Back to homepage

Latest News

कोरोना से जंग के लिए जागो मथुरा जागो का शंखनाद

कोरोना से जंग के लिए जागो मथुरा जागो का शंखनाद565

👤06-06-2021-
   
मथुरा।नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति ब समाजसेवी सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में एम आर ग्रुप द्वारा संचालित श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वधान में शहर के हृदय स्थल होली गेट पर मास्क व सैनिटाइजर वितरण हेतु कैंप लगाया गया ।
इस कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा  फीता काटने के बाद सभी को मास्क व सैनिटाइजर देकर शुरू किया । इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा निशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण कैंप की सराहना करते हुए कहा कि  सुनील अग्रवाल  द्वारा राष्ट्रहित में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है ।उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी वह इसी तरह के रचनात्मक कार्यों को करते रहेंगे ।
एसडीएम सदर क्रांति शेखर ने एम आर ग्रुप द्वारा लगाए गए कैंप की सराहना करते हुए कहा कि जब से वह आए हैं तभी से देख रहे हैं कि यह ग्रुप किसी भी तरह की आपदा हो या समाज सेवा में सबसे आगे रहता है ।उन्होंने ग्रुप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इसी तरह और आगे बढ़े और समाज सेवा के कार्य करते रहे ।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री जवाहर लाल श्रीवास्तव जी ने ने भी एम आर ग्रुप द्वारा सैनिटाइजर व मास्क वितरण किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि इस वक्त कोरोना महामारी चल रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाना जरूरी है उन्होंने मास्क व सैनिटाइजर बांटे जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है उन्होंने लोगों से मास्क व सैनिटाइजर के अलावा 2 गज की दूरी का पालन करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर एम आर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमुख उद्योगपति सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनके पिताजी श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल के द्वारा दिखाए गए मार्ग तथा पिताजी के नाम को सजीव रखने हेतु इस ट्रस्ट का गठन किया गया है और समाज एवं धर्म के कार्यों को करने के लिए वह कटिबद्ध है इसी क्रम में गौ सेवा बंदर सेवा चिकित्सा सेवा आदि अन्य विभिन्न प्रकार की सेवाएं अनवरत जारी हैं इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट के सौजन्य से ब्रज वासियों पत्रकार बंधुओं अधिवक्ताओं और गरीब मजदूर वर्ग को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं जागरूक करने हेतु हजारों मास एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं और यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा तब तक इस जनपद से कोरोना खत्म नहीं हो जाता।
इस मौके पर एसपी सिटी एमपी सिंह ,एसपी ट्रैफिक कमल किशोर, सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण कुमार, सीओ ट्रैफिक एनपी सिंह, के अलावा जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल,लव कुमार बंसल डायरेक्टर एम आर ग्रुप
 स्वीटी सुपारी परिवार के कन्हैया लाल अग्रवाल विवेक,दीपक ,सचिन, गौरव सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद रहे

🕔परवेज़ अहमद

06-06-2021-

   
मथुरा।नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति ब समाजसेवी सुनील कुमार अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में एम आर ग्रुप द्वारा संचालित श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल...

Read Full Article
खैराबाद का सबसे प्राचीनतम स्कूल नियाजिया जूनियर हाई स्कूल

खैराबाद का सबसे प्राचीनतम स्कूल नियाजिया जूनियर हाई स्कूल217

👤06-06-2021-


नियाजिया जूनियर हाईस्कूल (मदरसा नियाजिया स्कूल) के नाम से मशहूर है। मोहल्ला मियां सराय स्टेशन रोड पर स्थित है। इसकी स्थापना सन 1901 ईसवी मुताबिक, 1317 हिजरी में स्वर्गवासी मुंशी नियाज अहमद फारुकी द्वारा हुई या खैराबाद का प्राचीन स्कूल है। इस स्कूल में 3 वर्ष पूर्व डी0जे0 कॉलेज की स्थापना हुई थी। मुंशी नियाज अहमद पत्थर वाले के नाम से प्रसिद्ध थे। स्कूल के लिए ईद का भट्टा लगवाया गया था। आपके मकान में भी बेस कीमत तराशे हुए पत्थरों द्वारा जालियों का प्रयोग हुआ है। इसलिए पत्थर वाले मुंशी के नाम से मशहूर हुए नियाजिया स्कूल भी लाल बड़ी ईटों द्वारा खैराबाद की ऐतिहासिक इमारतों में है।
प्रारम्भ में इस स्कूल में उर्दू ,फारसी, अरबी की शिक्षा दी जाती थी। बाद में दीनी तालीम के अलावा प्राइमरी स्तर की शिक्षा दी जाती थी। कुछ दिनों बाद या शिक्षा बंद हो गई तथा स्कूल नदवातुल उलमा लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया। सन् 1954 ईस्वी में यहां के बुद्धिजीवी वर्ग के सहयोग से दोबारा इसमें जूनियर हाई स्कूल खोला गया, जिसकी स्थाई मान्यता सन 1965 ईस्वी में हुई। 2 साल तक इसमें व्यक्तिगत हाई स्कूल की परीक्षा दिलाई गई। इसके बाद अब तक जूनियर हाईस्कूल तक की शिक्षा की व्यवस्था है।
शुरुआती दौर में इस मदरसे में योग व अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति हुई। काफी दूर तक या मदरसा मशहूर हुआ। बिहार, बंगाल, आसाम व विदेशों (अफ्रीका) के तालिब इल्मों ने इस मदरसे में तालीम हासिल की जिनके भोजन रहन-सहन का इंतजाम कमेटी द्वारा किया जाता था या मदरसा वक्फ बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड था। योग्य वा कुशल शिक्षकों की नियुक्ति हुई। (मौलवी हकीम अब्दुल बशीर खान साहब, मौलवी अदीब साहब, मौलवी काजी इलियास साहब, मौलवी छोटे खां) आदि ने मदरसे की ख्याती को बड़ाया बुजुर्ग उस्ताद भी रहे। लोगों का कहना है कि इस मदरसे में जिन्नातों के बच्चे भी तालीम हासिल करते थे या किस्सा काफी प्रसिद्ध है कि 1 दिन काजी इलियास आप उस्ताद ने अपना धुला हुआ तहमद एक तालिब इल्म को दिया कि इसे धूप में फैला दो। उस बच्चे ने बैठे-बैठे हाथ लंबा करके दीवार पर डाल दिया या देखकर काजी साहब घबरा गए। उस बच्चे से अजीजी से कहा कि आप यहां से चले जाएं। कहीं अनजाने में हमसे कोई गुस्ताखी ना हो जाए। बच्चा चला गया कुछ दिनों बाद जब गर्मियों की छुट्टी में घर जा रहे थे तो वहां रास्ते से लापता हो गए। काफी तलाश करने के बाद भी आज तक उनका कोई पता ना चल सका।
नियाजिया स्कूल में सन 1953-54 ईसवी में स्वर्गवासी सुल्तान हुसैन प्राइमरी के हेड मास्टर नियुक्त हुए। उनके देहांत के बाद अब्दुल अजीज उनके बाद फजल अहमद फारुकी मूतवल्ली व मौलाना सैयद नजमुल हसन, रिजवी हेड मास्टर हुए। जूनियर हाई स्कूल खुलने के बाद जनाब फजल अहमद, फारूकी सदर व मोहम्मद हुसैन प्रबंधक हुए।

🕔सरकार आलम

06-06-2021-



नियाजिया जूनियर हाईस्कूल (मदरसा नियाजिया स्कूल) के नाम से मशहूर है। मोहल्ला मियां सराय स्टेशन रोड पर स्थित है। इसकी स्थापना सन 1901 ईसवी मुताबिक, 1317 हिजरी में...

Read Full Article
अधूरे काम को पूरा करना प्राथमिकता : डीएम

अधूरे काम को पूरा करना प्राथमिकता : डीएम5

👤06-06-2021-कौशांबी : जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद नए डीएम सुजीत कुमार आए हैं। वर्ष 2010 बैच के आइएएस सुजीत कुमार जिले में आने के पहले सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण में थे। उनकी पहली प्राथमिकता अधूरे कार्यों को पूरा कराना है।नवागत डीएम ने बताया कि जनता के बीच प्रशासनिक अफसरों व पुलिस का कुशल व्यवहार बना रहे। उनके शिकायती पत्रों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले जिले में अधूरे पड़ी योजनाओं को पूरा कराना होगा। पदभार ग्रहण करने के बाद वह जिले के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान जिले में कौन-कौन सी योजनाएं अधूरी हैं, किनका धन अवमुक्त हुआ है और किन कार्यों को कराना है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

06-06-2021-कौशांबी : जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद नए डीएम सुजीत कुमार आए हैं। वर्ष 2010 बैच के आइएएस सुजीत कुमार जिले में आने के पहले सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण...

Read Full Article
सुलतानपुर में हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, बीट दारोगा व हवलदार निलंबित

सुलतानपुर में हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, बीट दारोगा व हवलदार निलंबित229

👤03-06-2021-सुलतानपुर। लड़की भगा ले जाने के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक की थाने में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार कोरी निवासी जगदीशपुर परसीपुर के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने थाना प्रभारी अरविंद पांडेय, एसआइ शास्त्राजीत प्रसाद व हवलदार बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। होमगार्ड भोलेंद्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड को सूचित कर दिया गया है।राजेश अपनी पत्नी ज्योति व दो बच्चों के साथ गांव रहता था। वह पंजाब से चार माह पहले घर आया था। उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे वह चार दिन पूर्व भगा ले गया। पुलिस राजेश की पत्नी, बहन व मां को थाने पर लाई और राजेश को वापस बुलाने के लिए दबाव बनाने लगी। पता चला कि राजेश अहिमाने में रह रहा है। परिवारजन से फोन पर हुई बातचीत के बाद राजेश अपनी प्रेमिका को लेकर वापस घर आ गया। राजेश के छोटे भाई संतोष ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे उसकी भाभी ज्योति थाने पर खाना लेकर गई थी। लाकअप के अंदर उन्होंने खाना भी खाया। थोड़ी देर रहने के बाद ज्योति वापस घर चली आई। दोपहर में परिवारजन को सूचना दी गई कि उसकी की तबियत खराब है और सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। संतोष ने यह भी बताया कि उसके भाई ने लोवर पहना था, लेकिन मौके से वह गायब था। : घटना की तहरीर देने के बाद भी थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय व बीट दारोगा शास्त्राजीत प्रसाद मुकदमा लिखने की बजाय युवती की मां को टरकाते रहे। वहीं दोनाें परिवारजन पर भी खाकी द्वारा बेवजह दबाव बनाया जाता रहा। राजेश की मौत के बाद भी थाना प्रभारी अपने उच्चाधिकारियों से लेकर मीडिया तक से मामले को छुपाते रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-06-2021-सुलतानपुर। लड़की भगा ले जाने के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक की थाने में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार कोरी निवासी जगदीशपुर परसीपुर के...

Read Full Article
सांसद ने बंटवाया मास्क व सेनेटाइजर

सांसद ने बंटवाया मास्क व सेनेटाइजर208

👤03-06-2021-

केंद्र सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज सोहावल मंडल पश्चिमी के ग्राम पंचायत कोटडीह सरैया मजरे छतई का पुरवा,बकसान का पुरवा व पंडित भैरवगढ़ी आदि गांवों में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के सौजन्य से पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह जी द्वारा मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विनोद गौड़ पूर्वी मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी प्रधान राजेश तिवारी आई टी प्रमुख विक्रांत गोस्वामी युवा मोर्चा पिंटू यादव पवन गोस्वामी सत्य नाम सिंह कमलेश सिंह विश्राम मौर्य राजकरण मोर्य मंडल उपाध्यक्ष राम करन मौर्य जितेंद्र निषाद राम चंदर कोरी गोरखनाथ कोरी पन्ना लाल निषाद गुरु शरण इतवारा देवी सुनीता देवी सावित्री देवी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-06-2021-


केंद्र सरकार के सफलतम सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज सोहावल मंडल पश्चिमी के ग्राम पंचायत कोटडीह सरैया मजरे छतई का पुरवा,बकसान...

Read Full Article
गुजरात के पूर्व डीजीपी की बाराबंकी की जमीन को जालसाजी से बेचने की कोशिश, लखनऊ के प्रापर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज

गुजरात के पूर्व डीजीपी की बाराबंकी की जमीन को जालसाजी से बेचने की कोशिश, लखनऊ के प्रापर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज733

👤03-06-2021-बाराबंकी। गुजरात के पूर्व डीपीजी होमगार्ड की बेशकीमती जमीन को लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर ने जालसाजी से बेचने की कोशिश की। यही नहीं एक ग्राहक से बतौर अग्रिम 20 लाख रुपये भी लेकर उस पर कब्जा कराने की भी कोशिश की। खरीदार ने जमीन पर लगे गेट का ताला तोड़कर वहां का सामान भी हटा दिया। प्रकरण संज्ञान में आने पर पूर्व डीजीपी ने अपनी जमीन के केयर टेकर को भेजकर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने लखनऊ के प्रापर्टी डीलर सहित तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपक स्वरूप गुजरात कैडर के आइपीएस हैं, जो गुजरात में बतौर डीजीपी होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस के पद से सेवानिवृत हुए थे। दीपक स्वरूप की बाराबंकी में कोतवाली नगर में हाईवे पर दसवीं वाहिनी पीएसी के बगल स्थित बेशकीमती 16 बीघा जमीन स्थित है। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ बताई जाती है। इस जमीन को कोठी के सिद्धौर टिकरिया में रहने वाले सिद्धार्थ नाथ मिश्रा ने कोठी के ही रहने वाले पंकज के जरिए गोरखपुर के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव से इस जमीन का 23 करोड़ में सौदा कर लिया। सिद्धार्थ नाथ मिश्रा प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है और लखनऊ के चिनहट में उसका ऑफिस है। सिद्धार्थ के साथ काम करने वाले व रिश्तेदार जनार्दन मिश्रा सहित व्यासमुनि पाठक व अविनाश त्रिपाठी ने राहुल को आइपीएस की जमीन अपनी बताकर दिखाया और बताया कि चाभी खो गई है। इसका ताला तोड़कर कब्जा करिए और एक सप्ताह बाद अग्रिम डीलिंग होगी। सौदा तय होने पर राहुल ने दस-दस लाख की दो चेक सिद्धार्थ नाथ को दी और ताला तोड़कर सफाई शुरू कर दी। जानकारी होने पर आइपीएस ने अपनी जमीन के केयर टेकर लखनु के भाग्य नाथ दुबे को भेजा जहां अंदर रखा फावड़ा, पंप, मशीन और अन्य सामान भी गायब था। इसके बाद कोतवाली में तहरीर देकर चारों के खिलाफ जालसाजी व चोरी का मुकदमा कराया गया। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सिद्धार्थ, व्यासमुनि और अविनाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। व्यासमुनि बीएससी और अविनाश बीटेक है दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-06-2021-बाराबंकी। गुजरात के पूर्व डीपीजी होमगार्ड की बेशकीमती जमीन को लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर ने जालसाजी से बेचने की कोशिश की। यही नहीं एक ग्राहक से बतौर अग्रिम 20 लाख रुपये...

Read Full Article
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर आज  विधायक मटेरा व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यासर शाह ने की बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर आज विधायक मटेरा व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यासर शाह ने की बैठक839

👤03-06-2021-
आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर आज मा० विधायक मटेरा व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यासर शाह जी ने अपने आवास पर जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, पूर्व महासचिव डा० आशिक अली, आबाद अहमद सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अधिक से अधिक सीटें जीत कर जनपद के साथ साथ पूरे प्रदेश में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी क्रम ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी संगठन कर्मठ व जिताऊ प्रत्याशीयों का चयन करें जिससे चुनाव जीता जा सकें।
वर्तमान में कोविड-19 के भयावह स्थिति को देखते हुए श्री यासर शाह जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को टालने की भी सरकार से मांग की है।

🕔मोहम्मद बिलाल

03-06-2021-

आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर आज मा० विधायक मटेरा व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यासर शाह जी ने अपने आवास पर जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, जिला कोषाध्यक्ष...

Read Full Article
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए गबन वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए गबन वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली958

👤03-06-2021-
अयोध्या सोहावल  *में मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर अयोध्या की कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच ने सेना व अर्धसैनिक बल समेत विभिन्न विभागों में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए गबन वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। कैंट पुलिस व एसओजी ने 7 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले लोगों को नौकरी देने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर देते थे। इसकी सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस को मिली इसके बाद अयोध्या पुलिस ने सब की गिरफ्तारी करते हुए बड़ा खुलासा किया है।एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों को कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट के पास से गिरफ्तार किये गए है। पकड़े गए आरोपी मथुरा अलीगढ़ प्रयागराज दिल्ली व राजस्थान के रहने वाले हैं। राजस्थान में आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। जिस पर अयोध्या पुलिस राजस्थान पुलिस के सम्पर्क में है। गिरफ्तार किए गए संतोष कुमार, ओम प्रकाश प्रजापति, राकेश कुमार, अभिषेक, अजीत प्रसाद, अनिल कुमार व विनोद मौर्या शामिल है इनके पास से एक कार, सेना अर्धसैनिक बल व अन्य सरकारी विभागों की काफी मात्रा में कूट रचित व फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 10 राजपत्रित अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की कूट रचित प्रति भी बरामद हुई है।फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र विभिन्न विभागों के फर्जी प्रवेश पत्रों के साथ-सथ फर्जी फिजिकल टेस्ट प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए हैं।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

03-06-2021-

अयोध्या सोहावल  *में मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर अयोध्या की कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच ने सेना व अर्धसैनिक बल समेत...

Read Full Article
लखनऊ में रात भर पुलिस और दमकल की टीम तालाब में चलाती रही रेस्क्यू ऑपरेशन, बगल के प्लाट में सोता मिला किशोर

लखनऊ में रात भर पुलिस और दमकल की टीम तालाब में चलाती रही रेस्क्यू ऑपरेशन, बगल के प्लाट में सोता मिला किशोर350

👤03-06-2021-लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया है। गुडंबा क्षेत्र के नेवाजपुर गांव में बुधवार रात किशोर (14) के तालाब में गिरने की सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची। दोनों टीमें जेसीबी से रात भर बच्चे की खोजबीन करने में लगी रहीं। वह सुबह तालाब के दूसरी ओर एक खाली प्लाट में सोता मिला। यह सूचना मिलते ही टीम ने रेस्क्यू बंद किया।नेवाजपुर गांव के तालाब में बुधवार रात बच्चा गिर गया था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद ने आनन-फानन गोताखोरों और दमकल विभाग को बुलाया। दोनों टीमें देर रात तक तालाब में रामजीवन की खोजबीन करने लगीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि तालाब में जलकुंभी बहुत थी। इस लिए रामजीवन का कुछ पता न चला। जेसीबी से जलकुंभी हटवाई जा रही थी। देर रात तक बच्चे का कुछ पता न चला। परिवारीजनों ने बताया कि देर शाम को रामजीवन घर से घूमने के लिए निकला था उसके बाद घर नहीं लौटा। तालाब के बाहर उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं। टीमें रात भर रेस्क्यू करती रहीं। इस बीच गुरुवार सुबह तालाब के दूसरी ओर एक खाली पड़े प्लाट से बच्चे को निकलते देखा गया। लोगों ने यह देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद टीम ने रेस्क्यू बंद किया। इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि बच्चा नशा भी करता था। वह नशे में था और तालाब में गिर गया था। सूचना पर पुलिस टीम और इंदिरानगर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। बच्चा तालाब से निकलकर दूसरी ओर एक खाली पड़े तालाब में चला गया। वहां कपड़े उतारे और बैठ गया। इस बीच पुलिस और लोगों को तालाब में खोजबीन करते देखा तो वह डर गया। रात में उसे नींद आ गई और वह सो गया। सुबह उठकर बाहर आ रहा था, तभी लोगों ने उसे देखा और पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चे को परिवारीजनों के सिपुर्द कर दिया गया है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-06-2021-लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया है। गुडंबा क्षेत्र के नेवाजपुर गांव में बुधवार रात किशोर (14) के तालाब में गिरने की सूचना पर पुलिस और दमकल पहुंची।...

Read Full Article
जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी340

👤03-06-2021-

मौके पर 10 लीटर अवैध शराब बरामद, तथा एक मुकदमा पंजीकृत।

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व में आज दिनांक 03.06.2021 को श्रीमती वंदना केशरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ  शशिकांत, सुरेंद्र कुमार प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही तथा फुरसतगंज एस0एच0ओ0 मनोज कुमार सोनकर तथा हमराह स्टाफ रामलाल यादव, मनोज यादव, राजेश यादव एवं महिला सिपाही सुप्रिया यादव के साथ ग्राम पूरे सधान सिंह का पुरवा थाना फुरसतगंज मय संविदा वाहन के साथ दबिश दी गई दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 400 किलोग्राम लहन  मौके पर नष्ट किया गया तथा सुसंगत धाराओं में  01 मुकदमा फुरसतगंज थाने में पंजीकृत किया गया।

🕔असद हुसैन

03-06-2021-


मौके पर 10 लीटर अवैध शराब बरामद, तथा एक मुकदमा पंजीकृत।

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व में आज दिनांक 03.06.2021...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article