Back to homepage

Latest News

बुमराह ने कहा, लसिथ मलिंगा दुनिया में सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज

बुमराह ने कहा, लसिथ मलिंगा दुनिया में सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज178

👤04-06-2020-
\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा को दुनिया का सबसे बेहतरीन यॉर्डर डालने वाला गेंदबाज माना है। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर बुमराह की इस बात को बताया है। बुमराह को इस वक्त दुनिया के उन बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है जिनके पास सबसे सटीक यॉर्कर है। मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए इस बात को बताया। मलिंगा के साथ बुमराह की तस्वीर शेयर करते हुए उनके बयान को लिखा, \"मलिंगा दुनिया के सबसे बेहतरीन यॉर्कर डालने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने लंबे समय तक इसका प्रयोग किया है और इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया है।\" एक दूसरी तस्वीर में बुमराह के सटीक यॉर्कर के पीछे का राज को भी बताया गया है। बुमराह के हवाले से लिखा गया है, \"मैंने हफ्ते के छह दिन इसका अभ्यास किया है। मैं इसका लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए मैं नहीं जानता कि मेरा शरीर इसपर कैसे प्रतिक्रिया देगा जब मैं पहली गेंद डालूंगा।\"
🕔 एजेंसी

04-06-2020-
\r\nनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा को दुनिया का सबसे बेहतरीन यॉर्डर डालने वाला गेंदबाज माना है। इंडियन प्रीमियर...

Read Full Article
भारत चीन सीमा विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप बोले, दोनों देश के बीच मध्यस्थता को तैयार है अमेरिका

भारत चीन सीमा विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप बोले, दोनों देश के बीच मध्यस्थता को तैयार है अमेरिका200

👤27-05-2020-
नई दिल्ली। भारत और चीन के सेनाओं के बीच सीमा पर बढ़ रहे दबाव के बीच अमेरिका भी कूद पड़ा है। अब जबकि लद्दाख क्षेत्र में दोनो देशों की सैन्य टुकड़ियां एक-दूसरे से कुछ सौ मीटर की दूरी पर तैनात हैं और दोनो तरफ से सैनिकों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की है। वैसे बुधवार को चीन ने भी अपने रुख में बदलाव का संकेत दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ सीमा पर उत्पन्न तनाव को स्थिर व नियंत्रण में बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार भारतीय समयानुसार शाम तकरबीन पांच बजे यह ट्वीट किया है कि हमने भारत व चीन को यह सूचित किया है कि अमेरिका उनके सीमा विवाद को सुलझाने व उसमें मध्यस्थता करने के लिए तैयार है व सक्षम है। भारत व चीन के बीच सीमा विवाद पर पहली बार अमेरिका या किसी दूसरे देश ने टिप्पणी की है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से बयान देना ही मामले की गंभीरता को बता रहा है। ट्रंप ने संभवतः गंभीरता को देखते हुए और तनाव के स्तर को कम करने के लिए ही यह ट्वीट किया है। चीनी सैनिकों के लद्दाख के क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुस आने और टेंट बनाये जाने की स्थिति को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत व तीनों सेनाओँ के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इस बैठक को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में काफी प्रमुखता से जगह दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बयान से ठीक पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने चीन की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश की घटना को बहुत चिंताजनक करार दिया था। इसके पहले डोकलाम विवाद के दौरान (जुलाई-सितंबर, 2017) में भी अमेरिका ने भारत का पक्ष लिया था।\r\nचीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बोले, हालत स्थिर व नियंत्रण में\r\nउधर, बुधवार को ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब भारतीय सीमा पर तनाव के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि हालात स्थिर व नियंत्रण में है। दोनो देशों की तरफ से मामले को सुझलाने के लिए सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है। प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि चीन अपनी भौगोलिक संप्रभुता की सुरक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। साथ ही चीन अपने सीमावर्ती इलाके में शांति व स्थायित्व के लिए भी सक्षम है। जहां तक भारत के साथ सीमा का सवाल है तो यह पूरी तरह से स्थिर व नियंत्रण में है। कोई समस्या होती है तो हम उसे विचार-विमर्श व सलाह से समाधान करने में सक्षम है।
🕔 एजेंसी

27-05-2020-
नई दिल्ली। भारत और चीन के सेनाओं के बीच सीमा पर बढ़ रहे दबाव के बीच अमेरिका भी कूद पड़ा है। अब जबकि लद्दाख क्षेत्र में दोनो देशों की सैन्य टुकड़ियां एक-दूसरे से कुछ सौ मीटर...

Read Full Article
युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 199

👤10-05-2020-लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के कौशलपुर पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत शारदा टिम्बर के पास रविवार को 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने यूपी डॉयल 112 पर सूचना दी कि एक युवक को चार-पांच लोग मिलकर बल्ली से पीट रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो इससे पहले हमलावर भाग गए थे। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित राजपूत उर्फ अजगर के रुप में हुई है। युवक की हत्या किन कारणों से हुई है, इसके पीछे कौन है इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए टीम को लगाया गया है। 
🕔tanveer ahmad

10-05-2020-लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के कौशलपुर पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत शारदा टिम्बर के पास रविवार को 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस...

Read Full Article
भारत बनाएगा कोरोना की वैक्सीन

भारत बनाएगा कोरोना की वैक्सीन976

👤15-04-2020-
नई दिल्ली. कोरोना की महामारी ने कोशिश तो पूरी कर ली थी कि दुनिया की तरह भारत को भी अपने शिकंजे में ले कर यहां भी कोहराम मचा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब भारत कोरोना का मुकाबला करने में सक्षम देशों की सूची में आगे खड़ा है. जहा दुनिया इस सवाल को लेकर परेशान है कि आखिर कब तक मिल पाएगी कोरोना की दवा, भारत पूरी तत्परता से देश के कोरोना मरीजों की सेवा सुश्रुषा में लगा है और दवा के निर्माण की दिशा में दिन रात काम कर रहा है. \r\nआखिर कब मिलेगा टीका?
कोरोना वायरस से आतंकित सारी दुनिया इस के इलाज के लिए रिसर्च करने में लगी है. सभी देश चाहते हैं कि एक साथ मिल कर एक लाख से ज्यादा लोगों की जान लेने वाली इस संक्रामक महामारी के इलाज के तौर पर कोई टीका तलाश कर सकें. किन्तु फिर भी इस सवाल का जवाब नदारद है कि ऐसा कोई कारगर टीका जो कोरोना से जान बचा सके, आखिर और कितनी दूर है?\r\nब्रिटेन में पांच से छह महीने लग सकते हैं
कोविड 19 संक्रमण का उपचार ढूंढ कर दुनिया को बचाने की कोशिश में दुनिया भर के चिकित्सा वैज्ञानिक लगे हुए हैं. किन्तु मानवता के लिए वरदान साबित होने वाले ऐसे टीके की खोज इतनी आसान कहां है. ब्रिटेन के विशेषज्ञों का दावा है कि वे सितंबर तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने में कामयाब हो जायेंगे.\r\nटाइम्स मैगज़ीन ने रिपोर्ट तैयार करके बताया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टीकाकरण की प्रोफेसर सारा गिलबर्ट को 80 फीसदी विश्वास है कि अगले पांच महीनो में वे टीका तैयार कर लेंगे और यह टीका सफल भी होगा. गिलबर्ट ने कहा है कि लगातार कोरोना को लेकर मिल रही नई जानकारियां इस दिशा में ब्रिटिश चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए मददगार साबित हो रही है.\r\nसत्तर कंपनियां बना रही हैं वैक्सीन
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि सारी दुनिया में 70 कंपनियां और सस्थाएं वायरस के खिलाफ किसी कारगर वैक्सीन विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अब तक इन कंपनियों द्वारा तीन दवाओं के तो ट्रायल भी इंसानों पर शुरू किये जा चुके हैं.  गार्जियन न्यूज़ पेपर कहता है कि दुनिया भर में 80 संस्थाएं कोरोना के टीके पर काम कर रही हैं और उन्होंने पांच टीकों पर इंसानी ट्रायल भी प्रारम्भ कर दिया है.\r\nभारत की चार कंपनियां भी बना रही हैं दवा
भारत बहुत गंभीरता से कोरोना का  की चार बायोटेक कंपनियां कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने की दिशा में जुटी हुई हैं. उदाहरण के लिए इनमें सर्वप्रमुख हैदराबाद बेस्ड इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड कम्पनी ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च कर रही है जबकि भारत की तीन और कंपनियां  ज़ायडस कैडिल, सिरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक ने पहले से ही इस पर शोध करने में लगे हुए हैं.\r\nभारत की संभावना सर्वाधिक
भारत में एक हज़ार से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. भारत के अलग अलग अस्पतालों में एलोपैथी ही नहीं, आयुर्वेद, होमिओपैथी और यूनानी चिकित्सापद्धति की दवाइयों का भी इस्तेमाल इस जानलेवा वायरस के खिलाफ किया जा रहा है. देश में कई स्थानों से कोरोना रोगियों के ठीक होने के समाचार मिल रहे हैं. \r\nवैसे भी दुनिया भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा मांग रही है और ज़ाहिर सी बात है कि यह दवा भी कोरोना के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है. 
🕔 एजेंसी

15-04-2020-
नई दिल्ली. कोरोना की महामारी ने कोशिश तो पूरी कर ली थी कि दुनिया की तरह भारत को भी अपने शिकंजे में ले कर यहां भी कोहराम मचा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब भारत कोरोना का मुकाबला...

Read Full Article
सोनिया की अपील : हम एकजुट प्रयास से कोरोना को हरा सकते हैं

सोनिया की अपील : हम एकजुट प्रयास से कोरोना को हरा सकते हैं 698

👤14-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि हम सभी लोग एकजुट प्रयास कर कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संकट के दौरान सभी देशवासी अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना के प्रकोप के बीच लोगों को शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया। \r\nसोनिया गांधी ने कहा कि कि कोरोना महामारी से निपटने की लड़ाई में आप सभी के खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है। हम इस मुश्किल समय में आपके परिजनो, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। जोखिम होने के बावजूद अपनों के सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं। ऐसे में इस वीरता के लिए आप सबका धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। \r\nउन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं। पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं। सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं। सरकारी अफसर भी चौबीसों घंटे वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है। हमें इन सभी को सम्मान देना है। \r\nडॉक्टरों के साथ कुछ जगहों पर अनुचित व्यवहार को दुखद बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है। हमें इन सबका सहयोग और समर्थन करना चाहिए। इस संकट में आप ही में से कई लोग अपने स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर रहे हैं। कोई लोगों को खाना खिला रहा हैं, कोई मास्क बॉंट रहा है, कोई सेनेटाइजर बांट रहा है तो कोई गरीबों तक सूखा राशन पहुंचा रहा है। मतलब हर हिंदुस्तानी कोरोना से इस लड़ाई को जीतने में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। 
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि हम सभी लोग एकजुट प्रयास कर कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि...

Read Full Article
जयपुर में 48 नये संक्रमित, अब राजस्थान में 945 कोरोना मरीज

जयपुर में 48 नये संक्रमित, अब राजस्थान में 945 कोरोना मरीज 151

👤14-04-2020-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर के रामगंज में सबसे ज्यादा हालात खराब है। अल्पसंख्यक बहुल रामगंज में 370 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। जांच के दायरे के साथ ही यह आंकड़ा बढ़ रहा है। पूरे जयपुर में संक्रमितों की संख्या 418 तक पहुंच गई है। रामगंज इलाके को पुलिस ने कफ्र्यू लगाकर सील कर रखा है। जयपुर के बाद प्रदेश में कोरोना के लिहाज से जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक व कोटा सर्वाधिक संवेदनशील बने हुए हैं। इन शहरों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है। 

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार सवेरे 9 बजे तक जयपुर में 418, जोधपुर में 82, टोंक में 59, बांसवाड़ा में 59 व कोटा में 49 कोरोना रोगी है। इसके अलावा बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है। प्रदेश में अब तक 31 हजार 804 नमूनों में से 945 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 28 हजार 657 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 2 हजार 202 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
राजस्थान के कुल 945 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 889 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 54 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है।
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर के रामगंज...

Read Full Article
अंबेडकर जंयती के अवसर पर बंद रहा बाजार, 15 अप्रैल को होगा कारोबार 

अंबेडकर जंयती के अवसर पर बंद रहा बाजार, 15 अप्रैल को होगा कारोबार 340

👤14-04-2020-
नई दिल्‍ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी और फॉरेक्‍स बाजार में भी इस अवसर कामकाज नहीं हुआ। अब शेयर बाजार 15 अप्रैल, बुधवार को खुलेगा और कामकाज होगा।  \r\nएक्‍सपर्ट का मानना है कि 15 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में सीपीआई के आंकड़ों पर निवेशकों का रिएक्शन देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी होगी। गौरतलब है कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 469.60 अंक गिरकर 30690.02 के स्‍तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी गिरावाट रहा और 118.05 अंक लुढ़कर 8993.85 के स्तर पर बंद हुआ। 
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्‍ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी...

Read Full Article
राज्य केंद्र का ध्यान गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुंचाने की ओर दिलाएं : चिदंबरम

राज्य केंद्र का ध्यान गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुंचाने की ओर दिलाएं : चिदंबरम 299

👤11-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक से पहले गरीबों की मदद किए जाने को लेकर सुझाव दिए हैँ। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर लाएं कि नौकरी गवां चुके गरीब व जरूरतमंद परिवारों को जल्द आर्थिक सहायता दी जाए। पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना जरूरी है कि जिस प्रकार लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार उनकी आजीविका का साधन उपलब्ध कराना भी अहम है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 दिनों में लोगों ने रोजगार खो दिया है। उनकी बचत भी खत्म होने को है, ऐसे में जरूरी है कि उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके खाते में नकद हस्तांतरण किया जाए। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बाघेल, उद्धव ठाकरे और वी. नारायणसामी को टैग भी किया है। कांग्रेस नेता ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे गरीब परिवारों को तुरंत नकदी पहुंचाने की मांग प्रधानमंत्री से करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे केंद्र को भी यह दिख रहा होगा कि कैसे लोग भोजन वितरण की पंक्ति में खड़े रहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार को यह दृश्य देखकर अच्छा लगता है। क्या देश में इसी प्रकार के सशक्त समाज की कल्पना की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। संभवत: बैठक में लॉकडाउन हटाने या उसे बढ़ाने के विषय पर चर्चा होगी। जबकि बीते दिन ओडिशा और पंजाब ने पहले ही घोषित कर दिया है कि उनके राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

🕔 एजेंसी

11-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक से पहले...

Read Full Article
राज्य केंद्र का ध्यान गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुंचाने की ओर दिलाएं : चिदंबरम

राज्य केंद्र का ध्यान गरीबों को तुरंत आर्थिक मदद पहुंचाने की ओर दिलाएं : चिदंबरम 960

👤11-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक से पहले गरीबों की मदद किए जाने को लेकर सुझाव दिए हैँ। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर लाएं कि नौकरी गवां चुके गरीब व जरूरतमंद परिवारों को जल्द आर्थिक सहायता दी जाए। पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को यह बताना जरूरी है कि जिस प्रकार लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार उनकी आजीविका का साधन उपलब्ध कराना भी अहम है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 दिनों में लोगों ने रोजगार खो दिया है। उनकी बचत भी खत्म होने को है, ऐसे में जरूरी है कि उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके खाते में नकद हस्तांतरण किया जाए। अपने इस ट्वीट में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बाघेल, उद्धव ठाकरे और वी. नारायणसामी को टैग भी किया है। कांग्रेस नेता ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे गरीब परिवारों को तुरंत नकदी पहुंचाने की मांग प्रधानमंत्री से करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे केंद्र को भी यह दिख रहा होगा कि कैसे लोग भोजन वितरण की पंक्ति में खड़े रहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार को यह दृश्य देखकर अच्छा लगता है। क्या देश में इसी प्रकार के सशक्त समाज की कल्पना की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। संभवत: बैठक में लॉकडाउन हटाने या उसे बढ़ाने के विषय पर चर्चा होगी। जबकि बीते दिन ओडिशा और पंजाब ने पहले ही घोषित कर दिया है कि उनके राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

🕔 एजेंसी

11-04-2020-
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक से पहले...

Read Full Article
जगन सरकार ने राज्य चुनाव आयुक्त को हटाया, कनकराज ने संभाला चार्ज

जगन सरकार ने राज्य चुनाव आयुक्त को हटाया, कनकराज ने संभाला चार्ज408

👤11-04-2020-
अमरावती (आंध्र प्रदेश। कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने राजनीति दृष्टिकोण से बड़ा फैसला लेते अपने राज्य चुनाव आयुक्त को हटा दिया है। सरकार ने नियमों में संशोधन करते हुये मद्रास हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को राज्य चुनाव के पद पर नियुक्त कर दिया है।\r\nराज्य सरकारने शुक्रवार देर रात अपने राज्य चुनाव आयुक्त निम्मगड्डा रमेश कुमार को पद से हटाने आदेश जारी किया गया। साथ ही सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन करते हुए आदेश जारी किया और इसे राज्यपाल को भेज कर स्वीकृति भी ले ली। सरकार ने अध्यादेश को सरकारी आदेश के रूप में परिवर्तित करते हुए रमेश कुमार को चुनाव आयोग पद हटाकर उनके स्थान पर मद्रास हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशं कनकराज को नियुक्त कर किया है। कनकराज ने 1997 में मद्रास हाईकोर्ट में न्यायाधीश का पद संभाला था और 2006 तक इस पद रहे थे। कनकराज वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं। शनिवार को सुबह कनकराज ने सचिवालय पहुंच कर अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की।\r\nबताया गया है कि जगनमोहन रेड्डी सरकार ने इन दोनों आदेशों को काफी गोपनीय रखा था। कानून के जानकार लोगों को मानना है कि चुनाव आयुक्त को इस तरह से हटाया जाना संभव नहीं है। इससे आगे चलकर सरकार के लिए न्यायिक तौर पर कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।\r\nउल्लेखनीय है कि मार्च माह में आंध्र प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव होने थे। इसके लिये अधिसूचना भी जारी की गई थी, लेकिन कोरोना प्रकोप के चलते राज्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव टाल दिया था। तब सत्ता पक्ष वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी के इशारे पर राज्य में स्थानीय चुनाव टाले गये हैं। चुनाव आयुक्त के स्थानीय निकाय चुनाव टाल देने पर मुख्यमंत्री नाराज थे और उन्होंने इस मामले को गंभीरता को लेते हुए चुनाव टालने की प्रक्रिया की चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका भी दायर की थी। यह मामला राजभवन तक पहुंचा था। इस पर राज्यपाल हरिचंदन भूषण ने चुनाव आयुक्त को अपने आवास पर बुलाकर उनसे वार्ता भी की थी।
🕔 एजेंसी

11-04-2020-
अमरावती (आंध्र प्रदेश। कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने राजनीति दृष्टिकोण से बड़ा फैसला लेते अपने राज्य चुनाव आयुक्त को हटा दिया है। सरकार ने नियमों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article