Back to homepage

Latest News

नीट परीक्षा में हुए धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

नीट परीक्षा में हुए धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन583

👤21-06-2024-

राजग सरकार पेपर लीक मामलों को रोकने में विफल - रामजी गिरि

 देवरिया। नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन अपर  उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम को सौंप कर दोषियों को कड़ी सजा व छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि राजग सरकार पेपर लीक मामले को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। पेपर लीक करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस सरकार में जो भी परीक्षाएं हुई, अधिकांश का पेपर लीक हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी देश के नौजवानों, बेरोजगारों व छात्रों के साथ अन्याय के तरह हो गया है। प्रतिभावान छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। इनको जब तक न्याय नही मिल जाता व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नही होती है, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इस लड़ाई को लड़ता रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी, आनंददेव गिरि, चुन्नु, दिनानाथ भारती, नीलेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश मणि, नागेन्द्र शुक्ल, रामअशीष साहनी, आलोक त्रिपाठी राजन,मार्कण्डेय मिश्र, सुनील द्विवेदी, प्रेमलाल भारती, मनोज मणि, राजकुमार यादव, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रामप्रवेश सिंह, अब्दुल जब्बार, अभिषेक वर्मा, देवेन्द्र तिवारी, आनंद प्रकाश भारती, जयप्रकाश यादव, वीरेन्द्र तिवारी, विराट यादव, महेंद्र अम्बेडकर, सुवाष राय, सतीश तिवारी, राजेश मौर्य, दीपक पटवा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

🕔tanveer ahmad

21-06-2024-


राजग सरकार पेपर लीक मामलों को रोकने में विफल - रामजी गिरि

 देवरिया। नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष...

Read Full Article
सभासद ने प्रसाद के साथ किया साड़ी वितरण

सभासद ने प्रसाद के साथ किया साड़ी वितरण921

👤18-06-2024-

सोहावल अयोध्या । ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को सोहावल वार्ड नंबर 15 के सभासद आशीष श्रीवास्तव की ओर से अपने प्रतिष्ठान विद्यार्थी पुस्तक भंडार के सामने साड़ी वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी के चित्र पर माला पहनकर एवं अगरबत्ती से आरती उतार कर किया गया। उसके बाद जरूरतमंदों को साड़ी देकर सभासद द्वारा सम्मान किया गया तथा सैकड़ो राहगीरों को तपती धूप में पूड़ी सब्जी तथा शर्बत पिलाया गया। सभी ने हनुमान जी का खुशी मन से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक सभासद आशीष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना की ओर से अतिथियों को गमछा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हनुमान जी को माल्यार्पण करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे" "खुन्नू" राजकमल, गंगाराम, नीरज गुप्ता उर्फ पिंटू, विजय आर्ट, अखिल शुक्ला मनीष श्रीवास्तव,  राजेश आदि रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

18-06-2024-


सोहावल अयोध्या । ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को सोहावल वार्ड नंबर 15 के सभासद आशीष श्रीवास्तव की ओर से अपने प्रतिष्ठान विद्यार्थी पुस्तक भंडार के सामने साड़ी वितरण...

Read Full Article
विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक248

👤18-06-2024-

जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर किया समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा अन्य कार्यों को लेकर गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे आरडीएसएस योजना के कार्यों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने को कहा तथा किसानों से संबंधित कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

18-06-2024-


जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर किया समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में...

Read Full Article
प्रेमचंद्र गौतम ने संभाली थाना मुंशीगंज की कमान

प्रेमचंद्र गौतम ने संभाली थाना मुंशीगंज की कमान179

👤18-06-2024-

अमेठी रविवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मुंशीगंज थाने पर नए थानेदार के रूप में एसआई प्रेमचंद गौतम को पोस्ट किया है। सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद गौतम मूल रूप से हरदोई जनपद के निवासी हैं और वर्ष 2019 से अमेठी पुलिस में पोस्टिंग के बाद से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।मुंशीगंज पोस्टिंग के पूर्व सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद गौतम बाजार शुकुल थाना के सत्थिन चौकी पर चौकी प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके पूर्व दरोगा प्रेमचंद गौतम थाना पीपरपुर, थाना जामों, थाना गौरीगंज के साथ-साथ बाजार शुक्ल थाने पर पोस्ट रह चुके हैं।सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद गौतम का थाना प्रभारी के रूप में यह पहला चार्ज है।  उन्होंने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था का हर हाल में अनुपालन और क्राइम कंट्रोल उनकी प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है।

🕔असद हुसैन

18-06-2024-


अमेठी रविवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मुंशीगंज थाने पर नए थानेदार के रूप में एसआई प्रेमचंद गौतम को पोस्ट किया है।...

Read Full Article
ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगलवार को हरीतिमा महिला समिति द्वारा किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन

ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगलवार को हरीतिमा महिला समिति द्वारा किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन470

👤18-06-2024-

कमरौली अमेठी, ज्येष्ठ मास के अन्तिम बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर जहाँ विभिन्न स्थानों पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया वहीं इण्डोरामा गेट न.1 पर हरीतिमा महिला समिति इण्डोरामा टाउनशिप जगदीशपुर द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया उक्त अवसर पर काफी संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंधक ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी ने भण्डारे मे शामिल होकर समिति को श्री हनुमान चालीसा भेंटकर बड़े मंगल की शुभकामनाएं दी और प्रसाद ग्रहण किया उक्त अवसर पर समिति प्रेसिडेंट अमिता लड्ढा, वाइस प्रेसिडेंट साधना झा,अमिता जैन,रितु साही,कमलेश भटनागर, सुबोध ठाकुर, विनय राय,आर.के.जोशी, विनय माथुर, राजेन्द्र भटनागर एवं आर.के.पाठक सहित काफी संंख्या मे लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

🕔असद हुसैन

18-06-2024-


कमरौली अमेठी, ज्येष्ठ मास के अन्तिम बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर जहाँ विभिन्न स्थानों पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया वहीं इण्डोरामा गेट न.1 पर हरीतिमा महिला...

Read Full Article
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद894

👤18-06-2024-

सोहावल-अयोध्या । सोहावल क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई  बकरीद के दिन सुबह से ही रौनक देखी गई जहां नमाज के बाद लोगो ने गले लगकर एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी ।नमाज के वक़्त कही भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए  रौनाही पुलिस मुस्तैद रही। आज ग्रामीण  क्षेत्र की विभिन्न इदगाहों में बकरीद की नमाज शांति के साथ पढ़ी गई। शेखपुर जाफर ईदगाह में नमाज पढ़ा रहे मौलाना मुमसाद ने मुल्क और अमन शांति के लिए दुआ मांगते हुए लोगों से मिलजुल कर बकरीद मनाने की अपील किया जिसमें गंगा जमुनी तहजीब का नजारा पेश करते हुए हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर एक दूसरे के गले लगाकर बकरीद की बधाई दी। इसके अलावा गांव रौनाही, शेखपुर जाफर, धनीपुर शेखलाउद्दीनपुर, मंगलसी, जगनपुर, चिर्रा, इब्राहिमपुर, रसूलपुर, कोला, सुचिता गंज बाजार, भुलई पुरवा, आदि गांव की ईदगाहों  में व मस्जिद  में बकरीद की नमाज अकीदत और शांति के साथ पड़ी गई। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष पंकज सिंह  अपने दल बल के साथ क्षेत्र में घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बकरीद के मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस खान, शोएब खान, खुर्शीद अहमद, एजाज अहमद, अनूप सिंह,  फरीद अहमद, , मोहम्मद अकलीम, अजीमुद्दीन, इमरान अहमद, मोहम्मद सहीम मौलाना रिहान, फरहान अहमद, मोहसिन,  सलीम, मुहीब,  आदान,आदि ने सभी क्षेत्र वासियो को बकरीद की बधाई दी है।

🕔 मोहम्मद फहीम

18-06-2024-


सोहावल-अयोध्या । सोहावल क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई  बकरीद के दिन सुबह से ही रौनक देखी गई जहां नमाज के बाद लोगो ने गले लगकर एक दूसरे को बकरीद की...

Read Full Article
नेल्सन  चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित भंडारे मे अरविंद सिंह गोप एवं डॉ पीएल पुनिया हुए सम्मिलित

नेल्सन चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित भंडारे मे अरविंद सिंह गोप एवं डॉ पीएल पुनिया हुए सम्मिलित495

👤18-06-2024-

बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के उपलक्ष्य में राम मन्दिर पर सुन्दर कांड हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा आर्चना कर बाराबंकी सिविल लाइन स्थित नेल्सन चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर भंडारे का आयोजन किया गया इसमें भगवान का नाम लेकर काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम मे पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया,पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप को भंडारे में पहुंचकर लोगों को प्रसाद वितरन्न किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। बाराबंकी में जगह-जगह  भंडारे का आयोजन देखने को मिला काफी तादाद में भीड़ नजर आई प्रसाद लेते हुए।
इस मौके पर मौजूद रहे नेल्सन  चिल्ड्रन हॉस्पिटल एमडी,अमित कुमार सिंह,पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप,पूर्व सांसद डॉ पी एल पुनिया,अमृतांश सिंह,समाज सेवक मानिक शाहनी,पवन यादव,पप्पू सैनी,रण विजय सिंह.और तमाम  सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

18-06-2024-


बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के उपलक्ष्य में राम मन्दिर पर सुन्दर कांड हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा आर्चना कर बाराबंकी सिविल लाइन स्थित नेल्सन चिल्ड्रन...

Read Full Article
श्री बालकेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

श्री बालकेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया 680

👤18-06-2024-

ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के अवसर पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महेश चंद्र गुप्ता,अनुसुइया दीक्षित एवं जगदीश जगवानी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों को पूड़ी सब्जी,बूंदी,मट्ठा एवं आइसक्रीम का प्रसाद दिया गया।।

🕔सुमित कुमार

18-06-2024-


ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के अवसर पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महेश चंद्र गुप्ता,अनुसुइया दीक्षित एवं जगदीश जगवानी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे...

Read Full Article
आप वाकिब नहीं हो रक्त वीरों के जुनून से, ये तो मरते हुए को बचाते हैं अपने खून से, मोहित गुर्जर

आप वाकिब नहीं हो रक्त वीरों के जुनून से, ये तो मरते हुए को बचाते हैं अपने खून से, मोहित गुर्जर 610

👤16-06-2024-

मुसाफिरखाना अमेठी -आरक्षी मोहित राजकुमार गुर्जर पुत्र राजकुमार को दुद्धिनगर जिला सोनभद्र में अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2024 व मधुबनी बिहार से सम्राट अशोक टीम द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार अखंड भारत सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया, जनपद अमरोहा के गांव मिलक बिकनी निवासी समाजसेवी जनपद अमेठी के सर्किल मुसाफिर खाना सीओ आफिस में तैनात आरक्षी मोहित गुर्जर पुत्र राजकुमार को अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया व नेपाल व भूटान से आए हुए रक्तदानियो द्वारा विशेष उपहारो से सम्मानित किया और साथ ही बिहार टीम आचार्य ललित शास्त्री जी द्वारा अखण्ड भारत सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। रक्तदान के क्षेत्र में और डेंगू मलेरिया, कोरोना कार्यकाल,सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरण करने एवं गरीब बच्चो के पढ़ाई में आर्थिक सहायता करने व लोगो को दुसरो की मदद करने के लिए प्रेरित करने एवं समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें पुरस्कार प्रगति फाउंडेशन दुद्धीनगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल,भूटान , बांग्लादेश व सऊदी अरब व आदि कई देशों  से चुने गए समाजसेवियों को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया। समाजसेवी आरक्षी मोहित गुर्जर पुत्र राजकुमार ग्राम मिलक बिकनी को जीवन में बहुत बार जरूरतमंदों को रक्तदान हेतु एवं जरूरतमंदों को जरूरत के समय ब्लड मुहैया कराने, एवं गरीबों की मदद करने के लिए सितंबर 2023 में राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2023 व 02 दिसंबर 2023 को भटिंडा पंजाब में राष्ट्रीय सेव द ह्यूमिनिटी अवार्ड 2023 व वीर बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2023 से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में देश विदेश से चुने गए लोगों ने प्रतिभाग किया। समाजसेवी मोहित गुर्जर पुत्र राजकुमार कई वर्षों से यूपी पुलिस रक्त दान क्लब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस कर्मियों एवं समाजसेवियो को ग्रुप में जोड़कर लोगो को यूपी पुलिस रक्त दान क्लब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंदों की जरूरत के समय हरसंभव सहायता पहुंचाते आए हैं एवं जरूरतमंद की हरसंभव मदद कराने का प्रयास करते हैं। तथा रक्तदान के प्रति लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक करने व सभी से नियमित समय पर रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि किसी की भी रक्त के बिना जान न जाए। जरूरतमंदों की जरूरत के समय सेवा करने के साथ समय-समय पर रक्तदान के प्रति लोगो को तरह तरह से जागरूक करते चले आ रहे हैं तथा मानवता सेवा की दिशा में अनेक कार्य करते चले आ रहे हैं। मानव सेवा की दिशा में उनकी इसी ऊल्लेखनीय कार्य को देखते हुए अयोध्या,पंजाब, बंगाल , सोनभद्र , बिहार, राजस्थान में भी उन्हें उक्त सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस आरक्षी मोहित गुर्जर पुत्र राजकुमार ने अपने जीवन में बहुत बार जरूरतमंदों को जरूरत के समय अपना रक्त रक्तदान कर लोगो की जान बचाई व दुसरो को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए एक बार फिर से मानवता का संदेश देते हुए कहां की सम्मान मिलने से खुशी तो मिलती है। यदि हमारे द्वारा रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच सकती है तो रक्तदान का एक-एक कतरा में भी दान कर सकता हूं। किसी ने सही ही कहा है कि,आप वाकिब नही हो रक्तविरो के जुनून से, ये तो मरते हुए को बचाते है अपने खून से, पहले भी समाजसेवी मोहित गुर्जर को विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों एवं विभिन्न पुरुस्कारों से पुरस्कृत करने के साथ कोरोना काल में सेवा हेतु सामाजिक संगठनों द्वारा पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जा चुका है।

🕔 वसीम अहमद

16-06-2024-


मुसाफिरखाना अमेठी -आरक्षी मोहित राजकुमार गुर्जर पुत्र राजकुमार को दुद्धिनगर जिला सोनभद्र में अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2024 व मधुबनी बिहार से सम्राट अशोक...

Read Full Article
दबंगो ने युवक को पीटकर किया लहू लुहान

दबंगो ने युवक को पीटकर किया लहू लुहान329

👤16-06-2024-

अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम जनौरा अहिरन का टोला की रहने वाली शारदा देवी ने ट्रांसफोर्ट पर काम के वापस आते समय पक्का तालाब के पास मारपीट करने का आरोप कुछ लोगो पर लगाया है। विपक्षीगणो के द्वारा भांजे को अकेला पाकर हॉकी लोहे की राड और लाठी डंडों से मारने का आरोप है।शारदा देवी का कहना है कि पैदल घर की ओर जाते समय विजय यादव, राजबहादुर, राज यादव विशेष यादव व अन्य लोगो ने उसके भाजें के साथ मारपीट की। जिसकी तहरीर कोतवाली नगर में दी गई। मामले में कोतवाली नगर में 147, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वही कोतवाली नगर के चेला छावनी के रहने वाले वतन अग्रवाल ने भी राज यादव पर आरोप लगाया है। कि राज यादव पहले मेरे दूकान पर काम करता था.मेरी दूकान पर सामान गायब होने लगा शक होने पर राज यादव से समान कम होने को पूछा जिसको लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद उसने राज को काम से निकाल दिया। इसी विवाद को लेकर राज यादव एक बार उसकी दुकान पर मारने के लिए आया था। रात वह उसके घर पर आया और स्कूटी तोड़ दी तथा मारपीट की। जिसकी तहरीर उसने कोतवाली नगर में तहरीर दिया।

🕔tanveer ahmad

16-06-2024-


अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम जनौरा अहिरन का टोला की रहने वाली शारदा देवी ने ट्रांसफोर्ट पर काम के वापस आते समय पक्का तालाब के पास मारपीट करने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article