Back to homepage

Latest News

ब्लैक फंगस पीड़ितों की संख्या यूपी में बढ़ी : वाराणसी, गोरखपुर व लखीमपुर खीरी में 4 और मरीजों की मौत

ब्लैक फंगस पीड़ितों की संख्या यूपी में बढ़ी : वाराणसी, गोरखपुर व लखीमपुर खीरी में 4 और मरीजों की मौत589

👤16-05-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से जीवन खतरे में पड़ गया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को इससे महिला समेत चार लोगों की मौत हुई। इनमें गोरखपुर के दो और वाराणसी व लखीमपुर खीरी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न जिलों में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कई मरीजों का उपचार जारी है। इसके पूर्व लखनऊ व मेरठ में इस बीमारी से एक-एक और झांसी में दो लोग दम तोड़ चुके हैं।वाराणसी में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की शनिवार को बीएचयू में मौत हो गई। वह कोरोना से भी पीड़ित थी। बीएचयू के कोविड हास्पिटल में भर्ती थीं। 54 वर्षीय तनिमा मित्रा मूलत: बिहार की निवासी थीं। पिछले बुधवार को ही उसका ब्लैक फंगस का सफल आपरेशन हुआ था। ऐसा कहा जा रहा कि कोरोना से रिकवरी के बाद उन्हें नकली जबड़ा, सिलिकान के गाल और पत्थर की आंख लगाई जानी थीं। बनारस में ब्लैक फंगस से पीड़ित वह एकमात्र मरीज थीं जिनकी मौत हो गई। बीएचयू में शनिवार को भी ब्लैक फंगस के छह गंभीर मरीज आए, जिनमें फंगस का संक्रमण पाया गया है। रखपुर में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले दो मरीजों की शनिवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बाद दोनों को सांस में परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताई है। शहर में अब तक 30 से ज्यादा मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिल चुके हैं।लखीमपुर खीरी के मुहल्ला संतोषनगर में कोरोना संक्रमण से उबरे गजेंद्र जैन को जानलेवा बीमारी ने शिकार बना लिया है। इसकी पुष्टि उनके भाई उपेंद्र जैन ने की है। उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रवि प्रकाश दीक्षित ने बताया कि खीरी जिले में ब्लैक फंगस का यह मामला पहला है। बरेली में ब्लैक फंगस के चार मरीज मिले हैं, जिनका श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा। शनिवार को इनमें एक का आपरेशन कर दिया गया। मेडिकल कालेज के ईएनटी विभाग के हेड डा. रोहित शर्मा ने बताया कि तीन दिन के अंदर चार मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिनका ट्रीटमेंट शुरू किया गया। इनमें से तीन बरेली के ही रहने वाले हैं, जबकि एक खटीमा (उत्तराखंड) निवासी हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ। कोरोना महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से जीवन खतरे में पड़ गया है। उत्तर प्रदेश में शनिवार को इससे महिला समेत चार लोगों की मौत हुई। इनमें गोरखपुर...

Read Full Article
चित्रकूट जेल कांड के बाद बांदा जेल की सुरक्षा और कड़ी, जेल अधीक्षक के रूप में एके सिंह की तैनाती

चित्रकूट जेल कांड के बाद बांदा जेल की सुरक्षा और कड़ी, जेल अधीक्षक के रूप में एके सिंह की तैनाती137

👤16-05-2021-लखनऊ। बांदा जिला जेल से महज 90 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार के बाद पुलिस एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई। बांदा जिला जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बांदा जेल की सुरक्षा सख्त करने के साथ बढ़ा भी दी है। अभी तक यहां पर खाली पड़े जेल अधीक्षक के पद पर भी अधिकारी को तैनात किया गया है।उन्नाव जिला जेल से अधीक्षक एके सिंह को बांदा भेजा जा रहा है। इनका आज ही तबादला किया गया है। उन्नाव जिला जेल में करीब तीन वर्ष से तैनात एके सिंह दो वर्ष पहले तब चर्चा में आए थे, जब यहां बंद कुछ बदमाशों का असलहे के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद एके सिंह को जिलाधिकारी उन्नाव तथा डीजी जेल आनंद कुमार से कड़ी फटकार लगी थी। इसके बाद एके सिंह ने उन्नाव जिला जेल में ही जेल रेडियो शुरू करवा कर शोहरत भी बटोरी थी। उन्नाव जेल के अधीक्षक एके सिंह aका तबादला बांदा जिला जेल में अधीक्षक के पद पर किया गया है। वहां पर मुख्तार अंसारी और बांदा जिला जेल की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम तैनाती है। बांदा में अभी तक तो जेलर के पास ही जेल अधीक्षक का भी चार्ज था। शुक्रवार को चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार के बाद प्रदेश की सभी जेल के साथ ही बांदा में भी सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। अब यहां पर जेल अधीक्षक की तैनाती होने के बाद कोरोना संक्रमण से उबरे बैरक नम्बर 16 में बंद मुख्तार अंसारी पर भी विशेष नजर रहेगी। वैसे तो लखनऊ से डीजी जेल आनंद कुमार बांदा जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर नजर रखें हैं, लेकिन एके सिंह की तैनाती के बाद अब स्थलीय निगाह भी बढ़ जाएगी। चित्रकूट जिला जेल के कांड के बाद प्रदेश की हर जेल की सुराख तलाशी जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ। बांदा जिला जेल से महज 90 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार के बाद पुलिस एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश में खलबली मच गई। बांदा जिला जेल में बंद बहुजन समाज...

Read Full Article
 उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला952

👤16-05-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी प्रभावी असर होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक के बाद इनको और बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में अब 24 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय सभी मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में लिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सम्पूर्ण मंत्रिमंडल की बैठक में कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा राज्य मंत्री भी शामिल थे। इसमें निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाया जाए। एक हफ्ते तक इसको बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी पंजीकृत पटरी दुकानदारों को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपया देने का भी निर्णय लिया गया। इन सभी को प्रदेश सरकार तीन महीने का राशन भी देगी। सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर रेहड़ी, ठेला, खोमचे वालों को एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता देने का भी फैसला लिया है। कैबिनेट मीटिंग में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। कसा निजी अस्पतालों पर शिकंजा: इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने सभी कोविड संक्रमितों का उत्पीडऩ रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत संक्रमितों से अधिक वसूली करने वालों अस्पतालों को तीन वर्ष तक के लिए सील कर दिया जाएगा। अगर किसी से भी शिकायत मिली कि किसी प्राइवेट अस्पताल ने निर्धारित दर से अधिक वसूली की तो अस्पतालों का लाइसेंस भी निरस्त होगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-05-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान काफी प्रभावी असर होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के...

Read Full Article
आजम खां की हालत स्थिर, ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट हुई कम; डॉक्टर बोले- अगले 72 घंटे अहम

आजम खां की हालत स्थिर, ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट हुई कम; डॉक्टर बोले- अगले 72 घंटे अहम959

👤12-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की लखनऊ मेदांता अस्पताल में हालत पहले से स्थिर हो गई है। 72 वर्ष के आजम खां की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खां की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। वो भोजन भी ले रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, अब अगले 72 घंटे आजम खान के लिए अहम हैं। बता दें, मंगलवार शाम अस्पताल प्रशासन ने हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत को देखते हुए आजम खां को कोविड आइसीयू में रखा। इस बीच आजम खान के निधन की अफवाह भी शाम को तेजी से वायरल हुई। इस खबर को खारिज करते हुए मेदांता अस्पताल ने कहा कि उन्हें अभी आइसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मालूम हो कि 9 मई को आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला खां को सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल लखनऊ सिफ्ट किया गया। उस समय उन्हें मोडरेट बीमारी थी, दो दिन बाद आजम की बीमारी बढ़ी और उन्हें आइसीयू मे सिफ्ट किया गया। कोविड निमोनिया के कारण उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ी थी। वहीं, उनके पुत्र अब्दुल्ला खां की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की लखनऊ मेदांता अस्पताल में हालत पहले से स्थिर हो गई है। 72 वर्ष के आजम खां की स्थिति...

Read Full Article
लखनऊ में नहीं दिखा चांद, अब जुमे के दिन 14 मई को रोजेदारों की ईद

लखनऊ में नहीं दिखा चांद, अब जुमे के दिन 14 मई को रोजेदारों की ईद917

👤12-05-2021-लखनऊ। इबादत का महीना रमजान का 27वां रोजा सोमवार को पूरा हो चुका है। अब ईद के चांद के दीदार को बुधवार की शाम से ही मौलाना आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई खुले आसमान में चांद की एक झलक पाने को बेकरार था। मरकजी चांद कमेटियों ने जब देर शाम चांद न दिखने का एलान किया तो एक ओर से रोजेदारों में ईद न होने की उदासी थी तो दूसरी ओर 30वें रोजे पर एक दिन और अल्लाह की इबादत करने का मौका मिलने की खुशी थी। 30 दिन का रोजा रहने का मौका मिलने पर रोजेदारों ने एक दूसरे को फोन पर बधाई दी। शुक्रवार को जुमे के दिन ईद होने से तैयारियों का समय मिलने का संतोष भी रोजेदारों में नजर आया।इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि बुधवार को चांद नहीं दिखाई दिया। जिसकी वजह से ईद अब शुक्रवार को होगी। ऐसे में रोजेदार 30वीं रमजान पर एक दिन का रोजा गुरुवार को भी रख सकेंगे। मौलाना ने नमाज के साथ ही अल्लाह से समाज को कोरोना से महफूज करने की दुआ करने की अपील की है। उन्होंने ईद पर गले न मिलने और सोशल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद देने और घर में परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाने की गुजारिश भी की है। शिया धर्म गुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को ईद के मुबारक दिन शारीरिक दूरी बनाकर नमाज घरों में नमाज पढ़ने और गले लगाने से परहेज करने की गुजारिश की है। इफ्तारी के बाद चांद देखने की उत्सुकता सभी रोजेदारों में नजर आई। मरकजी चांद कमेटियों की ओर से रोेजेदारों से भी चांद के दिखाई देने की सूचना देने की अपील की थी जिसके चलते रोजेदार छतों पर आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे। देर शाम चांद न दिखाई देने और शुक्रवार को ईद होेने की घोषणा की गई। वहीं पुराने लखनऊ और अमीनाबाद सहित सभी बाजारों में में लॉकडाउन के प्रतिबंध के चलते दुकानें बंद थीं । इसकी वजह से ईद की खरीदारी का बाजार भी ठंडा रहा। कोरोना संक्रमण के चलते व लॉकडाउन की पाबंदियों पर अमल करने के लिए ईदगाह या जामा मस्जिद और शहर की अन्य मस्जिदों में ईद पर पांच रोजेदार ही नमाज अदा करेंगे। काजी-ए- शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने इसका फतवा भी बीते दिनों जारी किया था। वहीं मजलिस-ए-उलमाए हिंद की वेबसाइट पर ईद की लाइव  नमाज होगी। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को शुक्रवार को ईद के मुबारक दिन शारीरिक दूरी बनाकर नमाज घरों में नमाज पढ़ने और गले लगाने से परहेज करने की गुजारिश की है। उन्होंने बताया कि मजलिस-ए-उलमाए हिंद की वेबसाइट पर लाइव होगी ईद की नमाज लाइव होगी। सुबह 11 बजे से नमाज अदा की जाएगी। ईद के लिए हमेशा से ही रहा है कि पहले गरीबो की मदद करें फिर खुद ईद मनाएं। ऐसे में इस बार इसका खास ख्याल रखें। अच्छे-अच्छे पकवान खाने से अच्छा है कि जरूरतमंदों की मदद करें।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2021-लखनऊ। इबादत का महीना रमजान का 27वां रोजा सोमवार को पूरा हो चुका है। अब ईद के चांद के दीदार को बुधवार की शाम से ही मौलाना आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई खुले आसमान...

Read Full Article
बारिश ने दी गर्मी से राहत, तीन-चार दिन छाए रहेंगे बादल

बारिश ने दी गर्मी से राहत, तीन-चार दिन छाए रहेंगे बादल883

👤12-05-2021-हमीरपुर : जिले में बुधवार शाम हुई बारिश ने पिछले एक हफ्ते से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दी। मौसम विज्ञानी ने अभी तीन से चार दिन और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं कुरारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए किसानों को खेती संबंधी सलाह दी है।जिले के कुरारा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी व मौसम विज्ञानी डॉ. मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से मौसम का पांच दिनों का पूर्वानुमान प्राप्त हुआ है। जिसके अनुसार तीन-चार दिन हल्के मध्यम बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही दक्षिण-पूर्व की ओर 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि रबी फसलों की मड़ाई के बाद दाने का सुरक्षित भंडारण कर लिया जाए। बीजों का सुरक्षित भंडारण के लिए नमी 10 से 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। कहा कि यह समय खेत की गहरी जुताई के लिए उपयुक्त है। खेत की जुताई मिट्टी पलटने वाले प्लाऊ से करें। ऐसा करने से खेत में मौजूद हानिकारक जीवाणु, विषाणु का कीटाणु तेज धूप में नष्ट हो जाते है। साथ ही फसल अवशेष खरपतवार खेत में दबकर मृदा को पोषक तत्व प्रदान करते है। साथ ही मिट्टी में जल धारण क्षमता बढ़ती है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-05-2021-हमीरपुर : जिले में बुधवार शाम हुई बारिश ने पिछले एक हफ्ते से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दी। मौसम विज्ञानी ने अभी तीन से चार दिन और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई...

Read Full Article
 यूपी में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 20,463 नए केस; 306 लोगों की मौत

यूपी में गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 20,463 नए केस; 306 लोगों की मौत65

👤11-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों और लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में  लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि मृत्युदर अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 20,463 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है। एक दिन में करीब 29,358 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित मिले, जबकि 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। यहां 23 लोगों की मौत हो गई है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि चौबीस घंटों में प्रदेश में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 20,463 नए मामले सामने आए और 29,358 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक प्रदेश में कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है। अब यूपी में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी गांवों की सीएचसी में 20 ऑक्सीजन बेड सृजित करने का अभियान चलाया गया है। 45,00 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलों में भेज दिए गए हैं। 17,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का टेंडर फाइनल कर लिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को सूबे के इन 18 जिलों में इस आयुवार्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए। जिन 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई, उनमें आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी और शाहजहांपुर शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में इस आयु वर्ग का टीकाकरण पहली मई से जारी है। प्रदेश के सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान फल से जारी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-05-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयासों और लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर दिखने लगा है। प्रदेश में कोरोना...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण के कारण यूपी टीईटी स्थगित, बाद में जारी होगा नया कार्यक्रम

कोरोना संक्रमण के कारण यूपी टीईटी स्थगित, बाद में जारी होगा नया कार्यक्रम114

👤11-05-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) पर एक ग्रहण की तरह काबिज हो गया है। परीक्षा बीते वर्ष ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यह लगातार टलती जा रही है।योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2020) को स्थगित करने का आदेश जारी किया। परीक्षा की नई तिथि और कार्यक्रम बाद में जारी होगा। इससे पहले भी परीक्षा बीते वर्ष होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर के कारण स्थगित हो गई थी।  यूपी टीईटी 2020 के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे। इस बार परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित की गई थी।  कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 (यूपीटीईटी) को स्थगित करने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 जुलाई को होनी थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती 15 मार्च को यूपीटीईटी-2020 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। कार्यक्रम के मुताबिक यूपीटीईटी 2020 के आयोजन के लिए 11 मई को विज्ञापन प्रकाशित किया जाना था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की खातिर रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होना था। इस बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने यूपीटीईटी को स्थगित करने का अनुरोध शासन से किया था। परिस्थितियों पर गौर करते हुए शासन ने यूपीटीईटी को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा की नई तारीख और परीक्षा कार्यक्रम कोविड संक्रमण व अन्य परिस्थितियों को देखते हुए बाद में तय किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-05-2021-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) पर एक ग्रहण की तरह काबिज हो गया है। परीक्षा बीते वर्ष ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना...

Read Full Article
अब ‘हार्ले क्विन’ पर फिदा हुए शेन वार्न, दे रहे बड़ा ऑफर

अब ‘हार्ले क्विन’ पर फिदा हुए शेन वार्न, दे रहे बड़ा ऑफर846

👤11-05-2021-
🕔) (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता

11-05-2021-

Read Full Article
ईद से पहले लखनऊ में मंडी प्रशासन सतर्क, बदला थोक मंडियों में सब्जी-फल बिक्री का

ईद से पहले लखनऊ में मंडी प्रशासन सतर्क, बदला थोक मंडियों में सब्जी-फल बिक्री का 844

👤10-05-2021-लखनऊ।  वैश्विक महामारी से दो-दो हाथ करने में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के चलते वायरस की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। ऐसे में ईद का त्योहार पड़ने पर वायरस की हवा तेज न हो प्रशासन सख्त फैसले ले रहा है। ईद से पहले होने वाली खरीदारों की भीड़ को देखते हुए मंडी प्रशासन सतर्क हो गया है। दुबग्गा, सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी में सोमवार की भीड़ देखने के बाद मंडी प्रशासन ने सब्जियों एवं फलों की बिक्री के लिए समय तय कर दिया है। मंगलवार को भीड़ बढ़ी तो आगामी दो से तीन दिनों के लिए समय में और बदलाव किया जाएगा। सब्जी एवं फल दोनों की बिक्री का समय अलग-अलग रहेगा जिससे आढ़तों पर भीड़ न बढ़ सके।सबसे ज्यादा भीड़ दुबग्गा मंडी में देखने को मिली। यहां लोग मंडी की सड़कों और आढ़तों के बाहर झुंड के रूप में नजर आए। मंडी प्रशासन ने तत्काल कर्मी भेजकर भीड़ हटवाई और आढ़तों पर कार्रवाई की। भीड़ भरे इन हालातों से बचने के लिए मंडी प्रशासन ने सुबह पांच बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक सब्जी बेचे जाने का फरमान सुनाया तो फल बिक्री के लिए सुबह आठ से दो बजे का समय निर्धारित किया। वहीं ईद के लिए जरूरी माना जाने वाले खजूर की बिक्री भी होती दिखी। यहां काउंटर पर ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद थी लेकिन फुटकर कारोबारियों के आढ़त से खरीदकर मोहल्लों में खजूर की बिक्री होने से हालात काबू में नजर आए। आगामी दो दिन ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। मंडी प्रशासन पहले से ही तैयार है।अगर मंगलवार को भीड़ बढ़ी तो काउंटर खुलवा कर परिस्थितयों पर नियंत्रण किया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत मंडी में नहीं होने दी जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2021-लखनऊ।  वैश्विक महामारी से दो-दो हाथ करने में प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। लॉकडाउन के चलते वायरस की रफ्तार भी धीमी होने लगी है। ऐसे में ईद का त्योहार पड़ने पर वायरस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article