Back to homepage

Latest News

जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत

जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत70

👤03-07-2024-

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रत्यावेदनों पर विचार हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर संबंधित तहसील से जांचोपरांत उपजिलाधिकारी की जांच आख्या के साथ प्राप्त आवेदन पत्रों तथा निरस्त आवेदन पत्रों पर आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र/प्रत्यावेदनों पर एक–एक करके चर्चा करके नियमानुसार आवेदनों निस्तारण किया गया।
           बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्वीकृत आवेदनों से सम्बंधित लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध धनराशि को नियमानुसार क्रम से शीघ्र भेजने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बजट की डिमांड भी शासन को भेजने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों की सम्बंधित लेखपाल को गम्भीरता से शासनादेश के अनुरूप विधिवत परीक्षण कर समय से रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेजने तथा सम्बंधित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार प्राप्त रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग कराकर समय से जनपद स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये और फिर जनपद पर नियमानुसार परीक्षण कर स्वीकृत दावों से संबंधित लाभार्थियों के खाते में योजनान्तर्गत निर्धारित धनराशि नियमानुसार अंतरित करने के निर्देश दिये। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर श्री ध्रुव खडिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसडीएम सदर श्री राज कुमार पांडेय, एसडीएम रुदौली श्री प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम मिल्कीपुर श्री राजीव रत्न सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी सहित संबंधित तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

03-07-2024-


जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रत्यावेदनों...

Read Full Article
पुलिस महकने में जो जितना भ्रष्टाचारी उतना ही है जल्दी उसका होता है पदोन्नति

पुलिस महकने में जो जितना भ्रष्टाचारी उतना ही है जल्दी उसका होता है पदोन्नति 952

👤03-07-2024-

नवाबगंज चौकी क्षेत्र में वर्षों से संचालित है बुकी जुआ खेल प्रभारी को दिया गया थाने का पदभार

आशीष रावत दीपक उर्फ दीपू गुप्ता नंदू कश्यप आदि हैं बुकी माफिया

उन्नाव। वाह पुलिस का खेल अजीबो गरीब होता है जो जितना अधिक भ्रष्टाचारी होता है उसका उतना जल्दी प्रमोशन होता है जिसका नजारा अजगैन कोतवाली क्षेत्र की चौकी में तैनात धर्मेद्र नाथ मिश्र है जिनकी परस्ती में बुकी जुआ खेल माफिया आशीष रावत,,दीपक ऊर्फ दीपू गुप्ता,,नंदू कश्यप आदि फलफूल रहे थे अब देखने वाली बात होगी नवागत चौकी प्रभारी बुकी जुआ खेल माफियाओं पर अंकुश लगाते हैं या अपना हिस्सा लेकर मौन साधेंगे।


बताते चले कि नबाबगंज चौकी क्षेत्र में बुकी जुआ खेल माफिया आशीष रावत,,दीपक ऊर्फ दीपू गुप्ता,,नंदू कश्यप सहित करीब दस लोग मिलकर वर्षो से बुकी जुआ खेल का संचालन करते चले आ रहे है जब एक कलमकार ने बुकी जुआ खेल संचालन होते वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था तो दो तीन दिन के लिए पुलिस को बुकी जुआ खेल पर अंकुश लगाना पड़ा था लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ की यथावत बुकी जुआ खेल माफियाओं ने गेम चलाने लगे जो आज भी संचालित हो रहा है जबकि बुकी जुआ खेल में हार ने वाले खिलाड़ी नुकसान पूर्ति के लिए जघन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं जिसमें ब्याज पर कर्ज लेकर हारने वाले कर्ज ना चुका पाने पर आत्महत्या तक कर रहे है लेकिन पुलिस को इससे क्या लेना देना उसको तो आम खाने से मतलब है कोई मरे या जीवित रहे यही है रामराज्य योगी आदित्यनाथ जी का फिलहाल मैं वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हूं।

🕔राजेश वर्मा

03-07-2024-


नवाबगंज चौकी क्षेत्र में वर्षों से संचालित है बुकी जुआ खेल प्रभारी को दिया गया थाने का पदभार

आशीष रावत दीपक उर्फ दीपू गुप्ता नंदू कश्यप आदि हैं बुकी...

Read Full Article
*कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या मे माहे मोहर्रम के दृष्टिगत ताजिया दारान कमेटी व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ हुई बैठक

*कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या मे माहे मोहर्रम के दृष्टिगत ताजिया दारान कमेटी व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ हुई बैठक491

👤03-07-2024-
माहे मोहर्रम के संबंध मे दिनांक 1 जुलाई 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या मे जिला अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में एक बैठक जनपद के ताजिया दारान कमेटी के साथ संपन्न हुई।

बैठक में मौजूद अशफाक हुसैन जिया, मिर्जा शाह साहब, डॉक्टर नजमुल हसन गनी सहित कई ताजिया दारान अंजुमन के पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया।

अयोध्या बेनीगंज स्थित वक्फ बारी ताला के सेक्रेटरी आसिफ नवाब और सदर  शादमान खान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कर्बला में कॉलोनी का गंदा पानी आ रहा है जिसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी है श्री नवाब ने कहा कि उक्त गंदे पानी को तत्काल रुकवाया जाए और कर्बला की साफ सफाई कराई जाए।

सहादतगंज स्थित कर्बला के सेक्रेटरी श्री आफताब खान (शेरू) एडवोकेट ने कर्बला की साफ सफाई और विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर निगम और विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि दोनों विभागों की व्यवस्था एकदम दोस्त है और सबसे ज्यादा शिकायत नगर निगम अयोध्या और विद्युत विभाग की रहती है जिस पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है ताकि माहे मोहर्रम के समय किसी तरीके की दिक्कत ना आए।

 वही अयोध्या धाम अयोध्या से मुस्लिम अंजुमन के सेक्रेटरी श्री काशिफ शेख चौधरी ने अपने दिए गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पूरे अयोध्या धाम अयोध्या के लगभग समस्त दरगाहों पर माहे मोहर्रम की पहली तारीख से कर्बला के 72 शहीदों का जिक्र और नजरों नियाज शुरू हो जाता है जिसके मद्देनजर   जिला प्रशासन से मिलने वाली समस्त परंपरागत सुविधाएं दिए जाने की मांग की है

दूसरी तरफ अंजुमन गुलिस्तान ए अहले सुन्नत मोहल्ला लालबाग के सेक्रेटरी श्री अब्दुल समद अंसारी ने एक पत्र प्रेषित कर वक्फ मस्जिद लालबाग के पश्चिम मार्ग को दुरुस्त कराए जाने एवं लालबाग सब्जी मंडी से कुम्हार टोला मार्ग को रिपेयरिंग मरम्मत कराए जाने की मांग की है साथ ही नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसे अधिकारियों क ट्रांसफर कराए जाने हेतु शासन को पत्र भी लिखेंगे।

साथ ही शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जाहिद खाँ वारसी बाबा ने माहे मोहर्रम के मद्दे नजर जनपद अयोध्या के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की समस्त कर्बलाओं ताजिया स्थापित स्थानो सहित सहादतगंज स्थित कर्बला व बेनीगंज स्थित कर्बला के आसपास विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था साफ सफाई पेयजल व्यवस्था खराब स्ट्रीट लाइटों को सही कराए जाने खराब रास्तों की मरम्मत कराए जाने सहित परंपरागत सुविधा उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है।
अंत में जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को तत्काल समस्त समस्याओं का निस्तारण किए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।

🕔तुफैल अहमद

03-07-2024-

माहे मोहर्रम के संबंध मे दिनांक 1 जुलाई 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या मे जिला अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता में एक बैठक जनपद के ताजिया दारान कमेटी के साथ संपन्न हुई।

बैठक...

Read Full Article
जनपद में नवनिर्मित/स्थापित एमएनसीयू एवं एम-एनबीएसयू का राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया लोकार्पण।

जनपद में नवनिर्मित/स्थापित एमएनसीयू एवं एम-एनबीएसयू का राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया लोकार्पण।345

👤28-06-2024-

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

अमेठी। आम जनमानस को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल में नवनिर्मित/स्थापित एमएनसीयू एवं एम-एनबीएसयू का आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज से राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, चिकित्सक, आशा, एएनएम सहित जनसामान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि अब स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं जिस तरीके से केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में लगी है उससे चिकित्सा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में बच्चों की देखभाल व चिकित्सीय उपचार के लिए एमएनसीयू एवं एम-एनबीएसयू बनाया गया है जो की प्राइवेट अस्पताल से बेहतर है और निशुल्क है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें, अस्पताल में गंदगी ना फैलाएं। उन्होंने कहा कि एमएनसीयू की स्थापना से नवजात शिशुओं एवं धात्री महिलाओं को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एमएनसीयू एवं एम-एनबीएसयू की स्थापना से मां और बच्चे को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलेगी इससे बच्चे स्वस्थ होंगे, चिकित्सालय में पैदा होने वाले कम वजन के बच्चों को तत्काल एमएनसीयू में भर्ती कराकर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उनकी बेहतरीन देखभाल हो सकेगी। इसके अलावा बच्चा स्वस्थ पैदा होने की स्थिति में मां को कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से वह अपने घर पर भी इस प्रक्रिया को अपना कर अपने बच्चों की देखभाल कर सकेंगे।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, अमेठी, बाजार शुकुल, फुरसतगंज में दो-तीन बेड का में एमएनबीएसयू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना, शाहगढ़, संग्रामपुर, भेंटुआ, बहादुरपुर, जामों, सिंहपुर में दो-तीन बेड एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज जनपद अमेठी में 16 बेड का एमएनसीयू की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ, नर्स प्रसव कार्य हेतु नामित अन्य स्टाफ को कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब की टीम द्वारा एमएनसीयू/कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था प्रदेश ही नहीं देश में पहली बार लॉन्च हो रही है जिसका लोकार्पण राज्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को राज्य मंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

🕔असद हुसैन

28-06-2024-


स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

अमेठी। आम जनमानस को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य...

Read Full Article
संंस्था प्रबंधक ने कम्पोजिट विद्यालय सेवरा विद्यालय परिसर मे इं.प्रधानाध्यापक संग किया वृक्षारोपण

संंस्था प्रबंधक ने कम्पोजिट विद्यालय सेवरा विद्यालय परिसर मे इं.प्रधानाध्यापक संग किया वृक्षारोपण301

👤28-06-2024-

शुकुलबाजार अमेठी,संंस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल, अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी
सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान अनवरत जारी है उसी क्रम मे कार्यालय विकासखंड शुकुलबाजार अमेठी अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय सेवरा पहुंचकर इं.प्रधानाध्यापक सुधीर शुक्ला से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं कहा कि सुधीर शुक्ला शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और संस्था का मार्गदर्शन,उत्साहवर्धन एवं यथासंभव सहयोग करते रहते हैं जिससे संस्था को बल मिलता है समाजसेवी पी के तिवारी ने विद्यालय परिसर मे इं.प्रधानाध्यापक सुधीर शुक्ला के साथ  नीम का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया वहीं सुधीर शुक्ला ने संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी के नेतृत्व मे संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की उक्त अवसर पर करन राज ओझा भी उपस्थित रहे,समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण अभियान चलाते हैं और कहा कि वह लोगों से मुलाकात कर वृक्ष लगाने की अपील करेंगे और सार्वजनिक स्थलों पर यथासंभव वृक्षारोपण का अभियान जारी रखेंगे और कहा कि पेंड़ लम्बे समय तक आक्सीजन प्रदान करते हैं जिससे वायु की गुणवत्ता मे सुधार, जलवायु मे सुधार, पानी का संरक्षण, मिट्टी का संरक्षण, वन्य जीवन का समर्थन कर पर्यावरण मे योगदान करते हैं।

🕔असद हुसैन

28-06-2024-


शुकुलबाजार अमेठी,संंस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल, अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी का प्रत्येक वर्ष की भांति...

Read Full Article
मातृत्व स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश जीएम डॉ आरपी दीक्षित ने रुदौली सीएचसी का किया निरीक्षण

मातृत्व स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश जीएम डॉ आरपी दीक्षित ने रुदौली सीएचसी का किया निरीक्षण768

👤28-06-2024-

भेलसर(अयोध्या) मातृत्व स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश जीएम डॉ आरपी दीक्षित ने रुदौली सीएचसी का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गुरुवार को अपनी 8 सदस्यीय टीम के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जीएम ने सबसे पहले अस्पताल के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर देखा इसके बाद उन्होंने सीएचसी अधीक्षक मदन बरनवाल के साथ अस्पताल परिसर का भ्रमण कर जच्चा-बच्चा वार्ड में विभिन्न पत्रावली का अवलोकन किया। साथ ही इमरजेंसी वार्ड, डाक्टर कक्ष, शौचालय, जच्चा बच्चा वार्ड, प्रसव कक्ष, साफ-सफाई का निरीक्षण किया। सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड के शीशे पर गंदगी व बेड पर पड़ी चादर साफ न होने पर नाराजगी जताते हुए बेड पर प्लास्टिक सीट व नई चादरों की व्यवस्था करने के निर्देश अधीक्षक को दिए। जीएम ने ढाई घंटे तक गहनता से स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। डॉ फहीम, डॉ अर्पणा कोहली, डॉ अंजू जयसवाल, डॉ सपना आदि के ओपीडी कक्ष की भी व्यवस्थाएं देखी।  जीएम डॉ आरपी दीक्षित ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने, मानव संसाधन का उपयोग ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं यह जानने टीम आई है। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या डॉ पुष्पेंद्र, डीपीएम डॉ आरपी पटेल सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

🕔फहीम अहमद

28-06-2024-


भेलसर(अयोध्या) मातृत्व स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश जीएम डॉ आरपी दीक्षित ने रुदौली सीएचसी का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश...

Read Full Article
गांधीवादी राजनाथ शर्मा को मिला जे.पी सेनानी अवार्ड

गांधीवादी राजनाथ शर्मा को मिला जे.पी सेनानी अवार्ड 731

👤28-06-2024-

बाराबंकी। जनपद के प्रख्यात गांधीवादी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजनाथ शर्मा को जे.पी सेनानी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में संपूर्ण क्रांति आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिया। यह आयोजन लोकनायक जय प्रकाश अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष अभय सिन्हा हर वर्ष नई दिल्ली में पारंपरिक तरीके आयोजित करते हैं। अपने उद्घाटन भाषण में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जेपी को देश के नव निर्माण के महान योद्धा की संज्ञा दी और कहा कि आज उन्हीं के संघर्ष का प्रतिफल है कि देश में लोकतंत्र जीवित है और हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस सबके लिए सत्तर के दशक में देश के नव निर्माण आंदोलन में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। उनका देश की आजादी और बाद में उसके स्थायित्व के लिए उनका संघर्ष देश के इतिहास में अंकित रहेगा। जेपी ने नैतिक राजनीति की हमेशा वकालत की। आज आधी सदी के बाद इस पर विचार करना समय की मांग है और बेहद जरूरी भी है। कार्यक्रम में शामिल रहे गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने कहा कि आज संपूर्ण क्रांति को आधी सदी का समय बीत चुका है। उस आंदोलन के सभी चरणों में मैं सम्मिलित रहा। इस दौरान मुझे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, समाजवादी नेता राज नारायण के साथ नैनी कारागार में बंदी बनाया गया। 26 जून को देश में आपातकाल लगाने के बाद मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं 18 माह जेल में राजनैतिक बंदी रहा। इस दौरान मैंने जेल की यातना भी झेली। हकीकत तो यह है कि गुजरात से शुरू हुआ आंदोलन बाद में पूरे देश में फैल गया और उसके बाद देश से तानाशाह सरकार की विदाई हुई। समारोह में सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में शामिल रहे देश के प्रमुख सेनानियों को जेपी सेनानी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-06-2024-


बाराबंकी। जनपद के प्रख्यात गांधीवादी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजनाथ शर्मा को जे.पी सेनानी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित इंडिया...

Read Full Article
पुनर्गठन के लिए डा0 सतीश चन्द्र शुक्ला गोण्डा जनपद के पर्यवेक्षक मनोनीत

पुनर्गठन के लिए डा0 सतीश चन्द्र शुक्ला गोण्डा जनपद के पर्यवेक्षक मनोनीत483

👤28-06-2024-

देवरिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला को गोण्डा जनपद का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इनकी देखरेख में गोण्डा जनपद की  जिला एवं तहसील इकाइयों का गठन किया जाएगा।  बताते चलें कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गोण्डा जनपद की जिला इकाई सहित समस्त तहसील इकाइयों को निलम्बित कर दिया गया था जिसका जुलाई जनपद में पुनर्गठन किया जाना है।
     संगठन के नियम के अनुसार जिला इकाई एवं प्रत्येक तहसील इकाई के गठन के लिए 11 सदस्यों का होना जरूरी है संगठन केव गोण्डा जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव ने डॉक्टर सतीश चंद्र शुक्ला के मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि हम उम्मीद करते हैं हमारे जनपद के प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु पत्रकार एकता की कड़ी में इस कार्य में अपना अमूल्य सहयोग करेंगे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

28-06-2024-


देवरिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला को गोण्डा जनपद का पर्यवेक्षक...

Read Full Article
बड़ी बी साहिबा का उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बड़ी बी साहिबा का उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम से मनाया गया742

👤28-06-2024-

अयोध्या अयोध्या के बेनीगंज आईटीआई के सामने यतीम खाना बड़ी बुआ मे बड़ी बी साहिबा ( बड़ी बुआ) का उर्स मुबारक हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़ी बुआ के उर्स  मुबारक के मौके पर सुबह फजिर बाद कुरआन खानी,चादरपोशी,व कुल शरीफ का आयोजन हुआ। और देश व जिले के लिए खुशहाली तरक्की अमन चैन की दुआ की गई। और दोपहर मे लंगर (भंडारे) का आज आयोजन हुआ।जिसमें सभी धर्मो के लोग मौजूद रहे।और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। वही वक्फ बारी ताला के सेक्रेटरी आसिफ नवाब ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी भी साहिब का उर्स मुबारक मनाया गया है। यह एकदिवसीय कार्यक्रम होता है। यह कार्यक्रम कय्यूम बाबा व सेक्रेटरी आसिफ नवाब व अन्य कमेटी के लोगों के नेतृत्व में होता है। मै इस उर्स मुबारक के मौके पर सभी को बधाई देता हूं। इस उर्स मुबारक के मौके पर जनाब मोइनुद्दीन मुफ्ती साहब, जनाब मोहम्मद कमर, फैजी,ओवैस कादरी,आसिफ नवाब जनरल सेक्रेटरी, वक़्फ़ बारी तआला, कयूम बाबा,अशफाक भाई,जाबिर खान, बाबू कुरैशी, आजम कादरी, अज्जू सिद्दीकी, मोहम्मद राशिद, डॉक्टर मेराज, मोनू खान वारसी, शादमान खान, असलम पठान, मो सैफी खान, मो उस्मान, रानू खान,जाहिद खान वारसी,व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔आजम खान

28-06-2024-


अयोध्या अयोध्या के बेनीगंज आईटीआई के सामने यतीम खाना बड़ी बुआ मे बड़ी बी साहिबा ( बड़ी बुआ) का उर्स मुबारक हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़ी...

Read Full Article
यशोदा ग्राउंड पर फतेहपुर प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन

यशोदा ग्राउंड पर फतेहपुर प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन525

👤27-06-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर मे कल रात दर्शको से खचाखच भरे ऐतिहासिक यशोदा बाग ग्राउंड पर दो दिवसीय फतेहपुर प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।
रोमांचक मैच में अन्वी ग्रुप सूरतगंज एवं नानपारा वारियर्स के मध्य खेला गया। फाइनल मैच नानपारा वारियर्स ने 1 रन से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक फाइनल मैच मे नानपारा वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर के सीमित मैच में 73 बनाए जवाब मे अन्वी ग्रुप सूरतगंज 6 ओवर 72 बना पाई। विजेता टीम को व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन की ओर से 1 लाख रुपए एवं ट्रॉफी दी गई जबकि उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं ट्रॉफी मदनपुर कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर मो आलम मियां की ओर से दिया गया। अपने बेहतरीन खेल से मैन ऑफ दी सीरीज बने प्रदीप यादव को 5100 रुपए एवं ट्रॉफी अदनान शेख एवं प्रत्येक मैच का मैंन ऑफ दी मैच पुरस्कार अबूजर सनम अंसारी द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त चेयरमैन नगर पंचायत फतेहपुर इरशाद अहमद कमर ने बल्लेबाज प्रदीप यादव को 2 बार 3 लगातार 6 लगाने पर 10200 रुपए नकद देकर सम्मानित किया। दर्शक बड़ी तादाद मे पूरी रात मैदान पर जमे रहे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नोमान शेख ने फतेहपुर क्रिकेट इतिहास मे पहली बार टूर्नामेंट का भव्य आयोजन कर प्रशंसा बटोरी।
टूर्नामेंट के आयोजन मे निजामुद्दीन,मो वहीद,गुफरान ठेकेदार,मो शरीफ,अबूजर अंसारी,रेहान खान टेंट हाउस,शेख शहाबुद्दीन, डा रियाजुद्दीन ने अपना सहयोग दिया।
पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम मे चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, निजामुद्दीन एवं मो आलम मिया ने संयुक्त रूप से पुरुस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर रेहान हैदर,चन्दन जायसवाल,पिंकी,पंकज श्रीवास्तव,खालिद बाबा,एड मो आमिर,जावेद अख्तर,पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,अलीम शेख,मो आलम कुरैशी,कबीर खान,आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-06-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर मे कल रात दर्शको से खचाखच भरे ऐतिहासिक यशोदा बाग ग्राउंड पर दो दिवसीय फतेहपुर प्रथम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article