Back to homepage

Latest News

 बेसहारा मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए जलाई आग

बेसहारा मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए जलाई आग137

👤27-01-2021-मलिहाबाद,लखनऊ।  बेसहारा मवेशियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने कर्मचारियों को निर्देश देकर सभी गौ आश्रय केंद्रों पर आग का प्रबंध करवाया है। तथा पशु विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि गौवंशो की लगातार देख भाल करते रहे। तातें चलें कि इलाके के पशु आश्रय केंद्रों पर बेसहारा मवेशी पल रहे है। गौवंशो की देखभाल खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में सचिव और पशु चिकित्सको द्वारा की जा रही है। मलिहाबाद बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने कर्मचारियों को  निर्देश दिए हैं कि वह पशु आश्रय केंद्रों पर गोवंशों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे और आग जलाकर मवेशियों की हिफाजत करें। जिसपर पशु आश्रय केंद्रों पर आग का प्रबंध करवाया गया है। तथा गौशाला में सभी गायों की स्वास्थ की देखभाल के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की गठित टीम बेसहारा जानवरो की समय समय पर देखभाल कर रही है। क्षेत्र के खड़ौहा ग्राम सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या गौशालाओं पर नही है। सोमवार को एडीओ पंचायत ने कसमण्डी खुर्द, दौलतपुर, खड़ौहा गोशाला का निरीक्षण किया जहाँ पर सभी सुविधाएं पूर्ण मिली। खंड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा ने बताया कि गोशाला की देखभाल में बजट की कोई भी कमी नही है। गोवंशों के चारा,पानी, दाना और ठंडक से बचाव सहित सभी गौशालाओं में आग जलाने के लिए निर्देशित किया गया है सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

27-01-2021-मलिहाबाद,लखनऊ।  बेसहारा मवेशियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने कर्मचारियों को निर्देश देकर सभी गौ आश्रय केंद्रों पर आग का प्रबंध करवाया है।...

Read Full Article
 ट्रैक्टर, बैलगाड़ी पर सवार होकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

ट्रैक्टर, बैलगाड़ी पर सवार होकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन 1

👤27-01-2021-मलिहाबाद, लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ट्रैक्टरों तथा बैलगाड़ी पर सवार होकर जोरदार प्रदर्शन कर किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस प्रदर्सन में पूर्व विधायक मलिहाबाद इंदल कुमार रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।गणतंत्र दिवस की सुबह से ही सपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। सभी कार्यकर्ता मुजासा सपा कार्यालय पर एकत्र हुए और वही से ट्रैक्टर, बैलगाडी द्वारा तहसील झंडारोहण के लिए नारेबाजी करते हुए निकल पड़े। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सपाइयों को मलिहाबाद तहसील के करीब मोहान तिराहे पर रोक लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक इंदल रावत ने सत्ताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए बताया सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसानों की लड़ाई के लिए वह सड़कों पर उतर आई है। वहीं पुलिस ने कसमंडी कला, रहीमाबाद सहित क्षेत्र के अन्य जगहों पर सपाइयों के ट्रैक्टर और कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक इंदल रावत,  जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,पूर्व सांसद सुशीला सरोज,पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव विधान सभा वीरेंद्र सिंह यादव,सरोज यादव,रामगोपाल यादव,सोनिश मौर्य,लुकमान अली सहित क्षेत्र भर से पहुँचे सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
🕔tanveer ahmad

27-01-2021-मलिहाबाद, लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ट्रैक्टरों तथा बैलगाड़ी पर सवार होकर जोरदार प्रदर्शन कर किसान विरोधी बिलों को वापस लेने के लिए...

Read Full Article
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री-तमंचों संग एक गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता, पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री-तमंचों संग एक गिरफ्तार816

👤25-01-2021- बलरामपुर,। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले उत्‍तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहा के कारोबार का राजफाश किया है। इसके साथ ही कारोबार में लिप्त कटिया निवासी प्रदीप कुमार उर्फ तोताराम वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देहात कोतवाली की पुलिस ने कार्रवाई की है।  नगर कोतवाली क्षेत्र के कटिया गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मत, अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र के नेतृत्व में देहात कोतवाल पंकज सिंह को मुखबिर के जरिए नगर कोतवाली के कटिया पेट्रोल पंप के सामने बने कमरे में असलहा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। इसपर पुलिस टीम ने सोमवार सुबह पांच बजे कमरे में छापेमारी की। कमरे के अंदर प्रदीप कुमार उर्फ तोताराम वर्मा को अवैध रूप से असलहा बनाते हुए दबोच लिया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में तीन तमंचे, पांच अर्द्धनिर्मित तमंचे, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, नौ बैरल व तमंचा बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। बताया कि प्रदीप एक शातिर अपराधी है। वह अवैध शस्त्र बनाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अपराधों में लिप्त रहता है। उसके खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक धर्मप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी बिरजू कुमार, संजय निषाद व श्वेता सिंह शामिल रहीं। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-01-2021- बलरामपुर,। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले उत्‍तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहा के कारोबार का राजफाश किया है। इसके साथ ही कारोबार में लिप्त कटिया निवासी...

Read Full Article
किसी ने सांड से टकराकर बहन की जान बचाई थी कोई अमेरिका में चमका, किसी ने चीनी ऐप्स का ढूंढा विकल्प

किसी ने सांड से टकराकर बहन की जान बचाई थी कोई अमेरिका में चमका, किसी ने चीनी ऐप्स का ढूंढा विकल्प882

👤25-01-2021-हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं....। कुछ ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के 5 होनहारों की है। कम उम्र में बड़े कारनामे कर अपना व प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया। आखिरकार उनका चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए हुआ है। इसमें लखनऊ के व्योम आहूजा, बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश सिंह, गौतमबुद्धनगर के चिराग भंसाली, अलीगढ़ के मोहम्मद शादाबाद और प्रयागराज के मोहम्मद राफे शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज इन बाल पुरस्कार विजेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की।लखनऊ के व्योम ने ढाई साल की उम्र में बांसुरी वादन से मोहा मनइंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में 28 बार नाम दर्ज करवा चुके लखनऊ के होनहार व्योम आहूजा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संवाद किया। व्योम की उम्र महज 11 साल है। लेकिन इतनी कम उम्र में व्योम ने संगीत के साथ ज्ञान, विज्ञान और खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनका चयन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए हुआ है। व्योम कहते हैं कि अब तक मिले हर पुरस्कार ने हौसला बढ़ाया है, लेकिन प्रधानमंत्री की तरफ से मिलने यह सम्मान बेहद खास है।व्योम लखनऊ के निरालानगर में रहते हैं। वे गोमतीनगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा 7 के छात्र हैं। पिता निखिल व्यवसायी और मां दीया गृहिणी हैं। स्कूल की तरफ से व्योम को ग्रैंड मास्टर अवार्ड भी मिल चुका है। व्योम ने दो साल चार माह की उम्र में बांसुरी वादन शुरू कर दिया था। जबकि 9 साल की उम्र में बंजी जंपिंग कर एशिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया था। पढ़ाई के क्षेत्र में दो बार फ्यूचर कलाम अवार्ड भी पा चुके हैं। इसके अलावा तीन एशिया व 4 यूनिवर्स अवार्ड भी हासिल किया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-01-2021-हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं....। कुछ ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के 5 होनहारों की है। कम उम्र में बड़े कारनामे कर अपना व प्रदेश का नाम...

Read Full Article
पशुधन घोटाला मामला: IPS अरविंद सेन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 27 को आत्मसमर्पण अर्जी पर सुनवाई

पशुधन घोटाला मामला: IPS अरविंद सेन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 27 को आत्मसमर्पण अर्जी पर सुनवाई440

👤25-01-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने चर्चित पशुधन घोटाला मामले में आरोपित आइपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि पूरे मामले को देखने के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि याची के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। यह आदेश जस्टिस आलोक माथुर की एकल पीठ ने सेन की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया। याची का कहना था कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है व उसके खिलाफ अब तक कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। याचिका का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता वीके शाही का तर्क था कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि याची मुख्य अभियुक्त आशीष राय के साथ सक्रिय रूप से सम्मिलित था। उसने खुद को सीबीसीआइडी का अधिकारी बताकर मामले के वादी से मुलाकात की थी। उसे 35 लाख रुपये भी मिले थे। यही नहीं 10 लाख रुपये तो याची ने अपने बैंक खाते में मंगाए थे। याची की ओर से उक्त 10 लाख रुपये का कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया जा सका है। कहा गया कि याची वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है और पहले भी जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर चुका है। कोर्ट ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद कहा कि याची के विरुद्ध साक्ष्य हैं तथा याची के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 82 के तहत फरारी की उद्घोषणा भी की जा चुकी है। ऐसे में उसे अग्रिम जमानत देने का कोई औचित्य नहीं है।अरविंद सेन ने दायर की आत्मसमर्पण की याचिका: निलंबित आइपीएस अरविंद सेन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दायर की है। इस अर्जी पर 27 जनवरी को सुनवाई होगी। आरोपित ने कुर्की से बचने के लिए सरेंडर की अर्जी दी है। अरविंद सेन को 23 जनवरी तक कोर्ट में हाजिर होने का समय दिया गया था। कुर्की का नोटिस जारी होने के बावजूद अरविंद सेन उपस्थित नहीं हुए। पुलिस अयोध्या स्थित आरोपित की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने अरविंद के नाम से दर्ज संपत्तियों का ब्योरा निकाला है। पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े के आरोपितों की अरविंद सेन ने मदद की थी। तत्कालीन सीबीसीआइडी के पद पर रहते हुए अरविंद सेन ने पीडि़त व्यापारी को धमकाया था और टेंडर की जांच होने की बात कही थी। इसके लिए अरविंद सेन को आरोपितों ने मोटी रकम भी दी थी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-01-2021-लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने चर्चित पशुधन घोटाला मामले में आरोपित आइपीएस अधिकारी अरविंद सेन यादव की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा...

Read Full Article
बाराबंकी युवती हत्याकांड: मां ने पैर और भाई ने कसा था बहन का गला; मुआवजे की लालच में रची दुष्‍कर्म की साजिश

बाराबंकी युवती हत्याकांड: मां ने पैर और भाई ने कसा था बहन का गला; मुआवजे की लालच में रची दुष्‍कर्म की साजिश922

👤25-01-2021-मानसिक मंदित युवती के हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। 16 जनवरी की रात भाई ने ही युवती का गला कसकर हत्या की थी। इस दौरान मां ने युवती के पैर पकड़ रखे थे, जबकि पिता सड़क किनारे रेकी कर रहा था। हत्या में शामिल युवती के पिता मंशाराम, मां मीना कुमारी और भाई हरिओम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आइजी डॉ. संजीव गुप्ता ने भी आरोपितों से पूछताछ की।एसपी यमुना प्रसाद ने डीएम डॉ. आदर्श सिंह की मौजूदगी में बताया कि कोठी के कौरहापुरवा के कोटेदार मंशाराम की मानसिक मंदित पुत्री आरती देवी का शव 17 जनवरी की शाम जैदपुर के बीबीपुर में सरसों खेत में मिला था। घर से करीब 500 मीटर दूर मिला युवती का शव नग्नावस्था में था और उसका गला दुपट्टे से कसा था। साथ ही उसके गुप्तांगों पर चोट के निशान थे। पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वैज्ञानिक पद्धति और मैनुअल तरीके से आठ दिन तक गहन जांच पड़ताल और करीब 70 लोगों को सूचीबद्ध कर पूछताछ के बाद राजफाश किया गया है। मौके से मिली चप्पल का नंबर चार था, जबकि मृतका के पैर का साइज सात नंबर का था। पूछताछ में पता चला कि युवती चप्पल पहनती ही नहीं थी। इसी प्रकार गले में कसा दुपट्टा उसका बताया गया, जो वह पहनती ही नहीं थी। घटनास्थल के करीब खेत में काम करने वाले युवक से हुई बात और पुलिस को दिए गए बयान में विरोधाभास और पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि न होने से पुलिस का शक गहराता गया। बरामद चप्पलों में गोबर लगा था, जोकि उसकी मां मीना के थे। इसकी पूछताछ में भी पुष्टि हुई।युवती के मानसिक मंदित होने के कारण घर वालों को शर्मिंदा होना पड़ता था। इसलिए उसका भाई करीब तीन माह से उसे मारने की साजिश बना रहा था, पर मां-बाप तैयार नहीं हो रहे थे। आखिरकार एक सप्ताह पूर्व इकलौते पुत्र की जिद के कारण मां-बाप ने भी हामी भर दी और फिर वारदात कर दी। अक्टूबर 2020 में सतरिख में अनूसूचित जाति किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या में परिवारजन को मिली आर्थिक मदद की जानकारी होने के कारण सरकारी मदद लेने की लालच से गुप्तांग में चोट लगाकर दुष्कर्म का रूप देने की कोशिश की थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

25-01-2021-मानसिक मंदित युवती के हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। 16 जनवरी की रात भाई ने ही युवती का गला कसकर हत्या की थी। इस दौरान मां ने युवती के पैर पकड़ रखे थे, जबकि पिता सड़क...

Read Full Article
गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज, एसपी ने परेड का किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज, एसपी ने परेड का किया निरीक्षण798

👤25-01-2021-5 अगस्त 2020...मोदी...मोदी और जय श्रीराम के नारों से अयोध्या गूंज रही थी। मौका था राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया था।भूमिपूजन के लिए विशेष तौर पर प्रधानमंत्री को न्योता दिया गया था। इसके इतर धन्नीपुर में मस्जिद के शिलान्यास के लिए कोई भव्य आयोजन नहीं किया गया है। इस सांकेतिक शिलान्यास में ट्रस्ट के सदस्य और लखनऊ-फैजाबाद समेत प्रोजेक्ट से जुड़े 100 लोग ही कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य 9 फलदार और छायादार पौधों का पौधरोपण करेंगे। 26 जनवरी के मौके पर झंडा फहराया जाएगा, जबकि मदरसे के बच्चे राष्ट्रगान गाएंगे।क्या है शिलान्यास की तैयारियां?मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि सुबह 8.30 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम होगा। फिर पास के मदरसे के बच्चे राष्ट्रगान गाएंगे। इसके बाद ट्रस्ट के 9 सदस्य पौधरोपण करेंगे। इस मौके पर प्रोजेक्ट से जुड़े ट्रस्ट के 9 सदस्यों के अलावा लगभग 100 लोगों का जमावड़ा होगा। इस प्रोजेक्ट से खास लगाव रखने वाले मुंबई से कुछ लोग और लखनऊ से 20 बाकी अयोध्या (फैजाबाद) जिले से लोग शामिल होंगे। वहीं जहां मस्जिद की जमीन है, वहां रौनाही और धन्नीपुर गांव के प्रधानों को भी बुलावा भेजा गया है। अतहर हुसैन ने बताया कि पौधरोपण करके हम दुनिया को पर्यावरण का मैसेज देना चाहते हैं, क्योंकि आने वाले वक्त में सबसे बड़ी समस्या यही बनने वाली है।
5 अगस्त 2020...मोदी...मोदी और जय श्रीराम के नारों से अयोध्या गूंज रही थी। मौका था राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया था।भूमिपूजन के लिए विशेष तौर पर प्रधानमंत्री को न्योता दिया गया था। इसके इतर धन्नीपुर में मस्जिद के शिलान्यास के लिए कोई भव्य आयोजन नहीं किया गया है। इस सांकेतिक शिलान्यास में ट्रस्ट के सदस्य और लखनऊ-फैजाबाद समेत प्रोजेक्ट से जुड़े 100 लोग ही कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य 9 फलदार और छायादार पौधों का पौधरोपण करेंगे। 26 जनवरी के मौके पर झंडा फहराया जाएगा, जबकि मदरसे के बच्चे राष्ट्रगान गाएंगे।क्या है शिलान्यास की तैयारियां?मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि सुबह 8.30 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम होगा। फिर पास के मदरसे के बच्चे राष्ट्रगान गाएंगे। इसके बाद ट्रस्ट के 9 सदस्य पौधरोपण करेंगे। इस मौके पर प्रोजेक्ट से जुड़े ट्रस्ट के 9 सदस्यों के अलावा लगभग 100 लोगों का जमावड़ा होगा। इस प्रोजेक्ट से खास लगाव रखने वाले मुंबई से कुछ लोग और लखनऊ से 20 बाकी अयोध्या (फैजाबाद) जिले से लोग शामिल होंगे। वहीं जहां मस्जिद की जमीन है, वहां रौनाही और धन्नीपुर गांव के प्रधानों को भी बुलावा भेजा गया है। अतहर हुसैन ने बताया कि पौधरोपण करके हम दुनिया को पर्यावरण का मैसेज देना चाहते हैं, क्योंकि आने वाले वक्त में सबसे बड़ी समस्या यही बनने वाली है।
🕔tanveer ahmad

25-01-2021-5 अगस्त 2020...मोदी...मोदी और जय श्रीराम के नारों से अयोध्या गूंज रही थी। मौका था राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भूमि पूजन का भव्य...

Read Full Article
लखनऊ में हादसा:कृष्णानगर इलाके के मकान के बेसमेंट में लगी आग, वहां रह रहे मजदूरों के दो बच्चों की दम घुटने से मौत

लखनऊ में हादसा:कृष्णानगर इलाके के मकान के बेसमेंट में लगी आग, वहां रह रहे मजदूरों के दो बच्चों की दम घुटने से मौत250

👤23-01-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर इलाके में शनिवार सुबह एक मकान के बेसमेंट में आग लगने से दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। आग आज सुबह 9 बजे लगी थी। दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।विराट नगर इलाके में आशुतोष वर्मा का मकान है। उनके मकान में 2 दिन से पुताई का काम लगा था। पुताई करने वाला मजदूर और उसके दो बच्चे मकान में बने बेसमेंट में रहते थे। आज सुबह 9:00 बजे के करीब टेंट हाउस में रखे सामान अचानक आग लग गई।दम घुटने से बेहोश हो गए बच्चे, इलाज के दौरान हुई मौतटेंट के सामान में आग लगने से धुआं उठने लगा मजदूर के दो बच्चे दम घुटने से बेहोश हो गए। पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।टेंट समान के मालिक चंद प्रकाश का कहना है कि कोरोना शुरू होने के समय से ही मैने यहां पर अपना सामान रखवा दिया था। मैं अपने घर अमेठी चला गया था। मुझे जानकारी मिली कि यहां आग लग गई। मृतक बच्चों में रितिक (4) और शांतनु एक साल का है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-01-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के विराट नगर इलाके में शनिवार सुबह एक मकान के बेसमेंट में आग लगने से दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। आग...

Read Full Article
अभी जेल में रहेंगे दो बड़े नेता:नसीमुद्दीन और राजभर की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टली

अभी जेल में रहेंगे दो बड़े नेता:नसीमुद्दीन और राजभर की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टली898

👤23-01-2021-
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता की नाबालिग पुत्री व उनके परिवार की महिलाओं के लिए 2016 में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में 19 जनवरी से जेल में बंद बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राम अचल राजभर की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई फिर टल गई। अब उनकी जमानत अर्जी पर 27 जनवरी को सुनवाई होगी।वकीलों के न्यायिक कार्यों से विरत रहने के चलते शुक्रवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। इन दोनों आरोपियाें ने इस मामले में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद एमपी एमएलए मामलों की सुनवाई के लिए बनी विशेष अदालत ने इन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।22 जुलाई 2016 को दर्ज हुई थी FIRभाजपा नेता दयाशंकर सिंह की मां ने 22 जुलाई 2016 को इस मामले की नामजद एफआईआर थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। 12 जनवरी, 2018 को विवेचना के बाद इस मामले में नसीमुद्दीन और राम अचल राजभर के साथ ही बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम तथा नौशाद अली व अतहर सिंह राव के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था।
🕔tanveer ahmad

23-01-2021-
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता की नाबालिग पुत्री व उनके परिवार की महिलाओं के लिए 2016 में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में 19 जनवरी से जेल में बंद बसपा के...

Read Full Article
UP के हरदोई में घने कोहरे के बीच शराब से लदे ट्रक की भिड़ंत, सड़क पर बिखरी बोतलेंं देख मची लूट

UP के हरदोई में घने कोहरे के बीच शराब से लदे ट्रक की भिड़ंत, सड़क पर बिखरी बोतलेंं देख मची लूट320

👤22-01-2021-हरदोई। उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार सुबह एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला। घने कोहरे में शराब लेकर जा रहे ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक के परखचे उड़ गए। ट्रक में लदी शराब की पेटियां बिखर गईं। इस दौरान ग्रामीण मदद करने को पहुंचे। शराब बिखरी देख अचानक लूट मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को काबू में लिया। सड़क पर बिखरी शराब की पेटियां, दौड़े लोग...घटना बिल्हौर हाइवे पर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि रामपुर से शराब लेकर गुरुवार को दो ट्रक प्रयागराज के लिए निकले थे। एक ट्रक प्रतापगढ़ जिले के हमसरा थाना कुंडा निवासी प्रदीप औऱ दूसरा ट्रक कुंडा निवासी मनोज कुमार चला रहे थे। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां के आगे शुक्रवार की सुबह ट्रक पहुंचे ही थे, कि मनोज के ट्रक को सामने से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं, प्रदीप का ट्रक भी उसी के पीछे था तो वह उसमें लड़ गया। हादसे में मनोज के ट्रक के परखचे उड़ गए। इस दौरान ट्रक में लदी शराब की पेटियां बिखर गईं। दूसरा ट्रक पलट गया, लेकिन उससे शऱाब बिखरी नहीं।  20 पेटी उठा ले गए: चालकों ने बताया कि पास में ही कुछ गांव और भट्टा है, वहां के लोग पहले मदद के लिए आए, लेकिन कुछ ने शराब देखकर उठाना शुरू कर दिया। दोनों ट्रकों में एक-एक हजार पेटी थी, जिसमें पउआ भरे थे। कुछ लोग करीब 20 पेटी उठा ले गए। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति संभाली। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शराब सुरक्षित है। मालिकों द्वारा दूसरे ट्रक में भरवाकर गंतव्य को भेजी जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

22-01-2021-हरदोई। उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार सुबह एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला। घने कोहरे में शराब लेकर जा रहे ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक के परखचे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article