Back to homepage

Latest News

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुल मोड़ में जिला कारागार का किया गया निरीक्षण

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्चुल मोड़ में जिला कारागार का किया गया निरीक्षण191

👤22-07-2021-
  आगरा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा आज वर्चुल मोड़ में जिला कारागार, आगरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर हरवंश पाण्डेय उपस्थित थे। जिला कारागार, आगरा में बन्दियों के विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में शिविर में निरुद्ध बंन्दियों की समस्याओं के विषय पर चर्चा की गयी एवं निरीक्षण में सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा बंदियों को रिहा किये जाने व बंन्दियों के मुलाकात के विषय के बारे में पूछताछ की गयी तो डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अभी बंन्दियों से मुलाकात नहीं करायी जा रही है। किन्तु बन्दियों के परिजनों से फोन द्वारा वर्तालाप करायी जाती है, जिसमें प्रत्येक बन्दियों को  पांच मिनट का समय दिया जाता है। बंन्दियों की स्वास्थ्य के बारे पूछा गया तो अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जेल में दो डाक्टर नियुक्त किये गये हैं। जिसमें एक डाक्टर सुबह कार्यरत है एवं द्वितीय डाक्टर रात में मरीजों के उपचार हेतु नियुक्त है। निरीक्षण के दौरान कोविड महामारी के फैलने के चलते किन-किन दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है उस सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।
निरीक्षण में उपस्थित डिप्टी जेलर द्वारा अवगत कराया गया की कोविड-19 के सभी नियमों का पालन निरुद्ध बंदियों से कराया जा रहा है। साफ-सफाई भी नियमित करायी जा रही है एवं सभी बैरकों का सैनिटाईजेशन एक दिन छोड़कर कर कराया जाता है और सभी बंन्दियों को मास्क एवं साबुन/सेनिटाईजर भी दिया जा रहा है। कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला कारागार के अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया कि सभी बन्दियों को नियमित मास्क/ सैनेटाईजर व कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरन्त कोविड-19 जाँच कराये एवं नियमित रूप से जिला कारागारा का सैनेटाईजेशन एवं साफ-सफाई पर उचित ध्यान रखें। बन्दियों एवं स्टाफ के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पूछने पर डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि सभी स्टाफ एवं कर्मचारीगणों को वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है एवं द्वितीय डोज लगभग 300 निरुद्ध बन्दियों/स्टाफ को लग चुकी है तथा बचे हुऐ बन्दियों को द्वितीय 28 तारीख को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त निरुद्ध बंन्दियों की विधिक समस्याओं के बारे में भी पूछा गया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कारागार आगरा के अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा यह भी बताया गया कि  भारतीय दण्ड संहिता में संशोधन अधिनियम के तहत् प्ली बारगेनिंग नामक शीर्षक जोड़कर दण्डित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि प्ली बारगेनिंग अवधारणा के अन्तर्गत अभियुक्त व अभियोजन व पीड़ित पक्ष आपसी सामंजस्य से प्रकरण के निपटारे हेतु न्यायालय के अनुमोदन से एक रास्ता निकालते है इसके तहत् अभियुक्त द्वारा अपराध स्वीकृति पर हल्के दण्ड से दण्डित किया जाता है। प्ली बारगेनिंग अपराधिक मामलों में समझौते का एक तरीका है, इसके तहत अभियुक्त कम सजा के बदले में अपने द्वारा किये गये अपराध को स्वीकार करके और पीड़ित व्यक्ति को हुए नुकसान और मुकदमें के दौरान हुए खर्चे की क्षतिपूर्ति करके कठोर सजा से बच सकता है। प्ली वारेगनिंग केवल उन अपराधों पर लागू होता जिनके लिए कानून में सात वर्ष तक सजा का प्रावधान है।

🕔विष्णु सिकरवार

22-07-2021-

  आगरा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री मुक्ता त्यागी द्वारा आज वर्चुल...

Read Full Article
पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला288

👤22-07-2021-

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हो लेकिन सच्चाई धरातल पर कुछ और है। लगातार पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है। अभी सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में पत्रकारों पर हमले की वारदात ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अमेठी में भी एक मामला देखने को मिला। जिसमें एक पत्रकार पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया। मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धोए का है, जहां के रहने वाले टीवी वन इंडिया न्यूज के पत्रकार असविन्द तिवारी उर्फ चंचल ने संग्रामपुर थाने में आकर प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है कि सोमवार को पत्रकार अपनी कार से अपने ड्राइवर को खाने देने बगल ईट भठ्ठे धोए में गया था धोए तभी वही के ही रहने वाले गुड्डू और सचिन आ के बोले यहाँ कार क्यों खड़े किए हो तुमको पता नही यहाँ के माफिया हम है अभी बताते है तुमको कुछ देर बाद जब पत्रकार घर जाने लगा तो थोड़ी दूर आगे एक मुर्गी फॉर्म पे ये दोनों लोग और 2 अज्ञात लोगों को लेके आये और पत्रकार के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया पत्रकार ने जब तेजी से आवाज लगाई तो  स्थानीय नागरिकों के आने के आहट से दबंग लोग वहा से फरार हो गए और पत्रकार वहां से बच के अपने घर आया,घटना की सूचना पीड़ित पत्रकार द्वारा रात में ही चौकी प्रभारी  को सूचना दी गई, जब पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो वहाँ के सभी पत्रकार थाने पहुंच के उच्च अधिकारियों से आपबीती बताई।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं रहेंगे तो समाज में अराजकता का माहौल पनप जाएगा क्योंकि पत्रकार दो धारी तलवार पर काम करते हैं। अब देखना यह है कि क्या पत्रकार को न्याय मिल पायेगा या नहीं?

🕔 असद हुसैन

22-07-2021-


उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हो लेकिन सच्चाई धरातल पर कुछ और है। लगातार पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है। अभी...

Read Full Article
प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत

प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत 8

👤22-07-2021-  आगरा। प्रदेश संगठन के दिशानिर्देश में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर खेरागढ़ की भाजपा महिला संगठन ने जोरदार स्वागत किया। नवागत उपाध्यक्ष बबिता चौहान ने बताया कि उन्हें प्रदेश संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे बख़ूबी निभाएंगी। भाजपा महिला मोर्चा की नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान का खैरागढ़ कस्बे में पहली बार आगमन पर महिला मोर्चा की टीम ने सभासद ममता गोयल के निवास पर माला पहनाकर और शॉल, दुपट्टा ओढाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती कृष्णा गर्ग,सभासद ममता गोयल,पूर्व सभासद ,लक्ष्मी गर्ग,ललिता मित्तल,ममता गर्ग,      श्यामसुंदर पराशर,दिनेश गोयल,मोहन गोयल,महेश गर्ग,अनारसिंह सिकरवार, विष्णु सिकरवार, उपेंद्र धाकरे,श्रीकांत पराशर,मोहन गोयल, श्यामवीर सिंह सिकरवार, शिशुपाल सिंह,संतोष शर्मा पूर्व सभासद, कैलाशचंद कटारा,धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, संदीप सिंह सिकरवार, ए पी सिंह सिकरवार, शेलेन्द्र तौमर, शिवकुमार तौमर,लायकसिंह सिकरवार,ओमप्रकाश पौनिया,शैलेन्द्र सिंह सिकरवार,अशोक सिंह प्रधान,भगतसिंह प्रधान,रामेंद्र सिंह सिकरवार,नीरज सिकरवार,परिमालसिंह प्रधान,संतोष सिकरवार आदि लोगों ने हर्ष व्यक्ति किया।
🕔 विष्णु सिकरवार

22-07-2021-  आगरा। प्रदेश संगठन के दिशानिर्देश में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने ब्रज क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर...

Read Full Article
गोंडवा, तहसीन पुर टोल प्लाजा तथा ज्वाला माता मंदिर पर हुआ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत

गोंडवा, तहसीन पुर टोल प्लाजा तथा ज्वाला माता मंदिर पर हुआ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत990

👤22-07-2021-
सोहावल अयोध्या भाजपा से नवनिर्वाचित  अनिल कुमार प्रियदर्शी के ब्लॉक प्रमुख के शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आ रहे  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोंडवा तहसीन पुर टोल प्लाजा तथा ज्वाला माता मंदिर सोहावल पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सोहावल ब्लॉक में आयोजित भाजपा ब्लाक प्रमुख के स्वागत समारोह के दौरान भाजपा से बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान , डॉ अमित सिंह चौहान जिल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, कप्तान तिवारी आदि ने पुष्पगुच्छ देकर मंचासीन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का स्वागत किया( 
स्वागत समारोह के बाद भाजपा से नव निर्वाचित  ब्लॉक प्रमुख सोहावल अनिल कुमार प्रियदर्शी को उपजिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल यादव ने पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई।
इस दौरान बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि बीकापुर की जनता के विकास और उत्थान के लिए वह हर संभव मदद करेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक शोभा सिंह चौहान सभी विधायकों में सरल स्वभाव की हैं यदि उन्हें इनके विधानसभा के विकास के लिए पंचायती राज मंत्री या मुख्यमंत्री से किसी कार्य के लिए निवेदन करना पड़ेगा तो वह करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा से दिल से जुड़े हैं इस बात का सीधा प्रमाण ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव से साबित होता है। उन्होंने कहा कि 43 लोगों के मंत्रिमंडल में भाजपा के जितने भी गरीब तबके से निकले हुए लोग हैं उनको रखा गया है इसका सिर्फ एक उद्देश्य है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी वह गरीबों का विकास क्या करेंगे किसी का नाम ना लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष पिछले 10 सालों से सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहा है वह केवल ट्विटर और सोशल मीडिया तक ही सीमित हो गया है।
डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा कि देश के 80 करोड़ परिवारों को इस कोरोनावायरस काल में अन्न मुहैया करा कर जो काम मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार के प्रयासों से किया जा रहा है वह किसी अन्य सरकार में संभव नहीं था। 

इस अवसर पर अमरीश पांडे, भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, कप्तान तिवारी , डॉक्टर अनुपम मिश्रा ,गिरिजेश तिवारी, डॉक्टर उत्तम वर्मा, धन्ना सिंह ,पिंकू सिंह ,राकेश जयसवाल ,सरोज जयसवाल, जितेंद्र तिवारी माही ,अनुज मिश्रा लबबू आदि सहित सभी बीडीसी वाह राजस्व कर्मी तथा ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम संवाददाता

22-07-2021-

सोहावल अयोध्या भाजपा से नवनिर्वाचित  अनिल कुमार प्रियदर्शी के ब्लॉक प्रमुख के शपथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आ रहे  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह...

Read Full Article
मोहम्मद आज़म खान एक ऐसा नाम है जो मुल्क की सियासत में किसी तारूफ का मोहताज़ नहीं है  एजाज़_अहमद

मोहम्मद आज़म खान एक ऐसा नाम है जो मुल्क की सियासत में किसी तारूफ का मोहताज़ नहीं है एजाज़_अहमद491

👤22-07-2021-
सोहावल अयोध्या मोहम्मद आज़म खान एक ऐसा नाम है जो मुल्क की सियासत में किसी तारूफ का मोहताज़ नहीं है जिस तरह उनके नाम का मतलब #बहुतबड़ाहोता_है उसी तरह इन्होंने अपने आप को बड़ा साबित कर के दिखाया भी है, आज़म खान साहब उत्तर प्रदेश के कभी मुख्यमंत्री तो नहीं रहे लेकिन जितनी बार भी सरकार में शामिल रहे आपका कद और रुतबा हमेशा एक मुख्यमंत्री जैसा ही रहा, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहते हुए हिंदुस्तान के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ स्नान जिसमें करोड़ों लोग इकट्ठा होते हैं उसको सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आपकी देश में ही नहीं विदेश में भी खूब चर्चा हुई.. कई बार दर्जनों विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे लेकिन आज तक आपके ऊपर एक रूपये के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा आपका बेबाक होना ही आपकी ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है सबूत है, हां आपसे एक गलती ज़रूर हुई है कि आपने भारतीय संविधान के अनुसार सभी वर्गों के गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया था उसे वह शक्तियां बर्दाश्त नहीं कर पाई जो बा ज़ाहिर तो भारतीय संविधान की सौगंध खाते हैं लेकिन उनके दिल में एक दूसरा संविधान है जो यह कभी नहीं चाहता कि कमज़ोर वर्ग के बच्चे शिक्षित होकर देश की मुख्यधारा में शामिल हों, जिन आरोपों के तहत आज आप जेल में हैं वह ऐसे ही है जैसे कोई सूरज पर यह आरोप लगाए कि उसने चिराग की रोशनी चुरा ली है या किसी समंदर पर  यह आरोप लगे कि उसने एक नाले से पानी चुरा लिया है, फिलहाल मौत और ज़िंदगी का मालिक अल्लाह है ना कोई किसी को मार सकता है ना जिला सकता है इज्ज़त, ज़िल्लत, शोहरत, यह सब सिर्फ और सिर्फ खुदा के हाथ में है हां लेकिन इतिहास के पन्नों में यह ज़रूर लिखा जाएगा कि एक ऐसे इंसान को बेबुनियाद आरोपों के आधार पर जेल की सलाखों के पीछे डाला गया जो भारतीय संविधान की रक्षा के लिए बड़ी से बड़ी ताक़त के ख़िलाफ़ सड़क से लेकर सदन तक निडर होकर अपनी आवाज़ बुलंद करता था! आपके साथ हो रहा यह अन्याय संविधान प्रेमियों के लिए एक सबक है कि जब कोई देश विरोधी ताकतों या संविधान विरोधी विचारों के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करेगा तो उसे ऐसे ही किसी बेबुनियाद आरोप में फंसा कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, मेरी यह बात हमेशा याद रखना देश के गरीब पीड़ित और उपेक्षित लोगों की सबसे बड़ी ताकत लोकतंत्र एवं संविधान है अगर लोकतंत्र और संविधान महफूज़ ना रहा तो आने वाले दिनों में हर मज़हब के गरीब लोगों से जानवरों जैसा सलूक किया जाएगा और उसके लिए ऐसा करने वालों को कोई दुख भी नहीं होगा क्योंकि वह जिस संविधान के अनुयाई हैं वह उन्हें ऐसे कार्य करने की पूरी इजाज़त देता है... बाकी सभी साथियों से कहना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर अपील करने के साथ-साथ आप लोग खुद भी 2--4 मिनट का वक्त निकाल कर आज़म साहब की अच्छी सेहत के लिए दुआ ज़रूर करें...

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

22-07-2021-

सोहावल अयोध्या मोहम्मद आज़म खान एक ऐसा नाम है जो मुल्क की सियासत में किसी तारूफ का मोहताज़ नहीं है जिस तरह उनके नाम का मतलब #बहुतबड़ाहोता_है उसी तरह इन्होंने अपने आप को...

Read Full Article
राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी. जी. कालेज पीपरपुर में मनाया गया भूजल संरक्षण समापन सप्ताह

राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी. जी. कालेज पीपरपुर में मनाया गया भूजल संरक्षण समापन सप्ताह766

👤22-07-2021-

अमेठी। 20 जुलाई, मंगलवार को राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी. जी. कालेज पीपरपुर, अमेठी में नेहरू युवा केन्द्र संगठन अमेठी ( भारत सरकार) के  तत्वावधान में उपनिदेशक डॉ. आराधना राज  की अध्यक्षता में भूजल संरक्षण समापन  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया और स्वागत एनएसएस की कार्यक्रमाधिकारी डां. पूनम मिश्रा  द्बारा किया गया। डां. शैलेंद्र सिंह ने जल संरक्षण पर प्रकाश डाला, इसके पश्चात डां. आराधना राज  ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन की उपयोगिता व जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने जल संरक्षण के तरीके को विस्तार से बताया और आक्सीजन की उपयोगिता के साथ-साथ वृक्षारोपण के प्रति सबको सचेत किया तथा कहा कि यदि जल संचय नहीं किये तो 2026 में जल युद्ध होने की संभावना हो सकती है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संकल्प के प्रति शपथ भी दिलायी गयी." हम बदलेगें तो, युग बदलेगा, जगे है जगायेगे, नया भारत बनायेंगे का उद्घोष भी कराया गया। अन्त में प्राचार्या डां. संगीता सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए जल ही जीवन है, जल है तो कल है की उपयोगिता पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम का सफल संचालन  संतोष ने किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नन्द कुमार यादव  एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे |

🕔असद हुसैन

22-07-2021-


अमेठी। 20 जुलाई, मंगलवार को राजर्षि रणंजय सिंह आसलदेव पी. जी. कालेज पीपरपुर, अमेठी में नेहरू युवा केन्द्र संगठन अमेठी ( भारत सरकार) के  तत्वावधान में उपनिदेशक डॉ. आराधना...

Read Full Article
सतीश मिश्रा बने प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

सतीश मिश्रा बने प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष304

👤19-07-2021-

शुकुल बाजार अमेठी ग्राम सभा हुसैनपुर के प्रधान सतीश मिश्रा को सभी प्रधानों ने सर्वसम्मति विकासखंड शुकुल बाजार का अध्यक्ष चुना। इस दौरान सतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानों की हक की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहूंगा प्रधानों का कहीं भी अगर शोषण होता है या प्रधानों के खिलाफ कोई साजिश करता है किसी प्रकार की कोई गलत गतिविधि होती है तो प्रधानों की रक्षा व संगठन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से बिना किसी भेदभाव के समस्त ग्राम सभा का एवं समस्त ग्राम वासियों का विकास करने का भी आग्रह किया उन्होंने कहा कि चुनाव सिर्फ चुनाव तक लड़ना चाहिए चुनाव के बाद जो जनप्रतिनिधि जीता है वह पूरी ग्राम सभा के लिए होता है। शासन द्वारा जो भी विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें पारदर्शिता ईमानदारी के साथ सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाए किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार पंचायती राज विभाग के द्वारा गांव में बुनियादी ढांचा शिक्षा, स्वास्थ्य, नाली, खड़ंजा, गौशाला, आवास आदि के निर्माण के लिए दिल खोलकर धन खर्च कर रही है ऐसे में हम सभी का भी कर्तव्य और दायित्व है कि ग्राम सभा के बुनियादी ढांचा के विकास में शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य करें। तथा इस वैश्विक महामारी के समय गरीबों को मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएं प्रधान प्रतिनिधि शिवली रविंद्र सिंह ने सभी प्रधानों से संगठित होकर विकासकार्य करने के लिए कहा उन्होंने कहा एकता में शक्ति होती है।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि हारून खा, प्रधान प्रतिनिधि महोना पश्चिम आरिफ, राम उजेरे प्रधान दक्खिनगांव, प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत यादव, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, दान बहादुर गुप्ता, हरिराम यादव, प्रधान हरखू मऊ राकेश शर्मा, समाजसेवी रमेश तिवारी, ठेकेदार समर बहादुर सिंह, किसान यूनियन नेता शेषनाथ तिवारी, समाजसेवी महेश दुबे, सहित 34 ग्राम सभा के प्रधान एवं समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

19-07-2021-


शुकुल बाजार अमेठी ग्राम सभा हुसैनपुर के प्रधान सतीश मिश्रा को सभी प्रधानों ने सर्वसम्मति विकासखंड शुकुल बाजार का अध्यक्ष चुना। इस दौरान सतीश मिश्रा ने कहा कि प्रधानों...

Read Full Article
श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण: अदालत में 'नो वर्क' के चलते टली सुनवाई, अब अगली तारीख 23 जुलाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण: अदालत में 'नो वर्क' के चलते टली सुनवाई, अब अगली तारीख 23 जुलाई 6

👤19-07-2021-

मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण में सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में फिर सुनवाई नहीं हो सकी। दावे के वादी ने अदालत में औरंगजेब के फरमान की प्रति और जिस विग्रह को मंदिर तोड़कर आगरा की मस्जिद के नीचे दबा दिया गया है, उसका फोटो भी प्रस्तुत किया है। अब अदालत में 23 जुलाई को सुनवाई होगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किए गए दावे की सोमवार को तारीख थी। वादी ने बताया कि उन्होंने कनाडा के भारत मार्ग चैनल द्वारा जारी किए गए भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह की फोटो अदालत में दाखिल की है, जबकि बीकानेर के संग्रहालय से उस फरमान की प्रति अदालत को दी गई है, जिसमें औरंगजेब ने मंदिर तोड़ने संबंधी फरमान जारी किया था। 
अदालत में स्टे, एएसआई सर्वे, जिओ रेडियोलॉजी सिस्टम तथा जीपीआर सिस्टम से खोदाई संबंधी प्रकरण पर सुनवाई होनी थी। केस के अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार को बारिश के कारण अदालत में नोवर्क था, जिसके चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब यह सुनवाई 23 जुलाई को होगी।
बारिश के कारण बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार को नोवर्क घोषित कर दिया गया। जिसके चलते अदालतों में सोमवार को काम नहीं हो सका। बार अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण चूंकि शहर के अंदर तथा बाहर जलभराव की स्थिति बन जाती है इसलिए वादकारियों को न्यायालय आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनकी इस परेशानी को देखते हुए नोवर्क कर दिया गया। 
श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण में अदालत में चल रहे केस की सुनवाई के लिए वृंदावन के कई साधु-संत अदालत पहुंचे। संतों का कहना है कि अदालत द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रकरण में जल्द ही सुनवाई की जानी चाहिए। जल्द ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित जमीन कब्जे में आनी चाहिए।

🕔परवेज़ अहमद

19-07-2021-


मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण में सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में फिर सुनवाई नहीं हो सकी। दावे के वादी ने अदालत में औरंगजेब के फरमान की प्रति...

Read Full Article
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों को एनडीआरएफ ने बाढ़ से बचाव के सिखाए गुर

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों को एनडीआरएफ ने बाढ़ से बचाव के सिखाए गुर860

👤19-07-2021-

बहराइच 19 जुलाई। वाराणसी की 11वीं एनडीआरएफ टीम द्वारा जनपद में विगत एक माह से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य सहित जागरूकता अभियान, मेडिकल कैम्प व अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में एनडीआरएफ की टीम कमांडर इन्सपेक्टर सुरेश कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को आपदा से बचाव के गुर सिखाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया, नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक प्रज्ञा पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को बाढ़ से बचाव के तरीकों सहित घरेलू सामान से बाढ़ से बचाव के उपकरण बनाने, प्राथमिक उपचार, सर्पदंश से बचाव, घरेलू सामान से स्ट्रैक्चर बनाने इत्यादि के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा कोरोना से बचाव के तरीकों को डिमॉसट्रेशन के माध्यम से बताया गया। आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया द्वारा विभिन्न आपदाओं के सम्बन्ध मे क्या करे क्या न करे के बारे मे बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही साथ आपदा में अदम्य साहस का परिचय देकर जीवन बचाने का काम करने वाली एनडीआरएफ टीम द्वारा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सघन पौधरोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक के साथ संयुक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक सुरेश कुमार हवलदार परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, आरक्षी पिंकू, मुकेश, सरभ कुमार भारती, नितिन सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

🕔मोहम्मद बिलाल

19-07-2021-


बहराइच 19 जुलाई। वाराणसी की 11वीं एनडीआरएफ टीम द्वारा जनपद में विगत एक माह से जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य सहित जागरूकता अभियान, मेडिकल कैम्प...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने आज जनता दर्शन के दौरान सुनी जन समस्याएं

जिलाधिकारी ने आज जनता दर्शन के दौरान सुनी जन समस्याएं858

👤19-07-2021-

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन पर नियमित रूप से ध्यान दें, 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्ति अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ता जगदीश निवासी दप्तन का पुरवा विकासखंड बहादुरपुर ने अपनी गंभीर बीमारी के चलते धन के अभाव में अपनी निजी भूमि बेचने की परमिशन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उक्त शिकायतकर्ता को शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी, बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी बीमारी के इलाज हेतु रूपए 500000 तक निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है, इसके अतिरिक्त उन्होंने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए तत्काल शिकायतकर्ता का गोल्डन कार्ड बनाकर उसे समुचित इलाज की व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष नाली विवाद, भूमि पर अवैध कब्जे, वसीयत, भूमि की पैमाइश, शौचालय, राशन, आवास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान  अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

19-07-2021-


अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article