशांत की जगह उनके और भविष्य के उन्हें होनेवाले बच्चों की भी मृत्यु की कामना कर रहे हैं।
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। सोनम कपूर के शिकायत के बाद भी इन धमकियों को इन्स्टाग्राम से नहीं...

Read Full Article
नेपोटिज्म डिबेट के बीच आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' का पोस्टर शेयर करने के बाद ट्विटर पर उठाया ये कदम

नेपोटिज्म डिबेट के बीच आलिया भट्ट ने 'सड़क 2' का पोस्टर शेयर करने के बाद ट्विटर पर उठाया ये कदम568

👤01-07-2020-नई दिल्ली l आलिया भट्ट ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म \'सड़क 2\' का पहला पोस्टर शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद सोशल मीडिया पर शोबिज में भाई-भतीजावाद और पक्षपात पर बहस फिर से शुरू हो गई है। इसके चलते बॉलीवुड के अधिकांश स्टार किड्स संदेह के घेरे में आ गए हैं। ऑनलाइन बड़ी ट्रोल का शिकार हो रही आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद करने का निर्णय लिया हैं। हाल ही में आलिया ने ट्विटर पर \'सड़क 2\' फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था, लेकिन उन्हें अपने ट्वीट के कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ा। फिल्म निर्माता महेश भट्ट की हिट फिल्म सड़क की दूसरी किस्त \'सड़क 2\' है, यह अपनी शुरुआत से ही खबरों में है। 29 जून को फिल्म निर्माता की बेटी आलिया भट्ट जो फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ फिल्म के पहले टीज़र पोस्टर को साझा किया। पोस्टर साझा करने के बाद उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की। फ्लॉप फिल्म कलंक का हिस्सा रही आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के चलते आलिया ने फिल्म के बारे में ट्वीट के कमेंट सेक्शन को म्यूट कर दियाl महेश भट्ट की फिल्म को भी ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया था। आलिया के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर, अनन्या पांडे और रिया चक्रवर्ती सहित कई कलाकारों ने भी ट्रोल से दूर रहने के लिए अपने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया हैं।
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली l आलिया भट्ट ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म \'सड़क 2\' का पहला पोस्टर शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया हैं।...

Read Full Article
कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल के समर्थन में आई तनुश्री दत्ता

कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल के समर्थन में आई तनुश्री दत्ता567

👤01-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता डिज्नी +हॉटस्टार विवाद के बाद अभिनेता विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू के पक्ष में खड़ी नजर आई हैl उन्होंने अपना समर्थन इंस्टाग्राम पर दिया है। तनुश्री दत्ता ने हाल ही में बॉलीवुड के दो अभिनेताओं, विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू के पक्ष में अपना समर्थन सोशल मीडिया पर रखा है। उसने विद्युत जामवाल और कंगना रनोट की टीम का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट कियाl जिन्होंने दो फिल्मों के ओटीटी रिलीज का उल्लेख नहीं करने के लिए डिज़नी + हॉटस्टार को ट्रोल किया। तनुश्री दत्ता ने अपने प्रशंसकों से विद्युत जामवाल की \'खुदा हाफिज\' और कुणाल खेमू की \'लुटकेस\' देखने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा है, \'मैं हर किसी को खुदा हाफ़िज़ और लुटकेस देखने के लिए कह रही हूंl आइए उन प्रतिभाओं के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाएं जो अतीत में हिट फिल्में देने के बावजूद अपने करियर में अनदेखी का सामना कर रहे हैं। क्या प्रोत्साहन और प्रशंसा दिखाना इतना कठिन है ?? #vidyutjamwal और #kunalkhemu को शुभकामनाएं और ईश्वर आपकी मदद करें!\'कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैंl हालांकि इसकी फिल्म का कोई जिक्र नहीं किया गयाl इतना ही नहीं, इन्हें फिल्म की घोषणा से जुड़े कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया गया था। कुणाल खेमू और विद्युत जामवाल की फिल्में डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक हैl इनमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, आलिया भट्ट की सड़क 2, अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, और कुणाल खेमू की लूटकेस शामिल हैं। हालांकि फिल्म की घोषणा के पोस्टर में दो फिल्मों लुटकेस और खुदा हाफिज का कोई जिक्र नहीं था।\r\nट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की पोस्ट देखकर विद्युत् हैरान रह गए और निराश हुए और ट्विटर पर लिखा, \'7 फिल्में रिलीज़ के लिए निर्धारित हैं लेकिन केवल 5 फिल्मों को ही प्रतिनिधित्व के योग्य माना जाता है। 2 फिल्मों को कोई आमंत्रण या सूचना नहीं। आगे की सड़क लंबी है।\'\r\nकुणाल खेमू ने डिज्नी + हॉटस्टार इवेंट ने भी अपनी निराशा व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, \'सम्मान और प्यार के लिए नहीं पूछा जाता है, वे अर्जित किए जाते हैं। अगर कोई हमें नहीं देता है, तो यह हमें कोई छोटा नहीं बनाता है। बस हमें खेलने के लिए एक मैदान दें और हम भी ऊंची छलांग लगा सकते हैं।\'
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता डिज्नी +हॉटस्टार विवाद के बाद अभिनेता विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू के पक्ष में खड़ी नजर आई हैl उन्होंने अपना समर्थन इंस्टाग्राम...

Read Full Article
ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई

ड्वेन जॉनसन एक पोस्ट से कमाते हैं 7 करोड़, जानिए प्रियंका चोपड़ा की कमाई867

👤01-07-2020-नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर की गयी एक पोस्ट से कोई कितना कमा सकता है? इतना कि रकम सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए लेते हैं, हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उतनी रकम इंस्टाग्राम पर सिर्फ़ एक पोस्ट करके कमा लेते हैं। सोशल मीडिया कंपनी हॉपर एचक्यू डॉटकॉम ने इंस्टाग्राम पर कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज़ की सालाना लिस्ट Instagram Rich List 2020 जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक ड्वेन पहले नंबर पर हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट से 1,015,000 डॉलर यानि लगभग 7.4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। मिरर ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, चार साल में पहली बार है, जब कोई कर्दाशियां या जेनर ने टॉप नहीं किया। जॉनसन की कमाई में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि सोशलाइट बिज़नेसमैन कायली जेनर की कमाई में 22 फीसदी गिरावट आयी है। \r\nइंस्टाग्राम पर ड्वेन जॉनसन का द रॉक के नाम से एकाउंट है और उनके 188 मिलियन फॉलोअर्स हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, लारा दत्ता, अथिया शेट्टी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ उन्हें फॉलो करते हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नम्बर 28वां है। प्रियंका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 2,89,000 डॉलर यानि 2 करोड़ रुपये से अधिक कमाती हैं। प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 54.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्हें फॉलो करने वालों में अमिताभ बच्चन से लेकर वरुण धवन तक शामिल हैं। प्रियंका ने ड्वेन के साथ बेवॉच फ़िल्म से हॉलीवुड फ़िल्मों डेब्यू किया था। प्रियंका के पति निक जोनस ने भी ड्वेन के साथ जुमानजी सीरीज़ की फ़िल्मों में काम किया है। 
🕔 एजेंसी

01-07-2020-नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर की गयी एक पोस्ट से कोई कितना कमा सकता है? इतना कि रकम सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। जितनी फीस हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स एक फ़िल्म करने के लिए...

Read Full Article
चीन में आए नए वायरस से परेशान हुईं सोनम कपूर, कहा- यह सच ना हो

चीन में आए नए वायरस से परेशान हुईं सोनम कपूर, कहा- यह सच ना हो630

👤30-06-2020-नई दिल्ली। कोराना वायरस महामारी से इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच ख़बर है कि चीन में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि इस वायरस में ऐसे लक्षण पाएं गए हैं, जो इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं। इसे स्वाइन फ्लू जैसा ही वायरस ही बताया जा रहा है। इस वायरस से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर चिंतित हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि उम्मीद करती हूं कि यह सच ना हो। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें बीसीबी के हवाले से बताया गया है कि चीन में एक ऐसा फ्लू स्ट्रेन मिला है, जो संक्रमण का रूप लेने की क्षमता रखता है। यह स्ट्रेन सुअरों में होता है लेकिन ये इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। रिसर्चर इस बात को लेकर चिंतित है कि यह अपना स्वरूप बदल सकता है। यह एक आदमी से दूसरे आदमी में फैल सकता है। यहां तक कि महामारी का रूप भी ले सकता है। इस ख़बर पर सोनम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि मुझे स्वाइन फ्लू का एक वर्जन हो चुका है। मैं नहीं चाहती कि मेरा सबसे बुरा दुश्मन आए। यह उन सबसे मुश्किल चीज़ों में से है, जिससे मैं गुजरी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि यह सच हो।\' आपको बता दें कि इससे पहले सोनम कपूर स्वाइन फ्लू से जंग जीत चुकी हैं। करीब चार साल पहले प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के दौरान स्वाइन फ्लू हो गया था। शूटिंग के दौरान उन्होंने बुखारा और ठंड की शिकायत की थी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाएगा, तो वह स्वाइन फ्लू पॉजटिव पाई गईं। उन्हें कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट भी कराया गया था। हालांकि, अब वह बिल्कुल फिट है। ख़ास बात है कि इस वक्त वह सोशल मीडिया पर ख़ूब सक्रिय हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वह काफी ट्रोल हो रही हैं। इसके चलते उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। 
🕔 एजेंसी

30-06-2020-नई दिल्ली। कोराना वायरस महामारी से इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच ख़बर है कि चीन में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि इस वायरस में ऐसे लक्षण...

Read Full Article
आलिया भट्ट, संजय दत्त स्टारर भी ओटीटी पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- सर्वाइव करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं

आलिया भट्ट, संजय दत्त स्टारर भी ओटीटी पर होगी रिलीज, मुकेश भट्ट बोले- सर्वाइव करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं697

👤29-06-2020-नई दिल्ली एक के बाद एक बड़े बैनर की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है। गुलाबो-सिताबो के बाद अब आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क-2 भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है, लेकिन अब फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है। महेश भट्ट की फिल्म सड़क की सीक्वल सड़क-2 10 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन सिनेमाघर बंद होने से पूरा शेड्यूल बदल गया है। अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। मुकेश भट्ट ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है और बताया है कि उनके पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा था। मुकेश भट्ट ने पीटीआई को बताया, \'कोविड-19 के केसेज घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्या आपको लगता है थियेटर्स खुलेंगे? और अगर खुल भी जाते हैं और सड़क 2 रिलीज कर दी जाती है, तो भी क्या लोग फिल्म देखने आएंगे? लोगों को अपना पर बचाना है। आज जिंदगी ज्यादा जरूरी है। सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे। ये बड़ी स्क्रीन्स के लिए बनाया गया एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था, लेक‍िन अब सर्वाइव करने के लिए निर्माताओं को डिजिटल रिलीज के साथ ही जाना पड़ेगा।\' मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए मजबूर हूं, क्योंकि नजदीकी समय में थ‍िएटर्स के खुलने की कोई उम्मीद नहीं है। यहां बचे रहने के लिए यही बेस्ट है, जिसे मैं कर सकता हूं। कुछ चीजे हैं, जिन्हें आप चॉइस से नहीं, बल्कि मजबूरी में करते हो। यही एक ऑप्शन बचा है, यही सबसे आसान है।\' बता दें कि इससे पहले कई फिल्में थियेटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं।\r\nवहीं, मुकेश भट्ट ने यह भी कहा कि \'ओटीटी पर फिल्में रिलीज होने का ये मतलब नहीं है क‍ि थ‍िएटर्स बंद हो जाएंगे। लोगों को आउट‍िंग चाहिए और बड़े स्क्रीन का एंटरटेनमेंट मजेदार होता है। ये टेंपररी फेज है। हमें इसे समझना होगा और नाराज होना या एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। बल्क‍ि हमें एक दूसरे को हिम्मत देनी चाहिए।\'
🕔 एजेंसी

29-06-2020-नई दिल्ली एक के बाद एक बड़े बैनर की फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही है। गुलाबो-सिताबो के बाद अब आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सड़क-2 भी ओटीटी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article