Back to homepage

Latest News

कल्पवृक्ष के नीचे हवन कर मांगी कोरोना संकट से मुक्ति

कल्पवृक्ष के नीचे हवन कर मांगी कोरोना संकट से मुक्ति136

👤22-04-2021-महोबा : कोरोना संकट को देखते हुए लोग अब धार्मिक अनुष्ठान भी कर रहे हैं। जिले के सिचौरा गांव के लोगों ने दो हजार वर्ष पुराने देश के इकलौते जुड़वां कल्प वृक्ष के नीचे हवन कर कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने को प्रार्थना की। इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया गया। पं. रघुवर दयाल दिहुलिया ने वैदिक विधि से हवन संपन्न कराया। उन्होंने बताया कि लोगों को बचाने के लिए हम ने दुर्लभ कल्प वृक्ष के नीचे हवन पूजन किया। ऐसी मान्यता है कि कल्प वृक्ष के नीचे जो कल्पना या कामना की जाती है, वह अवश्य पूरी होती है। पिछले वर्ष भी यहां बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने कोरोना से मुक्ति के लिए हवन करवाया था। कल्पवृक्ष की आरती पूजन करके महामारी से क्षेत्र एवं देश को बचाने की प्रार्थना की गई। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-04-2021-महोबा : कोरोना संकट को देखते हुए लोग अब धार्मिक अनुष्ठान भी कर रहे हैं। जिले के सिचौरा गांव के लोगों ने दो हजार वर्ष पुराने देश के इकलौते जुड़वां कल्प वृक्ष के नीचे हवन कर कोरोना...

Read Full Article
लखनऊ में COVID-19 संक्रमित की प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने के लिए CMO रेफरेंस लेटर की बाध्यता खत्म

लखनऊ में COVID-19 संक्रमित की प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने के लिए CMO रेफरेंस लेटर की बाध्यता खत्म916

👤22-04-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ को लेकर स्वास्थ्य विभाग हजार मौत के बाद गंभीर हो पाया। लखनऊ में अब कोरोना संक्रमित को किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) के पत्र की जरूरत नहीं होगी।लखनऊ में निजी क्षेत्र के कोविड अस्पतालों में संक्रमित या फिर संभावित को भर्ती होने के लिए अब सीएमओ और इंट्रीगेटेड कोविड कमांड सेंटर( आइसीसीसी के रेफरल लेटर की जरूरत नहीं होगी। संक्रमित लोग अब प्राइवेट कोविड अस्पतालों में सीधे भर्ती हो सकेंगे। इसके इतर सभी सरकारी और अनुबंधित अस्पतालों में रेफरल लेटर की व्यवस्था जारी रहेगी। बेड खाली होने की स्थिति में निजी अस्पताल अब किसी भी कोविड संक्रमित को सीधे भर्ती कर सकेंगे। लखनऊ में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 1584 लोगों की मौत हो चुकी है। 
लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार कराने के लिए बेहद परेशान लोगों को अब बेड की उपलब्धता पर निजी चिकित्सालयों में आसानी से भर्ती किया जाएगा। अब किसी भी निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की परमिशन की जरूरत नहीं होगी। इनको तो अब निजी चिकित्सालय स्वत: भर्ती कर सकते हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने बताया अभी तक निजी चिकित्सालयों में कोरोना उपचाराधीन मरीजों को भर्ती होने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की परमिशन चाहिए होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। निजी हॉस्पिटल संक्रमितों को भर्ती कर इलाज कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि निजी प्रयोगशालाएं कोरोना संक्रमित के साथ ही संभावित की जांच निरंतर जारी रखें और समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिससे कि जांच और इलाज समय से हो सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-04-2021-लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ को लेकर स्वास्थ्य विभाग हजार मौत के बाद गंभीर हो पाया। लखनऊ में अब कोरोना संक्रमित...

Read Full Article
यूपी के सभी RTO में कोरोना का ग्रहण, अब एक मई तक नहीं बनेंगे ड्राइव‍िंंग लाइसेंस

यूपी के सभी RTO में कोरोना का ग्रहण, अब एक मई तक नहीं बनेंगे ड्राइव‍िंंग लाइसेंस183

👤22-04-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस और परिवहन कार्यालयों में संक्रमित होते कर्मियों को देख विभाग ने 23 अप्रैल यानी गुरुवार से एक मई तक प्रदेश भर के सभी आरटीओ और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस के कामकाज पर रोक लगा दी है। इस दौरान प्रदेश भर के सभी आरटीओ कार्यालयों में किसी भी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे। इस आशय के निर्देश परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सूबे के सभी आरटीओ कार्यालयों को भेज दिए हैं।परेशान न हों आवेदक, रीशेड्यूल होंगे डीएल और स्लॉट, आएगा मैसेज : जिन आवेदकों ने लर्नर लाइसेंस, स्थाई डीएल, नवीनीकरण, पता परिवर्तन आदि डीएल संबंधित कार्य के लिए 23 अप्रैल से एक मई का स्लॉट बुक कराया है अब उन स्लॉटाें को आगे बढ़ा दिया जाएगा। टाइम स्लॉट 15 मई के बाद रीशेड्यूल किए जाएंगे। उनके मैसेज डीएल आवेदकों को अलग-अलग तारीखों पर भेजकर बुलाया जाएगा। परेशान न हों आवेदक उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। इसके साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की वैधता 30 जून 2021 तक बढ़ा दी है। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय और एआरटीओ कार्यालय से रोजाना एक हजार से अधिक लाइसेंस जारी होते है। इनमें ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय से रोजाना 450 लर्नर लाइसेंस, 180 स्थायी लाइसेंस, 150 नवीनीकरण और डुप्लीकेट लाइसेंस के अलावा देवा रोड एआरटीओ कार्यालय से तीन सौ लाइसेंसों पर मुहर लगती है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-04-2021-लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस और परिवहन कार्यालयों में संक्रमित होते कर्मियों को देख विभाग ने 23 अप्रैल यानी गुरुवार से एक मई तक प्रदेश भर के सभी आरटीओ और सहायक संभागीय...

Read Full Article
छोड़कर दिल्ली-झांसी घर लौटे रहे प्रवासी

छोड़कर दिल्ली-झांसी घर लौटे रहे प्रवासी638

👤22-04-2021-महोबा : जिले में अधिकांश मजदूर वर्ग नजदीक होने के कारण दिल्ली और झांसी निकल जाते हैं। पिछले साल लॉकडाउन के समय यह लोग वापस आए थे लेकिन साल के प्रारंभ में यहां से फिर काम पर लौट गए थे। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की लहर तेज होने से फिर मुसीबत घिरने लगी तो यह मजदूर घरों को फिर लौटने लगे हैं। अब इनके सामने अपने क्षेत्र में काम की तलाश करना मुसीबत बन सकता है। प्रशासन ने मनरेगा का काम चालू कराने का आश्वासन दिया है लेकिन पंचायतों में फिलहाल काम जल्द प्रारंभ होना मुश्किल लग रहा है।
रुक्मिणी अपने बच्चों व पति कमल के साथ झांसी में पांच माह से थी। वहां एक फैक्ट्री में दोनों काम कर रहे थे। काम बंद होने और वहां मरीजों के अधिक मिलने के कारण लौटना पड़ा। वह रोडवेज बस से गुरुवार को महोबा लौट आई। उसने बताया कि पिछले बार जब लौटी थी तो उसके पास काफी पैसे भी मजदूरी के एकत्र हो गए लेकिन इस बार तो कुछ जोड़ ही नहीं पाई है। चरखारी के पंकज, सुलेमान, दीनदयाल आदि भी लौट आए हैं। यह लोग दिल्ली से लौटे हैं। बताया कि काम बंद होने के बाद से वह वहां एक सप्ताह से इस इंतजार में रुके थे कि शायद हालात सुधर जाएं। लेकिन स्थिति और भी खराब होने के कारण वहां से लौट आए हैं। यहीं पर कोई काम तलाशेंगे। इस समय प्रतिदिन दिल्ली और झांसी से आने वाली रोडवेज की बसों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से इन यात्रियों की जांच के लिए अलग स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारी नियुक्त कर नमूना लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही आगे भेजा जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-04-2021-महोबा : जिले में अधिकांश मजदूर वर्ग नजदीक होने के कारण दिल्ली और झांसी निकल जाते हैं। पिछले साल लॉकडाउन के समय यह लोग वापस आए थे लेकिन साल के प्रारंभ में यहां से फिर काम पर...

Read Full Article
कोविड मरीज रेमडेसिवीर के पीछे न करें 20 हजार खर्च, दो रुपये की डेक्सामेथासोन भी कारगर

कोविड मरीज रेमडेसिवीर के पीछे न करें 20 हजार खर्च, दो रुपये की डेक्सामेथासोन भी कारगर775

👤21-04-2021-लखनऊ । कोरोना से संक्रमित अपने परिजन की जान बचाने के लिए रेमडेसिवीर की मुंह मागी कीमत लोग देने को तैयार जिन्होंने किसी तरह पा लिया और लगवा भी दिया क्या वह बच गए यह बडा सवाल है। इस बारे में विशेषज्ञ कहते है कि इस इंजेक्शन का कोई खास फायदा नहीं है इसलिए इस दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता नहीं दिया।रेमडेसिवीर का वहीं हाल है जैसे वायरल फीवर में एंटीबायोटिक खाओ तो सात दिन में ठीक न खाओ तो भी सात दिन में ठीक.........एआरडीएस रोकने में इसकी कोई भूमिका नहीं है। रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया एंड क्लीनिकल फार्माकोलॉजी के सचिव और  संजय गांधी पीजीआइ  के आईसीयू एक्पर्ट प्रो, संदीप साहू ने साफ शब्दों में कहा कि रेमेडिसवीर के पीछे भागने से कोई फायदा नहीं है। डॉक्टर भी तीमारदार को इसके पीछे भागने के रोकें। कोरोना संक्रमित में एआरडीएस रोकने में कोई खास फायदा नहीं है। न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन के हाल के शोध का हवाला देते हुए प्रो. साहू कहते है कि डेक्सामेथासोन सबसे सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवा है। यह दवा एआरडीएस रोकने में काफी कारगर साबित होती है। ऐसा हमने में भी कोरोना मरीजों में देखा है खास तौर पर जिनमें लो ऑक्सीजन की जरूरत है । इनमें यह आठ से दस मिली ग्राम 24 घंटे में एक बार देने से वेंटिलेटर पर जाने के आशंका काफी कम हो जाती है।शोध वैज्ञानिकों ने दो हजार कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों पर शोध किया जिनमें आक्सीजन लेवल 90 से कम था इन्हें डेक्सामेथासोन देने के बाद 28 दिन बाद परिणाम देखा गया तो पता चला कि इनमें मृत्यु दर कम थी इसके साथ ही वेंटिलेटर की जरूरत कम पडी। रेमडेसिवीर  केवल एक खास वर्ग में राहत दे सकती है।  हाई ऑक्सीजन की जरूरत होती है। यह केवल पहले सप्ताह में ही देने से  राहत की संभावना होती है। इस दवा का कोई खुली स्टडी नहीं है केवल फार्मा इंडस्ट्री द्वारा प्रायोजित शोध ही सामने आए है। तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (एआरडीएस) एक ऐसी स्थिति है जिसमें फेफड़ों की हवा की थैलियों में तरल जमा हो जाने के कारण अंगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। गंभीर रूप से बीमार या कोरोना संक्रमित लोगों में सांस संबंधित तंत्र में गंभीर समस्या का सिंड्रोम हो सकता है। यह अकसर घातक होता है। उम्र के साथ खतरा और बीमारी की गंभीरता से बढ़ती जाती है। एआरडीएस से पीड़ित लोगों को गंभीर रूप से सांस की तकलीफ होती है और वेंटीलेटर के सहारे के बिना वे खुद सांस लेने में असमर्थ होते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-04-2021-लखनऊ । कोरोना से संक्रमित अपने परिजन की जान बचाने के लिए रेमडेसिवीर की मुंह मागी कीमत लोग देने को तैयार जिन्होंने किसी तरह पा लिया और लगवा भी दिया क्या वह बच गए यह बडा सवाल...

Read Full Article
मुतवल्ली कोटे से वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य, चेयरमैन पद की राह आसान

मुतवल्ली कोटे से वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य, चेयरमैन पद की राह आसान345

👤21-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की राजनीति में माहिर हो चुके वसीम रिजवी एक बार फिर मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के सदस्य चुने गए हैं। उनके साथ ही उनके कोटे के सैय्यद फैजी ने भी बाजी मारी है। अब वसीम रिजवी का अगला कदम शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद की ओर है।करीब दस महीने से शिथिल पड़े उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पुर्नगठन की कवायद शुरू हो गई है। मुतवल्ली कोटे से शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य के लिए मंगलवार को चुनाव में वसीम रिजवी ने आसान जीत दर्ज की है। उनके साथ ही उनके ही गुट के सैय्यद फैजी भी मुतवल्ली कोटे से सदस्य चुने गए हैं। इनके अलावा सांसद कोटे से रामपुर से कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो निॢवरोध निर्वाचित हुईं। इस बार वसीम रिजवी ने जिस तरह से सदस्य के चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की है, उससे साफ जाहिर होता है कि अब तो चेयरमैन पद पर उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई है। शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीर हसन ने बताया कि मुतवल्ली कोटे से सदस्य पद के लिए 17 अप्रैल को सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से एक ने नाम वापस लिया था। दो सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में कुल 29 वोट पड़े जिनमें से दो वोट अवैध हो गए। शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य के लिए प्रथम वरीयता में 27 में 21 वोट वसीम रिजवी को और 6 वोट फैजाबाद के अशफाक हुसैन उर्फ जिया को मिले। दूसरी वरीयता में 21 वोट सैय्यद फैजी को मिले और 6 वोट उन्नाव के सैय्यद मुशर्रफ हुसैन रिजवी को मिले। वसीम रिजवी और सैय्यद फैजी ने जीत दर्ज की। शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य पद के लिए संसदीय कोटे से कांग्रेस नेता व रामपुर से पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने अकेले ही नामांकन किया था। इसमें वह निॢवरोध चुनी गईं। अभी संसदीय कोटे से एक और सदस्य चुना जाना है। विधानमंडल के भी दो सदस्य का चुनाव होना है। अब बोर्ड का पुर्नगठन करने के लिए प्रदेश सरकार को बाकी सदस्यों के नाम मनोनीत करने होंगे।11 सदस्यीय शिया वक्फ बोर्ड: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष सहित कुल 11 सदस्य होते हैं। पहले चरण में बोर्ड में बतौर सदस्य के तौर पर चुनाव होता है। इसमें वक्फ संपत्ति की देखरेख करने वाले मुतवल्ली कोटे से दो सदस्य चुने जाते हैं। चुनाव में वही मुतवल्ली वोट दे सकते हैं, जिनके वक्फ की सालाना कमाई एक लाख रुपये से अधिक हो। मुतव्वली कोटे से वसीम रिजवी और सैय्यद फैजी सदस्य चुने गए हैं। शिया वक्फ बोर्ड में दो सदस्य वकील कोटे से आते हैं, जिनमें अवध बार एसोसिएशन से चुनकर जाते हैं। बार काउंसिल में भी शिया समुदाय से कोई सदस्य नहीं हैं। इस कोटे में दो पदों पर वरिष्ठ अधिवक्ता को नामित किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की राजनीति में माहिर हो चुके वसीम रिजवी एक बार फिर मुतवल्ली कोटे से बोर्ड के सदस्य चुने गए हैं। उनके साथ ही उनके कोटे के सैय्यद...

Read Full Article
रामजन्मोत्सव के साथ रामनगरी की संभावनाएं शिखर पर, तैयार हो रही बुनियाद

रामजन्मोत्सव के साथ रामनगरी की संभावनाएं शिखर पर, तैयार हो रही बुनियाद372

👤21-04-2021-अयोध्या । कोरोना संकट के चलते रामजन्मोत्सव के मौके पर भले ही गत वर्षें की तरह 20 से 25 लाख श्रद्धालु नहीं होंगे, पर रामनगरी बुधवार को शिखर पर होगी। एक ओर रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच हजार करोड़ से अधिक राशि इकट्ठी की जा चुकी है। हजारों करोड़ की राशि और एकत्रित होने का अनुमान है। मंदिर की नींव भी भरी जाने लगी है। 161 फीट ऊंचे शिखर, पांच उप शिखर, पांच एकड़ क्षेत्र में विस्तृत प्रस्तावित मंदिर का परकोटा और संपूर्ण 70 एकड़ के रामजन्मभूमि परिसर में वैदिक सिटी के रूप में विस्तृत कल्चरल कैपिटल ऑफ दी वर्ल्ड के साथ अगले तीस माह में रामनगरी भी समुन्नत हो पूरे वैभव से अभिव्यक्त होगी।रामनगरी को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक-आध्यात्मिक नगरी विकसित करने के लिए नगर नियोजन से जुड़ी अंतरराट्रीय ख्याति की संस्थाएं विजन डाक्यूमेंट को अंतिम स्पर्श दे रही हैं। यदि कोरोना संकट बहुत लंबा नहीं खिंचा, तो अगले माह ही विजन डाक्यूमेंट की प्रस्तुति के बाद भव्य रामनगरी के साथ नव्य अयोध्या के निर्माण को गति भी मिलेगी। रामनगरी से जुड़ी संभावनाएं यूं तो 2014 में नरेंद्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही प्रशस्त होने लगी थीं। उनकी कैबिनेट के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के रामायण सर्किट एवं रामवनगमन मार्ग को राजमार्ग के रूप में विकसित करने की घोषणा की और इस घोषणा के अनुरूप काम भी अंतिम दौर में है। 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ अयोध्या केंद्र ही नहीं प्रदेश सरकार की भी प्राथमिकताओं में भी शीर्ष पर आ गई। प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव के माध्यम से अधिकाधिक दीप जलाने का रिकार्ड बनाकर रामनगरी 2018 से ही वैश्विक क्षितिज पर चमक रही है। इस बीच रामनगरी के हिस्से पर्यटन विकास की अनेक महनीय योजनाएं आती रही हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-04-2021-अयोध्या । कोरोना संकट के चलते रामजन्मोत्सव के मौके पर भले ही गत वर्षें की तरह 20 से 25 लाख श्रद्धालु नहीं होंगे, पर रामनगरी बुधवार को शिखर पर होगी। एक ओर रामजन्मभूमि पर...

Read Full Article
नगर निगम लखनऊ की जिम्मेदारी-शहर में सफाई, सैनिटाइजेशन और कोविड शवों का दाह संस्कार

नगर निगम लखनऊ की जिम्मेदारी-शहर में सफाई, सैनिटाइजेशन और कोविड शवों का दाह संस्कार610

👤21-04-2021-लखनऊ। कोरोना काल में भी सफाई न होने की शिकायत है तो सैनिटाइजेशन न होने से भी शहर के कई इलाकों के निवासी परेशान हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के सामने तमाम ऐसे फोन आए, जिन्होंने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बावजूद सैनिटाइजेशन न होने की शिकायत की। तमाम लोगों ने इलाज न मिलने, एंबुलेंस न मिलने और कोरोना संक्रमण की जांच न होने की भी शिकायत की, लेकिन नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि नगर निगम का काम सफाई, संक्रमित इलाके में सैनिटाइजेशन कराना और कोविड शवों का अंतिम संस्कार कराना ही है, जबकि इलाज से लेकर एंबुलेंस और कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की जांच, इलाज समेत, इलाज से जुड़े अन्य कार्य मुख्य चिकित्साधिकारी के पास हैं। उनका कहना था कि नगर निगम ने सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई के लिए कंट्रोल रूम बना रखा है, लेकिन परेशान हाल लोग नगर निगम के कंट्रोल रूम में फोन कर इलाज और एंबुलेंस भी मांग रहे हैं। इससे उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-04-2021-लखनऊ। कोरोना काल में भी सफाई न होने की शिकायत है तो सैनिटाइजेशन न होने से भी शहर के कई इलाकों के निवासी परेशान हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के सामने तमाम...

Read Full Article
सुलतानपुर में जमीन विवाद में चली गोलियां, आठ लोग जख्मी; भारी पुलिस बल तैनात

सुलतानपुर में जमीन विवाद में चली गोलियां, आठ लोग जख्मी; भारी पुलिस बल तैनात387

👤21-04-2021-सुलतानपुर। सुलतानपुर के कराैंदीकलां थानाक्षेत्र के मेवपुर बिरचौली गांव में जमीनी विवाद में गोली चलने से आठ लोग जख्मी हो गए। वहीं गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर भारी पुलिस दल तैनात है। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर एक व्यक्ति को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक महिला भी शामिल है। जितेंद्र प्रताप सिंह व द्वितीय पक्ष के विनोद कुमार सिंह के बीच रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों ही परिवार के अधिकांश लोग बाहर रहते हैं। पंचायत चुनाव में सभी परिवार सहित घर आए थे। बुधवार को सुबह जमीन के विवाद को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव भी होने लगा। मौके पर जितेंद्र सिंह, विपिन, अमित, धीरेंद्र, संतोष, सुमित कुमार, सचिन सिंह भी पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से राजन सिंह, राजेश, सत्यम सिंह, साधना, हर्ष, संजय मिश्रा, राेहित सिंह घायल हो गए। राजन सिंह के पेट में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर द्वितीय पक्ष के भूपेंद्र सिंह के जांघ में गोली लगी है, जिसके कारणों की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने बताया कि सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से एक लाइसेंसी 315 बोर रायफल, एक अवैध रायफल, खोखा व कारतूस भी बरामद किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-04-2021-सुलतानपुर। सुलतानपुर के कराैंदीकलां थानाक्षेत्र के मेवपुर बिरचौली गांव में जमीनी विवाद में गोली चलने से आठ लोग जख्मी हो गए। वहीं गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई।...

Read Full Article
लखनऊ में आर्मी के बेस से आये रैक, ऑक्सीजन टैंकर साथ रात को होंगे बोकारो रवाना

लखनऊ में आर्मी के बेस से आये रैक, ऑक्सीजन टैंकर साथ रात को होंगे बोकारो रवाना691

👤21-04-2021-लखनऊअपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीआरएम संजय त्रिपाठी सहित कई आला अधिकारी भी यहां मौजूद रहे। डीआरएम से बताया कि हर एक रैक में कम से कम सात ऑक्सीजन टैंकर लोड कर भेजे जाएंगे। हालांकि टैंकर की संख्या बढ़ने से रैक में इनकी संख्या भी बढ़ाकर आठ से 10 की जा सकती है। अभी तीन और रैक सेना से मांगे गए हैं। जो कि जल्द लखनऊ आ जाएंगे। हम पहला ऑक्सीजन एक्सप्रेस का रैक रात 10 बजे बोकारो को रवाना करेंगे। इनको रवाना करने से पहले लखनऊ से उतरेटिया तक ट्रायल किया जा रहा है।। सेना के जिस लो फ्लोर रैक से युद्धक टैंक और साजो सामान को मिलिट्री स्पेशल ट्रेन से भेजा जाता है। उसी लो फ्लोर रैक का इस्तेमाल ऑक्सीजन एक्सप्रेस में मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर को यूपी में लाने के लिए किया जाएगा। सेना के अलग अलग बेस से आये लो फ्लोर रैक पर खाली ऑक्सीजन टैंकर को लोड कर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन से उतरेटिया तक ट्रायल शुरू किया। रेलवे रात 10 बजे पहला रैक बोकारो भेजेगा। एक रैक में सात ऑक्सीजन टैंकर होंगे। लखनऊ से बोकारो की 805 किलोमीटर की दूरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस का खाली रैक 16 घंटे में पूरी करेगा। दरअसल लखनऊ सहित प्रदेश के बड़े शहरों में बढ़ रहे ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने झारखंड के बोकारो व जमशेदपुर और उड़ीसा के राउरकेला से मेडिकल ऑक्सीजन मंगाने की तैयारी की है। रेलवे ने ऑक्सीजन टैंकर के लिए सेना के पंजाब स्थित खंदारी कला, भटिंडा और यूपी के बबीना बेस से बीबीसीएम और एनबीडब्लूटी रैक को मंगवाया है। पहला रैक लखनऊ पहुंचा। जिसमें राज्य सरकार की ओर से आसपास के जिलों से खाली ऑक्सीजन टैंकरों को लाकर उनको चारबाग़ स्टेशन के कैब वे से सटी साइडिंग पर लोड किया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-04-2021-लखनऊअपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीआरएम संजय त्रिपाठी सहित कई आला अधिकारी भी यहां मौजूद रहे। डीआरएम से बताया कि हर एक रैक में कम से कम सात ऑक्सीजन टैंकर लोड कर भेजे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article