Back to homepage

Latest News

प्रदेश सचिव दिनेश दुबे को पुन : गोरखपुर मण्डल का प्रभारी नियुक्त किया गया

प्रदेश सचिव दिनेश दुबे को पुन : गोरखपुर मण्डल का प्रभारी नियुक्त किया गया610

👤30-06-2021-

दिल्ली गाजी पुर बार्डर पर  भाकियू की पंचायत हुई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत व चौ. राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजपाल शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव दिनेश दुबे को पुनः
गोरखपुर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया।
श्री दुबे ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा
कि मै देश व प्रदेश के किसानों के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता हूं और लड़ता रहूंगा।
जो जिम्मेदारी हमे मिली है उसका निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा।
प्रदेश के 18 मंडलों में 18 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी श्री दुबे को बनाया गया।
जिससे अयोध्या के किसानों ने काफी खुशी जताते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत तिवारी, देव शरण,संजय पाण्डेय, अरविंद यादव, अजीत मिश्रा, शिव प्रसाद पाण्डेय,अशोक कुमार पाण्डेय,नकुल पाण्डेय, डॉ राम जनम वर्मा, गुरुदीन आद

🕔 शाहिदसिद्दीकी

30-06-2021-


दिल्ली गाजी पुर बार्डर पर  भाकियू की पंचायत हुई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत व चौ. राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजपाल शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश...

Read Full Article
सलमानी समाज की हुई एक अहम बैठक

सलमानी समाज की हुई एक अहम बैठक12

👤30-06-2021-
बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
 बहराइच कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद सरकार की गाइड लाइन पर पूरे प्रदेश में जनजीवन पहले की तरह बहाल होने पर तमाम सामाजिक संगठन अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर रहे इसी कड़ी में सलमानी समाज के पूर्व  की भांति अपने समाज को जागरूक करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है आज रिसिया ब्लॉक के आजाद नगर मोहल्ले में एक मासिक मीटिंग समाज के पदाधिकारी चांद बाबू के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता चांद बाबू सलमानी नेकी और मुख्य अतिथि के रूप में सलमानी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी रहे मीटिंग को संबोधित करते हुए सलमानी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तकीम सलमानी ने कहा कि कोरोना  काल में पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है परंतु सलमानी समाज को आर्थिक मदद दुकान खोलने और रोजमर्रा की जिंदगी को बहाल करने के लिए शासन व प्रशासन पत्र लिखकर समाज की समस्याओं को लगातार अवगत कराया गया है मासिक मीटिंग का मतलब समाज को जागरूक करना है और अपनी छोटी बड़ी समस्याओं को अपने संगठन के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचा कर समस्या का समाधान निकालें   सलमानी फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं अंत में मुस्तकीम सलमानी ने समाज के लोगों से आह्वान भी किया कि करो ना की वैक्सीन जरूर लगवाएं  करोना को  हराना है तो  वैक्सीन लगवाना  इस मीटिंग के दौरान अशफाक सलमानी चांद बाबू मोहम्मद असलम मोइनुद्दीन मोहम्मद शाहिद साबिर सलमानी शाबान सलमानी समीम सलमानी  कुन्नु  सलमानी नायाब सलमानी अ कील सलमानी मोनीश  सलमानी आदि मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-06-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
 बहराइच कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद सरकार की गाइड लाइन पर पूरे प्रदेश में जनजीवन पहले की तरह बहाल होने पर तमाम सामाजिक संगठन...

Read Full Article
मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशन अलर्ट पर

मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशन अलर्ट पर984

👤30-06-2021-लखनऊ। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाला है। वायुसेना ने चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा तक आसमान में नजर रखने वाले बीकेटी वायुसेना स्टेशन सहित मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशनों को अलर्ट किया है। मध्य वायुकमान के सभी वायुसेना स्टेशनों की सुरक्षा मेमौरा वायुसेना स्टेशन में लगे इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आइएसीसीएस) और इसके राडार से होगी, जो हवा में ही दुश्मनों के ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है।बीकेटी वायुसेना स्टेशन के अलावा मध्य वायु कमान में बरेली, गोरखपुर और आगरा सहित कई वायुसेना स्टेशन में फाइटर स्क्वाड्रन तैनात हैं। जो हर समय आसमान की सुरक्षा में एक मजबूत दीवार की तरह खड़ी रहती हैं। बीकेटी वायुसेना स्टेशन को पिछले वर्ष ही अपग्रेड किया गया था। वहीं फाइटर कंट्रोलर को प्रशिक्षण देने वाले मेमौरा वायुसेना स्टेशन को भारतीय वायुसेना ने (आइएसीसीएस) तकनीक से लैस कर दिया है। यह सिस्टम और राडार मेमौरा वायुसेना स्टेशन से दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों, ड्रोन, माइक्रोलाइट विमान और गुब्बारे के भारतीय सीमा में आते ही उसकी सीधी तस्वीर वायुसेना के आपरेशनल रूम को भेज सकेगा। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मेमौरा वायुसेना स्टेशन में आइएसीसीएस पूरी तरह आपरेशनल है। यह सिस्टम देश के सभी वायुसेना स्टेशन के राडारों से जुड़ा है। मेमौरा वायुसेना स्टेशन का यह सिस्टम तय करेगा कि देश में किस हिस्से से वायुसेना को जवाबी कार्रवाई करनी है।इसलिए अहम है यह सिस्टम : आइएसीसीएस को भारतीय वायुसेना में 2009 में शामिल किया गया था। मेमौरा वायुसेना स्टेशन में लगे इस तकनीक को भारत इलेक्ट्रानिक्स लि. ने विकसित किया है। मध्य वायुकमान ने मेमौरा वायुसेना स्टेशन को वायुसेना के आइएसीसीएस केलिए चुना था। वर्ष 2018 में मेमौरा वायुसेना स्टेशन में इस प्रणाली का परीक्षण शुरू किया गया था। वायुसेना ने परीक्षण के बाद इसे अपग्रेड कर आपरेशनल कर दिया। यह सिस्टम मिसाइल हमलों के दौरान भी कार्रवाई करने में सक्षम है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-06-2021-लखनऊ। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाला है। वायुसेना ने चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा तक आसमान में नजर रखने वाले...

Read Full Article
मुनव्वर राना ने जताया जान का खतरा, भाई-भतीजों पर लगाया आरोप

मुनव्वर राना ने जताया जान का खतरा, भाई-भतीजों पर लगाया आरोप446

👤30-06-2021-रायबरेली। बेटे पर हुए हमले के बाद प्रख्यात शायर मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति की लालच में भाई और भतीजे हत्या की साजिश रच रहे। यदि पुलिस हरकत में नहीं आई तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। हालांकि यह बातें उन्होंने कुछ लोगों से मौखिक रूप से ही साझा कीं। इस बाबत कोई लिखित शिकायत नहीं की है। इसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने की है।सोमवार की शाम कोतवाली नगर क्षेत्र में मुनव्वर राना के बेटे पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। गनीमत रही की गोलियां उन्हें लगने के बजाय कार में लगीं। इस मामले में उन्होंने चाचा और चचेरे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट यहां कोतवाली नगर में नामजद दर्ज कराई है। इसी घटना के बाद कोतवाली पहुंचे मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया था। हालांकि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। एएसपी ने बताया हमले में नामजद आरोपितों से पूछताछ करने के साथ ही सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। यदि मुनव्वर राना भी लिखित शिकायत देते हैं तो इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वे वर्तमान में लखनऊ में रह रहे हैं। प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में शक के आधार पर आरोपित उनके भाइयों और भतीजे से पुलिस ने पूछताछ की है। राजघाट में साढ़े आठ बीघा कीमती भूखंड को लेकर परिवार में तनातनी की बात सामने आई है। इस बीच पुलिस ने गोली चलाने वालों की तस्वीर सीसी फुटेज के जरिए हासिल कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पूरे मामले का राजफाश हो सकेगा। साेमवार की शाम करीब छह बजे मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर जानलेवा हमला हुआ था। गनीमत थी कि गोली कार पर लगी। जवाब में तबरेज ने भी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाईं, लेकिन हमलावर भाग निकले। उन्होंने मामले में चाचा राफे राना, इस्माइल राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासिर राना पर हमला कराने का संदेह जताते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपितों में इस्माइल राना मुंबई में थे, जिन्हें यहां बुला लिया गया है। मंगलवार को राफे और इनके पुत्र मोहसिन तथा जमील, शकील से कोतवाली पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-06-2021-रायबरेली। बेटे पर हुए हमले के बाद प्रख्यात शायर मुनव्वर राना ने खुद की भी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति की लालच में भाई और भतीजे हत्या की साजिश रच रहे। यदि...

Read Full Article
अश्लील वीडियो काल करने वाला प्रयागराज से गिरफ्तार

अश्लील वीडियो काल करने वाला प्रयागराज से गिरफ्तार482

👤30-06-2021-लखनऊ। राजधानी समेत विभिन्न जनपदों की 67 महिलाओं को फोन पर अश्लील फोटो, मैसेज और अश्लील वीडियो काल कर परेशान करने वाले टैक्सी चालक विनोद श्रीवास्तव उर्फ विक्की को वूमेन पावर लाइन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। विनोद प्रयागराज के धूमनगंज का रहने वाला है। उसके खिलाफ वूमेन पावर लाइन में बहुत सी महिलाओं और छात्राओं ने शिकायत की थी। उसके खिलाफ कुल 67 मुकदमें मोबाइल नंबर के आधार पर लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं।इंटरनेट मीडिया से जुटाता था महिलाओं के नंबर : डीआइजी रवि शंकर छवि ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विनोद श्रीवास्तव महिलाओं से बात करने का शौकीन है। वह अपने सोर्सेश और इंटरनेट मीडिया से विभिन्न जनपदों की महिलाओं के नंबर जुटाता। इसके बाद एक एक कर उन्हें काल करता अश्लील बातें करता था। वाट्सएप पर अभद्र मैसेज, फोटो और वीडियो भेजता। महिलाएं अगर वीडियो काल रिसीव करती तो उनसे अश्लीलता करने लगा था। उसके खिलाफ लखनऊ में ही 17 शिकायतें दर्ज हैं। वह फर्जी आइडी पर सिम खरीदता था। इसके बाद महिलाओं को परेशान करने में जुट जाता। सर्विलांस टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद एक टीम प्रयागराज भेजी गई। प्रयागराज पुलिस की मदद से विनोद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-06-2021-लखनऊ। राजधानी समेत विभिन्न जनपदों की 67 महिलाओं को फोन पर अश्लील फोटो, मैसेज और अश्लील वीडियो काल कर परेशान करने वाले टैक्सी चालक विनोद श्रीवास्तव उर्फ विक्की को वूमेन...

Read Full Article
न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, एसएसपी से की दो मांग

न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठी रेप पीड़िता, एसएसपी से की दो मांग472

👤29-06-2021-

मथुरा। लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़िता एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई। कई घंटों के बाद पीड़िता थाने की पुलिस उसे अपने साथ ले गई। पीड़िता ने एसएसपी से दो मांगें की है और चेतावनी दी है कि जब तक उसकी मांग नहीं मानी जाएगी वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखेगी।
एसएसपी कार्यालय के बाहर थाना हाईवे क्षेत्र निवासी रेप पीड़िता भूख हड़ताल पर बैठी। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके साथ दुराचार के मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए या फिर इस केस की जांच गैर जनपद की पुलिस से कराई जाए। पीड़िता ने कहा कि उस पर लगातार राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है, उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी कार्यालय में आरोपी के समर्थकों द्वारा उसके चरित्र पर अंगुली उठाई जा रही है। मेरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को दे दी गई। पीड़िता ने थाना हाईवे पुलिस पर आरोपियों के साथ मिल जाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी से कभी उसकी शादी नही हुई है। जैसे ही दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया वैसे ही आरोपियों ने शादी होने की बात कहकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया और लोगों को शादी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि रेप पीड़िता पेशे से अधिवक्ता भी है। रेप पीड़िता ने एक माह पूर्व एक दुराचार के मामले में चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें एक मुख्य आरोपी बीएसए कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता डीडी चौहान सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डीडी चौहान को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।
एसपी ट्रैफिक कमलकिशोर का कहना है कि मुझे रेप पीड़िता के मामले में आज ही जांच मिली है। इस मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

🕔परवेज़ अहमद

29-06-2021-


मथुरा। लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़िता एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई। कई घंटों के बाद पीड़िता थाने की पुलिस उसे अपने साथ ले गई। पीड़िता ने एसएसपी...

Read Full Article
नाजायज रूप से पटवाई जा रही है सड़क

नाजायज रूप से पटवाई जा रही है सड़क558

👤29-06-2021-
बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
बहराइच विकासखंड चितौरा के अंतर्गत ग्राम मीरपुर कस्बा थाना राम गांव जनपद बहराइच में ग्राम प्रधान व लेखपाल के वह कुछ दल चट्टू छोटू भय्या दलालों के माध्यम से सीधे-साधे खेत मैं नाजायज रूप से पटवाई जा रही है सड़क जबकि कागज पर किसी भी प्रकार की कोई रोड नहीं है जबरन सरकार के सरकारी धनु का कर रहे हैं दुरुपयोग और सड़क पटने में माता प्रसाद व उसके परिवार वालों ने जाकर के जब विरोध किया तो ग्राम प्रधान के पिताजी के द्वारा जान से मार देने के लिए वह भद्दी भद्दी गाली देकर के वहां से  लाठी डंडे फावड़ा लेकर दौड़ा लिया इसके विषय में जब  हल्का लेखपाल आशुतोष सिंह से जब बात किया तो हल्का लेखपाल ने सीधे बता दिया कि वहां मत जाइएगा अन्यथा तुम्हें प्रधान के द्वारा गोली मार दी जाएगी इस प्रकार माननीय पुलिस जिला अधिक्षक महोदया सुजाता सिंह के मंसूबों पर फेर रहें है पानी इसकी सूचना कई बार थाने व पुलिस चौकी पर दी गई फिर भी किसी प्रकार का माता प्रसाद व वहां के भूमि धारकों को किसी प्रकार का कोई न्याय नहीं मिला और प्रधान के दलाल इमामुद्दीन के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर के मौजूदा प्रधान को साथ में रखकर नाजायज तरीके से कर रहे हैं प्रताड़ित नहीं मिल रहा है किसी प्रकार का न्याय।

🕔मोहम्मद बिलाल

29-06-2021-

बहराइच  ब्यूरो प्रमुख
बहराइच विकासखंड चितौरा के अंतर्गत ग्राम मीरपुर कस्बा थाना राम गांव जनपद बहराइच में ग्राम प्रधान व लेखपाल के वह कुछ दल चट्टू छोटू भय्या दलालों...

Read Full Article
बच्चों की सुरक्षा हेतु माता पिता का वैक्सीनेशन होना जरूरी है

बच्चों की सुरक्षा हेतु माता पिता का वैक्सीनेशन होना जरूरी है821

👤29-06-2021-

मथुरा । मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य 08 विभाग भी युद्धस्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी करें तथा टीवी, कोविड-19, कुपोषित ग्रसित बच्चों की अलग से सूची तैयार करें। श्री गौड़ ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में की जाने वाली फाॅगिंग एवं एन्टीलारवा छिड़काव निरंतर किया जाये तथा जिन क्षेत्रों में छिड़काव किया गया है उसकी जानकारी डब्लूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों को भी दी जाये। उन्होंने पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, उद्यान आदि के लगाये गये अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किये गये कि वे लोगों के बीच में जाकर साफ-सफाई के बारे में अवगत करायें तथा मच्छर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के विषय में अपनी रिपोर्ट प्रति सप्ताह मुख्यालय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खुले में शौच न जाने एवं शुद्ध पेयजल के विषय में भी लोगों को जानकारी दें। उन्होंने 0 से लेकर 12 साल तक के बच्चों के माता-पिता से आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की, जिससे उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही फाॅगिंग एवं नालों नालियों की करायी जा रही सफाई के फोटो एवं वीडियो बनाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव गुप्ता, डाॅ0 दिलीप कुमार सहित सभी एमओआईसी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔परवेज़ अहमद

29-06-2021-


मथुरा । मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि अभियान...

Read Full Article
सौख में खाद्य कार्यकर्ताओं को जागरुत कैंप का आयोजन

सौख में खाद्य कार्यकर्ताओं को जागरुत कैंप का आयोजन595

👤29-06-2021-
मथुरा । सौख बाजार में बड़े पैमाने पर सरसों के तेल का कारोवार किया जाता है जिसमें पिछले काफी दिनों से मिलावट की शिकायतें आ रही थी। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉ गौरी शंकर द्वारा सचल खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा समस्त सरसों तेल के निर्माताओं की नमूनों की जांच कराई गई।
  सौख बाजार में बड़े पैमाने पर सरसों के तेल का निर्माण कर मथुरा एवं बाहरी जनपदों में विक्री किया जाता है जिसमें मिलावट की आशंका वताई गयीं । जिस की शिकायतें लगातार खाद्य विभाग को मिल रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डी औ डॉ गौरी शंकर के प्रयास से मंगलवार को सचल खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा समस्त सरसों तेल के निर्माताओं की नमूनों की जांच कराई गई जांच में लगभग14नमूने सरसों के तेल के लिए गए जिसमें सचल लैब द्वारा नमूनों के परिणाम मैं लगभग सभी नमूने मानक अनु्सार पाए गए तथा बाजार में अलग-अलग किस्म के हल्दी धनिया मिर्च तथा मिठाइयों के 20 नमूने लिए गए तथा उन नमूनों की जांच की गई जिसमें 8 नमूने के परिणाम  अधो मानक पाए गये तथा खाद्यकार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई  पर विशेष ध्यान दें तथा सौख बाजार में लगभग 50 खाद कार्यकर्ताओं को खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूकता हेतु सुझाव दिए तथा सभी खाद्य कार्यकर्ता अपना लाइसेंस एवं पंजीकरण लेकर ही खाद्य कारोवार करें । बाजार में सभी खाद कार्यकर्ताओं को  कोविड-19 के तहत सभी व्यापारी मास्क लगाकर  ही दुकान में खाद्य पदार्थों की बिक्री करें तथा जो उपभोक्ता हैं उनसे अपील करें कि मास्क लगाकर ही  बाजारों मैं खाद्य पदार्थों की  खरीद करें  टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह  देवराज सिंह एसएस एसएस निरंजन डॉक्टर शैलेंद्र रावत डॉक्टर सोमनाथ मुकेश कुमार नंद किशोर सविता शर्मा मनीषा शर्मा आदि उपस्थित रहे तथा कैंप में तहसील गोवर्धन व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पहलवान तथा सौख व्यापार मंडल के महेश अग्रवाल तथा अन्य व्यापारी उपस्थित होकर कैंप में सहयोग प्रदान किया गया

🕔 परवेज़ अहमद

29-06-2021-

मथुरा । सौख बाजार में बड़े पैमाने पर सरसों के तेल का कारोवार किया जाता है जिसमें पिछले काफी दिनों से मिलावट की शिकायतें आ रही थी। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन...

Read Full Article
एमईएस का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग का सरगना राँची से किया गिरफ्तार

एमईएस का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग का सरगना राँची से किया गिरफ्तार641

👤29-06-2021-

    मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रचार प्रसार कर धोखाधडी कर नवयुवको को फर्जी नियुक्त पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग एवं अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक थाना फरह मय टीम द्वारा मु0अ0स0 296/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 भा0द0वि0 2. मु0अ0सं0 310/2021 धारा 420/467/468/471/504/506 भा0द0वि0 थाना फरह में प्रकाश में आये / वाँछित अभियुक्त अभियुक्त गौतम कुमार उर्फ सतेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी अख्तियारपुर थाना गुरौल  जिला  वैशाली विहार हाल पता लवकुश टावर खिजुर टोला बूटी मोड़ थाना सदर जिला राँची झारखण्ड को राँची झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मो0नं0 8797032033 आदि बरामद हुये है।
विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0निरी0 अवधेश प्रताप सिंह थाना फरह , ब0उ0नि0 सत्यवीर सिंह ,उ0नि0  सुरेन्द्र कुमार , है0का0 बृजेश कुमार , का0 मलखान सिंह थाना फरह शामिल रहे।

🕔इरफान अली

29-06-2021-


    मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रचार प्रसार कर धोखाधडी कर नवयुवको को फर्जी नियुक्त...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article