Back to homepage

Latest News

जवाहर बाग में घूमने के लिए अब देना होगा शुल्क, जानिए कितना शुल्क हुआ तय

जवाहर बाग में घूमने के लिए अब देना होगा शुल्क, जानिए कितना शुल्क हुआ तय306

👤17-06-2021-

मथुरा। जवाहर बाग में अब घूमने के लिए शुल्क देना होगा। गुरुवार को जिलाधिकारी ने जवाहर बाग में प्रकृति का आनन्द लेने वालों के लिए शुल्क निर्धारित किया है। यह व्यवस्था जल्द ही लागू होगी। इसके लिए जवाहर बाग में विंडो तैयार की जा रही हैं।
   गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने निर्णय लिया है कि जवाहर बाग में घूमने के लिए शुल्क निर्धारण होना चाहिए, जिसमें एक दिन के लिए पांच रुपए, प्रतिमाह 100 रुपए और 6 महीने के लिए 400 रुपए शुल्क लिए जाने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि जवाहर बाग कांड के बाद सरकार द्वारा उसका सौंदर्यीकरण कराया गया जिसमें घूमने के लिए ट्रैक, साइकलिंग ट्रैक, व्यायामशाला ओपन थिएटर जैसी तमाम व्यवस्था हैं।
मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने बताया कि जवाहर बाग का सौंदयीकरण के बाद उसे लोगों के घूमने के लिए तैयार किया गया है। जिसमें बच्चों के लिए झूले बड़ों के लिए बैठने और घूमने का बहुत ही अच्छा स्थान है। यहां लोग प्रकृति का आनन्द लेने के लिए आने भी लगे हैं। लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके और जवाहर बाग का रखरखाव अच्छे से हो सके। इसके लिए लोगों से जवाहर बाग में घूमने का शुल्क निर्धारित किया गया है।

🕔 इरफान अली

17-06-2021-


मथुरा। जवाहर बाग में अब घूमने के लिए शुल्क देना होगा। गुरुवार को जिलाधिकारी ने जवाहर बाग में प्रकृति का आनन्द लेने वालों के लिए शुल्क निर्धारित किया है। यह व्यवस्था...

Read Full Article
कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा

कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा780

👤17-06-2021-

अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर चंदा के रुपए एवं करोड़ों रुपए की जमीन घोटाले के विरोध में किया प्रदर्शन

मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक चौधरी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में अयोध्या में श्री राम मंदिर के नाम पर चंदा के रुपए एवं करोड़ों रुपए की जमीन घोटाले के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि विगत दिनों भारतीय नागरिकों द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु दिए गए चंदे से 12080 वर्ग मीटर भूमि (खसरा संख्या 243, 244 और 246) की खरीद की गई। भारतीय नागरिकों की आस्था के प्रति भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए विभिन्न सामाजिक वर्गों द्वारा दिए गए चंदे का व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रयोग किए जाने के आरोप लग रहे हैं क्योंकि प्रस्तुत विषय भारतीय जन जनमानस की आस्था से जुड़ा हुआ है इसलिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि अपने स्तर से निम्न बिंदुओं पर जांच कराने की संस्तुति करते हुए तत्काल निर्देश जारी करने की कृपा करें।
1. भू राजस्व अधिकारियों से औचित्य का प्रश्न उठाए बिना किस प्रकार अथवा संस्था के दबाव में दो करोड़ रुपए में खरीदी गई भूमि को लगभग 8 गुना अधिक मूल्य पर बैनामा कैसे होने दिया।
2.उक्त भूमि के संबंध में खरीद और बिक्री के बनाने पर समान गवाहों के हस्ताक्षर हैं बेनामे में दर्ज गवाह और विक्रय करने वालों के बीच क्या व्यापारिक या व्यक्तिगत रिश्तेदारी हैं इसके कारण भूमि की खरीद में परस्पर हितों के स्पष्ट टकराव की शंका है।
3.क्या इस भूमि के मालिकाना हक को लेकर कथित रूप से वक्फ बोर्ड में आपत्ति दर्ज कराई गई थी यदि हां तो विवादित भूमि होने के बाद भी ट्रस्ट द्वारा इस भूमि को खरीद को कैसे मंजूरी प्रदान की गई।
4.जो व्यक्ति इस विवादित भूमि की खरीद और बिक्री में सम्मिलित वह अयोध्या में अन्य कितने मामलों में भूमि की खरीद और बिक्री में आपस सम्मिलित रहे हैं।
5.जिन्होंने इस भूमि को 18.5 करोड़ में ट्रस्ट को बेचा है उन्होंने भूमि की बिक्री में संबंधित प्राप्त राशि को किन खातों में स्थानांतरण किया या आगे किस प्रकार उपयोग किया है
6.उल्लेखित भूमि की खरीद के लिए क्या ट्रस्ट ने कार्यसमिति की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित किया था इसमें यह स्पष्ट रूप से बताया गया हो कि मात्र 2 करोड़ की भूमि का मूल्य 18.5 करो चुकाया जाना होगा जबकि सरकारी सर्किल मूल्य 5.80 करोड़ ही था किसी सदस्य ने भूमि की खरीद के अधिक मूल्य पर कोई आपत्ति दर्ज कराई थी।
7.ट्रस्ट द्वारा खरीद की गई भूमि के बैनामा में विगत वर्षों में किए गए बेचने के कागार किए गए समझौते में धन के लेन-देन का जिक्र नहीं है ऐसा क्यों इसके उल्लेख के बिना किसी भी भूमि के क्रय विक्रय पत्र शून्य माने जाते हैं।
8.जिस भूमि की खरीद की गई है वह श्री राम मंदिर के लिए प्रस्तावित स्थल से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर है मुख्य स्थल से इतनी दूर उचित हीन भूमि की खरीद के लिए ट्रस्ट के किसी भी जिम्मेदार सदस्य अपना विरोध क्यों नहीं दर्ज किया।
आस्था के प्रति श्री राम मंदिर के निर्माण को किसी भी प्रकार की आर्थिक और कानूनी और अनियमितताओं की आशंकाओं से मुक्त रखने के लिए निष्पक्ष और उच्च अधिकार प्राप्त संस्था से जांच कराना कराया जाना आवश्यक हो गया है।
ज्ञापन देने वालों में श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया मुकेश धनगर भूरी सिंह जायस कीर्ति कुमार कौशिक विक्रम बाल्मीकि नीलम कुलश्रेष्ठ लता चौहान प्रवीन ठाकर सुनील उपाधाय अजय शर्मा श्याम दुबे गौरव सिंह अजय मेहरा बाल्मीकि सोमिल कुलश्रेष्ठ रवि कुमार बाल्मीकि शैलेंद्र चौधरी अभिलाष सक्सेना आशुतोष भारद्वाज कासन रिजवी रूपेश धनगर देवेंद्र भटनागर इंद्रजीत गौतम भूपेश कुमार राजकुमार शर्मा शानू शर्मा सुशील सागर राहुल शर्मा भूपेंद्र कुमार धर्मेंद्र शर्मा रितेश संवाद बृज बिहारी सारस्वत अरुण गौतम बंटी नीरज सनवाल मोहन श्याम शर्मा अनिल तिवारी गिर्राज सिंह माहौर हरीश पचौरी शिशुपाल चौधरी हरजीत अरोरा दुर्गेश बघेल पुनीत बघेल विनोद आर्य भरत लाल योगेश धनगर आदि कांग्रेस जन ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

🕔परवेज़ अहमद

17-06-2021-


अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर चंदा के रुपए एवं करोड़ों रुपए की जमीन घोटाले के विरोध में किया प्रदर्शन

मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर...

Read Full Article
नववर्ष मेला समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

नववर्ष मेला समिति की समीक्षा बैठक संपन्न969

👤17-06-2021-

- समिति की ओर से केशवधाम को 11 हजार का चेक भेंट

मथुरा। नववर्ष मेला समिति की समीक्षा एवं समापन बैठक में आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत रखते हुए समिति की ओर से केशवधाम वृन्दावन को 11 हजार की धनराशि का चेक भेंट किया गया।
बुधवार को देर सायं सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित बैठक में विचार रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी कहा कि भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत यह नववर्ष मेला कैसे और बेहतर एवं समाजपयोगी हो सकता है हमें ऐसी योजना तैयार करनी चाहिए। मेले में अधिकतम लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाए। डॉ. संजय अग्रवाल, सह विभाग कार्यवाह ने सुझाव दिया कि मेला के माध्यम से भारतीय प्राचीन कला को जीवित रखने का प्रयास करना चाहिए।
मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कोरोना महामारी की विपरीत स्थितियों के होते हुए भी ईश्वरीय कृपा से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर मेला का सफल आयोजन हुआ। कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया। अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार और सुझाव दिए। इस अवसर पर नववर्ष मेला समिति की ओर से केशवधाम वृंदावन को सहायतार्थ रुपये 11 हजार की धनराशि का चेक विभाग कार्यवाह डॉ. संजय अग्रवाल को प्रदान किया गया। बैठक के अंत में महानगर संघ चालक लक्ष्मीनारायण ने समिति की परंपरानुसार वर्तमान मेला समिति के कार्यकाल समाप्ति की घोषणा की।
बैठक में लालचंद वासवानी, डॉ. दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, अजय शर्मा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, गंगाधर अरोड़ा, मुकेश शर्मा मीडिया प्रभारी, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, राजीव कृष्ण अग्रवाल, विशाल रुहेला, रामदास चतुर्वेदी सभाषद, तरुण सागर, समीर बंसल, प्रदीप अग्रवाल, मानसिंह, डॉ. जमुना शर्मा, राजीव गुप्ता नानक चंद्र महावर, मयंक कक्कड़, कीर्ति मोहन, सरदार राजेंद्र सिंह होरा, राजेंद्र पटेल, अनिल पाठक एवं नीतू गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता समिति उपाध्यक्ष यादवेंद्र अग्रवाल ने एवं संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

🕔परवेज़ अहमद

17-06-2021-


- समिति की ओर से केशवधाम को 11 हजार का चेक भेंट

मथुरा। नववर्ष मेला समिति की समीक्षा एवं समापन बैठक में आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत रखते हुए समिति की ओर से केशवधाम...

Read Full Article
अयोध्या में हुए राम मंदिर घोटाले के विरोध में कांग्रेस जुलूस के साथ

अयोध्या में हुए राम मंदिर घोटाले के विरोध में कांग्रेस जुलूस के साथ288

👤17-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख

बहराइच। आज दिनांक 17 जून 2021 को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अयोध्या में हुए राम मंदिर घोटाले के विरोध में कांग्रेस भवन से जिला मुख्यालय को घेरने के लिये कांग्रेसजन जुलूस के साथ निकले परंतु कांग्रेस भवन को पुलिस ने सुरक्षा घेरा लगाकर कांग्रेसजनों को जबरन रोक लिया। कांग्रेसजन जय सिया राम व भगवान श्रीराम के सम्मान में-कांग्रेस मैदान में तथा लूटपाट की ये सरकार नहीं चलेगी आदि जैसे नारे बुलंद करते रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया।

ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने मांग करते हुये कहा कि विगत दिनों भारतीय नागरिकों द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु दिए गए चंदे से 12080 वर्ग मीटर भूमि (गाटा संख्या 243, 244, और 246) की खरीद में की गई कथित आर्थिक अनियमितताओं के संबंध में सभी प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाचार प्रकाशित हुए हैं। भारतीय नागरिकों की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए विभिन्न सामाजिक वर्गों द्वारा दिए गए चंदे का व्यक्तिगत लाभ के लिए प्रयोग किए जाने के आरोप लग रहे हैं। चूंकि प्रस्तुत विषय भारतीय जन-मानस की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप निम्न बिंदुओं पर अपने स्तर से जांच की संस्तुति देते हुए तत्काल निर्देश जारी करने की कृपा करें:
भू राजस्व अधिकारियों ने औचित्य का प्रश्न उठाए बिना, किस व्यक्ति अथवा संस्था के दबाव में दो करोड़ रुपये में खरीदी गई भूमि को लगभग आठ गुणा अधिक मूल्य पर बैनामा कैसे होने दिया?  
उक्त भूमि के संबंध में खरीद और बिक्री के बैनामे पर समान गवाहों के हस्ताक्षर हैं। बैनामें में दर्ज गवाहों और विक्रय करने वालों के बीच क्या व्यापारिक या व्यक्तिगत रिश्तेदारी है, जिसके कारण भूमि की खरीद में परस्पर हितों के स्पष्ट टकराव की शंका है!
क्या इस भूमि के मालिकाना हक को लेकर कथित रूप से वक्फ बोर्ड में आपत्ति दर्ज करायी गई थी? यदि हाँ, तो विवादित भूमि होने के बाद भी ट्रस्ट द्वारा इस भूमि की खरीद को कैसे मंजूरी प्रदान कर दी गई? 
जो व्यक्ति इस विवादास्पद भूमि की खरीद और बिक्री में सम्मिलित हैं, वह अयोध्या में अन्य कितने में मामलों में भूमि की खरीद और बिक्री में आपस में सम्मिलित रहें हैं। 
जिन्होंने इस भूमि को 18.5 करोड़ में ट्रस्ट को बेचा है, उन्होंने भूमि की बिक्री से संबंधित प्राप्त राशि को किन खातों में स्थानांतरित किया, या आगे किस प्रकार उपयोग किया है? 
उल्लिखित भूमि की खरीद के लिए क्या ट्रस्ट ने कार्य समिति की कोई बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें यह स्पष्ट रूप से बताया गया हो कि मात्र दो करोड़ की भूमि का मूल्य 18.5 करोड़ चुकाया जाना होगा, जबकि सरकारी सर्किल मूल्य 5.80 करोड़ ही था? क्या किसी सदस्य ने भूमि की खरीद के अधिक मूल्य पर कोई आपत्ति दर्ज करायी थी?  
ट्रस्ट द्वारा खरीद की गई भूमि के बैनामें में विगत वर्षों में किए गए बेचने का करार किए गए समझौते (agreement to sell) में कतिपय धन के लेन देन का कोई जिक्र नहीं है, ऐसा क्यों? इसके उल्लेख के बिना किसी भी भूमि के क्रय-विक्रय के पत्र शून्य माने जाते हैं।  
जिस भूमि की खरीद की गई है, वह श्री राम मंदिर के लिए प्रस्तावित स्थल से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर है। मुख्य स्थल से इतनी दूर औचित्यहीन भूमि की खरीद के लिए ट्रस्ट के किसी भी जिम्मेदार सदस्य ने अपना विरोध क्यों नहीं दर्ज किया?
आप सहमत होंगे कि आस्था के प्रतीक श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण को किसी भी प्रकार की आर्थिक और कानूनी अनियमितताओं की शंकाओं से मुक्त रखने के लिए निष्पक्ष और उच्च अधिकार प्राप्त संस्था से जांच कराया जाना आवश्यक हो गया है। आपसे निवेदन है कि प्रस्तुत ज्ञापन पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने के संबंध में आप तत्काल निर्देश जारी करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष पं विजय कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा, शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, कमला सोनी, मनु देवी, तारिक बेग, मुनऊ, विनय सिंह, महफूज अहमद, अनिल कुमार सिंह, शेख जकरिया शेखू, हलीम अहमद, लाल बहादुर तिवारी, धर्मेंद्र चौधरी, जिमिदार अंसारी, चौधरी अब्दुल मुईद, एडवोकेट कुँवर साहब श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजन शर्मा, रवि श्रीवास्तव, फरीद हुसैन, राम सेवक वर्मा, एडवोकेट सुधाकर शुक्ल, विजय पोरवाल, गोपी नाथ, महताब आलम, डॉ इमरान, इकबाल सलमानी, नदीम अहमद, खालिद हिशामी, आशुतोष मिश्र, अमर नाथ शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

17-06-2021-


बहराइच / ब्यूरो प्रमुख

बहराइच। आज दिनांक 17 जून 2021 को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अयोध्या में हुए राम मंदिर घोटाले के विरोध में कांग्रेस भवन से...

Read Full Article
टापटेन,सक्रिय अपराधी 01 नफर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

टापटेन,सक्रिय अपराधी 01 नफर अभियुक्त हुआ गिरफ्तार 540

👤17-06-2021-
बहराइच / ब्यूरो प्रमुख

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री कृष्ण प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त कुमार थाना रिसिया बहराइच के निर्देशन में आज दिनांक 17.06.2021 को उ0नि0 श्री मानिकराज यादव मय हमराह अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र , रात्रि गश्त में मौजूद था कि चेकिंग के दौरान 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज के साथ 01 नफर अभियुक्त विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच को  ग्राम नथुनिया चौराहा इटकौरी क्रासिंग के पास से सुबह करीब 05.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया, जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एक टापटेन व सक्रिय अपराधी किस्म का अभियुक्त है जिसे आज दिनांक 17.06.2021 को हिरासत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 
बरामदगी  का विवरण –
1. 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज के साथ गिरफ्तार थाना रिसिया जनपद बहराइच ।

अभियुक्त का नाम व पता-  

1. विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 168/19 धारा 457/380 आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
2. मु0अ0सं0 97/20 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
3. मु0अ0सं0 134/20 धारा 457/380/411/120B आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
4. मु0अ0सं0 135/20 धारा 457/380/411/120B आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 
5. मु0अ0सं0 143/20 धारा 3(1) यू.पी गैगस्टर एक्ट थाना रिसिया बहराइच 

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण                        
1.उ0नि0 मानिक राज यादव  
2. हे.का. अंगद यादव
3. का0 . जितेन्द्र प्रसाद गोड
4. का. अतुल कुमार पाण्डेय थाना रिसिया जनपद बहराइच

🕔मोहम्मद बिलाल

17-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक...

Read Full Article
समाजिक सेवा भाव ने गरीब मजदूर परिवार के लिये बढ़ाया मदद का हाथ

समाजिक सेवा भाव ने गरीब मजदूर परिवार के लिये बढ़ाया मदद का हाथ952

👤17-06-2021-

*सोहावल अयोध्या * झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने बुद्धराम s%o  स्वर्गीय मतई के मिट्टी के घर को तहस नहस कर दिया
आपको बताते चले की सोहावल चौराहा खानपुर मोहल्ला 15 जून की मध्यरात्रि को एकाएक बारिश से मजदूरी कर रहे परिवार का घर ढह गया जिससे 
अब खुले में रहने को पूरा घर मजबूर है। 
इस बात की जानकारी जैसे ही सामाजिक सेवा भाव संस्थान को हुई उसके कुछ ही देर के बाद संगठन की तरफ से घर वाले को तिरपाल के लिए चेक,बच्चों के लिए कपड़े, एवम आटा चावल, दाल, राशन किट* प्रदान किया
इस कार्य मे संचालक- शुभम रुद्र, कोषाध्यक्ष शशांक साहू* के साथ,अंशुमान श्रीवास्तव, अरविंद साहू,सुरेन्द्र कुमार,राहुल गौतम उपस्थित रहे

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

17-06-2021-


*सोहावल अयोध्या * झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने बुद्धराम s%o  स्वर्गीय मतई के मिट्टी के घर को तहस नहस कर दिया
आपको बताते चले की सोहावल चौराहा खानपुर मोहल्ला 15 जून...

Read Full Article
राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान

राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान690

👤16-06-2021-
राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी बवाल के बीच पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट 6 दिन दिल्ली में रहने के बाद बुधवार को बिना हाईकमान से मिले ही जयपुर लौट आए हैं। पहले उनके प्रियंका गांधी से मिलने की चर्चा थी, लेकिन ​उनसे भी मुलाकात नहीं हो सकी। पायलट शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे, तब से ही उनके समर्थक विधायकों और CM अशोक गहलोत खेमे के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। सचिन पायलट को 6 दिन दिल्ली रहने के बावजूद हाईकमान से बिना मिले लौटने के लेकर कई तरह की सियासी चर्चाएं हैं। कांग्रेस के जानकारों के मुताबिक फिलहाल नंबर गेम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास होने की वजह से सचिन खेमे की मांगों को तरजीह नहीं दी जा रही है। पूरे सियासी विवाद के बीच अब तक मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट ने कुछ नहीं बोला है। केवल समर्थक विधायकों के बयान आ रहे हैं। सचिन पायलट के जयपुर लौटने के साथ ही अब सियासी हलचल फिर दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हो गई है। पिछले शुक्रवार को सचिन पायलट दिल्ली गए थे, तब से दिल्ली पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। सचिन पायलट कैंप को अब तक प्रियंका गांधी या गांधी परिवार के किसी नेता से कोई पॉजिटिव संकेत नहीं मिला है। बीच में अजय माकन ने सब कुछ ठीक होने का बयान जरूर दिया था। पायलट-गहलोत खेमों में और बढ़ेगी खींचतान सचिन पायलट की दिल्ली यात्रा को लेकर कयास थे कि पायलट खेमे की मांगों को पंजाब की तर्ज पर सुना जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब सचिन पायलट और गहलोत खेमे के बीच खींचतान और बढ़ने के आसार बन गए हैं। गहलोत खेमे की रणनीति पायलट कैंप को छकाने की है। बताया जाता है कि पायलट की दिल्ली यात्रा में उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिलने से अब आगे विवाद लंबा खिंचने के आसार बन गए हैं। गहलोत की इग्नोरेंस थ्योरी से गतिरोध पायलट खेमा पिछले साल अगस्त में बगावत के बाद हुई सुलह के वक्त तय हुई बातों को लागू करने की मांग कर रहा है। पायलट गुट मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में बराबर की हिस्सेदारी मांग रहा है। इसके अलावा पायलट समर्थक विधायकों के क्षेत्र में अफसरशाही का उनकी बात नहीं मानने का भी आरोप है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे मानने को तैयार नहीं है, गतिरोध की सबसे बड़ी वजह यही है।

पंजाब की तर्ज पर समाधान की उम्मीद थी लेकिन कुछ नहीं हुआ

पायलट खेमे को उम्मीद थी कि जिस तरह पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को सुना गया उसी तर्ज पर सचिन पायलट की बात को भी सुना जाएगा, लेकिन अभी तक कांग्रेस हाईकमान की तरफ से किसी तरह के संकेत नहीं मिले हैंं। अब इस पूरे मसले पर सचिन पायलट के रुख का इंतजार है। पायलट अब जयपुर में समर्थक विधायकों से मिलकर आगे रणनीति बनाएंगे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-06-2021-
राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी बवाल के बीच पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट 6 दिन दिल्ली में रहने के बाद बुधवार को बिना हाईकमान से मिले ही जयपुर लौट आए हैं। पहले उनके प्रियंका...

Read Full Article
नाले में डूबे दो दोस्तों के शव मिले, नगर निगम के खिलाफ जनता में आक्रोश

नाले में डूबे दो दोस्तों के शव मिले, नगर निगम के खिलाफ जनता में आक्रोश198

👤16-06-2021-

मथुरा। नगर निगम की लापरवाही के चलते बाइक सहित गहरे नाले में गिरे तीन दोस्त युवकों में से दो की लाश आज सुबह मिलने पर परिवारों में कोहराम मच गया, जबकि एक युवक को तत्काल मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचा लिया गया था, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
के.आर. डिग्री कालेज स्थित कैलाश नगर पर वर्षा के कारण उफन रहे नाले में मंगलवार की रात्रि तीन बाइक सवार दोस्त सड़क पर बह रहे पानी के कारण नाले का पता ना चलने पर बाइक सहित डूब गए। एक युवक को तो मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो युवक करीब 18 फुट गहरे नाले में डूब गए। जनता द्वारा बताया गया युवक अपना और डूबे हुए साथियों का नाम पता बताए बगैर मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे डूबे हुए युवकों के बारे में पता नही चल सका। पुलिस प्रशासन के आने के बाद नाले को बाइक से निकाला गया, बाइक नंबर के आधार जिसके नाम बाइक पंजीकृत थी, उससे पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के बाद जानकारी मिली कि बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार मथुरा निवासी उनके बहनोई के पास रहती है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क किया तो वह देर रात्रि परिवार और पत्नी के साथ घटना स्थल पर आए जहां बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन घर से चाय की पत्ती लेने की कहकर बाइक से निकला था, जतिन के परिजनों ने अन्य साथियों की जानकारी होने से इंकार किया। देर रात्रि तक नाले में डूबे युवकों का पता ना चलने पर बचाव कार्य रोक दिया गया। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटना स्थल से करीब 20 फुट दूर एक युवक का शव नाले में तैरता मिला जिसे बाहर निकालने पर उसे जतिन का दोस्त अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहर खाना सदर बाजार मथुरा के रूप में पहचान करने पर पुलिस द्वारा अरमान के परिजनों को सूचना दी गई, तब अरमान के परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। इसके बाद करीब साढ़े सात बजे तलाशी   के दौरान जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री 19 वर्ष निवासी जमुना बाग सदर बाजार मथुरा का शव नाले में तैरता मिला, जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया है कि जनता द्वारा बचाए गए तीसरे युवक द्वारा न तो घटना की जानकारी अपने ही परिजनों को दी और न ही दोस्तों के परिजनों को दी गई। जनता द्वारा मौके पर बचाए गया तीसरा दोस्त मुरसदपुर सदर बाजार मथुरा का बताया जा रहा है। दो युवकों की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ था वहीं घटना को लेकर कैलाश नगर की जनता का कहना था इस घटना के लिए नगर निगम की लापरवाही जिम्मेदार है जिसमें सड़क के मोड़ पर सफाई के लिए नाले के स्लीपरों को हटाकर फिर से नही ढका गया जिसमें दो साइकिल सवार युवक भी गिर चुके हैं जिन्हे जनता ने बचा लिया लेकिन साइकिल नाले में ही समा गई, अनेक बार खुले नाले को ढकने की शिकायत किए जाने के बाबजूद ही कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे दो युवकों की जान चली गई, स्थानीय भाजपा पार्षद के मौके पर न आने के कारण भी जनता मे आक्रोश नजर आ रहा था।
इस संबंध में स्थानीय भाजपा पार्षद राजेश पिंटू ने बताया कि वह जनता की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और नगर आयुक्त को जानकारी देकर बचाव कार्य शुरू कराया था, उन्होंने मौके पर न आने के आरोपों को विरोधियों की साजिश बताया है।

🕔परवेज़ अहमद

16-06-2021-


मथुरा। नगर निगम की लापरवाही के चलते बाइक सहित गहरे नाले में गिरे तीन दोस्त युवकों में से दो की लाश आज सुबह मिलने पर परिवारों में कोहराम मच गया, जबकि एक युवक को तत्काल...

Read Full Article
रिफाइनरी क्षेत्र में चोरों ने घर को बनाया निशाना

रिफाइनरी क्षेत्र में चोरों ने घर को बनाया निशाना109

👤16-06-2021-

  हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक हफ्ते में बदमाशों ने क्षेत्र में लगातार चोरी एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है। बीती रात फिर एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।
मंगलवार की रात चोरों ने बाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओंकारेश्वर कालॉनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मकान स्वामी अशोक कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ओंकारेश्वर कालॉनी ने बताया कि पांच अज्ञात चोर उनके मकान में बीती रात्रि दो बजे के लगभग कूद गए। जो एक कमरे का दरवाजा खोलने में ही सफल हो सके, बाकि अन्य कमरों का दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते नहीं खोल सके। अन्यथा चोरी की घटना बड़ी हो सकती थी।
चोरों ने कमरे में रखे 10 हजार रूपए चोरी कर ले गए। मकान में चोरी करने आए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। इससे पहले अशोक नगर में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से चार तीन तोले की सोने की चेन स्नैचिंग कर ले गए।

🕔इरफान अली

16-06-2021-


  हजारों की नकदी चुरा ले गए चोर

मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक हफ्ते में बदमाशों ने क्षेत्र में लगातार चोरी एवं चैन...

Read Full Article
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल 37 बिन्दुओं व विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल 37 बिन्दुओं व विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा728

👤16-06-2021-

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में शामिल शासन के 37 बिन्दुओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में इन कार्यक्रमों से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करें।
सर्वप्रथम सेतु निगम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां-जहां सेतु के काम अधूरे हैं उनको शीघ्र पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे वहां के नागरिकों को आने जाने की सुविधा हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास अभी तक उपलब्ध नही हो पाये हैं उन्हें शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाये।
श्री चहल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि सभी सड़कों को गढ्ढामुक्त किया जाये और निर्माणाधीन सड़कों का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर संबंधित सड़कों का निरीक्षण करते रहें और कमियां मिलने पर तत्काल ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से शौचालय निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिस पर डीपीआरओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक 73 में 44 शौचालय संचालित कर दिये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी ग्राम पंचायत में पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए और शीघ्र ही खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं निगरानी समितियों से समन्वय स्थापित करके ग्रामों में पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
श्री चहल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पेयजल योजना की जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा जनपद मथुरा हेतु लगभग 8 हजार पेयजल कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से जनपद में 11 हजार पेयजल कनेक्शन कर दिये गये हैं। उन्होंने नगर निगम एवं जलकर विभाग के अधिकारियों से सीवर लाइन एवं ड्रेनेज के बारे में जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 03 परियोजनायें संचालित हैं, जिनका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि मथुरा वृन्दावन शहर के नालों की साफ सफाई करायी जा रही है, जिससे आगामी बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों से शहर में बन रहे पार्कों के बारे में पूछा। जिस पर बताया गया कि 19 पार्कों में से 13 पार्कों में कार्य चल रहा है, जिसे समय से पूर्ण करा लिया जायेगा, 03 पार्कों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 03 पार्कों की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
श्री चहल ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले शिशुओं के माता-पिता का सर्वे कर उन बच्चों को शिक्षा, सहायता राशि तथा अन्य योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें और विभाग द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन निस्तारण करें और शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर उसे बताया जाये कि उसकी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की जांच कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी पोर्टल पर फर्जी निस्तारण करेगा, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक की कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़ ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता, एसपी सिटी एमपी सिंह, सहायक नगर आयुक्त सतेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

🕔परवेज़ अहमद

16-06-2021-


मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में शामिल शासन के 37 बिन्दुओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article