Back to homepage

Latest News

वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण361

👤04-07-2024-

बाराबंकी। जनपद के विभिन्न स्थलों पर 01 से 07 जुलाई 2024 तक वन महोत्सव कार्यक्रम वृहद रूप से मनाया जा रहा है। आज विभिन्न स्थानों पर जन प्रतिनिधियों द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया।
श्रीमती राजरानी रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के प्रांगण में मौलश्री पौध का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सोनी यादव, सदस्य जिला पंचायत एवं आकाश दीप बधावन, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा भी पौध रोपण किया गया।
दिनेश रावत,विधायक हैदरगढ़ द्वारा बाबा टीकाराम धार्मिक स्थल पर जामुन व नीम पौध का रोपण किया गया।
अरविन्द कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष, भाजपा द्वारा पार्टी कार्यालय के प्रांगण में महोगनी पौध का रोपण किया गया। इस अवसर पर संजय राय, प्रदेश महामंत्री भाजपा, संदीप गुप्ता, जिला महामंत्री, भाजपा, गुरुशरण सिंह लोधी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा भी महोगनी के पौधों का रोपण किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-07-2024-


बाराबंकी। जनपद के विभिन्न स्थलों पर 01 से 07 जुलाई 2024 तक वन महोत्सव कार्यक्रम वृहद रूप से मनाया जा रहा है। आज विभिन्न स्थानों पर जन प्रतिनिधियों द्वारा वन महोत्सव...

Read Full Article
दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बाटी साड़ी व राशन की किट

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बाटी साड़ी व राशन की किट198

👤04-07-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं और बहनों को साड़ी, राशन जिसमें एक किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा किलो तेल,  हल्दी-मिर्चा-धनिया, नमक के साथ पचास-पचास रुपये नगद, लगभग सौ बच्चों को एक-एक जोड़ी कपड़ा व फ़्रूटी का वितरण किया | यह वितरण कार्यक्रम संस्था के सदस्य जो कि कलकत्ता के रहने वाले है और काफ़ी समय से संस्था के कार्यों को देख कर प्रभावित थे जब अयोध्या दर्शन के लिए आये तो उन्होंने यहाँ अपनी सेवा करने की बात कही ! जिसके बाद हेमचंद अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ मां ज्वाला जी के स्थान पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देते हुए माला पहना कर किया गया ! हेमचंद्र अग्रवाल जी ने दि आयुष्मान फाउंडेशन को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में हर प्रकार से संस्था को सहयोग करने की बात कही ! संस्था की तरफ से क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, सत्यनाम सिंह, विजय आर्ट, दीपक सिंह, गांधी पांडेय, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, श्रीचंद कौशल ,अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, पुलकित गुप्ता,अनूप गुप्ता, अंकुर रावत, राजन मोदनवाल , झनमन सिंह, पवन पटेल आदि मौजूद रहे !

🕔 मोहम्मद फहीम

04-07-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं...

Read Full Article
शहर को समुद्रीकरण के लिए आक्रमण हटाना जरूरी ,,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की बैठक

शहर को समुद्रीकरण के लिए आक्रमण हटाना जरूरी ,,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की बैठक829

👤04-07-2024-
 उन्नाव। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने, शहरवासियों को जामिंग की समस्या से निजात दिलाने, शहर का सौंदर्यीकरण हेतु सिटी प्लानिंग कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में  जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह व विधायक सदर पंकज गुप्ता की उपस्थित में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।      
      इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सिटी प्लानिंग के सम्बन्ध में मुख्य रूप से आईवीपी चौराहा से बड़ा चौराहा तक, बस स्टैंड को शिफ्ट करने, वेंडिंग जोन स्थापित कराने, बड़ा चौराहा के पास अंडरब्रिज के क्षेत्र को कॉप्लेक्स के रूप में डेवेलप कराने, ई-रिक्शों के सुगम संचालन, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर मार्किंग कराने, लोकनगर से छोटा चौराहा मार्ग को डेवेलप कराने, कानपुर- शुक्लागंज मार्ग पर साफ-सफ़ाई, लाइटिंग व डिवाइडरों को ठीक कराने, कलेक्ट्रेट के आस-पास से अतिक्रमण हटाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराने को लेकर माननीय जन प्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए गए। इसके साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना के मुताबिक शहर को सुंदर बनाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर जिले का चेहरा होता है, इसका विकास कराना अत्यन्त जरूरी है।उन्नाव शहर का सौंदर्यीकरण माननीय जन प्रतिनिधियों ,व्यापार मण्डल व उद्यमियों के सहयोग से कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिटी प्लानिंग के दृष्टिगत किसी भी स्टेक होल्डर यथा व्यापारी, ई-रिक्शा चालक, वेंडर, जन सामान्य आदि किसी का भी उत्पीड़न न किया जाए। 
     बैठक में माननीय विधायक सदर ने जिलाधिकारी द्वारा सिटी प्लानिंग के सम्बन्ध में की जा रही अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस मुहिम में हम सभी जन प्रतिनिधियों की सकारात्मक भागेदारी देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तो शहर की दशा व दिशा बदल जायेगी। माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा व नगर पालिका उन्नाव के चेयरमैन प्रतिनिधि श्री भानु मिश्रा ने कहा कि शहर के विकास के लिए हमारा पूरा सहयोग मिलेगा।
      इस अवसर पर सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, एडीएम एफआर नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक विकास सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, एएसपी प्रेम चंद्र, सीओ सदर सोनम सिंह सहित व्यापार संघ से अन्य लोग मौजूद रहे।

🕔 लखनऊ का अभिमान

04-07-2024-

 उन्नाव। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने, शहरवासियों को जामिंग की समस्या से निजात दिलाने, शहर का सौंदर्यीकरण हेतु सिटी प्लानिंग...

Read Full Article
अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या रोली सिंह किया वृक्षारोपण

अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या रोली सिंह किया वृक्षारोपण 348

👤04-07-2024-
अयोध्या 
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर एक पेड़ मां के  नाम वन महोत्सव में आज जिले की प्रफ़थम नागरिक  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह एवं उनके प्रतिनिधि  आलोक सिंह रोहित  ने आज सरायराशी में बने अमृतसर सरोवर पर वृक्षारोपण करके लोगों को वृक्षारोपण के लिए आवाह्न करते हुए कहा कि पेड़ पौधे धरती का श्रींगार एवं मानव जीवन का आधार है आप सभी से आग्रह है कि वृक्षारोपण करें और धरा को समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें 
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी  ,प्रभारी दिनेश मिश्रा  ,जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल , श्री राजेश पाठक  ,श्री शीतला प्रसाद सिंह जी, श्री योगेंद्र सिंह ,श्री परमात्मा सिंह , श्री सुशील सिंह  ,श्री सूर्यभान जग्गू पूर्व प्रधान सराय राशि ,श्री राजाराम यादव  ,सुरेश तिवारी  अमरजीत सिंह  ,श्री उमेश्वर प्रताप सिंह, श्री उदय पाल सिंह जी, श्री चंद्रभूषण सिंह" विक्कू"  , श्री ओ.पी यादव जी  भी उपस्थित रहे l

🕔तुफैल अहमद

04-07-2024-

अयोध्या 
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर एक पेड़ मां के  नाम वन महोत्सव में आज जिले की प्रफ़थम नागरिक  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह एवं...

Read Full Article
कमला नेहरू भवन कार्यालय पर नया तहसीलदार को सौंपा  ज्ञापन

कमला नेहरू भवन कार्यालय पर नया तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 716

👤04-07-2024-

अयोध्या लोकसभा में सरकार की खामियों को उजागर करने के प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपाईयों द्वारा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी   की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलाने की   घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल ने पार्टी कार्यालय पर ही रोक लिया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं से पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमारे देश की संसद में विगत दिनों माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी-सांसद द्वारा भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश किया एवं भ्रष्टाचार सहित NEET-UG 2024 के परीक्षाओं में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर उनका झूठ चेहरा देश की जनता के सामने उजागर किया गया। अपने झूठ का खुलासा देखकर ये भाजपायी इतना तिलमिला गये कि इन्होंने हमारे नेता की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलाने की नाकाम कोशिश की। इनके भय का आलम ये था कि इन लोगों ने वाराणसी जनपद में माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के पुस्तैनी घर जहां उनके परिवार के लोग रहते है के सामने पुलिस के संरक्षण में जाकर मा० राहुल जी की फोटो को जलाने की कोशिश की जोकि हमारे देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ है।  महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की यह घटना अत्यन्त निन्दनीय एवं स्वच्छ राजनीति के विपरीत है। एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला तथा पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी जी ने अग्निवीर का मुद्दा उठाया तो भाजपा सरकार ने संसद में झूठ बोला। जिन परिवारों ने अपने बेटों को देश पर कुर्बान कर दिया, भाजपा झूठ बोलकर उनके बलिदान और शहादत का अपमान कर रही है। क्या यही है भाजपा का राष्ट्रवाद? प्रधानमंत्री को देश से झूठ बोलने और शहीदों का अपमान करने के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा संसद में राहुल गांधी जी ने हिंदुओं को नहीं बल्कि भाजपाइयों को हिंसक कहा था जिसका गलत प्रचार भाजपा द्वारा पूरे देश में किया गया वहीं राहुल गांधी द्वारा सदन में उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों पर भाजपा जवाब देने से कतराती है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राम अवध पासी, रामसागर रावत, मोहम्मद आरिफ, बसंत मिश्रा, जनार्दन मिश्रा, चंचल सोनकर आदि उपस्थित रहे

🕔तुफैल अहमद

04-07-2024-


अयोध्या लोकसभा में सरकार की खामियों को उजागर करने के प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपाईयों द्वारा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी   की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण...

Read Full Article
पेड़ पौधे हमारे जीवन के अनमोल रत्न : रामायण सिंह

पेड़ पौधे हमारे जीवन के अनमोल रत्न : रामायण सिंह970

👤04-07-2024-

देवरिया। पेड़ पौधे हमारे जीवन के अनमोल रतन है। इससे हम  सभी को ऑक्सीजन मिलता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़ पौधे बहुत जरूरी है। इसलिए हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ उसे बचाने का भी कार्य करना होगा।
   उक्त बातें भाटपाररानी तहसील अंतर्गत बनकटा क्षेत्र के कन्या लघु माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण चक हाता में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रबंधक रामायण सिंह कुशवाहा ने कहीं।   उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के रक्षक हैं। इसको बचायें रखना हम सब की जिम्मेदारी है। वन क्षेत्राधिकार कौशल किशोर तिवारी ने कहा कि आज नीम,  पीपल, बरगद आदि के पेड़ विलुप्त होते जा रहे हैं। इनके पौधों को लगाकर पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। इसके पूर्व बनकटा ब्लाक की प्रमुख बिंदा सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय परिसर में तमाम पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं में भी पौधों का वितरण कर उसे लगाने और बचाने की जिम्मेदारी सौंप गई।
   कार्यक्रम के दौरान डॉ सत्य नारायण शर्मा, दरोगा कमल यादव, नीरज कुमार, वनरक्षक श्याम सुंदर, अभिषेक मिश्रा, विजय सिंह, रामनाथ विद्रोही मैनेजर यादव आदि लोग उपस्थित थे.

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

04-07-2024-


देवरिया। पेड़ पौधे हमारे जीवन के अनमोल रतन है। इससे हम  सभी को ऑक्सीजन मिलता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़ पौधे बहुत जरूरी है। इसलिए हमें पेड़ लगाने के...

Read Full Article
आकांक्षी विकास खंड निंदूरा में 5 जुलाई को किया जाएगा संपूर्णता अभियान उत्सव एवं संपूर्णता अभियान मेले का शुभारम्भ

आकांक्षी विकास खंड निंदूरा में 5 जुलाई को किया जाएगा संपूर्णता अभियान उत्सव एवं संपूर्णता अभियान मेले का शुभारम्भ600

👤03-07-2024-
बाराबंकी । आकांक्षी विकास खंड निंदूरा में नीति आयोग द्वारा आगामी 04 जुलाई से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले संपूर्णता अभियान को लेकर खंड विकास अधिकारी द्वारा  विकासखण्ड स्तरीय सभी अधिकारियों एवम आकांक्षी ब्लॉक फेलो के साथ अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए सितंबर माह तक सभी 6 इंडिकेटर्स संतृप्त किये जाने के संदर्भ में बैठक की गई । सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत संपूर्णता अभियान उत्सव एवम संपूर्णता अभियान मेले का शुभारम्भ  5 जुलाई 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा में सुबह 11 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में साकेंद्र प्रताप वर्मा विधायक कुर्सी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अ सुदन, उपजिलाधिकारी फतेहपुर एस जगत साईं पल्ली, सीनियर रिप्रेजेंटेटिव नीति आयोग आरिफ मुकीम अख़्तर द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस आयोजन के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित कुल 6 सूचकांक यथा पहली तिमाही के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष उच्च रक्तचाप/मधुमेह के लिए जांच किए गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण ले रही गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत एवं ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूह के सापेक्ष रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले एसएचजी का प्रतिशत से संबंधित स्टॉल लगाए जायेंगे।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत आगासंद में स्थित हाट बाजार के नव निर्मित शेड व इंटरलॉकिंग का उद्घाटन किया जाएगा।
शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत इंतौंजा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधो का रोपण अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-07-2024-

बाराबंकी । आकांक्षी विकास खंड निंदूरा में नीति आयोग द्वारा आगामी 04 जुलाई से 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले संपूर्णता अभियान को लेकर खंड विकास अधिकारी द्वारा  विकासखण्ड...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महादेवा में लगने वाले श्रावण मास मेले की तैयारियों से संबंधित बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महादेवा में लगने वाले श्रावण मास मेले की तैयारियों से संबंधित बैठक संपन्न315

👤03-07-2024-

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महादेव श्रावणी मास मेला की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा बैरिकेडिंग के कार्यों की व्यवस्था सुरक्षा मानकों को दृष्टिगत रखते हुए की जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग की बल्लियों के बीच में लोहे की मजबूत जाली का प्रयोग अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग पूर्व की भांति चयनित स्थलों पर की जाए। इसके साथ ही पार्किंग स्थल की बैरिकेडिंग व प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी रामनगर को आगामी 22 जुलाई से चलने वाले श्रावण मास मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने हेतु सभी व्यवस्थाओं को नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव सिन्हा, उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  जिलाधिकारी ने कहा कि बोहनिया तालाब और अभरन तालाब पर व उसके आसपास प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराई जाए तथा रात्रि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। इसके साथ ही जनरेटर की भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभरन तालाब के चारों ओर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में जिन नालियों पर ढकें पत्थर टूट गए हैं, उन नालियों को पत्थर से ढकने की कार्रवाई की जाए। इसके साथी जो नल खराब हो चुके हैं, उनको दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी ने उपजिला अधिकारी रामनगर को आगामी महादेवा मेला के दौरान होने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की एक कार्ययोजना बनाकर डायग्राम के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे इन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को महादेवा कॉरिडोर के प्रोजेक्ट में समाहित किया जा सके।
बैठक के दौरान खाद्य पदार्थ की जांच , पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व प्रकाश की व्यवस्था, मेला में विक्रय सामग्री के रेट का निर्धारण, मेला परिसर में सांड एवं छुट्टा जानवरों को हटवाया जाना, दुकानों को सुव्यवस्थित ढंग से लगवाने, अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने संबन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले परिसर में जो भी दुकान लगाई जाए, उन समस्त दुकानों पर दुकानदार का नाम व पता पहचान पत्र सहित रेट बोर्ड लगवाने की कार्रवाई की जाए।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-07-2024-


बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महादेव श्रावणी मास मेला की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए...

Read Full Article
शहर को स्वच्छ और हराभरा बनाने में जनसहयोग जरुरी- मेयर

शहर को स्वच्छ और हराभरा बनाने में जनसहयोग जरुरी- मेयर506

👤03-07-2024-

आगरा। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा है कि आगरा शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए जनसहयोग जरुरी है। बिना जनसहयोग के कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता है। वे आज यहां नगर निगम सभागार में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए चुने गये ब्रांड एम्बेसडरों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि कोई भी अच्छा कार्य करते समय मुश्किलें तो आती हैं। इसका मतलब यह नहीं कि हम काम करना ही बंद कर दें। हमें मुष्किलों के साथ ही लक्ष्य की ओर बढ़ना है। उन्होंने कहा कि हम अपने ब्रांड एम्बेसडर के सहयोग से आगरा को और भी आगे ले जाएंगे। अपने अपने क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले ब्रांड एम्बेसडरों का सहयोग हमारे लिए अमूल्य है। उन्होंने इस दौरान नगर निगम की ओर से चुने गये 35 ब्रांड एम्बेसडरों को पटुका पहनाकर प्रशस्तिपत्र, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विचार रखते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नगर निगम को इस बार 1.84 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। सभी ब्रांड एम्बेसडर के सहयोग से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। शहर को हरा भरा करने के उद्देष्य से इस बार नगर निगम रोड पर बने डिवायडरों के बीच में पौधे लगाने पर अधिक जोर दे रहा है। पौधे पुष्पित और पल्लवित भी हों इसके लिए उनका संरक्षण भी जरुरी है। पौधों की रक्षा के लिए इस बार नगर निगम तीस हजार ट्री गार्ड भी नगर निगम की ओर से लगाये जाएंगे। कुबेरपुर और नरायच लैंड फील्ड पर नगर निगम मियावाकी पद्वति पर पौध रोपण भी कराएगा। उन्होंने  सभी ब्रांड एंबेसडरों से अपील की कि वे रोपित पौधों के बारे में फीड बैक हमें उपलब्ध कराते रहें। उनका कहना था कि लगाने के उपरांत संरक्षण के अभाव में अधिकांश पौधे नष्ट हो जाते हैं। इस अवसर पर विभिन्न ब्रांड एम्बेसडरों ने भी अपने विचार व्यक्त कर अपने सुझाव रखते हुए कहा कि शहर में सिंगिल प्लास्टिक और पालीथिन पर रोक लगाने के लिए  जोर शोर से अभियान चलाकर चालान काटे जाएं। शहर की स्वच्छता के लिए लोगों सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग डिब्बों में एकत्रित करने के प्रति जागरुक किया जाए। नगर निगम रिहायशी इलाकों में सूखे व गीले कूड़े के लिए अलग अलग डस्टविन रखे। 
कार्यक्रम के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त नगर आयुक्त विकास सेन,उपनगर अधिकारी सरिता सिंह के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान भी उपस्थित थे।

🕔विष्णु सिकरवार

03-07-2024-


आगरा। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा है कि आगरा शहर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए जनसहयोग जरुरी है। बिना जनसहयोग के कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता है। वे आज...

Read Full Article
बिजलीघर पर जलभराव रोकने को नगर निगम ने किए पुख्ता इंतजाम

बिजलीघर पर जलभराव रोकने को नगर निगम ने किए पुख्ता इंतजाम606

👤03-07-2024-

आगरा। बरसात के मौसम इस बार बिजलीघर पर जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। यहां पर जलभराव का कारण बनने वाले महावीर नाले की तलीझाड़ सफाई के साथ ही अंबेडकर पार्क में चेन मशीन लगाकर यहां स्थित चेंबर की सफाई कराई गयी है। इससे इस बार यहां पर जलभराव होने की संभावना लगभग नगण्य हो गयी है।
बरसात के मौसम में बिजलीघर पर भारी जलभराव होता है। इससे यहां आने वाले लोगों को तो परेशानी होती ही है साथ ही कई बार दुकानों में गंदा पानी भर जाने से भारी नुकसान भी कारोबारियों को होता है। मानसून आने से पूर्व ही नगर निगम की ओर से यहां पर होने वाले जलभराव के कारणों का पता लगा कर उनका निस्तारण कर दिया है। निरीक्षण के दौरान पता चला था कि बिजलीघर चौराहे की पुलिया चोक है। इस पुलिया का पानी मंटोला की ओर से बिजलीघर होकर गुजरने वाले महावीर नाले में गिरता है। महावीर नाले का वेग अधिक होने के कारण इस पुलिया से आने वाला पानी नहीं निकल पाता जिससे यहां जलभराव हो जाता है। गंदगी की वजह से नाला उथला होने के कारण बरसात में बैक मारता है तो सारा पानी बिजलीघर पर आ जाता है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए निगम ने मानसून पूर्व ही कार्ययोजना बना कर काम शुरु करा दिया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नाले की रामलीला मैदान के पास तलीझाड़ सफाई और पार्क में स्थित चैंबर की सफाई पार्क की दीवार तोड़ने के बाद चेन मशीन से कराई गयी है। इसके बाद नाले का लेविल नीचा हो गया है। महावीर नाले का जलस्तर कम हो जाने से बिजलीघर पर पानी भरने की संभावनाएं कम हो गयी हैं। अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त ने बताया कि
नगर में जलभराव के सभी प्वाइंटों को चिंहित कराया जा चुका है। मानसून में इन स्थानों पर जलभराव न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर युद्धस्तर पर काम कराया जा रहा है।

🕔 विष्णु सिकरवार

03-07-2024-


आगरा। बरसात के मौसम इस बार बिजलीघर पर जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। यहां पर जलभराव का कारण बनने वाले महावीर नाले की तलीझाड़ सफाई के साथ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article