Back to homepage

Latest News

मिल्कीपुर विधायक ने बांटा मिठाई व फल

मिल्कीपुर विधायक ने बांटा मिठाई व फल29

👤30-05-2021-

मिल्कीपुर-अयोध्या।
विधानसभा मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा ने केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में खिहारन ग्राम सभा की दलित आबादी व अन्य जनता को मिष्ठान व फल वितरित किया।ग्राम प्रधान व वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत मौर्य के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गोरखनाथ बाबा ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है साथ ही इस मौके पर केंद्र की तमाम योजनाओं का बखान भी किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविउल्ला खान,बीडीसी खुशीराम मौर्या, पूर्व बीडीसी इंद्रजीत, मोहम्मद फारुख खान मास्टर, साहबदीन सिपाही, बंटी श्रीवास्तव, गुलजार खान, राजाराम साहू,बिहारीलाल बनराजा,गोपाल मोहन श्रीवास्तव,बूथ प्रभारी फग्गूलाल,मनोज विश्वकर्मा, शमशाद खान,उमेश मौर्य,शैलेश जयसवाल,नन्हा तिवारी,जग्गी बनराजा,शिशु यादव,इम्तियाज अंसारी,पवन यादव,सुरेश कुमार,अंकित मौर्य समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

30-05-2021-


मिल्कीपुर-अयोध्या।
विधानसभा मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा ने केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में खिहारन ग्राम सभा की दलित आबादी व अन्य...

Read Full Article
पत्रकारिता की रीढ़ है हिंदी पत्रकारिता- सुधीर

पत्रकारिता की रीढ़ है हिंदी पत्रकारिता- सुधीर188

👤30-05-2021-

सोहावल। अयोध्या
सभी भाषाओं की जनक हिंदी भाषा है तो पत्रकारिता की रीढ़ हिंदी पत्रकारिता है। इसका लिखना पढ़ना समझना अन्य विधाओं की अपेक्षा ज्यादा आसान है। इसकी पहुँच  आज की डिजिटल पत्रकारिता में भी अभी सिरमौर है जिसका लोहा सम्पूर्ण विश्व मानता है। यह बात रविवार को अयोध्या जनपद की तहसील सोहावल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ के बैनर तले आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्ब अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र ने कही। श्री मिश्र ने कहा हिंदी पत्रकारिता की शुरुवात 1826 में प्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड से होने का उल्लेख है जिसे अधिवक्ता पंडित जुगल किशोर ने प्रकाशित किया था।
      इस अवसर पर बोलते हुए जिला संयोजक अरुण पांडेय ने कहा हिंदी पत्रकारिता की सरभौमिक्ता के आगे आज भी अन्य भाषाओं की पत्रकारिता गौंड़ है इसे पत्रकारिता की जननी कहे तो गलत नही होना चाहिए।
पत्रकार देवी प्रसाद वर्मा ने अपने संबोधन में इस बात पर बल दिया कि आज की डिजिटल पत्रकारिता में भी हिंदी पत्रकारिता का प्रभाव कम नही हुआ है। हिंदी समाचार और इनसे जुड़े समाचार पत्रों की ललक पाठको में बरकरार है यह इस बात का प्रमाण है कि हिंदी पत्रकारिता की पहुँच अन्य विधाओं की पत्रकारिता से ज्यादा स्वीकार्य है हिंदी पत्रकारिता को पत्रकारिता की जननी कहना उचित ही है। जिला कोषाध्यक्ष राम कल्प पांडेय ने कहा हिंदी पत्रकारिता की पहुँच हर गांव गली हर घर तक है अनेक जटिलताओं के बावजूद इसे रोक पाना अन्य विधाओं की पत्रकारिता के बस में नही रहा। गोष्ठी की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राम सुरेश सिंह बाबा ने किया। संबोधित करने वालो में पत्रकार शोहराब खान , मो0 कासिम , मो0 फहीम मोहम्मद रफी डी,पी, सिंह सहित स्थानीय पत्रकार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कई सदस्य शामिल और मौजूद रहे

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

30-05-2021-


सोहावल। अयोध्या
सभी भाषाओं की जनक हिंदी भाषा है तो पत्रकारिता की रीढ़ हिंदी पत्रकारिता है। इसका लिखना पढ़ना समझना अन्य विधाओं की अपेक्षा ज्यादा आसान है। इसकी...

Read Full Article
कच्चा मकान ढहने से बाल बाल बची महिला

कच्चा मकान ढहने से बाल बाल बची महिला226

👤30-05-2021-

भेलसर(अयोध्या) यास तूफान का असर रूदौली क्षेत्र में भी देखने को मिला।तहसील क्षेत्र में एक गांव में आँधी पानी से एक मकान ढह गया।संयोग रहा कि सभी लोग सुरक्षित बच गए।
रूदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कसारी में यास् तूफान ने अपना कहर बरपाया है।तूफ़ान की चपेट में संजय पांडेय पुत्र रमानाथ पांडेय का कच्चा मकान अचानक पूरी तरह से ढह गया।संयोग से उनकी माता शैल कुमारी बाल बाल बच गयी।किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।ग्रामीणों ने मकान ढहने की सूचना प्रशासन को दी है।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है।लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

30-05-2021-


भेलसर(अयोध्या) यास तूफान का असर रूदौली क्षेत्र में भी देखने को मिला।तहसील क्षेत्र में एक गांव में आँधी पानी से एक मकान ढह गया।संयोग रहा कि सभी लोग सुरक्षित बच गए।
रूदौली...

Read Full Article
दरगाह पुलिस द्वारा तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

दरगाह पुलिस द्वारा तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार6

👤30-05-2021-

बहराइच । दरगाह पुलिस द्वारा एक युवक को 12 बोर तमंचा व कारतूस के  साथ गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी अमित कुमार  तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक मैला डिपो सलरगंज के पास तमंचा लगाया घूम रहा है । यदि फौरी तौर पर कार्रवाई की जाए तो पकड़ा जा सकता । सूचना पर तुरंत अमल करते हुए उपनिरीक्षक अतीउल्लाह, का राहुल सिंह व रामचंद्र ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया।  तलाशी के दौरान उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र पप्पू खां निवासी ईदगाह रोड कब्रिस्तान थाना दरगाह शरीफ के में की गई। अभियुक्त के विरुद्ध मुअस 203/21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-05-2021-


बहराइच । दरगाह पुलिस द्वारा एक युवक को 12 बोर तमंचा व कारतूस के  साथ गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी अमित कुमार  तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली...

Read Full Article
कोरोना काल मे नहीं आई इस साल भी गाजी मियां की बारात

कोरोना काल मे नहीं आई इस साल भी गाजी मियां की बारात561

👤30-05-2021-

बहराइच - हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी रह0 के प्रसिद्ध जेठ मेले का ख़ास दिन आज कोरोना गाइडलाइन्स व सोशल डिस्टेंस के तहत दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी व दरगाह ख़ादिम आज करेंगे ग़ाज़ी मियाँ के प्रसिद्ध जेठ मेले की रश्म अदाईगी देश को कोरोना से मुक्ति और देश मे अमनो शान्ति की जाएंगी दुआएँ आज ही के दिन ग़ाज़ी मियाँ की दरगाह पर दूर दराज़ से लाखों की तादात में ज़ायरीन लाते थे हज़ारों भव्य बारातें कोरोना महामारी के मद्देनजर दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पिछले वर्ष प्रसिद्ध जेठ मेले को किया था स्थागित वंही इस वर्ष भी कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनज़र दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इस वर्ष भी प्रसिद्ध जेठ मेले को किया है स्थागित प्रसिद्ध जेठ मेले के मद्देनजर पुलिस टीम दरगाह क्षेत्र में हैं पुलिस बल तैनात। जेठ मेले में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से गाजी मियां की बारात लेकर लाखों जायरीन आते हैं और अपनी मन की मुराद लेकर जाते थे सभी दूरदराज से बारात को पदयात्रा कर कर जायरीन गाजी मियां की दरगाह पर सलामी देते थे और बारात की रस्म अदा करते थे लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल की वजह से गाजी मियां की बारात स्थगित की जा रही है जिससे इस भयंकर बीमारी से लोग दूर रहें और बच सकें।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-05-2021-


बहराइच - हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी रह0 के प्रसिद्ध जेठ मेले का ख़ास दिन आज कोरोना गाइडलाइन्स व सोशल डिस्टेंस के तहत दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी व दरगाह ख़ादिम आज करेंगे...

Read Full Article
कोरोना काल मे नहीं आई इस साल भी गाजी मियां की बारात

कोरोना काल मे नहीं आई इस साल भी गाजी मियां की बारात306

👤30-05-2021-

बहराइच - हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी रह0 के प्रसिद्ध जेठ मेले का ख़ास दिन आज कोरोना गाइडलाइन्स व सोशल डिस्टेंस के तहत दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी व दरगाह ख़ादिम आज करेंगे ग़ाज़ी मियाँ के प्रसिद्ध जेठ मेले की रश्म अदाईगी देश को कोरोना से मुक्ति और देश मे अमनो शान्ति की जाएंगी दुआएँ आज ही के दिन ग़ाज़ी मियाँ की दरगाह पर दूर दराज़ से लाखों की तादात में ज़ायरीन लाते थे हज़ारों भव्य बारातें कोरोना महामारी के मद्देनजर दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पिछले वर्ष प्रसिद्ध जेठ मेले को किया था स्थागित वंही इस वर्ष भी कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनज़र दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इस वर्ष भी प्रसिद्ध जेठ मेले को किया है स्थागित प्रसिद्ध जेठ मेले के मद्देनजर पुलिस टीम दरगाह क्षेत्र में हैं पुलिस बल तैनात। जेठ मेले में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से गाजी मियां की बारात लेकर लाखों जायरीन आते हैं और अपनी मन की मुराद लेकर जाते थे सभी दूरदराज से बारात को पदयात्रा कर कर जायरीन गाजी मियां की दरगाह पर सलामी देते थे और बारात की रस्म अदा करते थे लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल की वजह से गाजी मियां की बारात स्थगित की जा रही है जिससे इस भयंकर बीमारी से लोग दूर रहें और बच सकें।

🕔मोहम्मद बिलाल

30-05-2021-


बहराइच - हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी रह0 के प्रसिद्ध जेठ मेले का ख़ास दिन आज कोरोना गाइडलाइन्स व सोशल डिस्टेंस के तहत दरगाह इंतिजामियाँ कमेटी व दरगाह ख़ादिम आज करेंगे...

Read Full Article
शराब की दुकानों में सीओ व आबकारी निरीक्षक ने की छापेमारी

शराब की दुकानों में सीओ व आबकारी निरीक्षक ने की छापेमारी261

👤30-05-2021- हमीरपुर : अलीगढ़ में शराब पीने से हुई मौतों के बाद एक बार फिर से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने अलग अलग स्थानों में शराब की दुकानों में छापेमारी की और शराब की बोतलों का होलोग्राम स्कैन कर चेक किया। सीओ सदर अनुराग सिंह व आबकारी निरीक्षक एसके शर्मा ने मुख्यालय स्थित शराब दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए शराब की बोतलों को चेक किया।शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर जिलेभर की शराब की दुकानों में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीमों के द्वारा छापेमारी की गई और अवैध व नकली शराब के खिलाफ शिकंजा कसा गया। बीते दिन अलीगढ़ में सरकारी ठेकों से खरीदी गई देसी शराब पीने से पांच गांवों के कुल 22 लोगों की मौत होने के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मूड में शनिवार को नजर आया और शराब की दुकानों में छापेमारी की गई। सीओ सदर अनुराग सिंह व आबकारी निरीक्षक एसके शर्मा ने मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान, नौबस्ता मोहल्ला स्थित अंग्रेजी, देशी व बीयर की दुकान, टॉकीज परिसर स्थित देसी शराब की दुकान में छापेमारी की और दुकान में रखी शराब की बोतलों के कोड को स्कैन कर चेक किया। इसके साथ ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरों समेत स्टाक रजिस्टर भी चेक किए गए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-05-2021- हमीरपुर : अलीगढ़ में शराब पीने से हुई मौतों के बाद एक बार फिर से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने...

Read Full Article
वात्सल्य ग्राम में तैयार हो रहा 100 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल, 31 मई को होगा शुभारंभ

वात्सल्य ग्राम में तैयार हो रहा 100 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल, 31 मई को होगा शुभारंभ299

👤29-05-2021-

वृन्दावन। कोरोना महामारी को देखते हुए वात्सल्य ग्राम में सौ ऑक्सीजन बेड अस्पताल का तैयार किया जा रहा है। जिसे वात्सल्य कोविउ सेंटर नाम दिया गया। इसका शुभारंभ 31 मई को किया जाएगा। इस अस्पताल में न सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज होगा बल्कि अन्य रोगों से परेशान रोगियों का भी इलाज हो सकेगा। यह आधुनिक व प्राचीन चिकित्सा पद्दति मिश्रित यह पहला अस्पताल होगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरीके से देश भर में अपना कहर बरपाया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगो ने अपनो को खोया है। अब उससे निजात पाने के लिये तैयारियां शुरू हो चुकी है। आईसी एमआर द्वारा जल्द ही तीसरी लहर की सम्भावना जताई जा रही है। लोग एक बार इलाज के अभाव में दम न तोड़े। इसके लिये सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाएं आगे बढ़ रही है। वात्सल्यग्राम ने भी बेहतर इलाज मुहैया कराने का संकल्प दोहराया है। 31 मई को सौ शैय्या कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है।
साध्वी ऋतम्भरा ने बताया कि यह अस्पताल आधुनिक व प्राचीन चिकित्सा पद्दति का मिश्रण होगा। अस्पताल में मरीजो को शारिरिक, मानसिक व बौद्विक रूप से सबल बनाया जायेगा।
पंडित मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि यह अस्पताल सिर्फ कोविड इलाज के लिये नही है। आने वाले समय मे इस अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज भी कुशल चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। जिससे जनपद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

🕔इरफान अली

29-05-2021-


वृन्दावन। कोरोना महामारी को देखते हुए वात्सल्य ग्राम में सौ ऑक्सीजन बेड अस्पताल का तैयार किया जा रहा है। जिसे वात्सल्य कोविउ सेंटर नाम दिया गया। इसका शुभारंभ 31...

Read Full Article
मथुरा- वृंदावन में नियत समय तक नालों की सफाई नहीं हुई तो होगी दंडात्मक कार्यवाही

मथुरा- वृंदावन में नियत समय तक नालों की सफाई नहीं हुई तो होगी दंडात्मक कार्यवाही29

👤29-05-2021-

मथुरा। समूचे मथुरा वृंदावन क्षेत्र में 15 जून तक यदि सभी नालों की तली झाड़ सफाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अलावा किसी भी हाल में भूतेश्वर चौराहा और नए बस स्टैंड पुल के नीचे जलभराव नहीं होना चाहिए। उक्त चेतावनी आज मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने शहर की मलिन दलित अल्पसंख्यक बस्तियों का निरीक्षण करने के दौरान दी है। शनिवार प्रातः नगर आयुक्त अनुनय झा दल बल के साथ औचक निरीक्षण पर निकले। सर्व प्रथम वह वार्ड सं. 48 होलीगली, 27-रानी मंडी एवं 28-नवनीत नगर पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य कराते हुए मिली।
इस दौरान उन्होंने सौंख रोड से मंडी चौराहे तक नाला सफाई कार्य को देखा। भूतेश्वर अंडरपास पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु सहायक अभियंता जलनिगम (सीवरेज एंड ड्रेनेज) अवर अभियंता जलनिगम (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) एवं सहायक अभियंता जलकल को कार्य योजना प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने शेष क्षेत्र के नालों की सफाई कार्य 15 जून तक पूर्ण कराये जाने की डेट तय की है।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 48 होली गली में जाटव बस्ती, वार्ड 27- रानी मंडी में वाल्मीकि बस्ती एवं वार्ड 28 की मलिन बस्ती बाग काजियान में विशेष स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव, नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्थाओं हेतु आदेश दिए। भूतेश्वर चौराहा सौंख रोड से मंडी चौराहे तक नाला सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को सम्पूर्ण क्षेत्र में नाला सफाई कार्य 15 जून तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा नाला सफाई के उपरान्त निकाली गयी सिल्ट को भी तत्काल हटवाया जाये।
निरीक्षण में क्षेत्र के पार्षदगण दीपक गोला मूलचन्द्र गर्ग पार्षद प्रतिनधि राम कृष्ण चतुर्वेदी रामू क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार के.के. सिंह नीरज कुमार राजकुमार लवानिया सहायक अभियंता राधेश्याम अवर अभियंता पवन कुमार इरशाल अहमद कुंवरपाल एवं क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक महेश काजू आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔परवेज़ अहमद

29-05-2021-


मथुरा। समूचे मथुरा वृंदावन क्षेत्र में 15 जून तक यदि सभी नालों की तली झाड़ सफाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।...

Read Full Article
सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में जनपद में हुई सबसे बड़ी कुर्की की कार्यवाही

सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में जनपद में हुई सबसे बड़ी कुर्की की कार्यवाही450

👤29-05-2021-

मथुरा । अवैध कार्यों में सलिंप्त रहकर लाखों - करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं पर जनपद पुलिस की नजर टेढ़ी है । पुलिस ऐसे माफियाओं को चिन्हि्त करके उनकी सम्पत्ति को कुर्क करने में जुटी हुई है । पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कार्य करके सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है । अब तक जनपद में सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई सीओ रिफाइनरी के नेतृत्व में हुई है । वहीं कुर्की की कार्रवाई करने में रिफाइनरी सर्किल की पुलिस अव्वल चल रही है । शनिवार को जनपद की सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई थाना हाइवे क्षेत्र में की गई । बताते चलें कि वर्ष 2017 में थाना हाइवे क्षेत्र स्थित आरके पुरम कॉलोनी के पास तेल माफियाओं ने रिफाइनरी की पाइप लाइन में सेंधमारी करके करोड़ों का पेट्रोल और डीजल चोरी किया था । मामला खुलने पर इस तेल के खेल में सुजीत प्रधान पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव पालीखेड़ा और मनोज गोयल निवासी आगरा समेत कई माफियाओं के नाम प्रकाश में आए थे । कुछ वर्षों में ही ऐसे माफिया फर्श से अर्स पर पहुंच गए थे । पुलिस ने तेल माफिया सुजीत प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की थी । काले कारोबार से करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले सुजीत प्रधान की सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए थाना प्रभारी हाइवे विनोद कुमार - सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी - एसपी सिटी मार्तण्य प्रकाश सिंह - एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने रिपोर्ट एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को दी थी । एसएसपी श्री ग्रोवर के यहां से कुर्की की यह रिपोर्ट डीएम नवनीत सिंह चहल के पास पहुंची तो डीएम ने तेल माफिया की सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए । 
शनिवार शाम को सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी और एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी हाइवे विनोद कुमार - चौकी प्रभारी मंडी समिति ललित कसाना और चौकी प्रभारी सतोहा हरेन्द्र कुमार दलबल के साथ नौगांव में स्थित तेल माफिया सुजीत प्रधान द्वारा अवैध कार्य करके खरीदी गई जमीन पर पहुंचे । तेल माफिया वहां पांच बीघा जमीन खरीद कर प्लॉटिंग कर रहा था । इस संबंध में सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी और एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि तेल माफिया सुजीत प्रधान ने अवैध कार्य करके सम्पत्ति अर्जित की हैं । उन्होंने बताया कि पांच बीघा जमीन में कट रही कॉलोनी और इसके अलावा एक बीघा जमीन को धारा 14 (1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज-विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कुर्क किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि तेल माफिया ने अवैध कार्य करके अर्जित की गई कुछ सम्पत्ति अपने भाई अभिजीत के नाम पर करा रखी है । यह सम्पत्ति भी कुर्की में शामिल है । सीओ रिफाइनरी श्री तिवारी ने बताया कि तेल माफिया सुजीत प्रधान की पांच करोड़ 30 लाख 87 हजार की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । उनका कहना था कि अवैध कार्य करके सम्पत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा । वहीं बताते चलें कि जनपद में पहली बार किसी माफिया की 5 करोड़ 30 लाख 87 हजार की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है । इससे पहले भी सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने थाना रिफाइनरी के हिस्ट्रीशीटर हरीश शर्मा की पांच करोड़ की सम्पत्ति - नगला पोहपी के रहने वाले महावीर सिंह की 36 लाख की सम्पत्ति और प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. निर्विकल्प अग्रवाल का अपहरण करने वाले बदमाश के बैंक खाते में जमा 11 लाख धनराशि की कुर्की कर चुके हैं । रिफाइनरी सर्किल की पुलिस द्वारा माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई जनपद में प्रथम स्थान पर हैं ।

🕔परवेज़ अहमद

29-05-2021-


मथुरा । अवैध कार्यों में सलिंप्त रहकर लाखों - करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं पर जनपद पुलिस की नजर टेढ़ी है । पुलिस ऐसे माफियाओं को चिन्हि्त करके उनकी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article