Back to homepage

Latest News

बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू किया

बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू किया345

👤06-07-2024-

अयोध्या। अयोध्या में भी संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल सरयू नदी के किनारे बने तटबंधो पर बोल्डर बिछाये जा रहे। कटीले तार की जाली बनाकर बोल्डर बिछाये जा रहे। वही ट्रकों से तटबंधो पर बोल्डर पहुंचाया जा रहे हैं। डीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ से निबटने की तैयारी का जायजा लिया।इस दौरान डीएम नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं लेकिन जिला प्रशासन बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुटा है, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है जो इंटरनल डिपार्मेंट के स्तर की होती है, बाढ़ के पहले की जाने वाली तैयारी की समीक्षा हो चुकी है।और जगह-जगह बाढ़ चौकिया बनाई गई है, बाढ़ चौकियो पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जैसे बाढ़ की स्थिति बनेगी जिला प्रशासन के पास अर्ली वार्निंग सिस्टम मौजूद है उसके तहत लोगों को सूचना देकर बताया जाता है... बता दे कि अयोध्या में सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है।चेतावनी बिंदु से 1.360 मीटर नीचे, अगले दो-तीन दिनों में सरयू का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद है।

🕔आजम खान

06-07-2024-


अयोध्या। अयोध्या में भी संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल सरयू नदी के किनारे बने तटबंधो पर बोल्डर बिछाये...

Read Full Article
पेड़ को पुत्र की तरह पाले-जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया अपील

पेड़ को पुत्र की तरह पाले-जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया अपील601

👤06-07-2024-

पूराबाजार, अयोध्या। वृक्ष जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं। प्रति व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। उक्त विचार जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने वन विभाग द्वारा मनाया जा रहे वृक्षारोपण सप्ताह के छठवें दिन विकास खण्ड पूरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय भगवाभीट के परिसर में शनिवार को वृक्षारोपण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा कि वृक्ष से हमारी सांसे चल रही है इसलिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा  यादव, ग्राम प्रधान रामजन्म यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान  भाजपा नेता अंकुर सिंह, वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार मौर्य,मंडल महामंत्री ओम प्रकाश यादव, मंडल उपाध्यक्ष संतराम यादव, विजय कुमार रंजन, गया प्रसाद यादव, दीपक कनौजिया, स्वामीनाथ, शोभाराम वर्मा, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के एक-एक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत करके शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा।
जिला पंचायत अध्यक्ष सबसे पहले कक्षा चार और पांच में बैठे बच्चों के कक्ष में गई। कक्षा 5 के वंश प्रताप, अंश प्रताप वी कक्षा 4 के गिरीश से सवाल पूछा जिसका जवाब सही मिला। उसके बाद कक्षा तीन में रागिनी, आदेश प्रताप से बात किया छात्रों के उत्तर से संतुष्ट दिखी। लेकिन कुछ बच्चों को ड्रेस में न देखकर बच्चों से पूछा कि ड्रेस क्यों नहीं पहना है। तो छात्रों ने जवाब दिया कि अभी खरीदा नहीं गया है जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने प्रधानाध्यापक वीरेंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि अभिभावकों की बैठक बुलाकर ड्रेस खरीदने के लिए प्रेरित करें।

🕔आजम खान

06-07-2024-


पूराबाजार, अयोध्या। वृक्ष जीवन में बहुत ही उपयोगी हैं। प्रति व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। उक्त विचार जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने वन विभाग...

Read Full Article
राहुल गांधी के खिलाफ रामनगरी के संतो, महंतों ने बैठक करके निंदा प्रस्ताव पास कर आन्दोलन की दी चेतावनी

राहुल गांधी के खिलाफ रामनगरी के संतो, महंतों ने बैठक करके निंदा प्रस्ताव पास कर आन्दोलन की दी चेतावनी741

👤06-07-2024-

अयोध्या  संसद सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू हिंसक दिए गए बयान पर रामनगरी के संतो, महंतों ने बैठक करके निंदा प्रस्ताव पास कर आन्दोलन की चेतावनी दी। सिद्ध पीठ बड़ा भक्त माल आश्रम मे सैकड़ो की संख्या में संतो ने एक बड़ी बैठक आयोजित की।जिसमें संतों ने अपने अपने विचार रखे।और बैठक में निर्णय लिया गया कि राहुल गांधी अगर हिंदू हिंसक बयान पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तो अयोध्या के सभी संत महंत और संपूर्ण हिन्दू समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा..वही बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास ने कहा कि अयोध्या के राजा सिर्फ राजा राम है किसी और को राजा कहना अयोध्या का अपमान है। राहुल गांधी लोकतंत्र में बैठकर इस तरह न बोले नहीं और स्थिति और खराब हो जाएगी।  बड़ा भक्तमाल के महंत स्वामी अवधेश दास ने कहा कि अयोध्या के राजा सिर्फ राजा राम है किसी और को राजा कहना अयोध्या का अपमान है। राहुल गांधी लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर इस तरह न बोले नहीं और स्थिति और खराब हो जाएगी। कुलमिलाकर अयोध्या के संतो ने हुंकार भरी है कि अगर गांधी गांधी सर्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैँ तो पूरे देश में विरोध दर्ज कराया जाएगा। कांग्रेस का पूरा सफाई हो जाएगा।कुल मिलाकर अयोध्या के संतो ने हुंकार भरी है कि अगर गांधी गांधी सर्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैँ तो पूरे देश में विरोध दर्ज कराया जाएगा।बैठक में बड़ा भक्त पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास, महंत रामानंद दास, महंत जन्मेजय शरण, महंत राम शरण दास, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी डा राघवाचार्य,महंत गौरीशंकर दास, महंत बृजमोहन दास,महंत जनार्दन दास, महंत शशिकांत दास, महंत मनीष दास, महंत अयोध्या दास, महंत जयराम दास, महामंडलेश्वर गणेशानंद , महापौर गिरीश पति त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद रहें।

🕔आजम खान

06-07-2024-


अयोध्या  संसद सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू हिंसक दिए गए बयान पर रामनगरी के संतो, महंतों ने बैठक करके निंदा...

Read Full Article
देर रात पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारी बदले, कई नए दारोगाओं को थानों का प्रभार मिला

देर रात पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारी बदले, कई नए दारोगाओं को थानों का प्रभार मिला603

👤05-07-2024-

बाह, इरादत नगर, शाहगंज थाने के प्रभारी किए गए साइड लाइन

आगरा। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के द्वारा देर रात भारी संख्या में थाना प्रभारी के तबादले किए गए हैं। कई नए दारोगाओं को भी चार्ज मिला है। यह 2017, 2018, 2019 बैच के हैं। चंद साल की ही नौकरी में उन्हें थाने की कमान दे दी गई है, यह देखकर उनके चेहरे खिले हुए हैं। कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें अभी अच्छी चौकी भी नहीं मिली थी और सीधे थाना मिल गया है। उनकी खुशी का ठिकाना देखते नहीं बन रहा है।
फतेहाबाद थाना प्रभारी राकेश कुमार को खंदौली थाने का प्रभारी,  संजय प्लेस चौकी प्रभारी निशामक त्यागी को थानाध्यक्ष कमला नगर, जिले के एसओजी प्रभारी भानु प्रताप यादव को ट्रांस यमुना थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष बमरौली कटारा रोहित कुमार को थानाध्यक्ष लोहामंडी, कुशल पाल सिंह को कोतवाली से थाना प्रभारी शाहगंज, शाहगंज थाना प्रभारी अमित कुमार मान को विवेचना सेल, अछनेरा थाने से धर्मेंद्र कुमार को थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी अछनेरा देवी प्रसाद तिवारी को थाना प्रभारी एत्माउद्दौला, चुनाव सेल से विनोद कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी अछनेरा, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ में तैनात ब्रह्मपाल सिंह को थाना प्रभारी पिनाहट, डौकी थाने में तैनात थाना प्रभारी रामपाल सिंह को थाना प्रभारी बाह, बाह में तैनात श्याम सिंह को विवेचना सेल, एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पीआरओ योगेंद्र सिंह को थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर, सिकंदरा थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहित शर्मा को थानाध्यक्ष निबोहरा, थाना प्रभारी शमशाबाद बृजेश पाल गिरी को थाना प्रभारी फतेहाबाद, छत्ता थाने के थाना प्रभारी हंसराज भदोरिया को थाना प्रभारी शमसाबाद, सिकंदरा थाने में तैनात दरोगा सौरभ सिंह को थानाध्यक्ष बमरौली कटारा, टीपी नगर चौकी प्रभारी केवल सिंह को थानाध्यक्ष किरावली, प्रभारी चुनाव सेल जय नारायण सिंह को थाना प्रभारी डौकी, प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बृजेश कुमार गौतम को थाना प्रभारी छत्ता, एसओजी प्रभारी मदन सिंह को थानाध्यक्ष जगनेर, एसएसआई फतेहपुर सीकरी अनिल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बसई जगनेर, चौकी प्रभारी घटिया सोहन पाल सिंह को थानाध्यक्ष बासोनी, एत्मादपुर से भूपेंद्र सिंह बालियान को थाना प्रभारी इरादत नगर, इरादत नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार को विवेचना सेल, पिनाहट से थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी को थाना प्रभारी मलपुरा, एसओजी प्रभारी नगर जोन हरीश शर्मा को थानाध्यक्ष पिडोरा, थानाध्यक्ष पिडोरा उदयवीर सिंह को थानाध्यक्ष बरहन भेजा गया है।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-07-2024-


बाह, इरादत नगर, शाहगंज थाने के प्रभारी किए गए साइड लाइन

आगरा। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के द्वारा देर रात भारी संख्या में थाना प्रभारी के तबादले...

Read Full Article
वरिष्ठ चिकित्सक डा.पूनम पटेल ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संस्था प्रबंधक को किया प्रोत्साहित

वरिष्ठ चिकित्सक डा.पूनम पटेल ने संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संस्था प्रबंधक को किया प्रोत्साहित843

👤05-07-2024-

कमरौली,औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थिति क्षेत्र के आधुनिक सुबिधाओं से लैस हास्पिटल इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल मे कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.पूनम पटेल ने संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. द्वारा संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली मे कराए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि क्षेत्र मे डा. पूनम पटेल चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों मे भी संस्था का उत्साहवर्धन करते हुए यथासंभव सहयोग करती रहती हैं जिससे संंस्था को नई ऊर्जा प्राप्त होती रहती है समाजसेवी ने कहा कि डा पूनम पटेल विगत कई वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं जो कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

05-07-2024-


कमरौली,औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थिति क्षेत्र के आधुनिक सुबिधाओं से लैस हास्पिटल इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल मे कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित790

👤05-07-2024-

स्कूली वाहनों की जांच के लिए 8 जुलाई से चलेगा विशेष अभियान

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
       बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूली वाहनों की जांच अभियान 8 से 22 जुलाई तक चलाया जाएगा। उन्होंने स्कूली वाहन हेतु विनियमन के संबंध में बताया है कि स्कूली वाहन के रूप में संचालन हेतु अधिकृत होना आवश्यक है। स्कूली वाहन में अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स अवश्य होना चाहिए। सीएनजी सिंलिडर के ऊपर सीट का कोई उपबन्ध न हो, स्कूली वाहन में परिचर अवश्य हो तथा स्कूली बसों में आपातकालीन खिड़की, द्वार अवश्य होना आवश्यक है। स्कूल वाहन पीले रंग का हो एवं गति सीमा यंत्र लगा होना चाहिए, ताकि गति 40 किमी घंटा से अधिक न हो, वाहन फिटनेस के बिना स्कूली वाहनों का संचालन न किया जाए, वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए।
       स्कूल प्रबंधन हेतु विनियमन के लिए उन्होंने बताया है कि विद्यालय परिसर में ही बच्चे को चढ़ाने तथा उतारने की व्यवस्था होना चाहिए। विद्यार्थियों का विवरण जैसे-नाम, कक्षा, अभिभावक का मोबाइल नंबर आदि चालक और परिचर के पास हो, ड्राइवर वर्दी (खाकी शर्ट व फुल पैंट) में हो, विद्यालय में सम्बद्ध वाहनों के दस्तावेज पूर्ण हों तथा वर्ष में एक बार चालक का नेत्र परीक्षण अवश्य कराया जाए।
        डीएम ने कहा कि सड़क के किनारे स्थित बालू एवं गिट्टी के दुकानदार सुनिश्चित करें कि उनकी सामग्री रोड पर न आये। सड़कों के किनारे रखा गिट्टी एवं बालू हादसों की वजह बनता है। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा और यदि किसी दुकानदार की गिट्टी या बालू सड़क पर मिली तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसी तरह बैतालपुर तेल डिपो के इर्द-गिर्द खड़े ट्रक भी सुरक्षित स्थानों पर खड़े किए जाएं। ग्रामीण सड़कों के किनारे स्थित नालियों की नियमित सफाई करने के संबन्ध में उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया।
            डीएम ने कहा कि इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 50 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए यातायात कानूनों का अनुपालन सख्ती से कराया जाए। बिना हेलमेट, सीटबेल्ट लगाए वाहन चालकों पर अनिवार्य रूप से जुर्माना लगाया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए रात्रिकालीन विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश डीएम ने दिए। 
        सीओ ट्रैफिक अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष अब तक 2 करोड़ 39 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है, जिसमें से 58 लाख रुपया जून में ही वसूला गया है।
          जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा में स्थित बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य रूप से रोड सेफ्टी क्लब स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यातायात पुलिस को बस अड्डा, सुभाष चौक, भीखमपुर चौराहा, कोतवाली रोड, सब्जी मंडी और कसया ढाला में पीक टाइम ट्रेफिक की ड्रोन फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे ट्रैफिक जाम लगने की वजहों साफ हो सकेगी, जिससे जाम से मुक्ति में सहायता मिलेगी।
                जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति(गुड सेमेरिटन) को सड़क सुरक्षा कोष से पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। यह राशि सड़क सुरक्षा कोष से आवंटित की जाती है। उन्होंने जनपद के गुड सेमेरिटनों को सम्मानित करने का निर्देश एआरटीओ को दिया।डीएम ने नागरिकों से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 नंबर डायल कर मदद पहुंचाई जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि 1033 नंबर डायल करते ही हाईवे पर एंबुलेंस, क्रेन और वेहिकल तीनों पहुंचते हैं और आवश्यकतानुसार घायल का सहयोग करते हैं।
         बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा,एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड आरके सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड मनोज पांडेय, जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका देवरिया संजय तिवारी, डीसीओ धनीराम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-07-2024-


स्कूली वाहनों की जांच के लिए 8 जुलाई से चलेगा विशेष अभियान

देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में...

Read Full Article
एनडीआरएफ ने आपदा से बचाव के लिए किया मॉक अभ्यास

एनडीआरएफ ने आपदा से बचाव के लिए किया मॉक अभ्यास892

👤05-07-2024-
अमेठी जनपद मे दिनांक 05 जुलाई 2024 को त्रिशुंडी स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग् प्लांट मे एलपीजी रिसाव से बचाव के लिए मॉक अभ्यास किया। इस मॉक अभ्यास मे एनडीआरएफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रिसाव पर काबू पाया और घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजने की कार्यवाही की। इस मॉक अभ्यास को एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी वाराणसी द्वारा संपादित किया गया। इस मॉक अभ्यास को जिला आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ एवम इंडियन ऑयल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट राम भवन सिंह यादव ने एलपीजी रिसाव की घटना के सम्बन्ध मे एनडीआरएफ की बचाव एवम राहत प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मॉक अभ्यास मे  प्लांट के प्रबन्धक यू एन त्रिपाठी, सुरक्षा प्रभारी राकेश कुमार राणा, जिला प्रशासन से आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह, उपनिदेशक कारखाना अयोध्या  अनंत कुमार, होम गार्ड के प्रशिक्षित आपदा मित्र, अग्नि शमन विभाग के अग्नि शमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। आपसी औद्योगिक सहयोग के अंतर्गत इंडोरामा फर्टिलाइजर, भारत पेट्रोलियम टिकरिया एवम कोका कोला प्लांट के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया। मॉक ड्रिल की समाप्ति पर प्लांट प्रबन्धक यू एन त्रिपाठी द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

🕔असद हुसैन

05-07-2024-

अमेठी जनपद मे दिनांक 05 जुलाई 2024 को त्रिशुंडी स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग् प्लांट मे एलपीजी रिसाव से बचाव के लिए मॉक अभ्यास किया। इस मॉक अभ्यास मे एनडीआरएफ ने त्वरित कार्यवाही...

Read Full Article
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ की गयी प्री-ट्रायल बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ की गयी प्री-ट्रायल बैठक896

👤05-07-2024-

देवरिया।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के साथ दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। 
             जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह द्वारा समस्त विभागों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों का चिन्हाकन कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण करावें। 
           जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने समस्त उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें तथा लोगो के बीच जनजागरूकता हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारियों को सचिव के द्वारा लोक अदालत की सफलता हेतु एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुये कहा गया आप जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करें जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हैं जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं।
                 बैठक में मुख्य रूप से बी0एस0एन0एल0, वाट माप, स्वास्थ विभाग, समाज कल्याण, वाणिज्य कर, सेवायोजन, सहायक श्रम आयुक्त, प्रभागीय वनाधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, जिला परिवीक्षा अधिकारी , आबकारी, जल निगम, कृषि, परिवहन, नगरपालिका, दिव्यांग, इत्यादि विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-07-2024-


देवरिया।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार...

Read Full Article
एक पेड़ माँ के नाम थीम पर वन विभाग ने कराया वृक्षारोपण, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत एक जुलाई से सात जुलाई तक मनाया जा रहा है वन महोत्सव सप्ताह

एक पेड़ माँ के नाम थीम पर वन विभाग ने कराया वृक्षारोपण, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत एक जुलाई से सात जुलाई तक मनाया जा रहा है वन महोत्सव सप्ताह728

👤05-07-2024-

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आगरा जोन बी प्रभाकर ने वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित

शहर रेंज शहर रेंज के अन्तर्गत कलाकृति चौराहे से ताज नेचर चौक तक पौधों की रथ यात्रा निकालकर पौधारोपण थीम “एक पेड़ माँ के नाम“ एवं “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ“ अभियान के तहत वन मनाया गया वन महोत्सव

आगरा। शुक्रवार को शहर रेंज के अन्तर्गत कलाकृति चौराहे से ताज नेचर वॉक तक वैण्ड बाजों के साथ पौधों की रथ यात्रा निकालकर पौधारोपण थीम एक पेड़ मां के नाम एवं पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान 2024 के तहत वन महोत्सव मनाया गया। यह जानकरी प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने देते हुए बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बी0 प्रभाकर, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन, आगरा द्वारा किया गया। बी0 प्रभाकर, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आगरा जोन, आगरा द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जीवन शैली सम्बन्धी उद्गार व्यक्त किए गए। उपस्थित लोगों से आगे बढ़कर पौधारोपण करने एवं एक पेड़ मों के नाम लगाने की अपील की तथा उपस्थित लोगों को तुलसी, कढीपत्ता, गिलोय, अमरूद, अनार, जामुन, के पौधे वितरित किये गये।
जैतपुर रेंज के अन्तर्गत खिलावली वन ब्लॉक में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दलवीर सिंह व क्षेत्र पंचायत जितेन्द्र सिंह एवं कोमल सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, जैतपुर तथा धमेन्द्र सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनकर्मी एवं ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। पौधारोपण के अन्तर्गत शीशम, कजी. पापळी, अर्जुन, जामुन के पौधे रोपित किये गये। ग्रामीणों को पौधे वितरित किये गये। फतेहाबाद रेंजः फतेहाबाद रेंज के अन्तर्गत’ गोमती इण्टर कॉलेज में मुख्य अतिथि संजय शर्मा, प्रधानाचार्य एवं वनकर्मी डालचन्द, वनदरोगा व राकेश उपाध्याय, वनदरोगा तथा स्कूल के विद्यार्थिय द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। पौधारोपण के अन्तर्गत नीम, शीशम, जामुन के पौधे रोपित किये गये। विद्यार्थियों को पीधे वितरित किये गये। वन विभाग के डालचन्द, वनदरोगा एवं राकेश उपाध्याय, वनदरोगा द्वारा उपस्थित लोगों से आगे बढ़कर पौधारोपण करने एवं एक पेड़ मों के नाम लगाने की अपील की। इसके अतिरिक्त बाह, पिनाहट, खेरागढ़, बांईपुर, एत्मादपुर एवं खेरागढ़ रेंज के अन्तर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण तथा उनकी सुरक्षा हेतु जनता को जागरूक किया गया एवं पौधे वितरित किये गये।
उक्त अवसर पर डा0 अनिल कुमार पटेल, वन संरक्षक, आगरा वृत्त, आगरा एवं आदर्श कुमार, आईएफएस, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग तथा अरविन्द कुमार मिश्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी व श्रीमती दिशा सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, शहर एवं वनकर्मी तथा एनसीसी संस्कृति यूथ फाउंडेशन तथा लोपामुद्रा विद्या मन्दिर के विद्यार्थी व ताज साइकलिस्ट क्लब आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

05-07-2024-


अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आगरा जोन बी प्रभाकर ने वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित

शहर रेंज शहर रेंज के अन्तर्गत कलाकृति चौराहे...

Read Full Article
सभापति, उ0प्र0 विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति, की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

सभापति, उ0प्र0 विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति, की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न980

👤05-07-2024-

जनपद में दैवीय आपदा से हुई जनहानि, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए गए कार्य, पीड़ित परिवारों को दी सहायता राशि तथा आपदा प्रबंधन की समीक्षा कर दिए निर्देश

बाढ़ राहत केंद्रों का स्थाई निर्माण, समाधान पर करें कार्य, सर्पदंश से मृत्यु, राहत राशि, एंटी स्नेक वेनम की सूचना का अस्पतालों में लगाएं बोर्ड-सभापति

आगरा। शुक्रवार को उमेश द्विवेदी  सभापति, उ0प्र0 विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जॉच समिति की अध्यक्षता में तथा मा0 सदस्य डा0 बाबूलाल तिवारी व सुरेन्द्र चौधरी की गरिमामई उपस्थिति में, सर्किट हाउस में संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मा0 सभापति महोदय तथा मा0 सदस्यगण का जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुष्पगुच्छ तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया। मा0 सभापति द्वारा सर्व प्रथम जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की, समिति के समक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों को संबंधित तहसील के अधिकारियों द्वारा जांच कर राहत पोर्टल के माध्यम से राज्यमोचक निधि के मानक के अनुसार मृतकों, आश्रितों, प्रभावित व्यक्तियों को राहत सहायता प्रदान की जाती है। माह जुलाई 2023 में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 460 बाढ़ राहत सामग्री, नाविक, गोताखोरों को सेफ्टी किट प्रदान की गई, मौसम विभाग से प्राप्त होने वाली पूर्व चेतावनी, अनुमान को विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार, समय समय पर जनपद में आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम, मॉक ड्रिल आदि कार्य किए गए हैं।
बैठक में मा0 सभापति द्वारा जनपद में दैवीय आपदा से हुई जनहानि के बारे में जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि वर्ष 2021 से अब तक,दैवीय आपदा से तहसील सदर में 23, किरावली में 26, एत्मादपुर में 09, खेरागढ़ में 21, फतेहाबाद में 18 एवं बाह में 28 कुल 125 जनहानि हुई तथा कुल तीन करोड़ छत्तीस लाख की सहायता धनराशि प्रदान की गई। बैठक में वर्ष 2021 से अब तक दैवीय आपदा में पशु हानि, मकान हानि का भी विवरण दिया गया, सर्पदंश से वर्ष 2021 से आज तक 13 मृत्यु हुई जिन्हें 52 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
मा0 सभापति ने सर्पदंश से हुई मृत्यु की सूचना पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने, सभी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम व सहायता राशि प्राप्त करने की जानकारी का बोर्ड लगाने, बाढ़ राहत केंद्रों के स्थाई निर्माण आदि करने के निर्देश दिए।
सभापति ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों तथा बेड, अस्पतालों की संख्या, चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता, आपदा से निपटने की तैयारी आदि की समीक्षा की तथा निर्देश दिए। राजस्व विभाग, आयुष विभाग, खाद्य व रसद विभाग, सूचना विभाग, कृषि, ऊर्जा विभाग, बेसिक, माध्यमिक, प्राविधिक शिक्षा, नगर विकास, लोकनिर्माण विभाग की समीक्षा की, सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य मार्गों पर साइनेज, बोर्ड लगाने, गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिए तथा वर्ष 2021 से अब तक दुर्घटना में हुई मृत्यु का विवरण तलब किया।
बैठक में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, बाढ़ की समय से तैयारी पूर्ण करने, सर्पदंश की घटना होने पर एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराने तथा समय से जांच कर सहायता राशि उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया।    
बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिलापूर्ति अधिकारी संजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौंड सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

05-07-2024-


जनपद में दैवीय आपदा से हुई जनहानि, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए गए कार्य, पीड़ित परिवारों को दी सहायता राशि तथा आपदा प्रबंधन की समीक्षा कर दिए निर्देश

बाढ़...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article