Back to homepage

Latest News

जलसंरक्षण की विरासतों को सहेजने में हुए फेल

जलसंरक्षण की विरासतों को सहेजने में हुए फेल692

👤12-06-2021- महोबा: वीरभूमि में चंदेलकालीन अन्य विरासतों के साथ यहां जलसंरक्षण की अदभुत विरासत भी जनता को सौगात के रूप में मिली है। महोबा का कीरत सागर हो या मदनसागर या फिर चरखारी के सप्त सरोवर इनकी बनावट और वास्तुकला देखते ही बनती है। विशाल तालाब की अनदेखी का ही परिणाम है कि इतने विशाल सरोवरों के बाद भी जिले के कई हिस्सों में पूरे साल पानी का संकट बढ़ जाता है। इसे संजोने, बचाने में हमारी चूक ही हमारी परेशानियां बढ़ाती जा रही है।जिले में बेलासागर हो या महोबा का मदनसागर, यहां का पानी जलनिगम की ओर से जनता को पीने के लिए भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए श्रीनगर में एक प्लांट लगा हुआ है जिसमें पानी पहुंचता है और वहां फिल्टर होकर उससे टैंक भरे जाते हैं। बाद में श्रीनगर क्षेत्र के साथ महोबा शहर को भी पानी उपलब्ध कराया जाता है। पानी की कमी होने पर उर्मिल बांध से पानी लिया जाता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-06-2021- महोबा: वीरभूमि में चंदेलकालीन अन्य विरासतों के साथ यहां जलसंरक्षण की अदभुत विरासत भी जनता को सौगात के रूप में मिली है। महोबा का कीरत सागर हो या मदनसागर या फिर चरखारी के...

Read Full Article
अभी भी क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में आजम खान, समस्या से निजात नहीं मिली तो जल्द करना पड़ सकता है ऑपेरशन

अभी भी क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में आजम खान, समस्या से निजात नहीं मिली तो जल्द करना पड़ सकता है ऑपेरशन4

👤11-06-2021-मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर सांसद आजम खान को अभी भी क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। 9 मई को सीतापुर जेल से उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना संक्रमित सपा नेता के साथ उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी थे। हालांकि अब दोनों ही कोरोना से उबर चुके है पर आजम खान अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और उनका इलाज क्रिटिकल केयर यूनिट व यूरोलॉजी के चिकित्सकों की गहन निगरानी में वार्ड में किया जा रहा है।मेदांता प्रशासन द्वारा जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सपा सांसद की तबियत में सुधार देखने को मिला है। किडनी इन्फेक्शन में कमी आयी है पर उन्हें यूरिन से जुड़ी कुछ समस्याएं है।वह खुद से पेशाब कर पाने में असमर्थ है,इसीलिए उनको नली लगाई गई है। उनके प्रोस्टेट व अन्य कई जांच कराई गई हैं।रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है ऑपरेशनडॉक्टरों के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उनका ऑपरेशन भी करना पड़े।फिलहाल उनको क्रिटिकल केयर एवं यूरोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है।उनकी तबियत अभी स्थिर व नियंत्रण में बताई जा रही है। वहीं कोरोना नेगेटिव होने के बाद अब्दुल्ला आजम की स्थित अभी स्थिर बताई जा रही है हालांकि स्वांस संबंधी इलाज के लिए उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखे जाने की बात कही जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर सांसद आजम खान को अभी भी क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। 9 मई को सीतापुर जेल से उन्हें...

Read Full Article
असहायक बेटियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलते थे; दो महिला समेत पांच गिरफ्तार

असहायक बेटियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलते थे; दो महिला समेत पांच गिरफ्तार12

👤11-06-2021-
राजधानी लखनऊ की पूर्वी जोन की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अलग-अलग जिलों से असहाय परिवारों के घरों से उनकी नाबालिग बेटियों को काम दिलाने के बहाने देह व्यापार में धकेल दिया करते थे। गुरुवार की रात को यह गिरोह कई जिलों से कुछ किशोरियों को लाए थे, उसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस गिरोह के कब्जे में दो किशोरियों को आजाद कराते हुए आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है।मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिसमिली जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर पुलिस देर रात महिला दारोगा दामिनी सिंह व सहाबुद्दीन नामक दरोगा पुलिस टीम के साथ सड़कों पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग दो किशोरियों को आसाम से लेकर आये हुए हैं। यह लोग उन दोनों किशोरियों को देह व्यापार में धकेल देंगे। इस सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी होने की वजह से सभी की गिरफ्तारी कर ली गई।अलग-अलग जिलों से लाते थे किशोरियों कोपकड़े गए गिरोह ने पूछताछ में बताया यह लोग अलग-अलग जिलों में जाते हैं। उन जिलों में गरीब और असहाय परिवार की नाबालिग लड़कियों को दो वक्त की रोटी के लिए बड़े शहरों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले आते हैं। कुछ दिनों तक इस गिरोह के द्वारा उन किशोरियों को अपने घरों में रखते हैं। कब किशोरियों को उन पर पूरा विश्वास हो जाता है, उसी दौरान काम दिलाने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपने नेटवर्क से संपर्क कर देह व्यापार में धकेल दिया जाता था। इस गिरोह को नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने पर मोटी रकम भी मिला करती थी।सहारा ओवरब्रिज के पास से पकड़ा गया गिरोहएडीसीपी पूर्वी की क्राइम पुलिस टीम ने अलग-अलग राज्यों के जिले से नाबालिक लड़कियों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय स्तर पर मानव तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि विकल्प खंड सहारा ओवरब्रिज के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा आसाम से नाबालिक लड़कियो को लाकर उनसे वेश्यावृत्ति प्रयोजन में किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया। जिनके पास मौके पर दो नाबालिग लड़कियां भी मौजूद थी। जिनसे पूछताछ करने के बाद दोनों को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है।नाबालिग और असहाय महिलाओं को बनाते थे अपना शिकारइंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी की मानें तो पकड़ा गया यह गिरोह कई राज्यों के अलग-अलग जिलों से असहाय व बेसहारा नाबालिग लड़कियों को संरक्षण में ले लेते थे। कुछ दिन तक उनका भरण पोषण करने के बाद विश्वास में लेकर इन लोगों को राज्य व जिला बदलकर देश में अपने नेटवर्क के माध्यम से वेश्यावृत्ति करने के लिए पसंद किए गए जगहों पर पहुंचा देते थे। इस गिरोह के द्वारा पुलिस से छिपते-छिपाते हुए नाबालिग लड़कियों की तस्करी की जाती थी। जिसका गुरुवार की देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इंस्पेक्टर ने बताया है कि सनी गुप्ता, फैजुद्दीन, राहुल गौतम के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में मालूम हुआ है इस गिरोह का सरगना फैजुद्दीन व उसकी पत्नी हैं, जो मूलरूप से असम के रहने वाले हैं।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-
राजधानी लखनऊ की पूर्वी जोन की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अलग-अलग जिलों से असहाय परिवारों के घरों से उनकी नाबालिग बेटियों को काम दिलाने के बहाने देह व्यापार...

Read Full Article
हाईकोर्ट वकील की पत्नी के अपहरण की फिल्मी कहानी

हाईकोर्ट वकील की पत्नी के अपहरण की फिल्मी कहानी684

👤11-06-2021-राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र से हाई कोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण बीते छह जून को हुआ था। 3 दिन की मशक्कत के बाद 9 जून की रात लखनऊ पुलिस और यूपी एसटीएफ ने वकील की पत्नी को सकुशल बरामद कर लिया। अभी तक 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस की कहानी गले नहीं उतर रही है। अपहरण की रकम मांगने के लिए एक्टिव होने वाले नंबर से फोन आता कि हम "दीदी को वापस कर देंगे लेकिन मुझे 1 करोड़ रुपए से कम नहीं चाहिए।" 6, 7 और 8 जून की 3 रातें पुलिस मोहनलालगंज के उस इलाके में घूमती नजर आई, जहां उन्हें महिला का सुराग नहीं लगा।फिरौती मांगने के लिए रात में एक्टिव होते थे बदमाशखुलासे से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि, वकील की पत्नी का अपहरण पुलिस के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। हम सभी प्रयास कर रहे थे सकुशल वकील की पत्नी को बरामद किया जाए। लेकिन बदमाशों की बातचीत के तरीके से लगता था अपरहरणकर्ता उनके करीबी हैं। क्योंकि वह दीदी, दीदी कहकर बात कर रहे थे। फोन पर वे यही बोलते थे कि हम दीदी को आपको वापस कर देंगे लेकिन मुझे एक करोड़ रुपए से कम नहीं चाहिए। पुलिस की टीम दिन भर बदमाशों की तलाश में लगी रहती लेकिन वह रात में सक्रिय होते। हर बार उनके नंबर से कॉल आती थी कि आप पुलिस के साथ क्यों घूम रहे हैं। ऐसा ही सिलसिला 6 तारीख से 8 जून के बीच चला। तीन रात जागने के बाद पुलिस बिल्कुल हताश सी हो गई थी। लेकिन 9 जून की रात जब बदमाशों ने एक करोड़ रुपए लेकर आने का अलग स्थान बताया तब भी वह वहां नहीं पहुंचे। पुलिस के टीम के हाथ पांव फूल गए वह सोच में पड़ गए आखिर यह बदमाश चाहते क्या हैं?लखनऊ पुलिस और एसटीएफ की टीम देखती रही अचानक पहुंच गई यूपी-112 की गाड़ीबात 9 जून रात की है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के ट्रैकिंग के जरिए महिला को मोहनलालगंज इलाके में रखे जाने के उस स्थान पर पहुंचने की कोशिश की। जहां उसे एक बंद कमरे में बांधकर रखा गया था। लखनऊ पुलिस की तीन टीमें और एसटीएफ की एक टीम ने दूर से उस स्थान को देखकर उसे पूरे तरीके से घेराबंदी कर दिया। लेकिन अचानक से टीम की मौजूदगी के बीच 112 की गाड़ी उस घर में पहुंच गई। जहां पर महिला को बंद करके रखा गया था। लखनऊ पुलिस और एसटीएफ की टीमें सकते में आ गई आख़िर 112 के सिपाहियों को जानकारी किसने दी। वह तो इस टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन यूपी 112 के दो सिपाहियों ने तत्काल घर के गेट को खुलवाया और वहां पर बंद महिला को बरामद किया और कमरे से एक बदमाश को भी पकड़ा।रैंडम करते थे किडनैपिंग मांगते थे फिरौतीलखनऊ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, बदमाशों का 10 लोगों का गिरोह है। जो कि रेंडम किसी भी महिला या बच्चे का किडनैपिंग करने का काम करते थे और उनकी प्रोफाइल के हिसाब से फिरौती की रकम मांगते थे। एक करोड़ रुपए से फिरौती की रकम मांगना शुरू करते थे और 10 से 15 लाख या 20 लाख तक लेकर छोड़ देते थे। ऐसा ही मामला सुशांत गोल्फ सिटी से वकील अनुराग शुक्ला की पत्नी प्रीति के अपहरण का सामने आया। मास्टरमाइंड समेत सात अन्य बदमाशों की तलाश लखनऊ पुलिस कर रही है। अभी तक इस मामले से जुड़े तीन अभियुक्त रोहित गौतम, लवकुश को गुरुवार और संतोष चौबे को बुधवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।भीड़ देख स्थानीय लोगों ने दी थी यूपी 112 पर सूचनामोहनलालगंज हरिवंशगढ़ी गांव के जिस घर से वकील की पत्नी को बरामद किया गया। उस घर के आवागमन और रह रहे लोगों को संदिग्ध दिखने पर स्थानीय लोगों ने एकाएक 112 पर सूचना दी थी। सामान्य सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने हाई प्रोफाइल अपहरण के खुलासे में बड़ी भूमिका निभाई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, जब 112 से पूछा गया कैसे यहां पहुंच गए तब उन्होंने बताया कि, मुझे एक नंबर से फोन आया था यहां पर भीड़ लगी हुई कुछ लोग संदिग्ध दिख रहे हैं। संदिग्ध लोगों को चेक करने के लिए मैंने घर खुलवाया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र से हाई कोर्ट के वकील की पत्नी का अपहरण बीते छह जून को हुआ था। 3 दिन की मशक्कत के बाद 9 जून की रात लखनऊ पुलिस और यूपी एसटीएफ ने...

Read Full Article
अगले 48 घंटे में पूर्वांचल में होगी मूसलाधार बारिश, लखनऊ के तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

अगले 48 घंटे में पूर्वांचल में होगी मूसलाधार बारिश, लखनऊ के तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट493

👤11-06-2021-
अगले 48 घंटे में मॉनसून यूपी में दस्तक देगा। मानसून की दस्तक के साथ एक हफ्ते झमाझम बारिश होने की संभावना है। जबकि, प्री मानसून में शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बौछार के साथ बारिश हुई। अगले दिन गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बारिश होने से तापमान में सर्वाधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने सर्वाधिक राय बरेली में 37.9 मिमी व लखनऊ में 35 मिमी बारिश रिकार्ड की। बीती रात हरदोई में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की गई।छह दिन पहले पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून आने के साथ ही यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि दो दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। यही सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। जो प्री मॉनसून है। अगले 48 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश तक मानसून पहुंच जाएगा। इसबार मानसून कई दिन पहले दस्तक देगा। प्रदेश में 19 जून के करीब मानसून पहुंचता है।
रायबरेली में रिकॉर्ड बारिश तो लखनऊ में 35 मिमी बरसा पानी
मॉनसून से पहले दो दिन लखनऊ के अलावा पूर्वांचल, रुहेलखण्ड संग तराई के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, गोण्डा, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर आदि जिलों में भी तेज बौछार के साथ पानी गिरा। इसमें सबसे अधिक रायबरेली में 37.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबकि, लखनऊ दूसरे नंबर पर रहा। राजधानी में 35 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने इयको प्री मॉनसूनी बताया। कहा कि, अगले 48 घंटे में मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।
ऑरेंज अलर्ट जारी, लोगों को किया आगाह
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 13 जून के बीच यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसमें पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व मेरठ मंडल के जिलों के अलावा लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, गोंडा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत बरेली, रामपुर आदि शामिल हैं। इन सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ पानी बरसेगा। इसलिए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-
अगले 48 घंटे में मॉनसून यूपी में दस्तक देगा। मानसून की दस्तक के साथ एक हफ्ते झमाझम बारिश होने की संभावना है। जबकि, प्री मानसून में शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज...

Read Full Article
जनेश्वर मिश्रा और लोहिया पार्क टहलने वालों के लिए 14 जून से खोलेगा LDA

जनेश्वर मिश्रा और लोहिया पार्क टहलने वालों के लिए 14 जून से खोलेगा LDA638

👤11-06-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मॉनिंग वॉक करने वालों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने बड़े पार्कों को 14 जून से खोलने जहा रहा है। जहां सुबह - शाम टहलने वालों दोबारा जा सकेंगे। एलडीए की तरफ से शुक्रवार को बयाल जारी कर यह जानकारी दी गई। हालांकि इसके लिए समय सीमा बदल दिया गया है। खुलने का समय सुबह 7 बजे कर दिया गया है। वहीं बंद करने का समय शाम 6.30 बजे होगा। इस दौरान वहां आने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा।अधिकारियों के अनुसार, जो पार्क खोले जाएंगे उसमें लोहिया, जनेश्वर मिश्रा, जॉगर्स पार्क और स्मृति उपवन शामिल है। इन सभी को जोड़ दिया जाए तो 30 हजार से ज्यादा लोग सुबह शाम टहलने के लिए आते है। लॉक डाउन की वजह से वहां लोगों का आना- जाना बंद हो गया था। इसकी वजह से यह परेशानी बढ़ने लगी थी। इस दौरान पास सिस्टम लागू रहेगा। उसके अलावा जिनके पास पास नहीं है वो काउंटर से पहले की तरह टिकट लेकर अंदर जा सकेंगे।319 लोगों का होगा टीकाकरण
एलडीए ने इसके साथ ही अपने यहां कोरोना वैक्सीन से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू किया है। पहले दिन विभाग से जुड़े 319 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 18 से 44 साल के 265 और 45 से ऊपर के 56 लोगों का टीकाकरण किया गया। 12 जून को भी टीकारण किया जाएगा। सुबह 10 बजे यह अभियान शुरू होगा।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मॉनिंग वॉक करने वालों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने बड़े पार्कों को 14 जून से खोलने जहा रहा है। जहां सुबह - शाम टहलने वालों...

Read Full Article
यूपी के टॉप टेन बदमाशों में शामिल पप्पू चिकना की सवा दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

यूपी के टॉप टेन बदमाशों में शामिल पप्पू चिकना की सवा दो करोड़ की संपत्ति कुर्क255

👤11-06-2021-उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने माफिया मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। शुक्रवार को अपराधी मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना की करीब सवा दो करोड़ की संपत्ति कुर्क की गयी है। पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करवाई और बिल्डिंग, गाड़ी जब्त की। आरोपी पर हत्या,धोखाधड़ी जैसे एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।पुलिस की कार्यवाही से दहशत में अपराधी
मामला रायबरेली के सैयद नगर मोहल्ले का है। यहीं का निवासी मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना है। आरोपी के खिलाफ कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज है।17 मार्च 2021 को एसपी श्लोक कुमार ने इसके खिलाफ कार्यवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा था। शुक्रवार को डीएम के निर्देश के बाद पुलिस पप्पु चिकना के घर पहुंची। पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मुनादी करवाई और सवा दो करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी। इसमे दो मंजिला बिल्डिंग और इनोवा कार शामिल है। पुलिस की इस कार्यवाही से दूसरे अपराधियों में भी दहशत फैल गई।
आरोपी पर दर्ज है एक दर्जन गंभीर मामले
मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना ने साल 2001 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तभी उसके खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था। फिर अगले बीस सालों में उस पर एक दर्जन गंभीर मामले दर्ज हुए। जिनमें हत्या के प्रयास,धोखाधड़ी और बलवा जैसे मामलें शामिल है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने माफिया मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। शुक्रवार को अपराधी मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू चिकना की करीब सवा...

Read Full Article
लखनऊ के 10 बड़े बाजारों की 18 हजार दुकानों में हर समय आग का खतरा

लखनऊ के 10 बड़े बाजारों की 18 हजार दुकानों में हर समय आग का खतरा387

👤11-06-2021-राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को नक्खास में एक दुकान से भड़की आग में फंसे परिवार को जान जोखिम में डालकर फायर कर्मियों ने बचाया था। यह पहली बार नहीं, अक्सर अग्निकांड की घटनाएं होती हैं, लेकिन उसके बाद इससे बचाव के इंतजाम पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। लखनऊ में करीब 10 से बड़े बाजार और 18 हजार से ज्यादा दुकान फायर के मानक पर नहीं है।मौजूदा समय शहर में चौक, अमीनाबाद, यहियागंज, नक्खास, गुरुनानक मार्केट, जनपथ, लवलैन, नाजा, प्रिसं मार्केट, हलवासिया, नाका और चारबाग को मिलाकर करीब 18 हजार से अधिक दुकानें हैं। सालों पहले फायर ब्रिगेड के अधिकारी इन सब बाजारों को मानक के खिलाफ बता चुके हैं। बावजूद इसके इन बाजारों में धड़ल्ले से अभी भी अवैध निर्माण जारी है, यह निर्माण गलियों के अंदर तक हो रहे हैं। जहां फायर की गाड़ी तो दूर छोटी कार नहीं जा पाएगी।8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार
इन बाजारों से 8000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है। नक्खास की तरह ऐसे में इन जगहों पर एक चिंगारी पूरे बाजार को खाक कर सकते हैं। उसके अलावा लोगों के जान को अलग से खतरा हो सकता है। करीब 18 हजार दुकानों से 50 हजार लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। ऐसे में उनके लिए भी यह खतरा है। जानकारों का कहना है कि अमीनाबाद, यहियागंज, नाका और चौक सराफा बाजार को मिलाकर ही साल का छह हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार है।
सौ साल पुराने बाजार शामिल
शहर में अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज, नाका, नादान महल रोड, चौक समेत कई बाजार 100 साल से भी पुराने हैं। उस समय की दुकानें भी है। ऐसे में उनको हटाना मुश्किल है। लेकिन इन बाजारों में अभी भी धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है, इसको रोकने के लिए कोई पहल नहीं की जाती है। एलडीए, जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह से आंख बंद किए रहता है। हर साल सैकड़ों नई दुकानें इन इलाकों में खुल जाती है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को नक्खास में एक दुकान से भड़की आग में फंसे परिवार को जान जोखिम में डालकर फायर कर्मियों ने बचाया था। यह पहली बार नहीं, अक्सर अग्निकांड की घटनाएं...

Read Full Article
लोन की गाड़ियों से बना रहे थे भौकाल

लोन की गाड़ियों से बना रहे थे भौकाल268

👤11-06-2021-जगुआर, बीएमडब्ल्यू और टाटा की लग्जरी गाड़ियां लोन पर खरीदकर बाहुबलियों को बेचने वाले दो जालसाजों को राजधानी की विभुतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से जगुआर और बीएमडब्ल्यू की दो गाड़ियां भी बरामद कर ली गई है। जिस कंपनी के नाम से गाड़ियां फाइनेंस करवाई गई उसके मालिक फूलचंद छाबड़ा को सीबीआई पहले की गिरफ्तार कर चुकी है।बीएमडब्ल्यू, टाटा मोटर्स फाइनेंस की तरफ शुक्रवार को विभुतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। कंपनियों के फाइनेंस मैनेजरों ने पुलिस को बताया कि फसलों के लिए जैविक दवाएं बनाने वाली कंपनी बायोकेमिकल्य इंडस्ट्रीज ने 2018 में छह लग्जरी गाड़ियां फाइनेंस करवाई थी। लेकिन इनकी एक भी किस्त बैंको में जमा नहीं की गई।कंपनी के मालिक के खिलाफ कई मामले दर्ज हैंइसी बीच पता चला कि कंपनी के मालिक ओमेक्स हाईट विभुतिखंड निवासी फूलचंद छाबड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। इनकी जांच सीबीआई कर रही है और उसने छाबड़ा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इसपर कंपनी के दूसरे डारेक्टरों से संपर्क करके छानबीन की गई तो पता चला कि लोन पर खरीदी गई गाड़ियों को यूपी के कई बाहुबलियों के हाथों बेंच दिया गया है।इन गाड़ियों को रिकवर करने का प्रयास किया गया तो राजनीतिक रसूखदारों ने बैंक के लोगों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसपर फाइनेंस कंपनी के लोग थाने पहुंचे। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई तो छानबीन में पता चला कि कैसरबाग के मॉडल हाउस निवासी शेख उफीर् छाबड़ा के डायरेक्टर कमेटी का मेंबर है।ठाकुरगंज के हुसैनाबाद निवासी रेहान अहमद के साथ मिलकर फाइनेंस की कई गाड़ियां बेची है। इसमें से कुछ गाड़ियां अभी उसी के पास है। इसपर पुलिस ने छापेमरी करके उफीर् और रेहान को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर ने बताया कि इनके इनके पास से दो बीएमडब्ल्यू और जगुआर भी बरामद कर ली गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-06-2021-जगुआर, बीएमडब्ल्यू और टाटा की लग्जरी गाड़ियां लोन पर खरीदकर बाहुबलियों को बेचने वाले दो जालसाजों को राजधानी की विभुतिखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से जगुआर...

Read Full Article
किशोरी का अर्द्धनग्न वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर किया वायरल, बलरामपुर में पांच गिरफ्तार

किशोरी का अर्द्धनग्न वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर किया वायरल, बलरामपुर में पांच गिरफ्तार50

👤10-06-2021-बलरामपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में किशोरी काे अर्द्धनग्न कर वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। बुधवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित गन्ने के खेत में किशोरी को अर्द्धनग्न कर छेड़खानी करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से सनसनी फैल गई।वीडियो में कुछ लोग किशोरी के कपड़े हटाकर जबरन उसके प्राइवेट पार्ट की रिकार्डिंग करते दिख रहे हैं। उसके साथ में एक युवक को भी लोगों ने पकड़ कर रखा है, जिसे गाली-गलौच दे रहे हैं। किशोरी की मिन्नताें के बाद भी यह शर्मनाक कृत्य करने वालों का दिल नहीं पसीजा। आरोपित उसे धमकाकर जबरन उसका वीडियो बना रहे थे। जब यह वीडियो रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई। वायरल वीडियो में किशोरी, युवक व आरोपितों के चेहरे साफ दिखने से लोगों को पहचान करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-06-2021-बलरामपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में किशोरी काे अर्द्धनग्न कर वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article