Back to homepage

Latest News

जल्द अयोध्या एयरपोर्ट का शुरू होगा कॉमर्शियल ऑपरेशन; नागरिक उड्डयन सचिव ने लिया जायजा

जल्द अयोध्या एयरपोर्ट का शुरू होगा कॉमर्शियल ऑपरेशन; नागरिक उड्डयन सचिव ने लिया जायजा424

👤01-02-2021-उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट (मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट) के रुप में विकसित करने लिए योगी सरकार ने हाल ही में अतिरिक्त भूमि खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में रविवार को नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला अयोध्या पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण की रही की जा रही जमीनों का मैप भी देखा। जिलाधिकारी अनुज झा ने अधिग्रहित की जा रही जमीनों को लेकर सचिव प्रदीप सिंह करोला से जानकारी साझा की। प्रदीप सिंह ने कहा कि जल्द ही अयोध्या एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा।दो किमी लंबा होगा रनवेनागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह करोला ने कहा कि श्रीराम एयरपोर्ट का 2 किलोमीटर लंबा रनवे होगा। अयोध्या के जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हैंडओवर कर देंगे। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अपना काम शुरू कर देगा और कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा।सिविल एविएशन से जल्द कनेक्ट होगा अयोध्याउन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर एटीआर विमान भी लैंड होगा। राम नगरी अयोध्या सिविल एविएशन से जल्द कनेक्ट होगी। प्रदीप सिंह ने ट्रेनी पायलटों से भी मुलाकात की। बता दें कि अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। यह एयरपोर्ट 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है। जिला प्रशासन जमीनों के अधिग्रहण में लगा
🕔tanveer ahmad

01-02-2021-उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट (मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट) के रुप में विकसित करने लिए योगी सरकार ने हाल ही में अतिरिक्त भूमि खरीद के...

Read Full Article
नशे में धुत तीन युवतियों ने मिलकर पहलवान जैसे युवक को पीटा; पुलिस ने बिल्डिंग को किया सीज, संचालकों को नोटिस

नशे में धुत तीन युवतियों ने मिलकर पहलवान जैसे युवक को पीटा; पुलिस ने बिल्डिंग को किया सीज, संचालकों को नोटिस40

👤01-02-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार रात VVIP क्षेत्र विभूति खंड स्थित एक बार में जमकर बवाल हुआ। नशे में चूर तीन युवतियों ने विवाद के बाद मिलकर एक युवक को जमकर पीटा। युवतियों के साथ आए युवकों ने भी मारपीट की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे। कुछ तमाशबीनों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।इस प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि पुलिस ने बार और पब सहित पूरी समिट बिल्डिंग को सीज कर दिया है। साथ ही सभी संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।फर्श पर पटक कर पीटा, पुलिस के पहुंचने से पहले फरार
विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित समिट बिल्डिंग में माय बियर बार है। कहा जा रहा है कि आए दिन यहां हंगामा होता है। देर रात खुलने वाले इस बार में कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन बार संचालकों ने कोई कदम नहीं उठाया। आरोप है कि रविवार रात एक युवक ने युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर व पीड़ित युवक मौके से फरार हो गए।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि पहलवान जैसे दिखने वाले छह फीट लंबे युवक से विवाद के बाद भवन के अंदर लड़कियों ने अपने दोस्‍तों संग उसे जमकर पीटा है। इसी बीच मौके पर मौजूद एक शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही सूचना मिली। बिल्डिंग के सीसी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।लेडी डॉन ने भी की थी मारपीट, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
बीते साल आठ दिसंबर को लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र के एक होटल से लेडी डॉन की बदमाशी का वीडियो वायरल हुआ था। जहां पर लेडी डॉन और उसके कुछ साथी एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे थे। इस दौरान युवक की सोने की चेन लूट ली गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-02-2021-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार रात VVIP क्षेत्र विभूति खंड स्थित एक बार में जमकर बवाल हुआ। नशे में चूर तीन युवतियों ने विवाद के बाद मिलकर एक युवक को जमकर पीटा। युवतियों...

Read Full Article
लखनऊ में सर्राफा बाजार से खरीदारी कर निकले ग्राहकों को लूटने वाले गिरफ्तार, ऐसे देते थे लूट को अंजाम

लखनऊ में सर्राफा बाजार से खरीदारी कर निकले ग्राहकों को लूटने वाले गिरफ्तार, ऐसे देते थे लूट को अंजाम358

👤01-02-2021-लखनऊ। सर्राफा बाजार से ज्वैलरी खरीदकर निकलने वाले ग्राहकों को लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर चौक पुलिस ने गिरोह का सोमवार को राजफाश कर दिया। पकड़े गए बदमाश सर्राफा बाजार में काम करने वाले अपने साथी की रेकी पर ग्राहकों को तड़ लेते थे। उसके बाद उनका पीछा कर मौका पाते ही वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे। यह जानकारी डीसीपी पश्चिम देवेश पांडेय ने दी।सर्राफा बाजार से ही करते थे पीछाएसीपी चौक आइपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सर्राफा बाजार में काम करने वाला सारिक निवासी ताजी खाना मसकगंज और लुटेरा मो. समीर है। समीर अपने साथी कासिफ के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। कासिफ और समीर, सारिक की मदद से लूट करते थे। सारिक यह देखता था कि बाजार से कौन-कौन से लोग ख्ररीदारी करके निकल रहे हैं। वह उनका हुलिया कासिफ और समीर को बताता था। इसके बाद सर्राफा बाजार के बाहर खड़े कासिफ और खरीदारी करने निकलने वालों के पीछे बाइक से लग जाते थे। इसके बाद सूनसान इलाके में जहां उन्हें मौका मिलता था वह लूट करके भाग जाते थे। 20 जनवरी को दोनों ने क्षेत्र में रहने वाले जमाल की पत्नी से लूट की थी। उसके पहले संध्या नाम की महिला का मंगलसूत्र लूटा था। पश्चिमी क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक लूट और छिनौती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि सराफा दुकान में काम करने वाला लुटेरों का साथी सारिक कभी कभार ग्राहकों की चुपके से फोटो खींचकर साथी लुटेरों को भेजता था। जिससे उन्हें जेवर खरीदकर निकल रहे लोगों की पहचान करने में दिक्कत न हो। लूट का माल भी सारिक ही गलाकर बेचता था। कासिफ की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा, 31500 रुपये और दो बाइक बरामद की गई हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-02-2021-लखनऊ। सर्राफा बाजार से ज्वैलरी खरीदकर निकलने वाले ग्राहकों को लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर चौक पुलिस ने गिरोह का सोमवार को राजफाश कर दिया। पकड़े गए बदमाश...

Read Full Article
CM योगी ने की बजट-2021 की तारीफ:बोले- नए भारत की नई अर्थनीति का प्रकटीकरण हुआ, आम आदमी के सपनों को करेगा साकार

CM योगी ने की बजट-2021 की तारीफ:बोले- नए भारत की नई अर्थनीति का प्रकटीकरण हुआ, आम आदमी के सपनों को करेगा साकार111

👤01-02-2021-मोदी सरकार ने आज अपना 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने खुशी जताई है। आदित्यनाथ ने वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा \'आत्मनिर्भर भारत\' की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा।मील का पत्थर साबित होगा
योगी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया गया। इसमें अंत्योदय की भावना दिखाई देती है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट है। यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा।नए भारत की नई अर्थनीति
योगी ने कहा कि आज का आम बजट न केवल आम आदमी के सपने साकार करने, आमजन की आकांक्षाओं को आकार देने और देशवासियों की आशाओं को पूर्ण करने वाला है बल्कि देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। बजट के सभी प्रस्तावों पर \'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास\' मंत्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। यह \'नए भारत\' की \'नई अर्थनीति\' का प्रकटीकरण है।भारत का अन्नदाता सशक्त होगा
स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व वृद्धि और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के \'स्वस्थ भारत\' के संकल्प को पूर्णता प्रदान करेगी। अर्थव्यवस्था का \'ग्रोथ इंजन\' कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में 15,700 करोड़ रुपए की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ \'आत्मनिर्भर भारत\' की संकल्पना को साकार करेगा। भारत के कृषि विकास पथ को मजबूत बनाने हेतु नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (e-NAM) के अंतर्गत 1,000 मंडियों को और लाया जाएगा। माइक्रो इरिगेशन फंड में 5,000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त आवंटन से भारत का अन्नदाता सशक्त होगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-02-2021-मोदी सरकार ने आज अपना 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने खुशी जताई है। आदित्यनाथ ने वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा \'आत्मनिर्भर...

Read Full Article
लखनऊ की भूमाफिया सूची में दर्ज होगा द‍िलीप स‍िंह बाफ‍िला का नाम, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश

लखनऊ की भूमाफिया सूची में दर्ज होगा द‍िलीप स‍िंह बाफ‍िला का नाम, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश453

👤01-02-2021-लखनऊ। बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला को जल्द ही भू माफियाओं की श्रेणी में गिना जाएगा। इसके लिए डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने राजस्व अभिलेखों में दिलीप सिंह बाफिला का नाम दर्ज कराने की बात कही है। दिलीप के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। सोसाइटी बनाकर गलत तरीके से भूखंडों को बेचने और मूल सदस्यों को भूखंड न देने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं चंद दिनों पहले लविप्रा में प्राधिकरण की फाइलों को पलटते हुए देखा गया था। इसको लेकर डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष ने गोमती नगर थाने में मामला दर्ज कराया था। इसी क्रम में दिलीप को गिरफ्तार किया गया है।  बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला हिमालयन व बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति बनाकर लोगों को प्लॉट बेचे थे। यह जमीन प्राधिकरण द्वारा अधिगृहित होने की बात सामने आई थी। फिर न्यायालय के निर्देश पर बाफिला को गोमती नगर विस्तार में करीब 22 बीघे जमीन दी गई, लेकिन नामांतरण किए जाने की प्रकिया अभी तक अधूरी है। इसी संबंध में बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला प्राधिकरण में पत्रावलिया पलटते हुए पाए गए थे। फोटो वायरल होते ही कई कर्मचारी निलंबित कर दिए गए थे और गेट परिसर के बंद करवा दिए गए थे, लेकिन दिलीप अपने शांति से निकल गए थे। डीएम के मुताबिक दिलीप की पुलिस को कई सप्ताह से तलाश थी। बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला पर आवासीय जमीन पर वाणिज्यक संपत्ति का प्रयोग करने पर संपत्ति सील भी हो चुकी है। गोमती नगर विस्तार में दिलीप को प्राधिकरण ने जो जमीन दी थी वहां दिलीप मैरिज लॉन चला रहा था, इसे प्राधिकरण ने सील कर दिया था। फिर मिलीभगत करके इसे खोल दिया गया है।  
🕔tanveer ahmad

01-02-2021-लखनऊ। बिल्डर दिलीप सिंह बाफिला को जल्द ही भू माफियाओं की श्रेणी में गिना जाएगा। इसके लिए डीएम व लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने राजस्व अभिलेखों में दिलीप सिंह बाफिला...

Read Full Article
यूपी के यह आइपीएस बन गए अपराधी, तन पर कानून की वर्दी मगर काम सारे गैर कानूनी

यूपी के यह आइपीएस बन गए अपराधी, तन पर कानून की वर्दी मगर काम सारे गैर कानूनी830

👤28-01-2021-लखनऊ,। पुलिस अपराध रोकने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बनी है। इस महकमे में आइपीएस का पद सबसे ऊपर है। विभाग को ऊंचाई पर ले जाने में इनका सर्वोच्च योगदान है। हालांकि यूपी में पिछले कुछ समय से आइपीसी ही विभाग की छवि पर दाग लगा रहे हैं। निलंबित डीआइजी अरविंद सेन और महोबा के पूर्व कप्तान मणिलाल पाटीदार इसके ताजा उदाहरण हैं। आइपीएस अरविंद सेन जेल में हैं, जबकि मणिलाल पाटीदार भगौड़ा घोषित हो चुके हैं। पाटीदार पर 50 हजार का इनाम घोषित है और पुलिस इनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी कर रही है। ये दो आइपीएस उदाहरण हैं, जो वर्तमान में महकमे में चर्चा के केंद्र हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार आइपीएस की हरकतों से पुलिस विभाग को शर्मसार होना पड़ा है। इससे पहले आइपीएस अजय पाल शर्मा चर्चा में आए थे। अजय पाल पर विजिलेंस ने एफआइआर दर्ज कराई है। अभी इस मामले की जांच जारी है। यही नहीं, नोएडा के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्णा का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद आइपीएस अधिकारियों में आपसी रार सार्वजनिक हुई थी। कई बड़े जिलों के कप्तान रहे वैभव पिछले एक साल से निलंबित चल रहे हैं। यह सपा सरकार में भी निलंबित हुए थे। वैभव का वीडियो जब वायरल हुआ तो इन्होंने नाटकीय ढंग से अपने साथी आइपीएस अधिकारियों पर आरोप लगा दिए थे। हालांकि वह पुख्ता सबूत नहीं दे पाए। इसके बाद शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। अभी इस मामले की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। जांच अभी भी ठंडे बस्ते में है।  आरोपित के लगातार फरार होने पर कोर्ट ने 23 जनवरी तक हाजिर होने का समय निर्धारित किया था। इसके बाद पुलिस ने अरव‍िंद के गोमतीनगर स्थित अस्थाई और अयोध्या स्थित स्थाई निवास पर डुगडुगी बजाकर 23 जनवरी तक हाजिर होने के लिए कहा था। आरोपित के हाजिर नहीं होने पर पुलिस अरव‍िंद की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच अरव‍िंद ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। निलंबित डीआइजी अरव‍िंद सेन तीन दिन बाद जेल में सेवानिवृत हो जाएंगे। वर्ष 1989 में डिप्टी एसपी के पद पर उनका चयन हुआ था। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण पदों व जिलों में तैनात रहे। प्रमोशन होने के बाद उन्हें 2003 आइपीएस बैच का कैडर मिला। अरव‍िंद सेन आजमगढ़ और रायबरेली जिले में भी तैनात रहे हैं। एक जनवरी 2019 को उनका डीआइजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-01-2021-लखनऊ,। पुलिस अपराध रोकने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बनी है। इस महकमे में आइपीएस का पद सबसे ऊपर है। विभाग को ऊंचाई पर ले जाने में इनका सर्वोच्च योगदान है। हालांकि...

Read Full Article
लखनऊ में 42 कंपन‍ियों ने 1500 युवाओं को द‍िया रोजगार, पंजीकृत आवेदकों को फ‍िर म‍िलेगा मौका

लखनऊ में 42 कंपन‍ियों ने 1500 युवाओं को द‍िया रोजगार, पंजीकृत आवेदकों को फ‍िर म‍िलेगा मौका233

👤28-01-2021-लखनऊ। सेवायोजन विभाग की ओर से गुरुवार को अलीगंज के राजकीय आईटीआई में लगे रोजगार मेले में सुबह से ही युवाओं की कतार लग गई थी। 42 कंपनियों की ओर से 1500 पदों के लिए लगाए गए मेले में साक्षात्कार की शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई। बारी-बारी से युवा योग्यता के अनुरूप साक्षात्कार देने में लगे रहे। भीड़ की वजह से शारीरिक दूरी बनाए रखने की मशक्कत अधिकारियों को करनी पड़ी। आईटीआई और कौशल विकास विभाग के सहयोग से लगाए गए मेले में करीब 3000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने बताया संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एससी तिवारी व सहायक निदेशक सेवायोजन सुधा पांडेय की मौजूदगी में साक्षात्कार में पास हुए युवाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। देर शाम तक चले साक्षात्कार में योग्यता के अनुरूप वेतन का निर्धारण किया गया था। हाई स्कूल पास से लेकर इंटर पास तक के लिए लगाए गए मेले में 10 हजार से 15 हजार तक की नौकरी दी गई। आने वाले समय में पंजीकृत युवाओं को फिर से नौकरी का मौका दिया जाएगा। गैर पंजीकृत युवाओं को भी साक्षात्कार में शामिल किया गया। सेवायोजन विभाग की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में काउंसलिंग शिविर लगाया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने सेवायोजन पोर्टल के साथ ही मिशन शक्ति के तहत मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया करियर के चुनाव से पहले आपको खुद अपनी परीक्षा लेनी है, किसी के दबाव में आकर करियर चुनने से आपका भविष्य नहीं सुधरेगा। अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों पर करियर चुनने का दबाव न बनाएं। उन्हें अपनी मर्जी से ही चुनाव करने का मौका दें। काउंसलिंग में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक भी मौजूद थे।  
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-01-2021-लखनऊ। सेवायोजन विभाग की ओर से गुरुवार को अलीगंज के राजकीय आईटीआई में लगे रोजगार मेले में सुबह से ही युवाओं की कतार लग गई थी। 42 कंपनियों की ओर से 1500 पदों के लिए लगाए गए मेले...

Read Full Article
चिकित्सा शिक्षा मंत्री पहुंचे लखनऊ के लोहिया संस्थान, कहा-वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें प्रेरित

चिकित्सा शिक्षा मंत्री पहुंचे लखनऊ के लोहिया संस्थान, कहा-वैक्सीनेशन के लिए लोगों को करें प्रेरित171

👤28-01-2021-लखनऊ। लखनऊ के 43 अस्पतालों में सुबह करीब 9:30 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया। केजीएमयू एसजीपीजीआइ, लोहिया संस्थान, लोकबंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल,आरएलबी समेत निजी अस्पतालों में भी बेखौफ होकर स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी को कोई समस्या टीका लगाने के बाद नहीं हुई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शाम करीब 4 बजे लोहिया संस्थान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा की स्वास्थ्य कर्मियों को मैसेज के साथ ही फोन करके बुलाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए किसी को कोई भय नहीं होना चाहिए। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि हमारे यहां 6 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पर 125 लोगों का टीकाकरण होना है। 3:00 बजे तक ढाई सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। केजीएमयू के कलाम सेंटर में वैसीन लगाने के लिए तीसरे और चौथे तल पर कुल 15 काउंटर बनाये गए। हर काउंटर पर 125 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया। सबसे पहले नंबर पर नर्सिंग ऑफिसर सुशील कुमार सिंह को सुबह 9:23 पर वैक्सीन लगाई गई। यहां वैक्सीन लगने के बाद लोगों को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में भी रखा गया। किसी को कोई भी दिक्कत नहीं हुई। सुबह 10 बजे सीएमओ डॉक्टर संजय भटनागर वैक्सीन केंद्रों का निरीक्षण करने केजीएमयू पहुंचे। उन्होंने सभी केंद्रों पर मौजूद स्टाफ से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इसके बाद 10:50 बजे जिलाधिकारी डॉ अभिषेक प्रकाश कलाम सेंटर पहुंचे। सभी 15 टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि दोपहर 12:00 बजे के बाद वैक्सीन लिस्ट में शामिल लोगों को फोन करके बुलाएं और टीकाकरण कराएं। सर्वाधिक टीकाकरण वाले जिले के प्रथम, द्वितीय और तृतीय बूथ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-01-2021-लखनऊ। लखनऊ के 43 अस्पतालों में सुबह करीब 9:30 बजे से टीकाकरण शुरू हो गया। केजीएमयू एसजीपीजीआइ, लोहिया संस्थान, लोकबंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल,आरएलबी समेत...

Read Full Article
लखनऊ में दवा व्यापारी का रुपयों भरा बैग लूटा, व‍िरोध पर क‍िया फायर; वारदात CC कैमरे में कैद

लखनऊ में दवा व्यापारी का रुपयों भरा बैग लूटा, व‍िरोध पर क‍िया फायर; वारदात CC कैमरे में कैद187

👤28-01-2021- लखनऊ। वृंदावन कालोनी में बुधवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दवा व्यापारी से दो लाख रुपये लूट लिए। पीजीआइ अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले सौरभ पर बदमाशों ने गोली भी चलाई थी। इंस्पेक्टर पीजीआइ आशीष कुमार द्विवेदी के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सौरभ के मुताबिक बुधवार रात 10:30 बजे वह दुकान बंद करके कार से घर पहुँचे थे। घर के बाहर वह गाड़ी से उतरे और रुपयों भरा बैग लेकर घर की ओर बढ़े। इसी बीच बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और नोटों से भरा बैग छिनने लगे।  सौरभ ने विरोध किया तो बदमाश हाथापाई करने लगे। इस बीच एक बदमाश ने असलहे से सौरभ पर फायरिंग कर दी। हमले में सौरभ बाल बाल बच गए। इसके बाद बदमाश बैग छीनकर भाग निकले। लूट की यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। छानबीन में सामने आया है कि बदमाशों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया था। बदमाश इस बात से वाकिफ थे कि सौरभ घर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि बदमाश पीजीआइ से सौरभ का पीछा कर रहे थे। पीजीआइ थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में लगाई गई है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-01-2021- लखनऊ। वृंदावन कालोनी में बुधवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दवा व्यापारी से दो लाख रुपये लूट लिए। पीजीआइ अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले सौरभ...

Read Full Article
यूपी के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक का आश्‍वासन, लॉकडाउन में व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस

यूपी के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक का आश्‍वासन, लॉकडाउन में व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे होंगे वापस587

👤28-01-2021-लखनऊ। विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस होंगे। साथ ही अमीनाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात कर्मियों की तैनाती कराई जाएगी। पार्किंग समेत व्यापारियों की तमाम मांगों पर ठोस पहल करते हुए विधि मंत्री ने अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया। वे शुक्रवार आवास पर आए हुए व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से मुखातिब थे।उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व लखनऊ कपड़ा व्यापार मंडल के पदाधिकारी शुक्रवार को विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिले। व्यापारियों ने उन्हें चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर प्रदेश के व्यापारियों पर दर्ज की गई एफआईआर को निष्प्रभावी करने की मांग की गई। मांगपत्र में अमीनाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु किए जाने के लिए सिपाहियों की तैनाती, बाज़ार में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराए जाने और छह हजार से ज्यादा व्यापारियों वाले अमीनाबाद बाजार में पार्क‍िंग की विकराल समस्या को देखते हुए दो बड़ी पार्किंग बनाए जाने की बात रखी गई। व्यापारियों की मांग है कि त्योहार के समय में यहां 50,000 से ज्यादा लोग रोज खरीदारी करने आते हैं। इसे देखते हुए ग्राहकों व कारोबारियों की गाडिय़ों के लिए पार्किंग व्यवस्था जरूरी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-01-2021-लखनऊ। विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस होंगे। साथ ही अमीनाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article