Back to homepage

Latest News

लखीमपुर में विधायक व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख में हाथापाई, खुलेआम पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

लखीमपुर में विधायक व निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख में हाथापाई, खुलेआम पिस्टल लहराते वीडियो वायरल296

👤11-04-2021-लखीमपुर। जिले के नकहा ब्लाॅक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पर्चा वापसी को लेकर जमकर बवाल हुआ। भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा और वहां के निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख पवन गुप्ता के बीच जमकर हाथापाई हुई। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी, जिससे माहौल और ज्यादा बिगड़ गया। प्रमुख पक्ष के समर्थकों ने सदर विधायक को दबोचने की कोशिश की, इस बीच निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख का भाई पिस्टल लेकर लहराने लगा, जिससे ब्लॉक परिसर के अंदर भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई। ब्लॉक परिसर में करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा।इस घटना की सूचना मिलने पर डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी विजय ढुल, एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार समेत कई अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के पीछे ब्लाॅक प्रमुख पद हथियाना मुख्य मुद्दा बताया जा रहा है। नकहा ब्लाॅक के गांव पचपुरवा वार्ड नंबर 31 से अर्चना वर्मा पत्नी सतीश वर्मा उर्फ कपिल क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी हैं। बताया जा रहा है कि अर्चना के समर्थन में उस वार्ड के चार अन्य प्रत्याशी अपना पर्चा वापस करने जा रहे थे। इसी बीच ब्लाॅक प्रमुख पवन गुप्ता ने इसका विरोध किया और पर्चा वापस लेने से मना किया। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा ब्लाॅक परिसर के बाहर ही खड़े थे, इसकी जानकारी मिलने पर विधायक वहां पहुंचे और उनके विरोध करने पर नाराजगी जताई। इसी तरह बंजरिया गांव में भी चार प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने का प्रमुख विरोध कर रहे थे, जबकि विधायक चाह रहे थे कि पर्चा वापस हो जाए। धीरे-धीरे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। इसके बाद विधायक और पवन गुप्ता में हाथापाई और गाली गलौज हुई। इस बीच प्रमुख समर्थकों ने विधायक को दबोचने की भी कोशिश की, लेकिन विधायक समर्थकों ने भी प्रमुख समर्थकों का विरोध किया। वायरल वीडियो में ब्लाॅक प्रमुख के भाई को पिस्टल लहराते वह गाली गलौज करते देखा जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-04-2021-लखीमपुर। जिले के नकहा ब्लाॅक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पर्चा वापसी को लेकर जमकर बवाल हुआ। भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा और वहां के निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख पवन...

Read Full Article
डीएम और एसपी ने लगाया संवेदनशील बूथों पर चौपाल

डीएम और एसपी ने लगाया संवेदनशील बूथों पर चौपाल552

👤10-04-2021-
बस्ती - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उक्त चेतावनी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अति संवेदनशील बूथों पर आयोजित चौपाल में दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी तथा उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता का पालन करें। निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करें।
    जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशी नामांकन की तैयारी पहले से ही कर लें। इस बार नामांकन 17 एवं 18 अप्रैल को केवल दो दिन ही होगा। अन्य प्रपत्रों की तैयारी के साथ-साथ चालान जमा करने के लिए बैंक एवं आॅनलाइन व्यवस्था की गयी है। प्रत्याशी पहले से ही चालान जमा करके रसीद प्राप्त कर लें।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है। वर्तमान चुनाव को देखते हुए काफी लोग बाहर से गाॅव में आयेगें। कोरोना से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग अपनी जाॅच करायें तथा परिवार से अलग रहें। उन्होेने सभी से अपील किया कि निकट के अस्पताल पर जाकर कोविड का टीका लगवा लें।
  पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अति संवेदनशील बूथ अतिरिक्त फोर्स लगायी जायेगी। अति संवेदनशील गाॅवों में प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के क्रियाकलापों की जानकारी गोपनीय ढंग से एकत्र की जा रही है। ऐसे बूथ पर वे स्वंय सतर्क निगाह रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन एवं भय सभी लोग मतदान करें। यदि किसी प्रकार की गोपनीय सूचना देना चाहते हैं तो 9454458001 पर दे सकते हैं।
    जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने रूधौली ब्लाॅक के अति संवेदनशील प्लस बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनदेवरी का निरीक्षण किया तथा यहाॅ लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने रूधौली में नामांकन केन्द्र ब्लाॅक कार्यालय तथा मतगणना केन्द्र कृषि उत्पादन मण्डी समिति का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने स्टाॅªग रूम तथा मतदान पार्टी की रवानगी के बारे में आवश्यक जानकारी दिया। खण्ड विकास अधिकारी विमला चैधरी ने बताया कि ब्लाॅक में 8 न्याय पंचायतें हैं। इसलिए नामांकन के लिए 8 काउन्टर बनाये गये हैं।
     जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील प्लस महसों ग्राम पंचायत के विजय प्रताप इण्टर कालेज बूथ का निरीक्षण किया तथा संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को सम्बोधित किया। यहाॅ पर लगभग 8500 मतदाता के लिए 8 बूथ बनाये गये हैं। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बनकटी ब्लाॅक के नामांकन केन्द्र ब्लाॅक कार्यालय तथा मतगणना केन्द्र डीएजी कालेज का निरीक्षण किया। बीडीओ मंजू त्रिवेदी ने बताया कि ब्लाॅक में कुल 12 न्याय पंचायतें तथा 86 ग्राम पंचायत हैं।
   दोनों अधिकारियों ने कुदरहा ब्लाॅक के नामांकन केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र श्री गुरू शरण पाल जनता इण्टर कालेज गायघाट का निरीक्षण किया। बीडीओ संजय नायक ने बताया कि ब्लाॅक में कुल 9 न्याय पंचायतें हैं। मतदान पार्टी की रवानगी तथा मतगणना जनता इण्टर कालेज में करायी जायेगी। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने इस ब्लाॅक के अति संवेदनशील प्लस ईजरगढ़ ग्राम पंचायत के बूथ प्राथमिक विद्यालय ईजरगढ़ का निरीक्षण किया तथा संभावित प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को सम्बोधित किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, सीओ धनंजय कुशवाहा, सीओ कलवारी शक्ति सिंह एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-04-2021-
बस्ती - त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उक्त चेतावनी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव...

Read Full Article
जनपद में गेहूं के फसल की पैदावार है ठीक- जिलाधिकारी

जनपद में गेहूं के फसल की पैदावार है ठीक- जिलाधिकारी474

👤10-04-2021-
संतकबीरनगर प्रत्येक वर्ष गेहूॅ की फसल पैदावार की स्थिति क्राॅप कटिंग के माध्यम से जिलाधिकारी को शासन को रिपोर्ट प्रेषित किया जाता है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम रानीपार में तहसीलदार खलीलाबाद राजेश अग्रवाल के साथ क्राॅप कटिंग करवाकर गेहूॅ के फसल की पैदावार की स्थिति को जाना। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि जनपद में गेहूॅ के फसल पैदावार की स्थिति संतोषजनक है। क्राॅप कटिंग की कार्यवाही जनपद के तीनो तहसीलो में होगा प्रथम क्राॅप कटिंग जिलाधिकारी ने स्वंय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होने किसानों से भी वार्ता किया तथा अच्छी फसल पैदावार के लिए किसानों को बधाई दी। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने किसानों को जागरूक करते हुए वर्तमान समय में फसलों में आग लगने जैसी घटनाओं से सचेत करते हुए कहा कि भूसा बनाने वाली मशीन का कार्य अभी लम्बित रखे। खेतो में फसल खड़ी है। जागरूक व सचेत रहे, जब तक की फसल कट न जाय और अनाज उनके घर न पहुॅच जाय। इस दौरान हल्का लेखपाल, राजस्व कर्मी व किसान उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-04-2021-
संतकबीरनगर प्रत्येक वर्ष गेहूॅ की फसल पैदावार की स्थिति क्राॅप कटिंग के माध्यम से जिलाधिकारी को शासन को रिपोर्ट प्रेषित किया जाता है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती...

Read Full Article
डॉक्टर उमंग खन्ना क्लीनिक में भारत सर्जन संस्था ने हैनिमैन के 266वें जन्म दिवस को वर्ल्ड होम्योपैथिक डे के रूप में मनाया

डॉक्टर उमंग खन्ना क्लीनिक में भारत सर्जन संस्था ने हैनिमैन के 266वें जन्म दिवस को वर्ल्ड होम्योपैथिक डे के रूप में मनाया18

👤10-04-2021-

लखनऊ के नादान महल रोड पर स्थित डॉ उमंग खन्ना क्लिनिक में डॉ क्रिस्टियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के 266वें जन्म दिवस को वर्ल्ड होमियोपैथिक डे के रूप में मनाया गया, मौजूदा हालत को देखते हुए इस समय विश्व और देश सबसे बड़ी समस्या  स्वास्थ्य से गुज़रा रहा है इसलिए 10 अप्रैल के दिन डॉ हैनीमैन के जन्मदिवस को जन सामान्य में बेहतर स्वास्थ का संदेश  देते हुए डॉन उमंग खन्ना क्लीनिक ने विश्व होमियोपैथिक डे मनाया कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण इस कार्यक्रम को ऑनलाइन किया गया इस मौके पर युवा भाजपा नेता एवं सभासद वरिष्ठ समाज सेवी लखनऊ वासियों के प्रिय अनुराग मिश्रा अन्नू ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी  रितु राज रस्तोगी ने मुख्य अतिथि हर दिल अज़ीज़  अनुराग मिश्रा अन्नू को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया उसके बाद प्यानो पर राष्ट्रीय गान की धुन बजाकर गौरी खन्ना ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके उपरांत अनुराग मिश्रा ने स्वास्थ्य और कोरोना के प्रति  जागरुक रहने की बात की और सभी शहर वासियों को सतर्क रहने की सलाह दी और लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा अनुराग मिश्रा अन्नू ने डॉ हैनिमैन की सेवाओं और उनके होम्योपैथीक के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए डॉ हैनिमैन की याद को ताज़ा किया, डॉ उमंग खन्ना ने डॉ हैनीमैन और होमियोपैथी के बारे में पूर्ण रुप से जानकारी के साथ-साथ होम्योपैथिक के गुणों से भी परिचित कराया, बेबी गौरी खन्ना और बेबी स्तुति खन्ना ने प्यानो और गिटार पर बहुत ही प्यारी और प्रसिद्ध  फिल्मी गीतों की धुन को बजाया, इस कार्यक्रम में संचालक, पत्रकार, और समाजसेवी, आमिर मुख़्तार ने स्वास्थ्य और कोरोना से जागरुक करते हुए दो गज़लें ऑनलाइन यूट्यूब के 6 लाख और फेसबुक से जुड़े डेढ़ लाख श्रोताओं को ख़ूबसूरत अंदाज़ में सुनाई, 2 घंटे की अवधि के इस पूरे कार्यक्रम में डॉ उमंग खन्ना ने होम्योपैथिक की कई दवाओं के बारे में बताया जिनके सेवन से जनता को बहुत लाभ हो सकता है और साथ ही साथ इंसानों के इलाज के लिए होम्योपैथिक कितनी कारगर है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह बताते हुए डॉ उमंग खन्ना ने ये भी बताया की कृषि में भी होम्योपैथिक की दवाओं का प्रयोग करके किसान अच्छी फसल उगा सकते हैं अपने घरों में गार्डन और क्यारियों में अपने पेड़ों को स्वस्थ रखने के लिए और नितेश जी से बढ़ने के लिए होम्योपैथिक दवा का प्रयोग करने को कहा उन्होंने बताया की होम्योपैथी में पेड़ों के लिए और फसल के लिए भी बहुत सी दवाएं आती है जहां किसान इस वक्त केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं अगर वह होम्योपैथी दवा का प्रयोग करें तो ज़्यादा अच्छा होगा इस मौके पर अधिवक्ता शैलेंद्र श्रीवास्तव,पत्रकार खालिद रहमान, पत्रकार आमिर मुख़्तार, समाजसेवी ऋतुराज रस्तोगी, को मुख्य अतिथि अनुराग मिश्रा अन्नू और डॉक्टर उमंग खन्ना ने सम्मानित किया, कार्यक्रम के अंत में डॉ उमंग खन्ना ने सभी श्रोताओ, मेहमानों और कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापन किया,

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-04-2021-


लखनऊ के नादान महल रोड पर स्थित डॉ उमंग खन्ना क्लिनिक में डॉ क्रिस्टियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन के 266वें जन्म दिवस को वर्ल्ड होमियोपैथिक डे के रूप में मनाया गया, मौजूदा...

Read Full Article
उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए तैयार पुलिस: दीपक सिंह रघुवंशी

उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए तैयार पुलिस: दीपक सिंह रघुवंशी633

👤10-04-2021-
शहजान अब्बास नकवी

हरदोई। पंचायत चुनाव को लेकर गांव गौरी खालसा में एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव, सीओ संडीला महावीर सिंह, थाना प्रभारी कासिमपुर दीपक सिंह रघुवंशी, चौकी इंचार्ज गौसमंगज जनार्दन सिंह ने पुलिस दल बल के साथ भ्रमण कर मतदान केन्द्र के पास ग्रामीणों के साथ बैठक की। थाना प्रभारी कासिमपुर दीपक सिंह रघुवंशी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शराब परोसने नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वाले प्रत्याशियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा यदि कोई डराता-धमकाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिस पर एक्शन लिया जाएगा। थाना प्रभारी कासिमपुर ने कहा कि पुलिस आपके हर सहयोग के लिए आपके साथ है लेकिन अगर आपने व्यवस्था को बिगाडऩे कि कोशिश की तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होने कहा कि अगर आप जिसको भी चाहें उसको वोट दें। अगर आपको काई भी डाटता है और धमकाता है तो आप मेरे नम्बर पर कॉल करेंगे। कहा कि काई भी प्रत्याशी मीट, मिठाई, चीनी, पैसे व अन्य सामान नहीं बांटेगा, अगर सूचना मिलती है तो बांटने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव, सीओ संडीला महावीर सिंह, थाना प्रभारी कासिमपुर, चौकी इंचार्ज गौसमंगज जनार्दन सिंह व अन्य पुलिस के जवान व गांव के प्रत्याशी व तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔शहजान अब्बास नकवी

10-04-2021-
शहजान अब्बास नकवी

हरदोई। पंचायत चुनाव को लेकर गांव गौरी खालसा में एसडीएम संडीला मनोज श्रीवास्तव, सीओ संडीला महावीर सिंह, थाना प्रभारी कासिमपुर दीपक सिंह रघुवंशी, चौकी...

Read Full Article
यूपी पंचायत चुनाव में संशोधित आरक्षण को हाई कोर्ट में चुनौती, सरकार व चुनाव आयोग से जवाब तलब

यूपी पंचायत चुनाव में संशोधित आरक्षण को हाई कोर्ट में चुनौती, सरकार व चुनाव आयोग से जवाब तलब642

👤08-04-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सहित कई बिंदुओं पर राज्य सरकार और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। हाल ही में यूपी पंचायत राज नियमावली में संशोधन करने, गत 17 मार्च को 2015 को आधार वर्ष मानकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में चक्रानुक्रम आरक्षण करने और 26 मार्च को पंचायती चुनावों की घोषणा करने संबधी शासनादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब मांगा गया है।जस्टिस रितुराज अवस्थी व जस्टिस मनीष माथुर की पीठ ने यह आदेश दिलीप कुमार की ओर से अधिवक्ता अमित सिंह भदौरिया द्वारा दाखिल रिट याचिका पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवायी करते हुए पारित किया। पीठ ने नियमावली में संशोधन की संवैधानिकता को चुनौती दिए जाने के कारण महाधिवक्ता को भी नोटिस जारी कर उनका पक्ष पूछा है। अदालत ने मामले की अगली सुनवायी तीन हफ्ते बाद तय की है। इससे पहले पीठ ने अपने 15 मार्च, 2021 के उस आदेश के खिलाफ याची की ओर से दाखिल पुनरीक्षण अर्जी खारिज कर दी, जिसमें पीठ ने 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण करने का आदेश दिया था। पीठ ने अर्जी इस आधार पर खारिज कर दी कि 2015 को आधार वर्ष बनाने के लिए पंचायती राज नियमावली में आवश्यक संशोधन न किए जाने की याची की दलील में बल नहीं रह जाता, क्योंकि राज्य सरकार ने गत 17 मार्च को इस नियमावली में आवश्यक संशोधन कर दिये। इस अर्जी के साथ याची ने एक नयी याचिका प्रस्तुत कर दी थी, जिस पर भी सुनवायी हुई। इस याचिका में उक्त संशोधन को चुनौती दी गयी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-04-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सहित कई बिंदुओं पर राज्य सरकार और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। हाल ही में...

Read Full Article
सहालग पर लगा कोरोना का ग्रहण, कम होने लगी मेहमानों की संख्या; निरस्‍त हो रही बुकिंग

सहालग पर लगा कोरोना का ग्रहण, कम होने लगी मेहमानों की संख्या; निरस्‍त हो रही बुकिंग576

👤08-04-2021-लखनऊ । कोरोना के कहर से शादियों में होने वाले मेहमानों की सूची कम होने लगी है। कार्ड बंट जाने के बाद अब प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का हवाला देते हुए आयोजनकर्ता फोन करके बारातियों को काम लाने की बात लड़कों वालों से कह रहे हैं। 16, 17, 19, 24, 25, 29 अप्रैल 2021 को होने वाले कार्यक्रम भी निरस्त होने शुरू हो गए हैं। कोई एक ही दिन गोद भराई, बरिक्षा, तिलक व शादी करना चाहता है और शाम को आठ बजे अपने घर वापस की योजना बना रहा है तो कोई शादी अभी और रिसेप्शन कोरोना कहर शांत होने पर करने की रूपरेखा बना रहा है। इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामुदायिक केंद्र, निजी लान की बुकिंग निरस्त होनी शुरू हो गई हैं। जो लॉन में आलीशान पंडाल लगवाकर शादी करना चाहते थे, अब वह भीड़ कम होने की बात कहकर हाल में ही काम चलाऊ फंक्शन करने की बात कर रहे हैं। इसका असर कानपुर रोड, सुलतानपुर रोड, सीतापुर रोड, फैजाबाद रोड, रायबरेली रोड पर लान व रिसार्ट पर दिखने लगा है। गाेमती नगर, जानकीपुरम, अलीगंज, महानगर सहित कैंट रोड स्थित सामुदायिक केंद्र की बुकिंग आगे बढ़ाने को लेकर फोन आने शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन ने 16 अप्रैल की सुबह तक रात कफ्यूZ निर्देश दिए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गाेमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अलावा विराट खंड, विनय खंड, विवेक खंड, विनम्र खंड स्थित सामुदायिक केंद्रों में कार्यक्रम छोटे या फिर निरस्त करने के लिए कह रहे हैं। गुरुवार को कई बुकिंगकताZ लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचकर रिफंड को लेकर जानकारी भी ली। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-04-2021-लखनऊ । कोरोना के कहर से शादियों में होने वाले मेहमानों की सूची कम होने लगी है। कार्ड बंट जाने के बाद अब प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का हवाला देते हुए आयोजनकर्ता फोन करके...

Read Full Article
रायबरेली में लूट की सूचना देना बीजेपी के नगर अध्यक्ष को पड़ा भारी, उठा ले गई पुलिस

रायबरेली में लूट की सूचना देना बीजेपी के नगर अध्यक्ष को पड़ा भारी, उठा ले गई पुलिस644

👤08-04-2021-रायबरेली। मिल एरिया के मलिक मऊ में लूट होने की सूचना देना भाजपा के नगर अध्यक्ष को भारी पड़ा। आरोप है क‍ि थानाध्यक्ष ने सरेआम उनके साथ बदसलूकी की और पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया। भाजपा नेता को थाने में रोक लिया गया। इसी बात से नाराज पार्टी के नेता थाना परिसर में ही धरने पर बैठे हैं। पुलिस अधिकारी मान मन्नवल में लगे हुए हैं।मलिक मऊ निवासी सोनम सिंह भाजपा के नगर कार्यकारिणी में महामंत्री है। सोनम की मां निजी काम के सिलसिले में गुरुवार की सुबह मेन रोड की तरफ जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाश उनके झुमके छीन कर फरार हो गए। सोनम ने यह सूचना नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी को बताई। अखिलेश ने एरिया के थानेदार बृजेश राय को लूट की सूचना दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच करने लगे। तभी किसी बात को लेकर उनकी अखिलेश से झड़प हो गई। उन्होंने नगर अध्यक्ष को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया और थाने लेकर चले गए। यह बात भाजपा नेताओं को पता चले तो आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में भाजपा नेता थाने पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी महिपाल पाठक मौके पर पहुंचे और भाजपाइयों को मनाना शुरू किया। वह सब थानेदार को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। धरना प्रदर्शन अभी चल रहा है। सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि भाजपा नेताओं से बातचीत की जा रही है। जल्द ही विवाद का पटाक्षेप करा दिया जाएगा।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-04-2021-रायबरेली। मिल एरिया के मलिक मऊ में लूट होने की सूचना देना भाजपा के नगर अध्यक्ष को भारी पड़ा। आरोप है क‍ि थानाध्यक्ष ने सरेआम उनके साथ बदसलूकी की और पकड़ कर गाड़ी में बैठा...

Read Full Article
मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण : अदालत ने खारिज की मुख्तार के गुर्गे की जमानत अर्जी

मुख्‍तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण : अदालत ने खारिज की मुख्तार के गुर्गे की जमानत अर्जी729

👤08-04-2021-बाराबंकी। बाराबंकी के एंबुलेंस प्रकरण के मुकदमे में गिरफ्तार मुख्तार के गुर्गे की जमानत अर्जी को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी है। जिला कारागार में निरुद्ध मऊ के राजनाथ यादव ने गुरुवार को ही सीजेएम कोर्ट पर जमानत अर्जी अपने वकील के माध्यम से डाली थी।बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मऊ के श्याम संजीवनी हास्पिटल की एंबुलेंस का पंजीयन कराने के प्रकरण में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने मऊ के अहिरौली सराय लखंसी के राजनाथ यादव को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि मुकदमे में मात्र डा. अलका राय को नामजद किया गया था। विवेचक एमपी सिंह के नेतृत्व में गई टीम की जांच के बाद मुख्तार अंसारी पर साजिशन रचने की धारा 120 बी के तहत शामिल किया गया। साथ में डा. अल्का राय के सहयोगी डा. शेषनाथ राय, मुजाहिद व अन्य पर आपराधिक षडयंत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने की धारा बढ़ाई थी। यही नहीं मऊ गई टीम ने राजनाथ यादव को गिरफ्तार भी कर जेल भेजा था। आठ अप्रैल को ही राजनाथ ने अपनी जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट पर अर्जी डाली थी, जिसे सुनवाई कर खारिज कर दी गई। पंजाब की रूपनगर जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को मोहाली की कोर्ट में जब पेश किया गया, तो इस दौरान उसे यूपी के बाराबंकी जिले के नंबर की गाड़ी से लाया गया, वह एक निजी एंबुलेंस है। यह वाकया सुर्खियों में आने के बाद यहां के जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह एंबुलेंस सवालों के घेरे में है। बाराबंकी के जिस अस्पताल श्याम संजीवनी के नाम यह एंबुलेंस (यूपी 41 एटी 7171) पंजीकृत है, वह अस्पताल भी मौजूद नहीं है। इसके अलावा बाराबंकी के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआटीओ) में पंजीकृत एंबुलेंस की फाइल गुम है। पूरे प्रकरण में जिला प्रशासन से लेकर जिम्मेदार अधिकारी तक चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे यह एंबुलेंस रहस्य बनती जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-04-2021-बाराबंकी। बाराबंकी के एंबुलेंस प्रकरण के मुकदमे में गिरफ्तार मुख्तार के गुर्गे की जमानत अर्जी को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी है। जिला कारागार में निरुद्ध...

Read Full Article
गोंडा में आपसी रंजिश में लाठी-सरिया से हमला, तीन घायल; एक की मौत

गोंडा में आपसी रंजिश में लाठी-सरिया से हमला, तीन घायल; एक की मौत898

👤08-04-2021-गोंडा। नगर कोतवाली के खैरा खास में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अशोक यादव को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर चार नामजद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में खैराखास निवासी कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बुधवार की देर रात उसका भाई अशोक यादव गांव से घर जा रहा था। रास्ते में विपक्षी भगवान प्रसाद, महेश, सर्वेश व प्रमोद ने उस पर लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर दिया। विपक्षी जब उसे मारने लगे तो पवन कुमार यादव व उसकी मां राम शिरोमणी बचाने पहुंचीं तो विपक्षियों ने उन पर भी हमला बोल दिया। इसमें तीनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर हालत में अशोक यादव को लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। चर्चा है कि कृष्ण कुमार के परिवारजन प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं।  इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है। नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि घायल अशोक यादव की लखनऊ में मौत हो गई। आरोपित भगवान प्रसाद, महेश, सर्वेश व प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी संतोष कुमार मिश्र का कहना है कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है। चुनाव में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीते दिनों तरबगंज थाने के एक गांव में भी दो पक्षों में मारपीट हो चुकी है। फायरिंग भी हुई थी। आरोप था कि चुनाव लड़ रहा एक पक्ष मतदाताओं को रिझाने के लिए साड़ी व अन्य सामान वितरित कर रहा था। दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो मारपीट हो गई। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-04-2021-गोंडा। नगर कोतवाली के खैरा खास में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अशोक यादव...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article