Back to homepage

Latest News

लखनऊ में कोरोना का कहर, शव जलाने के लिए लखीमपुर और गोंडा से भेजी जा रही लकड़ी

लखनऊ में कोरोना का कहर, शव जलाने के लिए लखीमपुर और गोंडा से भेजी जा रही लकड़ी15

👤19-04-2021-लखीमपुर । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि वहां शवों को जलाने के लिए लकड़ी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में वन निगम ने लकड़ी की सप्लाई पूरी करने के लिए कमर कस ली है। अब तक लखीमपुर से डेढ़ हजार क्विंटल, बहराइच से करीब एक हजार और गोंडा से भी करीब 1000 क्विंटल लकड़ी लखनऊ भेजी जा चुकी है।लखनऊ में लकड़ी की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वन निगम को निर्देश दिया है कि वह अपने डिपो से श्मशान घाटों पर लकड़ी की सप्लाई कराएं। इसके लिए उ.प्र वन निगम को लखनऊ नगर निगम ने डिमांड भेजी थी, इसके एवज में शासन की तरफ से वन निगम को भुगतान भी कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो दिन से ट्रकों से भर कर लकड़ी लखनऊ भेजी जा रही है। इसके अलावा पूरनपुर, बरेली डिपो से भी लकड़ी भेजने की तैयारी की जा रही है। वन निगम के क्षेत्रीय महाप्रबंधक केके सिंह का कहना है कि लखीमपुर के छाउछ, मैलानी और सीतापुर डिपो में करीब 800 घन मीटर लकड़ी रखी हुई है। इसके अलावा बहराइच जिले में भी 800 घन मीटर लकड़ी मौजूद है। इन जगहों से लगातार लकड़ी भेजी जा रही है। आगे भी लखनऊ नगर निगम से लकड़ी की डिमांड आती है तो इन जिलों से लकड़ी भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह समय कठिन परिस्थितियों वाला है। वन निगम ऐसे मौके का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी डिपो इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि वे लखनऊ में लकड़ी सप्लाई के लिए वह हर वक्त तैयार रहें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-04-2021-लखीमपुर । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि वहां शवों को जलाने के लिए लकड़ी नहीं मिल पा रही है। ऐसे...

Read Full Article
यूपी में ‘पानीदार’ पंचायत चुनाव, गांव में पानी भरा मटका लेकर हो रहा चुनावी प्रचार

यूपी में ‘पानीदार’ पंचायत चुनाव, गांव में पानी भरा मटका लेकर हो रहा चुनावी प्रचार402

👤19-04-2021-लखनऊ। मुहावरे की बोली में कहें तो पंचायत चुनाव इस बात का शक्ति परीक्षण होते हैं कि कौन कितने पानी में है और कौन पहले ही पानी-पानी हो चुका है। यह जमीनी आधार वाले चुनाव होते हैं, लेकिन बड़ी पंचायतों (विधानसभा व लोकसभा) के चुनाव में आजमाए जाने वाले हथकंडों को यहां भी भरपूर आजमाया जाता है। अच्छी बात यह रही कि इस बार सिर्फ बुरी ही नहीं अच्छी बातों को भी ग्रहण किया गया। मसलन, बुंदेलखंड में पानी ही चुनावी मुद्दा बन गया।उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट पड़े। कोरोना काल में भी खूब पड़े। कई जगह मतदान आंकड़ों का फीसद 70 पार कर गया। कई जगह मतदाताओं की कतार देख रात तक मत पड़े। उपद्रव भी खूब हुआ। बड़े अपराध तो नहीं, लेकिन आपस में खुन्नस खाए प्रत्याशियों ने एक दूसरे की मेहनत पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहीं मतपेटी में पानी डालकर वोट खराब करने की कोशिश हुई तो कहीं मतपेटिका ही पानी भरे तालाब के हवाले कर दी गई। पानी का खेल खूब हुआ। हरदोई जिले की अतर्जी ग्राम पंचायत में फर्जी मतदान का आरोप लगा लोग आपस में भिड़े थे कि एक प्रत्याशी के पुत्र ने मतपेटिका पर पानी फेंक दिया। पुलिस के सामने पथराव, फायरिंग भी हुई। कानपुर के पिपरगवां गांव में दो उम्मीदवारों के समर्थक पीठासीन अधिकारी से ही भिड़ गए। यहां मतपेटी में ही पानी डाल दिया गया। प्रयागराज की दांदूपुर ग्राम पंचायत में मतदान काíमकों की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए लोगों में झड़प हो गई। यहां दो मतपेटिकाएं सीधे तालाब के हवाले कर दी गईं। झांसी के कैरोखर गांव में पीठासीन अधिकारी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर लोगों ने मतपत्र फाड़ दिए और मतपेटियों को बाहर फेंककर पानी डाल दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-04-2021-लखनऊ। मुहावरे की बोली में कहें तो पंचायत चुनाव इस बात का शक्ति परीक्षण होते हैं कि कौन कितने पानी में है और कौन पहले ही पानी-पानी हो चुका है। यह जमीनी आधार वाले चुनाव होते...

Read Full Article
कोविड मरीज रेमडेसिवीर की पीछे न करें 20 हजार खर्च ,दो रुपए की डेक्सामेथासोन भी है कारगर

कोविड मरीज रेमडेसिवीर की पीछे न करें 20 हजार खर्च ,दो रुपए की डेक्सामेथासोन भी है कारगर184

👤19-04-2021-लखनऊ । कोरोना से संक्रमित अपने परिजन की जांन बचाने के लिए रेमडेसिवीर की मुंह मागी कीमत लोग देने को तैयार जिन्होंने किसी तरह पा लिया और लगवा भी दिया क्या वह बच गए यह बडा सवाल है। इस बारे में विशेषज्ञ कहते है कि इस इंजेक्शन का कोई खास फायदा नहीं है इसलिए इस दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता नहीं दिया। रेमडेसिवीर का वहीं हाल है जैसे वायरल फीवर में एंटीबायोटिक खाओ तो सात दिन में ठीक न खाओ तो भी सात दिन में ठीक.........एआरडीएस रोकने में इसकी कोई भूमिका नहीं है। रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया एंड क्लीनिकल फार्माकोलॉजी के सचिव और  संजय गांधी पीजीआइ  के आईसीयू एक्पर्ट प्रो, संदीप साहू ने साफ शब्दों में कहा कि रेमेडिसवीर के पीछे भागने से कोई फायदा नहीं है। डॉक्टर भी तीमारदार को इसके पीछे भागने के रोकें।कोरोना संक्रमित में एआरडीएस रोकने में कोई खास फायदा नहीं है। न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन के हाल के शोध का हवाला देते हुए प्रो. साहू कहते है कि डेक्सामेथासोन सबसे सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवा है। यह दवा एआरडीएस रोकने में काफी कारगर साबित होती है। ऐसा हमने में भी कोरोना मरीजों में देखा है खास तौर पर जिनमें लो ऑक्सीजन की जरूरत है । इनमें यह आठ से दस मिली ग्राम 24 घंटे में एक बार देने से वेंटिलेटर पर जाने के आशंका काफी कम हो जाती है। शोध वैज्ञानिकों ने दो हजार कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों पर शोध किया जिनमें आक्सीजन लेवल 90 से कम था इन्हें डेक्सामेथासोन देने के बाद 28 दिन बाद परिणाम देखा गया तो पता चला कि इनमें मृत्यु दर कम थी इसके साथ ही वेंटिलेटर की जरूरत कम पडी। रेमडेसिवीर  केवल एक खास वर्ग में राहत दे सकती है।  हाई ऑक्सीजन की जरूरत होती है। यह केवल पहले सप्ताह में ही देने से  राहत की संभावना होती है। इस दवा का कोई खुली स्टडी नहीं है केवल फार्मा इंडस्ट्री द्वारा प्रायोजित शोध ही सामने आए है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-04-2021-लखनऊ । कोरोना से संक्रमित अपने परिजन की जांन बचाने के लिए रेमडेसिवीर की मुंह मागी कीमत लोग देने को तैयार जिन्होंने किसी तरह पा लिया और लगवा भी दिया क्या वह बच गए यह बडा...

Read Full Article
पांच शहरों में लॉकडाउन का हाई कोर्ट का निर्देश योगी आदित्यनाथ सरकार को मंजूर नहीं

पांच शहरों में लॉकडाउन का हाई कोर्ट का निर्देश योगी आदित्यनाथ सरकार को मंजूर नहीं259

👤19-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जनहित याचिका पर प्रदेश के पांच जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला योगी आदित्यनाथ सरकार को मंजूर नहीं है। हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर शहर, वाराणसी व गोरखपुर में आज रात 12 बजे यानी सोमवार रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन करें। कोर्ट का यह निर्देश तो फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं मान रही है। सरकार ने लखनऊ सहित पांच शहरों में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है।कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के प्रवक्ता का कहना है कि हमको को कोरोना वायरस संक्रमण के इस काल में गरीबों की जान के साथ उनकी आजीविका भी बचानी है। इस कारण हम लॉकडाउन नहीं लगा सकते हैं। आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि प्रदेश सरकार वाराणासी, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाए। इस पर योगी आदित्यनाथ सरकार की दलील है कि लोगों की जान बचाने के साथ-साथ जीविका भी बचानी है। ऐसे में यह ऐसे में यह फैसला नहीं लिया जा सकता है। कोर्ट के इस आदेश पर सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। ऐसे में पांच शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। प्रदेश में तो लोग स्वत: कई जगह बंदी कर रहे हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना, नवनीत सहगल की तरफ से दी गई है। इससे पहले कोर्ट की तरफ से उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव को खुद निगरानी करने के लिए निर्देश थे। कोर्ट की तरफ से दिया गया यह आदेश आज रात से लागू होना था। इस दौरान इन शहरों में जरूरी सेवाओं वाली दुकानों को छोड़कर कोई भी दुकान, होटल, ऑफिस और सार्वजनिक स्थल नहीं खुलने की बात कही गई थी। इसके साथ ही मंदिरों में पूजा और आयोजनों पर भी रोक लगाने का आदेश दिया गया था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-04-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जनहित याचिका पर प्रदेश के पांच जिलों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का फैसला योगी आदित्यनाथ सरकार...

Read Full Article
 प्रदेश में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा, 24 घंटे में 167 लोगों की मौत

प्रदेश में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा, 24 घंटे में 167 लोगों की मौत36

👤19-04-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद जानलेवा साबित होती जा रही है। बिना किसी लक्षण के ही लोग नए संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान उनको इलाज का भी मौका नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। प्रदेश में रविवार कोउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण रोज एक दिन में मौत का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 167 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 28,287 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 208523 हो गयी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे की में कुल 200751 कोरोना सैम्पल टेस्ट किये गये। प्रदेश में बीते 24 घंटे में करीब 11000 केस की रिकवरी हुई है। पिछले 25 दिनों में यह सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में जो 167 मौत हुई है, उनमें 22 लखनऊ के हैं। सक्रिय केस दो लाख के पार: प्रदेश में नए संक्रमित मिलने के आंकड़ों में चौबीस घंटे में भले ही बड़ा अंतर नहीं आ रहा, लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा हर दिन बड़ी छलांग मार रहा है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में 167 मरीजों की जान चली गई। यह कोरोना संक्रमण से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतें हैं। सक्रिय केस की संख्या भी दो लाख को पार कर गई है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख को पार करते हुए 208523 पर पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव सूचना डा. नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 200751 संक्रमितों के नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 38467016 जांचें हो चुकी हैं। इसी तरह 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। इसे लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। अब तक 9125397 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी चुकी है। इनमें से 1616822 को दूसरी डोज लगाई गई है। कुल 10742219 टीके लगाए जा चुके हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-04-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद जानलेवा साबित होती जा रही है। बिना किसी लक्षण के ही लोग नए संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान उनको इलाज...

Read Full Article
लखनऊ में दोगुना मुनाफे का झांसा देकर ठगे 19 लाख रुपये, कंपनी पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ में दोगुना मुनाफे का झांसा देकर ठगे 19 लाख रुपये, कंपनी पर मुकदमा दर्ज580

👤19-04-2021-लखनऊ। एक साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों ने कई लोगों से 19.15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की सम्मिलत तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक बाराबंकी के बुढ़वल निवासी कुलदीप कुमार लोधी और उनके साथियों का आरोप है कि वर्ष 2019 में उनके परिचित धीरज बहादुर यादव के माध्यम से उन्हें विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के बारे में जानकारी हुई। धीरज उन्हें विभूतिखंड स्थित कंपनी के आफिस लेकर पहुंची। वहां संचालक भारत मोदी, निदेशक शंकर गायन उर्फ मिट्ठू, विशाल विश्वास से मुलाकात कराई। उन्होंने एक लाख रुपये निवेश पर प्रतिमाह चार हजार रुपये मुनाफा और बोनस समेत साल भर में दोगुना मुनाफे का झांसा दिया। उनका बातों में फंसकर कुलदीप और उनके साथियों करीब 19.15 लाख रुपये कंपनी में निवेश किए। कुछ दिन तक तो कंपनी के लोगों ने रुपये दिए फिर बंद कर दिए। विरोध टाल मटोल करने लगे। फिर धमकी दी और रुपये देने से मना कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी इसके बाद जांच के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
🕔 एजेंसी

19-04-2021-लखनऊ। एक साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर विश्वास ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों ने कई लोगों से 19.15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की सम्मिलत तहरीर...

Read Full Article
लखनऊ से गोरखपुर जा रही बस संतकबीर नगर में ट्रक से टकराई,

लखनऊ से गोरखपुर जा रही बस संतकबीर नगर में ट्रक से टकराई,775

👤18-04-2021-गोरखपुर। लखनऊ से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के कैसरबाग डिपो की बस नंबर यूपी 78 एसएन 6725 रविवार तड़के साढ़े चार बजे हाईवे के टेमा रहमत चौराहे पर आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। आठ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यातायात व्यवस्था सामान्य है।स्थानीय लोगों ने बताया कि टेमा रहमत चौराहे पर स्पीड ब्रेकर के कारण आगे चल रहे ट्रक के चालक ने जोर से ब्रेक लगाया जिसके कारण पीछे आ रही बस आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। बस में बैठे 8 लोग घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी बलराम पांडेय दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से  हटाया गया।उधर, गोरखपुर से सिद्धार्थनगर आ रही निजी सवारी बस शनिवार की रात उसका बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत कूरा नदी पर बने पुल से 50 मीटर आगे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन सवारी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोरखपुर से आ रही बस की गति काफी तेज थी। बस पलटने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास क़े लोग एकत्रित हो गए और घायलों क़ो निकालने का प्रयास करने लगे। पर यात्री बस में फंसे हुए थे। पुलिस क़ो स्थानीय नागरिकों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को निकालने में सफलता मिली। इसमें से एक महिला मरी हुई थी। जबकि एक बच्चे सहित आधा दर्जन घायल थे। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बस में कुल सात लोग सवार थे। घटना के बाद बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए व स्थिति का जायजा लिया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-गोरखपुर। लखनऊ से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के कैसरबाग डिपो की बस नंबर यूपी 78 एसएन 6725 रविवार तड़के साढ़े चार बजे हाईवे के टेमा रहमत चौराहे पर...

Read Full Article
नारी शक्ति:कर्नाटक के चित्रदुर्गा की लक्षम्मा ने 20,000 रुपए में शुरू की थी मसाला फैक्ट्री

नारी शक्ति:कर्नाटक के चित्रदुर्गा की लक्षम्मा ने 20,000 रुपए में शुरू की थी मसाला फैक्ट्री55

👤18-04-2021-कर्नाटक के चित्रदुर्गा राज्य में मारूति मसाला ने चार दशक पहले महिलाओं को रोजगार देने के लिए मसाला फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इस फैक्ट्री की शुरुआत 1979 में एच लक्षम्मा ने की जो पढ़ना-लिखना भी नहीं जानती थीं। लक्षम्मा का ये मानना था कि हमें सिर्फ कच्चे मसाले ही नहीं बेचना चाहिए बल्कि इसमें कुछ और भी एड करने की जरूरत है। अपने छोटे से घर में लक्षम्मा ने 20,000 रुपए से मसाले बेचने की शुरुआत की। ये उनकी मेहनत ही है जिसके बल पर उनकी फैक्ट्री सेंट्रल कर्नाटक की सबसे बड़ी मसाला मेकिंग फर्म बनीं। यहां मसाला पीसने की अति आधुनिक मशीनें हैं जिन्हें महिलाओं द्वारा चलाया जाता है। इस फैक्ट्री की सफलता को देखते हुए लक्षम्मा का बेटा नागराज भी उनके साथ बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। उसने बताया कि यहां कई महिलाएं हमारे साथ पिछले तीन दशकों से काम कर रही हैं। इन महिलाओं की मेहनत की वजह से ही फैक्ट्री का काम आगे बढ़ा है। नागराज ये भी मानते हैं कि महिलाएं हर काम को गंभीरता के साथ पूरा करती हैं। उनकी समझदारी के कारण फूड वेस्टेज को कम करने से रोका जा सकता है।इस मसाला फैक्ट्री के उत्पाद समाज के हर तबके तक पहुंचते हैं। यहां मिलने वाले पैकेट में 50 ग्राम मसाले से लेकर 1 किलो तक पैकेट भी हैं जो निम्न वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। यहां बनने वाले मसालों में सांभर पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चिकन मसाला, मटन मसाला, गरम मसाला, वांगीभात, बिसिबेले भात मसाला प्रमुख है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-कर्नाटक के चित्रदुर्गा राज्य में मारूति मसाला ने चार दशक पहले महिलाओं को रोजगार देने के लिए मसाला फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इस फैक्ट्री की शुरुआत 1979 में एच लक्षम्मा ने की...

Read Full Article
अहमदाबाद की पहली दिव्यांग महिला ऑटो ड्राइवर अंकिता शाह, नौकरी के लिए दर-दर भटकी फिर करने लगी ड्राइविंग,

अहमदाबाद की पहली दिव्यांग महिला ऑटो ड्राइवर अंकिता शाह, नौकरी के लिए दर-दर भटकी फिर करने लगी ड्राइविंग,353

👤18-04-2021-अंकिता जब एक साल की थी तब उसके दाहिने पैर में पोलियो हो गया। उसे इस बात की खुशी है कि विपरीत परिस्थतियों के बीच भी माता-पिता ने उसका साथ दिया और पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उसने ईकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। 2009 में काम की तलाश में वे गुजरात से अहमदाबाद आ गईं। अंकिता ने बताया कि यहां कई जगह इंटरव्यू दिए पर हर जगह से रिजेक्ट कर दिया गया। कुछ कंपनी में उन्हें ये कहकर नकार दिया गया कि उनके दिव्यांग होने की वजह से कंपनी का नाम खराब होगा। अंकिता के परिवार में सात लोग है जिनकी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। 2019 में अंकिता के पिता को कैंसर हो गया। तब उसने काम के लिए यहां-वहां भटकने के बजाय खुद अपना काम शुरू करने का फैसला किया। उसने अपने एक ऑटो ड्राइवर फ्रेंड लालजी बरोत से ऑटो चलाना सीखा। लालजी बरोत खुद भी दिव्यांग हैं। उन्होंने कस्टमाइज्ड ऑटो रिक्शा खरीदने में भी अंकिता की मदद की। अंकिता ऑटो चलाने के लिए रोज सुबह 10:30 बजे घर से निकल जाती हैं और रात को 8:30 बजे घर पहुंचती हैं। इस तरह ऑटो ड्राइविंग से उन्हें 25,000 रुपए महीने की कमाई होती है। अंकिता चाहती हैं कि उनकी कहानी हर उस दिव्यांग महिला के लिए प्रेरणा बने जो अपनी लाचारी की वजह से कई तकलीफें उठाकर भी कुछ करने का साहस नहीं जुटा पाती।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-अंकिता जब एक साल की थी तब उसके दाहिने पैर में पोलियो हो गया। उसे इस बात की खुशी है कि विपरीत परिस्थतियों के बीच भी माता-पिता ने उसका साथ दिया और पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित...

Read Full Article
गोरखपुर में 18 हजार कोरोना मरीज बिना अस्‍पताल गए ही ठीक हो गए

गोरखपुर में 18 हजार कोरोना मरीज बिना अस्‍पताल गए ही ठीक हो गए708

👤18-04-2021-गोरखपुर,। कोविड प्रोटोकाल का पालन और खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखकर जिले के 18 हजार नागरिक घर में ही योद्धा बन गए। इन नागरिकों ने कोरोना का लक्षण दिखते ही पहले खुद को आइसोलेट किया। कोरोना की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद भी यह लोग नहीं डरे। घर में ही इलाज किया और पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। चार हजार नागरिक अब भी घर पर इलाज करा रहे हैं और तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। तकरीबन पांच हजार को ही अस्पताल ले जाना पड़ा। इनमें से भी तकरीबन 46 सौ लोग स्वस्थ हो गए। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को आत्मविश्वास मजबूत रखना है और आक्सीजन के स्तर पर ध्यान देना होगा। यदि आक्सीजन का स्तर 94 से नीचे हो या फिर सांस से जुड़ी दिक्कत हो तो इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की मदद लेकर अस्पताल में इलाज करवाएं। दिक्कत है तो डाक्टर की सलाह जरूर लें। यदि डाक्टर कहे तो ही घर पर आइसोलेट हों। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को आत्मविश्वास मजबूत रखना है और आक्सीजन के स्तर पर ध्यान देना होगा। यदि आक्सीजन का स्तर 94 से नीचे हो या फिर सांस से जुड़ी दिक्कत हो तो इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की मदद लेकर अस्पताल में इलाज करवाएं। दिक्कत है तो डाक्टर की सलाह जरूर लें। यदि डाक्टर कहे तो ही घर पर आइसोलेट हों। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि घर में आइसोलेशन के दौरान मरीज को तकलीफ हो तो अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9532797104, 9532041482, 0551-2202205 और 0551-2204196 पर सूचना दें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-गोरखपुर,। कोविड प्रोटोकाल का पालन और खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखकर जिले के 18 हजार नागरिक घर में ही योद्धा बन गए। इन नागरिकों ने कोरोना का लक्षण दिखते ही पहले खुद को आइसोलेट...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article