Back to homepage

Latest News

परिषदीय विद्यालायों में ऑपरेशन कायाकल्प का बृहद अभियान संचालित

परिषदीय विद्यालायों में ऑपरेशन कायाकल्प का बृहद अभियान संचालित952

👤19-02-2021-


प्रत्येक विद्यालय में एन0सी0ई0आर0टी0 की पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर स्थापित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉॅ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में यू-ट्यूब लाइव सत्र के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा जून, 2018 से समस्त 1.59 लाख परिषदीय विद्यालायों में ऑपरेशन कायाकल्प का बृहद अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का 14 पैरामीटर्स पर इसी वर्ष संतृप्तीकरण कराने का लक्ष्य हैं। शेष 04 पैरामीटर्स पर मार्च, 2022 तक कार्य पूर्ण कराया जायेगा। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान, राज्य निधि, जिला खनिज निधि, ग्राम पंचायत निधि एवं अरबन लोकल बॉडी फंड द्वारा विद्यालय अवस्थापना सुविधाओं का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। बाल मैत्रिक विद्यालयों के तकनीकी मैनुअल विकसित किये गये हैं। दिव्यांग बच्चों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक 50000 से अधिक विद्यालयों का कार्याकल्प किया जा चुका है तथा एक लाख विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन अधिनियम-1992 के अन्तर्गत पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी स्थानीय निकायों को संवैधानिक दर्जा प्रदान करते हुये उनके स्वामित्व एवं क्रियान्वयन पर जोर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत आवश्यक है कि अन्तर्विभागीय सामंजस्य एवं सामुदायिक सहभागिता को स्थापित करते हुये ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगर निगम/निकाय/पंचायतों को जोड़ा जाय। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने जनपद के परिषदीय विद्यालायें को स्वच्छ, स्वस्थ व बेहतर शैक्षणिक परिवेश प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालयों में निरीक्षण करते हुये गतिमान विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों जैसे कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव, थर्ड असेसमेन्ट इत्यादि में सक्रिय सहभागिता के साथ शिक्षकों को प्रेरित करते हुये सामाजिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जाय। ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां अनाधिकृत अतिक्रमण है अथवा ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों, निकायों द्वारा अवस्थापना सुविधाओं के सृजन में सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है, वहां आवश्यक कार्यवाही करायी जाय। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विद्यालयों तथा कक्षा-कक्षों के रूपान्तरण प्रत्येक विद्यालय में एनसीईआरटी की 500-1000 पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर स्थापित किये गये है। कक्षा-कक्षों की दीवारों एवं अलमारियों पर प्रिंटरिच समृद्ध वातावरण राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपदों को भेजे गये हैं। शिक्षक स्वयं से भी टीएलएम बनाएंगे। सभी विद्यालयों में क्रिया आधारित सीखने के लिए प्राथमिक कक्षाओं के लिए गणित किट दी जा रही है। कक्षाओं में प्रेरणा तालिका चस्पा कर प्रत्येक छात्र/छात्रा की प्रगति की रियल टाइम मानिटरिंग की जाय। प्रत्येक अभिभावक को छात्र/छात्रा की प्रगति की रिपोर्ट कार्ड से अवगत कराया जाय। उन्होंने बताया कि  बुनियादी शिक्षा का कौशल बढ़ाने हेतु प्रत्येक छात्र को ग्रेडेड रीडिंग बुक्स देने की कार्यवाही की गयी है। बुनियादी शिक्षा एवं उपचारात्मक शिक्षा हेतु 03 शिक्षक हस्तपुस्तिकाओं की उपलब्धता-आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह का विकास, जिनमें \'दैनिक आधार पर कैसे क्रियान्वयन करेÓ पर फोकस किया जाय। नव चयनित 4,400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रत्येक माह प्रत्येक कक्षा का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं मेंटरिंग की जाय। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि गवर्नेन्स एवं अनुश्रवण की व्यवस्था को सुधारने एवं संस्थागत स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग का एकीकृत \'मानव सम्पदाÓ पोर्टल विकसित करते हुए पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। उन्होंने \'मानव सम्पदाÓ पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के सेवा-विवरण, समस्त प्रकार के अवकाश, विभिन्न देयों का भुगतान, सेवा-पुस्तिका, चरित्र पंजिका आदि संबंधी कार्यों हेतु त्वरित एवं पारदर्शी ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि शीघ्र ही विद्यालय खोले जा रहे हैं, तथा बच्चों की पढ़ाई में हुई हानि की भरपाई हेतु 100 दिन का विशेष अभियान \'प्रेरणा ज्ञानोत्सवÓ संचालित किया जायेगा, जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं को मिशन प्रेरणा, प्रेरणा लक्ष्य के अपने लक्ष्य ये परिचित करायें। सभी, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत/विकास सचिव, समस्त शिक्षक (बेसिक शिक्षा विभाग) द्वारा प्रत्येक सप्ताह \'शिक्षा चैपाल, आयोजित कर मिशन प्रेरणा एवं बुनियादी शिक्षा क  महत्व को समझाया जाय। प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छात्रों, शिक्षकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराया जाय। बकाया शिक्षकों, छात्रों, पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए \'सम्मान समारोहÓ का आयोजन किया जाय। मिशन प्रेरणा, पे्ररणा लक्ष्य के संदेश का फैलाने के लिए आईईसी अभियान प्रारम्भ किया जाये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-02-2021-


प्रत्येक विद्यालय में एन0सी0ई0आर0टी0 की पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर स्थापित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉॅ...

Read Full Article
यूपी के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने गिनाईं चार वर्ष की उपलब्धियां, बोले- उत्कृष्ट कार्य के लिए जीते नौ पुरस्कार

यूपी के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने गिनाईं चार वर्ष की उपलब्धियां, बोले- उत्कृष्ट कार्य के लिए जीते नौ पुरस्कार889

👤17-02-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह \'मोती सिंह\' और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बुधवार को अपने विभाग की चार वर्ष की उपलब्धियों के संबंध जानकारी दी। ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजनाओं में रिकॉर्ड काम किया गया है। वर्ष 2016 व 17 से लेकर 2019 व 20 तक उत्कृष्ट कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश ने नौ पुरस्कार जीते हैं। प्रदेश में कुल 14 लाख 34 हजार आवास पूर्ण कर लिए है। कुल 49.54 लाख पात्र परिवारों का सर्वेक्षण हुआ है। 6.10 लाख लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि का डिजिटल वितरण किया गया।ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शेष पात्र लोगों को भी आवास उपलब्ध कराएं जाएंगे। प्राकृतिक आपदा, जेईई एई, कुष्ठ रोग से प्रभावित एवं वन टांगिया मुसहर जाति के लोगों को भी आवास दिए जाने की योजना भी बनाई गई। मोती सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत गत चार वर्षों में 99. 25 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। 2020- 21 में 110. 52 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि 12.30 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया। तीन वर्षों से मनरेगा योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2020- 21 मई जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत तीन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज्य मंत्री आनंद शुक्ला व अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार भी उपस्थित थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-02-2021-लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह \'मोती सिंह\' और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बुधवार को अपने...

Read Full Article
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह पर सवालों की बौछार शुरू

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह पर सवालों की बौछार शुरू 222

👤17-02-2021-
नवनियुक्त सीआईसी भवेश को पत्र दे एक्टिविस्ट उर्वशी ने बताईं सूचना आयोग की समस्याएं
                                                   लखनऊ। पिछले एक साल से खाली पड़ी सूबे के  मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी संभालते ही सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भवेश कुमार सिंह पर सबालों की बौछार शुरू हो गई है। सूबे की तेजतर्रार आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने भवेश को पत्र देकर उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग में व्याप्त समस्यायें बताते हुए  आरटीआई एक्ट की धारा 15(4) के तहत प्रदत्त शक्तियों का सम्यक रूप से यथेष्ट प्रयोग करके आयोग को इन समस्याओं से शीघ्रातिशीघ्र मुक्त कराने की मांग की है। अपने द्वारा उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई याचिका के बाद आयोग द्वारा गठित की गई विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट नहीं लगाए जाने को खेदपूर्ण बताते हुए उर्वशी ने आयोग के प्रशासन पर महिलाओं के प्रति उदासीन रवैया रखने का आरोप लगाया है और भवेश से आयोग परिसर में मुख्य-मुख्य स्थानों पर विशाखा समिति से सम्बंधित सूचना पट तत्काल प्रदर्शित कराने की मांग की है।आयोग के \'रूल्सऑफ़बिजऩेसÓ बनाकर लागू करने के साथ साथ आयोग में दाखिल होने वाली अपीलों और शिकायतों का निपटारा अधिकतम 45 दिनों में किया जाना उर्वशी की मांगों में शामिल है। उच्चतम न्यायालय द्वारा 99/2015 में पारित किये गए आदेशों के अनुसार आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराकर सभी सुनवाईयां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने की व्यवस्था लागू करने,आयोग के सभी 11 सुनवाई कक्षों में कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर 1908 की धारा 153 के अनुसार खुली सुनवाई की व्यवस्था लागू करने,मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों के मध्य नियत कार्यक्षेत्र तथा सुनवाई कक्षों के स्टाफ का ट्रान्सफर नहीं होने के कारण सुनवाई कक्षों में पनप चुके भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अन्य अर्ध न्यायिक संस्थाओं की भांति आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त व 10 सूचना आयुक्तों को आबंटित कार्यक्षेत्र के रैंडम चक्रीकरण तथा सुनवाई कक्षों के स्टाफ का समय-समय पर रैंडम ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया का निर्धारण करके इस व्यवस्था को लागू करने, सुनवाई कक्ष संख्या एस-2 के  सूचना आयुक्त का पद रिक्त चलने के कारण सुनवाई कक्ष संख्या एस-2 के सूचना आयुक्त को आबंटित सभी लोक प्राधिकरणों को मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य कार्यरत सूचना आयुक्तों को आबंटित कर सम्बंधित अपीलों और शिकायतों की नियमित सुनवाई तत्काल आरम्भ करने,जन सूचना अधिकारियों के खिलाफ एक्ट की धारा 20(1) के तहत लगे अर्थदण्ड को विभाग के बजट से राजकोष में जमा करने की अनियमितता की जांच कराने, और आयोग की वेबसाइट को तत्काल अपडेट कराकर एक्ट की धारा 4(1)(बी) की लेटेस्ट सूचना तत्काल प्रदर्शित कराने की माग भी उर्वशी ने की है। उर्वशी ने वर्तमान में कार्यरत तीन सूचना आयुक्तों रचना पाल,किरण बाला चौधरी और राजीव कपूर के खिलाफ भी  शिकायत भेजकर भवेश से जांच की मांग की है. आयोग आने वाले आरटीआई प्रयोगकर्ताओं की समस्याओं को जानने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित संख्या के आरटीआई प्रयोगकर्ताओं का रैंडम आधार पर चयन करके आयोग द्वारा निर्धारित समय अंतराल पर आरटीआई प्रयोगकर्ताओं, सूचना आयुक्तों व आयोग के पदाधिकारियों के मध्य बैठकों का आयोजन आरम्भ किये जाने की बात उठाते हुए उर्वशी ने उम्मीद जताई है  कि भवेश यूपी के सूचना आयोग में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करते हुए प्रदेश की योगी सरकार सरकार की पारदर्शिता-उन्मुख मंशा के अनुसार आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जबाबदेह बनाने के अपने पदीय दायित्व का निर्वहन अवश्य करेंगे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-02-2021-
नवनियुक्त सीआईसी भवेश को पत्र दे एक्टिविस्ट उर्वशी ने बताईं सूचना आयोग की समस्याएं
                                                   लखनऊ। पिछले...

Read Full Article
 बीकेटी के कई गाँवो में सड़कें खस्ताहाल

बीकेटी के कई गाँवो में सड़कें खस्ताहाल622

👤14-02-2021-बीकेटी,लखनऊ। विकासखंड बीकेटी के अंतर्गत ग्राम सिंघामऊ को नेशनल हाईवे एनएच 24 से जोड़ने वाले मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। किंतु जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य से मुंह फेरे हुए हैं। आपको बता दें कि यह सड़क सिंघामऊ के अलावा अन्य कई गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ती है। ग्राम सिंघामऊ के निवासियों ने बताया कि सड़क के  मरम्मत हेतु कई बार अधिकारियों को व तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिये गये है।किंतु कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है।       आपको बता दें इस सड़क का निर्माण मंडी परिषद द्वारा कराया गया था, विकासखंड बीकेटी के अंतर्गत कई गांवों में मंडी परिषद द्वारा निर्मित ज्यादातर सड़कें जर्जर अवस्था में पड़ी है। इन सड़को की कोई सुध लेने वाला नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ तो गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत बड़े-बड़े वादे करती है। दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए दिखाई देते हैं। अपना दल एस के जिला सचिव सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सड़क की मरम्मत हेतु कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है।किंतु कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो का कहना है कि आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-02-2021-बीकेटी,लखनऊ। विकासखंड बीकेटी के अंतर्गत ग्राम सिंघामऊ को नेशनल हाईवे एनएच 24 से जोड़ने वाले मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। किंतु जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य से मुंह...

Read Full Article
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में लगाया विशाल रक्तदान शिविर

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में लगाया विशाल रक्तदान शिविर93

👤14-02-2021-लखनऊ। पुलवामा शहीदों की याद में  इंसानियत  वेलफेयर सोसाइटी ने कई सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में किया। गंभीर बीमारी से पीड़ित गरीब,असहाय और लाचार जरूरतमंदों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगो ने पहुँचकर रक्तदान किया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली साहब थे।कोरोना महामारी के दृष्टिगत कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग भी किया गया।इस रक्तदान शिविर में लगभग ........लोगो ने रक्तदान किया। टीम इंसानियत ब्लड डोनेशन के इस  रक्तदान शिविर में विशेष रूप से आये मशहूर इंटरनेशनल शायर जनाब सूफियान प्रतापगढ़ी,नज्में हसन प्रतापगढ़ी साहब तथा अकमल बलरामपुरी ने अपनी देश भक्ति की शायरी से लोगो का मन मोह लिया। इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यछ कुदरत उल्ला खान ने बताया कि मानवता के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है ।असहाय मजबूर लोगों के लिए रक्त की अक्सर जरूरत पड़ती है उनको मदद के लिए इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहना बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि जाति- धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आए और मानव सेवा के हमारे इस मिशन को आगे बढ़ाएं।क़ुदरत उल्ला ने बताया कि टीम इंसानियत को बढ़ाने में  मोहम्मद इमरान,फैज़ान कुरैशी,अब्दुल वहीद,हाफिज सलमान,ज़ुबैर आदि का सहयोग निरंतर मिल रहा है।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

14-02-2021-लखनऊ। पुलवामा शहीदों की याद में  इंसानियत  वेलफेयर सोसाइटी ने कई सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग में किया।...

Read Full Article
 लखनऊ में आशियाना बनाना हुआ सस्‍ता, सरिया-ईंट के दामोंं में भारी ग‍िरावट

लखनऊ में आशियाना बनाना हुआ सस्‍ता, सरिया-ईंट के दामोंं में भारी ग‍िरावट783

👤13-02-2021-लखनऊ। अगर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। वजह आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सरिया और ईंट समेत भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बालू, मौरंग पहले से ही सस्ती चल रही है। सरिया की कीमतों में पिछले दो माह से जारी उछाल पर अब ब्रेक लगा है। 57,000 रुपये टन तक पहुंच चुकी सरिया के दाम में छह हजार रुपया प्रति टन की गिरावट हुई है। अब इसके दाम घटकर 51,000 प्रति टन तक पहुंच गए हैं। वहीं भवन सामग्री में बालू और मौरंग का भाव क्रमश: 20 रुपये और 50 रुपये घनफुट के साथ फिलहाल स्थिर है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-लखनऊ। अगर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। वजह आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सरिया और ईंट समेत भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट...

Read Full Article
 कर्मचारी महासंघ के चुनाव में 21 पदों के लिए 45 ने पेश की दावेदारी

कर्मचारी महासंघ के चुनाव में 21 पदों के लिए 45 ने पेश की दावेदारी494

👤13-02-2021-संजय गांधी पीजीआइ कर्मचारी महासंघ के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न 21 पदों को लिए 45 लोगों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी योगेंद्र भारद्वाज के मुताबिक, महा संघ के दो साल में एक बार होने वाले चुनाव में 1091 कर्मचारी वोटर है। इसमें लगभग सभी संवर्ग के लोग शामिल है। वोटिंग का अधिकार उन्ही को दिया गया है, जिन्‍होंने तय समय में सदस्यता ली है। 26 फरवरी को इन पदों के लिए मतदान होगा। अध्यक्ष के एक पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सतीश मिश्रा और नील मणि तिवारी दावेदार है। महामंत्री पद के लिए निवर्तमान महामंत्री धर्मेश कुमार, पूर्व महामंत्री रामकुमार सिन्हा, केके तिवारी और अशोक कुमार दावेदार है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद के लिए 6, उपाध्यक्ष दो पद के लिए पांच, वरिष्ठ मंत्री एक पद के लिए दो, संयुक्त मंत्री दो पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष एक पद के लिए चार, संगठन मंत्री दो पद के लिए पांच, कार्यालय  मंत्री एक पद के लिए दो, प्रचार मंत्री दो पद के लिए दो , कार्यकारणी सदस्य के 6 पद  के लिए आठ लोगो ने दावेदारी पेश की है।  इस मौके पर नर्सिग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कर्मचारियों से मतदान में भाग लेने की अपील के साथ कहा है। हम लोग कर्मचारी महासंघ के साथ हर स्तर सहयोग करेंगे तभी कर्मचारियों के शोषण पर लगाम लगेगा। परमानेंट और आउट सोर्स दोनो वर्ग के कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-संजय गांधी पीजीआइ कर्मचारी महासंघ के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न 21 पदों को लिए 45 लोगों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी योगेंद्र भारद्वाज के मुताबिक, महा संघ...

Read Full Article
गोंडा में महिला का मिला शव, गले व चेहरे पर दर्दनाक गहरे घाव; दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

गोंडा में महिला का मिला शव, गले व चेहरे पर दर्दनाक गहरे घाव; दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका475

👤13-02-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। उसके गले व चेहरे पर घाव पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। ग्रामीणों ने शव देखा। इसके बाद सूचना डायल 112 व कोतवाली पुलिस को दी।  मामला कोतवाली कर्नलगंज के ग्राम नरायनपुर माझा स्थित कटरा घाट के पास का है। यहां शव मिलने की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस क्षेत्रधिकारी मुन्ना उपाध्याय व कोतवाल संतोष कुमार सिंह पहुंचे। महिला के गले का कुछ हिस्सा किसी धारदार औजार से कटा था। शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। लोग महिला के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि महिला के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच कराई जा रही है। महिला काले रंग का नकाब व छीटदार सलवार सूट पहन रखी थी। उसके दाहिने हाथ की कलाई में कंगन व काला धागा बंधा हुआ है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की पहचान के बाद ही घटना का राजफाश हो सकेगा। सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।  इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न स्थानों पर अज्ञात महिला व पुरुषों के शव पाए जा चुके हैं। खास बात ये है कि रेलवे ट्रैक के किनारे पाए गए अधिकांश अज्ञात लोगों के शव की पहचान नहीं हो पाती है। चर्चा है कि घटना को कहीं और अंजाम देकर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को दूसरे स्थान पर फेंक दिया जाता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। उसके गले व चेहरे पर घाव पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया...

Read Full Article
नापाक साजिश के बाद से बंद है लखनऊ से नजफ की सीधी उड़ान

नापाक साजिश के बाद से बंद है लखनऊ से नजफ की सीधी उड़ान429

👤13-02-2021-लखनऊ। शिया धर्म की धुरी बने दो शहरों भारत के लखनऊ और इराक के नजफ को सीधे जोडऩे के लिए शुरू हुई अमन की कोशिश को एक नापाक साजिश ने ब्रेक लगा रखा है। दो साल पहले प्रेम के प्रतीक वैलेंटाइन डे पर एक तरफ जहां लखनऊ से तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नजफ को सीधी उड़ान को रही झंडी दिखायी। वहीं कुछ देर बाद पुलवामा में आतंकी हमला हो गया। भारत ने इस आतंकी हमले का जवाब बालाकोट की एयर स्ट्राइक से दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को अपना आकाश मार्ग साझा करने पर ही रोक लगा दी। दरअसल वर्ष 2004 में लखनऊ के धर्म गुरुओं से नजफ में पहले इमाम हजरत अली के रौजे और सूफी अब्दुल कादिर जिलानी की मजार की जियारत के लिए लखनऊ से सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को की दी। हालांकि इस पर बात नहीं बनी। जिस कारण शहरवासियों को नजफ के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था। जिस कारण उनको दोनों तरफ का टिकट लेने पर यह 35 से 38 हजार रुपये के बीच पड़ता था। शिया धर्म के अनुयायियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (तब गृहमंत्री) से लखनऊ से नजफ की विमान सेवा शुरू करने की मांग की। उनके विशेष प्रयासों से लखनऊ से नजफ के लिए एयर इंडिया के ए-320 एयरबस की शुरुआत 14 फरवरी 2019 को लखनऊ से हो गई थी। पहले ही दिन 162 इकोनोमिकल सीटों वाले विमान में 136 जायरीन नजफ को रवाना हुए। लेकिन फिर न हुई शुरूफरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बंद हुए पाकिस्तानी वायुमार्ग को खोलने की बात वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुलाई 2019 में की थी। हालांकि रूट फिर भी खुला। इधर मार्च से कोरोना के कारण भारत ने इंटरनेशनल विमानों पर रोक लगा दी थी। अब जबकि दुबई, शारजाह, सऊदी अरब की विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। शहरवासी नजफ की उड़ान शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इसलिए है खासशिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का रौजा नजफ में है। जहां जियारत के लिए हर साल हजारों लोग नजफ जाते हैं। इस्लामी माह के रजब, मुहर्रम, चेहल्लुम और शाबान पर सबसे अधिक जायरीन इराक जाते हैं। रजब माह की 13 तारीख को हजरत अली की यौमे पैदाइश होती है। जबकि चेहल्लुम माह में नजफ से कर्बला तक की 80 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा होती है। जिसे जायरीन तीन दिनों में पूरी करते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-लखनऊ। शिया धर्म की धुरी बने दो शहरों भारत के लखनऊ और इराक के नजफ को सीधे जोडऩे के लिए शुरू हुई अमन की कोशिश को एक नापाक साजिश ने ब्रेक लगा रखा है। दो साल पहले प्रेम के प्रतीक...

Read Full Article
45 सौ ट्रैकमैनों को मिला पदोन्नति का लाभ, 19 सौ ग्रेड पे पर पदोन्नति हुए 18 सौ पर तैनात रेलकर्मी

45 सौ ट्रैकमैनों को मिला पदोन्नति का लाभ, 19 सौ ग्रेड पे पर पदोन्नति हुए 18 सौ पर तैनात रेलकर्मी748

👤12-02-2021-पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (ट्रैकमैनों) की भी सुध ली है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) की पहल पर 4500 ट्रैकमैनों को पदोन्नति का लाभ दिया है। 1800 ग्रेड पे पर तैनात कर्मचारी 1900, 2400 और 2800 ग्रेड पे पर तैनात किए गए हैं। साथ ही उनकी वरिष्ठता भी निर्धारित कर दी गई है।रेलवे प्रशासन के इस निर्णय पर कर्मचारियों में खुशी है। नरमू के महामंत्री केएल गुप्त के अनुसार आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) ने इस प्रकरण को रेलवे बोर्ड में उठाया था। बोर्ड ने 28 मार्च 2019 को ही रिस्ट्रक्चङ्क्षरग के नए नियमों तहत ट्रैकमैनों को पदोन्नति देने का दिशा-निर्देश जारी किया था। अब कर्मचारियों को बोर्ड के नए नियमों का लाभ मिलने लगा है। सेवानिवृत्त के समय उनका वेतन सम्माजनक हो जाएगा। दरअसल, ग्रुप डी में 1800 ग्रेड पे पर तैनात अधिकतर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना पदोन्नति पाए सेवानिवृत्त हो जा रहे थे। वे विभागीय पदोन्नति परीक्षा में भी नहीं बैठ पाते। ऐसे में सेवाकाल के दौरान 1800 से 1900 तक ग्रेड पे के बाद वे पदोन्नति से वंचित रह जाते। पद के साथ आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही थी। नरमू का धरना प्रदर्शन आजअप्रेंटिस धारकों की समस्याओं को लेकर एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) 12 फरवरी को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अपराह्न 1.30 बजे धरना-प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी महामंत्री केएल गुप्त ने दी।एनएफआइआर ने की अप्रैल 2022 तक ट्रांसफर पर रोक की मांगनेशलन फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की पहल पर अप्रैल 2022 तक कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रेलवे बोर्ड से रोक लगाने की मांग की है। संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय व प्रवक्ता एके सिंह के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए 31 मार्च 2021 तक ही कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगी हुई है। हालांकि, मंडल प्रशासन दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए कर्मचारियों का लगातार ट्रांसफर कर रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-02-2021-पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (ट्रैकमैनों) की भी सुध ली है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) की पहल पर 4500 ट्रैकमैनों को...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article