Back to homepage

Latest News

 लखनऊ में आशियाना बनाना हुआ सस्‍ता, सरिया-ईंट के दामोंं में भारी ग‍िरावट

लखनऊ में आशियाना बनाना हुआ सस्‍ता, सरिया-ईंट के दामोंं में भारी ग‍िरावट291

👤13-02-2021-लखनऊ। अगर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। वजह आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सरिया और ईंट समेत भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बालू, मौरंग पहले से ही सस्ती चल रही है। सरिया की कीमतों में पिछले दो माह से जारी उछाल पर अब ब्रेक लगा है। 57,000 रुपये टन तक पहुंच चुकी सरिया के दाम में छह हजार रुपया प्रति टन की गिरावट हुई है। अब इसके दाम घटकर 51,000 प्रति टन तक पहुंच गए हैं। वहीं भवन सामग्री में बालू और मौरंग का भाव क्रमश: 20 रुपये और 50 रुपये घनफुट के साथ फिलहाल स्थिर है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-लखनऊ। अगर अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। वजह आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सरिया और ईंट समेत भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट...

Read Full Article
 कर्मचारी महासंघ के चुनाव में 21 पदों के लिए 45 ने पेश की दावेदारी

कर्मचारी महासंघ के चुनाव में 21 पदों के लिए 45 ने पेश की दावेदारी764

👤13-02-2021-संजय गांधी पीजीआइ कर्मचारी महासंघ के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न 21 पदों को लिए 45 लोगों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी योगेंद्र भारद्वाज के मुताबिक, महा संघ के दो साल में एक बार होने वाले चुनाव में 1091 कर्मचारी वोटर है। इसमें लगभग सभी संवर्ग के लोग शामिल है। वोटिंग का अधिकार उन्ही को दिया गया है, जिन्‍होंने तय समय में सदस्यता ली है। 26 फरवरी को इन पदों के लिए मतदान होगा। अध्यक्ष के एक पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष सतीश मिश्रा और नील मणि तिवारी दावेदार है। महामंत्री पद के लिए निवर्तमान महामंत्री धर्मेश कुमार, पूर्व महामंत्री रामकुमार सिन्हा, केके तिवारी और अशोक कुमार दावेदार है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद के लिए 6, उपाध्यक्ष दो पद के लिए पांच, वरिष्ठ मंत्री एक पद के लिए दो, संयुक्त मंत्री दो पद के लिए चार, कोषाध्यक्ष एक पद के लिए चार, संगठन मंत्री दो पद के लिए पांच, कार्यालय  मंत्री एक पद के लिए दो, प्रचार मंत्री दो पद के लिए दो , कार्यकारणी सदस्य के 6 पद  के लिए आठ लोगो ने दावेदारी पेश की है।  इस मौके पर नर्सिग एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कर्मचारियों से मतदान में भाग लेने की अपील के साथ कहा है। हम लोग कर्मचारी महासंघ के साथ हर स्तर सहयोग करेंगे तभी कर्मचारियों के शोषण पर लगाम लगेगा। परमानेंट और आउट सोर्स दोनो वर्ग के कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-संजय गांधी पीजीआइ कर्मचारी महासंघ के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न 21 पदों को लिए 45 लोगों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी योगेंद्र भारद्वाज के मुताबिक, महा संघ...

Read Full Article
गोंडा में महिला का मिला शव, गले व चेहरे पर दर्दनाक गहरे घाव; दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

गोंडा में महिला का मिला शव, गले व चेहरे पर दर्दनाक गहरे घाव; दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका182

👤13-02-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। उसके गले व चेहरे पर घाव पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। ग्रामीणों ने शव देखा। इसके बाद सूचना डायल 112 व कोतवाली पुलिस को दी।  मामला कोतवाली कर्नलगंज के ग्राम नरायनपुर माझा स्थित कटरा घाट के पास का है। यहां शव मिलने की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस क्षेत्रधिकारी मुन्ना उपाध्याय व कोतवाल संतोष कुमार सिंह पहुंचे। महिला के गले का कुछ हिस्सा किसी धारदार औजार से कटा था। शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। लोग महिला के साथ दुष्कर्म करके हत्या करने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि महिला के शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जांच कराई जा रही है। महिला काले रंग का नकाब व छीटदार सलवार सूट पहन रखी थी। उसके दाहिने हाथ की कलाई में कंगन व काला धागा बंधा हुआ है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की पहचान के बाद ही घटना का राजफाश हो सकेगा। सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।  इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न स्थानों पर अज्ञात महिला व पुरुषों के शव पाए जा चुके हैं। खास बात ये है कि रेलवे ट्रैक के किनारे पाए गए अधिकांश अज्ञात लोगों के शव की पहचान नहीं हो पाती है। चर्चा है कि घटना को कहीं और अंजाम देकर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को दूसरे स्थान पर फेंक दिया जाता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा दिखाई दिया। उसके गले व चेहरे पर घाव पाए गए हैं। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया...

Read Full Article
नापाक साजिश के बाद से बंद है लखनऊ से नजफ की सीधी उड़ान

नापाक साजिश के बाद से बंद है लखनऊ से नजफ की सीधी उड़ान542

👤13-02-2021-लखनऊ। शिया धर्म की धुरी बने दो शहरों भारत के लखनऊ और इराक के नजफ को सीधे जोडऩे के लिए शुरू हुई अमन की कोशिश को एक नापाक साजिश ने ब्रेक लगा रखा है। दो साल पहले प्रेम के प्रतीक वैलेंटाइन डे पर एक तरफ जहां लखनऊ से तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नजफ को सीधी उड़ान को रही झंडी दिखायी। वहीं कुछ देर बाद पुलवामा में आतंकी हमला हो गया। भारत ने इस आतंकी हमले का जवाब बालाकोट की एयर स्ट्राइक से दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को अपना आकाश मार्ग साझा करने पर ही रोक लगा दी। दरअसल वर्ष 2004 में लखनऊ के धर्म गुरुओं से नजफ में पहले इमाम हजरत अली के रौजे और सूफी अब्दुल कादिर जिलानी की मजार की जियारत के लिए लखनऊ से सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को की दी। हालांकि इस पर बात नहीं बनी। जिस कारण शहरवासियों को नजफ के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था। जिस कारण उनको दोनों तरफ का टिकट लेने पर यह 35 से 38 हजार रुपये के बीच पड़ता था। शिया धर्म के अनुयायियों ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (तब गृहमंत्री) से लखनऊ से नजफ की विमान सेवा शुरू करने की मांग की। उनके विशेष प्रयासों से लखनऊ से नजफ के लिए एयर इंडिया के ए-320 एयरबस की शुरुआत 14 फरवरी 2019 को लखनऊ से हो गई थी। पहले ही दिन 162 इकोनोमिकल सीटों वाले विमान में 136 जायरीन नजफ को रवाना हुए। लेकिन फिर न हुई शुरूफरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बंद हुए पाकिस्तानी वायुमार्ग को खोलने की बात वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुलाई 2019 में की थी। हालांकि रूट फिर भी खुला। इधर मार्च से कोरोना के कारण भारत ने इंटरनेशनल विमानों पर रोक लगा दी थी। अब जबकि दुबई, शारजाह, सऊदी अरब की विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। शहरवासी नजफ की उड़ान शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इसलिए है खासशिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली का रौजा नजफ में है। जहां जियारत के लिए हर साल हजारों लोग नजफ जाते हैं। इस्लामी माह के रजब, मुहर्रम, चेहल्लुम और शाबान पर सबसे अधिक जायरीन इराक जाते हैं। रजब माह की 13 तारीख को हजरत अली की यौमे पैदाइश होती है। जबकि चेहल्लुम माह में नजफ से कर्बला तक की 80 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा होती है। जिसे जायरीन तीन दिनों में पूरी करते हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-02-2021-लखनऊ। शिया धर्म की धुरी बने दो शहरों भारत के लखनऊ और इराक के नजफ को सीधे जोडऩे के लिए शुरू हुई अमन की कोशिश को एक नापाक साजिश ने ब्रेक लगा रखा है। दो साल पहले प्रेम के प्रतीक...

Read Full Article
45 सौ ट्रैकमैनों को मिला पदोन्नति का लाभ, 19 सौ ग्रेड पे पर पदोन्नति हुए 18 सौ पर तैनात रेलकर्मी

45 सौ ट्रैकमैनों को मिला पदोन्नति का लाभ, 19 सौ ग्रेड पे पर पदोन्नति हुए 18 सौ पर तैनात रेलकर्मी837

👤12-02-2021-पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (ट्रैकमैनों) की भी सुध ली है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) की पहल पर 4500 ट्रैकमैनों को पदोन्नति का लाभ दिया है। 1800 ग्रेड पे पर तैनात कर्मचारी 1900, 2400 और 2800 ग्रेड पे पर तैनात किए गए हैं। साथ ही उनकी वरिष्ठता भी निर्धारित कर दी गई है।रेलवे प्रशासन के इस निर्णय पर कर्मचारियों में खुशी है। नरमू के महामंत्री केएल गुप्त के अनुसार आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) ने इस प्रकरण को रेलवे बोर्ड में उठाया था। बोर्ड ने 28 मार्च 2019 को ही रिस्ट्रक्चङ्क्षरग के नए नियमों तहत ट्रैकमैनों को पदोन्नति देने का दिशा-निर्देश जारी किया था। अब कर्मचारियों को बोर्ड के नए नियमों का लाभ मिलने लगा है। सेवानिवृत्त के समय उनका वेतन सम्माजनक हो जाएगा। दरअसल, ग्रुप डी में 1800 ग्रेड पे पर तैनात अधिकतर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना पदोन्नति पाए सेवानिवृत्त हो जा रहे थे। वे विभागीय पदोन्नति परीक्षा में भी नहीं बैठ पाते। ऐसे में सेवाकाल के दौरान 1800 से 1900 तक ग्रेड पे के बाद वे पदोन्नति से वंचित रह जाते। पद के साथ आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही थी। नरमू का धरना प्रदर्शन आजअप्रेंटिस धारकों की समस्याओं को लेकर एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) 12 फरवरी को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अपराह्न 1.30 बजे धरना-प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी महामंत्री केएल गुप्त ने दी।एनएफआइआर ने की अप्रैल 2022 तक ट्रांसफर पर रोक की मांगनेशलन फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की पहल पर अप्रैल 2022 तक कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रेलवे बोर्ड से रोक लगाने की मांग की है। संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय व प्रवक्ता एके सिंह के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए 31 मार्च 2021 तक ही कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगी हुई है। हालांकि, मंडल प्रशासन दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए कर्मचारियों का लगातार ट्रांसफर कर रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-02-2021-पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों पर कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (ट्रैकमैनों) की भी सुध ली है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) की पहल पर 4500 ट्रैकमैनों को...

Read Full Article
धन्नीपुर मस्जिद के ड्राइंग में होगा परिवर्तन, साइल टेस्टिंग की रिपोर्ट भी सही आई

धन्नीपुर मस्जिद के ड्राइंग में होगा परिवर्तन, साइल टेस्टिंग की रिपोर्ट भी सही आई51

👤12-02-2021-उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी ओर धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण का काम भी जोर पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि धन्नीपुर मस्जिद के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के साइट प्लान की ड्राइंग में परिवर्तन किया जा रहा है। जिसमें इसके चारों तरफ की सड़कों को और चौड़ा करने की प्लानिंग है। इसके साथ इंट्री गेट व आवागमन की संशोधित व्यवस्था के साथ हास्पिटल में निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल के मैनेजमेंट की बेहतरीन व्यवस्था का प्लान भी जोड़ा जा रहा है।मस्जिद ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) के सचिव अतहर हुसैन ने यह जानकारी दी। उन्होनें बताया कि साइट प्लान में अब इसके चारों तरफ ग्रीन पैच की व्यवस्था बनाई जा रही है। मस्जिद प्लान के आर्किटेक्ट डिजाइन में कोई तब्दीली नहीं की जा रही है केवल साइट प्लान की ड्राइंग ही बदली जा रही है। संशोधित ड्राइंग के साथ मस्जिद के नक्शे को अप्रूव करवाने के लिए प्राधिकरण में जल्द जमा कर दिया जाएगा।IICF के सचिव के मुताबिक ट्रस्ट के एफसीआरए अकाउंट को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका अकाउंट दिल्ली में स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में खोला जा रहा है। उसके बाद गृह मंत्रालय में अनुमति के लिए एप्लिकेशन जमा की जाएगी।साइल रिपोर्ट मिली
उन्होंने बताया कि मस्जिद स्थल की जमीन की साइल टेस्टिंग की रिपोर्ट ट्रस्ट को मिल गई है जो इस परिसर में भवनों के निर्माण के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। आयकर की धारा 80जी में पंजीकरण का आदेश मिलने के बाद मस्जिद परिसर के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग ट्रस्ट के खाते में जमा करना शुरू हो जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-02-2021-उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी ओर धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण का काम भी जोर पकड़ रहा है। बताया...

Read Full Article
बच्चों पर कैसा असर डालता है डिजिटल मीडिया, लखनऊ की डॉ नेहा करेंगी शोध

बच्चों पर कैसा असर डालता है डिजिटल मीडिया, लखनऊ की डॉ नेहा करेंगी शोध163

👤12-02-2021-लखनऊ। कोरोना काल में स्कूल बंद हुए तो नर्सरी से लेकर डिग्री तक की आनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई। अब डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के बाल रोग विभाग की सहायक आचार्य डा. नेहा ठाकुर पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों पर एक शोध करेंगी। आइसीएएमआर नई दिल्ली ने उन्हें यह प्रोजेक्ट दिया है। वह शहर के 20 स्कूलों में पांचवीं तक के बच्चों पर सर्वेक्षण कर देखेंगी कि डिजिटल मीडिया के उपयोग से उन पर क्या प्रभाव पड़ा है। इसमें वह बच्चों की ऊंचाई और वजन भी देखेंगी। माता-पिता से बात करके बच्चों को एक प्रश्नावली भी दी जाएगी। उनका कहना है कि यह राज्य स्तर पर किया जाना वाला इस तरह का पहला प्रोजेक्ट है। इसके लिए डीआइओएस ने विद्यालयों को सहयोग के लिए निर्देश जारी किए हैं। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के बाल रोग विभाग में सहायक आचार्य डा. नेहा ठाकुर को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) नई दिल्ली ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। ‘दो से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों में डिजिटल मीडिया के उपयोग एवं उसके स्वास्थ्य परिणाम’ विषय पर मिले इस प्रोजेक्ट पर डा. नेहा शोध करेंगी। उन्होंने डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह को पत्र लिखकर गोमती नगर व आसपास के 20 स्कूलों से सहयोग के लिए कहा है। ये होंगे शोध के बिंदु20 स्कूलों में दो से पांच वर्ष के बच्चों का होगा सर्वेक्षणबच्चों की ऊंचाई और वजन की होगी जांचसभी बच्चों के माता-पिता को फ्री परामर्श दिया जाएगाबच्चों में डिजिटल मीडिया के उपयोग को मापने के लिए दी जाएगी प्रश्नावलीबच्चों में स्क्रीन टाइम दिशा निर्देश होंगे तयविद्यालयवार इसकी रिपोर्ट डीआइओएस को दी जाएगी।डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के बाल रोग विभाग में सहायक आचार्य डा. नेहा ठाकुर ने पांच वर्ष तक के बच्चों पर सर्वेक्षण की अनुमति मांगी है। स्कूलों को सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। -डाॅ. मुकेश कुमार सिंह, डीआइओएस लखनऊ 
🕔tanveer ahmad

12-02-2021-लखनऊ। कोरोना काल में स्कूल बंद हुए तो नर्सरी से लेकर डिग्री तक की आनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई। अब डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के बाल रोग विभाग की सहायक...

Read Full Article
उर्वशी ने लगाई आरटीआई तो गृह विभाग ने आनन-फानन बनाई स्टेट लेवल ओवरसाइट कमेटी

उर्वशी ने लगाई आरटीआई तो गृह विभाग ने आनन-फानन बनाई स्टेट लेवल ओवरसाइट कमेटी739

👤11-02-2021-
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की साल 2018 की गाइडलाइन के अनुसार  उत्तर प्रदेश के समस्त थानों में सीसीटीवी लगाए जाने के काम की निगरानी करने के लिए राज्य स्तर पर ओवरसाइट कमेटी के गठन का मामला लम्बे समय से ठन्डे बस्ते में पड़ा था। लेकिन जब लखनऊ स्थित समाजसेविका और आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने सूचना का अधिकार कानून का प्रयोग करके बीते साल के दिसम्बर महीने की 18 तारीख को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में अर्जी डाली तो सूबे के सोये पड़े। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आनन फानन में बीती 6 जनवरी को सचिव गृह विभाग के अध्यक्षता में 4 सदस्यीय स्टेट लेवल ओवरसाइट कमेटी का गठन करके बीती 8 जनवरी के पत्र के माध्यम से उर्वशी को पत्र भेजकर सूचना भी भेज दी है। उर्वशी बताती हैं कि  सुप्रीम कोर्ट ने परमवीर सिंह सैनी बनाम बलजीत सिंह व अन्य मामले में बीते साल के सितम्बर महीने में सभी राज्य सरकारों और संघ क्षेत्रों को पार्टी बनाते हुए उनसे शफ्ही मोहम्मद मामले के अनुसार थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और ओवरसाइट कमेटियों के गठन पर जबाब मांगा था। इस सम्बन्ध में बीते साल के नवम्बर महीने तक 14 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जबाब दिया था जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल था। उर्वशी ने एक विशेष बातचीत में बताया कि जब उनको पता चला कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाबजूद मानवाधिकार संरक्षण के इस महत्वपूर्ण मामले में प्रदेश सरकार सोई पड़ी है तो उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत अर्जी दी जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कार्यवाही की है। यूपी के गृह ( पुलिस ) अनुभाग - 7 के अनुभाग अधिकारी और जनसूचना अधिकारी के. एन. दुबे ने समाजसेविका उर्वशी को यह भी बताया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रदेश के समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के सम्बन्ध में वित्तीय व्ययभार आंकलित करने आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और इस सम्बन्ध में वित्तीय स्वीकृति निर्गत होने पर स्वीकृति संबंधी शासनादेश गृह विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करा दिए जायेंगे। पारदर्शिता, जबाबदेही और मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही देश की नामचीन समाजसेविकाओं में से एक उर्वशी शर्मा कहती है कि वे लम्बे समय से पुलिस थानों, अदालतों, ट्रिब्यूनलों, आयोगों और सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मुहिम चला रही हैं।और इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट भी जा चुकी हैं. उर्वशी ने बताया कि वे सूबे के सीएम योगी को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाए जाने के काम अपनी निगरानी में जल्द से जल्द पूरा कराये जाने का अनुरोध करेंगी।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

11-02-2021-
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की साल 2018 की गाइडलाइन के अनुसार  उत्तर प्रदेश के समस्त थानों में सीसीटीवी लगाए जाने के काम की निगरानी करने के लिए राज्य स्तर पर ओवरसाइट कमेटी के गठन...

Read Full Article
जमीदोज हो सकती है सैकड़ों साल पुरानी लखनऊ की लाल बारादरी

जमीदोज हो सकती है सैकड़ों साल पुरानी लखनऊ की लाल बारादरी777

👤10-02-2021-
लखनऊ। शिक्षक और छात्र संघ की राजनीति का प्रमुख स्थान रही लखनऊ विश्वविद्यालय में लाल बारादरी कभी भी जमीदोज हो सकती है। सैकड़ों साल का इतिहास समेटे इस बारादरी में बने कमरों की छत पहले ही भी गिर गई थी। अब दीवारों ने भी साथ छोड़ दिया है। कभी भी यह गिर कर दुघर्टना का सबब बन सकती है। लेकिन अभी तक इसे दुरुस्त करने के उपाय नहीं हो पाए हैं।लविवि में स्थापित लाल बारादरी सन 1800 के आसपास की है। शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डा. नीरज जैन बताते हैं कि इस बारादरी का इतिहास व किस्से काफी दिलचस्प है। जब बादशाह नासिरूद्दीन हैदर ने अपने पिता की इच्छा के अनुरूप गोमती मैया के उत्तरी तट पर बादशाह बाग बनवाया तो इसके साथ ही उन्होंने कई इमारतें भी बनवाईं थीं। इन्हीं में से एक इमारत ‘मुबारक मंजिल’ भी थी। उस समय बादशाह बाग की यह बारादरी मुबारक मंजिल का हिस्सा हुआ करती थी। लाल लखौड़ी ईंटों से बनी होने की वजह से इसे लाल बारादरी कहा जाने लगा। सैकड़ों साल पुरानी इस बारादरी में 1978 में कैंटीन भी चलती थी, जहां बैठक कर छात्र संघ की राजनीति पर चर्चा होती थी। अब धीरे-धीरे यह बाराबरी पूरी तरह से जर्जर हो गई है। दीवारों ने भी एक दूसरे का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है। लाल बारादरी के जर्जर भवन की मरम्मत में काफी पैसे की जरूरत है। इसके लिए कई बार केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। लेकिन वहां से कोई बजट नहीं मिल पाया है।\' डा. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लविवि 
🕔tanveer ahmad

10-02-2021-
लखनऊ। शिक्षक और छात्र संघ की राजनीति का प्रमुख स्थान रही लखनऊ विश्वविद्यालय में लाल बारादरी कभी भी जमीदोज हो सकती है। सैकड़ों साल का इतिहास समेटे इस बारादरी में बने...

Read Full Article
रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिया 51 लाख रुपये दान

रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिया 51 लाख रुपये दान74

👤09-02-2021-रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए 51 लाख रुपये की निधि समर्पित की है। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी या धर्म का मामला नहीं, हम सभी भगवान से प्रार्थना करें की अच्छे से भगवान श्रीराम का मंदिर बन जाए। यह राशि सदर विधानसभा क्षेत्र और सहयोगियों की ओर से इस कार्यक्रम में दी जा रही है। कांग्रेस विधायक अदिति सिंह मंगलवार रायबरेली स्थित एक होटल में आयोजित निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम में शामिल हुईं। इसमें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह ग्लानि से गौरव की यात्रा है। हिंदू समाज की ताकत इस मंदिर से पहचानी जाएगी। राम मंदिर न होकर राष्ट्र मंदिर होगा। जो समर्पण देगा, उसे स्वीकार किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए देश के पांच लाख गांवों और शहरों के सभी वार्डों का समर्पण मिलेगा। भारत में यह अभियान पूरा हो जाए तो, ऐसा ही दुनिया में भी चलाएंगे। खास बात यह है कि समर्पण करने वालों को आयकर में 50 फीसद की छूट का प्रावधान है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंदिर 36 से 39 महीने में बन जाएगा। यह सिर्फ पत्थरों से बनेगा, लोहे के स्थान पर तांबा उपयोग में लाया जाएगा। चंपत राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह से प्रेरणा लेने आता हूं। समाज में कैसी उमंग है, इसका अध्ययन कर रहा हूं। इसीलिए रायबरेली आया हूं। मस्जिद बनने में सहयोग देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भी समर्पण राशि दे रहे हैं। हम देंगे या नहीं, वो चाहेंगे या नहीं, मैं समझता हूं समाज इसमें पीछे नहीं रहेगा। हम समाज के अंग हैं। आरएसएस प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र, विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश, विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद, विभाग संचालक अमरेश, शिवेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-02-2021-रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए 51 लाख...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article