Back to homepage

Latest News

अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटने वाले तत्वों का बहिष्कार होना चाहिए,जाहिद बाबा

अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटने वाले तत्वों का बहिष्कार होना चाहिए,जाहिद बाबा526

👤29-11-2024-
अयोध्या। दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज को मंदिर बता मुकदमा दाखिल करने की घटना से देश दुनिया के तमाम सूफियों और ख़्वाजा साहब के चाहने वालों में रोष व्याप्त है,देश के सूफियों के अग्रणी संगठन सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा इस मामले में पत्र लिखकर राष्ट्रपति महोदया से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट द्वारा इस आशय का पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदया, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह तथा राजस्थान के राज्यपाल को भेजा गया है, इसके संबंध में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा बयान जारी करते हुए, सूफी खानकाह एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष सूफ़ी जाहिद खान वारसी बाबा ने कहा कि, भारत सूफी संतों का देश है जहां सदियों से आध्यात्मिकता और सूफीवाद सारी दुनिया को शांति और बंधुत्व का संदेश दिया जाता रहा है,भारत में सूफीवादी विचारधारा और परंपरा लगभग एक हज़ार वर्षों से है,सिलसिला ए मदारिया के बानी और बुजुर्ग हजरत सय्यद बदी उद्दीन अहमद ज़िंदा शाह मदार रहमतुल्लाह अलैह ने गुजरात के खम्बात से जिस शांति और सौहार्द के अभियान को लगभग एक हजार साल पहले शुरू किया उसे साढ़े आठ सौ साल से मरकज ए इश्क ओ मोहब्बत और इंसानियत बारगाहे हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ से निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का आस्ताना अफगानिस्तान से इंडोनेशिया तक तमाम मानवतावादियों का केंद्र रहा है,और हज़रत ए ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती संजरी अजमेरी बाबा ग़रीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की तालीम ही गंगा जमुनी तहजीब का आधार हैं।
उन्होंने कहा कि अफसोस है कि उसी आधार की बुलंद इमारत आस्ताना आलिया हजरत सुल्तान उल हिंद को मंदिर बता कर किया गया दीवानी मुकदमे का दावा उस सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया है जो सदियों से हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाले तत्वों का बहिष्कार होना चाहिए, उन्होंने कहा कि सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन इस  साजिश की शदीद मुखालफत करते हुए हुकूमत ए हिंद से ये अपील करता है कि ऐसे अनासिरों को पाबंद करें जो मुल्क की फ़िरकावाराना फ़ज़ा को ख़राब कर रहे हैं।

🕔तुफैल अहमद

29-11-2024-

अयोध्या। दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज को मंदिर बता मुकदमा दाखिल करने की घटना से देश दुनिया के तमाम सूफियों और ख़्वाजा साहब के चाहने वालों में रोष व्याप्त है,देश के सूफियों...

Read Full Article
डीएम का सख्त रुख धान क्रय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अनियमितता पर होगी एफआईआर

डीएम का सख्त रुख धान क्रय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अनियमितता पर होगी एफआईआर485

👤29-11-2024-

किसानों की सुविधा के लिए डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

धान विक्रय में यदि हो कोई असुविधा तो करें 9415387261 पर संपर्क

प्रत्येक किसान का धान खरीद कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : डीएम

गत वर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में लगभग ढाई गुना धान की हो चुकी है खरीद

डीएम ने की धान खरीद की समीक्षा दिए, आवश्यक निर्देश

देवरिया। जनपद में धान क्रय प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी किसान को धान क्रय केंद्र पर अनावश्यक दौड़ाया गया या कोई अनियमितता पाई गई, तो संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि जनपद में अब तक 6817 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में खरीदे गए 2978 मीट्रिक टन की तुलना में लगभग ढाई गुना अधिक है। इस वर्ष 114 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों की उपज खरीदी जा रही है। डीएम ने इस प्रगति को बनाए रखने के लिए धान क्रय प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
           जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय में छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि खतौनी सत्यापन का कार्य अधिकतम तीन दिनों के भीतर पूरा करें। सत्यापन में किसी भी प्रकार की देरी के लिए संबंधित एसडीएम की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
          जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें और क्रय केंद्रों की नियमित निगरानी करें। प्रत्येक किसान का धान खरीदा जाएगा और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर दिया जाएगा। यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
          डीएम ने कहा कि धान विक्रय के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। किसान www.fcs.up.gov.in या यूपी किसान मित्र एप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। पंजीकरण के बाद किसान अपनी भुगतान स्थिति और जमीन के रकबे का सत्यापन भी देख सकते हैं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को पंजीकरण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कराएं।
          बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, डीएफएमओ सुलभ आनंद, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत




इसके साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने जनपदीय हेल्पलाइन नंबर 9415387261 जारी किया है। किसान इस नंबर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने भी टोल-फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है, जिस पर किसान अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

29-11-2024-


किसानों की सुविधा के लिए डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

धान विक्रय में यदि हो कोई असुविधा तो करें 9415387261 पर संपर्क

प्रत्येक किसान का धान...

Read Full Article
किसानों की सुविधा के लिए सोहावल में ऑफलाइन ही धान खरीद चालू

किसानों की सुविधा के लिए सोहावल में ऑफलाइन ही धान खरीद चालू467

👤29-11-2024-
फोटो धान खरीद करते विपणन निरीक्षक मनोज वर्मा

सोहावल अयोध्या -सोहावल मंडी स्थल पर मार्केटिंग विभाग का नवनियुक्त धान खरीद केंद्र पर 28 फरवरी तक 15000 कुंतल धन खरीदना है लेकिन अभी तक केवल 272 कुंतल धन ही खरीदा जा सका है, जिले में अन्य जगह 1 अक्टूबर से धान खरीद चालू है लेकिन यहां पर पहले से स्थापित धान खरीद केंद्र विभिन्न प्रकार की अड़चनों के चलते शहर की नवीन मंडी पर स्थानांतरित हो गया था जिसे काफी लड़ाई के बाद सोहावल वापस लाया जा सका इसलिए यहां पर धान खरीद केंद्र की शुरुआत 5 नवंबर से शुरुआत हुई है,
लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए यहां के धान खरीद प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि अभी तक टोटल  681 बोरी धान खरीदा जा चुका है उन्होंने बताया कि यहां प्रधान खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है दो दिन पहले हमको सूचित कर दीजिए और 2 दिन बाद अपना धन  लेकर तवलाने पर  के 24 घंटे के अंदर खाते में पैसा भेज दिया जाता है

🕔tanveer ahmad

29-11-2024-

फोटो धान खरीद करते विपणन निरीक्षक मनोज वर्मा

सोहावल अयोध्या -सोहावल मंडी स्थल पर मार्केटिंग विभाग का नवनियुक्त धान खरीद केंद्र पर 28 फरवरी तक 15000 कुंतल...

Read Full Article
किसानों की सुविधा के लिए सोहावल में ऑफलाइन ही धान खरीद चालू

किसानों की सुविधा के लिए सोहावल में ऑफलाइन ही धान खरीद चालू222

👤29-11-2024-
फोटो धान खरीद करते विपणन निरीक्षक मनोज वर्मा

सोहावल अयोध्या -सोहावल मंडी स्थल पर मार्केटिंग विभाग का नवनियुक्त धान खरीद केंद्र पर 28 फरवरी तक 15000 कुंतल धन खरीदना है लेकिन अभी तक केवल 272 कुंतल धन ही खरीदा जा सका है, जिले में अन्य जगह 1 अक्टूबर से धान खरीद चालू है लेकिन यहां पर पहले से स्थापित धान खरीद केंद्र विभिन्न प्रकार की अड़चनों के चलते शहर की नवीन मंडी पर स्थानांतरित हो गया था जिसे काफी लड़ाई के बाद सोहावल वापस लाया जा सका इसलिए यहां पर धान खरीद केंद्र की शुरुआत 5 नवंबर से शुरुआत हुई है,
लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए यहां के धान खरीद प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि अभी तक टोटल  681 बोरी धान खरीदा जा चुका है उन्होंने बताया कि यहां प्रधान खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है दो दिन पहले हमको सूचित कर दीजिए और 2 दिन बाद अपना धन  लेकर तवलाने पर  के 24 घंटे के अंदर खाते में पैसा भेज दिया जाता है

🕔tanveer ahmad

29-11-2024-

फोटो धान खरीद करते विपणन निरीक्षक मनोज वर्मा

सोहावल अयोध्या -सोहावल मंडी स्थल पर मार्केटिंग विभाग का नवनियुक्त धान खरीद केंद्र पर 28 फरवरी तक 15000 कुंतल...

Read Full Article
संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर

संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर749

👤29-11-2024-
जगदीशपुर अमेठी, सामाजिक,शिक्षा,चिकित्सा क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी जो कि प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है और उनका उत्साहवर्धन करता रहता है उसी क्रम मे संस्था का हमेशा मार्गदर्शन, उत्साहवर्धन एवं सहयोग करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी प्रधानाचार्य ए.एच.इंटरकलेज जगदीशपुर मानसिंह राठौर से कालेज कार्यालय मे मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा आगामी कार्यक्रर्मों के बारे मे मार्गदर्शन प्राप्त किया वहीं प्रधानाचार्य मानसिंह राठौर ने  समाजसेवी पी के तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी निस्वार्थ भावना एवं कुशल नेतृत्व मे संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया।

🕔असद हुसैन

29-11-2024-

जगदीशपुर अमेठी, सामाजिक,शिक्षा,चिकित्सा क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान...

Read Full Article
जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर

जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर952

👤29-11-2024-
                     
रायबरेली/उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा जिला कारागार की पाकशाला, लीगल ऐड क्लीनिक व काष्ठ प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया गया। सचिव द्वारा बन्दियों से पूछा गया कि उनके पास अधिवक्ता है अथवा नहीं तथा ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमानत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो। कारागार के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान बन्दी रोगियों की समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के पश्चात बन्दियों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि जिनकी जमानत माननीय उच्च न्यायालय से होनी है तथा उनके पास अधिवक्ता न हो तो वह माननीय उच्च न्यायालय, विधिक सेवा समिति इलाहाबाद को प्रार्थना पत्र लिखकर निःशुल्क अधिवक्ता हेतु जेल में स्थित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से मदद ले सकते है। दौरान निरीक्षण व विधिक जागरुकता कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर हिमाशुँ रौतेला, उप कारापाल धर्मपाल सिंह, उप कारापाल अंकित गौतम, उप कारापाल सुमैया परवीन, डॉ0 सुनील अग्रवाल व डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव उपस्थित रहे।

🕔 उमानाथ यादव

29-11-2024-

                     
रायबरेली/उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार...

Read Full Article
शहर में रहकर पढ़ सकेंगीं बेटियां,डीएम ने किया निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण

शहर में रहकर पढ़ सकेंगीं बेटियां,डीएम ने किया निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण702

👤29-11-2024-

तय मानकों और उच्च गुणवत्ता के अनुसार ही हो निर्माण कार्य:डीएम

रायबरेली/शहर से सुदूर गांवों में रहने वाली बेटियों का जल्द ही शहर स्थित जीजीआईसी के छात्रावास में रहकर पढ़ने का सपना साकार होगा। शहर के पुलिस लाइंस चौराहे पर स्थित जीजीआईसी में निर्माणाधीन राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की क्या प्रगति है, इसकी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पहुंचीं। उन्होंने वहां पर निर्माण कार्यों की हकीकत देखी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश भी दिए। निर्माणाधीन एजेंसी के ठेकेदार से तय समय में निर्माण कार्य को पूरा कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि तय मानकों और गुणवत्ता के अनुसार ही कार्य होना चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि यह छात्रावास 48 शैय्या से सुसज्जित होगा।
बता दें, सरकार की तरफ से माध्यमिक शिक्षा के छात्राओं को सुविधा देने के उद्देश्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्रावास बनवाया जा रहा है।

🕔 उमानाथ यादव

29-11-2024-


तय मानकों और उच्च गुणवत्ता के अनुसार ही हो निर्माण कार्य:डीएम

रायबरेली/शहर से सुदूर गांवों में रहने वाली बेटियों का जल्द ही शहर स्थित जीजीआईसी के...

Read Full Article
दुखद घटना पर शव के अंतिम संस्कार के लिए विधायक ने किया परिवारजनों को किया राजी

दुखद घटना पर शव के अंतिम संस्कार के लिए विधायक ने किया परिवारजनों को किया राजी367

👤29-11-2024-

बदलापुर जौनपुर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहुणा निवासी अजय कुमार गौतम की विद्युत स्पर्शाघात से दुखद मृत्यु उपरांत पीड़ित परिवार के मध्य पहुंचकर परिवार जनों को ढांढस बंधाते हुए अंतिम संस्कार हेतु राजी किया। घटना हेतु जिम्मेदार कम्पनी से मौके ही 3 लाख रुपए परिवार के खाते में भेजवाया और कंपनी से 2 लाख रुपए जल्द से जल्द भेजने को कहा। मौके पर ही बिजली विभाग के उच्चअधिकारियों से बात करके पीड़ित परिवार को बिजली विभाग से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का निर्देश दिया। अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत मृतक को दोनों बच्चों को चार- चार हजार रुपए महीने और आवास, शौचालय, हैंडपंप जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम संतबीर सिंह, सीओ प्रतिमा वर्मा, एसओ बदलापुर विनोद मिश्र, एसओ सिंगरामऊ अमित कुमार सिंह, एसडीओ कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

29-11-2024-


बदलापुर जौनपुर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहुणा निवासी अजय कुमार गौतम की विद्युत स्पर्शाघात से दुखद मृत्यु उपरांत पीड़ित परिवार के मध्य पहुंचकर...

Read Full Article
बदलापुर महोत्सव समिति और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने की बैठक

बदलापुर महोत्सव समिति और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने की बैठक 294

👤29-11-2024-

असम के राज्यपाल 551 विवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद 

बदलापुर जौनपुर बदलापुर महोत्सव (07 और 08 दिसम्बर 2024) के आयोजन के सम्बन्ध में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में बदलापुर महोत्सव समिति और कार्यकर्ता साथियों के साथ बैठक किया।
बदलापुर महोत्सव के प्रथम दिन सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे।साथ ही कैबिनेट मंत्री (उर्जा और नगर विकास विभाग) ए के शर्मा दिनांक 7 दिसंबर को बदलापुर के पट्टीदयाल में स्थापित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का लोकार्पण और नगर पंचायत बदलापुर में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास किया जाएगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के द्वारा दिनांक 8 दिसंबर को सरोखनपुर में नवनिर्मित रोडवेज बस डिपो का लोकार्पण किया जाएगा।
बदलापुर महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजपुरी के मशहूर कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।बैठक के उपरांत कार्यक्रम स्थल का सीओ प्रतिमा वर्मा और एसओ बदलापुर विनोद मिश्रा के साथ निरीक्षण किया। इस मौके पर राम सहाय पाण्डेय, राजदेव सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, प्रबंधक द्वय ओम प्रकाश सिंह, श्याम सिंह, शिव बाबा, मंडल अध्यक्ष द्वय शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, विनोद मौर्य, केशव सिंह आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

29-11-2024-


असम के राज्यपाल 551 विवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद 

बदलापुर जौनपुर बदलापुर महोत्सव (07 और 08 दिसम्बर 2024) के आयोजन के सम्बन्ध में सल्तनत बहादुर इंटर...

Read Full Article
तिलोई राजभवन के समीप राजा रणंजय इंटर कॉलेज में हो रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा

तिलोई राजभवन के समीप राजा रणंजय इंटर कॉलेज में हो रही श्री राम कथा की अमृत वर्षा969

👤28-11-2024-

राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राम उंजेरे शुक्ला सहित प्रदेश के कोने-कोने से कई हजार श्रद्धालुओं ने किया कथा का रसपान


तिलोई अमेठी।तिलोई विधायक तथा संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के सौजन्य  से राजा रणंजय इंटर कॉलेज में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा में प्रत्येक दिन उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, कई विधायक, कई सांसद एवं कई जनपदों के जिला अध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ जनपद के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से कई हजार श्रद्धालु प्रतिदिन कथा में पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कथा का अमृत रसपान कर रहे हैं। कथा के छठे दिन कथा व्यास आचार्य शांतनु जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाते हुए कहा कि सभी वेद और पुराणों का सार सिर्फ चार बातों में निहित है पहला मैं कौन हूं, दूसरा मैं क्यों इस संसार में आया हूं, तीसरा मेरे आने का उद्देश्य क्या है, और चौथा मुझे जाना कहां है इन चार बातों का स्मरण प्रत्येक व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए। वही कथा में दरियाबाद से विधायक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह,हैदरगढ़ से विधायक दिनेश रावत, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, व्यापार मंडल शुकुल बाजार अध्यक्ष पंडित राम उंजेरे शुक्ला, मीडिया विभाग के जिला सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, मंडल शुक्ल बाजार के अध्यक्ष शंकर बख्श सिंह, सहित प्रदेश के कोने-कोने से कई हजार श्रद्धालु शामिल हुए तथा अमृतमई श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं ‌।इस दौरान कथा व्यास आचार्य शांतनु जी महाराज ने अपने आशीष वचनों से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया, राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की गई, श्रद्धालुओं के बैठने उठने और प्रसाद का उत्तम प्रबंध कराया गया था, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला सहित अन्य भक्त गणों ने महा आरती में शामिल होकर भगवान राम की आरती उतारी।

🕔असद हुसैन

28-11-2024-


राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राम उंजेरे शुक्ला सहित प्रदेश के कोने-कोने से कई हजार श्रद्धालुओं ने किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article