Back to homepage

Latest News

UP में फिर पांव पसार रही महामारी:पिछले 24 घंटों में 1368 लोग पॉजिटिव मिले

UP में फिर पांव पसार रही महामारी:पिछले 24 घंटों में 1368 लोग पॉजिटिव मिले261

👤30-03-2021-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1368 नए रोगी मिले। हालांकि इस दौरान 299 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है।उत्तर प्रदेश में नए कोरोना वायरस से संक्रमितों के मुकाबले फिर कम रोगी ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 299 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पांच और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 8790 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 8669 हो गए हैं।लखनऊ में 24 घंटे में 499 रोगी मिले
बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 499 नए रोगी राजधानी लखनऊ में मिले। इसके साथ ही लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2598 हो गई है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा नए मामले सामने आए, उनमें वाराणसी में 75, मथुरा में 61, प्रयागराज में 57, कानपुर में 53, रयबरेली व उन्नाव में 48-48, गौतम बुद्ध नगर 46 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा गाजियाबद में 34 मरीज मिले हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से लखनऊ में दो व कानपुर, वाराणसी और आगरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।यूपी में कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6.13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.97 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस घटकर 97.4 फीसद हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.45 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित...

Read Full Article
 कार, जीप व वैन पर पहले की तरह एकल यात्रा शुल्क, जान‍िए क्‍या होगा बदलाव

कार, जीप व वैन पर पहले की तरह एकल यात्रा शुल्क, जान‍िए क्‍या होगा बदलाव259

👤30-03-2021-

लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) टोल प्लाजा पर शुल्क एक अप्रैल से बढ़ाने जा रहा है। लखनऊ रायबरेली हाई वे पर कार, जीप व वैन को पहले की तरह एकल यात्रा पर 95 रुपये ही देना होगा। एक दिन में वापसी यात्रा का शुल्क 145 रुपये होगा, पहले यह 140 रुपये था। इसी तरह कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन को 50 एकल यात्रा का सिर्फ 3205 देना होगा, एक अप्रैल से पहले यह राशि 3095 रुपये थी। वहीं 20 किमी.दूरी के अंदर गैर वाणिज्यक वाहन के लिए मासिक पास 285 रुपये निर्धार‍ित किया गया है।एनएचएआइ अफसरों के मुताबिक सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए भुगतान के समय से 24 घंटे के भीतर वापसी यात्रा छूट 25 फीसद और एक माह में 50 एकल यात्रा पर 33 फीसद की छूट दी जाएगी। महाप्रबंधक व परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया मध्य रात्रि 12 बजे के बाद यह शुल्क लेने की प्रकिया टोल प्लाजा पर शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि हल्के वाणिज्यक वाहन, हल्के माल वाहक वाहन अथवा मिनी बस से एकल यात्रा पर 150 के स्थान पर 155 रुपये, उसी दिन वापसी यात्रा पर 235 कर दिया, पहले 225 रुपये था। बस व ट्रक (दो धुरी वाले) 325 रुपये, पहले 315 रुपये था। उसी दिन वापसी करने पर 470 रुपये था जो अब 490 रुपये हो गया। तीन धूरी वाले वाणिज्यक वाहन का 345 से बढ़ाकर 355 रुपये और उसी दिन वापसी पर 515 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये कर दिया गया है। उधर नवाबगंज, कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार, जीप व वैन को 80 रुपये व छोटे वाणिज्यक वाहन को एक अप्रैल से 130 रुपये देना होगा।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-


लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) टोल प्लाजा पर शुल्क एक अप्रैल से बढ़ाने जा रहा है। लखनऊ रायबरेली हाई वे पर कार, जीप व वैन को पहले...

Read Full Article
कैसरबाग से लापता अधिवक्ता की हत्या के बाद उन्नाव में ले जाकर फेंका शव, दोनों गिरफ्तार

कैसरबाग से लापता अधिवक्ता की हत्या के बाद उन्नाव में ले जाकर फेंका शव, दोनों गिरफ्तार44

👤30-03-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र से लापता अधिवक्ता का शव उन्नाव जिले में बरामद किया गया है। उन्नाव पुलिस ने खुलासा करते हुए अधिवक्ता के पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पहले वकील का गला दबाया और फिर सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दोनों व्यक्तियों ने वकील के द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। शनिवार को मृतक वकील के भाई ने कैसरबाग कोतवाली में लापता होने की सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।जानकारी के अनुसार, मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालकुंआ मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे।बीते शनिवार को दर्ज हुआ था केस
बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिजन ने शव की शिनाख्त की।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने से तंग आकर की हत्या
उन्नाव पुलिस के अनुसार आरोपी विपिन और प्रवीण से पूछताछ में पता चला कि दोनों अधिवक्ता के पड़ोस में ही रहते हैं। दोनों का एक मकान पीजीआई क्षेत्र में सैनिक नगर में भी है। नितिन दोनों पर अपत्तिजनक टिप्पणी करता था। इससे तंग आकर विपिन और प्रवीण कुछ समय पहले सैनिक नगर में शिफ्ट हो गए। इसके बाद भी नितिन उन पर टिप्पणी करते थे। कभी कभार फोन करके भी नितिन परेशान करते थे। इससे त्रस्त होकर दोनों भाइयों ने नितिन की हत्या की साजिश रची।
फोन करके बुलाया, कार में बैठाकर मौरावां ले गए दोनों भाई
विपिन और प्रवीण ने बहाने से कुछ बात करने के लिए फोन करके बुलाया। इसके बाद उसे अपनी वैगनआर कार में बिठाया और उन्नाव लेकर चले गए। रास्ते में उसकी हत्या कर दी और शव मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे फेंककर दोनों भाई फरार हो गए। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था।
दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मौरावां राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला घोंटने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र से लापता अधिवक्ता का शव उन्नाव जिले में बरामद किया गया है। उन्नाव पुलिस ने खुलासा करते हुए अधिवक्ता के पड़ोस में...

Read Full Article
यूपी पंचायत चुनाव में अहम रोल निभाएंगे युवा, कुल मतदाताओं में 35 वर्ष तक की आयु वाले 46 फीसद

यूपी पंचायत चुनाव में अहम रोल निभाएंगे युवा, कुल मतदाताओं में 35 वर्ष तक की आयु वाले 46 फीसद550

👤30-03-2021-लखनऊ । दुनियां के सबसे बड़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा जोश की अहम भूमिका होगी। पंचायत चुनाव के कुल मतदाताओं में 46 फीसद से अधिक 35 वर्ष तक के युवा वोटर ही हैं। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों को युवाओं का खास ख्याल रखना होगा।उत्तर प्रदेश के गांवों की मौजूदा अनुमानित आबादी 18,37,25,954 में पंचायत चुनाव के लिए 12,39,74,150 (67.5 फीसद) मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता जहां 6,57,22,788 (53.01 फीसद) हैं वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 5,82,51,362 (46.99 फीसद) है। गौर करने की बात यह है कि वर्ष 2015 के चुनाव के मुकाबले अबकी महिला मतदाताओं की संख्या कहीं अधिक है। पिछले चुनाव में जहां एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 875 महिलाएं थीं वहीं अबकी चुनाव में 886 हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले एक करोड़ से अधिक मतदाता होंगे। इनमें 21 वर्ष से कम आयु वाले ही 78 लाख से अधिक हैं। खास बात यह है कि कुल मतदाताओं में 35 वर्ष से कम आयु के युवा मतदाताओं की हिस्सेदारी 46 फीसद से अधिक यानी 5.73 करोड़ है। दूसरी तरफ 50 पार वाले मतदाताओं की संख्या 2.98 करोड़ हैं। इसमें उम्रदराज 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 1.43 करोड़ हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में 11.74 करोड़ मतदाता थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-03-2021-लखनऊ । दुनियां के सबसे बड़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में युवा जोश की अहम भूमिका होगी। पंचायत चुनाव के कुल मतदाताओं में 46 फीसद से अधिक 35 वर्ष तक के युवा वोटर ही हैं। ऐसे में...

Read Full Article
स्वर्ण ही स्वर्ण जिया के नाम

स्वर्ण ही स्वर्ण जिया के नाम458

👤26-03-2021-

आजमगढ़। समुद्र की लहरों में अपनी जीत दर्ज करने के बाद आजमगढ़ की एक दिव्यांग लड़की जिया ने इस बार बंगलुरू में आयोजित 20वें राष्ट्रीय पैरा तैराकी में भी सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए तीनों वर्ग के स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। गत 21 मार्च को आजमगढ़ की जिया राय ने वो कमाल कर दिखाया जिसे देखकर दर्शकों के मानों होश ही उड़ गए। प्रतियोगा की शुरूआत हुई तो सब की नजरें जिया राय पर जाकर टिक गईं। सभी के मन में यही सवाल था कि क्या इस बार भी जिया कुछ अलग करने में कामयाब होगी। ऐसे में जिया राय ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं होने दिया और सब जूनियर वर्ग में पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर दिखाया। इसके पूर्व जिया ने मुंबई में समुद्र की लहरों में छलांग लगाते हुए 22 किमी. की दूरी मात्र 7 घंटे में तय कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। इसी वर्ष फरवरी महीने में वरली सी लिंक से भोर 3:50 मिनट में छलांग लगाकर 36 किमी. की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में तय करने वाली जिया राय ने यह साफ संकेत दे दिया था कि अब वह लहरों में अपना नाम दर्ज कर के ही मानेंगी। बंगलुरू में आयोजित 20वें राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में उस समय स्वीमिंग पूल में दर्शकों की खचा-खच भीड़ ने जता दिया कि जिया राय दिव्यांग होते हुए भी दिव्यांग नहीं है। उसके लाखों प्रशंसक तैयार हो चुके हैं। जिया के छलांग लगाते ही वहां उपस्थित जिया राय के प्रशंसकों ने लगातार तालियां बजाना शुरू कर दिया। जिया के प्रशंसकों की तालियों की गूंज मानो पूरे बंगलुरू में गंूजने लगी। जिया ने प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अब बारी थी जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करने की तो जैसे ही जिया राय को जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करने की इजाजत मिली जिया के भीतर जोश उफान मारने लगा। फिर क्या था जिया ने जूनियर वर्ग का खिताब भी अपने नाम कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। जिया का हौसला यहीं नहीं रुका। आयोजकों ने उसका नाम सीनियर वर्ग में भी शामिल कर लिया। यहां भी जिया ने अपने से बड़े तैराकों को पटखनी देते हुए सीनियर वर्ग का स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया। जिया ने सीनियर वर्ग में फ्रीस्टाइल तैराकी में 200 मीटर की तैराकी में अपने साथ अपने पांच खिलाडिय़ों को मात देने में सफलता हासिल की। जिया ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी को मात्र 3:11.41 मिनट में ही पूरा कर लिया। वहीं रा9ि 9:20 पर आयोजित 100 मीटर बटरफलाई पैरा तैराकी में प्रतिभाग करते हुए मात्र 90 सेकेंड में तैराकी पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। हालांकि वह मात्र दो सेकेंड से विश्व कीर्तिमान बनाने से चूक गईं। लेकिन प्रतियोगित को दोपहर 12 बजे आयोजित 100 मीटर बैक तैराकी में जिया ने हिस्सा लेते हुए अपने उसी अंदाज में प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। इस प्रकार से जिया राय ने तीनों वर्ग में पहला स्थान हासिल कर तीनों स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। बता दें कि जिया राय एक दिव्यांग हैं और वह ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर डिले इन स्पीच से पीडि़त हैं और अब तक समुद्र की लहरों में कई इतिहास रच चुकी हैं। 

क्या कहना है जिया के पिता मदन राय का-
आईएनएस शिकरा में तैनात आम्र्स द्वितीय में मास्टर चीफ  जिया राय के पिता मदन राय ने बताया कि जिया के सारे ईवेंट्स तो वर्ष 2020 में ही निर्धारित थे लेकिन 7 मार्च वर्ष 2020 को कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र के सभी गतिविधियों में रोक लगा दी गई थी जिसमें स्वीमिंग कल्ब भी शामिल थे। ऐसे में यह सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े। हाल ही में 5 जनवरी वर्ष 2021 को महाराष्ट्र के पालघर में जब जिया ने 22 किमी. की दूरी मात्र 7 घंटे में पूरी कर विश्व रिकार्ड कायम किया तो स्वीमिंग एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र ने 17 फरवरी का कार्यक्रम तय कर दिया जिसमें जिया को वरली सी लिंक से गेट वे ऑफ इंडिया तक की दूरी को तय करना था। इस ईवेंट को महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय की गई दिशा-निर्देश के अनुसार तय किया गया। इसमें जिया को प्रात: 3:30 बजे वरली सी लिंक से इस लक्ष्य को पूरा करना था। मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र की कताई अलीमुद्दीनपुर की रहने वाली जिया राय इन दिनों अपने माता पिता के साथ मुम्बई में रह कर शिक्षा हासिल कर रही है। जिया के पिता मदन राय आईएनएस शिकरा में तैनात आम्र्स द्वितीय में मास्टर चीफ  के पद पर कार्यरत हैं तो वहीं जिया की मां रचना राय सेंट्रल स्कूल में अध्यापक हैं। श्री मदन ने बताया कि इस समय उनके आजमगढ़ स्थित उनके पैत्रिक गांव में तो जश्न का माहौल है। उन्होंने बताया कि जिया का अगला लक्ष्य पैरालंपिक खेलों में प्रतिभाग कर एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का है जिसकी तैयारी जिया पूरे लगन और मेहनत से कर रही है। 

5 घंटे करती थी रोज सघन अभ्यास
समुद्र में लहरों को चीर कर लक्ष्य प्राप्त करने और नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जिया राय प्रतिदिन स्वीमिंग कल्ब में 5 घंटे तक  अभ्यास करतीं थीं। यह अभ्यास दिन में दो बार तथा सप्ताह में छह बार होता था। बृहस्पतिवार को जिया आराम करतीं और इस दौरान मानसिक रूप से अपने आपको तैयार करने का काम करतीं। जिया राय के इस अथक प्रयासों और अभ्यासों का नतीजि रहा कि आज वह एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हो सकीं।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-03-2021-


आजमगढ़। समुद्र की लहरों में अपनी जीत दर्ज करने के बाद आजमगढ़ की एक दिव्यांग लड़की जिया ने इस बार बंगलुरू में आयोजित 20वें राष्ट्रीय पैरा तैराकी में भी सभी प्रतिभागियों...

Read Full Article
पंचायत के 4 पदों के लिए 4 चरणों में जिलेवार मतदान

पंचायत के 4 पदों के लिए 4 चरणों में जिलेवार मतदान790

👤26-03-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिलेवार चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच साढ़े आठ लाख से अधिक पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। दो मई को मतगणना होगी। सभी चरणों के लिए नामांकन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक, मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक और मतगणना एक साथ दो मई को सुबह आठ बजे से होगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत के चारों पदों (ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य) के लिए एक साथ चार चरणों में जिलेवार चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में 18 जिलों के सभी पदों के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 20 जिलों में 19 अप्रैल को, तीसरे में 20 जिलों में 26 अप्रैल को और चौथे व अंतिम चरण में 17 जिलों में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जा सकेगा। सभी चरणों के सभी पदों के लिए मतगणना एक साथ दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-03-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिलेवार चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच...

Read Full Article
यूपी पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बड़ी, पौने दो लाख पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद

यूपी पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बड़ी, पौने दो लाख पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद789

👤26-03-2021-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियां और तेज कर दी गई हैं। खासकर इस बार होली के त्योहार पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती बड़ी है। इसके चलते हर जिले में होलिका दहन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने व हर छोटे विवाद को भी पूरी गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव पर करीब पौने दो लाख पुलिसकर्मियों के कंधों पर सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी। 50 कंपनी पीएसी के अलावा होमगार्ड व पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे।
डीजीपी मुख्यालय ने जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जोन स्तर से पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगाने की रणनीति बनाई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों के आधार पर हर जिले में तैनात किए जाने वाले पुलिस बल का खाका भी खींचा जा रहा है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनाव के एक चरण में करीब 5500 उपनिरीक्षक, 4500 मुख्य आरक्षी व सात हजार आरक्षी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। करीब 46 हजार होमगार्ड जवान व 10 हजार पीआरडी जवान भी पुलिस की मदद के लिए मुस्तैद रहेंगे। थाने का 70 फीसद बल ही लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। थाना स्तर पर 30 फीसद कर्मी रिजर्व में रहेंगे। यूपी 112 के पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से अलग रखने को कहा गया है, जिससे पेट्रोलिंग में कहीं कोई प्रभाव न पड़े।  पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी। प्रयागराज, प्रतापगढ़ व अन्य जिलों में अवैध शराब से हुए हादसे पहले ही खतरे की घंटी बजा चुके हैं। चुनाव के दौरान वोटरों को साधने के लिए शराब बांटने का खेल जोरों पर चलता है। राज्य निर्वाचन आयोग की भी इस पर कड़ी नजर रहेगी। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देश पर सात मार्च से सूबे में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई भी शुरू की गई है। डीजीपी ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अधीनस्थों को कई बिंदुओं पर कड़े निर्देश दिए हैं। खासकर हिस्ट्रीशीटर व जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अवैध शस्त्रों की बरामदगी के लिए अभियान के तहत चेकिंग भी करा रही है। इस माह फैक्ट्री मेड 42 असलहे व 1623 से अधिक तमंचे बरामद किए गए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-03-2021-
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियां और तेज कर दी गई हैं। खासकर इस बार होली के त्योहार पर शांति-व्यवस्था...

Read Full Article
खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से गांवों तक पहुंचेगा रोजगार, तीन लाख लोगों को फायदा

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से गांवों तक पहुंचेगा रोजगार, तीन लाख लोगों को फायदा125

👤26-03-2021-लखनऊ । कृषि क्षेत्र का विकास और मिशन रोजगार, इन दो उद्देश्यों के साथ सरकार की नजर अब खास तौर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों पर है। क्षेत्रवार कृषि उत्पादन को देखते हुए 62,122 नई इकाइयां स्थापित कराने की तैयारी है। इनसे लगभग बीस हजार करोड़ रुपये निवेश लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही तीन लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी है।खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 में पूंजीगत अनुदान व ब्याज में छूट की सुविधा दी जा रही है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को और अधिक सुविधाएं देकर बड़े निवेश लाकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने की है। दावा किया है कि पिछले चार वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 10,500 करोड़ रुपये का रिकार्ड निवेश हुआ। सरकार ने अपनी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 में बदलाव भी किया है। अब 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश लाकर कुछ समय में करीब तीन लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए क्षेत्रवार कृषि उत्पादन के मुताबिक इकाइयां लगाई जा रही हैं। अलीगढ़, बरेली, बुलंदशहर, कानपुर देहात, जौनपुर और मथुरा में दूध से बने उत्पाद, औरैया और कासगंज में घी, वाराणसी व देवरिया में हरी मिर्च, अमरोहा, लखनऊ व सीतापुर में आम, बस्ती, गोरखपुर व सिद्धार्थनगर में काला नमक चावल, कुशीनगर में केले के चिप्स तो पूर्वांचल में आलू व अन्य फसलों से जुड़ी इकाइयां लगाई जा रही हैं। इसी तरह पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में मक्के की खेती को देखते हुए मक्का आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने पर सरकार का जोर है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-03-2021-लखनऊ । कृषि क्षेत्र का विकास और मिशन रोजगार, इन दो उद्देश्यों के साथ सरकार की नजर अब खास तौर पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों पर है। क्षेत्रवार कृषि उत्पादन को देखते हुए 62,122...

Read Full Article
प्रदेश के इन तीन ज‍िलों के कुछ गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव

प्रदेश के इन तीन ज‍िलों के कुछ गांवों में नहीं होंगे पंचायत चुनाव486

👤26-03-2021-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की सूची जारी हो चुकी है। प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है। वहीं, राजधानी से सटे सीतापुर, गोंडा, बहराइच के कुछ गांवों में चुनाव नहीं हो पाएगा। ज‍िसकी अहम वजह ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा न होना है। ऐसे में यहां चुनाव बाद में कराएं जाएंगे। 
गोंडा के दस गांवों में नहीं होगा अभी चुनाव: नवाबगंज, वजीरगंज व तरबगंज ब्लॉक के बहादुरा, खानपुर, सरावां, जलालपुर, बल्लीपुर, मोहनपुर, साहिबापुर, परसिया, रामपुर व खरहटा में प्रधान पद पर चुनाव नहीं होगा। वर्ष 2005 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दस ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। यहां अन्य उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया था। इन दस गांवों के दावेदार उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके परिणाम को चुनौती दी थी। इस पर न्यायालय ने परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी। मतगणना के दिन परिणाम जारी होना था। प्रशासन की जांच व अदालत की सुनवाई में दो वर्ष बीत गए। इसके बाद उच्च न्यायालय ने निर्विरोध निर्वाचन को वैध मान लिया। उनका शपथ ग्रहण हुआ। इन प्रक्रिया में इन ग्राम प्रधानों का दो वर्ष कार्यकाल समाप्त हो गया। शपथ के दिन से पांच वर्ष का कार्यकाल मिलना चाहिए। इसलिए इन ग्राम पंचायतों को दो वर्ष बाद चुनाव होगा। हालांकि, यहां आरक्षण व मतदाता सूची का कार्य साथ चलता है लेकिन, चुनाव एक साथ नहीं हो पाता है। हालांकि, इन ग्राम पंचायतों में बीडीसी पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। ज‍िले के महोली ब्लॉक की ग्राम सभा कैमहरा रघुबर दयाल, भटपुरवा व राई पैड़हिया में पंचायत चुनाव बाद में कराए जाएंगे। इसकी वजह इन ग्राम सभाओं का कार्यकाल पूरा न होना है। इन ग्राम सभाओं में अक्टूबर 2016 में चुनाव कराए गए थे। परिसीमन के चलते कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इन पंचायतों में चुनाव हुआ था। पंचस्थानि चुनाव कार्यालय के अनुसार महोली ब्लॉक की इन तीन ग्राम सभाओं का कार्यकाल बाद में पूरा होगा। फिलहाल जिले की 1597 ग्राम सभाओं में चुनाव कराने की तैयारियां हो रही हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि, डीपीआरओ से शपथ ग्रहण की सूचना मांगी गई है। कार्यकाल पूरा न होने की दशा में इन ग्राम सभाओं में मतदान कराने के तैयारी फिलहाल नहीं की जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-03-2021-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की सूची जारी हो चुकी है। प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार...

Read Full Article
लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या, बंधे थे हाथ-पांव; तार से कसा था गला

लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या, बंधे थे हाथ-पांव; तार से कसा था गला998

👤26-03-2021-लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को कैंट न‍िवासी रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नौकर के हाथ-पांव बांधने के बाद उसका गला तार से कसा गया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍मॉर्टम के ल‍िए भेजा गया है। बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। मामले की छानबीन में पुल‍िस लगी है। दरअसल, रेलवे विभाग में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद तैनात पुनीत रेलवे आफिसर्स कॉलोनी में रहते हैं। पुनीत का नौकर फिरोजाबाद जिले के कोल्हामाई निवासी ब्रजमोहन रेलवे के रेस्ट हाउस में रहता था। शुक्रवार को ब्रजमोहन का लहूलुहान शव उसके कमरे में मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद उच्चाधिकारी वहां पहुंचे और छानबीन की। ब्रजमोहन का हाथ-पैर बंधे हुए थे। गला तार से कसा गया था। कमरे में खून बिखरा था। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। हत्या में दो या उससे अधिक लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-03-2021-लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को कैंट न‍िवासी रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नौकर के हाथ-पांव बांधने के बाद उसका...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article