Back to homepage

Latest News

बाराबंकी में तबादले से परेशान सफाईकर्मी ने ADO पंचायत कार्यालय पर खुद को लगाई आग, मचा हड़कंप

बाराबंकी में तबादले से परेशान सफाईकर्मी ने ADO पंचायत कार्यालय पर खुद को लगाई आग, मचा हड़कंप101

👤27-02-2021-बाराबंकी। बाराबंकी, जेएनएन। आए दिन तबादला के नाम पर हो रहे शोषण से नाराज सफाईकर्मी ने एडीओ पंचायत कार्यालय पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे सीएचसी त्रिवेदीगंज पर भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया है। सफाई कर्मी असलम ने पुलिस के समझ दिए गए अपने बयान में बताया कि तबादला रोकवाने के लिए एडीओ पंचायत ने रुपयों की मांग की थी। मामला लोनीकटरा थानाक्षेत्र के ललईखेड़ा गांव का है। यहां के निवासी असलम पुत्र गुलाम अली बुढ़नानापुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात है। शनिवार को जब वह ब्‍लॉक परिसर स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद एडीओ पंचायत प्रमोद श्रीवास्तव ने उससे कहा कि तुम्हारा स्थानांतरण बुढ़नानापुर से भिलवल पंचायत में कर दिया गया है। स्थानांतरण पत्र मिलते ही असलम ने कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाल लाया। इसके बाद एडीओ पंचायत के सामने पहुंचते ही उसने तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया और लाइटर से आग लगा ली। चानक आग लगने से ब्लाक में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाकर उसे सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी पर इलाज करने वाले डॉ. राघवेंद्र सोनकर ने बताया कि 70 प्रतिशत आग से जल गया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर बोतल अन्य सामग्री बरामद कर लोगों से पूछताछ की है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-02-2021-बाराबंकी। बाराबंकी, जेएनएन। आए दिन तबादला के नाम पर हो रहे शोषण से नाराज सफाईकर्मी ने एडीओ पंचायत कार्यालय पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। कर्मचारियों ने किसी तरह आग बुझाकर...

Read Full Article
यूपी प्रेस क्लब में शख्सियत-ए-अवध सम्मान से सम्मानित किया

यूपी प्रेस क्लब में शख्सियत-ए-अवध सम्मान से सम्मानित किया 972

👤27-02-2021-लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में सलाम लखनऊ सोसाइटी ने अवध की शख्सियत को शख्सियत ए अवध सम्मान से सम्मानित किया इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता सैयद सूफी इज़हार अली ने की सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुरलीधर आहूजा, डॉक्टर सुल्तान शाकिर हाशमी, डॉक्टर योगेश प्रवीन कुमकुम धर अतहर नबी, उस्ताद गुलशन भारती मौजूद रहे गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उस्ताद इलमास अंतर्राष्ट्रीय तबला वादक खान, इंजीनियर वासिफ फारुकी, उर्दू शायर डॉक्टर उमंग खन्ना, अब्दुल वहीद सोशल एक्टिविस्ट अब्दुल अजीज सिद्दीकी फोटोजर्नलिस्ट पुरुषोत्तम दास पीवी अमन वरिष्ठ कवि साहित्यकार मौजूद रहे कार्यक्रम में शख्सियत ए अवध सम्मान से मेहमानों के अलावा ज्ञानेंद्र दत्त बाजपाई भरतनाट्यम ग्रुप गुरु अरमान खान सोशल एक्टिविस्ट इमरान कुरेशी सोशल एक्टिविस्ट चांद कुरेशी सोशल एक्टिविस्ट सादिया रफीक सबसे कम उम्र की सभासद मोहम्मद फुरकान सोशल एक्टिविस्ट शबाहत हुसैन पत्रकार डॉक्टर सलीम अहमद सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर साजिद हुसैन उर्दू शायर अनिल मिश्रा गुरुजी नुक्कड़ नाटक डॉक्टर जीशान हैदर जैदी साइंस फिक्शन मोहम्मद अली साहिल उर्दू शायरी नूरैन आलम ख़ान, तनवीर अहमद सिद्दीकी ,आरटीआई एक्टिविस्ट, जुनैद खान, एंकर ऋ तुराज रस्तोगी ,समाजसेवी कुदरत ख़ान, सोशल एक्टिविस्ट जुबेर अहमद, सोशल एक्टिविस्ट सोहेल अहमद खान, शास्त्री गायक, बेबी अंशिका त्यागी चाइल्ड आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एक साथ इतनी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की शख्सियात इससे पहले कभी भी किसी भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहीं सलाम लखनऊ का शख्सियत अवध सम्मान समारोह एक छोटे से जगह पर पूरे हिंदुस्तान को इक_ा करने के बराबर था इस सम्मान समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने मान्यता प्राप्त पत्रकार, मो सफीर सिद्दीकी, परवेज अख्तर,  जीशान,  फैसल,  मुजीब,मुख्तार कुरेशी,  और खान कुरेशी इजराइल मुस्लिम, इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के अध्यक्ष अम्मार नगरामी, डॉक्टर फरीद अहमद बाकी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख्तार ने किया कार्यक्रम अध्यक्ष सैयद सूफी इज़हार अली ने कहा की सलाम लखनऊ समय-समय पर उन लोगों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करती है कि जिन्होंने सही मायने में लखनऊ की संस्कृति और उसकी पहचान को संजोकर और संभाल कर रखा है कैलाश संस्कृति साहित्य कवि कविता शायरी लेखन गायन वादन नृत्य हर विधा से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित करते हैं करती है और जो लोग गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गए हैं उन्हें भी तलाश कर लोगों के सामने उनकी प्रतिभा को रखकर उनको सम्मानित करने का बेहतरीन कार्य सलाम लखनऊ कर रही है कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद जीशान ने सभी मेहमानों सम्मानित विभूतियों पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-02-2021-लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में सलाम लखनऊ सोसाइटी ने अवध की शख्सियत को शख्सियत ए अवध सम्मान से सम्मानित किया इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता सैयद सूफी इज़हार अली ने...

Read Full Article
लखनऊ का अभिमान के संवाददाता तनवीर अहमद सिद्दीकी को भी किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ का अभिमान के संवाददाता तनवीर अहमद सिद्दीकी को भी किया जाएगा सम्मानित941

👤26-02-2021-
लखनऊ। संस्था  सलाम लखनऊ आईना ए स्काफत दि मिरर ऑफ  कल्चर सोसायटी लखनऊ द्वारा साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, कला, नृत्य, संगीत,  गायन, कविता , शायरी , समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़ी हुई शख्सियात को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पिछले कई वर्षों कई वर्षों से सम्मानित करती आ रही है इसी कड़ी में संस्था द्वारा  \"शख्सियत ए अवध\" के लिए लखनऊ का अभिमान हिंदी दैनिक/साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाता तनवीर अहमद सिद्दीकी को 27 फरवरी 2020 को यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में सम्मानित करेगी।उल्लेखनीय है  तनवीर अहमद सिद्दीकी लखनऊ का अभिमान के संवाददाता है और एक वरिष्ठ आर टी आई कार्यकर्ता भी है । श्री तनवीर के पत्रकारिता जगत किये गए कार्य व आर टी आई के माध्यम से भर्ष्टाचार को लेकर अनेको बड़े खुलासे किये गए।  इन्ही सब सामाजिक व पत्रकारिता जगत में अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के लिए संस्था  सलाम लखनऊ आईना ए सकाफत  \"शख्सियत ए अवध\" से सम्मनित कर रही है इसी क्रम में संस्था द्वारा लखनऊ के कई ऐसे वरिष्ठ पत्रकारों और समाजसेवियों को भी सम्मानित कर रही है ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सूफी सैयद इज़हार अली द्वारा किया जाएगा मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुरलीधर आहूजा वरिष्ठ समाजसेवी उपस्तिथ रहेंगे ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-02-2021-
लखनऊ। संस्था  सलाम लखनऊ आईना ए स्काफत दि मिरर ऑफ  कल्चर सोसायटी लखनऊ द्वारा साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, कला, नृत्य, संगीत,  गायन, कविता , शायरी , समाज सेवा के क्षेत्र...

Read Full Article
एनसीसी 20यूपी गर्ल्स बटालियन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित:

एनसीसी 20यूपी गर्ल्स बटालियन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित:424

👤24-02-2021-लखनऊ। राजधानी के आर्मी पब्लिक स्कूल में सीएटीसी-230 कमान अधिकारी कर्नल अरूण सूर्यवंशी व प्रशासनिकअधिकारी मेजर प्रवीन कुमारी की अध्यक्षता में एनसीसी की 20यूपी गर्ल्स बटालियन का बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
बताया गया यह शिविर 26फरवरी के मध्य चलाया जायेगा जिसमें कोविड-19 के कारण दस दिन रात के शिविर को तीन दिन में परिवर्तित कर दिया गया है,इस शिविर में 450 से अधिक कैडेट प्रतिभाग कर रहे है ।लखनऊ,बाराबंकी सहित विभिन्न विश्वविद्यालय व महा विद्यालयों से आये ।कहा इन तीन दिनो में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा जिसमें बी सर्टीफिकेट प्रयोगात्मक परीक्षा ,साइकिल रैली ,हथियार प्रशिक्षण ड्रिल ,मैप रीडिंग,फील्ड काप,हाइजीन के प्रयोगात्मक पक्ष पर विशेष बल दिया जायेगा ।पहले दिन कमान अधिकारी कर्नल अरूण सूर्यवंशी ने शिविर में आये कैडेटो का स्वागत किया । कहा स्वच्छता के नियम को जीवन में उतारने को कैडेटो को प्रेरित किया ।प्रशासनिक अधिकारी मेजर प्रवीन कुमारी सूबेदार मेजर सुदेश राणा ,सूबेदार मेजर पद्म बहादुर आले,सीनियर जीसी आई किरन मल्होत्रा ,नन्दिता यादव ,सहित एसोसिएट एनसीसी आफिसर कैप्टन शहनाज,कैप्टन मोनिका श्रीवास्तव ,कै.ऊषा रानी ले.स्मृति वाजपेई और एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डा.बुशरा अलवेरा ,प्रीति नेगी,आरती श्रीवास्तव,एवं राखी सहित पदाधिकारियों ने शामिल रहे ।बताया गया इन तीन दिनों में विभिन्न पीआई स्टाफ द्वारा शिविर में कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा साथ में फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-02-2021-लखनऊ। राजधानी के आर्मी पब्लिक स्कूल में सीएटीसी-230 कमान अधिकारी कर्नल अरूण सूर्यवंशी व प्रशासनिकअधिकारी मेजर प्रवीन कुमारी की अध्यक्षता में एनसीसी की 20यूपी गर्ल्स बटालियन...

Read Full Article
 राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का अवलोकन किया

राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का अवलोकन किया246

👤24-02-2021-लखनऊ उत्तर प्रदेश की राज्यपालआनंदीबेन पटेल ने आज पुलिस लाइन हाथरस में स्वयं सहायता समूह, अग्रणी बैंक प्रबंधकों, कृषक उत्पादन संगठन एवं प्रगतिशील किसानों तथा क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठककर विचार-विमर्श किया। राज्यपाल ने बैठक में टी0बी0 ग्रस्त बच्चों को मिल रहे उपचार की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में टी0बी0 ग्रस्त मरीजों को गोद लिया जाये और उन्हें चना, गुड़, मूंगफली एवं मौसमी फल दिया जाए, इससे वह शीघ्र स्वस्थ्य हो सकेंगेे। उन्होंने कहा कि क्षय रोग से ग्रसित बच्चे हमारे समाज के लिए चिन्ता का विषय हैं, इनकी देख-भाल करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर राज्यपाल ने टी0बी0 ग्रस्त बच्चों से बात की तथा उन्हें फल और मिठाई भेंट की। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और पूजा, सैंगर, सुमनलता, कविता, प्रेमवती आदि महिलाओं से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि गुड़िया, राहीसन, सीमा, रचना, आरती आदि को सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव हेतु चाभी सौंपी। राज्यपाल ने दिव्यांग महिलाओं सुनीता, शबाना, मंजू, बिल्लू देवी, ललिता आदि को ट्राई साइकिल भी वितरित किया।

राज्यपाल ने किसान उत्पादक संगठन एवं प्रगतिशील किसानों से संवाद करते हुए किसानों को सुझाव दिया कि खेती को लाभप्रद बनाने के लिए जैविक खेती पर जोर दें और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि किसान अन्नदाता हंै, वह अनाज उगाते हैं और प्रधानमंत्री का कहना है कि वे अपनी फसल की कीमत स्वयं तय करें ताकि किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य मिल सके और हमारे देश के किसान सशक्त एवं समृद्ध हो सकें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-02-2021-लखनऊ उत्तर प्रदेश की राज्यपालआनंदीबेन पटेल ने आज पुलिस लाइन हाथरस में स्वयं सहायता समूह, अग्रणी बैंक प्रबंधकों, कृषक उत्पादन संगठन एवं प्रगतिशील किसानों तथा क्षय रोग...

Read Full Article
महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मनोनीत हुईं गीता देवी

महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मनोनीत हुईं गीता देवी599

👤24-02-2021-मथुरा। राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल द्वारा निशात गंज लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल पुजारी की अध्यक्षता में बैठक एवं चुनाव सम्मपन्न हुआ। जिसमें मथुरा से गीता देवी को सर्व सम्मति से महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। गीता देवी बलदेव के सरायसालवान की रहने बाली हैं। बैठक में संगठन में प्रमुख  महासचिव के पद पर मिथिलेश सिंह, उपाध्यक्ष लाल जी कटियार, रेशम सिंह,कोषाध्यक्ष राममिलन कनौजिया, महासचिव गोपाल,सचिव ओपी बिहार,संगठन सचिव नीलम निगम, संयुक्त सचिव कमलेश यादव,ज्योति लाल चैधरी, कार्य समिति सदस्य कृष्णा राव, हरीप्रकाश हनक, स्वदेश कुमार आदि सहित लखनऊ जिला अध्यक्ष शिव शुक्ला कुमार शुक्ला,भदोही जिला अध्यक्ष काशी नाथ यादव, प्रदेश सचिव अमर सिंह वर्मा, लखनऊ महिला अध्यक्ष शिवा देवी ,लखनऊ वाल्मीकि , मिन्देश पुजारी आदि उपस्थित थे। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल पुजारी ने गीता देवी को मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए कहा कि उनका संगठन भय, भूख, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी से मुक्ति पाने हेतु कार्य कर रहा है। नए पदाधिकारियों के जुड़ने से पार्टी को मजबूत मिलेगी। वहीं गीता देवी ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें सौपी गई है उसे वह पूरी मेहनत के साथ पूरा करेंगी। मथुरा जनपद में संगठन को सीघ्र ही विस्तार दिया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-02-2021-मथुरा। राष्ट्रवादी श्रमजीवी दल द्वारा निशात गंज लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल पुजारी की अध्यक्षता में बैठक एवं चुनाव सम्मपन्न हुआ। जिसमें मथुरा से गीता देवी को...

Read Full Article
 27 फरवरी के शाही स्नान में शामिल होगा किन्नर अखाडा

27 फरवरी के शाही स्नान में शामिल होगा किन्नर अखाडा73

👤24-02-2021-मथुरा। कुंभ मेला पूर्व वैष्ण बैठक में साधु संतों और अखाडों की अद्भुत छटा बिखर रही है। साधु संतों के करतब और अखाडों की परंपराएं लोगों के अंदर जिज्ञाषा पैदा कर रही हैं। अखाडा पद्धति को जाानने समझने के लिए बडी संख्या में लोग मेला क्षेत्र में पहुंुच रहे हैं। मेला क्षेत्र में लगा किन्नर अखाडा भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। लोगों के अंदर किन्नर अखाडे की परंपरा और रीति रिवाज को जानने की उत्सुकता दिख रही है। किन्नर अखाडे की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के मुताबिक 27 फरवरी के प्रथम शाही स्नान में किन्नर अखाडा भी गाजे बाजे के साथ शामिल होगा। अखाडे से शाही सवारी निकलेगी। किन्नर अखाडे के पाण्डल में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा समारोहा का बुधवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर अखाडे पर चहल पहल थी। उन्होंने बताया कि होली कार्यक्रम भी यहीं करेंगे। मेला समापन तक वह यहीं रहेंगी। महामण्डलेश्वर हिमांगी सखी दूर दराज से आ रहे श्रद्धालुओं और ब्रजवासियों से मिल रहे सम्मान और श्रद्धाभाव से भी प्रशान्न नजर आईं। बातचीत में कई बार उन्होंने इसका जिक्र भी किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-02-2021-मथुरा। कुंभ मेला पूर्व वैष्ण बैठक में साधु संतों और अखाडों की अद्भुत छटा बिखर रही है। साधु संतों के करतब और अखाडों की परंपराएं लोगों के अंदर जिज्ञाषा पैदा कर रही हैं। अखाडा...

Read Full Article
 निजी निवेश से पशुपालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करनी होगीः राज्यपाल

निजी निवेश से पशुपालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करनी होगीः राज्यपाल829

👤24-02-2021-मथुरा। भारत जैसे कृृषि प्रधान देश में पशुपालन एक अहम आजीविका का स्रोत है। पशु धन क्षेत्र में निरन्तर प्रगति ने भारत को दुनिया भर में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनाया है। राष्ट्र के विकास हेतु दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता को वर्ष 2025 तक दोगुना करने एवं पशुओं को रोगमुक्त करने का लक्ष्य हैै। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पशु विशेषज्ञों को किसानों एवं पशुपालको के बीच समन्वय स्थापित कर नवीनतम तकनीकियों का आदान-प्रदान करना होगा। यह बातें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान मथुरा के दसवें दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। 
 राज्यपाल ने कहा कि  निजी निवेश के माध्यम से पशुपालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करनी होगी तथा ग्रामीण महिलाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगें। यह महिला सशक्तीकरण व देश के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगा। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा न केवल गाय अपितु भैंस, भेंड, बकरी आदि की अच्छी नस्लोें के बीच प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर किया जायें एवं मेले या स्टाॅल के माध्यम से प्रदर्शन कर विकसित पशुपालन एवं कृृषि को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय भूमिहीन, लघु एवं सीमान्त किसानों पर अपनी दृृष्टि केन्द्रित करे एवं उनके लिए ऐसी तकनीक विकसित करे जो किसानों एवं पशुपालकों की लागत को कम एवं आय बढ़ाने में सहायक हो। इसके अलावा मत्स्य पालन एवं कुक्कुट पालन आदि के विषय में भी संचार के माध्यम से भी किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है।कुलाधिपति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय किसानों एवं पशुपालकों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार हेतु संकल्पित हैं। कृषि के साथ बागवानी, मिट््टी उपचार एवं शोधन तथा पशुपालन संबंधी सम्य््क एवं नवीनतम्् जानकारी प्रदान कर उत्पादन क्षमता की बढ़ोत्तरी के बारे में विभिन्न प्रशिक्षणों, कृृषक भ्रमण कार्यक्रमों, कृृषि एवं पशुपालन मेला तथा प्रदर्शनी के द्वारा किसानों व पशुपालकों को जानकारी प्रदान कर रहा है। दुधारू पशुओं में होने वाली बीमारी का निदान आधुुनिक युग में न केवल वैज्ञानिक तरीकों से करने की आवश्यकता है बल्कि दुग्ध उत्पादन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हर्बल पौधों का प्रयोग भी जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. ए.के. मिश्रा, उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुविज्ञान, भारतीय कृृषि अनुसंधान परिषद््, नई दिल्ली के उपमहानिदेशक डाॅ. बी.एन. त्रिपाठी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरिजेश कुमार सिंह तथा कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दो दिवसीय दौरे के दौरान दूसरे दिन बुधवार को राज्यपाल ने ब्रज के कई मंदिरों में दर्शन किये। गोवर्धन में दर्शन करने के बाद राज्यपाल ने गोल्फ कार्ट से गिर गोवर्धन की परिक्राम की, इसके बाद बरसाना पहुचीं जहां राधारानी मंदिर में पूजा अर्चना की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-02-2021-मथुरा। भारत जैसे कृृषि प्रधान देश में पशुपालन एक अहम आजीविका का स्रोत है। पशु धन क्षेत्र में निरन्तर प्रगति ने भारत को दुनिया भर में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनाया है।...

Read Full Article
 यमुना एक्सप्रेसः डिवाइडर तोड कर कार पर जा गिरा टैंकर, सात की मौत

यमुना एक्सप्रेसः डिवाइडर तोड कर कार पर जा गिरा टैंकर, सात की मौत285

👤24-02-2021-मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा। एक्सप्रेस वे पर नौहझील क्षेत्र मंे माइलस्टोन 68 पर डिवाइडर को तोड कर एक आॅयल टैंकर दूसरी ओर कार पर जा गिरा। हादसा इतना वीभत्स था कि कार के परखच्चे उड गये। पुलिस और एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मियां की टीम ने मशक्कत के बाद सात शवों को कार से निकाला। टैंकर से इस दौरान तेल का रिसवा हो रहा था। अहतियातन एक्सप्रेस वे पर दोनों ओर का यातायात कुछ देर के लिए पूरी तरह रोक दिया गया था। रात में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित दूसरे आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। फायर बिग्रेड के अलावा रिफाइनरी की सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। एसएसपी डा.गोरव ग्रोवर ने बताया कि टैंकर से तेल का रिसाव हुआ था, कोई बडी घटना न हो अहतियात के तौर पर रिफाइनरी की सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी टीम को मौके पर बुला लिया गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर ड्राइवर साइड का टायर फटने से बेकाबू होकर दूसरी तरफ सड़क पर पलट गया, जिसके बाद आगरा की तरफ से आ रही इनोवा से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में इनोवा सवार दंपती, उसके बेटों, दो रिश्तेदार और चालक की मौत हो गई। इनोवा सवार सभी आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। हादसे का शिकार हुआ परिवार हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था। इस घटना में सफीदों जींद निवासी मनोज का परिवार ही खत्म हो गया। घटना में मनोज उनकी पत्नी बबीता, दोनों बेटे अभय और हेमंत की भी मौत हो गई।
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि मृतकांे मंे मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी जींद हरियाणा, उनकी पत्नी बबिता (40), बेटा अभय (18), बेटा हेमंत (16) हैं। इसके अलावा इनके दो रिश्तेदार तन्नू (11) पुत्र मुकेश मित्तल, हिमादरी (14) पुत्री मुकेश और चालक राकेश हैं।

कार के नम्बर से हुई शवों की पहचान
एसएसपी ने बताया की इनोवा कार का नंबर एच आर 33 डी जीरो 961 था। इस नंबर के आधार पर उन्होंने गाड़ी मालिक की जानकारी की। जिसमें पता लगा कि गाड़ी सफीदों निवासी की है। उसी आधार पर फोन नंबर लेकर मृतकों के परिजनों को से संपर्क किया गया। वहां से गाड़ी में सवार लोगों की शिनाख्त हो गई।

200 मीटर तक फैल गया था टैंकर से निकला तेल
टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा पूरी तरह पिचक गई। इसमें सवार सभी लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं टैंकर से डीजल निकलकर करीब 200 मीटर दूर तक फैल गया। इससे भी सड़क पर फिसलन की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने पुलिस बल और एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों के सहारे आने-जाने वाले वाहनों को सचेत किया और धीरे-धीरे निकाला।

वर्जन
दुर्घटना में आयल टैंकर के साथ दुर्घटना घटना हुई थी, कुछ तेल का रिसाव भी हुआ है। जिस पर प्राथमिक तौर पर फायर सर्विस द्वारा कार्रवाही की जा रही है। सहायता के लिए रिफाइनरी की भी सिक्योरिटी और सेफ्टी टीम को भी बुलाया गया। जिससे आगे चल कर कोई अप्रिय स्थिति पैदा न हो जाए। मौके से टैंकर को हटवा कर सेफ किया गया है। इसके बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया।
डा.गोवर ग्रोवर, एसएसपी मथुरा
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-02-2021-मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर टूटा। एक्सप्रेस वे पर नौहझील क्षेत्र मंे माइलस्टोन 68 पर डिवाइडर को तोड कर एक आॅयल टैंकर दूसरी ओर कार पर जा गिरा। हादसा...

Read Full Article
 उत्तरप्रदेश सरकार ने पेश किया पांच लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट

उत्तरप्रदेश सरकार ने पेश किया पांच लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट759

👤22-02-2021-लखनऊ  प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार के पांचवां और अंतिम बजट पेश किया। इस बार का बजट पांच लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का है। इस बार के बजट में २७ हजार ५९८ करोड़ चालीस लाख रूपएं की नई योजनाएं शामिल है। अपने एक घंटे चालीस मिनट के भाषण में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना नेे जहां बजट में पिछले वित्तीय वर्ष में की गयी विकास योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाया वहीं उन्होंने कई घोषणाओं का भी उल्लेख किया। वर्ष २०२०-२१ में जो कोरोनो के चलते जो विधायक निधि स्थगित की गयी थी उसे शुरू करने के साथ ही उसके लिए दो सौ करोड़ का प्राविधान रखा गया है। इसी के साथ सरकार ने उन प्रतिभावान लोगों को जो सम्मान और पुरूस्कार से वंचित रहे है ऐसे पांच लोगों को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है इस सम्मान की पुरूस्कार की धनराशि ग्यारह लाख रूपए की होगी। वित्तमंत्री ने कहा कि 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था जिससे यह बजट करीब 38 हज़ार करोड़ रूपये ज्यादा है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार का पहला बजट वर्ष 2017-18 में किसानों को समर्थित था जबकि वर्ष 2018-19 के बजट में औद्योगिक विकास को विशेष स्थान दिया गया था वहीं 2019-20 का बजट महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित था। 20121-21 में युवाओं को विशेष तरजीह दी गयी थी वहीं मौजूदा बजट सर्व समावेशी विकास पर आधारित है। बजट में बजट मेे राजकोषीय घाटा 90 हजार 729 करोड़ 80 लाख रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिये अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.17 प्रतिशत है। सदन में जिस समय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश कर रहे थे उस समय नेता सदन योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। श्री खन्ना ने कहा कि सरकार ने बजट में हर वर्ग के सुख सुविधाओं का ध्यान रखा है। किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने एक्सप्रेस वे परियोजनाओं के निर्माण नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास उद्योगों को रफ्तार देने युवाओं को रोजगार और महिला कल्याण की योजनाओं को अमली जामा पहनाने की व्यवस्था बजट में की गयी है। बजट में महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई स्वर्णिम घोषणाएं की गई है। जिससे प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। बेटियों व महिलाओं के चौमुखी विकास के लिए उनकी सुरक्षा शिक्षा स्वावलंबन सम्मान सेहत को केन्द्रित करते हुए योगी सरकार के इस वित्तीय वर्ष बजट से आधी आबादी को प्रोत्साहन मिलेगा और उनके कदम सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश के साथ कदमताल करते नजर आएंगें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को और भी मजबूती देते हुए प्रदेश सरकार ने इसके तहत प्रदेश की सभी पात्र बेटियों को टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि की बजट में व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना की शुरूआत वित्तीय वर्ष से की जाएगी। जिसके तहत 100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पुष्टाहार कार्यक्रम के लिए 4094 करोड़ रुपए व राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए 415 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था बजट में की गई है।वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में किसानों की आय को दुगुना करने के लिए आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के संचालित किए जाने का प्राविधान है। इसके लिए सरकार ने बजट में सौ करोड़ का प्राविधान किया है। कोविड-१९ की रोकथाम के लिए टीकाकरण योजना के बजट में ५० करोड़ का प्राविधान रखा गया है। इसी तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने की गरज से आयुष्मान भारत योजना के लिए तेरह सौ करोड़ का प्राविधान किया गया है। वित्त मंत्री ने प्रदेश में तेरह जनपदों बिजनौर,कुशीनगर,सुल्तानपुर,गोंडा,ललितपुर,लखीमपुरखीरी,चंदौली,बुलन्दशहर,सोनभद्र,पीलीभीत,औरैया,कानपुर देहात तथा कौशांबी में निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के लिए १९५० करोड़ का प्राविधान रखा गया है। बजट में अयोध्या जनपद में निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अडड़ा के लिए १०१ करोड़ की व्यवस्था की गयी है। सरकार ने प्रदेश मे निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस के लिए भी पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की है। बजट में पूर्वाचल की विशेष योजनाओं के लिए तीन सौ करोड़ की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कोरोना काल में किए जनमानस को दी गयी सहायता का भी उल्लेख किया कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों को वापस लेकर आए। प्रयागराज से भी प्रतियोगी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया।वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा बजट पेश् किए जाने के बाद विधानसभाध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। स्थगन समाप्त होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों के सदस्यों ने अपने क्षेत्रों से संबधित याचिकाएं सदन के पटल पर रखी। उसके बाद आज से राज्यपाल के अभिभाषण पर विधिवत चर्चा भी शुरू हो गयी। भाजप के सदस्य योगेन्द्र उपाध्याय ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू की। चर्चा क दौरान उन्होंने जहां एक और उन्होने जहां प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पिछले पांच वर्ष में किए गए विकास कार्यो का उल्लेख किया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-02-2021-लखनऊ  प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार के पांचवां और अंतिम बजट पेश किया।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article