Back to homepage

Latest News

विश्व पर्यावरण के अवसर पर चौकी सलार गंज परिसर में किया गया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण के अवसर पर चौकी सलार गंज परिसर में किया गया वृक्षारोपण579

👤10-06-2021-

बहराइच/ ब्यूरो प्रमुख
बहराइच थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत सलार गंज चौकी इंचार्ज ने वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण करते चौकी इंचार्ज  ने बताया कि  पर्यावरण पर चौकी परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। पेड़-पौधे हमें छाया व शीतलता देते हैं। पेड़ पौधों से ही हमें जीवन दायनी गैस आक्सीजन की प्राप्ति होती है।पेड़-पौधे कम होने के कारण ही वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।वृक्षारोपण के दौरान चौकी परिसर में पौधे लगाये गये।इस अवसर पर चौकी चौकी इंचार्ज त्रिलोकनाथ मौर्या और उनकी पूरी टीम मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद बिलाल

10-06-2021-


बहराइच/ ब्यूरो प्रमुख
बहराइच थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत सलार गंज चौकी इंचार्ज ने वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण करते चौकी इंचार्ज  ने बताया कि  पर्यावरण पर...

Read Full Article
खैर के 112 बोटे लदे ट्रक व पिकप को पकड़ा

खैर के 112 बोटे लदे ट्रक व पिकप को पकड़ा581

👤10-06-2021-श्रावस्ती : जंगल में अवैध कटान थम नहीं रहा है। मंगलवार की रात वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान अवैध कटान के 112 बोटा खैर की लकड़ी के साथ ट्रक व पिकप को पकड़ लिया। हालांकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। बरामद लकड़ी व वाहन को रेंज कार्यालय लाकर सीज किया गया है। दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।भिनगा रेंजर राकेश तिवारी साथी वनकर्मी वन दरोगा बलराम गौड़, परिक्रमा प्रसाद, जगदीश प्रसाद, रमाशंकर, रवि रत्नेश के साथ रात में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भितुहुरिया गांव के पास से अवैध कटान की लकड़ी निकले वाली है। वन टीम ने बताए गए रास्ते पर घेराबंदी की। रात करीब दो बजे भितुहुरिया स्थित ईंट भट्ठे की ओर से ट्रक व पिकप वाहन आता दिखा। ट्रक की रोशनी में वाहन चालकों ने वन कर्मियों को देख लिया। इसके बाद दोनों चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। वन कर्मियों ने वाहन को कब्जे में ले लिया। ट्रक में खैर के 97 बोटे व पिकप में 15 बोटे बरामद हुए। बरामद लकड़ी को वाहन के साथ रेंज कार्यालय भिनगा लगाया गया। डीएफओ एपी यादव ने बताया कि बरामद लकड़ी सोहेलवा जंगल की लग रही है। अभी इसकी जांच की जा रही है। पिकप चालक की पहचान कर ली गई है। भितुहुरिया निवासी राहुल वर्मा व उनके पिता राजेंद्र वर्मा के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। ट्रक पर पंजाब का नंबर प्लेट लगा है। ट्रक मालिक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इसके लिए परिवहन विभाग से मदद ली जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-06-2021-श्रावस्ती : जंगल में अवैध कटान थम नहीं रहा है। मंगलवार की रात वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान अवैध कटान के 112 बोटा खैर की लकड़ी के साथ ट्रक व पिकप को पकड़ लिया। हालांकि चालक वाहन...

Read Full Article
जनपद के 04 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट जोन

जनपद के 04 अलग-अलग स्थान घोषित किये गये कन्टेनमेन्ट जोन529

👤10-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख  

बहराइच 10 जून। जनपद के तहसील महसी के ग्राम चेतरा, तहसील सदर के ग्राम गोविन्दपुर, तहसील कैसरगंज के ग्राम जोड़ियानीम में 01-01 व्यक्ति तथा तहसील कैसरगंज के ग्राम चैभईय्या यादवपुर मटेहिया में एक से अधिक व्यक्ति के पीड़ित, संक्रमित पाये जाने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से सम्बन्धित क्षेत्रों तथा उसके आस-पास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार 09 जून 2021 को रात्रि 08ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थायी रूप से सील किये जाने एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास तथा वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबन्धित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
उक्त अवधि में निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सम्बन्धित ग्राम, मोहल्लों में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घरों (इन्डोर) में ही रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्तर-15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भा.द.सं. की धारा-188 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी कन्सालीडेटेड गाईड लाइन्स के क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा नोडल पुलिस अधिकारी व सहायक नोडल पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण का एकल प्रकरण होने के फलस्वरूप 25 मीटर रेडियस तथा उससे अधिक संक्रमण के प्रकरण पाये जाने पर कन्टेनमेन्ट जोन का दायरा 50 मीटर रेडियस का होगा।

🕔मोहम्मद बिलाल

10-06-2021-


बहराइच / ब्यूरो प्रमुख  

बहराइच 10 जून। जनपद के तहसील महसी के ग्राम चेतरा, तहसील सदर के ग्राम गोविन्दपुर, तहसील कैसरगंज के ग्राम जोड़ियानीम में 01-01 व्यक्ति...

Read Full Article
शराब माफिया को उत्तर प्रदेश सरकार का खुला संरक्षण

शराब माफिया को उत्तर प्रदेश सरकार का खुला संरक्षण492

👤09-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख
 
बहराइच। आज दिनांक 9 जून 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" के नेतृत्व में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संयुक्त वर्चुअल धरना प्रदर्शन कोविड  व धारा 144 के चलते कांग्रेस भवन सभागार में शराब माफिया और जहरीली शराब से हुई मौतों से परिवारों को न्याय दिलाने के लिए एवं शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव ज्ञानेश शुक्ल जी रहे। 
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" ने कहा कि शराब माफियाओं को आबकारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है अलीगढ़ में सैकड़ों की संख्या में मौत हो जाने के बावजूद भी सरकार की नींद नहीं खुली है एवं आबकारी मंत्री अपने पद पर बने हैं जिन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए राज्यपाल महोदय को मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए आज उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है कोई जनता के प्रति जवाबदेही एवं जिम्मेदारी निभाने की स्थिति में योगी सरकार नहीं है ऐसे हालात में कांग्रेस पार्टी मांग करती है तुरंत आबकारी मंत्री का इस्तीफा हो और जिम्मेदार शराब माफिया को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा को और शराब जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता सरकार दे परिवारों को न्याय दे।  
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, पं विजय कुमार शर्मा, मुकुंद जी शुक्ल शेरा, मो शाहनवाज, अनिल सिंह, चौधरी अब्दुल मुईद, कमला सोनी, कल्पना सोनकर, मनु देवी, श्रीराम एडवोकेट, डॉ हलीम अहमद,    गोपी नाथ, मुनऊ मिश्र, डॉ ए एम सिद्दीकी, प्रवेश चौधरी, अब्दुल रहमान, अज्जन अली, हमजा शाहिद, दुर्गेश तिवारी, रमेश सिंह लाल, चंद्र मणि मिश्र, स्वदेश कुमार सिंह, पुत्तन खां, रामदीन गौतम, महताब आलम, अखिलेश शुक्ल, साबिर हुसैन, राघवेंद्र द्विवेदी पुल्लू, अमर नाथ शुक्ल, गौरव मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-06-2021-


बहराइच / ब्यूरो प्रमुख
 
बहराइच। आज दिनांक 9 जून 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र "जे.पी" के नेतृत्व में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा...

Read Full Article
प्ली बारगेनिंग के जरिए कठोर सजा से बच सकता है अपराधी

प्ली बारगेनिंग के जरिए कठोर सजा से बच सकता है अपराधी759

👤09-06-2021-

मथुरा।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश मथुरा यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जिला कारागार में प्ली बारगेनिंग के लाभ विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज दिनाँक 09 जून 2021 को प्रातः 10 बजे से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के डिप्टी जेलर श्री संदीप कुमार व बंदीगण उपस्थित रहे।
विधिक साक्षरता शिविर को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा ने प्ली बारगेनिंग विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संसद में दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन करके प्ली बारगेनिंग नामक शीर्षक जोड़कर दाण्डिक अभियोजन व पीड़ित पक्ष आपसी सामंजस्य से प्रकरण के निपटारे हेतु न्यायालय के अनुमोदन से एक रास्ता निकालते हैं, जिसके तहत अभियुक्त द्वारा अपराध की स्वीकृति पर उसे हल्के दंड से दंडित किया जाता है, जो अन्यथा कठोर हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्ली बारगेनिंग समझौते का एक तरीका है। इसके तहत अभियुक्त कम से कम सजा के बदले में अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार करके और पीड़ित व्यक्ति को हुए नुकसान और मुकदमे के दौरान हुए खर्च की क्षतिपूर्ति कर, कठोर सजा से बच सकता है।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सचिव सुश्री वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि पॉजिटिव पाए गए बंदियों को आइसोलेशन वार्ड में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए तथा उनके स्वास्थ्य अनुरूप भोजन व दवा, साफ सफाई इत्यादि की व्यवस्था रहे।
ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बंदियों से वार्ता की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्या के समाधान हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अंतरिम जमानत के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर रिहाई का आदेश पारित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा ने बताया कि जनपद न्यायाधीश महोदय की ओर से गठित कमेटी द्वारा जिला कारागार मथुरा में ऐसे विचाराधीन बंदी जिन को अधिकतम 07 वर्ष की सजा हो सकती है, को 60 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने हेतु आदेशित किया जा रहा है। इस संबंध में कल दिनांक 8 जून 2021 तक कुल 288 बंदी जिनमें 281 पुरुष व 07 महिलाएं सम्मिलित हैं को अंतरिम जमानत पर जिला कारागार मथुरा से रिहा किया गया है।

🕔परवेज़ अहमद

09-06-2021-


मथुरा।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश मथुरा यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जिला कारागार में प्ली बारगेनिंग के लाभ विषय पर...

Read Full Article
बडा सवालः असल मुद्दों से नजर चुराते जिम्मेदार!

बडा सवालः असल मुद्दों से नजर चुराते जिम्मेदार!87

👤09-06-2021-


 विश्व पर्यावरण दिवस पर बडे पैमाने पर हुए हवन यज्ञ के कार्यक्रम ।

 एक दिन की कवायद से कितना हुआ लाभ, मूल समस्या से हट गया ध्यान ।

जल भंडारण तंत्र और जल श्रोतों को बचाना बडी चुनौती ।
 
फोटो अडींग में पौधा रोपड करते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद में जगह जगह हवन कार्यक्रम हुए। एक दिन की इस कावायद से वातावरण को कितना  लाभ हुआ यह समझना और समझाना मुश्किल है। निश्चित ही हवन कार्यक्रमों से लाभ हुआ है। जो नुकसान हुआ वह यह कि जिम्मेदारों को इस कावायद की आड में उन तमाम सवालों से बच निकलने का मौका मिल गया, जिनके जबाव इस अवसर पर दिये जाने चाहिए थे। अलस मुद्दों से न केवल प्रशासन भाग रहा है। 
जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल भी कन्नी काट रहे हैं। जनपद के अधिकांश तालाबा पौखर खत्म हो चले हैं। जल भंडारण का पूरा सिस्टम फेल हो गया है। वृक्षारोपण से लेकर खाद्यपदार्थों के प्रदूषण तक, तो आस्था से लेकर कृषि प्रदूषण तक कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

तीन साल में रोपे गये 70 लाख पौधे, 70 हजार भी नहीं बचा पाये
पिछले तीन साल में सरकार की ओर से जनपद में पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत सात लाख से अधिक पौधे रोपये गये हैं। यह काम सरकारी विभागों के जिम्मे रहा है। विगत वर्ष से सरकारी विभागों को ही रोपे गये पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। इससे पहले महकमे पौधा रोपते थे और देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग की थी। सरकारी विभाग को अपने कुल बजट का दो प्रतिशत पौधों की देखरेख पर खर्च करने की छूट दी गई है। बावजूद इसके तीन साल में रोपे गये 70 लाख में से 70 हजार पौधे भी विभाग बचा नहीं पाया है। हालांकि सरकारी आंकडों की गवाही हकीकत से बिल्कुल जुदा है।

जल श्रोतों पर कब्जे के लिए हो रहे खूनी संघर्ष
 थाना बल्देव क्षेत्र के गांव नगला वरी में पोखर खुदाई को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान जमकर पथराव हुआ। गोली कांड में राशन डीलर धर्म सिंह की मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गांव में एक पोखर की खुदाई करा था। पोखर के अधिकांश हिस्से पर कब्जा हो गया है।
जनपद में सरकार की ओर से नये तालाब खुदवाये जा रहा है। तालाबों का संरक्षण हो रहा है। कागजी आंकडे बेहद लुभावने हैं लेकिन धरातल पर हालात बेहद खराब हैं। मथुरा के 11 ब्लाॅक में से चार डार्क जोन में चले गये हैं। जबकि दो ब्लाॅक डार्क जोन के करीब है। भूगर्भीय जलस्तर लगातार गिर रहा है। धार्मिक महत्व के कुछ कुंड और तालाबों पर करोडों रूपये खर्च कर प्रशासन जल संरक्षण का दायित्व निभाता रहा । इसके उलट हकीकत यह है कि पिछले एक दशक में गांवों में बने आधे से ज्यादा तालाब अपना अस्तित्व खो चुके हैं। जो जल भंडारण का मूल श्रोत थे।
वाटर बाॅडीज को निगल गईं सरकारी योजनाएं
वाटर बाॅडीज को खुद सरकारी योजनाएं ही निगल गई हैं। तो सरकारी मशीनरी के साथ मिल कर माफिया ने इनका अस्तित्व खत्म कर दिया है। शहर के आसपास और शहर के अंदर के सभी तालाब खत्म हो गये हैं। कई एकड में फैली शहर की सबसे बडी पन्ना पौखर का अस्तित्व भी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
दूध के नाम पर जहर पी रहा शहर
मथुरा, वृंदावन, गोवर्धान, गोकुल, बल्देव आदि तीर्थ स्थलों पर साल भर तीर्थ यात्रियों की आवाजाही रहती है। यह संख्या करोडों होती है। गोवर्धन के मुडिया मेला में ही 70 से 80 लाख लोगों के परिक्रमा करने के दावे जिला प्रशासन विगत वर्षों में करता रहा है। कोरोनाकाल में लाॅकडाउन और मंदिरों के बंद रहने से श्रद्धालुओं की आवाक कम रही है। श्राद्धालुओं की संख्या लाखों में हो या करोडों में उनके दूध और दूसरे दुग्ध उत्पदों की पूर्ती जनपद में उत्पादित दूध से ही होती रही। यहां दूध की न कभी कमी पडती है और न बहुतायत होती है। दूध हर वक्त जरूरत के मुताबिक उपलब्ध रहता है। यानी यहां बडे पैमाने पर सिंथेटिक दूध बाजार में हमेशां रहता है।

यमुना प्रदूष्ण पर बोलने वाले साध गये मौन
यमुना प्रदूषण पर पिछले करीब दो दशक से हायतौबा मची है। पिछली सरकारांे में यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कई योजनाओं पर करोडों रूपये बहाये जा चुके हैं। वर्तमान में नमामि गंगे योजना के तहत पैसा बहाया जा रहा है। यमुना की हालत बद से बदतर होती चली गई है। पिछले कुछ सालों में अंतर यह आया है कि यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर चीखने वाले मौन साध गये हैं।

रसायनों से जहरीली हुई खेती
प्रदूषण में खेती में उपयोग हो रहे रसायनों का मुद्दा बडा हो चला है। चिंता का सबब यह है कि रासायनिक पदार्थों का उपयोग लगातार बढ रहा है। कृषि विशेषज्ञ दिलीप यादव कहते हैं कि खरपतवार नष्ट करने के लिए उपयोग किये जा रहे रसायन जैव विविधता को कम कर रहे हैं, साथ ही खेती को जहरीला भी बना रहे हैं। जिन समस्याओं से मानव श्रम के जरिये निपटा जा सकता है उनके लिए भी जहरीले रसायनों का उपयोग किया जा रहा है।

जल से जमीन तक के सहेत बिगडी
जनपद में भूगर्भीय जल लगातार नीचे जा रहा है।
फ्लोराइड युक्त पानी बडी समस्या बन गया है। यानी पानी में फ्लोराइड की मात्रा बढी है। इससे कई क्षेत्रों में लोग गंभीर बीमारियों की चपेट मेें आये हैं। अभी तक खारे पानी की समस्या थी जो अब जहरीले पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

🕔परवेज़ अहमद

09-06-2021-



 विश्व पर्यावरण दिवस पर बडे पैमाने पर हुए हवन यज्ञ के कार्यक्रम ।

 एक दिन की कवायद से कितना हुआ लाभ, मूल समस्या से हट गया ध्यान ।

जल भंडारण...

Read Full Article
मंडलायुक्त, आईजी ने मथुरा में औचक निरीक्षण किया, विभागों में हड़कंप

मंडलायुक्त, आईजी ने मथुरा में औचक निरीक्षण किया, विभागों में हड़कंप639

👤09-06-2021-

अब प्रत्येक माह मंडल के एक-एक कर जिले का होगा संयुक्त औचक निरीक्षण
शराब की दुकानों में मंडलायुक्त और आईजी ने बारकोड और स्टॉक देखा
पुलिस लाइन का आईजी ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

मथुरा। मंडलायुक्त और आईजी ने 
मथुरा में संयुक्त रुप से कई विभागों, अफसरों के ऑफिसों, पुलिस लाइन और शराब की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। डीएम, एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
मंडलायुक्त अमित गुप्ता और आईजी नवीन अरोड़ा ने अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के मद्देनजर मथुरा में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भूतेश्वर पर बीयर और शराब की दुकानों पर शराब के बारकोड चैक करने के साथ ही दुकान में शराब के स्टॉक और रेट को भी देखा। इस दौरान कमिश्नर ने शराब की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शराब विक्रेताओं को अवैध बिक्री के करने पर कड़ी कार्यवाही करने चेतावनी भी दी है।
इसके बाद दोनों अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में समन्वय बैठक की। जिसमें जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने और व्यवस्थाओं में और सुधार लाने पर अधिकारियों के बीच चर्चा की गई।
कमिश्नर और आईजी ने रेलवे जंक्शन पर कोविड वेक्सीनेशन और यात्रियों के सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। इसके बाद ने रेलवे और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा एक पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं एक एसडीएम के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
कमिश्नर आगरा मंडल अमित गुप्ता और आईजी नवीन अरोड़ा ने मथुरा रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर उप जिलाधिकारी सदर क्रांति शेखर सिंह सहित जिले के सभी अधिकारी मुख्य रूप से साथ रहे।

🕔परवेज़ अहमद

09-06-2021-


अब प्रत्येक माह मंडल के एक-एक कर जिले का होगा संयुक्त औचक निरीक्षण
शराब की दुकानों में मंडलायुक्त और आईजी ने बारकोड और स्टॉक देखा
पुलिस लाइन का आईजी ने किया...

Read Full Article
बोरों के अभाव में किसी भी दशा में गेहॅू खरीद प्रभावित न होने पाये: डा. दिनेश चन्द्र

बोरों के अभाव में किसी भी दशा में गेहॅू खरीद प्रभावित न होने पाये: डा. दिनेश चन्द्र685

👤09-06-2021-
बहराइच / ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच। मंगलवार को देर शाम गेहूॅ खरीद की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को निर्देश दिया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए मानक के अनुरूप गेहूॅ खरीद सुनिश्चित कराते हुए मानक के अनुरूप गेहॅू खरीद सुनिश्चित कराया जाय। सभी प्रभारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि किसी भी केन्द्र पर बोरों के अभाव में खरीद प्रभावित न होने पाये। बोरों के अभाव में गेहूॅ खरीद प्रभावित होने की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि गेहूॅ खरीद के सापेक्ष किसानों को समय से शत प्रतिशत भुगतान की कार्यवाई भी सुनिश्चित करायी जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रों पर शासन के मंशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाय कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रों का सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करायें। एफसीआई को निर्देश दिया गया कि गोदामों पर कैपसिटी बढ़ाकर लोडिंग, अनलोडिंग के कार्य को बढ़ाया जाय ताकि ट्रकों से होने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सके। 
बैठक के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए ए.आर. कोआपरेटिव को निर्देश दिया कि नियमानुसार उर्वरकों का आवंटन सुनिश्चित कराया जाय ताकि किसानों को खाद मिलने में किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने बाढ़ तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होनें उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र के दौरान विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय जिससे लोगों में टीकाकरण के प्रति आकर्षण बढ़ सके। 
इस अवसर पर एडीएम जयचन्द पाण्डेय, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा(मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, महसी एस.एन. त्रिपाठी, एसओसी शोभाराम वर्मा, डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह, ए.आर. कोआपरेटिव नवीन चन्द्र शुक्ला, विभिन्न क्रय एजेन्सियों के प्रभारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद बिलाल

09-06-2021-

बहराइच / ब्यूरो प्रमुख 

बहराइच। मंगलवार को देर शाम गेहूॅ खरीद की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश...

Read Full Article
वृन्दावन पुलिस को मिली बडी सफला 23 गौवंश  बरामद कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

वृन्दावन पुलिस को मिली बडी सफला 23 गौवंश बरामद कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार793

👤09-06-2021-

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन व अखिल भारतीय गौरक्षा दल के सदस्यो के साथ सुबह प्रेम मन्दिर तिराहा पर 2 अभियुक्तो लियाकत पुत्र गुलाब नि0 नगला गंगी थाना फरेहा जिला फिरोजाबाद, बजीर पुत्र पीरबक्श नि0 नगला गंगी थाना फरह को एक ट्रक खुली बाडी नं0 UP14 ET 9595 व 23 अदद गौवंश (19 जिन्दा व 4 मृत) के साथ गिरफ्तार किया गया ।  जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 495/2021  धारा 3/5(क)/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।  
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक  शशि प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन ,उ0नि0 रोहित कुमार चौकी प्रभारी नयति ,उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी अध्धा ,हे0का अजीत कुमार, हे0का0 सुशील कुमार, है0का0 रमन कुमार, का0 आकाश कुमार, व का0अरविन्द कुमार शामिल रहे।

🕔इरफान अली

09-06-2021-


मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जनपदों में जहरीली शराब पर अंकुश लगाने में विफल:कांग्रेस

उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जनपदों में जहरीली शराब पर अंकुश लगाने में विफल:कांग्रेस535

👤09-06-2021-
मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आ"ान पर महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष उमेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जनपदों में जहरीली शराब पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित होने के विरोध में होलीगेट स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर एक दिवसीय धरना सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया।
धरने में मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जनपदों से जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतें आने की खबर आए दिन सुनने को मिल रही हैं। भाजपा की प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है इसका जीता जागता उदाहरण अलीगढ़ में जहरीली शराब से 100 से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। शराब माफियाओं को संरक्षण देना बंद करें भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी धरने के माध्यम से मांग करती है कि शराब माफियाओं और भाजपा नेता ऋषि शर्मा के खिलाफ कठोरतम कारवाई की जाए और जहरीली शराब से हुई सैकड़ों मृत्यु के परिवारजनों को न्याय दिया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने का संचालन विक्रम बाल्मीकि ने किया।
धरने में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस जनों में दिनेश पाठक मलिक अरोरा मोहन सिंह विनोद शर्मा कीर्ति कुमार कौशिक राहुल अरोरा विपुल पाठक अभिलाष सक्सेना ललित चौहान शिव कुमार गौतम गौरव सिंह देवेंद्र भटनागर आशुतोष भारद्वाज मुस्लिम कुरैशी विनोद चतुर्वेदी दीपक वर्मा आशुतोष जेटली मुकेश गोयल रवि कुमार बाल्मीकि अखिलेश बाल्मीकि सोमिल कुलश्रेष्ठ काशन रिजवी वुग्गल पहलवान मानवेंद्र पांडव राजकुमार शर्मा सत्यानंद शर्मा देवेंद्र चतुर्वेदी लल्ला भूपेश गुप्ता आनंद शर्मा अमित राज राहुल शर्मा सुरेंद्र गोस्वामी साक्षी शुक्ला आशीष अग्रवाल रूपेश धनगर इंद्रजीत गौतम अश्वनी कुमार सिंह कृष्ण मोहन शर्मा पुनीत कुमार शर्मा शैलेंद्र पाल हेमंत शर्मा सोनू वर्मा कलुआ सहा गुल मोहम्मद रवि चौधरी अमित शर्मा आदि कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे।

🕔इरफान अली

09-06-2021-

मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आ"ान पर महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष उमेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जनपदों में जहरीली...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article