Back to homepage

Latest News

लखनऊ में 37 वर्ष से एक फाइल के ल‍िए भटक रहे 71 वर्षीय बुजुर्ग, एलडीए कह रहा खो गई फाइल

लखनऊ में 37 वर्ष से एक फाइल के ल‍िए भटक रहे 71 वर्षीय बुजुर्ग, एलडीए कह रहा खो गई फाइल586

👤16-03-2021-लखनऊ। मेरे शरीर में अब ताकत नहीं बची है। कोई नहीं सुनता, इनसे मिल लो, उस अफसर से मिल लो, उनको प्रार्थना पत्र दे दो। यह सिलसिला 37 साल से चल रहा है। मेरी उम्र भी 71 वर्ष की हो गई है। छह साल पहले हार्ट अटैक पड़ा, फिर बीमारियों से घिरता चला गया। आज शरीर के कुछ अंग बेहतर तरीके से काम नहीं करते। बोलने व चलने में तकलीफ है। परिवार के सदस्य भी अलीगंज स्थित भूखंड की फाइल खोजवाने के लिए प्राधिकरण गए, लेकिन लविप्रा में संबंधित बाबू एक ही रटा रटाया जवाब देते हैं कि फाइल खो गई है। अब इसमें मेरा क्या दोष है? यह हाल हुसैनगंज में रहने वाले सेंट्रल बैंक से सेवानिवृत्त विजय टंडन का है। टंडन ने डीएम व लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश से फाइल खोजवाने और न मिलने पर डुप्लीकेट फाइल खोलने का आग्रह किया है।उन्होंने बताया कि बैंक से रिटायर होने से पहले मैंने अलीगंज के सेक्टर-ई स्थित सी-84 भूखंड आवंटित कराया था। सोचा था बैंक की नौकरी से एक मकान हो जाएगा, लेकिन आज तक उस मकान का सुख नहीं भोग पाया। पड़ोसी भूखंड में कूड़ा डालते हैं, गंदगी का अंबार लगा है। पड़ोसी भी बीच-बीच में बनवाने के लिए ताने देते हैं। 2100 वर्ग मीटर के भूखंड को बचाने के लिए बाउंड्रीवाल करवाई और गेट लगवा दिया है, उसे भी लोग गिरा दे रहे हैं। नक्शा बनवाने के लिए जब प्राधिकरण गया तो पूर्व मुख्य नगर नियोजक ने फ्री होल्ड करवाने की बात कही। फ्री होल्ड का पैसा भी जमा कर दिया। इसके बाद भी नक्शा विभाग, योजना देख रहे बाबू और मुख्य नगर नियोजन के यहां चक्कर लगवाया जा रहा है। सही बात कोई बताने वाला नहीं। लगता है कि मेरे जीवन में मकान का सुख नहीं लिखा, क्योंकि जब नक्शा पास नहीं होगा तो मकान नहीं बन पाएगा और फाइल विभाग के पास है नहीं। अब बाबू दबाव बनाते हैं कि फ्री होल्ड चार्ज अगर जमा है तो फिर जमा करना होगा, यह कहां का इंसाफ है। मैंने दो बार फ्री होल्ड चार्ज जमा किया और दोनों की रसीदें मेरे पास मौजूद हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-03-2021-लखनऊ। मेरे शरीर में अब ताकत नहीं बची है। कोई नहीं सुनता, इनसे मिल लो, उस अफसर से मिल लो, उनको प्रार्थना पत्र दे दो। यह सिलसिला 37 साल से चल रहा है। मेरी उम्र भी 71 वर्ष की हो गई...

Read Full Article
 उत्तर प्रदेश में बढ़ा संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री बोले-अभी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं

उत्तर प्रदेश में बढ़ा संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री बोले-अभी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं119

👤16-03-2021-लखनऊ। देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक लॉकडाउन या फिर नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं किया है।उत्तर प्रदेश में दो महीने बाद मंगलवार को कोरोना वायरस के सर्वाधित संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 228 नए संक्रमित मिले हैं। सरकार अब भले ही बेहद सर्तक हो गई है लेकिन अभी लॉकडाउन या फिर नाइट कर्फ्यू  नहीं लगाया जाएगा। जिलों में अधिकारियों को विशेष चौकसी चौकसी बरतने के निर्देश जारी हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जो टेस्ट रिपोर्ट आई वह चेतावनी देने वाली है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के बीते दो महीने के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं। 228 नए संक्रमितों में सर्वाधिक 42 प्रयागराज से हैं जबकि 28 केस लखनऊ के हैं। उत्तर प्रदेश में डेढ़ महीने बाद कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 228 नए रोगी मिले। इससे पहले 30 जनवरी को 247 संक्रमित मिले थे। नए मिले संक्रमित के मुकाबले कम रोगी स्वस्थ हुए। 24 घंटे में सिर्फ 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दो और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 8750 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अभी तक कुल 6.05 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.94 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में एक लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक कुल 3.29 लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अन्य राज्यों में बढ़ते केस को देखते हुए कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई। फोकस व टारगेट टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। यूपी में अभी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू  पर विचार नहीं किया जा रहा है। होली में बाहर से आने वालों की टेस्टिंग होगी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना के मामलों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में पुन: तेजी से वृद्धि हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पूरी तरह सक्रिय हैं। होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों की रैंडम व प्रारंभिक जांच होगी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में फिर से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया गया है। एक भी संक्रमति मिलने पर भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसमें पहले की तरह व्यवस्था रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज मिलने पर उसके ढाई सौ मीटर की दायरे को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। इसमें आने वालों की स्क्रीनिंग के साथ जांच भी होगी। इलाके में मास्क न लगाने वालों का चालान भी किया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-03-2021-लखनऊ। देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक लॉकडाउन या फिर नाइट कर्फ्यू लगाने...

Read Full Article
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर फिर से लंगूर की आवाज न‍िकालकर बंदरों को भगाएगा किस्मत

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर फिर से लंगूर की आवाज न‍िकालकर बंदरों को भगाएगा किस्मत821

👤16-03-2021-लखनऊ। अपनी आवाज से बंदरों को भगाने वाले मंकी हैंडलर किस्मत की तैनाती फिर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर हो गई है। पिछले साल किस्मत का ठेका खत्म हो गया था। तब से उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थी। कोरोना के बाद रेलवे ने दोबारा ठेका उठाया। इस बार किस्मत को अपनी आवाज से बंदर भगाने के लिए 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।बंदरों को भगाने पर मिलते थे 21 हजार रुपये प्रत‍िमाह: किस्मत एक मंकी हैंडलर है। करीब चार साल पहले उसे दो लंगूर को चारबाग स्टेशन लाकर बंदरों को भगाने का ठेका मिला था। हालांकि, कुछ समय बाद वन्यजीव को लेकर सक्रिय संगठनों की शिकायत के बाद स्टेशन पर लंगूर को लाने पर पाबंदी लगा दी गई। इसके बाद किस्मत ने ही खुद लंगूर की आवाज निकालकर बंदरों को भगाने का काम शुरू किया। उसे रेलवे की ओर से प्रतिमाह 21 हजार रुपये दिए जाने लगे।  छावनी परिषद में भी दो साल पहले उसने लंगूर को लाकर अपनी सेवाएं दी थी। हालांकि,  यहां उसकी सेवा को समाप्त कर दिया गया था। चारबाग स्टेशन पर इन दिनों बढ़ रही बंदरों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने दोबारा बंदरों को भगाने का ठेका जारी किया। किस्मत को 15 हजार रुपये प्रतिमाह देकर बंदर भगाने का ठेका आवंटित हो गया। अब सुबह छह से शाम छह बजे तक किस्मत खुद ही अपने मुंह से लंगूर की आवाज निकालकर बंदरों को भगा रहे हैं। वह प्लेटफार्म के अलावा यार्ड और वाशिंग लाइन तक जाते हैं । 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

16-03-2021-लखनऊ। अपनी आवाज से बंदरों को भगाने वाले मंकी हैंडलर किस्मत की तैनाती फिर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर हो गई है। पिछले साल किस्मत का ठेका खत्म हो गया था। तब से उसकी सेवाएं समाप्त...

Read Full Article
 पंचायत चुनाव में नए सिरे से होगा आरक्षण, हाई कोर्ट का 27 तक संशोधित सूची जारी करने का निर्देश

पंचायत चुनाव में नए सिरे से होगा आरक्षण, हाई कोर्ट का 27 तक संशोधित सूची जारी करने का निर्देश124

👤15-03-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची में खामी को लेकर सरकार ने अपनी गलती मानी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वर्ष 2015 के आधार पर आरक्षण प्रणाली को लागू कर पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने साफ किया है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई आरक्षण प्रणाली नहीं चलेगी, बल्कि वर्ष 2015 को आधार मानकर ही आरक्षण सूची जारी की जाए।उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अब नए सिरे से आरक्षण होगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग इस चुनाव के लिए 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। अदालत ने इसके साथ ही सरकार व आयोग को दस दिन का और समय प्रदान करते हुए 25 मई तक समस्त चुनावी प्रकिया पूरी करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सरकार द्वारा चुनाव कराने के संबध में जारी 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को भी यह कहकर रद कर दिया कि उससे आरक्षण की सीमा पचास प्रतिशत से बाहर जा रही थी। यह आदेश जस्टिस रितुराज अवस्थी व जस्टिस मनीष माथुर की पीठ ने अजय कुमार की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी गई थी। साथ ही चक्रानुक्रम आरक्षण के लिए 2015 को आधार वर्ष न मानकर 1995 को आधार वर्ष मानने को मनमाना व गलत करार देने की मांग की गई थी। इससे पहले अदालत ने 12 मार्च को अंतरिम आदेश जारी कर 17 मार्च 2021 तक आरक्षण सूची को अंतिम रूप देकर जारी करने पर रोक लगा दी थी और सरकार व आयोग से जवाब तलब किया था। महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए माना कि सरकार ने 1995 को आधार वर्ष मानकर गलती की। उन्होंने कहा कि सरकार को 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण और सीटों के अलाटमेंट की प्रकिया पूरी करने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने सरकार की ओर से दिए गए लिखित निर्देश की प्रति अदालत को पेश की जिसे रिकार्ड पर लिया गया।याचिका पर बहस करते हुए याची के अधिवक्ता मोहम्मद अल्ताफ मंसूर ने कहा कि सरकार ने 11 फरवरी 2021 को जो शासनादेश जारी किया है, वह भी असांविधानिक है क्योंकि इससे आरक्षण का कुल अनुपात पचास प्रतिशत से अधिक हो रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की हाल ही एक नजीर भी पेश की जिसमें उसने महाराष्ट्र सरकार के इसी प्रकार के एक आदेश को रद कर दिया था। अदालत ने अधिवक्ता मंसूर की दलील को मानते हुए 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को रद कर दिया। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह व आयोग के वकील अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि अब आरक्षण प्रकिया 2015 को आधार वर्ष मानकर पूरी करने में समय लगेगा। आरक्षण व आवंटन के लिए पहले दी गई समय सीमा को 17 मार्च से बढ़ाकर 27 मार्च कर दिया जाए । साथ ही यह भी मांग की कि चुुनाव प्रकिया पूरी करने के लिए पूर्व में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा 15 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी जाए। अदालत ने सभी पक्षों की सहमति से ये मांगें मान लीं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-03-2021-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची में खामी को लेकर सरकार ने अपनी गलती मानी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश के...

Read Full Article
लखनऊ का जांबाज अहमदनगर में शहीद, फफकते हुए बोली मां- बेटे ने कहा था जून में आऊंगा

लखनऊ का जांबाज अहमदनगर में शहीद, फफकते हुए बोली मां- बेटे ने कहा था जून में आऊंगा485

👤15-03-2021-लखनऊ । दो दिन पहले की ही बात है...जब भइया का फोन आया था। कह रहा था, मम्मी फोन करना भूल गया था। तुम दवा जरूर ले लेना। कब आओगे बेटा, मम्मी जून में छुट्टियां लेकर आऊंगा। ये ही बातें तो फोन पर हुई थीं, कहते हुए मां समता देवी फफक पड़ती हैं। पास खड़ी तीनों बहनों की आंखें भी नम हो जाती हैं। घर के बाहर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ था। बीच-बीच में उठती परिवारजन की सिसकियां कैंट के सन्नाटे को चीर रही थीं।महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थित अहमदनगर रेंज में तैनात लखनऊ के तोपखाना बाजार निवासी जवान अश्विनी कुमार शनिवार को शहीद हो गए। वह आम्र्ड रेजीमेंट के जवान थे। उनकी शहादत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। शहीद अश्विनी कुमार के पिता अनिल कुमार मध्य कमान में सिविल डिफेंस के कर्मचारी हैं। मां समता देवी के अलावा तीन बहनें मानसी, खुशी और रिया का रो-रोकर बुरा हाल था। मां ने बताया कि तबीयत के बारे में पूछ रहा था। कुशलक्षेम पूछने के बाद आने का वादा किया था। कह रहा था, बस एक प्रशिक्षण के लिए अहमदनगर आया हूं। यहां मेरी टेक्निकल ट्रेनिंग होगी। लेकिन, क्या पता था शनिवार शाम को यह मनहूस खबर सुनने को मिलेगी। यह कहते ही वह फफकने लगती हैं। बेसुध मां को बहन मानसी संभालती हैं। आंखें नम थीं। हाथ में चोट लगी थी। कुरेदने पर वह कहती हैं कि यह सुनकर यकीन नहीं हुआ था। शीशे पर हाथ मारा और हाथ में चोटिल हो गया। आर्मी पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले होनहार अश्विनी अब उनके बीच नहीं हैं। फुटबॉल के स्ट्राइकर कहे जाने वाले अश्विनी स्पोट्र्स कोटे से ही सेना में भर्ती हुए थे। जाने-माने एनसीसी कैडेट और शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी थे। पूर्व क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर जल्द लखनऊ भेजने की मांग की। रक्षा मंत्री ने उनकी शहादत पर शोक जताते हुए जल्द ही पार्थिव शरीर लखनऊ भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-03-2021-लखनऊ । दो दिन पहले की ही बात है...जब भइया का फोन आया था। कह रहा था, मम्मी फोन करना भूल गया था। तुम दवा जरूर ले लेना। कब आओगे बेटा, मम्मी जून में छुट्टियां लेकर आऊंगा। ये ही बातें...

Read Full Article
अंबेडकरनगर में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन लड़कियां और दो युवक दबोचे गए

अंबेडकरनगर में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन लड़कियां और दो युवक दबोचे गए59

👤15-03-2021-अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवतियों और सत्ताधारी दल से जुड़े नेता समेत अन्य के बीच देह व्यापार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जलालपुर पुलिस ने मित्तूपुर मार्ग स्थित एक मकान से दो युवकों के अलावा तीन लड़कियों को हिरासत में लिया है। इसके बाद तीन और युवकों को उठाया गया। प्रकरण सत्ता पक्ष से जुड़ा होने के नाते पुलिस मामले में कुछ और कहानी बनाने में जुटी है। आर्केस्ट्रा की लड़कियों की सप्लाई: दरअसल, जलालपुर बाजार में थाने के पीछे स्थित मुहल्ले में एक युवक ने स्टूडियो खोल रखा है। यहां फोटो बनाने के साथ भोजपुरी गानों की रिकार्डिंग की जाती है। भोजपुरी फिल्मों में रोल दिलाने का झांसा देकर यहां आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों को बुलाया जाता था। इसके बाद यहीं से लड़कियों की सप्लाई की जाती थी। शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मित्तूपुर मार्ग स्थित एक मकान में कुछ युवक और युवतियां जाते देखे गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने रात में ही छापा मारकर यहां से तीन लड़कियों के साथ दो युवकों को दबोच लिया। दबिश में पकड़ा गया एक युवक सत्ताधारी दल और दूसरा व्यापार मंडल से जुड़ा बताया जा रहा है, जबकि लड़कियां  उक्त थानाक्षेत्र के अलावा लखनऊ जिले की बताई जा रही हैं।  इधर, राजनीतिक दबाव पड़ने पर पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुट गई। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में ली गई जलालपुर थाना क्षेत्र के एक युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध दो युवतियों के अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दो दिन पूर्व गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। एक जगह छापेमारी कर दो लड़कियों को बरामद किया गया है। मेडिकल कराने के बाद उनके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-03-2021-अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवतियों और सत्ताधारी दल से जुड़े नेता समेत अन्य के बीच देह व्यापार का सनसनीखेज मामला सामने...

Read Full Article
लखनऊ में विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्‍मदाह का प्रयास, युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

लखनऊ में विधान भवन के सामने महिला ने किया आत्‍मदाह का प्रयास, युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप118

👤15-03-2021-लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधान भवन के सामने एक बार फिर एक महिला ने आत्‍मदाह का प्रयास किया है। महिला के हाथ में मिट्टी के तेल की बोतल थी। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला पर संदेह हुआ और उसे आत्‍मदाह के प्रयास से पहले पकड़ लिया गया। महिला के पास से मिट्टी के तेल की बोतल बरामद हुई है। वहीं महिला ने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। आशियाना पुलिस के कार्रवाई न करने से क्षुब्‍ध होकर आत्‍मदाह का प्रयास किया। राजधानी लखनऊ में सप्‍ताह भर में दूसरी बार एक महिला ने विधान भवन के सामने आत्‍मदाह करने का प्रयास किया है। महिला विधान भवन के सामने बीजेपी कार्यालय के पास घूम रही थी। उसके हाथ में एक पॉलीथीन भी थी। मौके पर तैनात कर्मचारियों को महिला पर संदेह हुआ कि वो आत्‍मदाह करने जा रही है। पुलिस कर्मियों ने महिला के हाथ से पॉलीथीन छीन ली। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित हो उठी। वो किसी मामले में छह माह से सुनवाई न होने का आरोप लगा रही थी। वहीं मौके पर महिला पुलिस कर्मियों को उससे पूछताछ करने के लिए बुलाया गया। महिला आशियान की रहने वाली है उसने एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि युवक उसे शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाता रहा। वहीं इस संबंध में महिला ने आशियाना थाने पर कई बार रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सहयोग नहीं किया। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-03-2021-लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विधान भवन के सामने एक बार फिर एक महिला ने आत्‍मदाह का प्रयास किया है। महिला के हाथ में मिट्टी के तेल की बोतल थी। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को महिला...

Read Full Article
अमेठी में शादी समारोह में भोजन के बाद छह की हालत बिगड़ी, जांच के ल‍िए भेजा गया खाने का सैंपल

अमेठी में शादी समारोह में भोजन के बाद छह की हालत बिगड़ी, जांच के ल‍िए भेजा गया खाने का सैंपल561

👤15-03-2021-अमेठी । शादी समारोह में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार हो गए। नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ ने अस्पताल पहुंच कर भर्ती लोगों का हालचाल लिया। तत्काल गांव में डॉक्टरों की टीम को भेज कर अन्य बीमार लोगों का उपचार कराया। गांव में दवा का छिड़काव कराने के साथ खाने का सैंपल एकत्र कराया है। अमेठी ब्लॉक के इब्राहिम पुर गांव में रविवार की शाम एक शादी समारोह का आयोजन था। शामिल होने आए लोगों ने खाना खाया तो उन्हें उल्टी दस्त होने लगी।आनन फानन में छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौके पर तमाम लोग बीमार बताए जा रहे हैं। उनके उपचार के लिए सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने चिकित्सकों की टीम मौके पर रवाना किया है। उन्होंने अस्पताल का दौरा कर बीमार लोगों का हाल चाल पूछा। सीएमओ ने कहा कि गांव में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। सभी बीमार लोगों का इलाज कराया जा रहा है। सीएमओ ने कहाकि रिपोर्ट आने के बाद ही अचानक लोगों की तबियत खराब होने की सही वजह की जानकारी हो पाएगी। वहीं गांव में शादी समारोह में खाना खाने के बाद बीमार हुए लोग उपचार के बाद राहत महसूस कर रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-03-2021-अमेठी । शादी समारोह में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार हो गए। नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ ने अस्पताल पहुंच कर भर्ती लोगों का हालचाल लिया। तत्काल गांव...

Read Full Article
गैंगेस्टर विकास दुबे का बहनोई लखनऊ में गिरफ्तार, सरकारी नंबर वाली एंबेसडर द‍िलवाने मे की थी मदद

गैंगेस्टर विकास दुबे का बहनोई लखनऊ में गिरफ्तार, सरकारी नंबर वाली एंबेसडर द‍िलवाने मे की थी मदद477

👤15-03-2021-लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने गैंगेस्टर विकास दुबे के बहनोई को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर धोखाधड़ी से एंबेसडर कार हड़पने के मामले में संलिप्तता का आरोप है। एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक उन्नाव के अचलगंज करौदी निवासी कृष्ण गोपाल दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपित को पुलिस ने रविवार रात में पकड़ा था।पुलिस ने विकास के भाई दीप प्रकाश के घर से सरकारी नंबर की एंबेसडर कार बरामद की थी। छानबीन में पता चला था कि कार धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज के जरिए हड़पी गई थी। पुलिस के मुताबिक जाली कागजात बनवाने में कृष्ण गोपाल ने दीप प्रकाश की मदद की थी। विवेचना में इसकी पुष्टि होने के बाद आरोपित का नाम मुकदमे में बढ़ाया गया और उसे दबोच लिया गया। गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू में दबिश पर गई पुलिस पर विकास दुबे ने साथियों के साथ हमला बोल दिया था, जिसमें डिप्टी एसपी समेत सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। विकास को उज्जैन से पकड़ा गया था। कानुपर में एसटीएफ से मुठभेड़ के दौरान विकास की मौत हो गई थी। कृष्णानगर पुलिस ने दीप प्रकाश के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दीप प्रकाश ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-03-2021-लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने गैंगेस्टर विकास दुबे के बहनोई को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर धोखाधड़ी से एंबेसडर कार हड़पने के मामले में संलिप्तता का आरोप है। एसीपी कृष्णानगर...

Read Full Article
भाजपा नेता ने ग्राम चौपाल लगा सरकार की योजनाओं का किया बखान

भाजपा नेता ने ग्राम चौपाल लगा सरकार की योजनाओं का किया बखान407

👤13-03-2021-

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सरथुवा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार सिंह चौहान ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।   भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरथुवा गाँव मे आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार सिंह चौहान ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड योजना,किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण योजना,वृद्धवस्था पेंशन,सहित तमाम अन्य लाभकारी योजनाओ का लाभ सीधे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है।श्री चौहान ने उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनसे पूछा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ आप सब को मिल रहा है जिस पर श्रीमती केतकी,संगीता,सलमा,प्रियंका,सुमन सहित आदि लोगो मे संतोष व्यक्त करते हुए बताया की उन्हें निशुल्क उज्वला गैस कनेक्शन तथा बिजली का कनेक्शन सरकार द्वारा बिना बिचौलियों के हस्तक्षेप के दिया गया है।वही धनराज,वासुदेव,नीरज कुमार,राम नरेश में बताया कि उन्हें निशुल्क शौचालय तथा गाँव के पात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना प्राप्त हुई है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यरूप से मण्डल महामंत्री रामलखन,पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-03-2021-


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सरथुवा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article